बरबीघा में पशु हाट में हुई दादागिरी गाय बेचने हाट पर पहुंचे किसान से जबरन गाय छीनकर हुआ फरार..पीड़ित ने थाने में दिया आवेदन

Please Share On

बरबीघा:-बरबीघा नगर क्षेत्र के रामपुर सिंडाय गांव में प्रत्येक शुक्रवार को लगने वाले पशु हाट मेला में एक किसान को लूटने का मामला सामने आया है. बरबीघा प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव निवासी पीड़ित किसान फूलों यादव के द्वारा मामले को लेकर बरबीघा के मिशन ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि वह शुक्रवार को

अपना एक दुधारू गाय बेचने के लिए हाट पर पहुंचा था. एक अनजान खरीदार उसका गाय खरीदने के लिए उसके पास पहुंचा.₹3000 प्रति किलो की दर से गाय का कुल दाम ₹24000 तय किया गया.किसान को एडवांस के तौर पर ₹2100 नगद दिया गया.लेकिन गाय को दुहने के बाद मात्र 4 किलो ही दूध निकला.इसके बाद खरीददार और किसान के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ा होने लगा.किसान फूलो यादव मामले को लेकर हाट मालिक के पास पहुंचा.लेकिन उन्होंने मदद करने के बजाय खरीदार के साथ समझौता करने की बात कही. दरअसल खरीदार किसान को गाय खरीदने के एवज में मात्र ₹12000 का भुगतान कर रहा था.जबकी किसान अपना गाय बेचना नहीं चाह रहा था. इसके बाद अनजान खरीदार जबरन गाय को एक गाड़ी पर लाद कर वहां से भाग निकला और किसी ने उसे रोका टोका तक नहीं. किसान ने आरोप लगाया कि हाट मालिक के साथ मिलीभगत करके खरीदार उसके गाय को जबरन लेकर चला गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाट मालिक से स्वयं वहां नहीं रहते है. उनके जगह पर उन्ही के एक परिचित को बैठाया जाता है. वही मामले को लेकर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल कर उचित कार्यवाही किया जाएगा. गौरतलब हो कि घटना के बाद गरीब किसान का रो रो कर बुरा हाल है. यह घटना जिसने विश्व में सभी लोगों ने इसकी निंदा की है

Please Share On

डीएम सावन कुमार के जनता दरबार में लगातार बढ़ रही फरियादी की भीड़, ऑन द स्पॉट फैसला लेने के कारण लोगों के लिए बन गए हैं मसीहा

Please Share On

Sheikhpura: जिलाअधिकारी सावन कुमार जिले भर में चर्चा का विषय बने हुए हैं. लोगों की समस्या सुनने के लिए गांव गांव में जनता दरबार आयोजित कर लोगों की समस्या सुनने के लिए उनके पास खुद ही जाकर लोगों की समस्या सुन रहे हैं और लोगों की समस्या का ऑन द स्पॉट निपटारा भी कर रहे हैं.

गौरतलब हो कि डीएम सावन कुमार कुछ दिन पहले खेतों में धान रोपाई के लिए लुंगी पहनकर खेतों में उतर गए थे. एक तस्वीर में वो बच्चों को पढ़ाते भी नजर आए थे. हाल के दिनों में उनकी कार्यशैली को देख लोग उनके फैन होते जा रहे हैं.

जिले में आलम ये है कि अब गांव गांव में लोग साफ तौर पर यह कह रहे हैं कि डीएम हो तो सावन कुमार जैसा. डीएम सावन कुमार के काम से लोग इतने प्रभावित है कि उनके जनता दरबार में लगातार फरियादियों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसा नहीं है कि सिर्फ संख्या ही बढ़ रही है बल्कि लोग उनके ऑन द स्पॉट किए गए फैसले से काफी खुश भी हैं.

धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Please Share On

शेखपुरा में बारिश की फुहार ने लौटाई किसानों के चेहरे पर रौनक, धान रोपाई शुरू

Please Share On

Sheikhpura: जिले में बारिश होने से किसानों के चेहरे पर ख़ुशी देखने को मिली है. अब खेतों में धान रोपाई शुरू हो गई है. आज दिन में हुई बारिश से लोगों और किसानों के चेहरे पर साफ तौर पर खुशी देखी जा रही है.

इधर मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि दो तीन दिनों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. अगर मानसून ज्यादा सक्रिय हुआ तो अच्छी बारिश भी हो सकती है और दबाव कम पड़ा तो बारिश कमजोर भी हो सकता है. सबकुछ मॉनसून के फैक्टर पर निर्भर करता है.

हालांकि मामूली बारिश से किसानों की उम्मीदें जग गई है. सूखाग्रस्त कई प्रखंडों में गुरूवार को किसान सूखे हुए खेत में ही ट्रैक्टर चलाते दिखे. उन्होंने कहा कि हल्की बारिश हुई है, लेकिन उमस बता रहा है कि अब अच्छी बारिश भी होगी. किसानो ने कहा कि उम्मीद पर दुनिया टिकी है. हम भी उम्मीद लगाकर बैठे हैं. यह पहली बार नहीं जब मौसम दगा दे रहा है या देर कर रहा है.

शेखपुरा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Please Share On

शहर में गौशाला श्रमदान समिति के रथ को देवघर सेवा के लिये हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना, 40 लोगों की टीम करेगी सेवा

Please Share On

Sheikhpura: शहर में बुधौली मोहल्ले से आज तड़के कांवरियों के सेवा के लिये देवघर के लिये एक टीम रवाना किया गया. जिसमें श्री गौशाला सेवा शिविर अपने टीम के साथ देवघर जाने के रास्ते मे आने बाली कठिनाई को सरल बनाने को लेकर शहर से एक टीम को रवाना किया है.

वहीं टीम लीडर राजन कुमार ने पत्रकारों को बताया कि कुल 40 लोगों की एक टीम है जो हर वर्ष की तरह कांवरियों के सुविधा एवं सेवा के लिये रवाना किया गया है. सेवा शिविर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. मौके पर ज्योतिष कुमार, अनिल कुमार, अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

सेवा शिविर में ज्योतिष कुमार. गुरु प्रसाद. सूरज गुप्ता . विश्वनाथ कुमार. कुमार सचिन, सन्नी कुमार, रीजू कुमार, सतीश कुमार, लड्डू कुमार, बॉबी कुमार, रोहित कुमार, नरेश चैहान, सुजीत कुमार, आर्यन कुमार, आदित्य कुमार, गौतम कुमार, उज्जवल कुमार, बंटी  कुमार, गोलू कुमार. जितेंद्र कुमार. रंजीत कुमार. डॉ सुबोध कुमार. रौशन कुमार. प्रद्युम्न कुमार. पंकज कुमार. सुनील कुमार. अनिकेत कुमार. अरविन्द अरविन्द गुप्ता.सोनू साव. इंदु देवी. अनीता देवी. .  सुधा देवी.  चंदा देवी.मालती देवी. गायत्री देवी. प्रियंका देवी. आदि लोग शामिल है.

Please Share On

जमीन में हिस्सा देने का लालच देकर घर में बुलाकर अपने ही भतीजे की चाचा ने हत्या करने का किया प्रयास हालत गंभीर

Please Share On

(Sheikhpura Dharmendra Kumar)शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र के इंदायपर मोहल्ला में एक चाचा द्वारा अपने ही भतीजे की हत्या की साजिश रची गई. दरअसल भतीजे को जमीन में हिस्सा देने का प्रलोभन देकर घर पर बुलाया और मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. हालांकि समय रहते भतीजे के अन्य परिजन मौके पर

पहुंच गए और चाचा के चंगुल से छुड़ाकर गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.वहीं घायल रंजीत पासवान ने बताया कि मेरे चाचा धीरज पासवान द्वारा अधिक जमीन पर कब्जा जमा लिया गया है. जमीन में हिस्सा देने से साफ तौर पर वर्षो से इंकार कर रहे थे. शुक्रवार की सुबह में रंजीत पासवान को जमीन में हिस्सा देने का लालच देकर अपने घर में बुलाया. इसके बाद चाचा धीरज पासवान कुणाल पासवान कंचन देवी लालपरी देवी ने मिलकर लाठी एवं डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. रंजीत पासवान ने कहा कि पहले भी जमीन को लेकर दोनों के बीच झगड़ा झंझट चल रहा था. लेकिन सुबह में रंजीत पासवान को जमीन का हिस्सा देने का लालच देकर अपने घर में बुलाकर बेरहमी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Please Share On

शेखपुरा के इस कारोबारी ने किया दिल जीतने वाला काम, अपने पोते के बर्थडे पर उसके वजन के भार बराबर चांदी किया गौशाला को दान

Please Share On

Sheikhpura: जिले के शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के बुधौली बाजार के रहनेवाले बड़े कारोबारी रामविलास प्रसाद ने अपने पोते के जन्मदिन के मौके पर कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा बाजार में खूब हो रही है. कारोबारी ने अपने पोते के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए गौशाला प्रांगण में बच्चे का जन्मदिन मनाया. साथ ही साथ बच्चे के वजन के बराबर भार का चांदी गौशाला में दान भी किया.

इस मौके पर बहुत से लोग उपस्थित हुए और रामविलास प्रसाद के इस काम की खूब प्रशंसा की. गौशाला कमिटी के अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी निशांत कुमार, डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, सचिन कुमार, सुशांत कुमार इत्यादि लोग इस मौके पर मौजूद रहे.

रामविलास प्रसाद ने कहा कि गोसेवा को हिंदू धर्म में सबसे प्रमुख सेवा माना जाता है. इसी के देखते हुए गौशाला के प्रांगण में पोते का जन्मदिन आयोजित किया और उसके वजन इतना चांदी गौशाला को दान किया. इससे हमे तो सुकून मिल ही रहा है साथ ही साथ गौशाला की देखभाल में भी इससे कुछ सहायता मिलेगी.

Please Share On

फुआ के यहां रहकर दारू बनाता था शख्स, शेखपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura Dharmendra kumar: जिले के बाजितपुर गांव में गुप्त सूचना पाकर शेखपुरा पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई है. छापेमारी के क्रम में 15 लीटर महुआ शराब के साथ एक तस्कर एवं शराब बनाने वाली सामग्री जब्त कर अपने साथ थाने में लाया गया.

जब शेखपुरा पुलिस ने शराब तस्कर से पूछताछ की तो शराब तस्कर सन्नी कुमार,जमुई जिला के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के रहने वाला बताया गया है. वहीं सन्नी कुमार,शेखपुरा जिले के बाजितपुर गांव में अपने फुआ के यहां रह रहा था. बाजितपुर गांव में शराब बनाकर कारोबार करता था लेकिन गुप्त सूचना पाकर शेखपुरा पुलिस के द्वारा बाजितपुर गांव में छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान 15 लीटर महुआ शराब एवं एक तस्कर एवं शराब बनाने वाली सामग्री को भी जब्त कर अपने साथ थाने में लाया गया.

गौरतलब हो कि शेखपुरा पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा निर्देश पर विभिन्न थानों की पुलिस एवं उत्पाद विभाग के द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही हैं.

Please Share On

भोरे भोरे दो भाई के बीच हो गया जबरदस्त मारपीट गंभीर हालत में एक हुआ अस्पताल में भर्ती

Please Share On

(Sheikhpura Dharmendra Kumar)शेखपुरा जिले के हथियावां ओपी क्षेत्र के मंदना गांव में एक भाई ने अपने ही सगे भाई एवं भाभी को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया. इस घटना में गायत्री देवी,एवं उसका पति उमा मिस्त्री, गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं घायल गायत्री देवी ने बताया कि अंजय शर्मा,विकास शर्मा,सुनीता देवी, इन लोगों के द्वारा मेरे बहू को गाली गलौज किया जा रहा था. जब मैंने इसका विरोध किया तो इन लोगों के द्वारा लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.जिसको स्थानीय लोगों के द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.वही गायत्री देवी के द्वारा कहा गया है कि इन लोगों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.

Please Share On

बेटी होने की सजा..बाप बना हैवान तीन साल बच्ची को सीढ़ी पर पटककर किया हत्या..मौके पर से बाप फरार

Please Share On

(Sheikhpura Dharmendra Kumar)शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के मसौढा़ गांव में दिल दहलाने वाली एक खबर सामने निकल कर आई है. इस गांव में एक बाप ने अपने ही 3 वर्षीय बेटी की सीढ़ियों पर पटक पटक कर हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद हैवान बाप फरार बताया जा रहा है. घटना के संबंध में मृतक बच्ची के चाचा ने बताया कि पति और पत्नी के बीच झगड़ा हुआ

था. झगड़े के दौरान पति अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने के लिए आगे बढ़ा लेकिन वह बच कर भाग निकली. गुस्से में हैवान पिता के सामने 3 वर्षीय बच्ची आ गई जिससे वह उठाकर सीढ़ीपर पटक. इस घटना के बाद मासूम बच्ची ने वही तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया. फिलहाल बच्ची की शव को पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया है.बच्ची के पिता का नाम उमेश चौधरी जबकि मां बबीता देवी के बीच झगड़ा हो रहा था. लेकिन पत्नी बबीता देवी वहां से चली गई और पिता उमेश चौधरी अपने ही बच्ची सुहानी कुमारी को सीढ़ी पर पटक कर हत्या कर दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में लाया गया.

Please Share On

विधायक सुदर्शन कुमार की पहल पर जिले में तीन जगह होगा स्टेडियम का निर्माण..जमीन अधिग्रहण को लेकर तैयारी शुरू

Please Share On

बरबीघा:-तड़क-भड़क से दूर बरबीघा के वर्तमान विधायक सुदर्शन कुमार लगातार क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर है.अब उन्ही के भागीरथी प्रयास से शेखपुरा मुख्यालय के साथ-साथ बरबीघा और शेखोपुर सराय प्रखंड में जल्द ही खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. बरबीघा विधायक के विधानसभा में तारांकित प्रश्न संख्या 2811 के जवाब में कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार

सरकार द्वारा इन तीनों जगहों पर स्टेडियम निर्माण के लिए स्वीकृति दे दिया गया है. इसके अलावा संबंधित अंचलाधिकारी को जल्द से जल्द उपलब्ध जमीन का सर्वे करके प्रतिवेदन माना गया है. जमीन उपलब्ध होते ही स्टेडियम निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा. गौरतलब हो कि बरबीघा में 200 मी०×130 मी०, शेखोपुर सराय में 150 मी०×120 मी०,तथा शेखपरा में 115 मी०×95 मी० भूखंड की आवश्यकता स्टेडियम निर्माण के लिए है. वही इस संबंध में विधायक सुदर्शन कुमार ने बताया कि बरबीघा में स्टेडियम का निर्माण बहुत पहले हो जाता. लेकिन पहले प्रसाद के रूप में एसकेआर कॉलेज के फील्ड का जमीन विभाग के पास भेजा गया.लेकिन निर्धारित क्षेत्रफल से कम भूमि होने के कारण स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका. अब जल्द ही यहां के जिलाधिकारी किसी अन्य जगह पर उपलब्ध जमीन का ब्यौरा विभाग को सौंपेंगे. जमीन का ब्यौरा विभाग को देते ही स्टेडियम निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा. स्टेडियम के निर्माण होने से विभिन्न खेलों से जुड़े क्षेत्र के हजारों खिलाड़ियों को अपना जीवन सुधारने का मौका मिलेगा. विभाग के द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार स्टेडियम को प्रखंड मुख्यालय में बनवाने का आदेश दिया गया है. अगर प्रखंड मुख्यालय में जमीन उपलब्ध नहीं होगा तुझे किसी अन्य जगह भी बनाया जा सकता है.वही किसी निजी महाविद्यालय अथवा विद्यालय के जमीन पर स्टेडियम के निर्माण पर साफ तौर पर रोक लगा दिया गया है.

Please Share On