9999 के डाउन पेमेंट पर CLASSIC 350 और 4999 पर HUNTER 350 ले जाइए घर

Please Share On

शेखपुरा:-अगर आप नव वर्ष में रॉयल एनफील्ड के गाड़ियां खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। रॉयल एनफील्ड बुलेट शोरूम की तरफ से मात्र 9999 के डाउन पेमेंट पर गाड़ियां उपलब्ध कराई जा रही है।

शेखपुरा के मेहूस मोड पर स्थित श्री बालाजी आटोमोटिव शोरूम में बाइक खरीदने पर शोरूम की ओर से कई उपहार भी भेंट स्वरूप दिया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए शोरूम के संचालन कर्ता रजनीश कुमार ने बताया कि रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 मात्र 9999 के डाउन पेमेंट पर लिया जा सकता है,

जबकि अगर कोई HUNTER 350 लेने की सोच रहे हैं तो उन्हें मात्र ₹4999 डाउन पेमेंट देना पड़ेगा। यहां सभी बैंकों के EMI कम ब्याज की दर पर उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा

अगर रॉयल एनफील्ड की कोई बाइक लेना चाहते हैं तो आराम से उसे बुक कर सकते हैं बहुत ही कम समय में बाइक उपलब्ध करा दी जाएगी। यही नहीं बाइक की मेंटेनेंस और सर्विसिंग की भी व्यवस्था भी यहीं उपलब्ध है। इसके लिए लोग शेखपुरा नगर क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित मेहूस मोड़ के समीप श्री बालाजी आटोमोटिव सेंटर में संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 7280081951 और सर्विस के लिए 7280081952 पर संपर्क कर सकते हैं।

Please Share On

अपनी ही पार्टी पर नहीं रहा भरोसा..बरबीघा के भाजपा नेता ने विधायक का चुनाव लड़ने के लिए लोजपा को भेज दिया रिज्यूम

Please Share On

Barbigha:- बिहार में इस वर्ष विधानसभा का चुनाव होना है.इसको लेकर तमाम पार्टियां अभी से ही जोड़-तोड़ की राजनीति में जुट गई है. चाहे नीतीश जी का चिराग पासवान से मिलना हो या लालू जी का पशुपति पारस से मिलना..हर बात पर राजनीति गर्म होती जा रही है.ऐसे में पार्टी के नेताजी भी कहां पीछे रहने वाले हैं. बरसों तक पार्टी की सेवा तन मन धन से करने वाले कई नेताजी विधायक का चुनाव लड़ने की लालसा इसबार मन में पाले बैठे हैं.

अपनी पार्टी से ना सही किसी भी पार्टी से टिकट मिल जाए इसके लिए अभी से जुगाड़ में लग गए हैं. बरबीघा में भी ऐसे ही एक बीजेपी के नेताजी ने हाल ही में गुपचुप तरीके से लोजपा (रा) को विधायक का चुनाव लड़ने के लिए अपना रिज्यूम तक भेज दिया है. पार्टी के प्रवक्ता के माध्यम से संपर्क साधकर कर जैसे ही नेताजी ने रिज्यूम भेजा पूरे प्रदेश में चर्चा होने लगी. वहीं भाजपा नेता के द्वारा रिज्यूम भेजने के बाद बरबीघा से लोजपा पार्टी से चुनाव लड़ने की लालसा पाले कई नेताओं के मन मे भी खलबली मच गई है.

बीजेपी के जिस नेताजी ने चिराग पासवान को अपना रिज्यूम भेजा है, वह अपनी पार्टी में कई बार जिला अध्यक्ष का पद संभाल चुके हैं.उनके पूर्वज भी BJP से ही जुड़े रहे है. हाल ही में भी अपनी एक परिचित को भी जिला अध्यक्ष बनने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिए थे.ऐसा माना जा रहा है कि अपने चहेते को जिला अध्यक्ष की कुर्सी दिलाने में नाकामयाब होने से नेताजी अंदर ही अंदर पार्टी से काफी नाराज चल रहे हैं. नेताजी को लगा कि जब यही बात नहीं बनी तो विधायक का टिकट मिलना तो काफी दूर का बात है. इसलिए उन्होंने लोजपा की तरफ रख कर लिया है.

हालांकि लोजपा पार्टी के अंदर खाने से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता जी की वहां बात बनने वाली नहीं है.नेताजी की पुरानी करतूत से जुड़ी एक खबर को लोजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने पार्टी आला कमान को भेज कर इसका कड़ा विरोध दर्ज कराया है.अब देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा के नेताजी का अगला कदम क्या होता है.हालांकि नेताजी भी राजनीति के फील्ड के माहिर खिलाड़ी हैं.

 

 

 

Please Share On

CBI ऑफिसर बनकर युवक को कर रहा था ब्लै*कमेल..डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचा युवक

Please Share On

Barbigha:-डिजिटल अरेस्ट को लेकर सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.इसके बावजूद कुछ लोग साइबर अपराधियों की गिरफ्त में फंस ही जाते हैं. इसी तरह का एक मामला मंगलवार को बरबीघा प्रखंड के महमदा गांव से जुड़ा हुआ सामने आया. जहां एक युवक डिजिटल अरेस्ट होते-होते बाल बाल बच गया.पीड़ित युवक रामाश्रय प्रसाद का पुत्र ऋषिकांत कुमार ने बताया कि वह एक डीटीएच मैकेनिक है. मंगलवार को दोपहर उसे एक अनजान नंबर से कॉल आया जो खुद को महाराष्ट्र के

एक पोस्ट ऑफिस का कर्मचारी बता रहा था.कर्मचारी के रूप में बात कर रहे साइबर अपराधी ने उधर से बताया कि ऋषिकांत कुमार के नाम से एक पार्सल चीन जा रहा है.जब ऋषिकांत कुमार ने किसी भी पार्सल को भेजने से इनकार किया तो साइबर अपराधी ने धमकी दिया कि आपका कॉल सीबीआई को ट्रांसफर किया जा रहा है.थोड़ी देर बाद एक वीडियो कॉल आया.वर्दी पहना हुआ एक शख्स खुद को सीबीआई का एक बड़ा अधिकारी बता रहा था.

उधर से बताया गया कि आपका पार्सल में डेढ़ ग्राम ड्रग्स पाया गया है. यही नहीं सबूत के तौर पर पार्सल का फोटो और उससे जुड़े कई कागजात भेजे गए.वीडियो कॉल के दौरान ऋषिकांत कुमार को एक कमरे में बंद होने के लिए कहा गया था ताकि कोई अन्य उसकी बात ना सुन सके.फर्जी सीबीआई अधिकारी के द्वारा काफी धमकाने के बाद भी जब ऋषिकांत कुमार ने बात नहीं मानी तब साइबर अपराधियों के द्वारा उसके व्हाट्सएप पर अरेस्ट करने संबंधी एक अरेस्ट वारंट भी भेजा गया.

इसके बाद ऋषिकांत कुमार काफी डर गया.थोड़ी देर बाद ही उधर से मामले को मैनेज करने के नाम पर मोटी रकम की डिमांड कर दी गई. ऋषिकांत कुमार ने बताया कि मामले से संबंधित बातचीत करने के लिए उसने अपने एक परिचित को फोन लगाया.परिचित के मोबाइल पर ही कॉलर ट्यून के रूप में डिजिटल अरेस्ट से बचने संबंधित सूचना सुनाई देने के बाद वह समझ गया कि उसे साइबर अपराधियो के द्वारा निशाना बनाया जा रहा है.

थोड़ी देर बाद साइबर अपराधियों का पुनः फोन आने पर ऋषिकांत कुमार ने सीधे उनलोगों को गाली गलोज करना शुरू कर दिया. इसके बाद साइबर अपराधियों ने फोन काट दिया और ऋषिकांत कुमार डिजिटल अरेस्ट होते-होते बाल बाल बच गया

Please Share On

योजनाओं में हेरफेर के खिलाफ वार्ड पार्षदों का आनिश्चित कालीन धरना शुरू।

Please Share On

शेखपुरा। योजनाओं में हेरफेर के खिलाफ वार्ड पार्षदों का आनिश्चित कालीन धरना शुरू।। योजनाओं में हेर फेर के खिलाफ शेखपुरा नगर क्षेत्र के 10 से ज्यादा वार्ड पार्षदों का अनिश्चित कालीन धरना शुरू हो गया। सोमवार को नगर परिषद कार्यालय में वार्ड पार्षदों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया।

नगर परिषद के मुख्य द्वार पर पार्षदों ने धरना दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए धरने पर बैठे वार्ड पार्षदों में शाहबाज खान, आनंदी यादव, सुनील कुमार सहित अन्य वार्ड पार्षदों ने बताया कि नगर परिषद कार्यालय द्वारा योजना में लगातार हेर फेर किया जा रहा है। मनमानी करते हुए योजनाओं को पारित किया जा रहा है। योजनाओं में छेड़छाड़ के खिलाफ अनिश्चितकालिन धरना शुरू किया है। नगर परिषद शेखपुरा के 10 से ज्यादा वार्ड पार्षदों ने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गई।

इस मौके पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी एवं सभापति पति पर योजनाओं के हेरफेर का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जो योजना बैठक में पारित होती है उसमे हेराफेर कर बदल दिया जाता है। साथ ही उन योजनाओं को दूसरे वार्ड में दे दिया जाता है जिससे उनका वार्ड योजनाओं से वंचित हो रहा है। सभापति अपने दुलरू वार्ड पार्षदों को बड़ी योजनाएं दे रहे हैं जबकि विरोध करने वाले वार्ड को कुछ नहीं मिल रहा, जिस कारण उनके वार्ड में विकास की गति पूरी तरह से रुक गई है. इसी के खिलाफ सभी आक्रोशित हैं। इस मामले में जिलाधिकारी के हस्तक्षेप करने की मांग की गई है।

Please Share On

अनियंत्रित बोलेरो विद्युत खंभे से टकराई बाल बाल बचे लोग

Please Share On

शेखपुरा:- रविवार की सुबह नगर क्षेत्र के खंडपर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो विद्युत खंभे से जा टकराई। इस घटना में सड़क किनारे खड़े लोग बाल बाल बच गए। वहीं कुछ लोगों ने नाले के ऊपर कूद कर अपनी जान बचाई। 

बोलेरो दल्लू चौक से चांदनी चौक की तरफ तेज गति से आ रही थी। इसी दौरान खंडपर स्थित विद्युत पोल से सीधे टकरा गई। वाहन टकराने के बाद गाड़ी विपरीत दिशा में आकर घूम गई। घटना में गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में सड़क किनारे खड़ी दो बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।घटना में चालक जख्मी हो गया। इस मौके पर आक्रोशित लोगों ने चालक की पिटाई भी कर दी।जिसके बाद इसकी सूचना टाउन थाने को दी गई। मौके पर पहुंची टाउन थाने की पुलिस ने क्रेन के माध्यम से गाड़ी को कब्जे में ले लिया।

घटना में जख्मी वाहन चालक की पहचान नहीं हो सकी। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी तेज रफ्तार से आ रही थी, इसी दौरान घुमावदार मोड़ पर संतुलित होकर खंभे से टकराकर रुक गई। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी की स्थिति कायम हो गई। वहीं जदयू नेता भुवनेश्वर प्रसाद के यहां काम करने वाले कर्मी मामूली रूप से जख्मी हो गए।

Please Share On

महामानव की स्मृति में सुंदरकांड का किया गया पाठ और गरीबों के बीच बांटा गया कंबल

Please Share On

Barbigha:-भाजपा प्रवक्ता इंजिनियर सचिन सौरभ एवं भदोसी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह जी के संयुक्त नेतृत्व में “हमारा अखंड भारत सोसायटी फाउंडेशन” के बैनर तले सनातन संस्कृति के अग्रणीय योद्धा ,अनन्य हनुमान भक्त एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य श्री किशोर कुणाल जी की स्मृति में सैकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति में भदौस महावीर मंदिर परिसर में सस्वर सुंदरकांड पाठ एवं असहायों एवं जरूरतमंदों के बीच 151 कंबल का वितरण किया गया.

इस कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम 21 ब्राह्मणों की टीम के द्वारा वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ महामानव को श्रद्धांजलि देते हुए की गई.सभी लोगों ने एक एक करके उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए.वहीं उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सचिन सौरव ने कहा कि एक प्रशासनिक अधिकारी रहते हुए भी आचार्य किशोर कुणाल जी ने जिस तनमय्यता के साथ सामाजिक जीवन में लोगों का बढ़-चढ़कर सहयोग किया, वह अनुकरणीय है.महावीर कैंसर संस्थान, महावीर नेत्रालय जैसे अनेक चिकित्सीय संस्थाओं के माध्यम से उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में भी एक अद्भुत सहयोग बिहार जैसे पिछड़े राज्य के लिए किया.

धर्म शास्त्रों के प्रकांड विद्वान रहे आचार्य किशोर कुणाल साहब ने सामाजिक समरसता में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. दलित भाइयों को भी महावीर मंदिर में पुरोहित के रूप में सम्मिलित कराकर उन्होंने एक सर्व समावेशी हिंदू समाज की पहल की है.विश्व का सबसे बड़ा मंदिर श्री विराट रामायण मंदिर भी आचार्य किशोर कुणाल जी के सानिध्य में बन रहा था.इनका असमय चला जाना, हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है.वही पैक्स अध्यक्ष राजेश सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा उनका जीवन अपने आप में एक सभ्यता है.

इस सभ्यता का अनुकरण हम सभी को करना चाहिए,साथ ही उनके पदचिन्हों पर चलकर यथासंभव समाज में जरूरतमंद लोगों के बीच मदद करने के लिए आगे आना चाहिए.इसके साथ ही वर्तमान भौतिक युग में कैसे लोगों को सनातनी धार्मिक आस्था से लगाव रखना है, यह हम सभी को आचार्य श्री किशोर कुणाल जी से सीखना चाहिए.इस मौके पर हमारा अखंड भारत सोसायटी फाउंडेशन के सलाहकार भूपेश सिंह जी ,आराध्या ऑटो पार्ट्स के राजू मालवीय जी,शिव पाठक जी,सुबीन सिंह जी,मुकुंद आनंद जी ,दयाशंकर जी,केशव कुमार,हरेराम कुमार,विकास पांडे जी एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

Please Share On

चूल्हा जलाने के दौरान तीन दलित के घर मे लगी आ*ग..लाखो का हुआ नुकसान

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा प्रखंड के जयरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीबीघा गांव के मुसहरी टोले में चूल्हा जलाने के दौरान आग लगने की घटना घटित हो गई. इस घटना में टोले के तीन घर जलकर राख हो गए. जिस वजह से घर में रखा सभी जरूरी सामान, अनाज, पैसे जलकर राख हो गए.घटना के बाद पीड़ितों ने जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.

जानकारी के अनुसार चूल्हा जलाने के दौरान यह हादसा हो गया, जिसमें गांव के वीरेंद्र मांझी, उपेंद्र मांझी और श्रीचंद मांझी के घर में देखते ही देखते आग लग गई और झोपड़ी पूरी तरह जल कर राख हो गया. घटना के बाद तीनों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई.घटना के बाद ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका, परंतु जब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था.

स्थानीय लोगों ने फिलहाल तीनों की खाने-पीने में मदद की है.इस घटना के बाद सभी के सामने खाने और रहने की बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है.पीड़ितों ने खास तौर पर जिला पदाधिकारी को इस मामले में हस्ताक्षर कर मुआवजा देने की मांग की है.

Please Share On

डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में जयंती पर याद किए गए स्वामी विवेकानंद

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा के प्रतिष्ठित डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई.शिक्षकों एवं बच्चों ने स्वामी जी को अनूठे अंदाज़ में श्रद्धांजलि दी.बच्चों ने फूल की पंखुड़ियों से स्वामी विवेकानंद जी की जीवंत तस्वीर जमीन पर उकेरी और उन्हें श्रद्धा पुष्प अर्पित किए.इस अवसर पर इंटर हाउस स्पीच कॉन्टेस्ट भी

आयोजित किया गया. जिसमें बच्चों द्वारा ‘राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका’ विषय पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए. अपने उद्बोधन के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने युवाओं से राष्ट्र को मजबूत करने वाली सोच विकसित करने एवं सर्वधर्मसमभाव की भारतीय परंपरा को मजबूत कर राष्ट्र की गौरवपूर्ण वैश्विक छवि निर्मित करने का आह्वान किया.

किशोरों से आभासी दुनिया के मायाजाल से निकलकर वास्तविकता में प्रवेश करने एवं ज्ञान-कौशल हासिल करने का आह्वान किया. कॉन्टेस्ट में अनंगपाल, जोया रजा, स्तुति एवं सुयशस्वी के उद्बोधन काफी उत्कृष्ट रहे.वही प्राचार्य सुधांशु शेखर सहित कई अन्य शिक्षकों ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे.

Please Share On

मॉडर्न इंस्टीट्यूट ने सेंटर बनाकर प्री-बोर्ड परीक्षा का किया आयोजन

Please Share On

Barbigha:- प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान मॉडर्न इंस्टीट्यूट बरबीघा के द्वारा रविवार को संस्थान में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित किया गया.बिहार बोर्ड के तर्ज पर ही परीक्षा आयोजित कर विद्यार्थियों से बायोलॉजी विषय की परीक्षा ली गई. संस्थान ने बोर्ड परीक्षा से पूर्व प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन संत मेरिस इंग्लिश स्कूल बरबीघा में किया.

बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों के द्वारा कोई गलती न हो सके इसलिए उसी के तर्ज पर परीक्षा आयोजित की गई थी. इस तरह के आयोजन से मॉडर्न इंस्टीट्यूट में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों में खुशी देखी गई.मॉडर्न इंस्टीट्यूट के निदेशक मोहम्मद शब्बीर हुसैन से पूछे जाने पर उन्होंने ने बताया कि ऐसी व्यवस्था इसलिए की गई ताकि छात्र-छात्रा आधुनिक युग की परीक्षा से अवगत हो.उनके मन से दूसरे स्थान पर जाकर परीक्षा देने का भय समाप्त हो.

उनमें आत्मविश्वास की भावना जागृत हो, दृढ़ इच्छा शक्ति, दृढ़ संकल्प एवं स्वाध्याय की भावना संचारित हो सके.ज्ञातव्य हो कि इन सभी गुणों के अभाव के कारण विद्यार्थी प्रश्नों के उत्तर जानते हुए भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के द्वारा आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा में अपनी उत्तर पुस्तिका पर नहीं लिख पाते हैं. जिसका परिणाम उसे खराब अंक यानी कम अंक परीक्षाफल के रूप में मिलता है.

जिसका पश्चाताप जीवन भर रहता है.यह संस्थान इन्हीं सारी कमियों को दूर करने के लिए यह प्रयास किया है. इस परीक्षा में संस्थान के सैकड़ो छात्र छात्राओं ने भाग लिया.

Please Share On

शिक्षकों के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन..जिले भर के स्कूल से जुटे लोग

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान संत मेरिस इंग्लिश स्कूल में एसोसिएशन ऑफ सीबीएसई शेखपुरा के द्वारा सीबीएसई के शिक्षकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया.यह आयोजन नालंदा सहोदया क्लस्टर के तत्वाधान में आयोजित किया गया. जिसमें नालंदा सहोदया क्लस्टर के कन्वेनर विपिन कुमार, डिप्टी डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर ऑफ कॉर्डिनेटर

सुधांशु शेखर, राहुल कुमार, सरला प्रसाद, संजय कुमार, श्रीकांत पांडे, प्रिंस पीजे, बिनोद कुमार आदि शामिल थे.कार्यशाला का आयोजन नई शिक्षा नीति 2020 के शीर्षक पर मंथन को लेकर किया गया. जिसके रिसोर्स पर्सन सह डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर ऑफ कॉर्डिनेटर बिनोद कुमार थे.

उन्होंने नई शिक्षा नीति 2020 के शीर्षक पर महत्वपूर्ण जानकारी सभी शिक्षकों को दी. इस कार्यशाला में बरबीघा के विभिन्न सीबीएसई स्कूल के लगभग 200 शिक्षक एवं शिक्षिकाओ ने भाग लिया.

Please Share On