*रात के अंधेरे में टेंपो से ढोई जा रही थी विदेशी शराब की खेप..पुलिस ने चेवाड़ा के पास पकड़ा*

Please Share On

Barbigha:-रात के अंधेरे में टैंपू के जरिए शेखपुरा लाई जा रही विदेशी शराब की खेप को पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा की स्पेशल टीम ने चेवाड़ा प्रखंड के हनसापुर मोड़ पास रात्रि में ही धर दबोचा. इस संबंध में कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की मध्य रात्रि में जमुई जिला की ओर से शराब की एक
शेखपुरा लाई जा रही है.जिसके सत्यापन हेतु थानाध्यक्ष

करेण्ड एवं विशेष दल को सूचना के सत्यापन / छापामारी
आदेशित किया गया. सत्यापन के क्रम में हंसापुरा मोड पर एक स्कूटी द्वारा एक टेम्पो का स्कोर्ट किया जा रहा था
जो पुलिस बल को देखते ही स्कूटी को छोड़ कर
भागने में सफल रहा एवं टेम्पो से 54.87 लीटर शराब बरामद किया गया. छापेमारी के बाद पुलिस ने 01 टेम्पो नम्बर BR46A2103, 01 स्कूटी नम्बर BR53D2566
तथा 54.87 लीटर विदेशी शराब 01 चाकू के साथ कन्हैया कुमार पे० स्व० सुनिल कुमार, ग्राम घोधसा, थाना हलसी, जिला लखीसराय को गिरफ्तार कर लिया.

Please Share On

अभी से नवादा किला मजबूत करने में लगे सांसद ललन सिंह, क्या अगली बार यहीं से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव ?

Please Share On

Sheikhpura: मुंगेर लोकसभा सांसद और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कल मुंगेर जाने के क्रम में बरबीघा में रूके थे. इस दौरान उन्होंने पुराने जिलाध्यक्ष को फोन कर बुलाया और मजे से एक दुकान पर राजनीतिक चर्चा करते हुए चाय भी पी. हाल के दिनों में लगातार नवादा लोकसभा क्षेत्र में उनके भ्रमण पर लोग बाग यहां चर्चा करने लगे हैं कि क्या सांसद ललन सिंह अपना नवादा किला मजबूत करने में अभी से जुट गए हैं.

वैसे तो ललन सिंह मुंगेर से सांसद हैं लेकिन हाल के दिनों में नवादा लोकसभा के अलग अलग इलाकों में वे लगातार घूम रहे हैं. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं की अगली बार लोकसभा के चुनाव में ललन सिंह नवादा से ही चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों की माने तो लगातार नवादा लोकसभा जिले के कई दिग्गज नेताओं से मिलकर उनका हाल चाल पूछ रहे हैं साथ ही साथ अपने राजनीतिक किले को मजबूत भी कर रहे हैं.

आपको बता दें कि हाल के दिनों में मेहुंस में जब वो पहुंचे तो उनका वहां भव्य स्वागत किया गया. कल बरबीघा में अचानक से पार्टी के पुराने कार्यकर्ता को फोन कर कहा कि आइए जरा चाय पीते हैं. सूत्र बताते हैं वारिसलिगंज के दिग्गज अखिलेश सरदार से भी उन्होंने बातचीत की और उनका कुशलक्षेम पूछा. वैसे तो ललन सिंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं तो वो पूरे देश में पार्टी को मजबूत करने के लिए घूम सकते हैं लेकिन बरबीघा के लोगों में इन दिनों एक अजीब सी बात जुबां पर आ गई है कि क्या ललन सिंह फिर से हमारे संसदीय क्षेत्र के सांसद बनने की मंशा रखते हैं. वैसे कुछ राजनीतिक जानकार का ये भी मानना है कि ललन सिंह अपने ऑप्शन खुले रखना चाहते हैं.

Please Share On

RPF की अच्छी पहल, सिरारी गुमटी के पास चलाया जागरूकता अभियान

Please Share On

Sheikhpura: आपने अक्सर रेलवे गुमटी के पास ऐसी तस्वीर देखी होगी जब ट्रेन आने वाली होती है. रेलवे का फाटक लग जाता है लेकिन आने जाने कुछ लोग फाटक के नीचे से खुद को पार करने में बहादुरी समझते हैं.

इसको लेकर अक्सर रेलवे और सरकार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को समझाते रहती है कि ऐसी गलती ना करें. अक्सर देखा गया है कि इसी हड़बड़ी के कारण कितने लोगों की अलग अलग मौके पर जान चली गई है.

आज सिरारी गुमटी के पास आरपीएफ के जवानों ने इसी बात को लेकर जागरूकता अभियान चलाया है. आरपीएफ की टीम ने स्थानीय लोगों को समझाया कि फाटक बंद होने के बाद आवागमन नहीं करें. क्योंकि ऐसा करके आप खुद खतरा तो मोल ले ही रहे हैं साथ ही साथ यदि आपको कुछ हो गया तो आपके परिवार को भी दुख देखना होगा.

Please Share On

सड़क दुर्घटना में एक युवक एक युवती गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में भर्ती

Please Share On

Sheikhpura: जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के बेलोनी गांव के पास सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां दोनों का इलाज चल रहा है.

वही घायल व्यक्ति के परिजनों ने बताया कि अपने रिश्तेदार के यहां से दोनों घर की ओर आ रहे थे कि तभी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे गिर गया.

जिसमें से रिंकी कुमारी, अविनाश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज शेखपुरा के सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं घायल युवक एवं युवती की पहचान बेलोनी गांव के निवासी के तौर पर की गई है.

Please Share On

25 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

Please Share On

Sheikhpura: जिले के शेखोपुर सराय थाना गेट के पास विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाकर शेखोपुर सराय पुलिस ने 25 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर एवं एक स्कॉर्पियो को जब्त किया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो में शराब की बड़ी खेप जा रही थी. ऐसी सूचना शेखोपुर सराय पुलिस को मिली जिसके बाद से पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाकर स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया और दो तस्कर एवं एक स्कॉर्पियो को भी जब्त किया है.

शराब की बड़ी खेप वारसलीगंज थाना क्षेत्र के अफसढ़ गांव ले जाया जा रहा था. इसी दौरान शेखोपुर सराय पुलिस को गुप्त सूचना मिली और शराब की बड़ी खेप बरामद की है. वहीं शराब तस्करों की पहचान वारसलीगंज थाना क्षेत्र के तुगी गांव निवासी सोनू कुमार, सतीश कुमार के रूप में की गई है.

Please Share On

पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, दो लोग घायल

Please Share On

Sheikhpura:  जिले के अरियरी प्रखंड क्षेत्र के मसौढा़ गांव में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. जिसमें अरुण कुमार, सहदेव यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसको इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वही घायल सहदेव यादव ने बताया कि पहले बच्चे को लेकर विवाद हुआ था. जिसे लेकर आज मनीष कुमार, सतेंद्र यादव, रेशमा देवी मिलकर लाठी एवं डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसको स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है.

Please Share On

रेलवे स्टेशन पर अचानक से बेहोश हुई महिला, एंबुलेंस चालक ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में कराया भर्ती

Please Share On

Sheikhpura: सदर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर बेहोश पड़ी महिला को एंबुलेंस चालक ने मानवता का परिचय देते हुए महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला का इलाज चल रहा है.

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महिला अपने बेटी को ट्रेन चढ़ाने के लिए स्टेशन गई थी. भीषण गर्मी के कारण महिला बेहोश हो गई और रेलवे स्टेशन पर ही गिर पड़ी. जिसके बाद महिला पर एंबुलेंस चालक की नजर महिला पर पड़ी.

महिला को एंबुलेंस चालक ने अपने एंबुलेंस में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं घायल महिला की पहचान शेखपुरा जिले के हसनगंज मोहल्ला निवासी आशीष कुमार मांझी की पत्नी सुशीला देवी के रूप में की गई है.

 

शेखपुरा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Please Share On

शेखपुरा में बाल विवाह कर रहे परिवार को पुलिस ने चेताया, परिजनों ने कहा- 4 महीना बाद करेंगे सर, माफ कर दीजिए

Please Share On

Sheikhpura: जिले के कुसुम्भा ओपी थाना इलाके की पुलिस को सूचना मिली थी कि ढेउसा डीह गांव में एक परिजन बाल विवाह कर रहे हैं. इस बात की जानकारी मिलते ही कुसुंभा ओपी की टीम तुरंत गांव पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू कर दी.

घटना के बारे में जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक माला कुमारी (काल्पनिक नाम) की शादी उसके परिजन कर रहे थे. इस बात की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक जांच टीम को ढेउसा गांव के लिए रवाना कर दिया. पुलिस ने जांच पड़ताल में पाया कि लड़की की उम्र 18 साल से कम है.

इसके बाद पुलिस ने तुरंत बालिका के माता को यह शादी रोकने का निर्देश दिया. बालिका के परिवार वालों ने भी शादी रोकने की बात कही है और उसके घर में जो शादी का मंडप गाड़ा गया था उसे भी खोल लिया गया. जांच के वक्त कुसुम्भा ओपी के थाना प्रभारी भी साथ में गए थे उनके द्वारा भी स्थानीय चौकीदार को वहां प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. ताकि बाल विवाह ना हो सके. परिवार वालों ने भी स्वीकार किया है कि वह अपनी बच्ची की शादी बच्ची के 18 वर्ष पूरा होने अर्थात 4 महीने बाद करेंगे.

Please Share On

7 वर्षीय सदाब ने डांस के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर शेखपुरा का नाम किया रौशन, मुंबई में आयोजित लिरिक बैटल के चौथे सत्र में चौथा स्थान किया हासिल

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा मुहल्ला पर निवासी 7 वर्षीय छोटे सदाब सरकार ने मुंबई में जाकर डांस के क्षेत्र में जिला और राज्य का नाम रौशन किया है. छोटे सदाब सरकार नसीम सरकार के पुत्र हैं. नसीम सरकार एक दुकान में काम करते हैं. सदाब ने मुंबई में आयोजित लिरिक बैटल के चौथे सत्र में चौथा स्थान प्राप्त करने में सफलता पाई.

फिल्म इंडिया द्वारा आयोजित इस पहले लेरिक बैटल में बहुत से कलाकारों ने भाग लिया. मुंबई के वी कंपनी के संस्थापक वरुण मंटूरियो और उनकी पूरी टीम ने इस सफलता को लेकर सदाब को बधाई दी है. इसके पूर्व भारत के सबसे बड़े डांस कंपटीशन में भी सदाब ने बिहार का नाम रौशन किया.

फिल्म उद्योग के बड़े कोरियोग्राफर अमित रोकड़े और दुर्गेश खारलैंड ने इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाई. डांस प्रतियोगिता में प्रोग्राम में कोरियोग्राफर वैभव गुगे ने जज की भूमिका निभाई थी. डांस कंपटीशन महाराष्ट्र के ठाणे में हुई थी. छोटे सदाब सरकार के इस सफलता पर जिले में कला प्रेमियों द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही है. बड़ी संख्या में लोग सदाब के माता पिता के साथ-साथ उसे भी बधाई दे रहे हैं.

Please Share On

भभुआ में शेखपुरा की टीम का भौकाल, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Please Share On

Sheikhpura: 8वीं बिहार सब जूनियर बालक वर्ग का हैंडबॉल टूर्नामेंट कैमूर के भभुआ में चल रहा है. जिसमें शेखपुरा जिला की टीम मुजफ्फरपुर का 01 और शेखपुरा का 07 मोतिहारी का स्कोर 08 और शेखपुरा का 11गोल रहा और शेखपुरा – 09 कैमूर 04 को हराकर  शेखपुरा जिला की टीम क्वार्टर फाइनल में अपना जगह ठीक किया. क्वार्टर फाइनल मैच जहानाबाद से खेला जाएगा.

जिले की 12 सदस्य टीम का कैमूर भभुआ में 3 जून से 5 जून तक चलने वाले राज्य स्तरीय  प्रतियोगिता में भाग ले रही है. इस दौरान शेखपुरा की टीम ने अपने लीग मैच में विजय प्राप्त किया.

टीम के सदस्य इस प्रकार हैं—- हर्ष राज, रितिक रोशन, राज नंदन कुमार, अमन कुमार, धर्मवीर कुमार, राजकुमार, नीतीश कुमार, निखिल कुमार,  बजरंगी कुमार, सनी राज, मोहन कुमार, अध्ययन राज,

टीम कोच रोहित कुमार

Please Share On