पुलिस बल पर हमला करने का मामला, आरोपी के खिलाफ आरोप गठित

Please Share On

Sheikhpura: छापामारी करने गई पुलिस पर हमला कर कई पुलिसकर्मियों को घायल कर देने के मामले में जिला जज राजकुमार ने आरोप गठित किया है. जिला जज ने कोरमा थाना के मुरारपुर गांव निवासी धीरेंद्र महतो के खिलाफ 8 साल एक पुराने मामले में आरोप गठन किया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए लोक अभियोजक उदय नारायण सिन्हा ने बताया कि 2004 में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल स्थानीय थानाध्यक्ष जुल्फिकार अली के नेतृत्व में मुरारपुर गांव छापामारी के लिए पहुंची थी. छापामारी में पहुंची टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था.

इस मामले में तत्कालीन बख्तियारपुर थानाध्यक्ष के साथ-साथ बख्तियारपुर थाना के एक अन्य पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार भी घायल हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरु की थी. लेकिन आरोपी लंबे समय से पुलिस के पहुंच से फरार चल रहे थे. आरोप गठन के बाद न्यायालय ने अभियोजन को इस मामले में न्यायालय के समक्ष साक्षय प्रस्तुत करने का आदेश दिया है.

Please Share On

पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ संज्ञान, छापामारी के दौरान ग्रामीणों से किया था मारपीट

Please Share On

Sheikhpura: शराबबंदी के मामले में छापामारी करने गई पुलिस द्वारा कथित ज्यादती के खिलाफ न्यायालय ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. छापामारी के दौरान ग्रामीणों के साथ अभद्रता का व्यवहार करना पुलिस पदाधिकारी को महंगा पड़ गया. शराबबंदी के विशेष न्यायाधीश एडीजे द्वितीय राजीव कुमार ने ग्रामीणों की शिकायत पर ऐसे ही एक मामले में कोरमा थाना में तैनात पुलिस पदाधिकारी मधुवीर के खिलाफ संज्ञान लेते हुए न्यायालय में तलब किया है.

इस संबंध में प्राप्त जानकारी बताया गया कि अभियुक्त पुलिस प्राधिकारी मधुवीर 7 अगस्त 2021 को संध्या 6 बजे मुरारपुर गांव में शराब की सूचना पर छापामारी करने गए थे. छापामारी में शराब बरामद किए जाने के बाद अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. लेकिन इस दौरान उन्होंने गांव के लोगों के साथ मारपीट गाली-गलौज घटना को भी अंजाम दिया.

इस मामले में मुरारपुर के ग्रामीण उदय राम ने एडीजे द्वितीय राजीव कुमार के समक्ष परिवाद पत्र दायर किया था. परिवाद पत्र के समर्थन में उन्होंने चार गवाहों को भी प्रस्तुत किया. इस संबंध में न्यायालय ने मधुवीर के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 323, 427 और 506 के तहत अपराध का संज्ञान लिया. परिवादी ने बताया कि मधुवीर 4 होमगार्ड और एक महिला पुलिस के साथ गांव में पहुंचे थे. उनके वाहन से सानो देवी के बकरी का पैर भी टूट गया. इसका विरोध करने पर उन्होंने लाठी-डंडे से ग्रामीणों की पिटाई की. वाहन मधुवीर द्वारा चलाने की बात सामने आई. इस मामले में उत्पाद अधिनियम संबंधी किसी मामले के नहीं रहने के कारण इसका न्यायिक विचारण करने के लिए मामले को न्यायिक दंडाधिकारी जितेंद्र कुमार के न्यायालय में भेज दिया है.

Please Share On

*दूल्हा और दुल्हन को ले जा रही कार की हाईवा से हो गई फिर सामने से टक्कर एक की हालत गंभीर*

Please Share On

Suraj Sheikhpura:-जिलेभर में दुर्घटनाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को जहां बरबीघा में हुए सड़क दुर्घटना में तीन बच्चियों की मौके पर मौत हो गई वहीं सोमवार की सुबह भी दूल्हा और दुल्हन की कार को हाइवा सामने से ठोक दिया. बरबीघा शेखपुरा रोड में टाटी पुल से ठीक पहले चिमनी के पास हुए इस सड़क दुर्घटना में एक की हालत गंभीर बताई गई है. दूल्हा दुल्हन

सहित सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतना भीषण था कि कार का परखच्चे उड़ गया. जानकारी के मुताबिक नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत हरगामा गांव में शादी समारोह था. इस गांव में प्रेमडीहा गाँव से बारात आई थी. शादी की सारी रस्में खत्म होने के बाद दूल्हा दुल्हन को विदा कर दिया गया. खुशी-खुशी दोनों गांव के लिए रवाना हुए थे. जाने के क्रम में ही टाटी पुल के ठीक पहले चिमनी के पास यह दुर्घटना हो गई. इस घटना में प्रेमडीहा गांव निवासी दूल्हा फखरुद्दीन दुल्हन सबीना खातून के साथ-साथ कार का ड्राइवर और 2 अन्य लोग घायल हो गए. इसमें से कार चालक सलाउद्दीन की स्थिति गंभीर है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटना को अंजाम देने वाला हाईवा ट्रक को भी पकड़ लिया गया है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है जबकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Please Share On

*दिनभर से गायब युवक की गांव के तालाब में मिली लाश परिजनों का रो रो कर बुरा हाल*

Please Share On

Sheikhpura:शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरैना गांव में सोमवार को तलाब में एक युवक की लाश मिलने से गांव में सनसनी मच गई. मृतक की पहचान गांव  के ही बिलटू राम के 11 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार रूप में किया गया. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार युवक मवेशी चराने के लिए नदी के किनारे गया था. मवेशी चराने के दौरान वह तालाब में नहाने के गया और उसकी

डूबने से मौत हो गई. इससे पूर्व युवक के काफी देर तक घर से गायब होने के कारण परिजन लगातार खोजबीन कर रहे थे.परिजनों द्वारा खोजबीन के दौरान ही युवक की नदी में शव मिला. नदी में शव मिलने के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जप्त कर जिला शेखपुरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.’ थाना प्रभारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है.

Please Share On

*समग्र विकास संस्थान के संचालक तथा युवा समाजसेवी कुंदन कुमार और ग्रामीणों की पहल पर बदल गया रेलवे स्टेशन का नाम*

Please Share On

Sheikhpura:-अगर किसी भी काम के लिए सच्चे दिल से और पूरी लगन के साथ प्रयास किया जाए तो वह काम निश्चित तौर पर सफल होता है.इस बात को बरबीघा प्रखंड के सर्वा पंचायत के युवा समाजसेवी तथा समग्र विकास संस्था के संयोजक कुंदन ने साबित कर दिखाया.दरअसल नवनिर्मित दनियावां- बिहारशरीफ-शेखपुरा मुख्य रेलखंड पर स्थित सर्वा रेलवे स्टेशन का नाम रेलवे ने गलती से

सरसा रेलवे स्टेशन कर दिया था. इस बात को लेकर कुंदन कुमार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर स्टेशन का मूल नाम रखने को लेकर रेलवे को चिट्ठी लिखी थी. आखिरकार ग्रामीणों और कुंदन कुमार का प्रयास सफल हुआ. सोमवार को रेल विकास निगम लिमिटेड पटना की अतिरिक्त महाप्रबंधक ने पत्र जारी करते हुए सरसा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सर्वा रेलवे स्टेशन करने घोषणा कर दिया. महाप्रबंधक के पत्र जारी करने के संबंध में कुंदन कुमार ने बताया कि मेरे द्वारा इस बात को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई थी. कुंदन कुमार के पत्र के आलोक में भारतीय रेलवे ने महाप्रबंधक से इस संबंध में जवाब मांगा था. भौगोलिक रूप से सरसा नाम का कोई जगह नहीं होने के कारण महाप्रबंधक को आखिरकार अपना फैसला बदलना पड़ा और सरसा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब सर्वा रेलवे स्टेशन हो गया. महाप्रबंधक से मिली जानकारी के अनुसार मानवीय भूल बस रेलवे स्टेशन का नाम गलत पड़ गया था. वही सुधार होने के बाद ग्रामीणों में इस बात को लेकर काफी खुशी देखी जा रही है.सर्वा गांव के ग्रामीणों के साथ साथ जिले भर के लोगों की नजरें अब जल्द से जल्द इस नवनिर्मित रेलखंड पर ट्रेनों के सरपट दौड़ने का इंतजार कर रही है.

Please Share On

*शेखपुरा जिले की मशहूर नेत्र चिकित्सक तथा पूर्व सिविल सर्जन की पुत्री ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कारणों का नहीं हो सका खुलासा*

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिले के इतिहास में 8 मई 2022 के रविवार के दिन को हमेशा के लिए ब्लैक संडे के नाम से जाना जाएगा. दरअसल इस दो चिकित्सक सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों की आकस्मिक मृत्यु हो गई. शेखपुरा जिले की मशहूर नेत्र चिकित्सक डॉ बरखा सोलंकी ने भी रविवार की रात्रि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.जिलेबासी अलग-अलग घटनाओं में हुए कई लोगों की मौत के सदमे से अभी तक उबरे भी नहीं थे कि इस

घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. डॉ बरखा सोलंकी के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की खबरें शेखपुरा जिले में हरेक लोगों के जुबान पर घूम रही है.हालांकि आत्महत्या किस कारण से किया है इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. जिले के पूर्व सिविल सर्जन तथा रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा के वरिष्ठ सदस्य डॉ मृगेंद्र सिंह की पुत्री ने बहुत कम समय में एक अलग मुकाम हासिल किया था. निजी क्लीनिक के साथ-साथ सदर अस्पताल शेखपुरा में तैनात डॉ बरखा सोलंकी ने अनगिनत जगह निशुल्क शिविर लगाकर सैकड़ों लोगों की आंखों की रोशनी लौटाई थी. यही नहीं सदर अस्पताल में भी उनके द्वारा शिविर लगाकर लोगों का मुफ्त में आंखों का ऑपरेशन किया जाता था. डॉ बरखा सोलंकी के आकस्मिक निधन पर सिविल सर्जन डॉक्टर पृथ्वीराज, डॉ अशोक कुमार, डीपीएम श्याम कुमार निर्मल, पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, सहित जिले भर के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है.

Please Share On

*शेखपुरा जिले की मशहूर महिला नेत्र चिकित्सक और पूर्व सिविल सर्जन की पुत्री ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कारणों का नहीं चल सका अभी तक पता*

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिले के इतिहास में 8 मई 2022 के रविवार के दिन को हमेशा के लिए ब्लैक संडे के नाम से जाना जाएगा. दरअसल इस दो चिकित्सक सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों की आकस्मिक मृत्यु हो गई. शेखपुरा जिले की मशहूर नेत्र चिकित्सक डॉ बरखा सोलंकी ने भी रविवार की रात्रि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.जिलेबासी अलग-अलग घटनाओं में हुए कई लोगों की मौत के सदमे से अभी तक उबरे भी नहीं थे कि इस

घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. डॉ बरखा सोलंकी के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की खबरें शेखपुरा जिले में हरेक लोगों के जुबान पर घूम रही है.हालांकि आत्महत्या किस कारण से किया है इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. जिले के पूर्व सिविल सर्जन तथा रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा के वरिष्ठ सदस्य डॉ मृगेंद्र सिंह की पुत्री ने बहुत कम समय में एक अलग मुकाम हासिल किया था. निजी क्लीनिक के साथ-साथ सदर अस्पताल शेखपुरा में तैनात डॉ बरखा सोलंकी ने अनगिनत जगह निशुल्क शिविर लगाकर सैकड़ों लोगों की आंखों की रोशनी लौटाई थी. यही नहीं सदर अस्पताल में भी उनके द्वारा शिविर लगाकर लोगों का मुफ्त में आंखों का ऑपरेशन किया जाता था. डॉ बरखा सोलंकी के आकस्मिक निधन पर सिविल सर्जन डॉक्टर पृथ्वीराज, डॉ अशोक कुमार, डीपीएम श्याम कुमार निर्मल, पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, सहित जिले भर के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है.

Please Share On

*शेखपुरा के जिलाधिकारी इनायत खान का हुआ तबादला..सावन कुमार होंगे नए जिलाधिकारी*

Please Share On

Barbigha:-पिछले 3 वर्षों से अधिक समय से जिला अधिकारी के पद पर रहे शेखपुरा के जिलाधिकारी इनायत खान का आखिरकार शनिवार को तबादला कर दिया गया. इनायत खान को अररिया जिला का नया जिला अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है. वही बिहार सरकार में

संयुक्त सचिव के पद पर सेवा दे चुके भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी सावन कुमार को शेखपुरा का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. शेखपुरा वासियों को युवा जिलाधिकारी से काफी उम्मीदें होंगी. गौरतलब हो कि बिहार सरकार द्वारा तबादले का लिस्ट जारी करने के बाद ही सोशल मीडिया पर सावन कुमार को शेखपुरा जिला पदाकारी बनने के लिए बधाई दिया जा रहा है.

Please Share On

*अनियंत्रित बस ने साइकिल सवार को रौंदा एक की हुई मौके पर मौत एक की हालत गंभीर*

Please Share On

Suraj Sheikhpura:अनियंत्रित बस ने एक साइकिल सवार दो बच्चों को रौंद दिया घटना में एक की मौके पर मौत हो गई जबकि एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद घायल को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.जबकि बस को पुलिस ने जप्त कर लिया है. बस भदौनी सर्विस की बताई जा रही है. मृतक की पहचान मखदुमपुर मुसहरी के निवासी परमानंद उर्फ पारो पासवान के 14 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप

में की गई है. जबकि घायल की पहचान स्वर्गीय संजय राम के 17 वर्षीय पुत्र फुलटून कुमार के रूप में की गई है. घायल की बहन की शादी सोमवार को होनी है. वही हरियाणा में एक वर्ष पहले सड़क दुर्घटना में घायल के दो भाई नीरज और अंशु की मौत हो चुकी है.जबकि मृतक आठवीं कक्षा का छात्र है जो अभ्यास मध्य विद्यालय में अध्ययनरत है.दो भाइयों में छोटे की मौत हो गई है. मृतक अपने घर से परिजनों को फील्ड जाने का कहकर निकला था तभी टाउन थाने के समीप यह घटना घटित हो गई. घटना के बाद सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग सदर अस्पताल में जुड़ गए जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Please Share On

*शेखपुरा जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को मिली प्रोन्नति 65th बीपीएससी परीक्षा पास कर बने वरीय पदाधिकारी*

Please Share On

Sheikhpura:शेखपुरा के बाल संरक्षण पदाधिकारी संदीप भारती को जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मियों द्वारा विदाई दी गई। संदीप भारती का चयन 65 वी बीपीएससी में हुआ था, चयन के उपरांत इन्हें जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के पद पर नालंदा में पदस्थापित किया गया है। आज संदीप कुमार भारती जिला बाल संरक्षण इकाई शेखपूरा से विरमित होकर

नालंदा अपने नए पद पर योगदान के लिए प्रस्थान किए ।इस अवसर पर विदाई देने वालों में सीपीओ सच्चिदानंद कुमार ,सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास, कविता कुमारी ,डाटा एनालिस्ट बबली कुमारी, परामर्शी नीलू कुमारी, लेखापाल प्रभात कुमार सिन्हा आउटरीच वर्कर विजय कुमार पासवान, नीतीश कुमार सीडब्ल्यूसी मेंबर सुनील कुमार सिंह एवं अमित कुमार मौजूद थे ।जिला बाल संरक्षण इकाई से विदाई देते हुए कर्मी काफी भावुक हो गए और कहा कि श्री संदीप कुमार ऐसे प्रतिभावान अधिकारी से राज्य का विकास तेज गति से होगा। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता से निवास ने कहा कि संदीप भारती एक मिलनसार और टीम भावना से काम करने वाले अधिकारी थे, अब उनका चयन बीएमडब्ल्यू के पद पर हुआ है और वह अपने नए पद पर पूरी तन्मयता से काम करेंगे।

Please Share On