घाटकुसुंभा में घर से बाहर खेलने निकला था बच्चा, चापाकल के पास गड्डे में गिरकर चली गई बच्चे की जान

Please Share On

Sheikhpura: घर से बाहर खेलने निकले एक ढाई साल के बालक की घर के आगे चापाकल के बेकार पानी के लिये खोदे गए गड्डे में गिर जाने से उसकी जान चली गई. यह घटना घाटकोसुम्भा के बटौरा गांव में घटित हुई.  जहां बालक पिछले सप्ताह अपनी मां के साथ नानी घर आया हुआ था.

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया की ढाई साल का बालक आदर्श घर के बाहर खेलने निकल गया. थोड़ी देर बाद जब बच्चे की खोजबीन मां करते हुए बाहर निकली तो उसे चापाकल के समीप गड्डे में बेटे को गिरा हुआ पाया.

उसे इलाज के लिए आनन फानन में शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बालक लखीसराय जिले के बीरूपुर थाना क्षेत्र के भानपुर गांव के रहने वाले ललित महतो का पुत्र बताया गया है. जो अपने ननिहाल मामा मनु कुमार के घर आया हुआ था.

Please Share On

शेखपुरा में नगर परिषद के द्वारा चलाया गया अतिक्रमण मुक्त अभियान, कार्यपालक पदाधिकारी ने खुद संभाला मोर्चा

Please Share On

Sheikhpura: शेखपुरा शहर के दल्लू मोड़ से लेकर चांदनी चौक तक नगर प्रशासन एवं जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया.

इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि शहर के दल्लू मोड़ से लेकर चांदनी चौक तक सड़क किनारे ठेला लगाकर अतिक्रमण किए हुए रहते हैं. जिसके कारण आए दिन बाजारों में जाम की समस्या बनी रहती है. जिसको लेकर नगर प्रशासन एवं पुलिस बल के सहयोग से दल्लू मोड़ से लेकर चांदनी चौक तक अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया.

आपको बता दें कि शेखपुरा में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी. हालांकि कार्यपालक पदाधिकारी के इस काम की स्थानीय लोग काफी सराहना कर रहे थे. सड़क के किनारे ठेला लगाने के कारण शेखपुरा शहर में जाम की स्थिती खूब बनी रहती थी. आलम ये रहता है कि शहर में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है.

Please Share On

शेखपुरा पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने NDA प्रत्यासी के लिए मांगा वोट, सीएम नीतीश के सेंटर पॉलिटिक्स पर बोले- सब बकवास है, सीएम हैं सीएम ही रहेंगे

Please Share On

Sheikhpura: सूबे में एमएलसी चुनाव को लेकर तमाम दिग्गज नेता अपने प्रत्यासी को जिताने के लिए इलाके का दौरा कर रहे हैं. ऐसे में मुंगेर क्षेत्र के एनडीए प्रत्यासी संजय प्रसाद के लिए वोट मांगने जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा आज शेखपुरा पहुंचे थे.

संजय प्रसाद को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनकी जीत पक्की है. राजद के लोग लाख दावा कर लें लेकिन काउंटिंग के दिन फिर से उनके मुंह पर ताला लग जाएगा.

पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि सीएम नीतीश कहीं नहीं जा रहे हैं. वो बिहार के सीएम हैं और यहीं के सीएम रहेंगे. लोग बेवजह इन मसलों को हवा दे रहे हैं. सीएम नीतीश का दिल्ली जाने का कोई इरादा नहीं है.

Please Share On

शेखपुरा में आ गई 2 लाख की मशीन, अब इस मशीन से होगी शराबियों की जांच

Please Share On

Sheikhpura: राज्य सरकार ने शराबियों की नशे की हालत में जांच पर राज्य मुख्यालय से पैनी नजर  रखने के उद्देश्य से जिले को आधुनिक और उन्नत किस्म के दो ब्रेथ एनालाइजर मशीन उपलब्ध कराई है.

इस बाबत उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार चौधरी ने बताया कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई इन मशीनों में एक की कीमत लगभग एक लाख रुपए की है. उन्होंने बताया कि अब किसी पर भी संदेह के आधार पर या शराब के नशे में पकड़े गए व्यक्ति के अल्कोहल की मात्रा की जांच इसी मशीन से की जाएगी.

जांच के बाद व्यक्ति की तस्वीर के साथ साथ स्थान का लोकेशन ,जांच का समय और जांच में आए अल्कोहल की मात्रा सहित सारा रिपोर्ट मिनटों में उत्पाद विभाग के राज्य मुख्यालय को मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि जांच प्रक्रिया पर राज्य मुख्यालय के अधिकारियों की पैनी नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि राज्य मुख्यालय से प्राप्त नए किस्म के इस ब्रेथ एनालाइजर मशीन से अब इस जिला में शराबियों की जांच शुरू की जाएगी.

Please Share On

शेखपुरा के लाल का पटना में बजा डंका, गांधी मैदान में बना बेस्ट सिंगर ऑफ बिहार

Please Share On

Sheikhpura: जिले के एक लाल ने पटना में अपनी धुन और अपनी तान की छाप छोड़ दी है. बिहार सरकार के कार्यक्रम में गुलशन पांडेय को बेस्ट सिंगर का अवार्ड मिला है.

आपको बता दें गुलशन के इस उपलब्धि पर पूरे शेखपुरा को फक्र महसूस हो रहा है. बिहार दिवस के मौके पर गुलशन कुमार को पटना के गांधी मैदान में सम्मानित किया गया है. इस बात की जानकारी मिलते ही गुलशन के पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.

गुलशन पांडे की इस उपलब्धि के बाद शेखपुरा विधायक विजय सम्राट ने उनसे मुलाकात की और जिले का नाम रौशन करने को लेकर उनको दिल से बधाई भी दी. विजय सम्राट गुलशन के घर जाकर उनसे मुलाकात की और उनके बेहतर भविष्य की कामना भी की.

Please Share On

पिता की बरसी पर बेटे की अनोखी पहल, मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

Please Share On

Sheikhpura: पिता की बरसी पर पुत्रों ने अनोखी पहल करते हुए भोज का आयोजन ना करके गांव में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. शिविर में सैकड़ों की संख्या में पुरुष एवं महिलाओं ने अपना स्वास्थ्य जांच करवाया और मुफ्त में दवाई प्राप्त की.

जिले के ढेउसा बीघा गांव में शिक्षानिर्वित शिक्षक स्वर्गीय नवल किशोर प्रसाद की द्वितीय पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बड़े पुत्र सत्य प्रकाश नारायण बताया कि उनके परिवार वालों ने बैठक कर यह निर्णय लिया कि पिता की पुण्यतिथि के मौके पर भोज का आयोजन ना करके स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में ढ़ेउसा, ढ़ेउसा डीह, लोदीपुर एवं आसपास के कई गांव के लोग पहुंचे जहां मुफ्त में वजन, ब्लड प्रेशर जांच, शुगर जांच, आंख, दांत एवं पेट संबंधित समस्याओं का मुफ्त में जांच कराया और साथ ही मुफ्त में दवा भी लिया. इस मौके पर कार्यक्रम में पहुंची मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला सिंह ने स्वर्गीय नवल किशोर प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और इस तरीके के कार्यक्रम की जमकर तारीफ की. इस मौके पर उनके पुत्र ज्ञान प्रकाश नारायण, पिंटू कुमार और पत्नी सुषमा देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

Please Share On

DEO साहेब ने ठोक दिया मास्टर साहेब पर केस, मास्टर साहेब ने कहा था- यादव तो जेल में ही पैदा होता है, कर दीजिए केस

Please Share On

Sheikhpura: कुछ दिन पहले जिले के एक वीडियो ने पूरे सूबे में बवाल मचा दिया था. जिले के टीचर ने DEO साहेब के ऑफिस में घुसकर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि ये साहब दिन में पुरूष टीचर को बुलाते हैं वहीं रात में महिला टीचर को. बात इतनी बड़ गई कि DEO साहेब को एक शिक्षक ने डकैत तक कह दिया था. हालांकि इसको लेकर अब DEO साहेब ने कड़ा एक्शन लेते हुए शिक्षकों पर एससी एसटी एक्ट के तहत केस करवा दिया है.

DEO साहब ने शेखपुरा थाना में ज्ञानदेव, ब्रजेश कुमार, मुकेश कुमार, अभय कुमार, राजेंद्र यादव सहित 15 शिक्षकों पर केस दर्ज करवाया है. FIR के मुताबिक डीईओ साहब ने सभी शिक्षकों पर अपशब्द कहने और जातिसूचक गाली देने का आरोप लगाया है.

आपको बता दें शिक्षकों का कहना था कि DEO साहेब ने कुछ दलाल किस्म के लोगों को अपने ऑफिस में रखा हुआ है और काम के नाम पर यहां जमकर वसूली वाला धंधा चल रहा है.

 

 

 

Please Share On

*घायल अवस्था में सड़क पर तड़प रहे युवक को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने पहुंचाया अस्पताल मानवता का दिया परिचय*

Please Share On

(Chandan Kumar Sheikhpura)शेखपुरा-बरबीघा मुख्य पथ पर मेहूस मोड़ के पास सोमवार की देर रात रे बाइक सवार एक युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था और रात्रि के समय होने के कारण उसकी मदद के लिए आसपास कोई नही था.तभी वहां से गुजर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने मानवता का परिचय देते हुए घायल व्यक्ति को उठाया और

फर्स्ट एड किया.उसके बाद घायल के परिजनों को तुरंत फोन से सूचित कर दिया. घायल का पहचान लखीसराय के रामचंद्रपुर गांव के मनोज कुमार के रूप में किया गया है. घायल के परिजनों ने बताया की युवक अपने ससुराल शेखपुरा जिले के रमरायपुर गांव से अपने घर रामचंद्रपुर, लखीसराय की ओर जा रहा था तभी मेहुस मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.वही विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने बताया कि हम लोग कार्यकर्ता से मिलकर तीनमुहानी से गिरिहिण्डा की ओर जा रहे थे. तभी हमलोगों का नजर दर्द से कराहते हुए घायल युवक पर गया.जिसके बाद हमलोगों ने आनन-फानन में मदद किया और परिजनों को फोन कर सूचना दिया.घायल युवक की हालत खतरे से बाहर है.मौके पर मौजूद जिला संयोजक आकाश कश्यप ने बताया कि कुछ दिन पहले सड़क किनारे पाइप बिछाने के दरमियान सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और उसकी मरम्मत अभी तक नहीं कराई है. जिसके वजह से प्रतिदिन कोई ना कोई लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है. इसलिए जिला प्रशासन से हमारी मांग है कि इस पर संज्ञान लेकर जल्द से जल्द पहल करें.मदद करने वालों में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सृष्टि सृजन,कॉलेज इकाई अध्यक्ष चंदन कुमार, अभिषेक गुप्ता मौजूद थे.

Please Share On

बाल संरक्षण की पहल के बाद डेढ़ साल बाद अपनी मां से मिलेगा टाइगर, श्रीनिवास कुमार ने चलाई थी मुहिम

Please Share On

Sheikhpura: बीते डेढ़ साल से एक बेटा अपने परिवार से अलग हो गया था. हालांकि उसकी मानसिक स्थिती अच्छी नहीं थी इसलिए उसके परिवार को ढूंढने में काफी परेशानी हो रही थी. इसको लेकर बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास कुमार की पहल पर फाइनली एक बेटा अपनी मां से डेढ़ साल बाद मिल सकेगा.

 

दरअसल बालकराम कुमार का असली नाम टाइगर बिंद है और वह बरबीघा थाना के किशनपुर गांव का रहने वाला है. उसके पिता का नाम स्वर्गीय बिन्दे बिंद है और उसके दो भाई दिल्ली में मजदूर का काम करते हैं.टाइगर बिंद की पहचान के लिए उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाला गया था ताकि बालक की पहचान हो सके. लड़का सिर्फ अपना घर केवलबीघा शेखपुरा  बताता था.

जिला बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास के द्वारा केवलबीघा गांव में बालक का तस्वीर दिखा कर उसके परिवार की खोज का पूरा प्रयास किया गया लेकिन वहां उसकी पहचान नहीं हो पाई, तत्पश्चात उन्होंने बालक की तस्वीर सोशल मीडिया में छपवाई ताकि उसके परिवार की पहचान हो सके. साथ ही उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी प्रकाशित करवाया ताकि उसके बारे में कुछ जानकारी मिल सके. आज दिल्ली से उन्हें एक व्यक्ति के द्वारा फोन किया गया और बताया गया कि वह बालक केवल बीघा नहीं बल्कि किशनपुर गांव का रहने वाला है और उसका असली नाम टाइगर बिंद है  वह डेढ़ साल पूर्व गायब हो गया था और मानसिक रुप से बीमार है. उसके परिवार वाले उसका आधार कार्ड लेकर जिला बाल संरक्षण इकाई का कार्यालय शेखपुरा में उपस्थित हुए जहां से व्हाट्सएप कॉलिंग कर बालक को बाल गृह जमुई से उसके परिवार से बात कराया गया.

बालक ने अपने परिवार की पहचान कर ली है तथा परिवार वालों ने ही बालक का पहचान कर लिया गया है. अब बालक को उसके परिवार को सुपुर्द किया जाएगा. बालक को परिवार से मिलाने तथा उसके परिवार की पहचान करने में जिला बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास की भूमिका महत्वपूर्ण बताई जा रही है. श्रीनिवास के प्रयास से बालक को कम समय में उसका परिवार मिल सका. बालक डेढ़ साल से जमुई के बाल गृह में रह रहा था लेकिन उसका सही पता नहीं चल पाने के कारण उसे उसके परिवार तक नहीं पहुंचा जा सका था. अब उसके परिवार की पहचान हो गई है , जो कानूनी प्रक्रिया होती है उसे पूरी कर बालक को शीघ्र सुपुर्द कर दिया जाएगा. श्रीनिवास ने बताया कि बालक मानसिक रूप से अस्वस्थ है लिहाजा विभाग द्वारा उसका इलाज पटना में कराया जा रहा है जिससे उसके दिमाग की हालत काफी ठीक हुई है तत्पश्चात उसके परिवार की खोज में सहायता हुई.

Please Share On

निर्दलीय प्रत्याशी पर लट्टू हो रहे थे लट्टू बाबू, कभी यहां कभी वहां के चक्कर में राजद ने कर दिया ‘Get Out’

Please Share On

Sheikhpura: शेखपुरा में एमएलसी चुनाव को लेकर कमाल का खेल चल रहा है. एक तरफ जहां सभी प्रत्याशी ताल ठोककर कह रहे हैं हम ही जीतेंगे वहीं जिले में लट्टू बाबू के साथ बड़का कांड हो गया है. लट्टू बाबू को राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया है.

दरअसल चेवाड़ा प्रखंड में लट्टू बाबू की गजब की धाक है. कहा तो यह जाता है कि लट्टू बाबू जिसके कंधे पर हाथ रख दें उनकी जीत सुनिश्चित हो जाएगी. ऐसे में निर्दलीय प्रत्याशी गुड्डू यादव ने अपने खेमे में उनको मिला लिया था. इसकी शिकायत राजद के शीर्ष स्तर पर पहुंच गई उसके बाद उनको पार्टी से निकाल दिया गया है.

आपको बता दें कि लटटू बाबू गुड्डू यादव के साथ मंच शेयर कर रहे थे और राजद प्रत्याशी के खिलाफ माहौल भी बना रहे थे. हालांकि एक दो दफा राजद प्रत्याशी अजय सिंह के साथ बड़का वाला माला पहने भी नजर आए थे लेकिन उनका दिल गुड्डू यादव के लिए ज्यादा धड़क रहा था. ऐसे में शिकायत के बाद पार्टी ने पत्र जारी कर उनको पार्टी से निकाल दिया है.

 

Please Share On