छत्तीसगढ़ की पुलिस पहुंची बरबीघा, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो सायबर अपराधी को दबोचा

Please Share On

Sheikhpura: शुक्रवार की तड़के छत्तीसगढ़ राज्य की एक पुलिस टीम जिले के बरबीघा थाना पुलिस के सहयोग से कुतुबचक और निकटवर्ती नालंदा जिले के सारे गांव में छापेमारी कर नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग दस लाख रुपए की साइबर ठगी करने वाले दो साइबर क्रिमिनल को धर दबोचा.

मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर छत्तीसगढ़ के बस्तर थाना के पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक पुलिस की एक टीम यहां पहुंची. बरबीघा थाना के युवा पुलिस सब इंस्पेक्टर नीतीश कुमार के सहयोग से कुतुबचक गांव से अर्जुन मिस्त्री के 21 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार तथा निकटवर्ती नालंदा जिले के सारे थाना के सारे गांव से दीपक कुमार पासवान को गिरफ्तार कर ली.

दोनों गिरफ्तार साईबर क्रिमिनल को छत्तीसगढ़ पुलिस अपने साथ कड़ी सुरक्षा में ले गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कई मोबाइल कंपनियों सहित अन्य सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर इन दोनों साइबर बदमाशों द्वारा मोबाइल धारकों से लगभग दस लाख रुपए की ठगी की गई थी. इस संबंध में बस्तर थाना में कुछ माह पूर्व एक प्राथमिकी भारतीय दंड विधान की धारा 420 और 66 D, IT के तहत दर्ज कराई गई थी. इस ठगी के मामले को खंगालने के उपरांत पुलिस यहां पहुंची थी. उन्होंने कहा कि इस ठगी में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है.

Please Share On

शौच करने निकली युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास, घटना का विरोध करने पर युवती के साथ मारपीट

Please Share On

Sheikhpura: जिले के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनाबाद पंचायत के विद्यपुर गांव में बीती रात्रि घर से शौच के लिए घर से निकली एक 25 वर्षीय युवती के साथ घात लगाए दो मनचले युवकों ने बलपूर्वक उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. दोनोँ युवक युवती को खेत में ले जाकर उसके मुंह को बंद करके रेप करना चाहा.

इस दौरान युवती द्वारा विरोध करने पर दोनो युवकों ने उसके साथ मारपीट कर मुंह के ऊपर मुक्कों से प्रहार किया. जिसमे युवती का दांत बुरी तरह टूट गया. घायलावस्था में युवती महिला थाना अपने परिवार वालों के साथ पहुंची. जहां पुलिस के द्वारा उसे इलाज हेतु रात में ही सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया. घायल युवती की शिकायत पर गांव के ही विपिन कुमार और रंजन साव नामक दो युवकों के विरुद्ध एक प्राथमिकी महिला थाना शेखपुरा में दर्ज कराई गई है.

दोनो आरोपी मनचला युवक लगभग 19 से 20 वर्ष आयु का बताया गया है. युवती दस दिन पहले अपने ससुराल से मायके आई थी. पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी ब्याहता पुत्री अपने परिवारवालों के साथ गुजरात जाने वाली थी. उसका पति वहीं प्राइवेट कंपनी में काम करते है. गुजरात जाने के पहले वह अपनी मां से मिलने मायके आई थी. इस बाबत महिला थाना अध्यक्ष चन्दना कुमारी ने बताया कि गांव के दो युवक के विरुद्ध पीड़िता द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दोनो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है.

Please Share On

राजो सिंह हत्या मामले में आ गया कोर्ट का अंतिम फैसला, 17 साल बाद साक्ष्य के अभाव में सभी आरोपी बरी

Please Share On

Sheikhpura: कांग्रेस के दिग्गज और शेखपुरा के संस्थापक माने जाने वाले पूर्व सांसद राजो सिंह हत्या मामले में शुक्रवार को न्यायालय का फैसला आ गया. सभी की निगाहें न्यायालय के 17 साल बाद आने वाले फैसले पर टिकी हुई थी. साक्ष्य के अभाव में नामजद सभी आरोपियों को आज रिहा कर दिया गया.

इस फैसले के आने के बाद शंभू यादव सहित अन्य आरोपियों ने कहा कि वो लोग बेवजह 17 साल से इस पाप का दंश झेल रहे थे. वैसे बड़ा सवाल ये भी है कि आखिर राजो सिंह की हत्या किसने की ये बात अब एक अबूझ पहेली बनकर रह जाएगी. सवाल तो प्रशासन पर भी उठना लाजमी है कि आखिरकार पुलिस ने कैसी जांच पड़ताल की कि पता ही नहीं चल पाया कि राजो सिंह की हत्या कैसे हुई.

आपको बता दें कि पिछले शुक्रवार को न्यायाधीश संजय सिंह ने मामले की कार्रवाई पूरी कर ली थी और निर्णय सुनाने की तिथि शुक्रवार 3 जून को निर्धारित किया है. हत्या के समर्थन में अभियोजन द्वारा कुल 36 गवाह प्रस्तुत किए गए. जिसमें इस मामले के सूचक राजो सिंह के पौत्र बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार के अलावा उनके ग्रामीण, प्रत्यक्षदर्शी, पुलिस पदाधिकारी, डॉक्टर आदि शामिल हैं. मामले में बचाव पक्ष की ओर से न्यायालय के समक्ष जोरदार दलील दी गई. जिसमें सभी अभियुक्तों को निर्दोष बताया गया और अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य को खोखला बताते हुए सभी को इस मामले में झूठा फंसाने का तर्क रखा गया.

Please Share On

राजो सिंह हत्या मामले में आ जाएगा कोर्ट का अंतिम फैसला..सभी की निगाहे न्ययालय पर

Please Share On

Sheikhpura:कांग्रेस के दिग्गज और शेखपुरा के संस्थापक माने जाने वाले पूर्व सांसद राजो सिंह हत्या मामले में शुक्रवार को न्यायालय का फैसला आएगा. सभी की निगाहें न्यायालय के 17 साल बाद आने वाले फैसले पर टिकी हुई है. 9 सितंबर 2005 के संध्या में हथियारबंद बदमाशों द्वारा घटना कारित करने को लेकर यह मामला निचली अदालत से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक जाने के बाद यह फैसला सामने आ रहा है. विधायक और सांसद

मामलों के विशेष न्यायाधीश एडीजे तृतीय संजय सिंह द्वारा निर्णय सुनाया जाएगा. राजो सिंह की हत्या ने जिले की राजनीति को पूरी तरह हिला कर रख दिया था. हालांकि बाद में इस हत्या को लेकर राजनीति के दांव पेच देखने को मिले. इस मामले में आने वाला न्यायालय का फैसला जिले के राजनीति पर प्रभाव डालने का काम करेगा. इसके पूर्व इस मामले में कुख्यात अशोक महतो को साक्ष्य के अभाव में रिहा किया जा चुका है. अभी इस मामले में शंभू यादव, अनिल महतो, बच्चू महतो, पिंटू महतो, और राजकुमार महतो के खिलाफ निर्णय सुनाया जाएगा. इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि हत्या के तुरंत बाद सदर थाना शेखपुरा में दर्ज प्राथमिकी में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, तत्कालीन जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी, नगर परिषद शेखपुरा के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश यादव, टाटी पुल नरसंहार के सूचक मुनेश्वर प्रसाद, लट्टू पहलवान सहित अन्य लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी. लेकिन इस मामले में पुलिस ने मंत्री अशोक चौधरी, पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी, लड्डू पहलवान, मुकेश यादव और मुनेश्वर प्रसाद को हत्या के मामले में आरोप पत्र समर्पित नहीं किया था. इस मामले की एक अन्य अभियुक्त कमलेश महतो की मृत्यु भी हो चुकी है. इस मामले में लगातार नजर रखने वाले जानकारों ने बताया कि पिछले शुक्रवार को न्यायाधीश संजय सिंह ने मामले की कार्रवाई पूरी कर ली थी और निर्णय सुनाने की तिथि शुक्रवार 3 जून को निर्धारित किया है. हत्या के समर्थन में अभियोजन द्वारा कुल 36 गवाह प्रस्तुत किए गए. जिसमें इस मामले के सूचक राजो सिंह के पौत्र बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार के अलावा उनके ग्रामीण, प्रत्यक्षदर्शी, पुलिस पदाधिकारी, डॉक्टर आदि शामिल हैं. मामले में बचाव पक्ष की ओर से न्यायालय के समक्ष जोरदार दलील दी गई. जिसमें सभी अभियुक्तों को निर्दोष बताया गया और अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य को खोखला बताते हुए सभी को इस मामले में झूठा फंसाने का तर्क रखा गया.

 

Please Share On

खरीफ फसल को लेकर किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन, दिए गए महत्वपूर्ण टिप्स

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के कृषि कार्यालय परिसर में खरीफ महोत्सव सह एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया. शिविर में सर्वप्रथम प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनोद रविदास, एफएलसी केनरा बैंक एलडीएम शांति भूषण, कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर जावेद, इदरीश तथा नवीन कुमार प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी अमित कुमार, उद्यान पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख विनोद राम, आत्मा के बरबीघा प्रखंड अध्यक्ष आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वजित कर शिविर का उद्घाटन किया.

किसानों को संबोधित करते हुए उद्यान पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्नत खेती के लिए सरकार किसानों के प्रति विभिन्न मायनों में काम कर रही है. इसके लिए करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं. हर खेत-खलिहानों में उन्नत उपज हो इसके लिए किसानों को भी ससमय संबंधित निर्देशों का पालन करना चाहिए. वहीं कृषि वैज्ञानिक नवीन कुमार ने कहा कि कृषि कार्यो के लिए पानी की कमी लगातार बढ़ती जा रही है. भारत में पारंपरिक रूप से धान की खेती पानी भरे खेत में रोपाई द्वारा की जाती है. धान की खेती के लिए आवश्यक कुल पानी 1400 से 1800 मिलीमीटर का लगभग 30 प्रतिशत पानी खेत में पलेवा तथा रोपाई में काम आ जाता है. उन्होंने कहा कि उत्तम खरीफ फसल को लेकर ससमय बुआई व ससमय पर पानी का छिड़काव जरूरी है.

इसके अलावा उन्होंने किसानों को खेती को लेकर कई आवश्यक निर्देश भी दिए. वहीं प्रशिक्षकों के द्वारा पैडी ट्रासप्लाटर, श्री विधि धान प्रत्यक्षण, जीरोटीलेज से धान की खेती, सुगंधित धान प्रत्यक्षण, तनावरोधि,शंकर हाइब्रीड धान, मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना, अरहर बीज, भल्ट प्रमाणित बीज, सामुदायिक नर्सरी आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. इस प्रशिक्षण शिविर में बरबीघा प्रखंड के सैकड़ों किसानों के अलावा विभिन्न पंचायतों से जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. मौके पर प्रखंड भर के कृषि समन्वयक किसान सलाहकार एटीएम बीटीएम लेखापाल पंचायत समिति सदस्य प्रदीप सिंह पूर्व प्रखंड प्रमुख दुलारचंद पंचायत समिति प्रकाश चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

Please Share On

पैन पंचायत में हो गया बड़का खेला, लाखों की राशि डकार गए पुराने वाले मुखियाजी, वर्तमान मुखिया ने की शिकायत

Please Share On

Sheikhpura: पैन पंचायत के पुराने वाले मुखिया जी ने कांड कर दिया है. मामला छोटा होता तो दब जाता लेकिन पूर्व पंचायत सचिव के साथ मिलकर जो खेल मुखिया जी ने किया है उसकी शिकायत अब नए वाले मुखिया जी ने सीधे डीएम साहब से कर दी है. डीएम साहब कितने कड़क हैं ये बात किसी से छिपी तो नहीं है उन्होंने तुरंत जांच का आदेश दे दिया और जांच में जो बात सामने आई है क्या कहें कसम से सुनिएगा तो दांतो तले उंगली चबाने को मजबूर हो जाइएगा.

दरअसल ग्राम पंचायत पैन प्रखंड शेखपुरा के वर्त्तमान मुखिया राजेश कुमार के द्वारा राजकीय नलकूपों का जीर्णोद्वार हेतु उपलब्ध कराए गए राशि 1598500/- को पूर्व मुखिया अविनाश कुमार एवं पूर्व पंचायत सचिव मदन पासवान के द्वारा राशि की निकासी कर नलकूप स्थल पर कार्य नहीं करने का आरोप लगाया गया. उसके बाद जिला पदाधिकारी ने भूमि सुधार उप समाहर्त्ता शेखपुरा एवं कार्यपालक अभियंता पी०एच०ई०डी० शेखपुरा को जांच करने का निर्देश दिया. जांच दल के द्वारा पत्रांक 290 दिनांक – 14.05.2022 को जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया, जिसमें प्रतिवेदित किया गया कि 04 नलकूपों की स्थलीय जांच में पाया गया कि स्थल पर किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं कराया गया है एवं राशि की निकासी की जा चुकी है.

जांच प्रतिवेदन पर जिला पदाधिकारी द्वारा संचिका की पृष्ठ सं०- 34 पर वित्तीय गबन का मामला होने के कारण सम्बंधित पूर्व मुखिया अविनाश कुमार एवं पूर्व पंचायत सचिव मदन पासवान पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.

Please Share On

विशेष भूमि सर्वे कर्मियों का कलेक्ट्रेट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरु, भूमि सर्वेक्षण का काम पड़ा ठप्प

Please Share On

Sheikhpura:बिहार विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी संघ के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के समक्ष जिले में भूमि सर्वे का कार्य में शामिल कर्मियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया है. इस धरना में बड़ी संख्या में अमीन,  कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक और विशेष सहायक सर्वेक्षण बंदोबस्त पदाधिकारी शामिल थे.

धरना में शामिल कर्मियों ने 24 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. इसमें विशेष सर्वेक्षण कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, अशोक चौधरी संविदा कमेटी के अनुशंसा को लागू करने, प्रत्येक महीना वेतन भुगतान करने, तकनीकी मार्गदर्शिका के अनुसार सर्वेक्षण कार्य कराए जाने, जीपीएफ कटौती की राशि में सरकार का अंश  देने,नियमित नियमित बहाली में कार्य अनुभव के लिए प्रत्येक वर्ष 5 अंक का दिए जाने, सभी विशेष सर्वेक्षण कर्मियों की सेवा अवधि 60 वर्षों के लिए विस्तार करने , क्षेत्र भ्रमण हेतु कर्मियों को इंधन भत्ता दिए जाने, प्रत्येक लैपटॉप हेतु 4000 और इंटरनेट सेवा के लिए 400 प्रति माह की राशि भुगतान करने, वेतन भुगतान नियमित तौर पर हर एक महीना किए जाने सहित कई अन्य मांगे शामिल हैं.

धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व पंकज कुमार ने किया. जिसमें जिला मंत्री ब्रजेश कुमार, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र किसलय, विकास पासवान सहित सैकड़ों सर्वेक्षण कर्मी शामिल थे. बड़ी तादाद में सर्वेक्षण कर्मियों के शामिल होने से जिले में भूमि सर्वे का कार्य ठप पड़ गया है. शेखपुरा जिला में चार विशेष सहायक सर्वेक्षण बंदोबस्त पदाधिकारी 198 अमीन , 30 कानूनगो, 25 विशेष सर्वेक्षण लिपिक कार्यरत हैं. जिले में इन दिनों 15 शिविर भूमि सर्वे कार्य के लिए लगाया गया है.

Please Share On

साइकिल से शॉपिंग करने शेखपुरा आ रहा शख्स, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

Please Share On

Sheikhpura: जिले के शाहपुर मुख्य सड़क पर अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को ठोकर मार दी. जिसमें से साइकिल सवार सोनू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको राहगीरों के सहयोग से इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हादसे में घायल शख्स ने बताया कि वो अपने गांव भोजडीह से शेखपुरा मार्केटिंग करने जा रहा था तभी अचानक से एक गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी. घायल शख्स एक पल के लिए तो बेहोश हो गया लेकिन बाद में मौके पर मौजूद लोगों ने घायल शख्स के चेहरे पर पानी मारा तब जाकर उसे होश आया.

घायल लड़के को स्थानीय लोगों ने तुरंत सदर अस्पताल शेखपुरा पहुंचा दिया जहां उसका इलाज चल रहा है. वैसे स्थानीय लोगों ने एक और अच्छा काम ये किया कि घायल के परिजन को सूचना भी दे दी. फिलहाल घायल शख्स की हालत अच्छी है.

Please Share On

करंट की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में परिजनों ने कराया भर्ती

Please Share On

Sheikhpura: जिले के चेवाडा़ थाना क्षेत्र के बरारी गांव निवासी अनिल मांझी करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने आनन फानन में करंट लगे शख्स को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां इलाज चल रहा है.

परिजनों ने बताया कि अनिल मांझी अपने घर में तार जोड़ रहे थे तभी अचानक से उन्हें करंट लग गया. परिजनों ने किसी तरह से मेन बोर्ड से स्विच बंद किया. तब तक अनिल मांझी को शॉक लग गया था. इसके बाद परिजनों ने तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.

अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल कर्मी ने तुरंत अनिल मांझी का उपचार शुरू कर दिया. फिलहाल अनिल की हालत अच्छी बताई जा रही है.

Please Share On

शेखपुरा पहुंची उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन

Please Share On

Sheikhpura: शेखपुरा पहुंची उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नगर मंत्री ABVP चंदन कुमार के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा है. वहीं ज्ञापन को लेकर सृष्टि सृजन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बताया कि हमारे शेखपुरा क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए एक भी जिले में पुस्तकालय की व्यवस्था नहीं है.

जिससे ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिससे विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं. माननीय उपमुख्यमंत्री से अनुरोध है कि एक पुस्तकालय की व्यवस्था जिले में की जाए.

वहीं ज्ञापन सौंपने में जिला एस एफ एस प्रमुख आनंद कुमार, सुरेन्द्र कुमार नगर सह मंत्री,   राजकिशोर कुमार कार्यकर्ता , गुलशन कुमार कार्यकर्ता मौजूद थे.

Please Share On