अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संघर्ष का परिणाम शेखपुरा और बरबीघा में शुरू हुआ पीजी की पढ़ाई

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आज रामाधीन महाविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय में स्नातकोत्तर के पढ़ाई के मान्यता मिलने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस नगर मंत्री चंदन कुमार के अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसके बाद अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सृष्टि सृजन एवं जिला संयोजक आकाश कश्यप ने बताया कि आज का प्रेस कॉन्फ्रेंस

शेखपुरा जिले के दो कालेजों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई के मान्यता मिलने पर की गई है विद्यार्थी परिषद जिले में स्नातकोत्तर के पढ़ाई को लेकर लगातार संघर्ष करने का परिणाम मिला है हमलोगों ने बर्ष 2018 से इन मुद्दों को लेकर रामाधीन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, क्षेत्रीय सांसद , शिक्षा मंत्री , विश्वविद्यालय कुलपति , कुलसचिव आदि क‌ई मंत्रीयो को ज्ञापन के माध्यम से मांग करते रहे हैं । जो मांग आज स्वीकार किया गया है उसको लेकर आज सभी कार्यकर्ता आपस में मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त कर रहे हैं । वहीं जो विद्यार्थी पहले स्नातकोत्तर की पढ़ाई को लेकर पहले बाहर जाते थे या फिर असुविधा के कारण पढ़ाई ही छोड़ देते थे अब उन्हें शेखपुरा में ही सारी सुविधाएं मिलनी शुरू हो गई है जो कि विद्यार्थियों के लिए काफी सुविधाजनक होगा ।और शेखपुरा वासियों के लिए बड़ी खुशी की बात यह है कि विद्यार्थी परिषद केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय जी से शेखपुरा में एक मेडिकल कॉलेज का मांग किया गया था जो कि स्वीकृति मिल चुकी है । कुछ दिनों में शेखपुरा के मेडिकल के छात्रों को पढ़ाई के लिए शेखपुरा से पलायन नहीं करना पड़ेगा ।वहीं इस मौके पर कोषाध्यक्ष आलोक कुमार , बिट्टू सम्राट कालेज इकाई उपाध्यक्ष, राहुल पासवान सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Please Share On

जिले के नवोदय विद्यालय में जिला स्तरीय एक दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता हुआ संपन्न

Please Share On

Sheikhpura:- नगर परिषद क्षेत्र के वीआईपी रोड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में आयोजित एक दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन शेखपुरा डीएम सावन कुमार, एसपी कार्तिकेय शर्मा, प्राचार्य पी मैरी जेनेट डेजी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पे ताइक्वांडो के कोच विश्वजीत कुमार, जिला कोच कुंदन कुमार, अमर कुमार,

खुसी कुमारी, सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम के मौके पर ताइक्वांडो खेल में ब्लैक बेल्ट हासिल करने वाले आधा दर्जन खिलाड़ियों को डीएम और एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस प्रतियोगिता में अलग-अलग वजन और आयु वर्ग का मैच आयोजित किया गया, जिसमें लायंस ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों ने 38 गोल्ड, 23 सिल्वर और 19 ब्रांच लाकर विजेता बनी, जबकि उपविजेता विजेता एकेडमी के खिलाड़ी बने. इस मैच को लेकर काफी पहले से ही अलग-अलग क्लब के खिलाड़ी तैयारी कर रहे थे. इस प्रतियोगिता में शेखपुरा के संत मैरी पब्लिक स्कूल, संत कोलंबस स्कूल, एसएसडीएन पब्लिक स्कूल, संस्कार पब्लिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय सहित कई अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए.

Please Share On

सारण में शेखपुरा की बेटी का जलवा, हैंडबॉल की टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Please Share On

Sheikhpura: बिहार के सारण में चल रहे हैंडबॉल प्रतियोगिता में शेखपुरा हैंडबॉल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना लिया है. सारण के बनियापुर में चल रहे आठवीं सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में शेखपुरा जिला की खिलाड़ियों ने अपने पूल के सभी मैच को जीतकर फ्री क्वार्टर में अपनी जगह पक्की कर ली है.

शेखपुरा जिला की जीत के लिए संघ के जिला अध्यक्ष विशाल, संयुक्त सचिव यशपाल जी, स्टेट रेफरी धर्मेंद्र कुमार इत्यादि ने टीम को जीत के लिए बधाइयां दी है.

जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी ने बताया कि टीम का पहला मुकाबला भागलपुर से खेला गया. जिसमें से शेखपुरा ने भागलपुर को 3-1 के अंतर से हराया. वही दूसरे मैच में दरभंगा को 5-2 से हराकर बढ़त  बना लिया. इसमें कप्तान खुशबू कुमारी 2 गोल और सोनम कुमारी ने तीन गोल किया‌. प्री क्वार्टर फाइनल मैच शेखपुरा और गया के बीच खेली जाएगी. गौरतलब हो कि शुक्रवार को शेखपुरा की टीम को संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था.

टीम में खुशबू कुमारी को कप्तान तथा चांदनी कुमारी को कप्तान जबकि राखी कुमारी को गोलकीपर बनाकर भेजा गया है. इसी तरह टीम में राधिका कुमारी, सोनम कुमारी, बंदना कुमारी, पलक राज, श्वेता कुमारी, सुष्मिता रानी, काव्या कुमारी, अदिति, प्रिया कुमारी, पूनम कुमारी आदि वरिष्ठ खिलाड़ी भी शामिल है. टीम कोच के रूप में श्यामा भारती को जबकि मैनेजर के रूप में सौरभ कुमार झा को भेजा गया है.

Please Share On

रिटायर्ड टीचर 4.50 लाख कैश लेकर जा रहे थे घर, शेखपुरा में बदमाशों ने जाल बिछाकर लूटा

Please Share On

Sheikhpura: जिले के गिरहिंडा बस स्टैंड के पास से बड़ी खबर आ रही है जहां उच्चकों ने एक रिटायर्ड टीचर से साढ़े चार लाख की लूट की है. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

बताया जा रहा है कि सिरारी स्कूल से रिटायर्ड टीचर रामानुज सिंह चांदनी चौक स्थित बैंक से कैश निकालकर टैंपों से घर जा रहे थे. गिरहिंडा के पास पहुंचे ही थे कि बाइक सवार दो लड़के उनका पैसे वाला थैला लेकर फरार हो गया है. रामानुज सिंह की माने तो बैग में कैश के साथ साथ एटीएम कार्ड, मोबाइल, पैन कार्ड था.

फिलहाल पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई है. सीसीटीवी के सहारे पुलिस मामले का उदभेदन करने में जुटी है.

Please Share On

बाइक के पीछे बैठी महिला गिरकर हुई जख्मी, पावापुरी रेफर

Please Share On

Sheikhpura: बाइक के पीछे बैठी महिला गिरकर जख्मी हो गई. घटना के बाद गंभीर अवस्था में उसे पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.  जानकारी के अनुसार महिला की पहचान घाटकुसुम्भा प्रखंड अंतर्गत कोरमा थाना के आकरपुर गांव निवासी शेखर कुमार की पत्नी सुमन कुमारी के रूप में की गई है.

परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला अपने भाई लोकेश कुमार के साथ शुक्रवार को अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए शेखपुरा के एक निजी अस्पताल में आई हुई थी. इलाज करा कर वापस लौटने के क्रम में शेखपुरा के घाट कुसुम्भा – डीह कुसुम्भा मुख्य मार्ग के बीच में एक ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर महिला गिर गई. घटना में गाड़ी तेज गति होने के कारण उसके सर में काफी चोटें आई हैं.

घटना के बाद एंबुलेंस की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. घटना में महिला के सर में काफी गंभीर चोटें आई हैं.

Please Share On

लेनदेन के विवाद में पैक्स अध्यक्ष के नाबालिग बेटे को अगवा कर बुरी तरह पीटा, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Please Share On

Sheikhpura: लेनदेन के मामले में विद्यालय से छुट्टी होने के बाद घर जा रहे नाबालिग छात्र को अगवा कर बुरी तरह पीटने का मामला सामने आ रहा है. जानकारी के अनुसार घटना शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के पटेल चौक के समीप घटित हुई. छात्र की पहचान अरियारी प्रखंड अंतर्गत सनैया गांव निवासी व पैक्स अध्यक्ष नियाज खान के पुत्र असद उल्लाह नियाजी के रूप में की गई है.

छात्र उषा पब्लिक स्कूल विद्यालय से छुट्टी के बाद अपने घर जा रहा था इसी दौरान पटेल चौक के समीप उसके दोस्तों ने बहला-फुसलाकर उसे बाइक पर बिठाया और जख राजस्थान के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पीछे एक मकान में ले जाकर बांधकर बुरी तरह पिटाई कर दी.

घटना के पीछे किसी रेस्टोरेंट में आयोजित किए गए पार्टी के बाद पैसे के लेनदेन के विवाद में यह घटना घटित होने की बात बताई गई है. घटना के बारे में उक्त छात्र किसी तरह छूट कर अपने घर पहुंचा और परिजनों को इसकी जानकारी दी. फिलहाल पुलिस छेड़खानी और पैसे के लेनदेन दोनों मामलों पर जांच कर रही है इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Please Share On

शेखपुरा में हाईवोल्टेज ड्रामा, किसी ने पति को दी सूचना, तोहर बीवी को लेकर हो गया फरार, फाड़ा में पिस्तौल लेकर पहुंचा पत्नी को अगवा करनेवाले के घर

Please Share On

Sheikhpura: जिले के स्थानीय थाना इलाके में आज हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. इलाके में जितना मुंह उतनी बात हो रही है कुछ का कहना है कि औरत का किसी के साथ अफेयर था इसलिए उसके साथ भाग रही थी वहीं कुछ लोगों का कहना है कि औरत को उसके पुराने आशिक ने अगवा कर लिया था. इन सबकी चर्चा के बीच अच्छी बात ये रही की पुलिस की सूझबूझ के कारण कोई बड़ा कांड नहीं हुआ.

दरअसल मटोखर गांव में एक शख्स को सूचना मिली की उसकी पत्नी को विकास नाम के एक शख्स ने किडनैप कर लिया है. गुस्से में आग बबूला होकर राजू अपनी पत्नी को बचाने के लिए फाड़ा में पिस्तौल लेकर विकास के घर पहुंच गया. मामला आगे बढ़ता उससे पहले ही पुलिस वहां पहुंच गई और विकास और राजू को हिरासत में लेकर थाना ले आई. आपको बता दे कि राजू शादी करके अपने ससुराल में ही रह रहा था.

पूरी कहानी को लेकर मौके पर मौजूद लोगों की अलग अलग कहानियां सुनकर कंनफ्यूजन के हालात पैदा हो गए हैं. सच्चाई क्या है इसकी सटीक जानकारी अभी तक तो नहीं आई है वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शख्स के पास से पिस्तौल और गोली बरामद कर लिया है.

Please Share On

चिराग पासवान ने शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में की 2 करोड़ 23 लाख रुपए की योजनाओं की अनुशंसा..जनता ने चिराग का किया जय जयकार..देखिए पूरी जानकारी

Please Share On

(Sheikhoura Suraj)जमुई के क्षेत्रीय सांसद चिराग पासवान द्वारा शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दो करोड़ 23 लाख रूपए की लागत की विकास योजनाओं की अनुशंसा की गई है। सांसद निधि से शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के चेवाड़ा, अरियरी, शेखपुरा प्रखंड- नगर क्षेत्र के साथ ही घाटकोसुम्भा प्रखण्ड अंतर्गत कई विकास योजनाओं को अनुशंसा मिली है। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के शेखपुरा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने कहा कि देश की

आजादी के बाद पहली बार किसी सांसद के द्वारा एकमुश्त इतनी बड़ी राशि शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र की योजनाओं को एक बार में स्वीकृति मिली इससे क्षेत्र में विकास होगा सांसद चिराग पासवान सच्चे विकास पुरुष हैं।

इन योजनाओं को सांसद ने दी है अनुशंसा-

1-घाटकुसमा प्रखंड के भदौंसी पंचायत के ग्राम घाटकुसुम्भा के वार्ड नंबर 4 दलित टोला में सामुदायिक भवन। (राशि -छह लाख)।

2- घाट कुसुंबा प्रखंड के पानापुर पंचायत के ग्राम पानापुर के पासवान टोला में सामुदायिक भवन। (राशि-छह लाख)

3 -प्रखंड घाट कुसुंबा के पानापुर पंचायत के ग्राम आलापुर के पासवान टोला में सामुदायिक भवन।(राशि -छह लाख)।

4 -प्रखंड घाट कोसम्भा के ग्राम बाउघाट आंगनवाड़ी केंद्र के बगल में सामुदायिक भवन का निर्माण।(राशि-छह लाख)।

5- प्रखंड घाट के समाचार ग्राम गुडेरा में अरुण राम के घर के निकट सामुदायिक भवन का निर्माण।(राशि -छह लाख)।

6- प्रखंड घाटकोसुम्भा के ग्राम मुड़बरिया में ईश्वर राम के घर के निकट सामुदायिक भवन का निर्माण।(राशि-छह लाख)।

7-चेवाड़ा नगर परिषद के पश्चिम मोहल्ला(मुस्लिम टोला) में सामुदायिक भवन।( राशि -छह लाख)।

8 चेवाड़ा नगर परिषद के छोटी पोखर (श्री कृष्ण उच्च विद्यालय) के निकट कब्रिस्तान की घेराबंदी। (राशि- छह लाख)।

9- चेवाड़ा नगर परिषद के ग्राम राकड़ में दो सामुदायिक भवन का निर्माण। पासवान टोला और मुस्लिम टोला(राशि -12 लाख)

10- चेवाड़ा प्रखंड के एकरामा पंचायत अंतर्गत एकरामा में मेन रोड के किनारे प्रवेश द्वार का निर्माण।(राशि -पांच लाख)।

11- नगर पंचायत चेवाड़ा के ग्राम बहुआरा में सरस्वती मंदिर के निकट सामुदायिक भवन का निर्माण।(राशि -छह लाख)।

12- चेवाड़ा प्रखंड के ग्राम सियानी में जालिम पासवान के घर के निकट सामुदायिक भवन का निर्माण।(राशि-छह लाख)।

13- चेवाड़ा प्रखंड के ग्राम लोहान के पूरब टोला में सामुदायिक भवन का निर्माण।(राशि -छह लाख)।

14- चेवाड़ा प्रखंड के ग्राम अंगपुर में पासवान टोला में सामुदायिक भवन का निर्माण।(राशि-छह लाख)।

15-चेवाड़ा प्रखंड के लोहान पंचायत के ग्राम एकाढ़ा में शहीद अंकित राज स्मारक के निकट पुस्तकालय भवन एवं शौचालय का निर्माण।(राशि-दस लाख)।

16 -चेवाड़ा प्रखंड के एकरामा पंचायत के ग्राम केमरा रविदास टोला में सामुदायिक भवन का निर्माण।(राशि -छह लाख)।

17- अरियरी प्रखंड के सनैया पंचायत के ग्राम पन्धर में लक्ष्मण पासवान के घर के पास से पनसल्ला तक सड़क किनारे पक्का नाला एवं ढक्कन का निर्माण।(राशि- छह लाख)।

18- अरियरी प्रखंड के पंचायत सनैया के ग्राम बेलछी के रविदास टोला में सामुदायिक भवन का निर्माण।(राशि -छह लाख)।

19- अरियरी प्रखंड के पंचायत चोरवर के ग्राम महुएत में भगवान पासवान के दुकान के निकट में एक सामुदायिक भवन।(राशि -छह लाख)।

20- अरियरी प्रखंड के पंचायत हुसैनाबाद के ग्राम नवीनगर ककराड़ कौड़ीहारी नदी में सीडीनुमा छठ घाट का निर्माण।(राशि-छह लाख)।

21- अरियरी प्रखंड के वरूणा पंचायत के ग्राम मसौढ़ा के सकरामा पट्टी पोखर में सीढ़ी घाट का निर्माण। (राशि -छह लाख)।

22- अरियरी प्रखंड के कसार पंचायत के ग्राम बेलहारी पासवान टोला में सामुदायिक भवन का निर्माण।(राशि -छह लाख)।

23- अरियरी प्रखंड के एफनी पंचायत में ग्राम मयअमरपुर में अमरदीप पासवान के घर से शंकर पासवान के घर होते हुए मरेगा पोखर तक सोलिंग नाला एवं पीसीसी निर्माण।(राशि -पांच लाख)।

24- अरियरी प्रखंड के कसार पंचायत के ग्राम कसार में पासवान टोला में सामुदायिक भवन का निर्माण।(राशि -छह लाख)।

25- अरियरी प्रखंड के चोरवर पंचायत के ग्राम वर्षा के तालाब में सीढ़ी नुमा घाट का निर्माण।(राशि-छह लाख)।

26- नगर परिषद शेखपुरा के वार्ड नंबर 24 गिरिहिंडा के पुल पोखर में सीढ़ी नुमा घाट का निर्माण।(राशि -छह लाख)।

27 नगर परिषद शेखपुरा के वार्ड नंबर 24 के खीरी पोखर के निकट एक सामुदायिक भवन का निर्माण।(राशि -छह लाख)।

28- शेखपुरा जिला मुख्यालय में अंबेडकर भवन का निर्माण। (राशि -छह लाख)।

29- शेखपुरा प्रखंड के ग्राम कैथवां में ठाकुरबाड़ी के पास से शुरू होकर सुनील पांडे के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण।(राशि-पांच लाख)।

30- शेखपुरा प्रखंड के ग्राम हसौड़ी मध्य विद्यालय से मुसहरी सामुदायिक भवन तक पीसीसी सड़क का निर्माण। (राशि -पांच लाख)।

31- शेखपुरा प्रखंड के खीरी पोखर गिरिहिंडा अनुज राम के घर से सजीवन राम के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण।(राशि- पांच लाख)।

32- शेखपुरा प्रखंड के अंबेडकरनगर बुधौली पेट्रोल पंप के सामने से रिघन साव के घर के बगल से उमेश कुमार सुमन के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण।(राशि -पांच लाख)।

33-शेखपुरा प्रखंड के गगरी पंचायत के ग्राम पिंड शरीफ में मेन रोड से पीसीसी सड़क एवं नाला का निर्माण।(राशि-पांच लाख)।

34- शेखपुरा प्रखंड के गगरी पंचायत के ग्राम हसौरी में पासवान टोला में पंचायत भवन का निर्माण।(राशि पांच लाख)।

35- शेखपुरा प्रखंड के गगरी पंचायत के ग्राम अकोना के पासवान टोला में प्रह्लाद पासवान के घर के निकट पंचायत भवन का निर्माण।(राशि -छह लाख)।

36- शेखपुरा प्रखंड के महसार पंचायत ग्राम जयमंगला के कान्दू टोला में सामुदायिक भवन का निर्माण।(राशि -छह लाख)

37- शेखपुरा प्रखंड के ग्राम मनियंडा के पासवान टोला में सामुदायिक भवन का निर्माण।(राशि छह लाख)।

Please Share On

बिजली विभाग का क्लीयर मैसेज, बिजली बिल नहीं देंगे तो बिजली नहीं मिलेगी पूरे गांव को, पूरनकामा में बढ़ी लोगों की मुश्किल

Please Share On

Sheikhpura: शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के पुरनकामा महादलित टोले में बिजली बिल बकाया रहने पर विद्युत विभाग ने बिजली की सप्लाई काट दी है. पिछले चार दिनों से बिजली सप्लाई ठप रहने के कारण पुरनकामा महादलित टोले के सैकड़ों परिवारों के सामने पानी पीने की भी समस्या उत्पन्न हो गई है. इससे परेशान दर्जनों महादलित परिवार के लोग वृहस्पतिवार को समाहरणालय पहुंच कर डीएम से बिजली सप्लाई शुरू करने की गुहार लगाई. जिससे पानी की समस्या से निजात पाया जा सके.

समाहरणालय पहुंचे महादलित परिवार के लोगों ने बताया कि वह सब अत्यंत गरीब परिवार के हैं और मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं. बिजली विभाग पहले समय से कभी भी बकाया बिल नहीं दिया है और अब बिजली बिल बकाया रहने को लेकर उनके मोहल्ले में बिजली सप्लाई काट दी है. जिसके कारण करीब डेढ़ सौ घरों में बिजली सप्लाई बंद होने से लोगों को भीषण गर्मी में घर में भी रहने में परेशान उठानी पड़ रही है. रात में लोग अंधेरा में रहने को मजबूर हैं. वहीं, बिजली काट दिए जाने से बोरिंग से मिलने वाला पानी भी बंद हो गया है इससे करीब डेढ़ सौ घर के घर में रहने वाले परिवारों के सामने पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिससे खाना बनाने से लेकर नहाने कपड़ा धोने में भारी परेशानी झेलना पड़ रहा है.

इसी को लेकर वे सभी डीएम के यहां गुहार लगाने पहुंचे हैं. ग्रामीणों ने बताया प्यास बुझाने के लिए पीने का पानी दूसरे जगहों से जाकर लाना पड़ रहा है. जिसके कारण सभी को परेशानी बढ़ गई है. वहीं पानी लाने में भी पुरनकामा और धर्मपुर गांव के लोग रोक-टोक करते हैं जिससे विवाद उत्पन्न हो रहा है. डीएम को ज्ञापन सौंपने आए लोगों में डब्लू कुमार, मनोज पासवान ,सुरेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार, घमंडी मांझी, सुरेंद्र कुमार, कुंदन मांझी , अजय मांझी, चंदन मांझी, सुंदर मांझी, भूषण मांझी, पुरानी मांझी आदि शामिल थे.

Please Share On

आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शेखपुरा के इस गांव मे DM लगाएंगे जनता दरबार..जान लीजिए समय

Please Share On

Sheikhpura:-जिला पदाधिकारी सावन कुमार के आदेश के आलोक में 19 जुलाई को शेखपुरा सदर प्रखंड के पैन पंचायत में सायंकालीन 06.00 बजें से आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.कार्यक्रम का आयोजन गांव के ही उच्च विद्यालय पैन में किया जाएगा.जिसमें आम जनता की समस्याओं/

सुझाव सुने जायेंगे एवं उनका निष्पादन किया जायेगा. जिलाधिकारी सावन कुमार ने इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिले के सभी विभागों के पदाधिकारियों को समय पर उपस्थित होने का आदेश दिया है. गौरतलब हो कि डीएम के इस नई पहल से पंचायत स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में काफी हद तक सहूलियत मिल रही है. इसके अलावा बरसों से कार्यालय का चक्कर छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर लगाने वाले लोगों को भी ऑन द स्पॉट न्याय मिलने की उम्मीद जगी है.

Please Share On