आर्म्स एक्ट सहित कई मामलों में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Please Share On

Barbigha:-जिले के जयरामपुर थाना पुलिस ने कई मामलों में फरार चल रहे शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया.पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी गुरुवार की रात्रि बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के मदारीचक गांव में किया था. गिरफ्तार अपराधी की पहचान गांव के ही महेंद्र पासवान के पुत्र अरुण कुमार के रूप में किया गया है.

छापेमारी का नेतृत्व जयरामपुर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने किया था. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आर्म्स एक्ट के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. उसके खिलाफ थाना में कुल चार संगीन मामले दर्ज हैं. थाना अध्यक्ष ने बताया कि कुछ महीना पहले आरोपी के घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ था. उस दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल हो गया था.

शराब बरामदगी के मामले में वह महीनों से फरार चल रहा था.न्यायालय द्वारा उसके खिलाफ कुर्की-जब्ती का वारंट भी जारी किया गया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए कई बार छापेमारी किया लेकिन हर बार वह चकमा देकर भाग निकलता था. आखिरकार गुप्त सूचना मिलने के बाद आरोपी को घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया. शुक्रवार को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया.

Please Share On

ससुराल से घर लौट रहे युवक की बाइक तेज रफ्तार थार से टकराया.. मौके पर हो गई मौ/त

Please Share On

Barbigha:-एक सप्ताह के अंदर बरबीघा में सड़क दुर्घटना में दूसरे युवक की मौत हो गई. दूसरे युवक की मौत भी बाइक चलाते समय हमले नहीं पहनने के कारण सिर में गंभीर चोट की वजह से हुई है. दरअसल जिले के बरबीघा – सरमेरा मुख्य सड़क मार्ग पर वभनिमा गांव के समीप एक बेकाबू बाइक और थार जीप के बीच आमने – सामने भिड़ंत हो गई.इस भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई.वही घटना के बाद थार जीप का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.

घटना को लेकर केवटी थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बाइक सवार बरबीघा से सरमेरा की तरफ जबकि थार चालक सरमेरा से बरबीघा की तरफ जा रहा था.घटनास्थल पर दोनों के बीच नियंत्रण खोने के कारण आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें युवक का सर बुरी तरह से फट गया. पुलिस ने तुरंत उसे अपने निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी जान नहीं बच सके

मृतक की पहचान नालंदा जिला अंतर्गत सरमेरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी राम बदन यादव के पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गई.घटना के बाद पुलिस ने बाद में मृतक का शव जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया.उधर घटना के बाद मृतक के परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया है. सूत्रों ने बताया कि मृतक शेखपुरा जिले के सिरारी थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव स्थित ससुराल से अपना घर वापस लौट रहा था.

Please Share On

भाजपा के लिए डॉक्टर पूनम शर्मा ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान..

Please Share On

Barbigha:-लोकसभा चुनाव में नवादा सीट पर एनडीए कैंडिडेट की जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा प्रदेश नेत्री डॉक्टर पूनम शर्मा मैदान में उतर आई है.बुधवार को उनके द्वारा बरबीघा और शेखोपुरसराय प्रखंड के कई गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों से मुखातिब होते हुए डॉक्टर पूनम शर्मा ने एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगा.

लोगों से उन्होंने कहा कि यह देश के लिए चुनाव हो रहा है.विश्व में भारत को और मजबूत बनाने के लिए इस बार भी नरेंद्र मोदी का सरकार बनाना आवश्यक है.मोदी सरकार ने न केवल आम जनता के लिए काम किया बल्कि विश्व में भारत की एक अलग पहचान बनाने में भी भूमिका निभाई है. गरीब लोगों को घर और शौचालय देने की बात हो या फिर देश के 80 करोड लोगों को मुफ्त में राशन देना हो मोदी सरकार ने हर मोर्चे पर देश की जनता का साथ निभाया है.

कोरोना जैसी महामारी में जब पूरा विश्व चिंतित था तब भी अपने सूझबूझ से मोदी सरकार ने पूरे भारतवासियों की रक्षा किया था. इसलिए एक बार फिर से देश को आगे बढ़ाने के लिए मोदी सरकार को लाना आवश्यक है.उन्होंने जनता से अपील किया कि एक बार फिर एनडीए कैंडिडेट विवेक ठाकुर को जीताकर लोकसभा भेजने का काम करें.

Please Share On

महिला से उचक्कों ने एक लाख रुपया छीना..बैंक और नप का सीसीटीवी खराब रहने के कारण नहीं चल रहा पता

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा थाना से थोड़ी ही दूर पर स्थित बरबीघा के पंजाब नेशनल बैंक के पास से उचक्के, एक महिला से दिनदहाड़े एक लाख रूपया लूट कर रफ़ूचक्कर हो गए.पीड़ित महिला की पहचान नगर क्षेत्र के रामपुर सिंडाय गांव निवासी कारु पासवान की पत्नी सरिता देवी के रूप में किया गया है. पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ परदेश में रहकर मजदूरी करती है. पाई पाई जोड़कर उसने इतना रकम इकट्ठा किया था.

वह पंजाब नेशनल बैंक के बरबीघा शाखा से पैसा निकाल कर बरबीघा डाकघर में अपनी बेटी के नाम से खोले गए सुकन्या खाता में पैसा जमा करने जा रही थी. बैंक के अंदर पैसा निकालने के दौरान वही दोनो युवक लगातार महिला पर नज़र रख रहे थे. महिला के बैंक से बाहर आने के पहले दोनों युवक बाहर निकल चुके थे.थोड़ी देर के बाद महिला एक थैला में पैसा रखकर जैसे ही बैंक से निकलकर मुख्य सड़क पर पहुंची,पहले से घात लगाए दोनों उचक्के हाथ से थैला छीन लिया और बाइक से गंगटी की तरफ भाग निकले.

महिला ने बताया कि काफी चीखने चिल्लाने के बाद भी उचक्कों को किसी ने पकड़ने का प्रयास नहीं किया. घटना के बाद बरबीघा पुलिस भी बैंक पहुंची.लेकिन बैंक के साथ साथ नगर कार्यालय बरबीघा का सीसीटीवी खराब होने की वजह से उचक्कों की पहचान नहीं हो पा रही है. घटना के बाद बरबीघा थाने पहुंची महिला ने पहले तो प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. लेकिन थोड़ी देर बाद ही पति के कहने पर प्राथमिकी दर्ज करवाने से मना कर दिया.

गौरतलब हो कि पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकाल कर घर जाने वाले अब तक कई लोगों से छिनतई की घटना हो चुकी है. इसके बावजूद लोग सतर्कता नहीं वरत रहे हैं. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं होने के कारण घटना पूरी तरह से क्लियर नहीं हो पाई है. ऊपर से महिला ने आवेदन देने से इनकार कर दिया जिस वजह से पुलिस ने किसी प्रकार कोई कार्रवाई अब तक नहीं कर सकी है.

Please Share On

पाइप से पानी ले जाने के विवाद में हुई जमकर मारपीट..प्राथमिकी दर्ज

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाव गांव में पाइप से पानी ले जाने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हो गई. इस घटना में एक पक्ष से घायल स्वर्गीय हरिहर सिंह के पुत्र सुनील सिंह के द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार बीते एक अप्रैल को सुनील सिंह अपने नए मकान में गाड़े गए बोरिंग से सवा इंच के पाइप के जरिए पुराने मकान में पानी ले जा रहे थे.

सुनील सिंह के पड़ोसी संजय सिंह द्वारा अपने घर के आगे से पाइप ले जाने के कारण विरोध जताया गया. संजय सिंह ने सुनील सिंह को पाइप के जरिए घर के आगे से पानी ले जाने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और संजय सिंह ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर सुनील सिंह तथा उनके परिवार की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट के दौरान सुनील सिंह जान बचाने के लिए घर के अंदर घुस गए. इसके बावजूद संजय सिंह ने

दरवाजा तोड़कर घर में घुसते हुए सुनील सिंह की बेरहमी से पिटाई कर दी.मारपीट के दौरान घर का सारा सामान भी बिखेर दे दिया और साढ़े तीन लाख रुपया लूट लिया गया. मामले को लेकर संजय सिंह के साथ-साथ उसकी पत्नी रेखा देवी धर्मेंद्र सिंह रामकुमार आदि को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है

Please Share On

मेडल और प्रमाण पत्र से सम्मानित किए गए खिलाड़ी..13 अप्रैल से लगेगा एसकेआर कॉलेज में शूटिंग एवं रनिंग कैंप

Please Share On

Barbigha:-नवादा में हुए प्रथम बिहार मॉडर्न पेंटाथलन लेजर रन चैंपियनशिप में शेखपुरा जिले के सफल प्रतिभागियों को समारोह आयोजित कर बरबीघा के एसकेआर कॉलेज में गुरुवार को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.यह प्रतियोगिता हरिशचंद्र स्टेडियम नवादा में संपन्न हुई थी.इसमें सफल हुए प्रतिभागी का कैंप के बाद 26 से 28 अप्रैल तक महाराष्ट्र में होने वाले नेशनल प्रतियोगिता में सहभागिता का मौका मिलेगा.

सफल खिलाड़ियों के लिए पांच दिवसीय प्रैक्टिस कैंप का आयोजन 13 अप्रैल से एसकेआर कॉलेज बरबीघा में किया जाएगा.इस मौके पर मौजूद मॉडर्न पेंटाथलन शेखपुरा के चेयरमैन आचार्य गोपाल,अध्यक्ष यशपाल , सचिव बबलू कुमार, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार , संयुक्त सचिव सौरभ कुमार आदि उपस्थित रहे.आए हुए अतिथियों के द्वारा जीते हुए बच्चों एवं पार्टिसिपेट बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.वही अध्यक्ष यशपाल जी ने कहा की खिलाड़ियों में सबसे महत्वपूर्ण बात अनुशासन होती है.

आचार्य गोपाल जी ने कहा कि किसी भी खेल में सफल होने के लिए खिलाड़ियों के अंदर जीत का जज्बा हमेशा बरकरा रहना चाहिए. बरबीघा के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रौशन करने का काम किया है. उन्होंने बताया कि कॉलेज में 13 अप्रैल से लगने वाले प्रेक्टिस सीरीज में से कुल 10 बच्चों का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा. चयनित खिलाड़ी आदमी जो 26 अप्रैल से महाराष्ट्र के अमरावती में होने वाले नेशनल टूर्नामेंट में बिहार का प्रतिनिधित्व का करेंगे.

Please Share On

सर्वोदय विद्या मंदिर के 8 बच्चे नवोदय में हुए सफल..पांच सालों में लगातार सफल हो रहे बच्चे

Please Share On

Barbigha:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के शिवाजी नगर मोहल्ला में संचालित सर्वोदय विद्या मंदिर ने एक बार फिर से नवोदय में सफलता का परचम लहराया है. इस साल भी विद्यालय से कुल 18 बच्चों ने परीक्षा दिया जिसमें से आठ बच्चों ने नवोदय की प्रवेश परीक्षा में सफल होकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है.

सभी सफल बच्चों को गुरुवार को विद्यालय में समारोह आयोजित कर मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया. विद्यालय के डायरेक्टर अरविंद कुमार ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि पिछले पांच सालों से लगातार विद्यालय नवोदय में सफलता का परचम लहरा रहा है. डायरेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि वर्ष 2023 में 16बच्चे, वर्ष 2022 में 11बच्चे,  वर्ष 2021 में 9 बच्चे और वर्ष 2020 में 4 बच्चे सफलता अर्जित कर चुके हैं.

यह रिजल्ट विद्यार्थियों के कड़ी मेहनत और शिक्षकों के कठिन प्रयास का नतीजा है.सफल होने वाले विद्यार्थियों में श्रेया भारती मोनी कुमारी समीर कुमार मोना कुमार आयुष कुमार हिमांशु कुमार शुभम कुमार और अमन कुमार शामिल है. सफल विद्यार्थियों को डायरेक्टर के साथ-साथ अन्य शिक्षक एवं शिक्षकों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

Please Share On

ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर के टॉपर छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित..कई ने प्राप्त किया मैथ में 100 में से 100 अंक

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के माहुरी मंडल के पास संचालित ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर से इंटर परीक्षा के गणित विषय में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है. यहां से दर्जनों बच्चों ने गणित विषय में 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. यह नहीं कोचिंग की एक छात्रा पल्लवी कुमारी ने 100 अंक अर्जित कर सभी पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. कोचिंग के डायरेक्टर मोहन कुमार के द्वारा

सभी टॉपर को मंगलवार को सम्मानित किया गया. मोहन कुमार ने छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर मेडल देते हुए उनके उज्जवल भविष्य का कामना भी किया. मोहन कुमार ने बताया कि हमारे संस्थान से इस बार चार सौ से अधिक विद्यार्थियों ने गणित विषय में पढ़ाई कर इंटर की परीक्षा दी,जिसमे सभी सफल रहे हैं. कोचिंग से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालों में

पल्लवी कुमारी (100 अंक) मनीष कुमार (98 अंक) गोलू कुमार (98 अंक) शिवानी कुमारी (97 अंक) सृष्टि कुमारी (97 अंक) सत्यम कुमार (96 अंक) रिया कुमारी (95 अंक) राधा कुमारी (94 अंक) ऋषिपाल कुमार (90 अंक) सानिया कुमारी (85 अंक) शिवानी कुमारी (83 अंक) और खुशी कुमारी 80 अंक इत्यादि शामिल है. सफल छात्र-छात्राओं ने कहा कि ब्रिलिएंट

कोचिंग सेंटर में गणित को बहुत ही आसान तरीके से पढ़ाया और समझाया गया. नियमित अंतराल और परीक्षा से पहले सरप्राइज टेस्ट की वजह से विद्यार्थियों का पूरा प्रैक्टिस हो गया जिस वजह से विद्यार्थियों ने इंटर में अधिक अंक प्राप्त किये.

Please Share On

सिमुलतला और नवोदय में बच्चों ने लहराया परचम..सिमुलतला मेंस में 3 जबकि नवोदय प्रवेश परीक्षा में 6 बच्चे हुए सफल

Please Share On

Barbigha:- नगर क्षेत्र के मिशन चौक पर संचालित प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान एक्सेलेंस कॉन्वेंट के बच्चों ने सैनिक स्कूल के बाद इस बार फिर से सिमुलतला के मेन्स और नवोदय की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल किया है.एक्सेलेंस कॉन्वेंट ने ही विगत वर्ष भी सिमुलतला को स्नेहा कुमारी के रूप में बिहार टॉपर भी दिया था.इसी कड़ी को जोड़ते हुए इस बार फिर से सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में 29 बच्चों के अभूतपूर्व सफलता के साथ ही साथ सिमुलतला के मेन्स परीक्षा में 3 तथा नवोदय विद्यालय की प्रवेश

परीक्षा में कुल 6 विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है. विद्यालय के प्रिंसिपल इंजीनियर पिंकेश आनंद ने मंगलवार को समारोह का अयोजन कर सभी बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि “सफलता कोई जादू से नहीं; बल्कि यह पसीने, दृढ़ संकल्प और कठोर परिश्रम से वास्तविक बनते है” जो कि एक्सेलेंस के बच्चों ने साबित कर दिखाया है.विद्यालय के उप प्राचार्य अनुपम आनंद ने नवोदय में सफल सभी बच्चों को बधाई देते हुए सिमुलतला के आगामी मेडिकल जांच के लिए शुभकामना दी है.

साथ ही साथ असफल बच्चों को ढाँढस बढ़ाते हुए कहा कि “संयम और परिश्रम मनुष्य के दो सर्वोत्तम चिकित्सक हैं” इसलिये संयमित रहकर निरन्तर प्रयास करते रहें एक दिन सफलता आपकी भी कदम चूमेगी.सिमुलतला के मेन्स की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले बच्चो में अखंड ज्योति पिता धर्मेन्द्र कुमार, (महिला, नालंदा), प्राची सिन्हा पिता सुदर्शन कुमार,(बभनबीघा शेखपुरा) तथा देवांशी कुमारी पिता मुकेश कुमार (पिंजरी शेखपुरा)निवासी शामिल है.वही नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले बच्चों में से अभिषेक राज पिता धीरज कुमार, (खोजागाछी शेखपुरा) श्रेया लक्ष्मी- पिता जय शंकर (मेहूस शेखपुरा)

सोनाली सिन्हा- पिता टुनटुन सिंह (बरबीघा, शेखपुरा) अखंड ज्योति-पिता धर्मेन्द्र कुमार (महिला, नालंदा), देवांशी- पिता मुकेश कुमार एवं रजनीश राज -पिता धर्मेन्द्र कुमार चौहान, (शेखपुरा) निवासी शामिल है. गौतला फोकी एक्सीलेंस कॉन्वेंट साल-दर-साल बेहतर रिजल्ट देकर लोगों के बीच भरोसे का प्रत्येक बन गया है. यही नहीं हर साल 20 प्रतिभाशाली बच्चों के लिए एक साल तक निशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था भी विद्यालय द्वारा पिछले कई वर्षों से की जा रही है.

Please Share On

नवादा सहित बिहार में सभी 40 सीटों पर एनडीए की होगी जीत:- डॉ पूनम शर्मा

Please Share On

Barbigha:-भाजपा प्रदेश नेत्री तथा एनएफएल की स्वतंत्रता निर्देशिका डॉ पूनम शर्मा ने मंगलवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में बिहार के सभी 40 लोकसभा सीट पर एनडीए उम्मीदवार की जीत होगी. उन्होंने कहा कि आम जनों को मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है.मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए बिहार के साथ-साथ पूरे देश में 400 से अधिक सीटों पर जनता कमल खिलाने का काम करेगी.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाएं का लाभ सीधे जनता को मिला है.योजना को सफल बनाने में बिहार सरकार ने भी कदम से कदम मिलाकर साथ दिया है. केवल भ्रम फैलाकर देश की सत्ता में आने का मंशा पाले बैठी इंडिया गठबंधन पूरी तरह से फ्लॉप साबित होगी. उन्होंने कहा कि यह देश के लिए चुनाव है.देश का नेतृत्व करने वाली गरीब कल्याण हेतु समर्पित सरकार को हमें फिर से देश में लाना है.

उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब 12 करोड़ किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि, 4 करोड़ गरीबों को आवास, 10 करोड़ गरीबों के घर में रसोई गैस का सिलेंडर, 12 करोड़ के घरों में शौचालय की व्यवस्था, 80 करोड़ गरीबों को फ्री राशन, 60 करोड़ गरीबों को 5 लाख की स्वास्थ्य बीमा का कवर है.मोदी की गारंटी के कारण यह देश एक स्वर में बोल रहा कि फिर एक बार मोदी सरकार.

यही मोदी की गारंटी है, जो कहते हैं, वो करके रहते हैं.मोदी की गारंटी पर बिहार ही पूरेभारत को भरोसा है,क्योंकि मोदी केवल सपने नहीं बुनते, हकीकत बुनते हैं, इसीलिए लोग बार-बार मोदी जी को चुनते हैं. सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ बीजेपी आगे भी देश में सरकार बनाकर देश हित में कार्य करती रहेगी.

Please Share On