समाज में बालकों की उचित देखभाल को लेकर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का डीएम ने किया उद्घाटन

Please Share On

Sheikhpura:-किशोर न्याय(बालको की देख-रेख एबम संरक्षण) अधिनियम 2015 पर एक दिवसीय प्रशिक्षण मंथन सभागार में आयोजित किया गया।प्रशिक्षण सत्र का उद्घटान जिला पदाधिकारी सावन कुमार के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में सभी थाना के बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर किशोर न्याय अधिनियम में मीडिया के लिए बनाए गए कानूनी धाराओं पर भी चर्चा की गई

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे जन्म से अपराधी नही होते।बच्चों को समाज की मुख्य धारा में आने का मौका मिलना चाहिए।जिलाधिकारी ने प्रशिक्षकों को कहा कि कानून की भाषा को सरल कर पुलिस अधिकारियों को समझाया जाय ताकि बच्चों को सही संरक्षण मिल सके।इस अवसर पर डी एस पी मुख्यालय संदीप गोल्डी ने कहा कि पुलिस प्रशासन सदैव बच्चों को त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में काम करती है इसके लिए बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण आवश्यक है।उन्होंने कहा कि देख-रेख या बिधि-विवादित बच्चों का पहचान उजागर करना कानूनी अपराध है और इसके लिए पत्रकारों पर भी मुकदमा दर्ज किया सकता है ।इस दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक डॉ अर्चना कुमारी ने पुलिस पदाधिकारियों को बाल कल्याण पदाधिकारी के रूप में अपनी भूमिका निभाने का अनुरोध किया ।प्रशिक्षण सत्र का संचालन कर लहे जिला बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास ने पुलिस अधिकारियों को केस स्टडी तथा कहानी सुनाकर बाल मित्र बनने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि अगर बच्चे के अपराध को समझकर उसे माफी नही दी जायेगी तो उसे समाज की मुख्य धारा में आने का मौका नही मिलेगा।बच्चे कल का भविष्य है लिहाजा जे के एक्ट बच्चों के संरक्षण की बात करती है।प्रशिक्षक ले रूप में यूनिसेफ पटना से आये परामर्शी शाहिद जावेद ने कहा कि जे जे एक्ट के सेक्सन 12 में प्रावधान है कि अगर बिधि-विवादित बालक को जमानत देने पर उस बच्चे का अहित नही होता है तो इस बालक को जमानत पर छोड़ा जा सकता है चाहे वह कोई भी अपराध किया हो।
इस दरम्यान यूनिसेफ के प्रशिक्षक सैफुर रहमान ने

कार्यक्रम का उद्घाटन करते जिलाधिकारी सावन कुमार

बताया कि जिस बजी बालक का उम्र 18 वर्ष पूरे नही हुए है वह किशोर की श्रेणी में आता है और उसके लिए किशोर न्याय अधिनियम में विशेष प्रावधान है तथा बच्चे के कल्याण के लिए काम किया जाता है ।
इस दौरान बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों को बताया गया कि किसी बजी हाल में बच्चे को हथकड़ी नही लगाई जायगी, उसे लॉक आप या जेल में नही रखा जायेगा।पुलिस सादी वर्दी में बच्चों के सामने नही आएंगे।उन्होंने कहा कि बच्चों की गोपनीयता भंग नही करना है ,अगर इसका उलंघन कोई भी करता है उसके लिए दण्ड का प्रावधान है ।

प्रशिक्षण में बताया गया कि पेटी नेचर यानी छोटे-मोटे अपराध के बच्चों पर एफ आई आर नही नोट करना है।वैसे मामले में सिर्फ स्टेशन डायरी दर्ज कर बालक के साथ उसके गार्जियन को जे के बी में उपस्थित होने की सूचना देंगे तथा ऐसे मामले चार महीने मे खत्म जो जायगा।प्रशिक्षण में बच्चों के लिए जे जे एक्ट की धारा 74 से मीडिया कर्मियों को भी प्रशिक्षित किया गया तथा उन्हें सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण सत्र में सी पी ओ सच्चिदानंद कुमार,सी डब्लू सी मेम्बर सुनील सिंह, प्लेस आफ सेफ्टी के अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने भाग लिया

Please Share On

गया जमालपुर ट्रेन में बेहोशी की हालत में मिला युवक रेलवे पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

Please Share On

(Sheikhpura Dharmendra Kumar)गया जमालपुर ट्रेन में यात्रा कर रहा एक युवक नशा खुरानी गिरोह का शिकार हो गया. बेहोशी की हालत में युवक को शेखपुरा जीआरपी टीम ने आनन फानन में इलाज के लिए क्षेत्र के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचे युवक के परिजनों ने बताया कि युवक

सूरत में अपना सैलून दिए हुए है.सूरत से ट्रेन पकड़ कर अपने गांव नवादा जिले के पुरैनी गांव जा रहा था.अपने गांव के लिए गया से नवादा जिले के लिए गया जमालपुर ट्रेन पकड़ कर जा रहा था.इसी दौरान युवक बेहोशी की हालत में शेखपुरा पहुंच गया.जिसके बाद ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के द्वारा शेखपुरा जीआरपी टीम को सूचना दी गई.सूचना बाद जीआरपी की टीम गया जमालपुर ट्रेन में चढ़कर देखा तो एक युवक बेहोशी के हालत में पड़ा हुआ था. बिना देर किए जीआरपी की टीम के द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं युवक की पहचान नवादा जिले के पुरैनी गांव निवासी अर्जुन शर्मा के पुत्र राजेश कुमार के रूप में की गई है.

Please Share On

साईं कॉलेज बरबीघा में बी.एड. में नामांकन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की तिथि जारी

Please Share On

Barbigha:-जिले का एकमात्र शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग ओनामा शेखपुरा में 2 वर्षीय बी.एड में नामांकन के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ने ऑनलाइन काउंसिलिंग की तिथि जारी कर दी है. उक्त बातें साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग के चेयरमैन अंजेश कुमार ने बतायी.उन्होंने कहा कि 2 वर्षीय सीईटी – B.Ed- 2022 के राज्य के नोडल पदाधिकारी प्रोफेसर अशोक कुमार मेहता द्वारा सूचना दी गयी हैं,कि सीईटी-बी.एड.-2022 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी दिनांक 25.07.2022 से लेकर दिनांक 04.08.2022 तक आधिकारिक वेबसाइट

www.biharcetbed-lnmu.in पर लॉग-इन कर ऑनलाइन काउंसिलिंग एवं महाविद्यालयों/संस्थानों में नामांकन के लिए रजिस्ट्र्रेशन कर सकेंगे. सभी सफल अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन के समय ही महाविद्यालयों/संस्थानों का चयन भी करना होगा.अभ्यर्थी अधिकतम 12 महाविद्यालयों/संस्थानों का चयन कर सकेंगे.अभ्यर्थी सावधानी बरतते हुए वरीयता के आधार पर महाविद्यालयों/संस्थानों का चयन करें, ताकि उनकी रुचि एवं सुविधा के अनुकूल महाविद्यालय/संस्थान मिल सकें.

काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क इस प्रकार है-

अनारक्षित – 1000 रुपये; बीसी, इबीसी, महिला, इडब्ल्यूएस, दिव्यांग के लिए 750 रुपये एवं एससी/एसटी के लिए 500 रुपये।

प्रो. मेहता ने बताया कि 11.08.2022 को वेबसाइट पर आवंटित महाविद्यालयों/संस्थानों की सूची जारी कर दी जाएगी.दिनांक 11.08.2022 से 22.08.2022 तक अभ्यर्थी आवंटित महाविद्यालयों/संस्थानों के लिए सहमति देंगे तथा 3000 रुपये आंशिक नामांकन शुल्क (सभी अभ्यर्थियों के लिए) ऑनलाइन ही जमा करेंगे. इसके बाद दिनांक 12.08.2022 से 26.08.2022 तक अभ्यर्थी आवंटित महाविद्यालय/संस्थान में पेपर सत्यापन करवाने के बाद नामांकन हो सकेगा.काउंसिलिंग से लेकर नामांकन तक की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 07314629842 एवं ईमेल [email protected] द्वारा परामर्श ले सकेंगे।
नोडल पदाधिकारी ने बताया हैं कि राज्य भर के 14 विश्वविद्यालयों के 337 बी.एड. महाविद्यालयों/संस्थानों में 36,850 सीट पर नामांकन होना है. इसमें 06 सरकारी, 29 कांस्टीट्यूएंट, 302 प्राइवेट, 20 अल्पसंख्यक, 08 महिला व 01 पुरूष कॉलेज शामिल हैं.

काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इस प्रकार है :-
सफल अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन :
1.अभ्यर्थी पहले आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर्ड ईमेल एवं पासवर्ड द्वारा लॉग-इन करें.
2.रिजल्ट एवं रैंक को सत्यापित कर लें.
3.नामांकन के लिए विश्वविद्यालयों का चयन करें।
4.एक ही विश्वविद्यालय अथवा एक से अधिक विश्वविद्यालयों से 12 महाविद्यालय/संस्थानों का चयन कर सकेंगे।
5.महाविद्यालयों को वरीयता क्रम में व्यवस्थित कर दें.
6.चुने गये महाविद्यालयों की पुन: जांच कर लें। फिर उसे सेव (SAVE) करें।
7.इन सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करें।
8.शुल्क सफलता पूर्वक जमा होने पर उस पेज का फाइनल प्रिंट आउट जरूर ले लें।
9.इस प्रकार काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग के चेयरमैन अंजेश कुमार ने अभ्यर्थियों को इस बात पर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा कि काउंसिलिंग के लिए सिर्फ एकबार ही रजिस्ट्रेशन होगा। इसलिए सभी सफल अभ्यर्थी 25.07.2022 से 04.08.2022 तक रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें।

Please Share On

तेज रफ्तार पिकअप भान ने बाइक सवार को मारी टक्कर तीन लोग हुए घायल एक महिला रेफर

Please Share On

(Sheikhpura Dharmendra Kumar)शेखपुरा जिले के शेखपुरा सिकंदरा मुख्य सड़क मार्ग पर के चेवाडा़ के पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार पिकअप भान ने बाइक सवार को टक्कर मार दी.इस घटना में जनार्दन महतो एवं उनकी पत्नी कस्तूरबा देवी, एवं पुत्र सचिन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.सभी को स्थानीय लोगों के द्वारा

आनन-फानन में इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में लाया गया.जहां महिला कस्तूरबा देवी की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया.वहीं घायल जनार्दन महतो ने बताया वेलोग वारसलीगंज से अपने परिवार के साथ बाइक पर सवार होकर कुरमुरी गांव जा रहे थे. इसी दौरान चेवाड़ा के पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार पिकअप वैन ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी जिसमें से पति और पत्नी एवं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

Please Share On

भोरे भोरे माफो गांव में बड़ा हादसा, खेत देखने जा रहे किसान की टूटे हुए तार की चपेट में आने से मौत

Please Share On

Sheikhpura: जिले के घाट कुसुंभा प्रखंड अंतर्गत माफो पंचायत के माफो गांव स्थित गज्जू महुआ खंधा में खेत देखने जा रहे किसान कि टूटे हुए तार की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मृतक की पहचान गांव निवासी शिवचरण यादव के पुत्र उमेश यादव के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि सुबह खेत देखने के लिए खंधे की ओर गए थे इसी दौरान टूटे हुए जर्जर 440 वाट के तार की चपेट में आ गये जिससे उनकी मौत हो गई.

घटना के वक्त खेत जोत रहे अन्य किसानों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. परिजनों ने बताया कि मृतक के सहारे ही पूरे परिवार का भरण पोषण किया जा रहा था. मृतक का दो पुत्री और 3 पुत्र हैं फिलहाल घटना के बाद परिजन सदमे में हैं.

Please Share On

फरीदपुर में डायन का आरोप लगाकर महिला और उसके पति को बेरहमी से पीटा, इलाज जारी

Please Share On

Sheikhpura: डायन का आरोप लगाकर सदर प्रखंड के फरीदपुर गांव में महिला और उसके पति को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है. घटना में जख्मी पति पत्नी को इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उक्त घायल की पहचान फरीदपुर गांव निवासी सिंटू पासवान और उनकी पत्नी कविता देवी के रूप में की गई है.

कविता देवी ने बताया कि उनके ही जेठ कृष्णा पासवान, जेठानी सुनैना देवी और उनका बेटा अंदाज पासवान के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. जख्मी महिला ने बताया कि 15 दिन पहले उन्हीं का पोता जो कि अर्ध विकसित मृत पैदा हुआ था उसी में डायन का आरोप लगाकर मारपीट की गई थी. जिसके बाद कई बार मारपीट की गई है बीती संध्या भी उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया फिलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Please Share On

सेक्स वर्कर भी मानव, उनके भी संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करना जरुरी

Please Share On

Sheikhpura: सेक्स वर्कर भी मानव हैं. संविधान में प्रतिपादित सभी मानवीय अधिकार का उपयोग करने का उन्हें भी अधिकार है. समाज और पुलिस द्वारा उन्हें अपराधी की तरह देखने और व्यवहार करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने की आवश्यकता है. पुलिस और प्रशासन द्वारा उनके भी मूलभूत अधिकारों की रक्षा करने का दायित्व है. यह बात सेक्स वर्कर के अधिकार पर आयोजित कार्यशाला में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एडीजे धर्मेंद्र झा ने कही है.

समाहरणालय के मंथन सभागार में इस विषय पर लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें डीएम सावन कुमार, डीडीसी अरुण कुमार झा सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका, आशा दीदी, जीविका दीदी आदि उपस्थित थे. कार्यशाला में बताया गया कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने इसी साल 19 मई को बुद्धदेव कर्मस्कार बनाम पश्चिम बंगाल सरकार मामले में सुनवाई करते हुए सेक्स वर्करों को भी आम मानव के तहत सभी प्रकार के अधिकार प्रदान करने का निर्देश सरकारों के कल्याणकारी एजेंसियों को दिया है. इसी के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा इस विषय पर कार्यशाला आयोजित कर उनके अधिकारों की रक्षा करने को लेकर सभी एजेंसियों को संवेदनशील बनाने का प्रयास किया जा रहा है. बताया गया कि आपसी सहमति के आधार पर सेक्स को अपराध नहीं माना गया है. इसलिए ऐसे मामलों में सेक्स वर्करों को प्रताड़ित नहीं करने, गिरफ्तार नहीं करने आदि का स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है.

सेक्स वर्करों को भी आम महिलाओं की तरह यौन शोषण के मामलों में सभी प्रकार के चिकित्सीय, सरकारी प्रतिकर और कानूनी मदद पहुंचाने के बारे में कार्यशाला में जानकारी दी गई. जिलाधिकारी ने कार्यशाला में मौजूद ग्रास रूट की महिला कार्यकर्ताओं को इस कार्य में आगे आकर प्रशासन और पुलिस की मदद करने की अपील की. इन महिलाओं को समाज में फैली कुरीतियों के बारे में भी जागरूकता पैदा करने की अपील की गई. शराबबंदी, दहेज प्रथा निषेध, बाल विवाह कुप्रथा आदि पर भी लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया गया.

Please Share On

8 साल पहले पति ने पत्नी की गला रेतकर कर दी थी हत्या, कोर्ट ने पाया दोषी

Please Share On

Sheikhpura: जिला जज राजकुमार ने पत्नी की हत्या के मामले में एक व्यक्ति को दोषी पाया. दोषी को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए मंडल कारा भेज दिया गया. 20 जुलाई को सजा की अवधि पर सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई है. दोषी ने व्यक्ति निकटवर्ती लखीसराय जिला के बीरपुर थाना के पाली गांव का देवेंद्र महतो का पुत्र शिव नारायण महतो है.

28 अप्रैल 2014 की रात्रि में वह अपने ससुराल शेखपुरा जिले के कोरमा थाना अंतर्गत भदौसी गांव आकर अपनी पत्नी की हत्या बेरहमी से गला रेत कर कर दी थी. हत्या के बाद वह अपनी पत्नी के सभी जेवरात ताला तोड़कर ले भागा था. उस दिन वह अपने गांव से एक बारात में ससुराल आया था. 8 साल पुराने इस मामले में कार्रवाई पूरा करने के बाद न्यायालय ने शनिवार को अभियुक्त को वर्चुअल मोड में दोषी पाया.

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए लोक अभियोजक उदय नारायण सिन्हा ने बताया कि हत्या के अगले दिन मृतका पार्वती देवी की मां सुनीता देवी ने कोरमा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में अभियोजन द्वारा पुलिस पदाधिकारियों और डॉक्टर सहित कुल सात गवाह न्यायालय में प्रस्तुत किए गए. जबकि अभियुक्त की ओर से भी दो लोगों ने अपनी अपनी गवाही दी. न्यायालय ने सुनवाई पूरा करते हुए अभियुक्त शिवनारायण महतो को भारतीय दंड विधान की धारा 302 और 394 के तहत दोषी पाया.

Please Share On

शेखपुरा में चक्रवात के कारण मौसम का मिजाज बदला, हल्की बूंदाबांदी

Please Share On

Sheikhpura: सूखे की मार झेल रहे शेखपुरा के मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है. देर रात को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बूंदाबांदी के बाद शनिवार को दिन भर आसमान में बादल की आवाजाही अमासन में देखी गई. इसके पूर्व यहाँ पिछले दस दिन से सवेरे पांच बजे से शाम 06 बजे तक सूर्य की चमक ने वातावरण का तामपान लगातर 39 डिग्री सेल्सियस तक बनाये रखकर लोगो को गर्मी और उमस का कहर झेलने को मजबूर कर रहा था.

मौसम के इस बदले मिजाज को लेकर जिले में बारिश की संभावना देखते हुए किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है. बड़ी संख्या में किसान खेतों में तैयार धान के बिचड़े की रोपनी की तैयारी में हैं. अब उन्हें केवल बारिश का होने का इंतजार है. मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार और मंगलवार को जिले में सामान्य से मध्यम बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. इस दौरान बादल गरजने और बिजली गिरने की भी भविष्यवाणी की गई है.

अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले के घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र में 9.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. जबकि सदर प्रखंड शेखपुरा में 4.8 मिलीमीटर और चवाड़ा प्रखंड में क्षेत्र में 3.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. जबकि दूसरे क्षेत्र में नाम मात्र का बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने हवा के कम दबाव के कारण बारिश होने के आसार बन रहे हैं.

Please Share On

शेखपुरा के इस वार्ड में 6 दिनों से नल जल योजना बाधित, दूसरे मोहल्ले में पानी भरकर ले जा रहे लोग

Please Share On

Sheikhpura: मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत लगाया गया नल जल योजना की स्थिति जिले में काफी दयनीय हो गई है. इसी का नतीजा है कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 12 बड़ी संगत पुल पर सकुनत मोहल्ले में मोटर खराब होने से पिछले 6 दिन से पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिस कारण से मोहल्ले के वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

स्थानीय लोग दूसरे मोहल्ले में जाकर पानी भरकर किसी तरह काम चला रहे हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए सकुनत मोहल्ले के निवासियों ने बताया कि पिछले 6 दिनों से मोटर खराब होने के कारण मोहल्ले में पानी की समस्या बरकरार है. बड़ी संख्या में लोग ठेला व अन्य वाहन से वार्ड नंबर 11 मड़पसौना मोहल्ले में जाकर पानी लाकर घर की जरूरतों को पूरा करने को मजबूर हैं.

इस संबंध में स्थानीय वार्ड कमिश्नर मो शकील को भी सूचित किया गया लेकिन उसके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. स्थानीय लोग दूसरे मोहल्ले में पानी लेने के लिए जाते है तो उस दौरान उक्त मोहल्ले के लोगों से नोकझोंक की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. फिलहाल ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और नगर परिषद से जल्द इस समस्या से निपटारे की मांग की है.

Please Share On