Big Breaking: नीतीश सरकार ने 14 जिलों में नए DDC की पोस्टिंग की, शेखपुरा के उप विकास आयुक्त बने अरूण कुमार झा

Please Share On

Desk: नीतीश सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों का स्थानांतरण किया है. इन सभी अधिकारियों को उप विकास आयुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

मोहम्मद नैयर इकबाल को नवादा का उप विकास आयुक्त बनाया गया है. अभायेंद्र मोहन सिंह जिला परिवहन पदाधिकारी नवादा को डीडीसी औरंगाबाद, सामान्य प्रशासन विभाग में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुधीर कुमार को लखीसराय का डीडीसी बनाया गया है.

एडीएम वैशाली परितोष कुमार को जहानाबाद डीडीसी, चित्रगुप्त कुमार को वैशाली डीडीसी, मंत्री श्रवण कुमार के आप्त सचिव कौशलेंद्र कुमार को बांका का DDC, महेंद्र पाल को बक्सर, गजेंद्र कुमार सिंह को कैमूर, शशि शेखर चौधरी एडीएम पूर्वी चंपारण को जमुई , संतोष कुमार को खगड़िया, अखिलेश कुमार सिंह को समस्तीपुर का डीडीसी, रविंद्र कुमार उप विकास आयुक्त अरवल, सुधांशु कुमार सिंह को उप विकास आयुक्त शिवहर और अरुण कुमार झा उप विकास आयुक्त शेखपुरा के पद पर पदस्थापित किया गया है.

Please Share On

फोन नहीं रिसिव करने पर बड़ी कार्रवाई, डीएम सावन कुमार ने पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता का वेतन किया बंद

Please Share On

Sheikhpura: जिले के डीएम सावन कुमार कार्य में कोताही बरतने वालों की जमकर खबर ले रहे हैं. आज जिला पदाधिकारी के द्वारा उनके कक्ष में तकनीकी पदाधिकारियों की समीक्षा की गई. जिन योजनाओं में भूमि विवाद है, अपर समाहर्ता शेखपुरा को निष्पादन करने का निदेश दिया गया. सभी योजना निर्धारित समयसीमा के अंदर पूर्ण कराने का सभी कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया गया.

वहीं डीएम सावन कुमार ने पी॰एच॰ई॰डी॰ शेखपुरा का हेल्पलाईन नं॰ पर फोन रिसिव करने का निदेश दिया गया. फोन नहीं रिसिव करने तथा 20 दिन में पानी की समस्या समाधान नहीं करने के कारण जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा कनीय अभियंता पी॰एच॰ई॰डी॰ शेखपुरा का अविनाश कुमार का वेतन बंद कर दिया गया.

आपको बता दें डीएम सावन कुमार लगातार जिले में सुस्त पड़ी विकास कार्यों को लेकर समीक्षा कर रहे हैं और किसी भी सूरत में ढील ढाल रवैया अपनाने वाले अधिकारियों को छोड़ने के मूड में नहीं हैं.

Please Share On

धर्मउदय कुमार फिर बने आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के वार्ड नंबर 5 शेरपर गांव निवासी धर्मउदय कुमार को आम आदमी पार्टी का फिर से शेखपुरा जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पंजाब में मिली अपार सफलता के बाद पार्टी ने बिहार में भी चुनाव के मद्देनजर संगठन विस्तार का काम शुरू कर दिया है.

इसके लिए विधानसभा, लोकसभा के साथ-साथ जिला स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति की जा रही है. पार्टी के प्रति मेरी बरसों से निष्ठा को देखते हुए फिर से मुझे शेखपुरा जिला का प्रभारी नियुक्त किया गया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व बिहार चुनाव प्रभारी सह विधायक अजेश यादव के सहमति से बिहार के संगठन मंत्री राहुल तंवर ने मुझे यह जिम्मेदारी दी है. इसके लिए मैं पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ साथ सभी संगठन प्रभारियों का अपने कार्यकर्ताओं की तरफ से भी आभार व्यक्त करता हूं.

धर्मउदय कुमार के पुनः शेखपुरा जिला का प्रभारी बनने के बाद कार्यकर्ताओं में भी काफी खुशी देखी जा रही है. पार्टी के कार्यकर्ता विपिन चंद्रवंशी राहुल कुमार अंजनी कुमार सहित अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है. बताते चलें कि धर्म उदय कुमार बरबीघा में लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं.

 

Please Share On

अब शेखपुरा में नहीं चलेगी अधिकारियों की मनमानी, डीएम सावन कुमार की कार्यशैली की खूब हो रही प्रशंसा

Please Share On

Sheikhpura: जिले में नए डीएम सावन कुमार के आते ही कई प्रशासनिक महकमों में हड़कंप मच गया है. डीएम सावन कुमार लगातार अलग अलग ब्लॉक में जाकर काम का जायजा ले रहे हैं और अधिकारियों को कड़ी चेतावनी भी दे रहे हैं.

जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने लघु सिंचाई प्रमंडल शेखपुरा के अंतर्गत चल रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की समीक्षा के उपरांत स्थलीय निरीक्षण किया. जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा पचना तालाब, बरूई तालाब, मीठी तालाब व बरूई दिघी तालाब का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि तालाबों की उड़ाही का काम प्राक्कलन एवं नियत समयानुसार नहीं किया जा रहा है. अतः इस संबंध में कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल शेखपुरा को कड़ी चेतावनी देते हुये अपने प्रवेक्षण में प्राक्कलन के अनुरूप व ससमय कार्य कराने का निदेश दिया गया.

दरअसल जिले में जब से सावन कुमार की पोस्टिंग हुई है वो लगातार विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे है. कुछ दिन पहले बरबीघा ब्लॉक का औचक निरिक्षण करने के दौरान अंचलाधिकारी को खूब खरी खोटी सुनाई थी. आज शेखोपुरसराय ब्लॉक का निरीक्षण करने के दौरान कई काम की रफ्तार में सुस्ती देख भड़क गए और शेखोपुरसराय प्रखंड के बीडीओ अमरेंद्र कुमार और कंप्यूटर ऑपरेटर का वेतन बंद करने का निर्देश दे दिया है. आपको बता दें सावन कुमार ने 16 वर्ष बाद जनता दरबार चालू कराया और खुद उनके समक्ष पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं.

Please Share On

कारे गांव के अतिकांत ने जिले का नाम किया रौशन, पहले प्रयास में क्रैक की कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा

Please Share On

Sheikhpura: जिले के कारे गांव निवासी रामचंद्र दास के पोते अतिकांत कुमार ने भारत-सरकार द्वारा आयोजित जूनीयर इंजीनियर (परीक्षा-2020) में परचम लहराकर जिले का नाम रौशन किया है. जिले के कारे गांव के निवासी रामचन्द्र दास के पुत्र मनोज कुमार के पुत्र अतिकांत कुमार (उम्र 23 वर्ष) ने कर्मचारी चयन आयोग, भारत-सरकार द्वारा आयोजित  जूनीयर इंजीनियर (परीक्षा-2020) में अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर अपने गाँव का नाम बढ़ाया.

20 मई 2022 को घोषित उक्त परीक्षा के परिणाम के आधार पर अतिकांत कुमार को भारत-सरकार का केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) आवंटित किया गया है. उल्लेखनीय है कि अतिकांत कुमार ने अपनी बी०टेक. (सिविल) की पढ़ाई नेशनल इंस्टीत्यूट ऑफ़ टेक्नॉलोजी (NIT) सूरतकल कर्नाटक राज्य से वर्ष 2020 में पूरी की. वर्तमान में वे IIT दिल्ली में M. Tech की पढ़ाई कर रहे है.

विदित हो कि अतिकांत कुमार के पिता मनोज कुमार भारत-सरकार के जी० एस० टी० ( इंटेलीजेंस ) विभाग, बेंगलूरू में, सीनीयर इंटेलीजेंस ऑफ़िसर के पद पर कार्यरत हैं. अतिकांत कुमार की इस सफलता पर कारे गाँव के समस्त निवासी काफ़ी खुश हैं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है.

Please Share On

डीएम से पूर्व विधायक व जदयू जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी ने की मुलाकात, जदयू के कई नेता भी रहे मौजूद

Please Share On

Sheikhpura: जदयू जिलाध्यक्ष व शेखपुरा के पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी के नेतृत्व में पार्टी का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी सावन कुमार से मिला. इस शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से मिलकर सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने की मांग की.

वहीं जिलाधिकारी को संविधान के निर्माता बाबा साहेब की तस्वीर भी भेंट की. इस मौके पर पूर्व विधायक ने जिलाधिकारी को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जिले के विकास के हर कार्य में उनकी पार्टी के कार्यकर्त्ता जिला प्रशासन की मदद करेंगे. जिलाधिकारी ने भी उन्हें सरकार की सभी योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने का भरोसा दिलाया. जल जीवन हरियाली सहित सरकार की अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर भी उन्होंने भरोसा दिलाया.

इस मौके पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष साकेत सिंह, ब्रह्मदेव महतो, प्रवक्ता प्रमोद चन्द्रवंशी, अरियरी प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, चेवाड़ा प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद महतो, घाट कुसुंबा अध्यक्ष नरसिंह महतो,शेखपुरा प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, शेखोपुर सराय प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश जी, बिनोद यादव, विनय महतो, राहुल कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे.

Please Share On

*शेखपुरा के इस्लामिया हाई स्कूल में गबन का मामला गरमाया..शिक्षकों ने अपने ऊपर लगाए गए गवन के आरोपों को बताया निराधार*

Please Share On

Sheikhpura:शेखपुरा जिले के इस्लामिया हाई स्कूल में गबन का मामला अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस जंग में बरसो से विद्यालय के सचिव के पद पर बने संबिल हैदर अब विद्यालय के 4 शिक्षकों के ऊपर ढाई लाख

रुपया गबन का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.ज़ुन्नुन खान, आशुतोष कुमार अहमद रजा विक्रम सहित 4 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश संबंधित खबर मीडिया रिपोर्ट में प्रकाशित हुई है. हालांकि खबर का कटिंग लगाकर शिक्षक आशुतोष कुमार ने सोशल मीडिया पर इसे महज बदले की भावना की राजनीति करार दिया है. सबूत के तौर पर आशुतोष कुमार

विद्यालय के सचिव संबिल हैदर द्वारा शिक्षकों को दिया गया नोटिस

ने सचिव संबिल हैदर का पैसों का डिमांड का नोटिस और बैंक में जमा कराए गए पैसों का बैंक स्लिप भी सोशल मीडिया पर डाला है.इस मामले पर आशुतोष कुमार ने बताया कि अगर मैंने पैसों का गबन किया है तो जिलाधिकारी से मैं आग्रह करता हूं कि इस मामले का निष्पक्ष तरीके से जांच करवा लिया जाए. इसके साथ साथ विद्यालय के हर विभाग के ऑडिट करवाने का भी मांग रखा है.उन्होंने कहा कि अगर विद्यालय का ऑडिट किया जाए तो विद्यालय में लाखों का नहीं बल्कि करोड़ों का गबन का मामला उजागर होगा.उन्होंने बताया कि जब हम 4 शिक्षकों का वेतन नहीं मिला और हमने खुलकर मोर्चा विद्यालय के खिलाफ खोल दिया तो हमारी आवाज को

शिक्षकों द्वारा सोशल मीडिया पर डाला गया बैंक स्लिप का फोटो

दबाने के इरादे से इस तरह का मनगढ़ंत एवं झूठा मुकदमा दर्ज करवाने का धमकी दिया जा रहा है. इन झूठे मुकदमों पर दबाव में आकर शिक्षकों की आवाज अब नही दबेगी. जरूरत पड़ी तो शिक्षक अब इस लड़ाई को विद्यालय से बाहर निकल कर सड़क पर लड़ेंगे.गौरतलब हो कि चारों शिक्षकों ने 2 दिन पूर्व विद्यालय में अवैध वसूली का भी सनसनीखेज आरोप लगाया था. हालांकि दोनों पक्षों में किसके बात में कितनी सच्चाई है यह जांच का विषय है. अब जिलाधिकारी महोदय को भी चाहिए कि इस मामले में हस्तक्षेप करके जल्द से जल्द मामले का पटाक्षेप किया जाए.

Please Share On

*वार्ड सचिव चुनाव के दौरान हुए विवाद में गोलीबारी एक को लगी गोली*

Please Share On

(सूरज कुमार शेखपुरा) वार्ड सचिव चुनाव के दौरान हुए विवाद में जमकर गोलीबारी की घटना घटित हो गई है. इस घटना में एक व्यक्ति के पैर में गोली लग गई जिसे इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान सिरारी थाना अंतर्गत गगरी पंचायत के गुन्हेसा गांव निवासी स्वर्गीय राम स्वरूप सिंह के पुत्र रामविलास सिंह के रूप में की गई है। घटना के बाद परिजनों ने उन्हें घायल अवस्था

में सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल रामविलास सिंह ने बताया कि गांव में वार्ड सचिव का चुनाव चल रहा था जिसमें मनोज कुमार सिंह बहुमत में चल रहे थे जबकि गांव के ही गोपाल कुमार अल्पमत में थे। जब यह चुनाव में वोट देने गए तब आरोपी के द्वारा वोट नहीं देने को लेकर धमकाना शुरू कर दिया गया। जब विरोध हुआ तो अवैध हथियार से गोली मार दिया गया। गनीमत रही कि भागने लगे तब उनके पैर में गोली लगी। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना व सिरारी पुलिस गांव में पहुंच कर स्थिति पर नियंत्रण को लेकर कैम्प कर रही है। घटना को अंजाम गांव के ही शिव कुमार सिंह के पुत्र राजेश कुमार सहित अन्य द्वारा दिए जाने का घायल ने आरोप लगाया है।

Please Share On

*शेखपुरा के संजय गांधी महिला कॉलेज में एडमिट कार्ड देने के बदले अवैध वसूली का मामला आया सामने..शिक्षक ने कहा 100 रुपया दो तब देंगे एडमिट कार्ड*

Please Share On

Sheikhpura:- शेखपुरा नगर क्षेत्र में स्थित संजय गांधी महिला कॉलेज में मंगलवार को एडमिट कार्ड वितरण के दौरान विद्यार्थियों से अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से एक हाथ से ₹100 का नोट कॉलेज के स्टाफ लेते हैं और बदले में एडमिट कार्ड देते हैं.हालांकि हमारी चैनल इस वीडियो की पुष्टि नहीं करती है. दरअसल कुछ दिनों के बाद मुंगेर यूनिवर्सिटी के तहत

सत्र 2019-22 के लिए बीए पार्ट 2 और सत्र 2020-23 के लिए बीए पार्ट वन का परीक्षा आयोजित होना है.इसको लेकर जिले भर के कॉलेज में विद्यार्थियों के बीच एडमिट कार्ड का वितरण किया जा रहा है.एडमिट कार्ड लेने के लिए संजय गांधी महिला कॉलेज शेखपुरा में मंगलवार मेंहुस गांव निवासी बाबुल कुमार की पुत्री खुशबू कुमारी और शिवानी कुमारी भी अपने भाई सोनू कुमार के साथ पहुंची थी. सोनू कुमार ने बताया कि धड़ल्ले से कॉलेज स्टाफ के द्वारा एडमिट कार्ड एक हाथ के लिए जा रहा था और एक हाथ से ₹100 का नोट लिया जा रहा था. जब सोनू कुमार की दोनों बहनों के एडमिट कार्ड लेने की बारी आई तब सोनू कुमार ने पैसा देने से इनकार कर दिया. इसके बाद कॉलेज प्रशासन भड़क उठा और खुशबू कुमारी और शिवानी कुमारी का एडमिट कार्ड देने से मना कर दिया. इस बात को लेकर काफी देर तक सोनू कुमार कि कॉलेज प्रशासन से बहस होती रही.आखिरकार कॉलेज प्रशासन ने सोनू कुमार को कहा,जहां जाना है जाओ जो करना है करो लेकिन एडमिट कार्ड के बदले ₹100 लगेगा तो लगेगा. सोनू कुमार ने इसके बाद मुंगेर यूनिवर्सिटी के कॉलेज इंस्पेक्टर भवेश चंद्र पांडे से भी बात किया.हालांकि भवेश चंद्र पांडे ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल इस तरह की अवैध वसूली पर रोक लगाने का आदेश दिया. भवेश चंद्र पांडे ने बताया कि अगर विद्यार्थियों के द्वारा लिखित रूप से शिकायत दर्ज की जाती है तो निश्चित तौर पर दोषी स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया . गौरतलब हो कि संजय गांधी महिला कॉलेज प्रशासन के इस रवैया से एक बार फिर से जिले में शिक्षा जगत शर्मसार हो गया. अब देखना है कि शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अब कड़ा रुख अख्तियार किए हुए नए जिलाधिकारी सावन कुमार इस पर क्या कार्रवाई करते हैं.

Please Share On

SP कार्तिकेय शर्मा की स्पेशल टीम ने 5 शराब तस्करों को पकड़ा, दो गाड़ी शराब बरामद

Please Share On

Sheikhpura: जिले के सिरारी ओपी क्षेत्र में SP कार्तिकेय शर्मा की स्पेशल टीम में बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. स्पेशल टीम ने इस दौरान 30 कार्टन शराब भी बरामद किया है.

पूछताछ के दौरान स्पेशल टीम को जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक गिरफ्तार शराब तस्कर झारखंड से शराब की बड़ी खेप जिले में ला रहे थे. गिरफ्तार शख्स से फिलहाल पूछताछ जारी है.

आपको बता दें इन दिनों SP कार्तिकेय शर्मा की स्पेशल टीम लगातार शराब तस्करों को दबोच रही है. हालांकि एक बात यह भी देखी जा रही है कि पुलिस की आंख में धूल झोंकने के मंशा से अब शराब तस्कर नए नए पैतरे आजमा रहे हैं. कभी ट्रैक्टर से शराब की तस्करी कर रहे हैं वहीं दूसरे स्टेट से हाई फाई गाड़ी से शराब की तस्करी करने में लगे हैं. अभी तक पुलिस की तरफ से जो सूचना मिल रही है उसके मुताबिक सन्नी कुमार, सूरज झा, आशीष कुमार शाह, नंदलाल यादव, प्रीतम कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

Please Share On