सीएम नीतीश से मिले पूर्व जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार, डेढ़ घंटे तक चली बातचीत के बाद सीएम ने दिया खास टास्क

Please Share On

Sheikhpura: जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार ने सीएम नीतीश कुमार से कल मुलाकात की. करीब डेढ़ घंटे तक सीएम नीतीश, ललन सिंह और अंजनी कुमार ने बातचीत की. इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

एक तरफ जहां हर किसी को पता है अंजनी कुमार आरसीपी सिंह के बेहद करीबी माने जाते हैं. आरसीपी सिंह के एक इशारे पर अंजनी सिंह कुछ भी कर गुजरने वालों में से थे वहीं अंजनी कुमार की किसी बात को आरसीपी सिंह भी नहीं उठाते थे. ऐसे में जब आरसीपी सिंह का कद जदयू पार्टी में काफी छोटा हो गया तो उनके खेमे के नेता ललन सिंह गुट में आने को बेताब हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अंजनी कुमार ने भी ललन सिंह के पाले में ही रहना फिलहाल बेहतर समझा है. लेकिन गुप्त सूत्रों से जो जानकारी मिली है वो बेहद खास है.

दरअसल अंजनी कुमार को सीएम नीतीश के पास ललन बाबू लेकर गए थे. इस मुलाकात के दौरान करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई. गुप्त सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक अंजनी कुमार को बहुत बड़ी जिम्मेदारी पार्टी देनेवाली है. इसके लिए बकायदा उन्हें पेपर वर्क करने को कह दिया गया है. क्योंकि अंजनी कुमार ने पार्टी के लिए अपना काफी खून पसीना बहाया है. ऐसे में जो सूचना मिल रही है उसके मुताबिक अंजनी कुमार को पार्टी इस बार बड़ा तोहफा देने के मूड में है. वैसे राजनीतिक जानकार का यह मानना है कि राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है.

Please Share On

*सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ बाइक सवार युवक बाल-बाल बचा अस्पताल में कराया गया भर्ती*

Please Share On

(शेखपुरा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट)शेखपुरा जिले में दुर्घटनाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मई महीने में जिले के अलग-अलग हिस्से में हुई सड़क दुर्घटनाओं में जहां कई लोगों की मौत हो गई वहीं जून महीने में भी दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है.शनिवार को  भी शेखपुरा जिले के चेवाडा़ प्रखंड के शिरखिंडी गांव निवासी स्वर्गीय किशोर नोनिया के पुत्र रोहित

कुमार,चेवाडा़ से गैस लेकर अपने गांव की और जा रहा था.इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गया जिसमें से बाइक सवार रोहित कुमार जख्मी हो गया. इस दुर्घटना में रोहित कुमार की जान बाल-बाल बच गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद रोहित कुमार को छुट्टी दे दिया गया.

Please Share On

*मुंह चिढ़ा रहा हर घर नल का जल योजना बूंद बूंद पानी के लिए मोहताज हुआ महादलित परिवार*

Please Share On

(शेखपुरा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट)एक तरफ महादलित और दलितों के उत्थान के लिए लगातार मंच पर से तमाम पार्टी के नेता तरह तरह की बातें करते हैं.चुनाव के समय भी सबसे ज्यादा चर्चा महादलित परिवार के उत्थान को लेकर ही किया जाता है.लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद ही समाज के पिछड़े वर्ग का सुध लेने वाला

कोई नहीं रहता.कई तरह की मूलभूत सुविधाओं से वंचित महादलित परिवार हर बार खुद को ठगा महसूस करते हैं. ऐसा ही कुछ मामला शेखपुरा प्रखंड क्षेत्र के औधे पंचायत के गोसायमढी गांव के वार्ड नंबर 2 से जुड़ा हुआ है. नीतीश सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना में शामिल हर घर नल का जल योजना का लाभ यहां के महादलित परिवारों को नहीं मिल पा रहा है.नल जल योजना से वंचित महादलित परिवारों को इस भीषण गर्मी में पानी लाने के लिए काफी दूर जाना पड़ रहा है.ग्रामीणों ने बताया कि नल जल योजना का टंकी लगाया गया है.पाइप भी बिछाया गया लेकिन आज तक पाइप में पानी नहीं आ पाया है. पानी उपलब्ध नहीं रहने के कारण महादलित परिवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और पानी लाने के लिए कोसों दूर जाना पड़ रहा है. यह पहला गांव या महादलित वस्ति नहीं है जहां इस तरह की समस्या देखने को मिली है.जिले के अधिकांश हिस्सों में नल जल योजना उचित रखरखाव व देखभाल के कारण समय से पहले दम तोड़ती नजर आ रही है. अधिकारियों व विभागों के ढुलमुल रवैया के कारण नल जल योजना के संवेदक भी अपने मनमाने तरीके से इस योजना को संचालित कर रहे हैं.कई विभागों में अब तक सुधार करने वाले जिलाधिकारी सावन कुमार की नजर भी इस विभाग पर अभी तक अच्छे ढंग से नहीं पड़ी है. जिलाधिकारी को भी चाहिए कि इस भीषण गर्मी में लोगों को नल जल योजना का सही तरीके से लाभ दिलवाने के लिए कोई ठोस पहल करें.

Please Share On

*बदमाश युवकों ने दुकान के आगे से हटने के लिए कहने पर दुकानदार की कर दी जमकर पिटाई मामला दर्ज*

Please Share On

(शेखपुरा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट)शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक पर बीती रात्रि कुछ युवकों के द्वारा एक दुकानदार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में धर्मपाल कुमार नामक दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया.जिसको परिजनों के द्वारा इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक घायल व्यक्ति शिशुपाल कुमार

चांदनी चौक पर फर्नीचर की दुकान चलाता है. संध्या में कुछ युवक उसके दुकान के सामने खड़े थे. शिशुपाल कुमार ने दुकान के आगे से युवको को सिर्फ हटने के लिए बोला था. इस बात से नाराज दुकान के आगे मौजूद युवक अनुराग कुमार, अविनाश आर्या, गौरव कुमार के दुकानदार के साथ गाली गलौज करने लगे.जब धर्मपाल कुमार ने मना किया तो उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. जिसमें से धर्मपाल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.वही घायल दुकानदार ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है.घायल दुकानदार की पहचान शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र के बंगाली पर मोहल्ला वार्ड नंबर 11 के उमेश महतो के पुत्र धर्मपाल कुमार के रूप में की गई है. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Please Share On

चेवाड़ा में मॉर्निंग वॉक पर निकले 2 बच्चे को पिकअप ने कुचला, एक की मौत एक घायल

Please Share On

Sheikhpura: जिले के सिकंदरा-शेखपुरा मेन रोड के उकसी गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वैन ने दो बच्चों को कुचल दिया. गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी की एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं एक बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बच्चे सुबह सुबह टहलने निकले थे तभी तेज रफ्तार पिकअप वैन ने दोनों को कुचल दिया. गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि एक बच्चे की मौत तो वहीं हो गई वहीं दूसरे बच्चे को बिहारशरीफ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे में काल के गाल में समा गए मृत बच्चे का नाम राहुल कुमार है वहीं घायल बच्चे का नाम गौरव बताया जा रहा है. दोनों चेवाड़ा प्रखंड के उकसी गांव के रहनेवाले हैं. हादसे के बाद उग्र लोगों ने सड़क जाम कर दिया. हालांकि बाद में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और जाम को हटाया.

Please Share On

बाल श्रम और बाल विवाह उन्मूलन एवं बाल संरक्षण के विषय पर प्रखंड स्तरीय किशोर-किशोरी सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों को दिया गया सम्मान

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के प्रांगण में चयनित पंचायतों के किशोर-किशोरीयों को समाज कल्याण विभाग, सेव द चिल्ड्रेन एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में 24 किशोर-किशोरियों का प्रंखड स्तरीय सम्मेलन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सेव द चिल्ड्रेन के जिला समन्वयक आरिफ हुसैन एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया.

इसके बाद सभी प्रतिभागियों का परिचय किया गया. इसके बाद विधिवत रूप से बाल‌ विवाह और बाल श्रम के मुद्दों पर चर्चा-परिचर्चा काराया गया. मौके पर उपस्थित जिला समन्वयक ने बाल श्रम से होने वाले परिणाम और नुकसान पर चर्चा करते हुए, बाल श्रम निरोधक कानूनों के बारे जानकारी दिया. इसके बाद किशोर-किशोरियों ने अपने आदर्श गांव और समाज की परिसंकल्पना और सोच का प्रदर्शन पेंटींग के माध्यम से किया.

वहीं मौके पर उपस्थित DCPU के अधिकारिओ ने समाजिक कुरीतियों, शिक्षा के महत्व आदी पर बातें रख कर बच्चों का हौसला बढ़ाया. पेंटिंग प्रतियोगिता में सभी को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता की विशेषता यह रही कि इसमें उपस्थित सभी किशोर/किशोरियों को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, सेव द चिल्ड्रेन/यूनिसेफ जिला समन्वयक आरिफ हुसैन एवं प्रखंड समन्वयक ब्यूटी कुमारी तथा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. बच्चे पुरस्कारों से सम्मानित होकर बेहद उत्साहित हुए तथा उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हर तीन माह पर कराया जाए.

Please Share On

भाजपा का सेवा सुशासन गरीब कल्याण पर्व, शहर में स्थापित विभिन्न महापुरुषों के आदमक़द प्रतिमा पर चलाया सफाई अभियान

Please Share On

Sheikhpura: भारतीय जनता पार्टी के केंद्र में सरकार के 8 वर्ष पूरा होने पर कई कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में भाजपा द्वारा सेवा सुशासन गरीब कल्याण पर्व के तौर पर मना रही है.

इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा महापुरुषों के सम्मान में महापुरुषों के आदम कद प्रतिमा की साफ सफाई किया जा रहा है. शेखपुरा में भी इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चलाया. भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शहर के चांदनी चौक, दल्लू चौक,गिरिहिन्दड़ा चौक सहित अन्य स्थानों पर महापुरुषों के आदम कद प्रतिमा के सफाई के साथ-साथ आसपास के इलाके की भी सफाई अभियान चलाया.

भाजपा कार्यकर्ता पानी के माध्यम से महापुरुषों के प्रतिमा को धोकर साफ किया. जबकि प्रतिमा के आसपास के क्षेत्र में झाड़ू चलाकर सफाई अभियान चलाया है.

Please Share On

डीएम सावन कुमार से बढ़ गई है जिले में लोगों की आस, जनता दरबार की भीड़ बता रही हकीकत

Please Share On

Sheikhpura: जिले में डीएम सावन कुमार की जब से पोस्टिंग हुई है लोगों की उम्मीद उनसे काफी बढ़ गई है. जिस तरह से वो लगातार सरकारी ऑफिस में जाकर काम का जायजा ले रहे हैं उससे अब जनता के बीच काफी पॉजिटिव मैसेज गया है.

आपको बता दें डीएम सावन कुमार लगातार जनता दरबार लगा रहे हैं. कुछ दिन पहले बरबीघा थाना में जमीन से संबंधित विवाद के निपटारे को लेकर भी उन्होंने एक मीटिंग रखी थी. ऐसे में जिले के जो भी लोग परेशान हैं उनको लगने लगा है कि इस डीएम साहब के आने से अब जिले की दशा बहुत हद तक सुधर जाएगी.

आलम ये है कि शेखपुरा समाहरणालय के मंथन सभागार में आयोजित दूसरे जनता दरबार में आज फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी. करीब 9 बजे से ही फरियादी जनता दरबार पहुंचकर अपनी पीड़ा अधिकारी को बताने पहुंच रहे हैं. जनता दरबार को लेकर विभिन्न विभाग के अधिकारी भी जनता दरबार पहुंचकर लोगों की समस्या का ऑनस्पॉट निबटारा कर रहे हैं जबकि कुछ को संबंधित अधिकारी को निबटारे का निर्देश दिया हैं. डीएम सावन कुमार फरियादियों के पास जा जाकर लोगों की समस्या खुद सुन रहे हैं.

Please Share On

ड्रग्स एडिक्ट को घरवालों ने नशा मुक्ति वार्ड में कराया भर्ती, पुलिस को चकमा देकर एडिक्ट हुआ फरार

Please Share On

Sheikhpura: सरकार जहां शराबबंदी को सख्त बनाने को लेकर पुलिस और उत्पाद विभाग को लगातार निर्देशित कर रही है और इस जिले में पुलिस को बराबर शराब की खेप पकड़ने में सफलता मिल रही है. लेकिन शराबबंदी का दुष्परिणाम भी अब सामने आने लगा है. युवा शराब के बदले ड्रग्स के चंगुल में फंसते जा रहे हैं.

दारू और ताड़ी के बाद सबसे ज्यादा खतरनाक ड्रग्स अब इस जिले में अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. युवा पीढ़ी इसके आगोश में आना शुरू हो गये है. ड्रग्स लेने को अभ्यस्त हो रहे युवक इसका नशा लेने के बाद अपराध की घटनाओं की तरफ मुड़ने लगे है. इसी कड़ी में शहर के मकदुमपुर मुहल्ले के एक 18 वर्षीय युवक नीरज कुमार को बीती रात्रि उसके परिवार वालों ने पकड़ कर उसे सदर अस्पताल शेखपुरा के नशा मुक्ति वार्ड में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा था.

इस सम्बन्ध में इलाजरत युवक के पिता चंद्रदेव यादव दुखी मन से खुलासा करते हुए बताया कि उनका पुत्र तीन माह पहले इस गलत नशा करने वालों के सम्पर्क में आया. तबसे वह ड्रग्स का सेवन कर घर में परिवार वालों के साथ मारपीट, गाली गलौच जैसा हरकत करने लगा है. उसका पुत्र ड्रग्स का पाउडर लेकर रखता है. जिसे शीशी में पानी मिलाकर सेवन करता है. कभी वह ड्रग्स का घोल भी शीशियों में बंद लेकर आता है. रात्रि में ड्रग्स का सेवन कर इस उम्र के लड़के शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर भी घूमते रहते है और चोरी, छिनतई जैसी घटनाओं को रेल यात्रियों के साथ देते है. उन्होंने कहा कि शहर के गिरिहिंडा मुहल्ले में इसका कारोबार करने वालों का अड्डा है. वहीं से उसका पुत्र ड्रग्स खरीदकर सेवन करता है. उन्होंने दुखी मन से एसपी कार्तिकेय शर्मा से जिले के युवा पीढ़ी को ड्रग्स की दुनिया से निजात दिलाने की गुहार लगाते हुए इस कारोबार में लगे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. ताकि शहर में धीरे धीरे पाव पसार रहे ड्रग्स पर अंकुश लगाया जा सके. हालांकि इस मामले में अब जो सूचना मिल रही है उसके मुताबिक ड्रग्स एडिक्ट पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है.

Please Share On

भीषण गर्मी में बेहोश होकर युवक रेलवे क्रासिंग के निकट गिरा, युवक हुआ घायल

Please Share On

Sheikhpura: भीषण गर्मी के चपेट में पूरा जिला हैं. मौसम का तपमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. लेकिन उमस के कारण गर्मी का अहसास 43 डिग्री सेल्सियस हो रहा है इसी गर्मी के बीच गुरुवार को अपने घर से घरेलू सामानों की खरीददारी करने पैदल बाजार आ रहा एक 22 वर्षीय युवक सोनू कुमार किऊल-गया रेलखंड पर शहर के हसनगंज रेलवे गुमटी के समीप अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा.

इस घटना में युवक के चेहरे पर जबर्दस्त चोटें आई. बेहोशी की अवस्था में रेलवे क्रासिंग के पास लावारिस युवक को सड़क मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने एंबुलेंस से स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां युवक का इलाज चल रहा. हालांकि युवक को अभी तक होश नही आया है. युवक की पहचान जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के भोजडीह गांव निवासी छब्बू महतो का पुत्र बताया गया है.

युवक की पहचान होने के बाद अस्पताल से उसके परिवार वालों को सूचित किया गया. उसके परिवार वाले अस्पताल पहुंच गए. युवक की हालत खतरे से बाहर बताई गई है. इस भीषण गर्मी के कारण लोगों को सुबह 8 बजे के बाद घर से निकलना दुश्वार हो गया है/ साथ ही पूरे जिले का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

Please Share On