Barbigha:-रात के अंधेरे में टैंपू के जरिए शेखपुरा लाई जा रही विदेशी शराब की खेप को पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा की स्पेशल टीम ने चेवाड़ा प्रखंड के हनसापुर मोड़ पास रात्रि में ही धर दबोचा. इस संबंध में कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की मध्य रात्रि में जमुई जिला की ओर से शराब की एक
शेखपुरा लाई जा रही है.जिसके सत्यापन हेतु थानाध्यक्ष
करेण्ड एवं विशेष दल को सूचना के सत्यापन / छापामारी
आदेशित किया गया. सत्यापन के क्रम में हंसापुरा मोड पर एक स्कूटी द्वारा एक टेम्पो का स्कोर्ट किया जा रहा था
जो पुलिस बल को देखते ही स्कूटी को छोड़ कर
भागने में सफल रहा एवं टेम्पो से 54.87 लीटर शराब बरामद किया गया. छापेमारी के बाद पुलिस ने 01 टेम्पो नम्बर BR46A2103, 01 स्कूटी नम्बर BR53D2566
तथा 54.87 लीटर विदेशी शराब 01 चाकू के साथ कन्हैया कुमार पे० स्व० सुनिल कुमार, ग्राम घोधसा, थाना हलसी, जिला लखीसराय को गिरफ्तार कर लिया.