गायत्री परिवार के द्वारा निकाला गया भव्य कलश यात्रा..भक्तिमय हुआ पूरा माहौल लोगों में दिखा उत्साह

Please Share On

Sheikhpura:. नगर परिषद शेखपुरा के जमालपुर मोहल्ले में आयोजित रूद्रमहा अभिषेक कार्यक्रम को लेकर अखिल विश्व गायत्री परिवार ने कुमारी कन्याओं एवं महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाला गया. गाजे-बाजे के साथ निकाले गए इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं कन्या व अन्य श्रद्धालु शामिल हुए. जमालपुर से

निकला यह शोभायात्रा कटरा चौक, सब्जी मंडी, खंडपर होते हुए पटेल चौक पहुंचा इसके बाद पटेल चौक से भ्रमण करते हुए वापस जमालपुर में आकर समाप्त हो गया. प्रत्येक वर्ष गायत्री शक्तिपीठ के द्वारा रूद्रमहा अभिषेक कार्यक्रम के तहत यह आयोजन किया जाता है. आयोजन में श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव के नारे लगाए जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. वही दिन में तेज धूप के कारण कलश लिए हुए महिलाएं एवं कन्याओं को खूब परेशानियों का भी सामना करना पड़ा.

Please Share On

डीएम ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण मरीजों से लिया फीडबैक..बाहरी दवाई लिखने पर लगाई रोक

Please Share On

(शेखपरा से सूरज)शुक्रवार को डीएम सावन कुमार औचक निरीक्षण के क्रम में शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उनके सदर अस्पताल पहुंचने पर सिविल सर्जन डॉ पृथ्वीराज, डीपीएम श्याम कुमार निर्मल, अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान डीएम ने विभिन्न वार्डों का

निरीक्षण किया मुख्य रूप से एसएनसीयू , डायलिसिस केंद्र, ऑपरेशन थिएटर, जनरल ओपीडी, दवा काउंटर एवं कई अन्य वार्डो का निरीक्षण किया. एसएनसीयू में कुल 17 बेड है जिसे बढ़ाकर 30 बेड करने का निर्देश दिया. साथ ही माइनिंग विभाग के द्वारा मिलने वाले फंड को स्वास्थ्य विभाग में लगाने के लिए अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल के प्रबंधक से एसएनसीयू को मॉडर्न बनाने का निर्देश दिया. अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार ने एसएनसीयू में टेक्निकल उपकरणो की कमी और हर बेड पर मॉनिटर लगवाने की बात कही जिस पर डीएम ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया. प्रबंधक ने बताया कि डिजिटल मॉनिटर पर शिशु का पल्स रेट, बीपी, ऑक्सीजन सहित अन्य चीजों को ऐड किया जा सकेगा. इसके अलावा उन्होंने डायलिसिस केंद्र का भी निरीक्षण किया जिसमें कर्मियों को डायलिसिस केंद्र में बेड बढ़ाने के लिए अपने एजेंसी से बात करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि इस डायसिस केंद्र में शेखपुरा के आलावे जमुई, लखीसराय, नालंदा और नवादा के समीपवर्ती जिले के लोग भी पहुंचते हैं. ऐसे में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार मीडिया के माध्यम से करने का निर्देश दिया गया. साथ ही सिजेरियन वार्ड का भी निरीक्षण किया जिसमें सिजेरियन के बाद महिलाओं को रखने के लिए एक अलग वार्ड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. ऑपरेशन थिएटर रूम को टेक्निकल सामानों से लैस करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा टीवी लैब टेक्नीशियन मैं एक टेक्नीशियन मोबाइल इस्तेमाल करते पाए गए जिस पर उन्होंने उनके 1 दिन के वेतन पर कटौती का निर्देश दीया. जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों एवं उसके परिजनों को मिलने वाली सुविधाओं का फीडबैक लिया. उसी क्रम में एक बुजुर्ग ने एक डॉक्टर के द्वारा बाहर का दवाई लिखे जाने की बात कही जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की. इसके अलावा सदर अस्पताल में सफाई व्यवस्था एवं दी जाने वाली सुविधा पर संतुष्टि व्यक्त की

Please Share On

समाज में बच्चों के साथ गलत काम करने वाले को खानी पड़ेगी जेल की हवा..मामले को लेकर लोगो को किया गया जागरूक

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिला के घाट कुसुंबा प्रखंड अंतर्गत गगौर और डीह कुसुंबा पंचायत मे शुक्रवार को बच्चों के प्रति हिंसा एवं दुर्व्यवहार की रोकथाम के लिए सामुदायिक ढांचे और प्रणाली को मजबूत करने के लिए,

बाल विवाह, बाल मजदूरी और बाल तस्करी पर एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक का आयोजन सीसीएचटी बिहार के शेखपुरा जिला समन्वयक संस्था एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी एवं यूनिसेफ की पार्टनर संस्था सेव द चिल्ड्रन के संयुक्त तत्वाधान में किया गया. बैठक की अध्यक्षता डीह कुसुंबा एवं गगौर पंचायत के मुखिया साधु चौधरी एवं सुमन देवी ने किया.बैठक में सेव द चिल्ड्रन के जिला शेखपुरा के समन्वयक आरिफ हुसैन सेव द चिल्ड्रन के प्रखंड समन्वयक ब्यूटी कुमारी सीसीएचटी के शेखपुरा जिला समन्वयक डॉ विनोद कुमार इत्यादि उपस्थित रहे. सभी प्रतिनिधियों और गांव वालों को बाल श्रम ,बाल विवाह और बाल तस्करी जैसे सामाजिक कुरीतियों के मुद्दे पर जागरूक किया गया और कानूनी पहलुओं की जानकारी दी गई. इसके अलावा जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि समाज में अगर इस तरह का कुप्रथा कहीं देखने को मिले तो तुरंत स्थानीय थाने के साथ-साथ जिला प्रशासन को इसकी सूचना दें. सूचना देने के उपरांत जिला प्रशासन आवश्यक रूप से इस कुप्रथा को रोकते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

Please Share On

गंगा स्नान के दौरान एक ही परिवार के 4 लोगों की डूबने से मौत के बाद शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक

Please Share On

Barbigha:-जदयू के वर्तमान जिला अध्यक्ष तथा शेखपुरा विधानसभा के पूर्व जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए बरबीघा प्रखंड के राजौरा गांव पहुंचे.तीन दिन पूर्व गंगा स्नान के लिए बाढ़ स्थित उमानाथ गंगा घाट गए एक ही परिवार के 4 लोगों की डूबने से मौत के बाद शोकाकुल परिवार को ढाढस

देते हुए हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. पूर्व विधायक ने कहा कि एक परिवार के लिए इससे बड़ा दुख जीवन में हो ही नहीं सकता.परिवार अभी भी विपत्तियों के दौर से गुजर रहा है.भगवान परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें तथा मृत आत्माओं को शांति दे. गौरतलब हो कि 3 दिनों से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी गंगा में डूबे चार में से एक का भी लाश अभी तक बरामद नहीं हो पाया है. एनडीआरएफ टीम के अलावा प्राइवेट गोताखोरों से भी लाश को खोजवाने का प्रयास किया जा रहा है. जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है परिवार अधीर होता जा रहा है.हालांकि पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी ने कहा कि वे अपने स्तर से परिवार के मदद करने का हर संभव प्रयास करेंगे.

Please Share On

महिला थाना में हाईवोल्टेज ड्रामा, सुलह कराने पहुंचे पति पत्नी आपस में भिड़े, पत्नी का सिर फूटा

Please Share On

Sheikhpura: घरेलू विवाद में महिला थाने सुलह कराने पहुंचे पति पत्नी थाने के मुख्य द्वार पर ही आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों में जमकर लात घुसे चलने शुरू हो गए. इस मारपीट की घटना में पत्नी का सर फट गया.  वही इस घटना को देख पुलिसकर्मी आश्चर्यचकित रह गये  हालांकि इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ-साथ महिला पुलिसकर्मियों ने भी बीच-बचाव करते हुए मामले को शांत कराया और पति को पकड़ लिया.

जानकारी के अनुसार मामला शेखपुरा नगर परिषद के बुधौली बाजार का बताया जाता है जहां के स्थानीय निवासी संजीत कुमार और उनकी पत्नी कौवाकोल निवासी नेहा कुमारी के बीच घरेलू विवाद को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद पति-पत्नी के परिजन दोनों को लेकर महिला थाने पहुंचे ताकि मामले को सुलाह कर शांत कराया जा सके. थाना पहुंचने के दौरान मुख्य थाने के गेट पर ही किसी बात को लेकर पति-पत्नी आपस में झगड़ने लगे. देखते ही देखते बात बढ़ गई और पति और पत्नी ने एक दूसरे को पीटना शुरू कर दिया.

इस घटना में पति की अंगूठी से पत्नी के सिर पर तेज प्रहार करने के कारण उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गई. घटना के बाद पति को पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया वही महिला पुलिसकर्मियों ने उक्त जख्मी महिला को सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा. घटना के दौरान टाउन थाने पहुंचने वाले कुछ फरियादियों के बीच अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.

Please Share On

BIG BREAKING: शेखपुरा में बजी खतरे की घंटी, तीन और कोरोना पॉजिटिव

Please Share On

Sheikhpura: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले फिर सामने आये हैं. इस बार तीन और नए पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले तीन दिनों से यह सिलसिला जारी है.

इस दौरान दो संक्रमितो के स्वस्थ होने का भी समाचार है. फ़िलहाल जिले में कुल 10 सक्रिय मरीज हैं. अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी के पॉजिटिव पाए जाने का परिणाम आरटीपीसीआर जाँच में आया है. लेकिन किसी भी संक्रमित में गंभीर लक्षण नहीं रहने को लेकर थोड़ी राहत भरा समाचार कहा जा सकता है. इस बार के संक्रमन के दौरान पॉजिटिव तुरंत स्वस्थ हो रहे हैं. सभी नए संक्रमितो को भी पहले के संक्रमितो की भांति होम आइसोलेशन में रहने के सलाह दी गयी है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी को दवा भी उपलब्ध करा दी गयी है. इस बीच संक्रमण के रफ्तार को देखते हुए जाँच की रफ्तार भी बढ़ा दी गयी है. जिले के सभी प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा 1500 से ज्यादा नमूनों की जाँच की जा रही है. जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला निबंधन कार्यलय में भूमि निबंधन कराने वाले, प्रखंड में प्रमाण पत्र बनाने वाले के साथ साथ सरकारी अस्पताल में इलाज करवाने आने वाले लोगो और पुलिस द्वारा गिरफ्तार व्यक्तियों का कोरोना जाँच अनिवार्य रूप से किया जाता है. इन केन्द्रों पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों की टीम लोगो का रैपिड एंटीजन किट से भी जाँच कर रही है. कई लोगो के नमूनों को संग्रह कर आरटीपीसीआर जाँच के लिए सरकारी लैब में भेजा जा रहा है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अपील के बाद भी लोगो के बीच लापरवाही कम नही हो पा रही है.

Please Share On

हथियार के साथ विदेशी शराब की डिलीवरी लेने के लिए चौक पर कर रहा था इंतजार पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा नगर क्षेत्र में गुरुवार को 20 कार्टून विदेशी शराब बरामदगी के मामले में स्थानीय पुलिस ने एक अन्य कारोबारी को भी धर दबोचा है. गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान शेखोपुर सराय प्रखंड के नीमी गांव निवासी विनोद सिंह के प्रिंस कुमार के

रूप में किया गया है. पुलिस ने उसके पास से एक अवैध पिस्टल भी बरामद किया है. दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर शेखपुरा पुलिस ने जांच अभियान चलाकर एक टेंपो पर लगा हुआ 20 कार्टून विदेशी शराब गुरुवार को दोपहर में बरामद किया था. इस दौरान पुलिस ने चार शराब तस्कर को भी रंगे हाथ धर दबोचा था. पूछताछ के दौरान चारों शराब तस्करों ने प्रिंस कुमार को शराब की डिलीवरी देने की बात कही थी. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने बिना समय गवाएं तुरंत प्रिंस कुमार को भी शेखपुरा नगर क्षेत्र के कटरा चौक से पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रिंस कुमार विदेशी शराब तस्कर का माहिर खिलाड़ी है. शराब के धंधे से उसका पुराना नाता रहा है.वही लिस ने बताया कि पूरी तरह से जांच पड़ताल की जा रही है ताकि इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों को भी पकड़ा जा सके

Please Share On

अभी-अभी शेखोपुर सराय में महिला शिक्षिका को ट्रक ने सामने से उड़ाया मौके पर हो गई मौत

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा जिले के शेखोपुर सराय प्रखंड अंतर्गत नीमी शेखपरा मुख्य सड़क मार्ग पर पैदल जा रही एक शिक्षिका को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया. इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुई महिला शिक्षिका की मौके पर मौत हो गई. महिला शिक्षिका की

पहचान नीमी गांव निवासी कुमारी कुमकुम के रूप में किया गया है. मृतक शिक्षिका ओनामा गांव के कुर्मी टोला में स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर तैनात थी.घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह प्रत्येक दिन की भांति गांव से पैदल महेश स्थान जा रही थी, जहां से वह गाड़ी पकड़ कर अपने विद्यालय जाती. लेकिन गैस एजेंसी के पास ट्रक ने अनियंत्रित होकर उन्हें बुरी तरह से रौंद दिया और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने ट्रक तथा उसके चालक को हिरासत में ले लिया है. महिला मूल रूप से लखीसराय जिला के मानो गांव की रहने वाली थी. निमी उसका मायका था जहां हाल ही में शिक्षिका की नौकरी लगने पर वह अपने मायके से ही विद्यालय आ जा रही थी. घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है.सभी का रो रो कर बुरा हाल है. वह पुलिस ने लाश को जप्त कर लिया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है.

Please Share On

दोस्त की दूसरी बीवी के साथ सुबह 4 बजे बंद कमरे में रोमांटिक हो रहा था शख्स, गुस्साए फ्रेंड और उसके परिजन ने लाठी डंडे से कर दी पिटाई

Please Share On

Sheikhpura: जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कोसुम्भा पुलिस ओपी के लोदीपुर गांव स्थित दोस्त को अपने घर में अपनी बीवी के साथ गलत अवस्था में पकड़े जाने के बाद 40 वर्षीय रामरतन कुमार उर्फ फूलो यादव को पकड़ कर दोस्त और उसके परिवारवालों ने लाठियों से पीट पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. घायल युवक स्व मेदन यादव का पुत्र बताया गया है. घटना के दौरान लोगों ने लाठियों से प्रहार कर युवक का हाथ और पैर तोड़ डाला.

ग्रामीणों की सहायता से घायल युवक को इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा के भर्ती कराया गया है. जहां युवक की हालत गंभीर रहने के कारण उसे प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज हेतु पावापुरी रेफर कर दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि लोदीपुर गांव के वीरेंद्र यादव ने दो शादियां रचाई थी. दूसरी पत्नी लगभग 28 वर्ष की बताई गई है. जिसे एक पुत्र है. वीरेंद्र यादव के दोस्त फूलो यादव का प्रेम प्रसंग उसकी दूसरी पत्नी के साथ काफी दिनों से चल रहा था. इस बीच दो माह पहले वीरेंद्र यादव की दूसरी पत्नी दोस्त फूलो यादव के साथ फरार हो गई थी. कुछ दिन बाद वह फिर लोदीपुर गांव चली आई. लेकिन फूलों यादव बाहर ही था.

मंगलवार को बाहर से फूलों यादव घर आया था. इसकी जानकारी मिलने के बाद वीरेंद्र यादव की पत्नी बुधवार की तड़के सुबह चार बजे अपने प्रेमी के घर चली गई. इस बीच अपनी बीवी को घर में न पाकर उसका पति और उसके सहयोगी जब फूलों यादव के घर पहुंचे. तब दोनो के गलत अवस्था में धर दबोचा. उसके बाद वीरेंद्र यादव और उसके सहयोगियों ने लाठी डंडों से प्रहार कर फूलो यादव को बुरी तरह घायल कर दिया. सूत्रों ने बताया कि गलत अवस्था में प्रेमी के साथ बीवी को पकड़ने के बाद उसकी भी बुरी तरह पिटाई की गई है. इस बाबत ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक कमला प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम को घटना स्थल पर भेजा गया है.

Please Share On

शेखपुरा में मछली कारोबारी का मर्डर, जांच में जुटी पुलिस

Please Share On

Sheikhpura: जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड क्षेत्र के भदौसी गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने मछली कारोबारी की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं ग्रामीण अजय कुमार ने बताया कि महेंद्र केवट अपने घर से बीती रात्रि तालाब के पास गया हुआ था. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने अकेले पाकर महेंद्र केवट को सीने में गोली मारकर हत्या कर दी.

ग्रामीणों को वारदात के बारे में उस वक्त पता लगा जब अपने घरों से सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले हुए थे कि तभी भदौसी गांव के समीप सड़क किनारे एक व्यक्ति की शव पड़ा हुआ था. इस घटना के संबंध में कोरमा थाना पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद कोरमा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में लाया गया.

कोरमा थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की तहकीकात की जा रही है और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Please Share On