रात के अंधेरे में सड़क पर निकल कर जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटने लगी लोजपा नेत्री सीमा सिंह

Please Share On

Barbigha:-भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री सह लोजपा (रा) की वरिष्ठ नेत्री सीमा सिंह के द्वारा मंगलवार की रात्रि बरबीघा शहर के विभिन्न चौक चौराहा पर रात के अंधेरे में जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटा गया. उनके साथ उनके पति तथा समाजसेवी सौरभ कुमार भी साथ रहे.

गौरतलब हो कि शहर के विभिन्न इलाकों में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए, समाजसेवी संगठनों और स्थानीय लोग गरीब और बेसहारा लोगों के बीच लगातार कंबल का वितरण कर रहे है. बीती रात, लोजपा नेत्री सीमा सिंह के द्वारा एक विशेष अभियान के तहत, फुटपाथों, बस स्टैंड, हॉस्पिटल और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर रह रहे जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए.

उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य समाज के उन वर्गों तक पहुंचना है, जिन्हें ठंड के मौसम में सबसे ज्यादा मदद की जरूरत होती है.उन्होंने कहा कि यह केवल एक शुरुआत है, और आगे भी ऐसी योजनाएं जारी रहेंगी.उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील की कि वे जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं.उनके द्वारा थाना चौक, हटिया मोड़, बस स्टैंड, होटल और ढावा का स्टाफ, सरकारी अस्पताल के कर्मचारी और मरीज सहित अन्य लोगो के बीच कम्बल बांटा गया.

Please Share On

शेखपुरा को रेलवे ओवरब्रिज की सौगात..सरकार ने मानी उपेन्द्र कुशवाहा की मांग, डीपीआर पर काम तेज

Please Share On

Sheikhpura:- रेलवे पर संसद की स्थाई समिति के सदस्य और राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा द्वारा शेखपुरा में ओवरब्रिज/अंडरब्रिज बनाने की मांग को सरकार ने मान लिया है.मांग को लेकर औपचारिक जवाब भी दिया गया है. रेलवे बोर्ड की तरफ से सांसद को भेजे गए जवाब में कहा गया है कि इस मामले में टेक्निकल फिजीबिलिटी रिपोर्ट/डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट का काम रेलवे ने शुरू कर दिया है.

राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा ने पिछले साल रेलवे पर संसद की स्थायी समिति में किऊल-गया सेक्शन पर स्थित शेखपुरा-काशीचक के बीच लेवल क्रॉसिंग नं 10 पर रेलवे ओवरब्रिज या अंडरब्रिज बनाने संबंधी सवाल किया था.इस संबंध में लोकसभा सचिवालय की ओर से रेलवे को ज्ञापन भेजा गया था.मंगलवार को रेलवे बोर्ड द्वारा कुशवाहा को इस संबंध में जवाब भेजा गया,जिसमें सूचना दी गई है कि रेलवे ने टीएफआर/डीपीआर बनाने का काम शुरू कर दिया है.रिपोर्ट पूरी हो जाने के बाद अगली कार्रवाई को जाएगी.

रेलवे ने अपने भेजे जवाब में बताया है कि किसी स्थान विशेष पर रेलवे ओवरब्रिज या अंडरब्रिज बनाने पर फैसला करते वक्त ट्रेनों के संचालन, आवाजाही, लोगों पर प्रभाव और उनकी व्यवहार्यता को संज्ञान में रखते हुए प्राथमिकता दी जाती है.किउल-गया रेलखंड पर शेखपुरा-काशीचक के बीच लेवल क्रॉसिंग नंबर 10 पर ओवरब्रिज या अंडरब्रिज की मांग लंबे समय से स्थानीय निवासियों द्वारा की जा रही थी.

उपेन्द्र कुशवाहा ने मजबूती से इस मांग को रेलवे कि स्थायी समिति में रखा जिसके बाद रेलवे ने शेखपुरा के लोगों की जरूरत को समझते हुए यह कदम उठाया है. यह क्रॉसिंग अरियरी प्रखंड सहित शेखपुरा को जमुई और नवादा जिला को जोड़ता है.माना जा रहा है कि डीपीआर तैयार होने के बाद परियोजना का क्रियान्वयन काफी तेजी से होगा और शेखपुरा के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो जाएगी.

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार ने बताया कि RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा शेखपुरा की आम जनता से किए वादों को पूरा करने को लगातार सक्रिय हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों शेखपुरा में पटेल चौक पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने शेखपुरा किउल रेलखंड पर रोड ओवर ब्रिज (ROB) सहित अन्य योजनाओं पर काम करने का वादा किया था. इसी सिलसिले में पिछले दिनों राहुल कुमार भी दिल्ली में सांसद उपेंद्र कुशवाहा से मिलकर अपनी बात रखी थी.

राहुल कुमार ने कहा कि हमारे नेता ने जो वादा किया उस पर उन्होंने प्रारंभिक काम के लिए सरकार से मंजूरी ले ली है और यह नए साल में शेखपुरा के लिए बड़ी सौगात है.

Please Share On

विधायक सुदर्शन कुमार की उम्मीदवारी को चुनौती देने वाली याचिका हाईकोर्ट में हुई खारिज

Please Share On

Barbigha:-लंबी और गहन सुनवाई के बाद आखिरकार बरबीघा के जदयू विधायक सुदर्शन कुमार की उम्मीदवारी को चुनौती देने वाली याचिका हाईकोर्ट में मंगलवार को खारिज हो गई.हाई कोर्ट के माननीय न्यायाधीश नवनीत कुमार पांडे की खंडपीठ में सुनवाई के बाद बरबीघा के पूर्व विधायक गजानंद शाही द्वारा जारी की गई याचिका को खारिज कर दिया गया. याचिका खारिज होने के साथ ही विधायक सुदर्शन कुमार की उम्मीदवारी पर मंडराने वाला खतरा टल गया

दरअसल 2020 के आम विधानसभा चुनाव में बरबीघा विधानसभा से जदयू उम्मीदवार सुदर्शन कुमार और कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में गजानंद शाही आमने-सामने थे.काफी कड़ा एवं कांटेदार मुकाबले में आखिरकार सुदर्शन कुमार ने 113 वोटो से जीत दर्ज किया था.गजानंद शाही ने सुदर्शन कुमार की जीत को अनैतिक एवं जिला प्रशाशन पर सरकार के दबाव में छलपूर्वक जीत दिलाने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

उनके द्वारा वर्ष 2020 में ही इलेक्शन पिटिशन संख्या 5/2020 दायर की गई थी.लेकिन आखिरकार मंगलवार को हुई आखिरी सुनवाई के बाद उन्हें वहां भी मुहकी खानी पड़ी.इस संबंध में जदयू विधायक के अधिवक्ता माधव राज ने बताया कि गजानंद शाही के द्वारा सुदर्शन कुमार के नॉमिनेशन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने के बावजूद सरकार के दबाव में रिटर्निग ऑफिसर द्वारा नॉमिनेशन स्वीकार करने का आरोप लगाया गया था.इसके अलावा वैलेट पेपर के काउंटिंग में हेरफेर के साथ-साथ बेईमानी करके सुदर्शन कुमार को 113 वोटो से जीत दिलाने का आरोप सहित कई अन्य प्रकार के आरोप लगाए गए थे.

लेकिन हाई कोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोपो को वेबुनियाद एवं निराधार मानते हुए याचिका को खारिज कर दिया. वही हाई कोर्ट से विधायक सुदर्शन कुमार के पक्ष में निर्णय आने के बाद कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखी जा रही है.विधायक ने खुद कहा कि यह लोकतंत्र और आम जनता की जीत है.

बताते चलें कि गजानंद शाही पहली बार बरबीघा विधानसभा से वर्ष 2010 में जदयू के टिकट से विधायक चुने गए थे.वही 2015 में टिकट नहीं मिला लेकिन पुनः 2020 में वे कांग्रेस से टिकट लेकर आए.लेकिन इस बार उन्हें जदयू के उम्मीदवार सुदर्शन कुमार से हार का सामना करना पड़ा.

Please Share On

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शेखपुरा जिले के अपने करीबी साथी को बनाया एमएलसी का उम्मीदवार..खूब हो रही चर्चा

Please Share On

Sheikhpura:-बिहार की एक सीट पर होने वाले विधान परिषद उपचुनाव के लिए जदयू ने अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शुरुआती दौर के साथी रहे शेखपुरा जिला के ललन महतो को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है.ललन महतो वर्तमान में शेखपुरा जिला के घाट कुसुंभा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के रूप में निर्वाचित हैं.

ललन प्रसाद अतिपिछड़ा समाज के धानुक जाति से आते हैं और समता पार्टी के समय से ही सीएम नीतीश कुमार के करीबी रहे हैं. बता दें कि राजद परिवार के करीबी सुनील सिंह की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई विधान परिषद की एक सीट एनडीए में जदयू के खाते में आई है. जदयू कोटे से ललन महतो का नाम का घोषणा होते ही जिले में कार्यकर्ताओं के बीच काफी खुशी देखी जा रही है.

वरिष्ठ नेता जितेंद्र नाथ, शेखपुरा के पूर्व जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी, बरबीघा के जदयू विधायक सुदर्शन कुमार,राहुल कुमार सहित अन्य लोगों ने ललन महतो को एमएलसी का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई भी दी है.

गौरतलब हो कि विधान परिषद की एक सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए 23 जनवरी को विधानसभा में वोटिंग होगी और उसी दिन गिनती के साथ रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा. वोटिंग का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगा. इस चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 6 जनवरी से शुरू हो चुकी है. नामांकन की अंतिम तिथि 13 जनवरी है.

Please Share On

मारपीट के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार..भेजा गया जेल

Please Share On

Sheikhpura:- मारपीट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को अरियरी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसकी जानकारी देते हुए अरियरी थाना अध्यक्ष सुनील राजवंशी ने बताया कि बीती रात्रि थाना क्षेत्र के अरियरी गांव से अभियुक्त लालजीत यादव के पुत्र सीपी यादव को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 7 दिसंबर को गांव के हीं विकास कुमार यादव और उसके भाई विपिन कुमार यादव के साथ विमान पेट्रोल पंप के समीप बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. वहां बात बढ़ाने के बाद फिर घर पर चढ़कर सोनू

कुमार, रोहित कुमार सहित अन्य लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. इसी मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर सीपी यादव को गांव से ही गिरफ्तार किया गया है.

Please Share On

बीपीएससी परीक्षार्थियों के समर्थन में महागठबंधन के छात्र कार्यकर्ताओं ने फूं*का सीएम का पु*तला.

Please Share On

Sheikhpura:- बीपीएससी परीक्षा रद्द करने को लेकर छात्रों की ओर से जारी प्रदर्शन के समर्थन में महागठबंधन छात्र संगठनों ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. कलेक्ट्रेट के समक्ष कार्यकर्ताओं ने एनडीए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. परीक्षा रद्द करने और लाठी चार्ज करने के विरोध में महागठबंधन से जुड़े छात्र संगठनों ने सोमवार को प्रतिरोध मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया.

इस मौके पर जानकारी देते हुए छात्र राजद के जिला अध्यक्ष आलोक कुमार ने बतायाकि शांतिपूर्वक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर बिहार सरकार ने पुलिसिया कार्रवाई करते हुए बेरहमी से लाठी चार्ज किया. इसके विरोध में पूरे बिहार में अलग-अलग जगह पर प्रदर्शन का आयोजन किया गया है.

छात्र संगठनों ने एक साथ मांग करते हुए बीपीएससी परीक्षा को दोबारा करने और छात्रों पर किए गए मुकदमे को खारिज करने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष विनय यादव, पन्नू यादव, आलोक कुमार, राहुल कुमार, कमलेश कुमार मानव सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

Please Share On

आरके मिशन देवघर में आदर्श विद्या भारती ने फिर लहराया सफलता का परचम..एक साथ 37 बच्चे हुए सफल

Please Share On

Barbigha:-रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर में नामांकन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का परीक्षाफल प्रकाशित होते ही आदर्श विद्या भारती स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई.इस बार कुल 37 बच्चों ने सफलता प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान बनाया है. विद्यालय में देशभर से कुल 151 बच्चों का नामांकन होना है,जिसमें से 37 बच्चे अकेले आदर्श विद्या भारती स्कूल से सफल हुए हैं. खुशी व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार ने कहा कि बच्चों की यह सफलता आदर्श विद्या भारती के छात्रों के बीच नया वर्ष नई सफलता के रूप में जाना जाएगा.बम्फर सफलता के कारण अभिभावक,

विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के बीच नई ऊर्जा का संचार हुआ है. इसके पहले आरके मिशन पुरुलिया में 7 और नरेंद्रपुर में 16 बच्चों ने सफलता अर्जित किया था.सफलता पर बच्चों के अभिभावकों के द्वारा भी विद्यालय की भूरी भूरी प्रशंसा की गई.गौरतलब हो कि वर्ष 1922 से संचालित आरके मिशन देवघर देश का एक उत्कृष्ट आवासीय विद्यालय है.इस विद्यालय में बच्चों के नामांकन के लिए उनके अभिभावकों की भी आकांक्षा एवं जिज्ञासा होती है.अभिभावकों के आकांक्षाओ को पंख लगाने का काम आदर्श विद्या भारती स्थापना के समय से ही करते आ रहा है.

प्राचार्य ने आगे बताया कि सभी सफल बच्चों का साक्षात्कार और दस्तावेजो का जांच अगले सप्ताह की जाएगी.उन्होंने सभी सफल बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रारंभिक शिक्षा स्तर पर ऐसी सफलता विद्यार्थियों के त्याग, समर्पण तथा कठिन मेहनत एवं लगनशीलता को दर्शाता है. प्रारंभिक शिक्षा मकान के नींव के समान होती है. प्राथमिक शिक्षा धारदार एवं उत्कृष्ट रहने पर बच्चे उच्च शिक्षा के शिखर तक पहुंच सकते हैं.वही असफल विद्यार्थियों को भी प्रेरित करते हुए कहा कि आप लोग सफलता के लिए अवसर तलाश करें. ताकि अन्य परीक्षाओं में आप सफल हो जाएं .सफल विद्यार्थियों में अभिषेक कुमार,

अभिषेक राज, आदित्य राज, अंकेश कश्यप, आयांश कुमार, आयुष रंजन, देवराज कुमार,हर्ष आनंद, हर्ष राज,कनिष्क वैश्य, केशव राज, माधव राज,मोहम्मद नकीबुल, नवनीत आनंद,निहित राय, पीयूष कुमार, पीयूष राज, प्रेम राज, रवि रौशन,रवीश, ऋषभ राज,रिशांत राज, ऋषभ कुमार,साकेत राज, समर राज, संचित, सार्थक सुमन, सत्यम राज,सत्यांश राज, शिवराज, शिवांश कुमार, शुभम कुमार, सूर्यांशु सुमन, सुशांत नयन, विशाल कुमार, विशाल राज तथा युवराज सिंह यादव शामिल हैं.बताते चले कि इस विद्यालय से सत्र-2025-26 के लिए अबतक आरके मिशन नरेंद्रपुर

में 16 आरके मिशन पुरुलिया में 7 तथा सिमुलतला आवासीय विद्यालय के PT में 125 बच्चों ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है.इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के शिक्षक गण राजा बाबू, सत्यजीत पटेल, कुमार सौरभ, रविशंकर कुमार, संजीव वत्स, कविन्द्र कुमार, संजय कुमार,राजीव कुमार, भागवत प्रसाद सहित अन्य ने सफल बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाई दी.

Please Share On

युवाओं के लिए वरदान बना लक्ष्य फिजिकल ग्रुप केंद्रीय अर्धसैनिक के लिए फिर 7 बच्चे हुए सफल

Please Share On

Barbigha:-फिजिकल परीक्षा की तैयारी करने वाला बरबीघा का एकमात्र संस्थान लक्ष्य फिजिकल ग्रुप युवाओं की जिंदगी संवारने का काम कर रहा है.पिछले दो वर्षों में ही इस संस्थान से जुड़कर अब तक 120 से अधिक युवा विभिन्न क्षेत्रों में अपना कैरियर बन चुके हैं. लक्ष्य फिजिकल ग्रुप का संचालन बरबीघा एसकेआर कॉलेज के खेल मैदान में किया जाता है. जहां सुबह 5:00 से लेकर 9:00 तक सैकड़ो की संख्या में लड़के एवं लड़कियां इससे जुड़कर फिजिकल की तैयारी करती हैं. इस संबंध में संचालक रंजय कुमार ने बताया कि दो दिन पहले ही दो लड़की सहित कुल सात युवाओं का अर्धसैनिक बल में चयन हुआ है.

सभी ने फिजिकल की तैयारी हमारे लक्ष्य फिजिकल ग्रुप से जुड़कर ही किया. सभी सफल युवाओं को जॉइनिंग हेतु एसकेआर कॉलेज के खेल मैदान से शुभकामना देकर विदा किया गया. विदाई कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी संतोष कुमार शंकु शामिल हुए. उन्होंने सभी को शील्ड और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर संतोष कुमार शंकु ने लक्ष्य फिजिकल ग्रुप के संचालक संजय कुमार के प्रयास की खूब सराहना किया.रंजय कुमार ने बताया राधा कुमारी ने सीआईएसएफ अंजली कुमारी ने बीएसएफ ललित कुमार ने सीआरपीएफ सूरज कुमार और कुंदन कुमार ने आइटीबीपी, राजू कुमार ने सीआईएसएफ और शिवम सिंह ने सीआरपीएफ में

सफलता अर्जित किया है. इसके अलावा यहां से जुड़कर युवा बिहार पुलिस, जीडी, ग्रुप डी सहित डिफेंस सेक्टर में सफलता के परचम लहरा चुके हैं.रंजय कुमार ने बताया कि सुबह 5:00 अगर कोई युवा फील्ड नहीं पहुंचता तो उसे फोन करके ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है. बेहद कम संसाधनों में लक्ष्य फिजिकल ग्रुप से जुड़कर युवा ट्रेनिंग लेते हुए सफलता के परचम लहरा रहे हैं.इस मौके पर समाजसेवी विलास यादव, बरबीघा थाना के सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार शिक्षक मोहन कुमार, समाजसेवी सुजीत कुमार,रंजीत कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित है

Please Share On

गांधी की प्रतिमा के पास प्रशांत किशोर को लगी थप्पड़ सरकार बदल देगी:-कैप्टेन मुकेश

Please Share On

Barbigha:-बीपीएससी परीथार्थियों के समर्थन में अनशन पर बैठे जनसुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर के गाल पर पड़े थप्पड़़ सरकार बदल देगी, जिसकी शुरुआत हो चुकी है. शांतिपूर्ण अनशन को पुलिसिया बर्बरता ने जिस अहिंसक तरीके से जबरन उठाया उसकी अनुगूंज संपूर्ण बिहार के विद्यार्थियों के व्यापक समर्थन और प्रदर्शन में देखा जा सकता है.

इसी गांधी मैदान में कभी जेपी पर सरकार ने लाठी चलाने की गलती की थी. जिसके परिणामस्वरूप देशभर में छात्रों के चले आंदोलन ने देश की सरकार बदल दी थी.कैप्टेन मुकेश ने कहा उसी जेपी आंदोलन की उपज मौजूदा सरकार ने पुलिस से थप्पड़ चलवाकर अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी है.उन्होंने कहा कि गांधी प्रतिमा के समक्ष अहिंसा फैलायी गयी और गांधी जी के आदर्शों को भूल कर नीतिश कुमार छात्रों के साथ ऐसे बर्ताव कर अपना कब्र खुदवा रही है.

पुलिस प्रशासन के इस अनुचित व्यवहार से छात्रों और समर्थकों में उबाल है.कैप्टन मुकेश ने कहा कि छात्रों के साथ अत्याचार और अन्याय हुआ है. बीपीएससी परीक्षा में अनियमितता व्यापक तौर पर बरती गयी है, जिसका फल मौजूदा सरकार को भुगतना होगा.

Please Share On

नीमी गाँव में सैकड़ों गरीब ग्रामीणों के बीच मंगल सिंह ने किया कंबल वितरण

Please Share On

शेखोपुरसराय:-नीमी गाँव में सोमवार का दिन मानवीय सेवा और सामाजिक समर्पण का अद्वितीय उदाहरण बना, जब गाँव के प्रतिष्ठित व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द कुमार उर्फ़ मंगल सिंह ने सैकड़ों गरीब ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण का आयोजन किया. इस अवसर पर सुबह से ही ग्रामीण बड़ी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.कार्यक्रम में न केवल कंबल वितरित किए गए, बल्कि वहाँ पहुंचे लोगों के लिए सुबह की चाय-नाश्ते और भोजन की भी व्यवस्था की गई.

ग्रामीणों ने बताया कि नीमी गाँव में इससे पहले इतनी बड़ी संख्या में कंबल वितरण का आयोजन कभी नहीं हुआ था.कार्यक्रम के दौरान मंगल सिंह ने कहा, “यह आयोजन मेरे माता-पिता, जय रानी देवी और कमेंद्र सिंह के सौजन्य से उनके आशीर्वाद में किया गया है. सर्दी के इस मौसम में गरीबों को कंबल देकर उनकी मदद करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. ठंड से बचाव के लिए इस तरह के प्रयास को मैं पुण्य कार्य मानता हूँ.

इस अवसर पर मधुकर कुमार उर्फ डॉ साहब, ब्रजेश कुमार सुमन, भाषो सिंह, पंकु सिंह, राम पदारथ सिंह, अवधेश पासवान, पंकज सिंह रामकिशोर सिंह. जयनन्दन सिंह और शेखोपुरसराय प्रसिद्ध कपड़ा वेवसाई सुरेन्द्र प्रसाद व उनके पुत्र पप्पू कुमार सहित दर्जनों अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया.कंबल और भोजन पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर राहत और खुशी साफ झलक रही थी. कई बुजुर्गों और महिलाओं ने मंगल सिंह और उनकी परिवार को दिल से धन्यवाद दिया.

नीमी गाँव के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम ने सामाजिक सेवा की एक नई मिसाल कायम की है.मंगल सिंह का यह प्रयास अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना है. और यह दिखाता है कि सामूहिक प्रयास से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

Please Share On