खांडपर स्थित पहाड़ी पर हो रहे सड़क निर्माण को ग्रामीणों ने मनमानी का आरोप लगाकर रुकवाया

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा नगर परिषद के द्वारा करोड़ों की लागत से खंड पर स्थित पहाड़ी पर हो रहे सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रुकवा दिया.कार्य मे लापरवाही और घटिया सामग्री के इस्तेमाल किये जाने से नाराज ग्रामीणों ने इस कार्य को रुकवा दिया. इस मौके पर मोहल्ले के नवीन कुमार, पवन कुमार, विकास कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण में बड़ी धांधली हो रही है.

पहाड़ को काफी कम जगह में काटकर सड़क निर्माण किया जा रहा है. साथ ही रेलिंग भी नहीं लगाई जा रही. इस कारण से पहाड़ से नीचे उतरने वाले चालकों को काफी परेशानी होगी. गाड़ी मोड़ने तक की जगह नहीं रहेगी जिस कारण सामने गड्ढे में गिरने से लोगों की जान जाने के शंका बनी रहेगी.ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि पहाड़ से उतरते समय नीचे घूमने के लिए थोड़ी जगह बढ़ाई जाए.खड़े पहाड़ की ऊंचाई को ढलाई करते समय कम किया जाए.रेलिंग लगाई जाए और गुणवत्ता सड़क की बढ़ाई जाए.

मांग को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित रहे और कार्य को रुकवा दिया.ग्रामीणों ने कहा इंजीनियर और अधिकारियों के आने के बाद एक रूपरेखा तैयार करने के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि छुट्टी के दौरान या अन्य त्योहारों पर पहाड़ी पर बड़ी संख्या में लोग जाते हैं.ऐसे में जगह की कमी और सही निर्माण नहीं होने से बड़ी घटनाएं घटित हो सकती है.मोहल्ले के ही ज्यादातर लोग पहाड़ों पर अपना समय संध्या में व्यतीत करते हैं.

Please Share On

घर के आगे खड़ी किया बाइक तो पड़ोसियों ने लगा दी आग

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा प्रखंड के मिर्जापुर गांव में चापाकल का बोरिंग गाड़ने पहुंचे चापाकल मिस्त्री के बाइक में आसामाजिक तत्वों ने आग लगा दिया.इस घटना में मिस्त्री का बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गया. घटना को लेकर पीड़ित बरबीघा प्रखंड के ही उखदी गांव निवासी संतोष कुमार चौधरी ने बताया कि वह समरसेबल का मिस्त्री है.

पिछले तीन दिनों से वह मिर्जापुर गांव में ललन ढाढ़ी के यहां चापाकल गाड़ने का काम कर रहा था .इस दौरान वह अपना बाइक ललन के पड़ोस के घर के आगे लगा देता था.गाड़ी लगाने को लेकर कई बार कहां सुनी हुई थी. रविवार को भी विवाद हुआ तो मिस्त्री ने कहा था कि आज भर बर्दाश्त कर लीजिए कल काम खत्म हो जाएगा.

लेकिन चापाकल मिस्त्री को क्या मालूम था कि थोड़ी सी बात के लिए उसे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. चापाकल मिस्त्री संतोष कुमार चौधरी ने बताया कि दोपहर बाद जब वह खाना खाने के लिए ललन धाढ़ी के घर से निकला तो देखा उसके बाइक में आग लगी हुई है.जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी.पीड़ित ने बताया कि मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा.

Please Share On

पिछले साल बैंक में हुई थी लूट..अब गिरवी रखे सोना पाने के लिए बैंक का चक्कर लगा रहे लोग

Please Share On

Barbigha:-बरसों पूर्व बरबीघा के आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक में सोना रखकर ऋण लेने वाले उपभोक्ता अब अपना ही सोना वापस पाने के लिए महीनों से बैंक का चक्कर लगा रहे हैं. बैंक के मैनेजर ग्राहकों को गिरवी रखे सोना के बारे में सही जानकारी नही दे पा रहे हैं.लगन शुरू होने के कारण लोग सारा ऋण चुकाकर अपना अपना सोना वापस लेने के लिए लगातार बैंक का चक्कर लगा रहे हैं.

लेकिन उनकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है. दरअसल यह सभी परेशानी आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक में बीते साल 18 दिसंबर को डकैती के बाद लगभग 2 करोड रुपए मूल्य के सोना लूट लिए जाने के बाद शुरू हुई है.हालांकि तत्कालीन पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने महज तीन दिन में मामले का उद्वेदन करते हुए लगभग सोना को बरामद कर लिया था. जिस ग्राहक का गिरवी रखा गया सोना ब्राह्मण नहीं हो पाया था बैंक ने उन्हें बाजार मूल्य के हिसाब से भुगतान करने की बात कही थी.

शनिवार को भी अपना गिरवी रखें गोल्ड को लेने पहुंचे नालंदा जिला के लोदीपुर गांव निवासी दयानंद प्रसाद ने बताया कि लगभग 90 ग्राम सोना गिरवी रखकर पौने तीन लाख रुपया कर्ज लिया था.अब सारा पैसा भुगतान करने के लिए तैयार है.फिर भी उनका गिरवी रखा गया सोने का हिसाब किताब बैंक द्वारा नहीं दिया जा रहा है. इसी तरह अन्य ग्राहकों ने भी अपनी-अपने पीड़ा सुनाई.

उधर मामले को लेकर बैंक के मुख्य मैनेजर जितेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा बरामद किया गया सोना कोर्ट में जमा रहने के कारण इस तरह की परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि कोर्ट से गिरवी रखेगी सोना रिलीज होने के बाद ग्राहकों को लौटा दिया जाएगा. अगर किसी ग्राहक का सोना गायब है तो बाजार मूल्य के हिसाब से इस हफ्ते उनका भुगतान कर दिया जाएगा.

Please Share On

शेखपुरा पश्चिम से चंदन सिंह की अगुवाई में सैकड़ो कार्यकर्ता नवादा के लिए हुए रवाना

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा पश्चिमि के जिला परिषद प्रतिनिधि तथा वरिष्ठ भाजपा नेता चंदन सिंह के अगुवाई में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले सभा में शामिल होने के लिए सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता नवादा के लिए रवाना हो गए. चंदन सिंह ने खुद सभी कार्यकर्ताओं को सुरक्षित वहां से नवादा के लिए प्रस्थान करवाया.

खुशी व्यक्त करते हुए चंदन सिंह ने कहा कि आज नवादा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में हम लोग एनडीए प्रत्याशी की जीत का भी संकल्प लेंगे. एनडीए के सभी कार्यकर्ता नवादा में एक बार फिर से परचम लहराने के लिए अपना पूरा सहयोग देंगे.हम सभी एकजुट होकर नवादा में कमल खिलाने का काम करेंगे. आम जनता को यह विश्वास है कि देश एक सुरक्षित हाथों में है. इसलिए देश की जनता मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने के लिए अपना बहुमूल्य वोट एनडीए को देगी

नवादा प्रस्थान होने से पहले सर्वा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विनोद सिंह समाजसेवी गुरुचरण सिंह भाजपा नेता हिरालाल सिंह, शिवम कुमार आदि ने कहा कि हम लोगों का एक-एक वोट एनडीए को पूरी तरह समर्पित है. लोकसभा का चुनाव स्थानीय मुद्दे पर नहीं बल्कि देश हित में लड़ा जाता है. इसलिए सभी बातों को बुलाकर हम लोग एक बार फिर से एनडीए प्रत्याशी को यहां से जीता कर भेजेंगे.

Please Share On

साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के द्वारा पीने के लिए लगाया गया शुद्ध आरओ का पानी

Please Share On

Barbigha:-जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिर बाबा पंचबदन स्थान कुसेढ़ी के प्रांगण में साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के द्वारा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है.यह व्यवस्था भीषण गर्मी को देखते हुए दूरदराज से पूजा करने आने वाले भक्तों के लिए किया गया है. जानकारी देते हुए साइन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले संस्था की कोषाध्यक्ष साधना कुमारी मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंची.

मंदिर की व्यवस्था देखकर वह काफी खुश हुई. लेकिन भक्तों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं देखकर उन्होंने ही मंदिर परिसर में आरओ लगाने का निर्णय लिया था.आख़िरकसर निजी फंड से शनिवार को मंदिर में आरओ के इंस्टॉलेशन का कार्य पूर्ण हो गया.अंजेश कुमार ने बताया कि इस मंदिर में प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. वही शिवरात्रि और साबुन जैसे पवित्र महीना में यह संख्या लाखों में पहुंच जाती है.

ऐसे में भक्तों के लिए छोटी सी व्यवस्था उन्हें काफी राहत पहुंचाएगी. साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के इस पहल के सराहना करते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष कार्यानंद सिंह ने कहा कि इसी तरह अगर सभी लोग सोचने लगे तो सामाजिक स्तर पर एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.इस नेक कार्य के लिए मंदिर समिति से जुड़े लोगों ने संस्था के अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष सहित अन्य लोगों का आभार व्यक्त किया

Please Share On

बरबीघा पहुंचे मंत्री अशोक चौधरी..गांव गांव घूमकर एनडीए प्रत्याशी के लिए मांगा वोट.

Please Share On

Barbigha:- बिहार सरकार के मंत्री डॉ अशोक चौधरी के द्वारा शनिवार को बरबीघा विधानसभा के विभिन्न गांव में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान उन्होंने जनता से कहा कि यह देश के लिए चुनाव हो रहा है. इसलिए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत बनाने के लिए एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाएं. जनसंपर्क अभियान की शुरुआत उन्होंने बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के मेंहुस गांव से किया.

गांव पहुंचते ही साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष अंजेश कुमार के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. गांव के देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर आम जनता के साथ बैठक करते हुए एनडीए के पक्ष में वोट भी मांगा.इसके बाद वे प्रसिद्ध पंचवर्तन स्थान शिव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना भी किया.वही मंदिर समिति के अध्यक्ष कार्यानंद सिंह के द्वारा मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया.

जनसंपर्क अभियान के दौरान वे पिंजड़ी,,मालदह,निमि, अम्बारी, ओनामा,सामस विष्णुधाम मंदिर,तेउस, तोयगढ़,कुटौत के अलावा बरबीघा बाजार और माउर गांव का भ्रमण कर लोगों से मिलते हुए एनडीए को मजबूत करने की आग्रह की. इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार पूरे देश में एनडीए गठबंधन 400 से अधिक सीटों पर विजय पताका लहराएगा. कुछ सीटों पर जनता ने पहले से ही अपनी उम्मीदवार तय कर लिए हैं. एनडीए के लगभग प्रत्याशी भारी मार्जिन मार्जिन से लोकसभा चुनाव जीतेंगे.

वही नवादा लोकसभा को लेकर उन्होंने कहा कि यहां विपक्ष का कोई भी उम्मीदवार एनडीए प्रत्याशी के टक्कर में नहीं है.महागठबंधन के प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा द्वारा एक विशेष वर्ग में वोट की सेंधमारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह चुनाव अपने जाति का नेता चुनने के लिए नहीं हो रहा है. समाज के सभी जाति और धर्म के लोग मोदी पर विश्वास करते हैं, और उन्हें ही वोट करेंगे.

इस दौरान उनका जगह-जगह गाजे बाजे के साथ कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत भी किया गया. इस मौके पूर्व बरबीघा नगर अध्यक्ष अजय कुमार, रमेश कुमार, प्रिंस सिंह, हरिशंकर कुमार,मनोज यादव, मुखिया अभिमन्यु सिंह, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

Please Share On

पचना के समीप बाइक पेड़ से टकराई घटना में पिता और उसके मासूम बच्चे की मौ/त

Please Share On

Sheikhpura:- शेखपुरा-लखीसराय मुख्य सड़क मार्ग के पचना गांव के समीप एक अनियंत्रित बाइक सीधे पेड़ से टकरा गई. घटना में पिता और उसके 2 वर्षीय मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है.वही बाइक पर बैठी उसकी पत्नी और बेटी की स्थिति को गंभीर देखते हुए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों को पावापुरी रेफर किया गया है.घटना में शेखरपुरसराय थाना क्षेत्र के अम्बारी गांव के रहने वाले मकेशर यादव और उसके मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी सुषमा देवी और उनकी पुत्री सुहानी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई.

घटना इतना दर्दनाक था कि पुलिस कर्मियों के भी आंखों में आंसू आ गए. बाइक सवार लखीसराय से शेखपुरा की ओर आ रहा था तभी या घटना पचना गांव से कुछ आगे घटित हुई. दरअसल बाइक चला रहा मुकेश यादव अपने दो वर्षीय पुत्र को सबसे आगे बैठा हुआ था जबकि उसके ठीक पीछे उसकी छोटी पुत्री और पत्नी बैठी हुई थी. माना जा रहा है कि गाड़ी के अनियंत्रण होने के कारण यह घटना हुई है.

Please Share On

भाजपा नेता ने जनसंपर्क अभियान चलाकर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मांगा वोट

Please Share On

Barbigha:-नवादा लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर को जीत दिलाने के लिए एनडीए के एक-एक कार्यकर्ता गांव-गांव घूम रहे हैं. भाजपा नेता वरुण सिंह के द्वारा भी विवेक ठाकुर के समर्थन में कोसरा पंचायत के खखरा ,जीवनबीघा के अलावा गंगटी आदि गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया गया.

इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से एनडीए प्रत्याशी को वोट देने का जनता से आग्रह किया. वरुण सिंह ने बताया कि इस बार भी गांव-गांव और गली-गली में मोदी की लहर चल रही है. लोगों को मोदी के ऊपर पूरा भरोसा है. पिछले चुनाव की तुलना में इस बार एनडीए प्रत्याशी अधिक मार्जिन से चुनाव जीतेंगे.

बिहार के सभी 40 लोकसभा के साथ-साथ पूरे देश में 400 से अधिक सीटों पर एनडीए उम्मीदवार की जीत होगी और देश में मोदी की एक बार फिर से मजबूत सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता खुद मोदी को वोट देने के लिए काफी उत्सुक दिख रही है.

Please Share On

52 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़कर बिहार हैंडबॉल ने जीता गोल्ड..शेखपुरा जिले के खिलाड़ी भी टीम में थे शामिल हैं

Please Share On

Barbigha:-हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बिहार हैंडबॉल संघ एवम बेगुसराय जिला द्वारा आयोजित 52वीं सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता में बिहार ने अपने पूल में महाराष्ट्र को 33 -15 जबकि चंडीगढ़ को 29 -24 गोल के अंतर से हराकर पहले पुल विनर बना.बाद में बिहार ने           प्री-क्वार्टर में जम्मू कश्मीर को 30/16 जबकि क्वार्टर फाइनल में हरियाणा को 26/12 से पराजित कर सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की की.

इसी तरह सेमी फाइनल में झारखंड को 36/27 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.अंत मे फाइनल में भी दिल्ली के साथ कड़े मुकाबले में दिल्ली को 39/34 से पराजित कर 52 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़कर पहली बार सीनियर नेशनल में बिहार ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया.शेखपुरा जिला के जिला सचिव आचार्य गोपाल जी ने बताया बेगुसराय के उड़ान इंटरनेशनल स्कूल के ग्राउंड में चल रही 52वीं सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता में 27 राज्य की टीम ने हिस्सा लिया था.

बिहार की टीम में शेखपुरा जिले के बरबीघा का रोहित कुमार भी शामिल था.रोहित बरबीघा के सकलदेव नगर मोहल्ले का निवासी है. रोहित कुमार ने इसके पहले भी तीन बार नेशनल प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दर्ज की है.साथ ही साथ ईस्ट जोन प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन किया है.इससे पहले जिले के चार खिलाड़ी बबलू कुमार,रोहित कुमार, विकास कुमार और मुकेश कुमार ने नेपाल में अपनी प्रतिभा के दम पर भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था.

बेगुसराय के उड़ान इंटरनेशनल स्कूल के खेल मैदान में 31 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सूबे के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा के साथ किया था.इस सफलता पर शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल, यशपाल जी, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के सुधांशु शेखर आदर्श विद्या भारती के संजीव कुमार, संस्कार पब्लिक स्कूल के विनोद कुमार, संत मेरी इंग्लिश स्कूल के प्रिंस पीजे सहित शेखपुरा जिले के खेल प्रेमी ने रोहित कुमार शाहिद पूरे टीम को बधाई दी है.

Please Share On

विवेक ठाकुर का जदयू कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत..बैठक कर लिया बड़ा फैसला

Please Share On

Barbigha:-नवादा लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर का बरबीघा नगर क्षेत्र के निजी सभागार में एनडीए के घटक दल जदयू के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. पार्टी के वर्तमान जिला अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जदयू से जुड़े लोगों ने एक सुर में एनडीए के साथ देने की बात कही. इससे पहले सभा में पहुंचने पर एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर का फूल माला पहनकर भव्य स्वागत किया गया.

समर्थन से गदगद दिखे विवेक ठाकुर ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के साथ ही विकसित नवादा का संकल्प मैंने लिया है. इस संकल्प को पूरा करने में आप सभी साथियों का सहयोग हमें और मजबूती प्रदान करेगा. यह किसी पार्टी का नहीं बल्कि देश के लिए चुनाव हो रहा है. आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि जनता एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों को देखते हुए देश में मजबूत एनडीए सरकार बनाने के लिए अपना बहुमूल्य वोट देगी.

इस दौरान कुछ लोगों ने चुनाव के बाद जदयू कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का मुद्दा भी उठाया जिस पर विवेक ठाकुर ने कहा कि इन पुरानी बातों को भूलकर एक नई शुरुआत करेंगे.मोदी जी का सबका साथ सबका विकास और सब का सम्मान का नारा नवादा में भी बुलंद होगा.वही रणधीर कुमार सोनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव देश के लिए चुनाव होता है. इस चुनाव में जनता जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर देश को नई दिशा देने वाले नरेंद्र मोदी के लिए वोट करेगी. उन्होंने कहा कि जनता को मोदी पर इतना भरोसा है कि बिहार में इस बार सभी 40 सीट एनडीए खाते में जाएगी. खास नवादा को इस बार पिछले

लोकसभा चुनाव के अपेक्षा बड़े मार्जिन से जीतेंगे. राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा का कुर्मी और कुशवाहा समाज में वोट की सेंधमारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह महज एक अफवाह है. दोनों समाज नीतीश कुमार को अपने नेता मानता है. नीतीश कुमार का समर्थन नगर मोदी को है तो जाहिर सी बात है सभी लोग देश हित में मोदी को वोट करेंगे.इस बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद, उमेश पटेल, शेखोपुरसराय जदयू प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश प्रसाद पूर्व मुखिया भोला प्रसाद, डॉ आनंद कुमार, मनीष कुमार पूर्व मुखिया पंकज कुमार, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए

Please Share On