शेखोपुरसराय नगर पंचायत के सैरातों की बंदोबस्ती के लिए होने वाली बैठक हुई स्थगित

Please Share On

(शेखोपुर से अमित की रिपोर्ट)शेखोपुरसराय नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सैरातो की बंदोबस्ती को लेकर जारी टेंडर को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.दरअसल वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए खुले डाक के द्वारा शेखोपुर सराय नगर पंचायत के कार्यालय सभा कक्ष में सशक्त स्थाई समिति के समक्ष 30 मार्च को  यानी शनिवार के दिन टेंडर किया जाना था.

लेकिन इसे अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखोपुर सराय नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि प्राइवेट बस स्टैंड, प्राइवेट टेंपो ऑटो रिक्शा मैजिक सवारी गाड़ी एवं ठेला मोटर स्टैंड , फल सब्जी फुटपाट दुकानदार से दैनिक वसूली के लिए टेंडर निकाला गया था.

30 मार्च को इस संबंध में बैठक भी होनी थी.लेकिन आचार संहिता को लेकर अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. फिर से अगले आदेश के बाद न्यूज़ पेपर के माध्यम से सबको सूचित किया जाएगा और फिर से इस बंदोबस्ती के लिए टेंडर निकाला जाएगा.

Please Share On

होली के दिन विवाहिता की हुई हत्या ..महज बीस हज़ार के लिए गला घोट कर हत्या करने का आरोप

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत रमजानपुर गांव में होली के दिन ससुराल वालों द्वारा विवाहिता की गला घोट कर हत्या कर दी गई.महज़ मायके वालो से बीस हज़ार रुपए मांग कर नही लाने के कारण ससुराल वालों ने घटना को अंजाम दिया है. मृतका की पहचान रमजानपुर गांव निवासी बबलू यादव की पत्नी तथा नालंदा जिला के बिहार शरीफ मोहल्ला निवासी महेंद्र यादव की पुत्री 32 वर्षीय रेखा देवी के रूप में किया गया है.

घटना को लेकर बरबीघा थाना में प्राथमिक की भी दर्ज कराया गया है.मामले को लेकर मृतका के पिता महेंद्र यादव ने बताया कि उसने अपने पुत्री की शादी वर्ष 2008 में रमजानपुर गांव निवासी प्रकाश यादव के पुत्र बबलू यादव से किया था. उसकी पुत्री को चार बच्चे भी थे. कुछ दिन पहले रेखा देवी के ऊपर ससुराल वालों ने मायके से मदद के तौर पर बीस हज़ार रुपए मांग कर लाने का दबाब बनाया था. जिसे रेखा देवी ने साफ तौर पर इंकार कर दिया था.

होली के दिन भी इसी बात को लेकर परिवार में बहस हुई जिसके बाद रेखा देवी की गला घोट की हत्या कर दी गई.मृतका के पिता ने बताया कि होली के दिन अचानक नातिन ने फोन करके बताया कि मां की हत्या कर दी गई है.इसके बाद प्रकाश यादव परिवार के साथ अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे. बेटी का शौक घर में पड़ा हुआ था जबकि अन्य लोग घर से फरार थे.घटना के बाद मौके पर पहुंची बरबीघा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया.

वही मौके से मृतका के सास को पुलिस में हिरासत में ले लिया है.घटना को लेकर थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा की मृतका की हत्या हुई है या उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या किया है.पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.

Please Share On

एनडीए कार्यकर्ताओं ने विवेक ठाकुर का चार लाख से अधिक मतों से जीत का किया दावा

Please Share On

Barbigha:-शुरू से ही चर्चाओं में बना रहा नवादा लोकसभा को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सोमवार की संध्या नवादा लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी के तौर पर विवेक ठाकुर की घोषणा के बाद उन्हें बधाई देने वालों की कतार लगी हुई है. इसी कड़ी में शेखपुरा जिला सहकारिता संयोजक कर नवादा लोकसभा के सहसंयोजक वरुण कुमार सिंह ने भी बधाई देते हुए दावा किया कि

इस बार नवादा लोकसभा में इतिहास लिखा जाएगा. देश में जहां भाजपा को 400 से अधिक सीट प्राप्त होगी वही केंद्रीय प्रत्याशी विवेक ठाकुर नवादा में इस बार 4 लाख से अधिक वोटो से विजयी होंगे. उन्होंने कहा कि देश की जनता को मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है. भाजपा सरकार ने देश के चौमुखी विकास के साथ-साथ आम जनता की सुख सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा है.भाजपा के केंद्र सरकार के बिहार के नीतीश सरकार ने भी कम से कदम मिलाकर विकास की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाया है.

नीतीश की अगुवाई में बिहार तेजी से विकास कर रहा है. एनडीए सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास और सब का सम्मान के साथ कार्य किया जा रहा है.देश में एक बार फिर से मोदी की लहर चल रही है. ऐसे में नवादा लोकसभा में भी केंद्रीय प्रत्याशी विवेक ठाकुर एक तरफ़ा जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि देश को एनडीए सरकार की पुनः जरूरत है. इसलिए जनता इन वेवुनियाद बातों में ना आकर एक बार फिर से नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी एनडीए प्रत्याशियों को अपना पूर्ण समर्थन देगी.

Please Share On

अश्विनी चौबे के छोड़ लगभग पुराने नेताओं को भाजपा ने बिहार में दिया लोकसभा का टिकट.. नवादा से विवेक ठाकुर होंगे उम्मीदवार

Please Share On

Desk:-एनडीए में सीट शेयरिंग पर बात पूरी तरह फाइनल हो जाने के बाद अब दलों ने अपनी हिस्सों की सीटों पर भी उम्मीदवार का नाम फाइनल कर लिया है। रविवार को जदयू और BJP ने बिहार की लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। BJP के द्वारा जारी सूची में केंद्रीय मंत्री और बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे का टिकट इस बार भाजपा ने काट दिया है।

तो वहीं एक और केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह एक बार फिर बेगूसराय लोकसभा सीट से मैदान में उतरेंगे। BJP ने बक्सर सीट पर इस बार मिथलेश तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है।BJP ने पश्चिम चंपारण सीट से एक बार फिर संजय जायसवाल को मैदान में उतारा है तो पूर्वी चंपारण से राधामोहन सिंह को।इसके साथ ही मधुबनी से अशोक कुमार यादव, अररिया से प्रदीप कुमार सिंह, दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर, मुजफ्फरपुर से राज भूषण निषाद, महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सारण से राजीव प्रताप रूडी, उजियारपुर से नित्यानंद राय,

बेगूसराय से गिरिराज सिंह, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव, आरा से आर के सिंह, बक्सर से मिथलेश तिवारी, सासाराम से शिवेश राम, औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह, और नवादा से विवेक ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है। नवादा से विवेक ठाकुर को टिकट मिलने के बाद बरबीघा से जदयू नेता अंजनी कुमार, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर, बरबीघा मंडल अध्यक्ष महेश सिंह, वरुण सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अजीत कुमार छोटू शेखपुरा पश्चिमी जिला परिषद प्रतिनिधि चंदन सिंह, राजीव सिंह सहित ने लोगों ने बधाई दी है

Please Share On

आज शाम में थम जाएगी नवादा लोकसभा को लेकर चल रही आर पार की लड़ाई..पुराने साथी पर भाजपा जाता सकती है भरोसा

Please Share On

Navada:-राजनीतिक सूत्रों के अनुसार नवादा लोकसभा को लेकर कई नेताओं को बीच चल रही आर पार की लड़ाई आज शाम थम जाने की उम्मीद है. नवादा लोकसभा को लेकर जहां पहले लोजपा की उम्मीदवार अरुण कुमार के चुनाव लड़ने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया था वही बाद में यह सीट भाजपा के खाते में चली गई थी. इसके बाद भाजपा से कई सारे दावेदार निकलकर सामने आए थे.

भाजपा के दावेदारों में से विवेक ठाकुर, डॉ पूनम शर्मा, शाहजहानंद प्रसाद सिंह, हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल प्रसाद सिंह, वारसलीगंज की वर्तमान विधायक का अरुणा देवी का नाम तक सामने आया था. चुनाव आयोग द्वारा 16 मार्च को ही नवादा लोकसभा में पहले चरण के तहत चुनाव कराने की घोषणा भी की जा चुकी है. ऐसे में अब एक महीने से भी कम समय बचा है, लेकिन अभी तक अंतिम रूप से प्रत्याशी का चयन नहीं हो पाया है.

उधर राजनीति के विश्वस्त सूत्रों की खबर को सत्य मान जाए तो बिहार में भाजपा भी जदयू की तरह पुराने साथियों पर दाव लगाने का प्लान सेट कर चुकी है. एकाध को छोड़कर भाजपा भी जीते हुए सांसदों पर को टिकट देने का मूड बन चुकी है. ऐसे में बिहार के लिए सबसे चर्चा में बना हुआ नवादा लोकसभा सीट पर भी एक बड़ी अपडेट सामने आई है. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक आज शाम जब भाजपा का लिस्ट जारी होगा तो उसमें पूर्व सांसद चंदन सिंह के नाम की ही घोषणा हो सकती है.

बताते चले कि नवादा लोकसभा से चुनाव लड़ने को लेकर विवेक ठाकुर भी अपनी पूरी ताकत लगा चुके हैं. वही लोजपा पशुपति पारस गुट के बड़े नेता सूरजभान सिंह भी अपने भाई तथा नवादा के पूर्व सांसद चंदन सिंह को पुनः नवादा सीट दिलवाने के लिए भी एड़ी चोटी की जोर लगा रहे हैं. अभी-अभी राजनीतिक सूत्रों से जो खबरें प्राप्त हुई अगर वह सही मानी जाए तो एक बार फिर से नवादा लोकसभा से चंदन सिंह का चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है. लेकिन इस बार वे भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़ सकते हैं. बरहाल देर शाम तक लिस्ट जारी होने के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

 

Please Share On

विपरीत परिस्थितियों से लड़ स्टेट टॉपर बनी प्रिया गर्म पानी से जल गया था दोनों पैर व्हीलचेयर पर दी थी परीक्षा

Please Share On

Barbigha:-बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में बरबीघा के रहने वाली प्रिया कुमारी ने कॉमर्स संकाय में स्टेट टॉपर करके जिले को गौरवान्वित किया है.प्रिया ने यह सफलता विपरीत परिस्थितियों से लड़कर हासिल किया है. परीक्षा से कुछ दिन पहले दोनों पैर जलने के बाद व्हीलचेयर पर परीक्षा देने वाली प्रिया ने 478(95.6%) अंक हासिल किया है. प्रिया दो बहनों में सबसे छोटी है. नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के छोटी संगत में रहने वाली प्रिया के पिता महेश छापड़िया बाजार में एक किराने की दुकान चलाते हैं जबकि मां अर्चना छापड़िया एक कुशल गृहणी है.

प्रिया आगे चलकर बैंकिंग सेक्टर में एक बड़ा अधिकारी बनने का ख्वाब पाले हुए हुए हैं. उसकी बड़ी बहन खुशी छापड़िया भी चार्टर्ड अकाउंटेंट की तैयारी कर रही है. प्रिया कुमारी की प्रारंभिक पढ़ाई लिखाई बरबीघा के मिशन चौक पर स्थित राजराजेश्वर उच्च विद्यालय से हुई थी.यहां से आठवीं तक की पढ़ाई करने के बाद उसने बरबीघा के ही तैलिक बालिका उच्च विद्यालय से मैट्रिक पास किया था. मैट्रिक की परीक्षा में भी प्रिया कुमारी जिला टॉपर रही थी. जिला टॉपर रहने के साथ-साथ उसने पूरे बिहार में 11वां स्थान प्राप्त किया था.

प्रिया कुमारी के स्टेट टॉपर करने के बाद बधाई देने वालों का भी ताता लगा हुआ है. नगर परिषद के पूर्व नगर अध्यक्ष अजय कुमार श्रवण छापड़िया, संतोष कुमार शंकु राजीव कुमार उर्फ रजनू सेठ, डॉ आनंद कुमार,सिकंदर कुमार नगर सभा प्रत्याशी सुबोध कुमार सहित बाजार के कई लोगों ने प्रिया को घर पहुंच मिठाई खिलाकर बधाई दिया.

परीक्षा से पांच पहले जल गया था पैर

प्रिया ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से पांच दिन पहले बाथरूम में नहाने के लिए रखा गया गर्म पानी उसके शरीर पर गिर गया था.इस घटना में उसका दोनों पैर गंभीर रूप से जल गया था. इसके बावजूद भी प्रिया ने अपने हौसले को टूटने नहीं दिया और व्हीलचेयर पर बैठकर परीक्षा देकर भी स्टेट टॉप कर गई. प्रिया को इस मंजिल तक पहुंचने में उसके माता-पिता और चचेरे भाई का काफी सहयोग रहा.

बेटा नहीं होने के लिए माता-पिता को मिलता था ताना

बेटी की सफलता से उत्साहित प्रिया की मां अर्चना छापड़िया ने बताया की शुरुआत में पुत्र नहीं होने के कारण आसपास के लोग काफी ताने दिया करते थे.लेकिन उसकी बेटी ने आज स्टेट टॉप करके यह बता दिया की बेटियां किसी भी मायनो में बेटों से काम नहीं है. प्रिया की सफलता के बाद पीठ पीछे बुराई करने वाले लोग भी आज उसकी प्रशंसा कर रहे हैं.प्रिया ने अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में आज भी फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर व्हाट्सएप्प आदि जैसे सोशल मीडिया से काफी दूर है.

मोबाइल का इस्तेमाल वह सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई के लिए क्या करती थी. कमरे में बंद होकर करीब 20 घंटे तक गहन अध्ययन करती थी. पढ़ाई के दौरान सिर्फ मां जब खाना खाने के लिए बुलाती थी तभी वह अपने कमरे से बाहर आती थी.प्रिया ने बताया मैट्रिक में टॉपर बनने के बाद और बेहतर करने की प्रेरणा मिली थी. आज प्रिया की मेहनत ने रंग दिखाया और वह स्टेट टॉपर बन गई.

बेटियों को शिक्षित करने के लिए लोगो को किया प्रेरित

इंटरमीडिएट के कॉमर्स संकाय में टॉप करने वाली प्रिया ने कहां की अगर लोग अपनी बेटियों को भी विश्वास के साथ आगे बढ़ने का मौका दें तो बच्चे सफलता का परचम लहरा कर उनका सर गर्व से ऊंचा कर सकती है. इसके अलावा उन्होंने छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया से दूर रहकर अपने लक्ष्य पर फोकस करते हुए पढ़ाई करने की बात कही.

Please Share On

खेलो इंडिया खो -खो में संत मैरिस के अनमोल एवं लक्की के शानदार प्रदर्शन से बिहार बना उपविजेता

Please Share On

Barbigha:-भारतीय खो-खो संघ के बैनर तले एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से लखीसराय में खो खो प्रतियोगिता संपन्न हो गया. इस प्रतियोगिता में पश्चिम बंगालराज्य विजेता एवं बिहार को उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त हुआ. बिहार टीम में बरबीघा के संत मैरिस के दो खिलाड़ी अनमोल एवं लक्की भी शामिल थी. दोनों ही खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत बिहार उपविजेता बना.

यह पहला मौका रहा जब किसी राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के बिहार टीम को पदक प्राप्त हुआ है. इस मौके पर संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पी.जे एवं निर्देशिका दीप्ति के.एस ने कहा कि हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो रहा है. संस्थान के शिक्षकों द्वारा बच्चों के प्रतिभाओं के अनुसार उनको तराशा जा रहा है.

इस मौके पर संस्थान के परीक्षा नियंत्रक मोहम्मद शब्बीर हुसैन एवं वरिष्ठ शिक्षक अनीश कुमार ने संयुक्त रूप से खो- खो खिलाड़ी अनमोल कुमारी एवं लक्की राज को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.इस मौके पर खेल शिक्षक शरद कुमार, सौरभ पांडे, साकिर हुसैन, प्रतीक कुमार आदि उपस्थित थे.

Please Share On

45वीं जूनियर बालक नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने बिहार टीम रवाना

Please Share On

Barbigha:- मध्य प्रदेश के विदिशा में 23 से 27 मार्च तक आयोजित होने वाली 45वीं जूनियर बालक नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 18 सदस्य बिहार टीम को रवाना किया गय.उस संबंध में जिला हैंडबॉल सचिव सह उपाध्यक्ष बिहार हैंडबॉल संघ आचार्य गोपाल जी ने बताया इस टीम में बरबीघा के खिलाड़ी सत्यम कुमार ने भी अपनी जगह पक्की करने में सफलता अर्जित किया है.

बिहार टीम में नीतीश कुमार (कप्तान), दीपक कुमार,नितेश कुमार, नितीश कुमार, इंद्रजीत कुमार, मनीष कुमार (पटना), सत्यम कुमार (शेखपुरा), रोशन राज, रोशन कुमार, सचिन कुमार (नवादा), अमन कुमार, आदित्य कुमार रविशंकर (जहानाबाद), राजेश कुमार अनिकेत यादव (सारण), मनोरंजन कुमार (मुंगेर), सुमित कुमार (भोजपुर) सत्यम कुमार शामिल है.वही टीम कोच के रूप में संजीव कुमार तथा टीम मैनेजर के रूप में चंदन कुमार शामिल है.

बिहार टीम में चयनित सत्यम कुमार के पिता निलेश कंचन सकलदेव नगर मोहल्ला के निवासी हैं.बताते चले कि इसके पहले पैन डिहरी गांव के निवासी देवी सिंह की पुत्री अंजली एवं छोटी दोनों दादर नगर हवेली में सम्पन्न 52वें सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में बिहार टीम में खेल चुकी है. हालांकि बिहार की टीम क्वार्टर फाइनल तक ही पहुंच सकी.

वही बिहार के सारन जिला अंतर्गत बड़ालौवां बनियापुर में हुए जूनियर नेशनल बालिका में बरबीघा के प्रसिद्ध बोरिंग चापाकल मिस्त्री टेनी मिस्त्री की बेटी राधिका कुमारी ने भी भाग लिया था. राधिका के शानदार प्रदर्शन के दम पर बिहार को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था.हैंडबॉल के संयुक्त सचिव यशपाल जी ने बताया की इस बार के चारों नेशनल खिलाड़ियों को एक साथ सत्यम कुमार के वापस लौटने पर सम्मानित किया जाएगा.

Please Share On

बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में मॉडर्न इंस्टीाच्यू्ट का उत्कृनष्ट प्रदर्शन जारी..कई विद्यार्थियों ने बायोलॉजी में प्राप्त किया बेहतर अंक

Please Share On

Barbigha:-शनिवार को बिहार बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट जारी होते ही बरबीघा के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान मॉडर्न इंस्टिट्यूट के छात्र – छात्राओं के बीच ख़ुशी की लहार दौड़ गई.मुख्यतः बायोलॉजी विषय की पढ़ाई के लिए मशहूर इस संस्थान से बायोलॉजी विषय में उत्कृुष्टम प्रदर्शन करने वालो में नंदनी कुमारी (86), कृति कुमारी (84), आदर्श गोपाल (82), श्रेया विश्वकर्मा (80) अभिषेक कुमार (80), अनुराधा पटेल (77), काजल कुमारी (77), सानिया कुमारी (76), सादगी कुमारी (76), नैना कुमारी (75), अभिषेक आनंद (75), पूनम कुमारी (75) आदि का नाम शामिल है.

इस संस्थान से कुल 139 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था जिसमें सभी 139 विद्यार्थी ने बायोलॉजी विषय में सफलता प्राप्त करते हुए परीक्षा भी उत्तीर्ण की .वहीं संस्थान के निदेशक शब्बीर हुसैन ने सभी छात्र – छात्राओं को बधाई देते हुए कहा की परिश्रम कभी बेकार नहीं जाता.यदि आप ध्यान केंद्रित कर सकारात्मक सोच के साथ कठोर श्रम करते रहेंगे तो अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेंगे.वही संस्थान की छात्रा नंदनी कुमारी ने कही की संस्थान के निदेशक का पढाने का तकनीक बहुत यूनिक है. जिससे साधारण विद्यार्थी भी बेहतर परिणाम देते है.

पढ़ाई के दौरान प्रत्येक दिन पिछले दिनों की पढ़ाई से संबंधित ओरल टेस्ट, सरपराइज टेस्ट लेना, संस्थान के एजुकेशन एपलीकेशन के द्वारा लगातार टेस्ट सीरीज करवाना हम सभी विद्यार्थियों के लिए कफी फायदेमंद साबित हुआ. छात्रा कृति कुमारी ने बताई की मैं बायोलॉजी विषय चुनने के बाद काफी असहज थी.

लेकिन इस संस्थान में पढने के बाद ऐसा लगने लगा कि मेरा सबसे अधिक आत्मविश्वाश बायोलॉजी विषय में ही है.छात्र आदर्श गोपाल ने बताया की संस्थान के द्वारा प्रत्येक चैप्टर के समाप्ति के बाद टेस्ट लेना और उत्तर – पुस्तिका का मूल्यांकन करने के बाद बच्चों को वापस देना ताकि बच्चों को पता चल सके की उन्होंने कहाँ गलती की ताकि आगे वो इस प्रकार की गलती न कर सके यह भी एक बडा कारण है

जिससे बच्चों के परिणाम बोर्ड परीक्षा में बेहतर आते है .संस्थान के निदेशक शब्बीर हुसैन व शाकिर हुसैन ने सभी छात्र – छात्राओं को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की.

Please Share On

अंतर जिला शांति समिति का बैठक हुआ आयोजित..दोनों जिला के पुलिस और पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधि हुए उपस्थित

Please Share On

Barbigha:- होली त्यौहार और लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु शुक्रवार को अंतर जिला शांति समिति का बैठक आयोजित किया गया.बैठक का आयोजन बरबीघा प्रखंड के केवटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनीमा गांव स्थित एक बरगद के वृक्ष के नीचे किया गया.इस बैठक में केवटी थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार नालंदा जिला के सरमेरा थाना अध्यक्ष विकास कुमार यादव बरबीघा के पुलिस अंचल निरीक्षक ब्रजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

बैठक में थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने होली में हुड़दंग करने, शराब पीकर हंगामा मचाने, किसी पार्टी विशेष को लेकर प्रदर्शन करने और डीजे बजाने वाले वाले पर सख्त पाबंदी लगाते हुए कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता के साथ-साथ धारा 144 भी लागू है. क्षेत्र में शांति व्यवस्था पूर्ण रूप से कायम रहे इसको लेकर सभी लोगों की भागीदारी अपेक्षित है. कानून का उल्लंघन करने वाले को सीधे जेल भेजने का काम किया जाएगा.

दरअसल पिछले वर्ष होली के दौरान शेखपुरा जिला के गोड्डी और नालंदा जिला के तोड़ा गांव के बीच होलिका दहन के दिन ही हिंसक झड़प हो गई थी. स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए दोनों जिलों के पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ा था. इस बार होली में वैसी स्थिति उत्पन्न ना हो इसलिए अंतर जिला शांति समिति का बैठक जिलो के बॉर्डर पर ही किया गया. बैठक में शामिल कुछ लोगों ने चुनाव के दौरानशादी विवाह की तारीख तय होने के कारण होने वाले परेशानियों से भी पदाधिकारी को अवगत कराया.जिसपर अंचल निरीक्षक ब्रजेश कुमार ने बताया कि अनुमंडल अधिकारी और जिलाधिकारी से विशेष ऑर्डर लेकर शादी विवाह के कार्य संपन्न किये जा सकते हैं.

लेकिन शादी विवाह में भी डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा.चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण कहीं भी भीड़ लगगाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है. इस बैठक में सरमेरा प्रखंड प्रमुख संकेत कुमार चंदन,पूर्व उपप्रमुख शिवशंकर दास पूर्व मुखीयया अनिल प्रसादसमाजसेवी आनंद शंकर उर्फ चीकू सिंह,सरमेरा पूर्वी जिला परिषद सदस्य अशोक सिंह बरबीघा प्रखंड प्रमुख विनोद राम पंचायत समिति सदस्य भूषण प्रसाद मुखिया डॉक्टर दीपक कुमार मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

Please Share On