अनियंत्रित ऑटो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो घायल

Please Share On

Sheikhpura: जिले के नगर थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से ऑटो लेकर फरार हो गया. वहीं इसी बीच नगर थाना की पेट्रोलिंग टीम एनएच 333ए पर पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान सड़क किनारे घायल को तड़पता देख मानवता का परिचय देते हुए घायल दोनों बाइक सवार को इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है.

इस संबंध में पेट्रोलिंग टीम ने बताया कि SKTPL के समीप घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला. जिसको सदर थाना पुलिस के द्वारा इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस संबंध में एसआई नेपाली सिंह ने बताया कि गश्ती टीम पचना की ओर जा रहा था कि तभी SKTPL के समीप दो लोग गंभीर अवस्था में सड़क किनारे पड़ा था.

उन्होंने कहा कि यह लोग बाइक पर सवार होकर लखीसराय की ओर जा रहे थे कि तभी अज्ञात टेंपो ने बाइक सवार को ठोकर मार कर टेंपो चालक फरार हो गया. घायल में एक व्यक्ति की पहचान नगर थाना क्षेत्र के देवली गांव निवासी रमेश वर्मा जी के रूप में की गई थी जबकि दूसरे घायल की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

Please Share On

शेखपुरा में राम भक्तों ने रचा इतिहास, रामनवमी की शोभायात्रा में हजारों की संख्या में जुटे लोग

Please Share On

Sheikhpura: रामनवमी के मौके पर रविवार को एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम, जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा शहर गूंज उठा. दिनभर शहर का पूरा वातावरण भक्तिमय रहा. हर ओर राम भक्ति संगीत और भगवा रंग देखने को मिला. शोभा यात्रा को लेकर सुबह से ही लोग उत्साहित दिखे और शोभा यात्रा निकलने वाले स्थल पर एकत्रित होते गए.

शेखपुरा में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी एवं संघ के तमाम शाखाओं के सदस्यगण ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस शोभायात्रा में जिले से लगभग 10000 की संख्या में लोग यात्रा में साथ साथ चल रहे थे.

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जिला अध्यक्ष प्रोफेसर सुधीर कुमार, जिला महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारू सिंह एवं जयप्रकाश गुप्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष बीपीन मंडल एवं ब्रजेश कुमार, आईटी सेल जिला संयोजक गौरव कुमार, ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बलराम आनंद, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर के शंभू, वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पंकज कुमार, जिला मंत्री नरेश चंद्रवंशी, पंचायती राज जिला संयोजक अमित कुमार, विनय कुमार, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौतम कुमार, युवा मोर्चा जिला महामंत्री राम जाने कुमार एवं अन्य साथी उपस्थित रहे इस आयोजन के लिए पार्टी के तमाम पदाधिकारियों ने आयोजन समिति के तमाम सदस्यों को हार्दिक धन्यवाद प्रदान किया.

Please Share On

शेखपुरा के अपर मुख्य चिकित्सा प्रभारी डॉ रविशंकर शर्मा सड़क हादसे में घायल, इलाज जारी

Please Share On

Sheikhpura: इस वक्त की बड़ी खबर लखीसराय मेन रोड के झुलौना गांव के पास से आ रही है जहां सड़क हादसे में शेखपुरा जिला के अपर मुख्य चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर रविशंकर शर्मा सड़क हादस में घायल हो गए है. पहले उनका इलाज लखीसराय में हुआ फिर उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि उनकी कार पेड़ से टकरा गई थी. दरअसल वो शेखपुरा में अपने काम को निपटाकर खुद कार चलाकर लखीसराय जा रहे थे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से उनको झटका लगा है.

इस हादसे में डॉ रविशंकर शर्मा का हाथ बुरी तरह से घायल हो गया है वहीं कार में सवार एक शख्स को मामूली चोट लगी है.

 

Please Share On

एकसारी हॉल्ट पर ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Please Share On

Sheikhpura: जिले के एकसारी हॉल्ट के पास से इस वक्त की बड़ी खबर रही है जहां ट्रेन से कटकर एक अज्ञात शख्स की मौत हो गई है. शव को रेल पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

शेखपुरा क्यूल गया रेलखंड पर एक सारी हॉल्ट पर ट्रेन से कट कर एक अधेड़ की मौत हो गई है. अज्ञात की पहचान नहीं हो पाई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

मृतक के पास से नवादा से शेखपुरा स्टेशन तक का ट्रेन का टिकट मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. मृतक की उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है.

 

धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Please Share On

*रामनवमी के अवसर पर पूजा का हुआ आयोजन भावी नगर सभापति उम्मीदवार संतोष कुमार शंकु भी हुए शामिल*

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के गोलापर(खरजम्मा)मोहल्ला में राम नवमी के अवसर पर रविवार की देर संध्या पूजा और भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में जदयू नेता तथा बरबीघा नगर परिषद के भावी सभापति उम्मीदवार संतोष कुमार शंकु शामिल हुए.आयोजन कर्ता तथा एनिमल

एंड हुमन डेवलपमेंट शोशल वेलफेयर सोसायटी के कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता और सचिव डॉ विनोद कुमार के द्वारा सभी मुख्य अतिथियों सहित अन्य लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.पूजा के उपरांत मशहूर गायक सुधीर कुमार योगेंद्र कुमार उर्फ जोगी सर राहुल कुमार द्वारा शानदार भजन कार्यक्रम का प्रस्तुति दिया गया. गणेश वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम प्रभु श्रीराम के गानों पर जाकर खत्म हुआ. इस दौरान सुधीर कुमार के गाए कुछ गानों ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर संतोष कुमार ने कहा कि मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूं कि मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला.कार्यक्रम के दौरान प्रभु श्रीराम से जुड़ने के साथ-साथ स्थानीय लोगों से भी मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.इतना सम्मान और प्यार देने के लिए आयोजन कर्ता के साथ-सथ में तमाम मोहल्ले वासियों का आभारी हूँ. मैं इसी तरह आगे भी एक बेटा भाई और दोस्त बनकर हमेशा लोगों से जुड़े रहना चाहता हूं. मैं प्रभु श्रीराम से सभी लोगों के लिए उत्तम स्वास्थ्य और मंगलमय जीवन की कामना करता हूं.

Please Share On

*शेखपुरा जिले में नहीं रुक रहा घटनाओं का दौर एक और की हुई मौत*

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिले में सड़क दुर्घटना मे रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के डीह कुसुम्भा गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। इसमें से घटनास्थल पर ही अरुण कुमार की मौत हो गई.जबकि नीरज कुमार नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज

के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.वहीं घटना के संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि दोनों शादी समारोह में भाग लेने के लिए बहन के यहां गया हुआ था. अपने गांव पुरैना से घाटकुसुम्भा रिश्तेदार के यहां गया हुआ था. रिश्तेदार के यहां से घर वापसी आने के क्रम में डीह कुसुम्भा के समीप अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. घटना के बाद खुशियां मातम में तब्दील हो गई और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. (शेखपुरा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट)

Please Share On

*देवघर से बरबीघा लौटते वक्त सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की हुई मौके पर मौत..दुर्घटना में कई अन्य लोग घायल कई की हालत चिंताजनक*

Please Share On

Barbigha:-झारखंड के देवघर से पूजा अर्चना करने के बाद वापस बरबीघा लौट रहे कई लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. इस सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि कई अन्य की हालत गंभीर बताई गई है.घटना में बरबीघा के मालदह गांव निवासी तथा शंकर मेडिकल हॉल के संचालक रवि शंकर कुमार लखीसराय जिला के दरियापुर गांव निवासी चुलबुल कुमार बरबीघा रेफरल अस्पताल के कर्मचारी अमित कुमार तथा बरबीघा के ही हो एक होटल संचालक राजू कुमार शामिल है. इस घटना में चुलबुल कुमार की जहां मौके

पर मौत हो गई वहीं रवि शंकर कुमार की हालत नाजुक बताई गई है. मृतक चुलबुल कुमार बरबीघा में ही जूता और चप्पल की दुकान चलाते थे. जानकारी के अनुसार सभी लोग एककार पर सवार होकर देवघर पूजा अर्चना करने गए थे. पूजा अर्चना करने के बाद शनिवार को वापस बरबीघा लौट रहे थे, तभी रास्ते में चकाई से पहले माधोपुर गांव के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. कार की एक पेड़ में सीधी टक्कर हो जाने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए.घटना के बाद पूरे बरबीघा में मातम पसर गया है.मृतक चुलबुल कुमार के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है.घटना के बाद सभी लोगों को स्थानीय लोगों तथा पुलिस प्रशासन की मदद से स्थानीय सदर अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है.रवि कुमार की हालत नाजुक बताई गई है जबकि होटल संचालक और स्वास्थ्य कर्मी को खतरे से बाहर बताया गया है. घटना के बाद अस्पताल के ठीक सामने स्थित मार्केट की तमाम दुकानें बंद कर दी गई.

Please Share On

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नगरध्यक्ष बने धीरज कुमार, पत्र जारी

Please Share On

Sheikhpura: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जिला अध्यक्ष भोला कुमार मांझी ने शेखपुरा के नेता धीरज कुमार को पार्टी का नगरध्यक्ष मनोनीत किया है. धीरज कुमार को भेजे गए पत्र में जिलाध्यक्ष ने कहा है कि आपकी कर्मठता और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए नगर अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है.

पत्र में लिखा है कि पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए आपको ये अहम जिम्मेदारी दी गई है. वहीं पत्र के जरिए धीरज कुमार को आवास और गाड़ी पर झंडा लगाने का निर्देश भी दिया गया है.

वहीं घीरज कुमार ने कहा कि NDA गठबंधन में शामिल पार्टी का नगरध्यक्ष बनना बहुत बड़ी बात है. मैं पार्टी के नीतियों और संगठन की मजबूती के लिए काम करते हुए जनसेवा में लगा रहूंगा.

Please Share On

एमएलसी के राजद प्रत्याशी अजय सिंह की जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर किया आतिशबाजी, उड़ाए रंग गुलाल

Please Share On

Sheikhpura: राजद उम्मीदवार अजय कुमार सिंह की बड़ी जीत के बाद शेखपुरा के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समीप स्थित सम्राट टावर के निकट जमकर आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर राहगीरों के बीच मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया.

राजद प्रत्याशी अजय सिंह ने बड़ा उलटफेर करते हुए करीब 1000 वोटों के अंतर से प्रतिद्वंदी संजय सिंह को पराजित किया. संजय सिंह पिछले तीन बार से लगातार विधान परिषद सदस्य चुने जा रहे थे.

राजद प्रत्याशी के जीत के बाद कार्यकर्ता पूरी तरह से गदगद दिखे. इस मौके पर जानकारी देते हुए राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि यह जीत आम जनता की जीत है. लोग इस डबल इंजन की सरकार से पूरी तरह से त्रस्त हो चुके हैं और सिर्फ विकास चाहते हैं. महंगाई की मार से परेशान लोगों ने एकतरफा राजद प्रत्याशी को वोट देकर उन्हें भारी मतों से विजय बनाया है. उनके जीत के बाद मुंगेर लखीसराय जमुई और शेखपुरा के विकास के नए आयाम खुलेंगे और इस क्षेत्र में भी व्यापक तरीके से विकास का कार्य किया जाएगा. इस मौके पर राजद कार्यकर्ताओं में पूर्व जिला अध्यक्ष विजय यादव दमयंती देवी शंभू यादव रामगुलाम यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Please Share On

मौसम विभाग का अलर्ट, बिहार में हीटवेव से नहीं मिलेगी राहत, शेखपुरा भी लिस्ट में

Please Share On

Desk: प्रदेश के कई इलाकों में आमलोगों को लू का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. ताजा अपडेट प्रदेश में 4 दिनों के लिए जारी किया गया है.

मौसम वैज्ञानियों का कहना है कि बिहार वासियों को फिलहाल हीटवेव से राहत मिलने वाली नहीं है. खासकर दक्षिण और मध्‍य बिहार में तेज गर्म शुष्‍क पछुआ हवा के कारण लू जैसे हालात बने हुए हैं. इसे देखते हुए आईएमडी ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. साथ ही आमलोगों को भी भीषण गर्मी को लेकर आगाह किया गया है, ताकि वे सावधानी बरतें.

बता दें कि बिहार में गर्मी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है. दक्षिण बिहार में गर्म और शुष्क हवाओं के प्रभाव के कारण लू की स्थिति बनी हुई है. खासकर दक्षिण-मध्य भाग में अगले 4 दिनों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग का मानना है कि इस दौरान दोपहर में लगभग 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच सकता है. इस दौरान पछुआ की रफ्तार भी बढ़ सकती है. पछुआ हवा का लगातार प्रवाह और बारिश न होने की स्थिति के कारण 9 अप्रैल के बाद तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई गई है.

बुधवार को राज्य में सबसे गर्म राजधानी पटना रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शेखपुरा जिला दूसरे नम्बर पर रहा जहां तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. शेखपुरा, बक्सर, पूर्वी चंपारण और बांका में हीटवेव की स्थिति बनी रही. मानको पर खरा न उतरने की स्थिति में पटना समेत 8 जिलों में भले ही हीटवेव घोषित नहीं किया गया, लेकिन हालात लगभग समान ही हैं.

Please Share On