*अपने बेटे की खुशी के चक्कर में पड़ोस के बेटे की ले लेते जान..शिकायत करने पर उल्टा रॉड से जमकर पीटा*

Please Share On

Sheikhpura:- सदर प्रखंड के सिरारी पुलिस ओपी क्षेत्र में पड़नेवाले सुल्तानपुर गांव में एक पक्ष के लोगों ने पड़ोसी के घर घुसकर गृहस्वामी निलेश कुमार ,35 वर्ष और उनकी पत्नी वंदना कुमारी ,30 वर्ष तथा पुत्र अनुराग कुमार , 12 वर्ष के ऊपर लोहे के रॉड से प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायलों में गंभीर रूप से घायल निलेश कुमार को सघन इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया। घटना में घायल युवक का सिर बुरी तरह फट गया है।जबकि शरीर पर कई जगह घाव

के निशान पाए गए है। सूत्रों ने बताया कि यह घटना दूसरे पक्ष के चंदन कुमार पड़ोसी द्वारा दो दिन पहले अपने पुत्र राजा कुमार का जन्मदिन मनाए जाने के दौरान चलाई गई गोली से पड़ोस के बच्चों के भाग्यवश बाल बाल बच जाने की शिकायत को लेकर हुई। घायल ने बताया कि चंदन कुमार उसका पड़ोसी है और दो दिन पहले वह अपने घर में अपने 12 वर्षीय पुत्र राजा कुमार का बर्थ डे समारोह आयोजित किया था। उक्त समारोह में चंदन कुमार द्वारा अवैध पिस्तौल से गोलियां खुशी में दागी गई। गोली चलने के दौरान घायल युवक का पुत्र गोली लगने से बाल बाल बच गया था। इस बात की शिकायत निलेश ने चंदन और उसके परिवारवालों से की।इसी बात को लेकर चंदन कुमार और उसके परिवार वालों में नीतीश कुमार , अशोक सिंह ,दीपक कुमार ,शैलेंद्र सिंह सहित अन्य मिलकर बुधवार की रात्रि घायल युवक के घर घुसकर सभी लोगों के उपर लोहे के रॉड से हमला बोलकर दंपति और उनके पुत्र को घायल कर दिया। हालांकि इस घटना में पत्नी और पुत्र को कम चोट पहुंची है। घटना के संबंध में सिरारी ओपी पुलिस से शिकायत की गई है। ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक महेश सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।साथ ही घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

Please Share On

*बरबीघा में यात्रियों से भरी बस ने मिनी ट्रक में सामने से मारा जोरदार टक्कर..दुर्घटना में बाल-बाल बचा चालक खलासी सहित कई यात्री*

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा नगर क्षेत्र के मिशन चौक के पास बुधवार की दोपहर यात्रियों से भरी जय बाबा गोविंद नामक बस ने सामने से आ रहे मिनी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया.टक्कर इतना भीषण था कि धमाकों से आसपास के लोग एक पल के लिए सहम गए. इस घटना में बस और मिनी ट्रक के चालक और खलासी की जान जहां बाल-बाल बच गई वहीं कई यात्री मामूली रूप से चोटिल हो गए. इस दुर्घटना में बस का आगे का शीशा टूटने के साथ-साथ आगे का भाग भी क्षतिग्रस्त हो

गया.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस का चालक तेज गति से बिहार शरीफ से बरबीघा की तरफ जा रहा था. ड्राइवर की आंखें लग जाने के कारण सामने से आ रहा मिनी ट्रक पर ध्यान नहीं देने के कारण जोरदार टक्कर हो गई. घटना के बाद सभी यात्रियों को वही उतारा गया. घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से सरकारी अस्पताल भेजा गया, जबकि सुरक्षित बचे यात्री दूसरा बाहर पकड़ कर अपने अपने गंतव्य की ओर चले गए. इस घटना में हार्ट की बीमारी से ग्रसित एक पेशेंट काफी सदमे में पहुंच गया.वह लगातार रो-रो कर बेहोश हो रहा था.घटना की सूचना मिलते ही मिशन ओपी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और बस तथा मिनी ट्रक को जप्त कर थाने पर लेकर चली गई. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि वाहन मालिकों द्वारा आवेदन देने के बाद उचित कार्रवाई किया जाएगा.

Please Share On

*पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष के पंचायत में शुद्ध पेयजल के लिए मचा हाहाकार..नीतीश जी की फेवरेट योजना बुरी तरह से हुआ फेल*

Please Share On

Barbigha:-राज्य सरकार के निर्देशानुसार तमाम तरह के सरकारी कामकाज का अधिकारियों के द्वारा लगातार जायजा लिया जा रहा है.कई विभाग में त्रुटियां भी पाई जा रही है.लेकिन अधिकारियों द्वारा जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करके और गांव वालों को सुधार होने का भरोसा देकर छोड़ दिया जा रहा है.ऐसा ही कुछ मामला शेखोपुर सराय प्रखंड के बेलाव पंचायत से जुड़ा हुआ है. दरअसल इस पंचायत के वार्ड नंबर एक  और दो में मधेपुर, भावचक और कसेलीचक नामक तीन छोटे-छोटे गांव शामिल है.तीनों ही गांव में नल जल की स्थिति वेहद खराब है.

लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व तीनों गांव में लाखों की लागत से नल जल योजना का बोरिंग किया गया. गांव की गलियों को तोड़कर पाइप बिछाकर घरों तक कनेक्शन भी दिया गया.लेकिन जल मीनार का निर्माण नहीं होने से अब एक भी घर में पानी नहीं पहुंच रहा है. इस संबंध में ग्रामीण जनता जितेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र तांती, सिया देवी, सुनीता देवी, अवधेश प्रसाद, शिवनन्दन प्रसाद आदि लोगों ने बताया कि एक आध चापाकल के भरोसे हजारों लोग शुद्ध पेयजल के लिए निर्भर हैं.कसेलीचक गांव में कभी-कभार डायरेक्ट मोटर चला कर कुछ घरों तक पानी पहुंचाया जाता है.जबकि भावचक और मधेपुर गांव में बोरिंग भी अब शोभा की वस्तु बनकर रह गई है. मधेपुर गांव में तो बोरिंग करने के बाद उसमें मोटर भी नहीं लगाया गया है.वही भावचक गांव में मोटर लगने के एक महीने बाद डायरेक्ट लोगों के घरों तक पानी पहुंचा रहा.लेकिन पिछले एक साल से मोटर की चोरी हो जाने की वजह से नल जल योजना धूल फांक रही है.गांव में बिछाया गया पाइप भी अब जहां-तहां से टूट चुका है.

लोक शिकायत निवारण में भी किया गया अपील

मामले को लेकर नवनिर्वाचित वार्ड सचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि इसी साल जनवरी महीने में लोक शिकायत निवारण में भी मामले को लेकर अपील किया गया. लेकिन सुनवाई के दौरान यह पता चला कि पूर्व का ठेकेदार काम छोड़कर भाग चुका है.नए ठेकेदार को काम मिलने के बाद जल्द काम शुरू करवाने का भरोसा दिया गया था. लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है.

जांच पड़ताल को पहुंचे अधिकारी का आश्वासन भी हुआ फेल

ग्रामीणों ने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देश पर पंचायतों में सरकारी कामकाज की समीक्षा करने के लिए कुछ दिन पूर्व जिला से अधिकारियों की टीम पहुंची थी. उस समय भी ग्रामीणों ने इस जटिल समस्या को लेकर शिकायत दर्ज कराया था. अधिकारियों ने ग्रामीणों को एक सप्ताह के अंदर काम शुरू करवाने का भरोसा दिया था. लेकिन समय बीत जाने के बाद भी फिर किसी ने इसकी सुध लेना जरूरी नहीं समझा.गौरतलब हो कि जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद भी इसी इलाके से आते हैं. इसके बावजूद सरकार की योजनाओं के ऐसी दुर्दशा यह दर्शाती है कि उन्हें भी इस व्यवस्था से किसी प्रकार का कोई लेना देना नहीं है. वही नल जल योजना चालू नहीं होने से सरकार के प्रति ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया.

Please Share On

*तीस दिवसीय सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर का हुआ उद्घाटन..मुख्य अतिथि डॉ पूनम शर्मा ने फीता काटकर किया उद्घाटन*

Please Share On

Barbigha:-राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) कौशल विकास कार्यक्रम के तहत नाबार्ड सहयोगी संगठन आधारशिला फाउंडेशन द्वारा 30 दिवसीय नि:शुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. सदर प्रखंड अंतर्गत मेंहुस गांव में संचालित साझा कलेक्शन प्राइवेट लिमिटेड के प्रांगण में आयोजित समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ पूनम शर्मा एवं जिला परिषद अध्यक्षा निर्मला कुमारी के द्वारा फीता काटकर किया गया.मेहुस गांव निवासी में राम राघव द्वारा

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह पहल शुरू किया गया है. राघव कुमार ने बताया कि 25 महिलाओं को 30 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु नाबार्ड बैंक के तरफ से ₹170000 की राशि आवंटित की गई है. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाएं खुद को आत्मनिर्भर बनाकर रोजगार का लाभ उठाने के योग्य हो जाएंगी. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को रोजगार से जोड़कर आर्थिक रुप से मजबूत बनाना है. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी महिलाओं को साझा कलेक्शन प्राइवेट लिमिटेड नामक कपड़ा बनाने वाली कंपनी में नौकरी दिया जाएगा.महिलाएं कंपनी में नौकरी करके ₹6000 तक प्रति महीना कमा सकती है. गौरतलब हो कि यह कंपनी भी राम राघव के दौरान उक्त गांव में ही संचालित किया जा रहा है.वही इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर पूनम शर्मा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर चल रहे समाजिक सुरक्षा के तहत शेखपुरा जिला को केन्द्र ने आकांक्षित जिला के रूप में चयनित किया है.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा महिलाओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए महिला को भारत के निर्माण मे सहयोगी मानते है. इसी को देखते हुए पूरे देश भर में महिलाओं को भी आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा तरह-तरह के कार्यक्रम महिलाओं के लिए चलाए जा रहे हैं. इस अवसर पर मुखिया जयराम समाजवादी नेता शिवकुमार, संजीव कुमार, चन्दन कुमार, शेखपुरा तथा नालंदा जिला नाबार्ड बैंक के डीडीएम अमृत कुमार बरनवाल, केनरा बैंक के एलडीएम शांति भूषण, शेखपुरा डाक अधीक्षक नीरज कुमार उद्योग विभाग शेखपुरा के जीएम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

Please Share On

सेवानिवृत्त सैनिक का भव्य सम्मान, कारगिल की लड़ाई भी लड़ी थी लेफ्टिनेंट सुदामा सिंह ने

Please Share On

Sheikhpura: शेखपुरा प्रखंड के कैथवॉ गांव में सेना से सेवानिवृत्त होकर गांव पहुंचे लेफ्टिनेंट सुदामा सिंह का आज गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. लगभग 30 साल तक उन्होंने देश की सेवा की और आज रिटायर होकर अपने गांव पहुंचे थे.

30 वर्ष सेना में अपनी सेवा देने के बाद गांव आए लेफ्टिनेंट सुदामा सिंह ने सेना में रहते हुए उन्होंने कारगिल की लड़ाई लड़ी एवं शांति सेना के रूप में साउथ अफ्रीका भी गए. आर्मी ट्रेनिंग सेंटर के इंस्पेक्टर भी रह चुके हैं.

आज सेवानिवृत होकर जब गांव पहुँचे तो गांव के युवाओं के द्वारा गाजा बाजा कर फूल माला से भव्य स्वागत किया गया. वहीं मौके पर भारतीय जनता पार्टी के नेता हिमांशु शेखर, लोजपा के युवा नेता सौरव कुमार एवं ग्रामीण सौरव रौक्स, विवेक बादशाह, अमन कुमार के साथ बहुत लोग मौजूद थे.

Please Share On

शेखपुरा टाउन थाना में हाई वोल्टेज ड्रामा, युवा नेता से पुलिस ने की धक्का मुक्की तो नेताजी थाना में ही बैठ गए धरना पर

Please Share On

Sheikhpura: जिले के टाउन थाना में उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक नेताजी थाना में ही धरना पर बैठ गए. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके साथ धक्का मुक्की की गई है. हालांकि थाना प्रभारी के काफी मान मनोव्वल के बाद नेताजी मान गए और धरना से उठे.

दरअसल ये पूरा वाक्या तब हुआ जब जिले के युवा सीपीआई नेता नीतीश कुमार गोलू एक महिला से जुड़े मामले को लेकर थाना पहुंचे थे. महिला ने कोरमा थाना के पुलिसकर्मियों पर ये आरोप लगाया था कि उनका केस थाना के द्वारा नहीं लिया जा रहा है. इसकी शिकायत लेकर टाउन थाना पहुंचे नीतीश कुमार गोलू के साथ थाना में धक्का मुक्की की गई. इसके बाद बड़े नेताजी को सूचना दी गई तो वो दल बल के साथ थाना पहुंचे. उन्होंने भी पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके साथ भी बदतमीजी की गई और उसके बाद वो थाना में ही धरना पर बैठ गए. हालांकि बाद में थाना प्रभारी के काफी समझाने बुझाने के बाद नेता प्रभात पांडे ने धरना को खत्म कर दिया.

आपको बता दें कि कोरमा थाना इलाके के बटौरा गांव की महिला रीता देवी ने मकेशर महतो पर आरोप लगाया कि मेरे घर में घुसकर मेरी साड़ी खींच रहा था और मेरी इज्जत लूटने का प्रयास कर रहा था. जब मैंने इसका विरोध किया तो मकेशर महतो ने अपने 3 भाइयों के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट की. हालांकि बीच बचाव करने आई महिला की गोतनी और उसके बेटी के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की. इसी बात को लेकर महिला थाना पहुंची थी लेकिन थाना में उसकी फरियाद नहीं सुनी जा रही थी. जिसके बाद नेताजी ने टाउन थाना में इसको लेकर शिकायत की थी.

Please Share On

*बरबीघा के इस गांव के मेधावी छात्रों को राघव परिवार ने छात्रवृत्ति देकर किया सम्मानित..स्व० चंद्र भूषण सिंह की स्मृति में प्रत्येक साल मेधावी छात्र होंगे सम्मानित*

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के माउर ग्राम के राघव परिवार के द्वारा हर साल गांव के मेधावी छात्रों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है.इसकी शुरुआत शनिवार को गांव के विद्यालय में एक समारोह आयोजित करके किया गया. स्वर्गीय चंद्र भूषण प्रसाद सिंह की स्मृति में मैट्रिक परीक्षा में पूरे गांव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विनीत विनायक को ₹15000 जबकि दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले रिशु कुमार को ₹10000 का नगद पुरस्कार दिया गया.इस संबंध में परिवार के सदस्य तथा

सीआरपीएफ से रिटायर्ड डीआईजी नीरज कुमार ने बताया कि स्वर्गीय चंद्र भूषण प्रसाद सिंह जी की इच्छा अनुसार मरणोपरांत उनके अंगों को भी दान कर दिया गया था.पिछले साल अक्टूबर में उनकी मृत्यु हुई होने के बाद दधिचि देहदान समिति ने गाँव पहुंचकर अंगदान की प्रक्रिया पूरी की थी.हालांकि सुविधाएं ना होने की वजह से संपूर्ण देह दान की प्रक्रिया पूर्ण ना होकर सिर्फ आंख दान की प्रक्रिया पूरी हो पाई थी. उनकी दूसरी इच्छा थी कि गांव के मेधावी छात्रों को हर साल छात्रवृत्ति दिया जाए.इसकी शुरुआत भी इसी साल मैट्रिक परीक्षा से किया गया जिसके बाद यह अनवरत जारी रहेगा.बताते चलें कि राघव परिवार हमेशा से सामाजिक कार्यों में गांव ही नहीं आसपास के क्षेत्र में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता रहा है. मेधावी छात्र सम्मान समारोह में राघव परिवार से किशोरी प्रसाद सिंह, मनोज कुमार, राजीव कुमार, मंजू कुमारी, रामाशीष राय, शैलेश कुमार सिंह सहित पूर्व वार्ड पार्षद प्रसून कुमार भल्ला विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Please Share On

*वीआईपी कार से शराब की डिलीवरी देने शेखपुरा पहुंचे नवादा का दो युवक हुआ रंगे हाथ गिरफ्तार*

Please Share On

Barbigha:-अभी-अभी पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर वीआईपी कार से शराब की डिलीवरी देने शेखपुरा पहुंचे दो शराब कारोबारियों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया. गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान नवादा जिला के मुकेश कुमार और राकेश कुमार के रूप में किया गया है. मौके से पुलिस ने 6 कार्टून विदेशी शराब भी बरामद किया है. पुलिस कप्तान के निर्देश पर यह

कार्रवाई कुसुंभा ओपी पुलिस के द्वारा थाने के निकट ही किया गया है. फिलहाल पुलिस के कार को जप्त कर दोनों शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया है.हालांकि शराब की डिलीवरी कहां देनी थी इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. गौरतलब हो कि शेखपुरा जिले में विदेशी शराब की खपाने वाले अब तक कई शराब कारोबारी पुलिस कप्तान के हत्थे चढ़ चुके हैं. फिलहाल दोनों गिरफ्तार शराब कारोबारियों से पुलिस द्वारा पूछताछ किया जा रहा है.

Please Share On

छापामारी के दौरान 21 लीटर देसी शराब बरामद, तीन कारोबारी फरार

Please Share On

Sheikhpura: जिले के कोरमा थाना पुलिस ने छापामारी के दौरान घाटकुसुंभा-कोयला पथ पर एक बरगद पेड़ के नीचे से 21 लीटर देसी शराब बरामद किया है. जबकि पुलिस टीम को देखकर शराब बेचने हेतु बैठे तीन की संख्या में कारोबारी निकल भागने में सफल हो गए.

छापामारी का नेतृत्व कोरमा थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष मधुवीर ने किया. उन्होंने बताया कि शराब के खिलाफ पटना से यहां पहुंची विशेष टीम के साथ देसी शराब निर्माण के अड्डों पर छापामारी करने हेतु जाने के दौरान शराब की बरामदगी हुई.

उन्होंने बताया कि फरार हुए तीनों कारोबारियों को चिन्हित कर लिया गया है. चिन्हित किए गए कारोबारियों में घाटकुसुंभा गांव के अलख राम, सुभाष राम और नरेश राम का नाम शामिल है. बरामद शराब को पुलिस ने जब्त कर फरार हुए तीनों कारोबारियों के विरुद्ध एक प्राथमिकी कोरमा थाना में दर्ज की है.

Please Share On

नेमदारगंज में भीषण अगलगी, खलिहान में रखी फसल में लगी आग

Please Share On

Sheikhpura: सदर प्रखंड अंतर्गत हथियावां पुलिस ओपी क्षेत्र के नेमदारगंज गांव स्थित एक खलिहान में  आग लगने से 6 बीघे की फसल जलकर राख हो गई. इस घटना में गांव के किसान रामफल यादव, मुनेश्वर यादव और हरेराम यादव को लगभग एक लाख रुपए की फसल संपत्ति का नुकसान पहुंचा है.

ग्रामीणों ने बताया कि किसी ने बीड़ी या सिगरेट पीकर उसकी तीली को खलिहान में फेंक दिया. जिसके कारण खलिहान में आग लग गई. तेज पछुआ हवा के बीच देखते ही देखते आग की लपटें पूरे खलिहान को अपने आगोश में ले लिया और पूरा खलिहान जलकर राख हो गया.

हालांकि घटना की भनक मिलने के बाद ग्रामीण खलिहान में लगी आग को बुझाने दौड़ पड़े. घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन केंद्र शेखपुरा से दमकल दस्ता भी घटना स्थल पर पहुंचा. तब तक खलिहान में रखा गेहूं का सभी बोझा जल चुका था. हालांकि दमकल दस्ता ने आग को बुझाकर दूसरे बगल के खलिहानों में फसलों को जलने से बचा लिया. घटना के पीड़ित किसानों ने जिला प्रशासन से आपदा प्रबंधन कोष से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की गई. पीड़ित किसानों ने कहा कि इस आगलगी की घटना में उनका पूरा मेहनत  राख हो गया. जिसके कारण घर में अनाज भी नहीं रह पाएगा.

Please Share On