*शेखपुरा में वकील के पुत्र की लाश कुएं में मिलने से मची सनसनी हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस*

Please Share On

(शेखपुरा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट)

शेखपुरा जिला के नगर परिषद क्षेत्र से शेखपुरा अंतर्गत खंडपर मोहल्ला से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. मोहल्ले में स्थित एक कुएं में वकील के पुत्र की लाश मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है. मृतक की पहचान सिविल कोर्ट के अधिवक्ता मनोज कुमार के पुत्र के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक युवक सोमवार की संध्या से ही लापता था और परिजन लगातार उसकी

खोजबीन कर रहे थे. लेकिन सुबह कुएं में लाश होने की खबर सुनकर परिवार वालों में कोहराम मच गया. लाभ होने की सूचना पर वहां आसपास के लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई है. युवक की किसी ने हत्या किया है या युवक ने आत्महत्या किया गया है इसकी जांच पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है.

Please Share On

नगर सभापति उम्मीदवार शंकर महतो के मैदान में आने से बढ़ गई बड़े साहब की टेंशन, कोयरीबीघा और नारायणपुर के लोगों ने कहा- इस बार हैं शंकर के साथ

Please Share On

Sheikhpura: नगर निकाय चुनाव की तारीखों के एलान से पहले बरबीघा सीट के लिए हर रोज कोई ना कोई नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. इस बार बरबीघा सीट को लेकर लगातार एक से बढ़कर एक सूरमा मैदान में आ रहे हैं. अब एक और कैंडिडेट शंकर महतो के चुनाव लड़ने के एलान के बाद कई दिग्गजों की नींद खराब हो गई है.

नगर सभापति पद के लिए शंकर महतो के एलान से बड़े साहब की नींद खराब हो गई है. शंकर महतो को इस बार कोयरीबीघा और नारायणपुर के लोगों ने वोट देने का भरोसा दिया है. दरअसल कोयरीबीघा और नारायणपुर को बड़े साहब का गढ़ माना जाता है. वहां के ही पूर्व सभापति विपिन चौधरी एक तरफ जहां उनके लिए वोट मांग रहे हैं वहीं दूसरी तरफ शंकर महतो के मैदान में आने से कोयरीबीघा और नारायणपुर में वोटों का बिखराव तय है.

वहीं शंकर महतो ने कल रात में खुद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए ये एलान किया कि इस बार जनता ने हमें मैदान में उतारा है. उसके बाद आज से गंगटी और रामनगर का उन्होंने दौरा किया. इन दोनों जगहों पर शंकर महतो को लोगों ने वोट देने का भरोसा दिया है.

Please Share On

माफो गांव के पास मिली महिला की लाश, स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना

Please Share On

Sheikhpura: जिले के घाट कुसुंभा प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले मेहुस थाना क्षेत्र के माफो गांव के समधिया खंधा से लावारिस अवस्था में लगभग 65 वर्षीय एक अज्ञात महिला की लाश बरामद की गई. वृद्ध महिला की लाश बघार में मिलने की खबर के बाद ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ पड़ी.

इस घटना की सूचना मिलने के बाद मेहुस थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक विनोद कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचकर मृत महिला की लाश को जब्त कर ली. इस संबंध में ग्रामीण विनोद यादव ने बताया कि मृत महिला मानसिक रूप से बीमार प्रतीत होती है.

बीते गुरुवार के दिन इस महिला को ग्रामीणों ने गांव के सोनमा टोला के पूर्व बघार स्थित एक पेड़ के नीचे देखा था. महिला साड़ी को सिर में पगड़ी की तरह बांध रखी थी. आशंका जताई जाती है कि चिलचिलाती गर्मी में महिला की मौत लू लगने से हो गई. उधर थाना अध्यक्ष ने भी बताया कि महिला विक्षिप्त थी. सिर का बाल पुरुषों की भांति कटवा रखी थी. शुक्रवार की सुबह 8 बजे भी गांव के निकट बैठकर मिट्टी चबा रही थी और खेत में लगी मकई के छोटे छोटे पौधों को उखाड़ रही थी. इस संबंध में थाना में एक यूडी केस अंकित किया गया है.

Please Share On

शेखपुरा में ट्रैक्टर पलटने से दबकर एक की मौत, एक बुरी तरह घायल

Please Share On

Sheikhpura: जिले के भदोस मोड़ के पास ट्रैक्टर पलटने से एक की दबने से मौके पर मौत हो गई जबकि एक अन्य बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल को इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतक की पहचान लखीसराय जिले के म्हसोरा गांव निवासी शंभू सिंह के 22 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है, जबकि घायल रंजन कुमार बताए जाते हैं. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

परिजनों ने बताया कि भदौस मोड़ पर 50 मीटर की दूरी ट्रैक्टर खड़ी थी इसी दौरान पीछे से दूसरे ट्रैक्टर ने ठोकर मार दिया. घटना के बाद में खड़ी ट्रैक्टर पलट गई जिसके नीचे दबने से मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद दूसरा ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची सिरारी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Please Share On

*शेखपुरा जिला में दलित मुखिया की जान मारने की रची जा रही साजिश ऑडियो वायरल..पूर्व मुखिया सहित सात पर प्राथमिकी दर्ज*

Please Share On

Barbigha: पूरे बिहार प्रदेश में कई नवनिर्वाचित मुखिया या उसके पति की हत्या का मामला अभी थमा भी नहीं कि शेखपुरा जिले में मुखिया की हत्या की साजिश का मामला ने सनसनी मचा दिया है.दरअसल यह मामला शेखोपुर सराय प्रखंड के वेलांव पंचायत के मुखिया रघुनाथ मांझी से जुड़ा हुआ है. मामले को लेकर नवनिर्वाचित मुखिया रघुनाथ मांझी के द्वारा शुक्रवार को

बरबीघा थाना में कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.जानकारी के मुताबिक 4 अप्रैल को मुखिया के व्हाट्सएप पर जान से मारने संबंधित एक ऑडियो किसी के द्वारा भेजा गया. पहले तो मुखिया ने इसे नजरअंदाज कर दिया लेकिन जब ऑडियो वायरल हुआ तब उन्हें अपनी हत्या की आशंका सताने लगी. ऑडियो में दो लड़के की आपस में बातचीत हो रही है.बातचीत के क्रम में वर्तमान मुखिया रघुनाथ मांझी की हत्या करवाने के लिए पंचायत के पूर्व मुखिया द्वारा पंद्रह लाख सुपारी देने की बात कही जा रही है. मामले को लेकर सोनी राउत के पुत्र राजकुमार, शंकर राम के पुत्र वारीन कुमार अवध बिहारी पांडे के पुत्र सिंटू कुमार उर्फ अभिषेक, धर्मेंद्र राम के पुत्र सनी कुमार तुलसी राम के पुत्र कारू कुमार उर्फ कारा प्रेम सिंह के पुत्र पवन कुमार मुकेश सिंह के पुत्र राजा कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.नामजद सभी आरोपी वेलाव गांव के ही रहने वाले हैं. इसमें मुख्य आरोपी सोनी रावत के पुत्र राजकुमार वायरल ऑडियो में हरियाणा राज्य में एक व्यक्ति की हत्या करने की बात भी कबूल रहा है. वहीं मामले को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष असलम खान ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. ऑडियो के सत्यता की जांच की जाएगी और तब जाकर मामले पर आगे कार्रवाई किया जाएगा. फिलहाल रघुनाथ मांझी की आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

Please Share On

बेटे से मिलने गई महिला हुई लापता, परेशान परिजनों ने थाने से लगाई गुहार

Please Share On

Sheikhpura: जिले के कोरमा थाना इलाके के मुरारपुर गांव की रहनेवाली एक महिला लापता हो गई है. परिजनों का कहना है कि लापता महिला कौशल्या देवी अपने बेटे से मिलने कटनीकोल गई थी.

मुरारपुर गांव निवासी महेश राम के मुताबिक उनकी पत्नी कौशल्या देवी अपने बेटे से मिलने के लिए कटनीकोल गुरूवार को गई थी. जो की 36 घंटे बीत जाने के बाद भी अपने घर वापस नहीं लौटी. वहीं महिला की घर नहीं लौटने पर परिजन परेशान हो रहे है.

अलग अलग जगहों पर खोजबीन की जा रही है. इस संबंध में पीड़िता के पति महेश राम ने बताया कि मुरारपुर गांव निवासी कौशल्या देवी गुरुवार की दिन बाजार करने के साथ-साथ अपने बेटे के मिलने की बात कही थी और बेटे तक भी नहीं पहुंची. आशंका है कि घर से बाहर निकली महिला रास्ता से ही लापता हो गई है. अभी तक घर से वापस नहीं लौटी है. जिसके कारण परिजन परेशान हैं. उसकी खोजबीन के लिए लगातार अपने परिवारों से संपर्क कर रहे हैं लेकिन अभी तक किसी प्रकार का पता नहीं चला है. जिसको लेकर लगातार छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा की नहीं पता लगने पर स्थानीय थाना पहुंचकर आवेदन देकर मदद की गुहार लगाने की बात कही है.

Please Share On

नवयुवक समिति मटोखर में रामधुनी यज्ञ का शुभारंभ, सुदर्शन व्यास की गायकी ने मोहा लोगों का दिल

Please Share On

Sheikhpura: नवयुवक समिति मटोखर में रामधुनी यज्ञ का शुभारंभ किया गया. इस दो दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन का शुभारंभ फीता काटकर किया गया.

इस कार्यक्रम में मगध सम्राट के नाम से मशहूर प्रशिद्ध कलाकर सुदर्शन व्यास और सुरेंद्र व्यास ने अपनी कलाकारी से सबका मन मोह लिया. इसी दौरान अरियरी प्रखंड के फरपर मा वत्सला भवानी मेला समारोह में शामिल होकर पूजा अर्चना कर मेला का विधिवत शुभारम्भ फीता काटकर किया गया.

इस कार्यक्रम में समाजसेवी संजय कुमार गोपी, शंभु यादव, सोंह साव जी, नागमणि राय, राजीव यादव एवम अन्य लोग शामिल हुए.

Please Share On

सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता सनातन मां राजलक्ष्मी माण्डा पहुंची शेखपुरा, युवाओं को कहा- धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म हमारी रक्षा करेगी

Please Share On

Sheikhpura: शेखपुरा सर्किट हाउस में ठहरे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सनातन मां राजलक्ष्मी माण्डा ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि हम धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म हमारी रक्षा करेगी. देश की एकता, अखण्डता एवं सनातन धर्म की रक्षा में युवाओं को बढ़ चढ़कर आगे आने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि धर्मो रक्षति रक्षितः इसी आह्वान के साथ 1 मार्च 22 को महाशिवरात्रि के दिन रामेश्वरम से जल का संकल्प लेकर 15 राज्यों में 95 सौ किलोमीटर की यात्रा 48 दिनों में पूरा कर 12 ज्योतिर्लिंग का दर्शन उपरांत यात्रा संपन्न किया जाएगा.

इसी क्रम में मंगलवार को देर रात शेखपुरा सर्किट हाउस पहुंचे थे जहां भाजपा नेताओं ने भव्य स्वागत किया. साथ में चल रहे गुरु जी प्रेसिडेंट लीगल राइट ऑफ इंडिया ने कहा कि राम जानकी मंदिर सुंदरवन भदोही रामेश्वरम के श्री महंत फलाहारी महाराज जी के दिशा निर्देशन में यह यात्रा चल रहा है गुरुवार को बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना उपरांत काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी में दर्शन पूजन उपरांत यात्रा संपन्न होगा.

उन्होंने कहा कि यह शिवलिंग 30 टन के पत्थर को तराश कर 9 टन का शिवलिंग बनाया गया है जो दिन भर में आपरुप पांच कलर में बदलते हैं. पंचतत्व से मालिश करने के कारण यह अभी काला दिख रहें हैं. इनके साथ 22 सदस्यीय शिष्टमंडल चल रही है जिसमें सनातन मां राजलक्ष्मी माण्डा खुद दस चक्के ट्रक को चलाकर पूरी यात्रा पूर्ण करेंगी. इस मौके पर जिला महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारू सिंह ,जयप्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष विपिन मंडल, ब्रजेश कुमार ,भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुलेखा कुमारी, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बलराम आनंद महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष भावना गुप्ता  सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. माण्डा जी को अंग वस्त्र देकर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुलेखा कुमारी के द्धारा सम्मानित किया गया.

Please Share On

वीरपुर गांव में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दुर्गा पूजा के दौरान दो गुटों में हुई थी झड़प, 20 लोगों को पुलिस ने पकड़ा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा थाना इलाके के वीरपुर गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 लोगों को हिरासत में लिया है. दुर्गा पूजा के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हुई थी उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों गुटों के लोगों को हिरासत में लिया है.

पुलिस महकमे से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक बीती रात करीब 200 पुलिस वालों ने पूरे गांव से करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया है. बरबीघा थाना प्रभारी असलम खान के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई है.

पुलिस कप्तान के निर्देश पर बरबीघा थाना पुलिस, केवटी पुलिस, मिशन ओपी, जयरामपुर थाना, हथियावां, शेखोपुरसराय थाना पुलिस के अलावा पुलिस लाइन के जवानों को साथ लेकर एक टीम बनाकर बड़ी कार्रवाई की गई है. आपको बता दें कि दुर्गा पूजा के दौरान वीरपुर गांव में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था.

Please Share On

टैक्टर पर बैठकर खेल रहा था नाबालिग, गुस्से में दबंग पड़ोसी ने घर में बंद करके पीटा

Please Share On

Sheikhpura: जिले के कसार ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगली बीघा गांव में एक दबंग ने नाबालिग को घर में बंद कर बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया. नाबालिक किसी तरह अकेला पाकर मौके से फरार होकर अपनी आपबीती घर वालों को बताया.

जिसके बाद घरवालों ने आनन-फानन में बेहतर इलाज के लिए नाबालिक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस संबंध में घायल नाबालिग के पिता ने कहा कि मामूली विवाद में गांव के ही चंदन महतो द्वारा घर में बंद कर बुरी तरह मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. किसी तरह नाबालिग चकमा देकर वहां से भाग खड़ा हुआ और घटना की जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि नाबालिग चीकू गांव के बधार में गेहूं मैजनी के लिए ट्रैक्टर पर बैठा था. इसी बीच किसी बात से नाराज चंदन महतो ने नाबालिग को अपने घर ले जाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़ित द्वारा स्थानीय कसार ओपी को घटना की सूचना दिया है.

शेखपुरा से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Please Share On