गांव वाले वर्षों से नहीं चुका रहे थे बिजली विभाग का बिल विभाग ने पूरे गांव की काट दी बिजली

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा के कई ऐसे गांव हैं जहां बरसों से ग्रामीण बिजली बिल का भुगतान सही तरीके से नहीं कर रहे हैं. विभाग ने ऐसे गांव को चिन्हित करके अब कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. बुधवार को भी चैनपुर गांव की विभाग द्वारा बिजली कटवा दी गई. जानकारी देते हुए

बरबीघा बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर रवि रंजन कुमार ने बताया कि गांव के ऊपर बरसों से लगभग ₹600000 से अधिक का बिजली बिल बकाया था. बिजली बिल का भुगतान करने के लिए कई बार ग्रामीणों को नोटिस दिया गया. विभाग के कई बड़े अधिकारियों ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का काम किया. लेकिन ग्रामीणों ने सभी की बातों को अनदेखा कर के बिना बिजली बिल का भुगतान किए हुए बिजली का उपयोग करना जारी रखा. इसके बाद विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पूरे गांव की बिजली काट दी. वहीं विभाग के इस कार्रवाई से ग्रामीणों को फिलहाल काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. खासकर धान का फसल लगाने वाले किसान जो कि बारिश नहीं होने से पहले से ही परेशान हैं, अब भी खेत का पटवन भी नहीं कर पाएंगे.हालांकि जूनियर इंजीनियर ने बताया कि बिजली बिल का भुगतान करने के तुरंत बाद ही फिर से गांव में बिजली व्यवस्था बहाल करवा दी जाएगी.

Please Share On

शेखपुरा के लोदीपुर गांव में दो गुटों में हिंसक झड़प, एक युवक घायल

Please Share On

Sheikhpura: जिले के नगर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में दो पक्षो में हिंसक झड़प में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को आनन फानन में ऑटो से बेहतर इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सक द्वारा घायल का इलाज चल रहा है.

बताया जाता है कि बीरेंद्र यादव और रामरतन यादव यादव के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था इसी बीच बीरेंद्र यादव की पत्नी किसी काम से रामरतन यादव के घर गए थी इसी बीच किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया औऱ देखते ही देखते दोनो में हिंसक झड़प हो गई.

इसी मारपीट की घटना में रामरतन यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मारपीट का आरोप बिरेन्द्र यादव पर लगा है. घटना के बाद पीड़ित परिवार द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया. घायल का फर्द बयान लेने आयी नगर थाना के एएसआई अनिल कुमार सिंह ने कहा कि मामूली विवाद में घटना घटित हुआ है पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है.

 

शेखपुरा से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Please Share On

दो दिवसीय बिजली महोत्सव कार्यक्रम का समापन, बरबीघा MLA सुदर्शन रहे मौजूद

Please Share On

Sheikhpura: शेखपुरा मुख्यालय के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर चल रहे दो दिवसीय बिजली महोत्सव कार्यक्रम का समापन हो गया. इस दौरान विशेष तौर पर केंद्र सरकार की ओर से बिजली क्षेत्र में हासिल किए गए प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया. जिनमें मुख्य रुप से बिजली उत्पादन क्षमता, भारत द्वारा पड़ोसी देशों को बिजली का निर्यात, देश को एक ग्रिड में जोड़ने की पहल आदि शामिल है.

इस महोत्सव में बरबीघा के वर्तमान जदयू विधायक सुदर्शन कुमार भी शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए बताया कि देश में एक ग्रिड योजना का इस्तेमाल करके हम देश के एक कोने से 1,12,000 मेगावाट बिजली पहुंचा सकते हैं. एनडीए सरकार ने COP-21 में वचन दिया था कि 2030 तक अक्षय ऊर्जा स्रोतों से हमारी उत्पादन क्षमता का 40 फीसदी पहुंच जाएगा. सरकार ने यह लक्ष्य शेड्यूल से 9 साल पहले नवंबर 2021 में ही हासिल कर लिया है. आज देश में बिजली की स्थिति काफी सुधर गई है. शहरों के साथ-साथ ग्रामीण स्तर पर भी लोगों को पर्याप्त बिजली मिल रही है.बिजली व्यवस्था में सुधार होने से लोगों के दैनिक दिनचर्या में भी काफी बदलाव देखने को मिला. पर्याप्त बिजली मिलने से देश के किसान ही उन्नत हो रहे हैं.

पिछले पांच वर्षों में बिजली के आधारभूत संरचना के तहत कई कार्यों को पूरा किया गया है. इनमें 2,921 नए सब-स्टेशन बनाना, 3,926 सब-स्टेशन का विस्तार, 6,04,465 सीकेएम एलटी लाइन स्थापित करना, 2,68,838 11 केवी एचटी लाइनें स्थापित करना, 1,22,123 सीकेएम कृषि फीडरों का फीडर पृथक्करण और स्थापना आदि शामिल है. 2015 में ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता औसतन 12.5 घंटे था जो अब बढ़कर लगभग 22 घंटे हो गई है. इस महोत्सव का उद्देश्य बिजली क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सार्वजनिक जनभागीदारी और विकास में ज़मीन से जुड़े लोगों को इसमें सम्मिलित होना सुनिश्चित करना है. इस अवसर पर विधायक सुदर्शन कुमार को विधुत अधीक्षण अभियंता जिला परिषद सदस्य रघुनंदन कुमार और बरबीघा के भावी सभापति उम्मीदवार संतोष कुमार उर्फ शंकु को कार्यपालक अभियंता प्रभात आनन्द द्वारा गुलदस्ता और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर रामप्रकाश सिंह, बृजेश कुमार, राजकमल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.

Please Share On

आंगनबाड़ी में हुआ पोशाक घोटाला, जांच का दिया गया आदेश

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में पोशाक घोटाला का मामला सामने आया है. घोटाले का आरोप बरबीघा के सीडीपीओ तृप्ति सिंहा के ऊपर लगाया गया है. दरअसल जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में मंगलवार को विधानसभा के निवेदन समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विधायक अवधेश नारायण झा द्वारा किया गया.

इस बैठक में शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट के अलावा आठ अन्य विधायक भी शामिल थे. बैठक में जिले भर के आंगनबाड़ी केंद्रों में चल रहे सरकारी योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ बरबीघा में पोशाक घोटाला का विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया. दरअसल बरबीघा के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को जून जुलाई माह में चुनिंदा 20 बच्चों को पोशाक के लिए सोलह सोलह हज़ार रुपए राशि आवंटित किया गया था. नियमानुसार प्रत्येक बच्चे के अभिभावक के खाते पर आठ आठ सौ रुपया भेजना था. लेकिन तृप्ति सिंहा ने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ मिलीभगत करके पैसा खाते में ना भेज कर उसका बंदरबांट कर दिया.

जानकारी के मुताबिक कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुछ बच्चों को या तो पोशाक खरीद कर दे दिया गया या निर्धारित राशि से कम राशि अभिभावक को दी गई. विश्वस्त विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस कार्य को अंजाम देने के लिए सीडीपीओ ने प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र से दो-दो हज़ार का वसूली भी किया है. हालांकि इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. इन सभी आरोपों को लेकर सीडीपीओ के ऊपर जांच टीम गठित किया गया है. गौरतलब हो कि सीडीपीओ तृप्ति सिंहा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी इन विधियों के तौर पर भी पदस्थापित थी.लेकिन कार्य में लापरवाही और वसूली की लगातार शिकायतें मिलने के बाद फिलहाल उसे इस पद से हटा दिया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इनके कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों का अगर सही से जांच पड़ताल करवाई जाए तो एक बहुत बड़ा घोटाला निकलकर सामने आ सकता है.

Please Share On

क्या सच में जिले के सरकारी स्कूल में नहीं जा सकते हैं पत्रकार, डीएम सावन कुमार ने कह दी बड़ी बात

Please Share On

Sheikhpura: इन दिनों सोशल मीडिया में लगातार देखा जा रहा है कि सूबे के अलग अलग स्कूलों में जाकर पत्रकार लाइव रिपोर्टिंग कर रहे हैं. इस दौरान जो बातें सामने निकलकर आ रही है वो बेहद चिंतनीय है. किसी स्कूल में शिक्षक वक्त पर नहीं आ रहे हैं. किसी स्कूल में शिक्षक वक्त से पहले स्कूल में ताला जड़कर जा रहे हैं. कहीं शौचालय की स्थिती खराब है कहीं मिडडे मिल की हालत खस्ता है. इन सब के बीच एक बात हर जगह कॉमन देखी जा रही है कि शिक्षक लगातार पत्रकार से सवाल कर रहे हैं आपको स्कूल में आने का परमिशन किसने दिया है. ऐसे में एक अजीब सी स्थिती उत्पन्न पत्रकारों के लिए भी हो गई है कि आखिर परमिशन लेकर और शिक्षक को सूचना देकर यदि स्कूल जाया जाए तो क्या सच्चाई दिखाई जा सकेगी. क्योंकि सूचना देने के बात इतना तो तय है कि व्यवस्था दुरूस्त कर ली जाएगी और पत्रकार के जाने के बाद यथावत स्थिती बनी रहेगी. ऐसे में पत्रकार जिसे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है क्या वो सच दिखा पाएगा.

दरअसल आज जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के गंगटी गांव के मध्य विद्यालय में भी ऐसी ही स्थिती उत्पन्न हो गई. वहां लंच के दौरान पत्रकार ने दिखाना चाहा कि स्कूल में बच्चों को कैसा खाना मिल रहा है. पत्रकार के साथ वहां के कुछ ग्रामीण भी स्कूल चले गए इतने में वहां एक शिक्षक पत्रकार पर भड़क गए और कहा कि आपके पास परमिशन है क्या…आप स्कूल में बिना इजाजत के नहीं घुस सकते हैं. काफी हॉट टॉक होने के बाद पत्रकार स्कूल से बाहर आ गए वहां गांव वालों ने बताया कि इस स्कूल में ऐसा ही चलता है. यहां कोई सुनने वाला नहीं है. इस मामले को लेकर जब डीएम साहब से मुलाकात का समय लेकर शेखपुरा लाइव के रिपोर्टर और एक चैनल के रिपोर्टर ने बात की तो डीएम साहब ने कहा कि ऐसा कोई ऑर्डर नहीं है कि पत्रकार स्कूल नहीं जा सकता है. पत्रकार को भी इतना ख्याल जरूर रखना है कि वो अपना आईडी कार्ड लेकर ही रिपोर्टिंग करें. साथ हीं उन्होंने ये आश्वासन भी दिया कि एक प्रेस रिलीज जारी कर सभी स्कूलों में इस बात की सूचना दी जाएगी की पत्रकारों के साथ बदसलूकी ना की जाए. बातचीत के दौरान डीएम साहब ने कहा कि सभी को बेहतरी के लिए ही काम करना है इसलिए सभी अच्छे से काम करें.

वैसे इस मामले में एक खबर ओडिशा सरकार से जुड़ी है जिसके मुताबिक ओडिशा में पत्रकारों की एंट्री स्कूलों में नहीं है. इस मामले में 12 जुलाई को देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा सरकार के इस फैसले की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है और पत्रकारों को किसी भी सार्वजनिक संस्था में जाने से रोका नहीं जा सकता. शिक्षा मंत्री ने आगे कहा, “स्कूल परिसर में पत्रकारों के प्रवेश पर पाबंदी लगाना अनुचित है. एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में स्कूल एक सार्वजनिक प्रतिष्ठान (पब्लिक प्लेस) है।” धर्मेंद्र प्रधान ने यह भी कहा कि मीडिया को बच्चों की पढ़ाई में खलल नहीं डालनी चाहिए लेकिन इस तरह से मीडिया और पत्रकारों के स्कूलों में जाने पर रोक लगाना गलत है. स्कूल एक सार्वजनिक संस्था है वहां पत्रकार खबर की जानकारी लेने जा सकते हैं.

Please Share On

जिले में फिर से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप हुई बरामद वीआईपी कार के साथ तस्कर पकड़ाया

Please Share On

Sheikhpura:- पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा के स्पेशल टीम के सहयोग से जिले के कुसुम्भा ओपी थाना पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद करने में सफलता पाई है. जानकारी के मुताबिक एक वीआईपी कार से शराब तस्कर शराब को ले जा रहे थे. गुप्त सूचना

के आधार पर जांच के दरमियान शराब सहित तस्कर को भी पकड़ लिया गया. इस संबंध में ओपी प्रभारी ने बताया कि कुल 195 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है. इसके अलावा शराब कारोबारी गया जिला के संजय नगर निवासी राजीव प्रसाद के पुत्र भोला कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस से शराब कारोबारी के नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है. गौरतलब हो की यह पहली बार नहीं है जब दूसरी जिले से शेखपुरा में शराब लाते कारोबारी पकड़े गए हैं.

Please Share On

अभी-अभी कावड़ियों से भरी ऑटो बोलेरो से टकराई 8 कावड़िया घायल तीन की हालत गंभीर

Please Share On

Sheikhpura:-अभी अभी शेखपुरा-कुसुमभा मार्ग में शेखपुरा से देवघर जा रहे कावड़ियों से भरी टेम्पो को अनियंत्रित बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दिया. इस घटना में टेंपो पर सवार सभी  कावड़िया गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय निवासी मेहता प्रमेन्द्र और संदीप कुमार की मदद से एंबुलेंस के माध्यम से शेखपुरा

सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर रूप से घायल 8 में से 3 कांवरियों को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया है. घायल की पहचान नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़िया गांव निवासी राजीव रविदास के पुत्र दीपक कुमार लाली रविदास के पुत्र राजू रविदास,मेघनाथ कुमार नालंदा जिले के सुपौल गांव निवासी छोटेलाल रविदास के पत्नी विमला देवी नालंदा जिले के सकरा गांव निवासी राजकिशोर रविदास की पुत्री नेहा कुमारी पहाड़िया गांव निवासी राजू रविदास की पत्नी रीता देवी,पूजा देवी छोटे रविदास के पुत्र धर्मेंद्र कुमार घायल के रूप में की गई है. वही बेहतर इलाज के लिए दीपक कुमार, राजू रविदास तथा मेघनाथ को गंभीर हालत में पावापुरी रेफर किया गया है.

Please Share On

उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई, ताड़पर गांव में 10 लीटर शराब के साथ शख्स गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura (धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट): जिले के ताड़पर गांव में 10 लीटर महुआ शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया गया है. कोरोना जांच के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में लाया गया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना मिलने पर उत्पाद विभाग की टीम ने ताड़ पर गांव में छापेमारी अभियान चलाया. इस छापेमारी के दौरान 10 लीटर महुआ शराब के साथ पंकज कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

गौरतलब हो कि शेखपुरा पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर विभिन्न थाना की पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार शराब छापेमारी अभियान चला रही हैं उसके बावजूद भी शराब तस्कर अपना कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं.

Please Share On

हथियारबंद अपराधियों ने औधे गांव के एक घर में की डकैती, जांच में जुटी पुलिस

Please Share On

Sheikhpura: सदर प्रखंड अंतर्गत औधे गांव में बीती रात्रि गांव के स्वर्गीय कारु यादव उर्फ मैनेजर साहब के घर में हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी देते हुए उनके पुत्र ने बताया कि रात्रि में पांच की संख्या में अपराधी उनके घर में बगल के दीवाल से छलांग लगाकर घुसे और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया .

उन्होंने कहा कि अपराधियों के हाथ में पिस्तौल थी. जब यह घटना घटित हो रही थी सब लोग घर में सो रहे थे. बदमाशों ने बाहर से दरवाजे का कुंडी लगाकर इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि एक कमरे में रखे बक्सा के ताला को तोड़कर उससे जेवर, 5 हजार नकदी और कई कीमती सामान लेकर बदमाश फरार हो गए. उन्होंने डेढ़ लाख रुपए के सामग्रियों की चोरी होने का आरोप लगाया है.

घटना के बाद इसकी सूचना हथियावां ओपी को भी दी गई जिसके बाद हथियावां की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की है. फिलहाल पुलिस कर्मियों ने थाने में उक्त पीड़ित परिवार से आवेदन देने को कहा है.

Please Share On

CBSE 10वीं बोर्ड परिणाम में जीआईपी पब्लिक स्कूल बरबीघा का रहा दबदबा

Please Share On

Barbigha:-गत शुक्रवार 22 जुलाई को जीआईपी पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास का माहौल हो गया जैसे ही सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के परिणाम की घोषणा हुई.इस बार भी विद्यालय ने निरंतरता के साथ 100% रिजल्ट को जारी रखा है.इस वर्ष के परिणाम में नैंसी कुमारी 96 प्रतिशत अंकों के साथ जहां स्कूल टॉपर रही वहीं पूरे

जिले में चौथे स्थान प्राप्त की है.वही सलोनी कुमारी ने 95.2 प्रतिशत के साथ विद्यालय में द्वितीय स्थान पर रही हैं. बाकी विद्यार्थियों ने भी अच्छे अंक लाकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है. सभी सफल विद्यार्थियों की सफलता में विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत तथा उनकी लगन का बहुत बड़ा योगदान रहा है.विद्यालय प्रबंधन का अनुशासन के प्रति प्रतिबद्धता भी बच्चों की सफलता का एक प्रमुख कारण है.विद्यालय के निदेशक विनय कुमार ने विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हें बधाई दी है. वहीं प्राचार्य संजय कुमार ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता की जो कहानी जीआईपी पब्लिक स्कूल से शुरू हुई है इसे अपने मेहनत और लगन से आगे भी दोहराना है.विदित हो कि जीआईपी पब्लिक स्कूल बरबीघा के सबसे अच्छे शिक्षण संस्थानों में से एक है.यह बच्चों की सफलता के लिए कटिबद्ध है. इस विद्यालय इस सफलता का श्रेय प्राचार्य संजय कुमार ने सभी अभिभावकों शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को दिया है.

Please Share On