*युवा समाजसेवी सह पैक्स अध्यक्ष ने किया पुण्य का काम छठ व्रती महिलाओं के बीच किया साड़ी का वितरण*

Please Share On

शेखोपुरसराय;-शेखोपुर सराय नगर पंचायत के युवा समाजसेवी सह चरुआवां पैक्स अध्यक्ष पीयूष कुमार ने मंगलवार नगर पंचायत के विभिन्न इलाके में घूम घूम कर चैती छठ व्रत करने वाली महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया है.चैती छठ पर्व आज नहाए खाए से शुरु हो चुका है. यह खासकर निचले तबके में पर्व धूमधाम से मनाया जाता है.

पैक्स अध्यक्ष की इस अच्छी पहल की चर्चा पूरे इलाके में खूब खूब प्रशंसा हो रही है.इस नेक कार्य के लिए उनकी भूरी प्रशंसा हो रही है. आए दिन इस समाजसेवी द्वारा गरीबों और हताहत परिवार को आर्थिक मदद किया जाता रहा है.नीमी गांव के मुसहर टोली पासवान टोली जाधव टोली सहित बहिकठ्ठा, बड़ेबीघा, मोहम्मदपुर में शेखोपुरडीह, सुगिया सहित सभी इलाकों में घूम-घूम कर छठ व्रत करने वाली महिलाओं के बीच में ढाई सौ साड़ी का वितरण किया गया है. इस नेक कार्य में उनके साथ लोकल न्यूज़ अपडेट के राजकमल समाजसेवी विनय कुमार कुमार गौरव प्रकाश पप्पू सहित अन्य लोग मौजूद थे. वहीं आगामी नगर चुनाव में पीयूष कुमार के चुनाव लड़ने की चर्चा भी जोर शोर से हो रही है. लोग ऐसा मान रहे हैं कि चुनावी तैयारी को लेकर ही सामाजिक कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है.

Please Share On

जाम से मिली निजात, शेखपुरा विधायक विजय सम्राट सदन में रखेंगे मांग, छात्रों ने खुशी खुशी तोड़ा जाम

Please Share On

Sheikhpura: शेखपुरा लखीसराय मुख्य मार्ग भदौस मोड़ के समीप करीब 5 घंटे तक लगी जाम से लोगों को निजात मिल गई है. छात्रों के द्वारा सेना बहाली को लेकर जाम लगाया गया था इस कारण वाहन चालक एवं राहगीरों को बड़ी परेशानी हो रही थी.

वही जाम से निजात दिलाने शेखपुरा जिला के पूर्व चेयरमैन गंगा कुमार यादव, सदर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राज हंस उर्फ पन्नु ग़ोप एवं राष्ट्रीय जनता दल के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सोनू साव पहुंचे. वही छात्रों से बात करते हुए गंगा कुमार यादव ने कहा कि शेखपुरा विधायक विजय सम्राट फिलहाल शेखपुरा में नहीं है वह कोई जरूरी काम से पटना गए हुए हैं. तुम सब की जो मांग है उसका लिखित आवेदन दो मैं शेखपुरा विधायक विजय सम्राट के समक्ष बात रखकर तुम्हारी मांगो को सदन में उठाने की बात कहूगा.

वहीं छात्रों ने शेखपुरा राजद विधायक विजय सम्राट से बात की और सदन में सेना बहाली को लेकर आवाज उठाने की बात कही. वहीं विधायक विजय सम्राट छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा मैं इस बढ़ती बेरोजगारी को लेकर युवाओं की मांग सदन में रखूंगा. विधायक की बात सुनकर छात्रों ने विजय सम्राट एवं भारत माता की जय का नारा लगाते हुए जाम तोड़ा.

Please Share On

*आर्मी की तैयारी कर रहे छात्रों ने किया शेखपुरा लखीसराय मुख्य मार्ग जाम..आवागमन हुआ ठप्प*

Please Share On

(शेखपुरा से चंदन कुमार) इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के शेखपुरा जिले से आ रही है जहां अचानक आर्मी की तैयारी कर रहे छात्रों ने शेखपुरा – लखीसराय मुख्य मार्ग जाम कर दिया है. सड़क जाम करने की वजह से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग गई है. हाथों में तख्ती लिए हुए युवा सरकार के खिलाफ

जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. दरअसल यह मामला शेखपुरा जिले के लखीसराय शेखपुरा मुख्य मार्ग के भदौस गाँव का है. जहां आर्मी की तैयारी कर रहे छात्रों ने सुबह सुबह सड़क को जाम कर दिया. छात्रों ने बताया कि हमलोग आर्मी की तैयारी पिछले क‌ई सालों से कर रहे हैं. पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण वैकेंसी नही आया है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सरकार से तीन मांगों की है.जिसमें सेना भर्ती दूसरा उम्र की बढ़ोतरी एवं तीसरी मांग जल्द से जल्द वैकेंसी निकालने की है.वहीं मौके पर पहुंचे शिरारी ओपी की पुलिस ने छात्रों को समझाया जिसके बाद भी छात्रों ने वरीय पदाधिकारी को बुलाने को लेकर प्रदर्शन स्थल पर डटे हुए हैं.

Please Share On

परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताई बड़ी बात, जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों ने देखा लाइव टेलीकास्ट

Please Share On

Sheikhpura: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा परीक्षा पर चर्चा विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसको जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पर चर्चा का लाइव टेलीकास्ट विद्यालय भवन में आयोजित कार्यक्रम में देखा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अप्रैल 2022 को राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम के 5वें संस्करण में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के साथ संवाद किया, उन्हें संबोधित किया. तालकटोरा स्टेडियम में विभिन्न स्कूलों से आए करीब 1000 विद्यार्थी, उनके अभिभावक और शिक्षक उपस्थित रहे.

इसके अलावा देशभर के शिक्षण संस्थानों में ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ और वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक इससे जुड़े. प्रधानमंत्री ने शिक्षा, नौकरी, समाज, राजनीति, पर्यावरण जैसे मुद्दों पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और छात्र-छात्राओं द्वारा ऐसे ही कई अलग-अलग मुद्दों पर पूछे गए सवालों का जवाब दिया.

Please Share On

नगर परिषद की मनमानी की शिकायत लेकर विधायक के पास पहुंचे ई रिक्शा चालक, विजय सम्राट ने कहा- बहुत जल्द कुछ करेंगे

Please Share On

Sheikhpura: शेखपुरा नगर परिषद के द्वारा ₹40 से ₹50 ई रिक्शा (टोटो) चालक वालों से वसूला जा रहा है. जिसको लेकर ई-रिक्शा एवं (टोटो) चालकों के द्वारा शेखपुरा राजद विधायक विजय सम्राट के आवास पर जाकर मदद की गुहार लगाई.

ई चालक ने बताया कि बगल के पड़ोसी जिले नवादा एवं नालंदा जिले में नगर परिषद द्वारा ₹10 और ₹5 प्रतिदिन वसूली किया जा रहा है और शेखपुरा में पूर्व से ₹40 प्रतिदिन लिया जाता है जो अब बढ़ाकर ₹50 कर दिया गया है.

शेखपुरा विधायक विजय सम्राट से प्रार्थना करते ई रिक्शा चालक ने कहा कि इस विषय पर कठोर कार्रवाई किया जाए अन्यथा आगे हम लोग आंदोलन करेंगे. विधायक विजय सम्राट के द्वारा चालकों को आश्वासन दिया गया है और कहा कि इस पर वरीय पदाधिकारी से बात करुगा. यदि कोई गड़बड़ी पता चला तो जरूर कार्रवाई करेंगे.

Please Share On

घाटकुसुंभा में घर से बाहर खेलने निकला था बच्चा, चापाकल के पास गड्डे में गिरकर चली गई बच्चे की जान

Please Share On

Sheikhpura: घर से बाहर खेलने निकले एक ढाई साल के बालक की घर के आगे चापाकल के बेकार पानी के लिये खोदे गए गड्डे में गिर जाने से उसकी जान चली गई. यह घटना घाटकोसुम्भा के बटौरा गांव में घटित हुई.  जहां बालक पिछले सप्ताह अपनी मां के साथ नानी घर आया हुआ था.

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया की ढाई साल का बालक आदर्श घर के बाहर खेलने निकल गया. थोड़ी देर बाद जब बच्चे की खोजबीन मां करते हुए बाहर निकली तो उसे चापाकल के समीप गड्डे में बेटे को गिरा हुआ पाया.

उसे इलाज के लिए आनन फानन में शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बालक लखीसराय जिले के बीरूपुर थाना क्षेत्र के भानपुर गांव के रहने वाले ललित महतो का पुत्र बताया गया है. जो अपने ननिहाल मामा मनु कुमार के घर आया हुआ था.

Please Share On

शेखपुरा में नगर परिषद के द्वारा चलाया गया अतिक्रमण मुक्त अभियान, कार्यपालक पदाधिकारी ने खुद संभाला मोर्चा

Please Share On

Sheikhpura: शेखपुरा शहर के दल्लू मोड़ से लेकर चांदनी चौक तक नगर प्रशासन एवं जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया.

इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि शहर के दल्लू मोड़ से लेकर चांदनी चौक तक सड़क किनारे ठेला लगाकर अतिक्रमण किए हुए रहते हैं. जिसके कारण आए दिन बाजारों में जाम की समस्या बनी रहती है. जिसको लेकर नगर प्रशासन एवं पुलिस बल के सहयोग से दल्लू मोड़ से लेकर चांदनी चौक तक अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया.

आपको बता दें कि शेखपुरा में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी. हालांकि कार्यपालक पदाधिकारी के इस काम की स्थानीय लोग काफी सराहना कर रहे थे. सड़क के किनारे ठेला लगाने के कारण शेखपुरा शहर में जाम की स्थिती खूब बनी रहती थी. आलम ये रहता है कि शहर में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है.

Please Share On

शेखपुरा पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने NDA प्रत्यासी के लिए मांगा वोट, सीएम नीतीश के सेंटर पॉलिटिक्स पर बोले- सब बकवास है, सीएम हैं सीएम ही रहेंगे

Please Share On

Sheikhpura: सूबे में एमएलसी चुनाव को लेकर तमाम दिग्गज नेता अपने प्रत्यासी को जिताने के लिए इलाके का दौरा कर रहे हैं. ऐसे में मुंगेर क्षेत्र के एनडीए प्रत्यासी संजय प्रसाद के लिए वोट मांगने जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा आज शेखपुरा पहुंचे थे.

संजय प्रसाद को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनकी जीत पक्की है. राजद के लोग लाख दावा कर लें लेकिन काउंटिंग के दिन फिर से उनके मुंह पर ताला लग जाएगा.

पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि सीएम नीतीश कहीं नहीं जा रहे हैं. वो बिहार के सीएम हैं और यहीं के सीएम रहेंगे. लोग बेवजह इन मसलों को हवा दे रहे हैं. सीएम नीतीश का दिल्ली जाने का कोई इरादा नहीं है.

Please Share On

शेखपुरा में आ गई 2 लाख की मशीन, अब इस मशीन से होगी शराबियों की जांच

Please Share On

Sheikhpura: राज्य सरकार ने शराबियों की नशे की हालत में जांच पर राज्य मुख्यालय से पैनी नजर  रखने के उद्देश्य से जिले को आधुनिक और उन्नत किस्म के दो ब्रेथ एनालाइजर मशीन उपलब्ध कराई है.

इस बाबत उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार चौधरी ने बताया कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई इन मशीनों में एक की कीमत लगभग एक लाख रुपए की है. उन्होंने बताया कि अब किसी पर भी संदेह के आधार पर या शराब के नशे में पकड़े गए व्यक्ति के अल्कोहल की मात्रा की जांच इसी मशीन से की जाएगी.

जांच के बाद व्यक्ति की तस्वीर के साथ साथ स्थान का लोकेशन ,जांच का समय और जांच में आए अल्कोहल की मात्रा सहित सारा रिपोर्ट मिनटों में उत्पाद विभाग के राज्य मुख्यालय को मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि जांच प्रक्रिया पर राज्य मुख्यालय के अधिकारियों की पैनी नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि राज्य मुख्यालय से प्राप्त नए किस्म के इस ब्रेथ एनालाइजर मशीन से अब इस जिला में शराबियों की जांच शुरू की जाएगी.

Please Share On

शेखपुरा के लाल का पटना में बजा डंका, गांधी मैदान में बना बेस्ट सिंगर ऑफ बिहार

Please Share On

Sheikhpura: जिले के एक लाल ने पटना में अपनी धुन और अपनी तान की छाप छोड़ दी है. बिहार सरकार के कार्यक्रम में गुलशन पांडेय को बेस्ट सिंगर का अवार्ड मिला है.

आपको बता दें गुलशन के इस उपलब्धि पर पूरे शेखपुरा को फक्र महसूस हो रहा है. बिहार दिवस के मौके पर गुलशन कुमार को पटना के गांधी मैदान में सम्मानित किया गया है. इस बात की जानकारी मिलते ही गुलशन के पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.

गुलशन पांडे की इस उपलब्धि के बाद शेखपुरा विधायक विजय सम्राट ने उनसे मुलाकात की और जिले का नाम रौशन करने को लेकर उनको दिल से बधाई भी दी. विजय सम्राट गुलशन के घर जाकर उनसे मुलाकात की और उनके बेहतर भविष्य की कामना भी की.

Please Share On