गिट्टी लोडिंग को लेकर दो वाहन चालक आपस में भिड़े, एक चालक घायल

Please Share On

Sheikhpura: जिले के चेवाडा़ प्रखंड के चकंदरा गांव में पहाड़ पर गिट्टी लोडिंग करने को लेकर दो गुट ड्राइवर आपस में भिड़ गए. आपसी लड़ाई में एक चालक के घायल होने की सूचना है.

घायल चालक की पहचान गोरेलाल कुमार के तौर पर की गई है. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती करवा दिया है.

घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि गिट्टी लोडिंग करने को लेकर पहले दोनों चालक में कहासुनी हुई उसके बाद बात हाथापाई तक आ गई जिसमे के चालक बुरी तरह से घायल हो गया. फिलहाल मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की गई है या नहीं इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है.

Please Share On

झारखंड से इनोवा कार में शेखपुरा आ रही थी शराब की बड़ी खेप, पुलिस ने 4 धंधेबाज को किया गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura: जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है. सदर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से शराब की बड़ी खेप लेकर 4 शराब तस्कर जिले में एंट्री कर रहे हैं उसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर चारो को अरेस्ट कर लिया है.

आपको बता दें इन दिनों झारखंड से विदेशी शराब की तस्करी खूब हो रही है. शराब तस्कर लगातार वीआईपी कार से ही शराब की तस्करी कर रहे हैं लेकिन एसपी कार्तिकेय शर्मा की कुशल रणनीति के कारण लगातार शराब तस्कर धरे जा रहे हैं.

फिलहाल पुलिस ने दो कार को बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Please Share On

दलालों के मंसूबे पर फिरा पानी, गैरमजरुआ मालिक अब नहीं बेच सकते जमीन

Please Share On

Sheikhpura: जिले में गैरमजरूआ मालिक के समूचे प्लॉट के खरीद बिक्री पर रोक लगा दी गई है. इस रोक के बाद शेखपुरा और बरबीघा शहर समेत सभी ब्लॉकों में कई आलीशान भवन के मालिकों पर संकट गहराने लगा है.

जिला प्रशासन के द्वारा करीब एक महीना पहले यह कार्रवाई की गई थी. हालांकि इस कार्रवाई के बाद कई परिवारों के लिए चिंता का विषय बन गया है. चूंकि शादी विवाह का समय चल रहा है ऐसे में कई लोग जमीन बेचकर भी अपना काम करते हैं लेकिन प्रशासन के इस फैसले के बाद लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

प्रशासन के इस फैसले के बाद शहर के जमीन दलालों के मंसूबों पर भी पानी फिर गया है. आपको बता दें हाल के दिनों में शेखपुरा और बरबीघा में गैरमजरूआ जमीन को दलाल सेटिंग करके बेच रहा था क्योंकि ये फैसला भी प्रशासन ने तब लिया जब कुछ दिन पहले शेखपुरा शहर के जमालपुर रोड स्थित जलापूर्ति पंप हाउस के पास सरकारी जमीन बेचने के बाद बवाल मचा था.

Please Share On

डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई, कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

Please Share On

Sheikhpura: डीएम सावन कुमार  की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति से संबंधित बैठक आहुत की गई. सबसे पहले जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा विगत बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन समीक्षा की गई, तथा निर्देश दिया गया कि गत बैठक के जिन बिन्दुओं पर अनुपालन प्रतिवेदन अप्राप्त है उसका अनुपालन प्रतिवेदन संबंधित पदाधिकारी को अबिलम्ब समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे.

जिला परिवहन पदाधिकारी शेखपुरा के द्वारा बताया गया कि हेलमेट एवं सीट बेल्ट को लेकर 43 हजार रूपया एवं एम॰भी॰ एक्ट की अन्य धाराओं में 25 लाख 90 हजार 436 रूपये अर्थदंड के रूप में वसूला गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी विद्यालयों में छात्र/छात्राओं को प्रत्येक शनिवार को आपदा से बचाव के साथ-साथ सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जा रही है. जिला परिवहन पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार के लिए फलैक्स/होर्डिंग्स शीघ्र ही लगवाने का कार्य किया जा रहा है. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं एम्बुलेंस चालकों के मोबाईल नं॰ सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर प्रदर्शित करा दिया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा बताया गया कि 02 वाहन दुर्घटना मामलों में सहायता निधि के अंतर्गत 5 लाख रूपये का भुगतान मृतक के आश्रितों को दिया गया है. साथ ही 03 अन्य आवेदनों का भुगतान आवंटन राशि प्राप्त होते ही शीध्र कर दिया जायेगा.

जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी शेखपुरा को निर्देश दिया गया है कि नुक्कड़ नाटक जैसे प्रचार सामग्रियों का उपयोग कर सड़क सुरक्षा के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाए. अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा एवं जिला परिवहन पदाधिकारी शेखपुरा को दुर्घटना स्थल क्षेत्रों को निन्हित करने का निदेश दिया गया साथ ही पथ निर्माण विभाग शेखपुरा को अनावश्यक स्पीड ब्रेकर को हटाने का निर्देश दिया गया. हाल के समय में देखा गया है कि बरबीघा में सड़क दुर्घटना अधिक हुई है. विशेषकर गंगटी मोड़, मिशन चैक आदि में इस संबंध में स्पीड ब्रेकर बनाने का निदेश दिया गया साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी बरबीघा को दुर्घटना से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा निर्देश दिया गया कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल में ले जाने वाले मददगार व्यक्तियों को गुड सेमेरिटन को अनावश्यक रूप से पुलिस द्वारा परेशान नहीं किया जायेगा. बैठक में उपस्थित अपर समाहर्ता शेखपुरा, सिविल सर्जन शेखपुरा, अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा, जिला परिवहन पदाधिकारी शेखपुरा, जिला सूचना एवं जन-सम्पर्क पदाधिकारी शेखपुरा, कार्य, सहायक अभियंता पथ निर्माण विभाग शेखपुरा, सहायक अभियंता ग्रामीण  कार्य विभाग प्रमंडल शेखपुरा, नगर परिषद् बरबीघा/शेखपुरा आदि थे.

Please Share On

हिना शहाब के राज्य सभा नहीं भेजे जाने पर ईमाम गजाली ने बढ़ा दिया शहर का पारा, कहा- फर्जी सेकुलरों ने दिखा दी अपनी औकात

Please Share On

Sheikhpura: पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को राज्यसभा भेजे जाने को लेकर अटकलों का बाज़ार समाप्त हो गया. आरजेडी कोटे से दो राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवार को एलान हो चुका है. एक लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और दूसरे फ़ैयाज अहमद का नाम राज्यसभा के लिए फाइनल हुआ है. इधर, हिना शहाब को राज्यसभा नहीं भेजे जाने को लेकर उनके समर्थक काफी मायूस हैं. वहीं, शेखपुरा के लोजपा(रामविलास) के नेता इमाम गजाली ने हिना शहाब को लेकर बहुत बड़ी बात कह दी है.

लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इमाम गजाली ने कहा कि मैं हमेशा से हिना शहाब के साथ हूं और रहूंगा. हालांकि मैं लोजपा का हूं लेकिन ऐसे सेकुलर जमात की हमेशा खिलाफत करूंगा जो सिर्फ मुसलमानों का वोट लेना जानते हैं और जब टिकट देने की बारी आती है तो पैसे वालों को टिकट बांट देते हैं.

ईमाम गजाली ने पूरे बिहार के मुसलमानों को साफ संदेश दिया है कि डॉ शहाबुद्दीन साहब एक हस्ती थे. उन्होंने राजद के लिए, बिहार के लिए, सीवान के लिए क्या क्या नहीं किया लेकिन जब आज उनकी पत्नी को टिकट देने की बारी आई तो राजद ने एक पैसे वाले को टिकट दे दिया. हिना सहाब को राज्य सभा नहीं भेजना सरासर नाइंसाफी है. इमाम गजाली ने साफ कहा कि बिहार के मुसलमानों अब तो इन फर्जी सेकुलर को पहचानों. चिराग पासवान ही एक ऐसे नेता हैं जो सबके के साथ न्याय कर सकते हैं.

Please Share On

गर्मी की छुट्टी के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने निकाली विश्व पर्यावरण दिवस की प्रभात फेरी, विद्यालय के प्रिंसिपल ने कही अहम बात

Please Share On

Sheikhpura: नवगठित नगर पंचायत शेखोपुर सराय के मुख्य बाजार में स्थित जी एसएस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने गर्मी की छुट्टी होने के उपलक्ष्य में विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर प्रभात फेरी निकालकर जागरूकता फैलाया. इस बाबत इसकी जानकारी देते हुए स्कूल के संचालक मंटू कुमार ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस जो हर वर्ष 5 जून को मनाया जाता है उससे पूर्व विद्यालय में गर्मी की छुट्टी होने की वजह से विद्यार्थियों के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई. जिसमें कहीं महत्वपूर्ण तथ्यों को बताया गया.

उन्होंने पर्यावरण दिवस को लेकर पर्यावरण के बारे में बताया कि पर्यावरण दो शब्दों से मिलकर बना है. परि + आवरण. ‘परि’ यानि चारों तरफ और ‘आवरण’ का मतलब घेरा हुआ. हमारे चारों और का वातावरण ही पर्यावरण कहलाता है.

पर्यावरण के सुरक्षा और संरक्षण के लिए प्रति वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मानते है. प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध विनाश, अधिक संख्या में जंगलों की कटाई, पर्यावरण प्रदुषण और Global Warming से बचाव तथा भविष्य में आने वाले खतरों को रोकने के लिए पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस जागरूकता के तहत् उन्होंने बताया की अधिक से अधिक संख्या में पेड़-पौधे लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाता है. साथ ही पौधा-रोपण का आयोजन भी किया जाता है. प्राकृतिक संसाधनों के विनाश की ओर ध्यान आकर्षित करवाते हैं, जिससे सभी व्यक्ति संसाधनों का बचाव का आधुनिक समय में प्रदूषण की समस्या इतनी तेजी से बढ़ रही है, जिसका हमें अनुभव भी नहीं होगा. अगर ऐसे ही पर्यावरण प्रदूषण की समस्या बढ़ते रहेगा तो, आने वाले कुछ वर्षों में हमलोगों को साँस लेना मुश्किल हो जायेगा.

Please Share On

औचक निरीक्षण के दौरान कारे पंचायत में डीएम ने पाई कई गड़बड़ियां, सीडीपीओ से जवाब-तलब

Please Share On

Sheikhpura: बृहस्पतिवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं के कार्यान्वयन एवं उन्हें प्रभावी ढंग से लागू करने के साथ-साथ प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से सदर प्रखंड के कारे पंचायत का औचक निरीक्षण किया.

निरीक्षण के क्रम में सुबह 08.20 बजें नवप्राथमिक विद्यालय मोची टोला कारे पहुंचने पर पाया गया कि 2 शिक्षक कार्यरत हैं. मध्याह्न भोजन योजना सुचारू रूप से संचालित थीं. बच्चों की उपस्थिति अच्छी थीं. विद्यालय में छात्रों के अनुपात में कम शिक्षक थे. इस संदर्भ में डीईओ को निर्देश दिया कि बच्चों के समानुपातिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाए. सभी शिक्षकों को गुणवता पूर्ण अध्यापन पर बल देने का निदेश दिया गया.

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुछ लाभुकों के योजनाओं जांच की गई. लाभुकों द्वारा डीएम को बताया  कि उन्हें द्वितीय किस्त की राशि प्राप्त हो गई है. डीएम द्वारा ससमय प्रधानमंत्री आवास योजना पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. कारे पंचायत के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिल रहा है. जन-वितरण प्रणाली कारे की दुकान के जाँच के क्रम में भारी मात्रा में खाद्यान्न का स्टॉक पाया गया जबकि जन-वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अबतक मई 2022 के खाद्यान्न का उठाव नहीं किया गया है. डीएम द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनिमितता पाये जाने पर एसडीओ को दुकान की विस्तृत जांच कर स्पष्ट प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया.

आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 144 पासवान टोला कारे के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि केंद्र पर बच्चे उपस्थित थें, कितु आंगनवाड़ी सेविका द्वारा बच्चों के पोषाहार एवं धात्री व गर्भवती महिलाओं को दिये जाने वाला टी॰एच॰आर॰ में गड़बड़ी की जा रही है. इस संबंध में डीएम ने सेविका को कड़ी चेतावनी दी साथ ही सी॰डी॰पी॰ओ॰ को आंगनबाड़ी केंद्रों के सही निरीक्षण नहीं किये जाने के कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. ग्राम कारे में हर घर नली गली के तहत किये गये कार्य असंतोषजनक पाये गये. बीडीओ को सड़क पर बह रहे नाले का पानी के संबंध में इसके समुचित प्रबंधन हेतु कार्य योजना बनाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

Please Share On

संपत्ति विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को मारपीट कर किया घायल, इलाज जारी

Please Share On

Sheikhpura: शहर के दाल कुंआ खांड पर मुहल्ले में तीन सहोदर भाइयों के बीच संपत्ति बटवारा के विवाद को लेकर दो छोटे भाइयों ने अग्रज 50 वर्षीय उमेश प्रसाद को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. घायल व्यक्ति को पड़ोसियों की सहायता से इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया.

घायल व्यक्ति खांड पर मोहल्ला निवासी स्व गौरी शंकर प्रसाद के पुत्र बताए  गए है. जहां घायल की हालत गंभीर रहने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया. इस बाबत घायल व्यक्ति के पड़ोसियों ने बताया कि घायल उमेश प्रसाद के दो छोटे भाई शेखपुरा से बाहर रहते हैं.

तीनो भाईयो के बीच संपत्ति का बंटवारा किया गया था लेकिन संपति बटवारे में सबों को हिस्सा बराबर बराबर न मिलने के कारण दोनो छोटे भाइयों में असंतोष उत्पन्न हो गया. इसी को लेकर पहले भाईयो के बीच नोकझोंक होने के बाद दोनो भाईयों ने लाठी से हमला बोलकर उन्हे घायल कर दिया. घटना के संबंध में घायल द्वारा पुलिस से अपने सहोदर दो भाई के विरुद्ध शिकायत की गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

Please Share On

एसटी/एससी मामलों के पीड़ितों को कोर्ट पहुंच कर गवाही देने पर मिलने लगा खर्च, सरकार के निर्देश पर योजना की शुरूआत

Please Share On

Sheikhpura: अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत न्यायालय में गवाही देने आने वाले पीड़ितों को सरकार द्वारा आने जाने और भोजन के लिए रुपए दिए जाने का काम शुरू किया गया है. सरकार के निर्देशों के आलोक में शेखपुरा में पहली बार इस योजना की शुरुआत की गई है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए अनुसूचित जाति जनजाति निषेध अधिनियम के विशेष लोक अभियोजक चंद्रमौलेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि अभी तक इस योजना के तहत जिले में 10 लोगों को ढाई ढाई सौ रुपए यात्रा भत्ता के रूप में दिए जा चुके हैं. इन लोगों को यह राशि कल्याण विभाग द्वारा ऑनलाइन बैंक खाते में सीधे भेजा जा रहा है. गवाही देने आने वाले लोगों के आधार नंबर और बैंक विवरण लोक अभियोजक द्वारा प्राप्त कर उसे कल्याण विभाग को भेजा जा रहा है. इस आधार पर उनके खाते में राशि हस्तांतरित कर दिया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि इस विशेष अधिनियम के तहत पीड़ितों को सरकार द्वारा पचास हजार रूपए से लेकर पांच लाख रुपए तक की अनुदान राशि भी दी जाती है. गरीब और दलित दबे कुचले इन लोगों को न्यायालय में गवाही के लिए उपस्थित होने में खर्च होने वाले राशि के कारण बड़ी संख्या में लोग न्यायालय में उपस्थित नहीं हो पा रहे थे. सरकार द्वारा इन गवाहों के सुरक्षा के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं.

Please Share On

बाढ़-सुखाड़ की स्थिती से निपटने के लिए प्रभारी सचिव असंगवा चुआ आओ ने डीएम सावन कुमार के साथ की बैठक, महत्वपूर्ण बिंदुओ पर हुई बात

Please Share On

Sheikhpura: जिले के मंथन सभागार में प्रभारी सचिव असंगवा चुआ आओ की अध्यक्षता में संभावित बाढ़/सुखाड़ 2022 की पूर्व तैयारियों की समीक्षा संबंधित बैठक की गई. बैठक की शुरूआत करते हुये जिला पदाधिकारी सावन कुमार के द्वारा शेखपुरा जिला का परिचय देते हुये बाढ़/जल-जमाव क्षेत्र के विषय में प्रभारी सचिव  को विस्तार से बताया गया. जिला पदाधिकारी ने बताया कि घाटकुसुम्भा के 05 पंचायत व शेखपुरा अंचल के 02 पंचायत जल-जमाव से प्रभावित रहते है. जल-जमाव से प्रभावित पंचायत माफो, गगौर, पानापुर, डीह कुसुम्भा, भदौसी, महसार एवं पुरैना कुल 07 है. जल-जमाव से मुख्यतः फसलें क्षतिग्रस्त होती है.

जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा बताया गया कि बाढ़/सुखाड़ की पूर्ण तैयारी कर ली गई है. सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर टीम का गठन कर लिया गया है. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी प्रखंडों में वर्षों मापक यंत्र की मरम्मति कर ली गई है. बाढ़ राहत सामग्रियों का दर निर्धारण एवं आपूर्ति कर्ता का चयन कर लिया गया है. पशु चारा के लिए दर निर्धारण एवं आपूर्ति कर्ता को चयन कर लिया गया है.

सिविल सर्जन शेखपुरा द्वारा बताया गया कि आपदा से निपटने के लिए 13 प्रकार की दबाएं ओ॰आर॰एस॰, टेलोजन टैबलेट, बिलिचिंग पाउडर, डी॰डी॰टी॰ आदि उपलब्ध है. जिला पशुपालन पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा बताया गया कि पशुओं की कुल 06 प्रकार की दवाएं उपलब्ध है एवं कुल 40 प्रकार की दबा की आपूर्ति का आर्डर दे दिया गया है. पी॰एच॰ई॰डी॰ विभाग द्वारा बताया गया कि कुल चापाकलों की संख्या-11005 है. जिनमें 1192 चापाकलों की मरम्मति कर ली गई है. साथ ही नियमित रूप से शिकायत प्राप्ति के उपरांत चापाकलों की मरम्मति कराई जा रही है. आकस्मिक फसल योजना अंतर्गत जिले के कुल संभावित जल-जमाव प्रभावित अच्छादित रक्वा 3000 हेक्टेयर हेतु 865 क्वीं॰ बीज की आवश्यकता होगी जिसमें से मक्का, तोरी एवं मसूर की उपलब्ध करा ली गई है.

आर॰डब्लू॰डी॰ विभाग द्वारा जल-जमाव प्रभावित क्षेत्रों को जोड़ने हेतु ऑल वेदर रोड निर्माणधीन है. जिले में 06 आश्रय स्थल को चिन्हित कर लिया गया है जिसमें मध्य विद्यालय गगौर, मध्य विद्यालय डीह कुसुम्भा, उत्क्रमित विद्यालय बाउघाट, भदौसी, मध्य विद्यालय बाउघाट भदौसी, कस्तुरबा विद्यालय गगौर, सामुदायिक भवन पानापुर आदि है. अनुग्रहिक राहत के भुगतान हेतु परिवारों की सूची संबंधित पोर्टल पर अपलोड की जा रही है. निजी नावों से निबंधन का कार्य किया जा रहा है. लाईफ जैकेट की उपलब्धता है. पॉलीथीन शीट्स की अधियाचना जिला मुंगेर से की गई है. गोताखोरों एवं नावों चालकों को प्रशिक्षित किया गया है. जिला आपातकालीन संचालन केंद्र सह नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जा चुका है जिसका दूरभाष संख्या-06341-223333 है जो 24 ग 7 सुचारू है. प्रभारी सचिव के द्वारा आपदा के पूर्व तैयारी को सुव्यवस्थित ढंग से करने को कहा गया ताकि क्षति कम से कम हो. प्रभारी सचिव, द्वारा पदाधिकारियों के बीच समन्वय को सबसे जरूरी माना उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी शेखपुरा के निदेश पर सभी पदाधिकारियों व विभागों को समन्वित होकर कार्य करना होगा. साथ ही ससमय कार्य करना जरूरी है स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार आवश्यक है. आम जनता में बचाव आश्रय, स्थल, दवा, खाद्यान्न उपलब्धता आदि को जानकारी जरूरी है. सरकारी सहायता का लाभ लाभुकों तक समसय पहुँचाया जाना जरूरी है. अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुये अपर समाहर्ता शेखपुरा द्वारा पौधा उपहार स्वरूप भेंट किया गया. बैठक में उपस्थित उप विकास आयुक्त शेखपुरा, अपर समाहर्ता शेखपुरा, सिविल सर्जन शेखपुरा, भूमि सुधार उप समाहर्ता शेखपुरा अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा, अपर अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा, वरीय उप समाहर्ता शेखपुरा, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, शेखपुरा, कार्यपालक अभियंता आर॰डब्लू॰डी॰ शेखपुरा कार्यपालक अभियंता पी॰एच॰ई॰डी शेखपुरा, कल्याण पदाधिकारी शेखपुरा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शेखपुरा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी, शेखपुरा के साथ-साथ पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे.

Please Share On