फरीदपुर में डायन का आरोप लगाकर महिला और उसके पति को बेरहमी से पीटा, इलाज जारी

Please Share On

Sheikhpura: डायन का आरोप लगाकर सदर प्रखंड के फरीदपुर गांव में महिला और उसके पति को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है. घटना में जख्मी पति पत्नी को इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उक्त घायल की पहचान फरीदपुर गांव निवासी सिंटू पासवान और उनकी पत्नी कविता देवी के रूप में की गई है.

कविता देवी ने बताया कि उनके ही जेठ कृष्णा पासवान, जेठानी सुनैना देवी और उनका बेटा अंदाज पासवान के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. जख्मी महिला ने बताया कि 15 दिन पहले उन्हीं का पोता जो कि अर्ध विकसित मृत पैदा हुआ था उसी में डायन का आरोप लगाकर मारपीट की गई थी. जिसके बाद कई बार मारपीट की गई है बीती संध्या भी उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया फिलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Please Share On

सेक्स वर्कर भी मानव, उनके भी संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करना जरुरी

Please Share On

Sheikhpura: सेक्स वर्कर भी मानव हैं. संविधान में प्रतिपादित सभी मानवीय अधिकार का उपयोग करने का उन्हें भी अधिकार है. समाज और पुलिस द्वारा उन्हें अपराधी की तरह देखने और व्यवहार करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने की आवश्यकता है. पुलिस और प्रशासन द्वारा उनके भी मूलभूत अधिकारों की रक्षा करने का दायित्व है. यह बात सेक्स वर्कर के अधिकार पर आयोजित कार्यशाला में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एडीजे धर्मेंद्र झा ने कही है.

समाहरणालय के मंथन सभागार में इस विषय पर लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें डीएम सावन कुमार, डीडीसी अरुण कुमार झा सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका, आशा दीदी, जीविका दीदी आदि उपस्थित थे. कार्यशाला में बताया गया कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने इसी साल 19 मई को बुद्धदेव कर्मस्कार बनाम पश्चिम बंगाल सरकार मामले में सुनवाई करते हुए सेक्स वर्करों को भी आम मानव के तहत सभी प्रकार के अधिकार प्रदान करने का निर्देश सरकारों के कल्याणकारी एजेंसियों को दिया है. इसी के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा इस विषय पर कार्यशाला आयोजित कर उनके अधिकारों की रक्षा करने को लेकर सभी एजेंसियों को संवेदनशील बनाने का प्रयास किया जा रहा है. बताया गया कि आपसी सहमति के आधार पर सेक्स को अपराध नहीं माना गया है. इसलिए ऐसे मामलों में सेक्स वर्करों को प्रताड़ित नहीं करने, गिरफ्तार नहीं करने आदि का स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है.

सेक्स वर्करों को भी आम महिलाओं की तरह यौन शोषण के मामलों में सभी प्रकार के चिकित्सीय, सरकारी प्रतिकर और कानूनी मदद पहुंचाने के बारे में कार्यशाला में जानकारी दी गई. जिलाधिकारी ने कार्यशाला में मौजूद ग्रास रूट की महिला कार्यकर्ताओं को इस कार्य में आगे आकर प्रशासन और पुलिस की मदद करने की अपील की. इन महिलाओं को समाज में फैली कुरीतियों के बारे में भी जागरूकता पैदा करने की अपील की गई. शराबबंदी, दहेज प्रथा निषेध, बाल विवाह कुप्रथा आदि पर भी लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया गया.

Please Share On

8 साल पहले पति ने पत्नी की गला रेतकर कर दी थी हत्या, कोर्ट ने पाया दोषी

Please Share On

Sheikhpura: जिला जज राजकुमार ने पत्नी की हत्या के मामले में एक व्यक्ति को दोषी पाया. दोषी को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए मंडल कारा भेज दिया गया. 20 जुलाई को सजा की अवधि पर सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई है. दोषी ने व्यक्ति निकटवर्ती लखीसराय जिला के बीरपुर थाना के पाली गांव का देवेंद्र महतो का पुत्र शिव नारायण महतो है.

28 अप्रैल 2014 की रात्रि में वह अपने ससुराल शेखपुरा जिले के कोरमा थाना अंतर्गत भदौसी गांव आकर अपनी पत्नी की हत्या बेरहमी से गला रेत कर कर दी थी. हत्या के बाद वह अपनी पत्नी के सभी जेवरात ताला तोड़कर ले भागा था. उस दिन वह अपने गांव से एक बारात में ससुराल आया था. 8 साल पुराने इस मामले में कार्रवाई पूरा करने के बाद न्यायालय ने शनिवार को अभियुक्त को वर्चुअल मोड में दोषी पाया.

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए लोक अभियोजक उदय नारायण सिन्हा ने बताया कि हत्या के अगले दिन मृतका पार्वती देवी की मां सुनीता देवी ने कोरमा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में अभियोजन द्वारा पुलिस पदाधिकारियों और डॉक्टर सहित कुल सात गवाह न्यायालय में प्रस्तुत किए गए. जबकि अभियुक्त की ओर से भी दो लोगों ने अपनी अपनी गवाही दी. न्यायालय ने सुनवाई पूरा करते हुए अभियुक्त शिवनारायण महतो को भारतीय दंड विधान की धारा 302 और 394 के तहत दोषी पाया.

Please Share On

शेखपुरा में चक्रवात के कारण मौसम का मिजाज बदला, हल्की बूंदाबांदी

Please Share On

Sheikhpura: सूखे की मार झेल रहे शेखपुरा के मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है. देर रात को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बूंदाबांदी के बाद शनिवार को दिन भर आसमान में बादल की आवाजाही अमासन में देखी गई. इसके पूर्व यहाँ पिछले दस दिन से सवेरे पांच बजे से शाम 06 बजे तक सूर्य की चमक ने वातावरण का तामपान लगातर 39 डिग्री सेल्सियस तक बनाये रखकर लोगो को गर्मी और उमस का कहर झेलने को मजबूर कर रहा था.

मौसम के इस बदले मिजाज को लेकर जिले में बारिश की संभावना देखते हुए किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है. बड़ी संख्या में किसान खेतों में तैयार धान के बिचड़े की रोपनी की तैयारी में हैं. अब उन्हें केवल बारिश का होने का इंतजार है. मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार और मंगलवार को जिले में सामान्य से मध्यम बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. इस दौरान बादल गरजने और बिजली गिरने की भी भविष्यवाणी की गई है.

अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले के घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र में 9.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. जबकि सदर प्रखंड शेखपुरा में 4.8 मिलीमीटर और चवाड़ा प्रखंड में क्षेत्र में 3.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. जबकि दूसरे क्षेत्र में नाम मात्र का बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने हवा के कम दबाव के कारण बारिश होने के आसार बन रहे हैं.

Please Share On

शेखपुरा के इस वार्ड में 6 दिनों से नल जल योजना बाधित, दूसरे मोहल्ले में पानी भरकर ले जा रहे लोग

Please Share On

Sheikhpura: मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत लगाया गया नल जल योजना की स्थिति जिले में काफी दयनीय हो गई है. इसी का नतीजा है कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 12 बड़ी संगत पुल पर सकुनत मोहल्ले में मोटर खराब होने से पिछले 6 दिन से पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिस कारण से मोहल्ले के वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

स्थानीय लोग दूसरे मोहल्ले में जाकर पानी भरकर किसी तरह काम चला रहे हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए सकुनत मोहल्ले के निवासियों ने बताया कि पिछले 6 दिनों से मोटर खराब होने के कारण मोहल्ले में पानी की समस्या बरकरार है. बड़ी संख्या में लोग ठेला व अन्य वाहन से वार्ड नंबर 11 मड़पसौना मोहल्ले में जाकर पानी लाकर घर की जरूरतों को पूरा करने को मजबूर हैं.

इस संबंध में स्थानीय वार्ड कमिश्नर मो शकील को भी सूचित किया गया लेकिन उसके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. स्थानीय लोग दूसरे मोहल्ले में पानी लेने के लिए जाते है तो उस दौरान उक्त मोहल्ले के लोगों से नोकझोंक की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. फिलहाल ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और नगर परिषद से जल्द इस समस्या से निपटारे की मांग की है.

Please Share On

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संघर्ष का परिणाम शेखपुरा और बरबीघा में शुरू हुआ पीजी की पढ़ाई

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आज रामाधीन महाविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय में स्नातकोत्तर के पढ़ाई के मान्यता मिलने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस नगर मंत्री चंदन कुमार के अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसके बाद अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सृष्टि सृजन एवं जिला संयोजक आकाश कश्यप ने बताया कि आज का प्रेस कॉन्फ्रेंस

शेखपुरा जिले के दो कालेजों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई के मान्यता मिलने पर की गई है विद्यार्थी परिषद जिले में स्नातकोत्तर के पढ़ाई को लेकर लगातार संघर्ष करने का परिणाम मिला है हमलोगों ने बर्ष 2018 से इन मुद्दों को लेकर रामाधीन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, क्षेत्रीय सांसद , शिक्षा मंत्री , विश्वविद्यालय कुलपति , कुलसचिव आदि क‌ई मंत्रीयो को ज्ञापन के माध्यम से मांग करते रहे हैं । जो मांग आज स्वीकार किया गया है उसको लेकर आज सभी कार्यकर्ता आपस में मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त कर रहे हैं । वहीं जो विद्यार्थी पहले स्नातकोत्तर की पढ़ाई को लेकर पहले बाहर जाते थे या फिर असुविधा के कारण पढ़ाई ही छोड़ देते थे अब उन्हें शेखपुरा में ही सारी सुविधाएं मिलनी शुरू हो गई है जो कि विद्यार्थियों के लिए काफी सुविधाजनक होगा ।और शेखपुरा वासियों के लिए बड़ी खुशी की बात यह है कि विद्यार्थी परिषद केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय जी से शेखपुरा में एक मेडिकल कॉलेज का मांग किया गया था जो कि स्वीकृति मिल चुकी है । कुछ दिनों में शेखपुरा के मेडिकल के छात्रों को पढ़ाई के लिए शेखपुरा से पलायन नहीं करना पड़ेगा ।वहीं इस मौके पर कोषाध्यक्ष आलोक कुमार , बिट्टू सम्राट कालेज इकाई उपाध्यक्ष, राहुल पासवान सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Please Share On

जिले के नवोदय विद्यालय में जिला स्तरीय एक दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता हुआ संपन्न

Please Share On

Sheikhpura:- नगर परिषद क्षेत्र के वीआईपी रोड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में आयोजित एक दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन शेखपुरा डीएम सावन कुमार, एसपी कार्तिकेय शर्मा, प्राचार्य पी मैरी जेनेट डेजी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पे ताइक्वांडो के कोच विश्वजीत कुमार, जिला कोच कुंदन कुमार, अमर कुमार,

खुसी कुमारी, सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम के मौके पर ताइक्वांडो खेल में ब्लैक बेल्ट हासिल करने वाले आधा दर्जन खिलाड़ियों को डीएम और एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस प्रतियोगिता में अलग-अलग वजन और आयु वर्ग का मैच आयोजित किया गया, जिसमें लायंस ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों ने 38 गोल्ड, 23 सिल्वर और 19 ब्रांच लाकर विजेता बनी, जबकि उपविजेता विजेता एकेडमी के खिलाड़ी बने. इस मैच को लेकर काफी पहले से ही अलग-अलग क्लब के खिलाड़ी तैयारी कर रहे थे. इस प्रतियोगिता में शेखपुरा के संत मैरी पब्लिक स्कूल, संत कोलंबस स्कूल, एसएसडीएन पब्लिक स्कूल, संस्कार पब्लिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय सहित कई अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए.

Please Share On

सारण में शेखपुरा की बेटी का जलवा, हैंडबॉल की टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Please Share On

Sheikhpura: बिहार के सारण में चल रहे हैंडबॉल प्रतियोगिता में शेखपुरा हैंडबॉल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना लिया है. सारण के बनियापुर में चल रहे आठवीं सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में शेखपुरा जिला की खिलाड़ियों ने अपने पूल के सभी मैच को जीतकर फ्री क्वार्टर में अपनी जगह पक्की कर ली है.

शेखपुरा जिला की जीत के लिए संघ के जिला अध्यक्ष विशाल, संयुक्त सचिव यशपाल जी, स्टेट रेफरी धर्मेंद्र कुमार इत्यादि ने टीम को जीत के लिए बधाइयां दी है.

जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी ने बताया कि टीम का पहला मुकाबला भागलपुर से खेला गया. जिसमें से शेखपुरा ने भागलपुर को 3-1 के अंतर से हराया. वही दूसरे मैच में दरभंगा को 5-2 से हराकर बढ़त  बना लिया. इसमें कप्तान खुशबू कुमारी 2 गोल और सोनम कुमारी ने तीन गोल किया‌. प्री क्वार्टर फाइनल मैच शेखपुरा और गया के बीच खेली जाएगी. गौरतलब हो कि शुक्रवार को शेखपुरा की टीम को संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था.

टीम में खुशबू कुमारी को कप्तान तथा चांदनी कुमारी को कप्तान जबकि राखी कुमारी को गोलकीपर बनाकर भेजा गया है. इसी तरह टीम में राधिका कुमारी, सोनम कुमारी, बंदना कुमारी, पलक राज, श्वेता कुमारी, सुष्मिता रानी, काव्या कुमारी, अदिति, प्रिया कुमारी, पूनम कुमारी आदि वरिष्ठ खिलाड़ी भी शामिल है. टीम कोच के रूप में श्यामा भारती को जबकि मैनेजर के रूप में सौरभ कुमार झा को भेजा गया है.

Please Share On

रिटायर्ड टीचर 4.50 लाख कैश लेकर जा रहे थे घर, शेखपुरा में बदमाशों ने जाल बिछाकर लूटा

Please Share On

Sheikhpura: जिले के गिरहिंडा बस स्टैंड के पास से बड़ी खबर आ रही है जहां उच्चकों ने एक रिटायर्ड टीचर से साढ़े चार लाख की लूट की है. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

बताया जा रहा है कि सिरारी स्कूल से रिटायर्ड टीचर रामानुज सिंह चांदनी चौक स्थित बैंक से कैश निकालकर टैंपों से घर जा रहे थे. गिरहिंडा के पास पहुंचे ही थे कि बाइक सवार दो लड़के उनका पैसे वाला थैला लेकर फरार हो गया है. रामानुज सिंह की माने तो बैग में कैश के साथ साथ एटीएम कार्ड, मोबाइल, पैन कार्ड था.

फिलहाल पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई है. सीसीटीवी के सहारे पुलिस मामले का उदभेदन करने में जुटी है.

Please Share On

बाइक के पीछे बैठी महिला गिरकर हुई जख्मी, पावापुरी रेफर

Please Share On

Sheikhpura: बाइक के पीछे बैठी महिला गिरकर जख्मी हो गई. घटना के बाद गंभीर अवस्था में उसे पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.  जानकारी के अनुसार महिला की पहचान घाटकुसुम्भा प्रखंड अंतर्गत कोरमा थाना के आकरपुर गांव निवासी शेखर कुमार की पत्नी सुमन कुमारी के रूप में की गई है.

परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला अपने भाई लोकेश कुमार के साथ शुक्रवार को अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए शेखपुरा के एक निजी अस्पताल में आई हुई थी. इलाज करा कर वापस लौटने के क्रम में शेखपुरा के घाट कुसुम्भा – डीह कुसुम्भा मुख्य मार्ग के बीच में एक ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर महिला गिर गई. घटना में गाड़ी तेज गति होने के कारण उसके सर में काफी चोटें आई हैं.

घटना के बाद एंबुलेंस की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. घटना में महिला के सर में काफी गंभीर चोटें आई हैं.

Please Share On