Sheikhpura:-शेखपुरा जिला के युवक की दर्दनाक सड़क हादसे में पटना के एक ओवर ब्रिज पर मौत हो गई. पटना के जीरो माइल के निकट स्थित ओवर ब्रिज पर घटित दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया. युवक रैपीडो पर सवार होकर बस पकड़ने के लिए बस स्टैंड जा रहा था लेकिन रास्ते में मौत ने दस्तक दी और उसे अपनी आगोश में ले लिया.मृतक की पहचान शेखपुरा नगर क्षेत्र के सातबिगही मोहल्ला निवासी बहादुर पासवान के पुत्र आयुष कुमार (20) के रूप में की गई है.
जानकारी के अनुसार निजी काम से पटना गया युवक वापस शेखपुरा लौटने के लिए रैपीडो बाइक पर सवार होकर पटना बस स्टैंड जा रहा था. लेकिन बस स्टैंड पहुंचने से पहले कुछ ही दूरी पर ओवरब्रिज पर एक अनियंत्रित तेज़ रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में आयुष कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा रैपीडो चालक बाल-बाल बच गया.दुर्घटना इतनी भयावह थी कि आसपास मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. चश्मदीदों के अनुसार, टक्कर के बाद आयुष कुछ दूर तक सड़क पर घिसटता चला गया, जिससे उसका शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। शव के शेखपुरा पहुंचते ही पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया। मृतक आयुष कुमार दो भाइयों में सबसे छोटा था और शहर के चांदनी चौक स्थित एक ऐसी और कूलर की दुकान में काम कर अपने परिवार की आर्थिक मदद करता था. उसके पिता बहादुर पासवान शेखपुरा कचहरी परिसर में पान की दुकान चलाते थे, जिसे हाल ही में नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बंद करवा दिया गया था.
दुर्घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इलाके में शोक की लहर है और लोग प्रशासन से ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।