राजकीय नलकूपों के रख रखाव की जिम्मेदारी पंचायत की होगी, डीएम ने दे दिया निर्देश

राजकीय नलकूपों के रख रखाव की जिम्मेदारी पंचायत की होगी, डीएम ने दे दिया निर्देश
Please Share On

Sheikhpura: जिले के डीएम सावन कुमार के द्वारा समाहरणालय शेखपुरा के मंथन सभागार में राजकीय नलकूपों के सफलतापूर्वक संचालन के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों के माननीय मुख्यिा/पंचायत सचिवों एवं अन्य संबंधित समन्वय समिति की जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक की गई.

शेखपुरा जिलान्तर्गत कुल 10242 नलकूपों में अभी तक मात्र 387 व्यक्तियों को ही नलकूप हस्तगत किया गया है. सभी राजकीय नलकूपों का संचालन एवं रख-रखाव अब केवल पंचायतों के माध्यम से किया जायेगा पूर्व में जिन निजी संस्थाओं /व्यक्तियों को नलकूप दिया गया है उनसे वापस लेकर उक्त नलकूपों को भी पंचायतों को हस्तांतरित किया जायेगा. जो योजनाएं चालू है उन्हें पंचायत संचालित करें तथा जो योजनाएं बंद है उनकी मरम्मति कराकर संचालित करेंगे तथा उसकी मरम्मति का खर्च विभाग द्वारा किया जायेगा. प्रथम चरण में बंद पड़े नलकूपों को हस्तानांतरित किया जायेगा. चालू नलकूपों को द्वितीय चरण में हस्तानांतरित किया जायेगा.

सभी पंचायतों को केवल इन नलकूपों की मरम्मति संचालन एवं रख-रखाव ही करना है तथा सभी प्रकार की मरम्मति का खर्च विभाग द्वारा वहन किया जायेगा. बिजली बिल का भुगतान पंचायत द्वारा किया जायेगा क्योंकि अब बिजली बिल लगभग 2000 रू॰ प्रतिमाह रहने की संभावना है. किसी भी नलकूप का पुराना बकाया बिल विभाग द्वारा वहन किया जायेगा. किसी नलकूप की मरम्मति में यदि 15 लाख रूपया से अधिक व्यय होगा तो इसका कार्यान्वयन निविदा के माध्यम से विभाग द्वारा किया जायेगा. विभाग द्वारा मरम्मति में होनेवाले खर्च के संबंध में एक डी॰पी॰आर बनाया जायेगा उस डी॰पी॰आर की तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति विभाग द्वारा की जायेगी. बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल शेखपुरा एवं शशिकांत कुमार सहायक अभियंता के साथ-साथ सभी मुख्यिा, सरपंच, सचिव, वार्ड मेम्बर आदि थे.

Please Share On

जिले की कृषि व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुटे डीएम सावन कुमार, प्रचार प्रसार रथ को दिखाई हरी झंडी

Please Share On

Sheikhpura:  जिले के डीएम सावन कुमार एवं अरूण कुमार झा, उप विकास आयुक्त द्वारा समाहरणालय शेखपुरा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत सूक्ष्म सिंचाई विधि टपकन एवं फब्बारा सिस्टम का प्रचार-प्रसार हेतु उद्यान निदेशालय के द्वारा नुक्कड़ नाटक तथा प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

यह प्रचार-प्रसार रथ एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम जिलान्तर्गत सभी प्रखंडों में 03 स्थलों पर आयोजन किया जायेगा. इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर प्रधानमंत्री कृषि समृद्धि योजना को उपलब्ध कराना है जिसमें 70 से 75 प्रतिशत पानी की बचत की जायेगी. सभी प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन प्रहरी 13 जून 2022 से 18 जून 2022 तक चलेगा.

25 से 30 प्रतिशत अधिक उत्पादन होती है तथा इससे गुणवता युक्त उत्पाद किया जाता है. ड्रिप सिंचाई से से होने वाले लाभ इसमें लगभग 60 प्रतिशत जल की बचत होती है, 25 से 30 प्रतिशत उर्वरक की खपत में कमी तथा 30 से 35 प्रतिशत लागत में कमी आ जाती है. लघु सिंचाई एवं सीमांत कृषकों हेतु ड्रिप सिंचाई के साथ-साथ 05 हे॰ के समूह (कम से कम 08 किसान) हेतु शत्-प्रतिशत अनुदान पर शर्तों के साथ सामुदायिक नलकूप का प्रावधान है.

Please Share On

जिले के सभी 92 सीएससी की होगी जांच, डीएम ने दिया अधिकारियों को निर्देश

Please Share On

Sheikhpura: जिले के डीएम सावन कुमार द्वारा जिला एवं जल स्वच्छता समिति, शेखपुरा द्वारा जिले में अधिष्ठापित सभी 92 सी॰एस॰सी॰ की जाँच प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से कराने का निर्देश दिया गया है.

पंचायत सरकार भवन में अधिष्ठापित आर॰टी॰पी॰एस काउंटर का संचालन नहीं होने की बात जिला पंचायती राज पदाधिकारी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया. आर॰टी॰पी॰एस काउंटर बंद रहने के कारण पंचायत में पदस्थापित कार्यपालक सहायक प्रखंड एवं जिले के विभिन्न कार्यालयों में पदस्थापित है. उपस्थित प्रतिनिधि के कार्यालयवार प्रतिनियुक्त से संबंधित सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है.

बैठक में पदाधिकारियों की उपस्थिति काफी कम थी इसपर जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई है तथा अनुपस्थित पदाधिकारियों को ससमय बैठक में भाग लेने हेतु संकेत दिया गया है. जीवन प्रमाणीकरण का कार्य काफी धीमी गति रहने के कारण असंतोष प्रकट किया गया है तथा जो प्रमाणीकरण हेतु डाटा शेष रह गया है, उसका पंचायतवार सिप्ट कर प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं विकास मित्रों के साथ बैठककर प्रत्येक दिन कम से कम 500 पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण कराने का लक्ष्य दिया गया.

Please Share On

माफो के पास ट्रैक्टर- कार की जबरदस्त भिड़त, टैक्टर के उड़ गए परखच्चे

Please Share On

Sheikhpura: घाटकुसुम्भा मेहुस थाना अंतर्गत घाटकुसुम्भा मेंहुस मुख्य सड़क मार्ग पर ट्रैक्टर -कार की आमने सामने टक्कर में लगभग 5 लोग जख्मी हो गए. घायलों की पहचान बेगूसराय जिले के धबौली गांव निवासी राम कुमार राय, कोठिया गांव निवासी मनीष कुमार एवं संतोष एवं ट्रैक्टर पर सवार ओरैया गांव निवासी महेश सिंह इत्यादि के रूप में हुई है.

घटना करीब 12:00 बजे रात में घटी है. मिली जानकारी के मुताबिक कार पर कुछ लोग सवार बेगूसराय जिले के कटरमाला गांव से बारात लेकर माफो गांव जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रहा ट्रैक्टर ने कार में टक्कर मार दिया जिससे कार के बगल में ठोकर लगी लेकिन ट्रैक्टर करीब चार टुकड़ों में बंट गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर की हालत देखकर समझ में नहीं आ रहा है कि लोग कैसे जिंदा बच गए.

ट्रैक्टर पर सवार औरैया गांव निवासी महेश सिंह को कमर में चोट लगी है. जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था फिर बाद में उन्हें पावापुरी रेफर कर दिया गया है. ट्रैक्टर ओरैया गांव निवासी चंदन कुमार का बताया जाता है. ट्रैक्टर पर सवार होकर औरैया गांव के लोग लक्ष्मीपुर यज्ञ देखने गए थे एवं लक्ष्मीपुर से ही जग देखकर औरैया गांव लौट रहे थे तभी मां महेश्वरी पेट्रोल पंप के नजदीक कार और ट्रैक्टर की आमने सामने टक्कर हो गई.

Please Share On

बाइक चोरी करने के मामले टेक्निकल टीम की कार्रवाई, एक युवक को किया अरेस्ट

Please Share On

Sheikhpura: सदर थाना गेट के समीप बाइक चोरी करने के मामले में टेक्निकल टीम के द्वारा एक युवक को हिरासत में लिया गया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर टेक्निकल टीम के द्वारा यह कार्रवाई की गई है, युवक को कोरोना जांच के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में लाया गया है.

युवक की पहचान ढेउसा गांव निवासी अजीत पासवान के पुत्र गोल्डन कुमार के रूप में किया गया है, वहीं युवक को कानूनी कार्रवाई करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा.

Please Share On

*पहली बार क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में शेखपुरा VS शेखपुरा का हुआ मुकाबला जानिए कौन बना विजेता*

Please Share On

(शेखपुरा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट)शेखपुरा जिला के  घाटकुसुंभा प्रखंड में आयोजित जेएमडी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शेखपुरा vs शेखपुरा सेट क्लब के बीच खेला गया. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शेखपुरा सेट क्लब ने 6 विकेट से जीत कर अपने नाम किया. टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रुप में उभरते जदयू नेता राहुल_कुमार शामिल हुए. राहुल कुमार के द्वारा ही मैच खत्म होने के उपरांत विजेता और

उपविजेता टीम को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में घाटकुसुंभा जिला परिषद उम्मीदवार पप्पू राज, प्रेम कुमार गुप्ता, राजीव पटेल, विद्यासागर चंद्रवंशी आदि लोग भी उपस्थित थे. इस अवसर पर जदयू नेता राहुल कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से जहां युवाओं के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना जागती है वही खिलाड़ियों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध का भी विकास होता है. खेलों के आयोजन से युवाओं को मानसिक रूप के साथ-साथ शारीरिक रूप से फिट रहने में भी मत मिलता है. क्रिकेट आज गांव गांव लोकप्रिय खेल बन चुका है. वही विजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्होंने उनका हौसला अफजाई किया साथ ही उपविजेता टीम को कहा कि हार से निराश नहीं होना चाहिए. जीवन में हार भी बहुत कुछ सीखा जाता है. हार का मंथन करके उसको दूर करने का प्रयास करते हुए आगे बढ़ने का प्रयत्न जीवन में निरंतर करते रहना चाहिए. बेहतर आयोजन के लिए टूर्नामेंट के आयोजक इंदल कुमार और चंदन कुमार सहित अन्य ग्रामीणों का भी उन्होंने आभार व्यक्त किया.

Please Share On

ट्रैक्टर के चक्कर में यात्रियों से भरी ई-रिक्शा पलटी कई लोग हुए घायल

Please Share On

(शेखपुरा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट)शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की दोपहर ट्रैक्टर के चक्कर एक ई-रिक्शा ने पलटी मार दिया. इस घटना में ई रिक्शा पर सवार कई लोग जहां मामूली रूप से चोटिल हो गए वहीं शोभा देवी नाम की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. गंभीर रूप से घायल शोभा देवी को इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.वहीं घायल शोभा देवी ने

बताया कि अपने गांव नबीनगर ककराड़ से शेखपुरा जा रही थी. इसी क्रम में हुसैनाबाद पेट्रोल पंप के समीप सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर से बचने के चक्कर में ई रिक्शा पलट गया. जिसमें से शोभा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं घायल महिला की पहचान उक्त गांव निवासी रविंद्र प्रसाद की पत्नी शोभा देवी के रूप में की गई है. फिलहाल महिला की जान खतरे से बाहर बताई गई है.

 

Please Share On

*बरात से घर लौटने के दौरान युवक हुआ सड़क दुघर्टना का शिकार..गंभीर रूप से घायल*

Please Share On

(शेखपुरा संवाददाता धर्मेंद्र कुमार)शेखपुरा जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड क्षेत्र के बेलोनी गांव के समीप सड़क दुघर्टना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.युवक को इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल के परिजनों ने बताया कि अपने गांव से इसुआ गांव बरात गया हुआ था.बरात से घर लौटने के दौरान बेलोनी गांव के समीप सड़क दुघर्टना का शिकार हो गया.जिसमें से नीरज कुमार,गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की पहचान घाटसुकुम्भा प्रखंड के गांव निवासी धर्म महतो के पुत्र नीरज कुमार के रूप में की गई है. घायल युवक का इलाज शेखपुरा के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Please Share On

*चाय बनाते वक्त आग की लपेट में आई महिला बुरी तरह से झुलसी..गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर*

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा रेफरल अस्पताल अपने बेहतर चिकित्सा पद्धति के लिए जिले के साथ-साथ अब दूसरे जिले के लोगों के लिए भी भरोसे का प्रतीक बन गया है. इसका जीता जागता नमूना सोमवार को उस समय देखने को मिला जब लखीसराय में चाय बनाते वक्त आग की लपेट से झुलसी महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. आग लगी

कि इस घटना में लखीसराय जिला के कछियाना गांव निवासी परमानंद पांडे की पत्नी माला देवी लगभग आधे से अधिक जल गई थी.परिजनों ने बताया कि अगर वह लखीसराय डिस्ट्रिक्ट अस्पताल मरीज को ले जाते, तो शायद इलाज के अभाव में उसकी मौत हो जाती है. इसलिए परिजनों ने महिला को बेहतर इलाज के लिए बरबीघा के किसी निजी अस्पताल में नहीं बल्कि रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया.अस्पताल में कार्यरत डॉ साकेत भारती ने भी परिजनों के भरोसे पर खरा उतरते हुए महिला का बेहतर प्राथमिक उपचार किया और उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि महिला घर में गैस पर चाय बना रहे थी. चाय बनाते वक्त महिला की साड़ी ने आग पकड़ लिया और जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक वह बुरी तरह से झुलस गई. गरीब ब्राह्मण परिवार से होने के कारण किसी बड़े अस्पताल में ना जाकर परिजन सीधे बरबीघा रेफरल अस्पताल भरोसे के साथ पहुंच गए. घायल महिला के परिजनों को बरबीघा अस्पताल में दिखाने के लिए सर्वा गांव निवासी विजय पांडे ने प्रोत्साहित किया था. रेफर होने के बाद दो दिन पहले ही लोजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब द्वारा दिए गए एसी एंबुलेंस से उसे पावापुरी पहुंचाया गया. आज अगर मधुकर कुमार द्वारा दिए गए एंबुलेंस अस्पताल में नहीं रहता तो शायद महिला की मौत अस्पताल में ही हो जाती.

Please Share On

शेखपुरा के अनुमंडल पदाधिकारी को दी गई विदाई, लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर भावुक हुए राजीव कुमार

Please Share On

Sheikhpura: जिले के तेजतर्रार अनुमंडल अधिकारी राजीव कुमार का विदाई समारोह जिला अतिथि गृह में किया गया. अनुमंडल अधिकारी राजीव कुमार का स्थानांतरण कुछ दिन पहले हुआ है. उन्हें विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा का ओएसडी बनाया गया है.

आपको बता दें राजीव कुमार ने अपने काम के बदौलत शेखपुरा में एक अलग छवि खुद की बनाई थी. कोरोना काल में राजीव कुमार ने जिले में अद्भुत काम किया था. वहीं जब उन्हें बरबीघा नगर परिषद का कार्यभार मिला तो अतिक्रमण हटाने के लिए हाथ में डंडा लेकर खुद सड़क पर निकल पड़े थे. उनकी छवि एक कड़क ऑफिसर की रही थी.

राजीव कुमार ने भावुक कर देने वाले पोस्ट में लिखा कि अलविदा शेखपुरा…यूँ तो बड़े भारी दिल से अलविदा कहना पड़ रहा है, पर जो सम्मान, प्यार और पहचान जो शेखपुरा ने दिया है, वो उम्मीद से कहीं ज़्यादा है. शेखपुरा सदा हमारे दिल में एक विशेष स्थान रखेगा. मैं चाहूँगा कि फिर किसी रूप में यहाँ आऊँ. नौकरी कैसे करना है ये शेखपुरा ने बखूबी सिखाया है. यहाँ से मैं एक बेहतर और थोड़ा परिपक्व पदाधिकारी बनके विशेष कार्य पदाधिकारी, बिहार विधान सभा, पटना के रूप में जा रहा हूँ. DM sirs, SP Sirs, ADM sirs, DDC sirs, DCLR sirs, SDM sir , Dy इलेक्शन ऑफ़िसर , SDPO एवं अन्य पदाधिकारी गण , सहकर्मी, अधिनस्त कर्मी गण द्वारा जो प्यार और सम्मान मिला वो अतुलनीय था. मैं शेखपुरा की जनता , पत्रकार बंधुओं, वरीय ,एव सभी को धन्यवाद देता हूँ. अगर मैं किसी के कोई काम आ जाऊँ , तो अपने आप को सौभाग्यशाली समझूँगा. पटना के रास्ते में हूँ और ए॰डी॰एम॰ sir के शायरी दिमाग़ में बार बार घर कर रहा है , शायद मैं भी उनकी शायरी में रंग गया हूँ. आप सब की कमी बहुत रहेगी । अलविदा । आभार🙏🙏

Please Share On