रैपीडो पर सवार होकर जा रहा था बस पकड़ने..रास्ते में मौ/त ने दे दी दस्तक

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिला के युवक की दर्दनाक सड़क हादसे में पटना के एक ओवर ब्रिज पर मौत हो गई. पटना के जीरो माइल के निकट स्थित ओवर ब्रिज पर घटित दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया. युवक रैपीडो पर सवार होकर बस पकड़ने के लिए बस स्टैंड जा रहा था लेकिन रास्ते में मौत ने दस्तक दी और उसे अपनी आगोश में ले लिया.मृतक की पहचान शेखपुरा नगर क्षेत्र के सातबिगही मोहल्ला निवासी बहादुर पासवान के पुत्र आयुष कुमार (20) के रूप में की गई है.

जानकारी के अनुसार निजी काम से पटना गया युवक वापस शेखपुरा लौटने के लिए रैपीडो बाइक पर सवार होकर पटना बस स्टैंड जा रहा था. लेकिन बस स्टैंड पहुंचने से पहले कुछ ही दूरी पर ओवरब्रिज पर एक अनियंत्रित तेज़ रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में आयुष कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा रैपीडो चालक बाल-बाल बच गया.दुर्घटना इतनी भयावह थी कि आसपास मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. चश्मदीदों के अनुसार, टक्कर के बाद आयुष कुछ दूर तक सड़क पर घिसटता चला गया, जिससे उसका शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। शव के शेखपुरा पहुंचते ही पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया। मृतक आयुष कुमार दो भाइयों में सबसे छोटा था और शहर के चांदनी चौक स्थित एक ऐसी और कूलर की दुकान में काम कर अपने परिवार की आर्थिक मदद करता था. उसके पिता बहादुर पासवान शेखपुरा कचहरी परिसर में पान की दुकान चलाते थे, जिसे हाल ही में नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बंद करवा दिया गया था.

दुर्घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इलाके में शोक की लहर है और लोग प्रशासन से ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Please Share On

जमीन वि/वाद में हुई ह/त्या मामले में 11 लोग दोषी करार..स/जा के बिंदु पर जल्द होगी सु/नवाई

Please Share On

Sheikhpura:-जिले के कोरमा थाना अंतर्गत पुरैना गांव में जमीनी विवाद में हुए खूनी संघर्ष में तीन व्यक्ति के हत्या के मामले में मंगलवार को न्यायालय का निर्णय सामने आया। न्यायालय ने इस मामले में उभय पक्ष के 11 लोगों को दोषी पाया।इस मामले में दोषी को सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 14 मई की तिथि निर्धारित की गई है। शेखपुरा के प्रधान जिला जज पवन कुमार पांडे ने इस मामले की त्वरित न्यायिक विचारण की कार्रवाई पूरा करते हुए दोनों पक्ष के 11

लोगों को हत्या के मामले में दोषी पाया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला लोक अभियोजक उदय नारायण सिंह ने बताया कि 28 जनवरी 2023 के सवेरे में जमीनी विवाद को लेकर देवन यादव, पशुपति यादव, पंकज यादव,राजनंदन यादव, रवीश यादव, और सकलदेव यादव ने गोली मार कर गांव के ही अदालत यादव की हत्या कर दी। इस मामले के प्रतिशोध में हरिनंदन यादव, विलास यादव, राजो यादव, कामदेव यादव, और श्यामदेव यादव ने घर पर चढ़ कर रामप्रवेश यादव और उसके पुत्र सार्जन यादव की निर्मामता से हत्या कर दी

इस जघन्य हत्या के बाद पूरे जिले में सनसनी और दहशत का माहौल कायम हो गया था। हत्या के इस दर्दनाक और विध्वंसक मामले में अदालत यादव के पुत्र विलास यादव और सार्जन यादव तथा रामप्रवेश यादव के हत्या मामले में उसके पुत्र पंकज यादव ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों पक्ष के नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच और अनुसंधान पूरा होने के बाद न्यायालय में अभियोजन द्वारा प्रभावित तरीके से सात सात गवाहों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

वैज्ञानिक तरीके से प्रस्तुत किए गए ठोस साक्ष्य के आधार पर सभी दोनों पक्ष के अभियुक्तों को न्यायालय ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और शस्त्र अधिनियम की धारा 27 सहित अन्य आरोप में दोषी पाया।बाद में कड़ी सुरक्षा के बीच इन सभी को मंडल कारा भेज दिया गया। न्यायालय ने इन सभी को 14 मई के दिन न्यायालय में सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए प्रस्तुत करने का आदेश दिया।

Please Share On

हल्की बारिश के बाद बिजली की ‘आंख मिचौली’ से लोग परेशान

Please Share On

Barbigha:- शहर में बीते कुछ दिनों से हो रही हल्की बारिश ने राहत तो दी, लेकिन इसके साथ ही बिजली की ‘आंख मिचौली’ ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। कई इलाकों में दिनभर बिजली का आना-जाना लगा रहता है, जिससे घरेलू कामकाज से लेकर ऑफिस वर्क और विद्यार्थियों की पढ़ाई तक प्रभावित हो रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि हल्की बारिश होते ही बिजली की सप्लाई बाधित हो जाती है।

“बारिश के नाम पर बिजली चली जाती है, जैसे कोई तयशुदा कार्यक्रम हो,” एक नाराज़ नागरिक ने कहा कई जगहों पर ट्रांसफॉर्मर ट्रिप होने या पुराने तारों की वजह से बार-बार फॉल्ट की समस्या सामने आ रही है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बारिश के चलते तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं और मरम्मत का काम जारी है। हालांकि, लोगों की शिकायत है कि विभाग की ओर से न तो समय पर सूचना दी जाती है और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाती

है। विद्युत विभाग लगातार मेंटेनेंस के नाम पर बीच-बीच में कई घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित कर देती है। उसके बावजूद हल्की बारिश में बिजली कट जाने की समस्या से लोग काफी परेशान है। खबर बाहर होने के बावजूद लोगों को बारिश में साहूलियत नहीं मिल पा रही हैं।

Please Share On

बाइक दु/र्घटना में घायल युवक को सीटी स्कैन के लिए करना पड़ा घंटों इंतजार

Please Share On

Sheikhpura:- सदर अस्पताल शेखपुरा में सिटी स्कैन सेंटर की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही। लगातार शिकायतों के बावजूद संध्या होते ही केंद्र में ताला लग जाना आम बात है। सोमवार की रात्रि भी बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सर में आई चोट के लिए डॉक्टरों ने सिटी स्कैन कर लेने की सलाह दी।

जिसके बाद परिजन सदर अस्पताल में ही संचालित सिटी स्कैन सेंटर युवक को ले गए, परंतु केंद्र में ताला लटके रहने के कारण घायल को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। कई बार फोन करने के बाद बाद सिटी स्कैन सेंटर का ताला खोला जा सका। इस दौरान घायल दर्द से कहराता रहा। जानकारी के अनुसार हथियामा गांव के प्रभाकर कुमार के पुत्र दिवांशु कुमार बाइक दुर्घटना में जख्मी हो गए थे।

उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां सीटी स्कैन के लिए भेजा गया इसी दौरान स्कैन में ताला लटका रहने से उन्हें काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। सीटी स्कैन सेंटर में संध्या होते हैं ताला लटक जाने के लिए पहली घटना नहीं है पहले भी इस तरीके की शिकायत मिलती रही है। कई बार थक हारकर मरीज निजी सेंटर में चले जाते हैं।

Please Share On

ऑनलाइन ठगी में दो आ/रोपी गि/रफ्तार, नकली एटीएम कार्ड और मोबाइल बरामद

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा पुलिस ने बड़ी साइबर ठगी का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी फर्जी एटीएम कार्ड के माध्यम से विभिन्न बैंकों से पैसे निकालकर धोखाधड़ी कर रहे थे। यह कार्रवाई शेखपुरा थाना अंतर्गत डायल 112 और स्थानीय साइबर सेल की संयुक्त टीम ने की। जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे नगर क्षेत्र के चांदनी चौक के समीप स्थित बैंक आफ महाराष्ट्र के एटीएम से गलत तरीके से पैसे निकालने का प्रयास

किया जा रहा है। डायल 112 पुलिस टीम को सूचना मिली कि एटीएम केंद्र पर दो संदिग्ध युवक नकली कार्डों के माध्यम से पैसे निकालने की कोशिश कर रहे हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम बताने में हिचकीचाहट की जिसके बाद पुलिस उन्हें थाने ले आई। कड़ाई से पूछने पर दोनों ने बताया कि वह अपने एक मित्र के एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे थे।

जांच में पता चला कि साइबर फ्रॉड का पैसा एटीएम से ये दोनों पकड़े गए युवक निकलते थे, जिसके बाद उनका सरगाना कमीशन दिया करता था। इस आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों की पहचान जिले बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर गांव निवासी कौशलेंद्र कुमार के पुत्र सूरज कुमार और शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत जियनबीघा निवासी कौशलेंद्र प्रसाद के पुत्र प्रसेनजीत कुमार के रूप में की गई है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 3 मोबाइल फोन, 25 एटीएम कार्ड, और 60 हजार 500 रुपये नकद बरामद किए हैं।दोनों आरोपी साइबर फ्रॉड के एक गिरोह के लिए काम करते थे, जिनसे जिले के राजौरा गांव निवासी शिवशंकर कुमार उर्फ लल्लू मोबाइल नंबर 7991170032 के माध्यम से फर्जी एटीएम कार्ड और पिन नंबर हासिल कर अन्य लोगों के नाम पर पैसे निकाल गिरोह के सरगना को सौंपते थे।

इस मामले में शेखपुरा साइबर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। छापेमारी में साइबर डीएसपी ज्योति कुमारी ,इंस्पेक्टर संकेत कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।

Please Share On

शेखपुरा में शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू, पहले दिन 491 अभ्यर्थियों ने दी दौड़ परीक्षा

Please Share On

Sheikhpura:- जिले के आजाद मैदान चेवाड़ा में गृहरक्षकों के 192 रिक्त पदों पर बहाली को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा की विधिवत शुरुआत की गई। पहले दिन कुल 700 अभ्यर्थियों को परीक्षा में भाग लेना था, लेकिन केवल 491 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए, जबकि 209 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रतियोगिता के तहत दौड़ में कुल 491 अभ्यर्थियों में से 149 अभ्यर्थी सफल हुए। इनमें से 11 अभ्यर्थी हाई जम्प और चेस्ट

माप परीक्षण में असफल हो गए। अंतिम रूप से 138 अभ्यर्थियों ने शॉटपुट, लंबी कूद और ऊँची कूद में भाग लिया। ज्ञात हो कि इस बहाली प्रक्रिया के लिए कुल 9270 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिनमें 7394 पुरुष और 1876 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। यह शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 मई 2025 तक चलेगी। महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा 14 और 15 मई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा आयोजन की

पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, शेखपुरा ने आज स्वयं स्थल पर पहुँचकर व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा स्थल पर व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। इसमें पर्याप्त संख्या में पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस बल की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है। वहीं, अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।

Please Share On

शेखपुरा-नई दिल्ली समर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन की शुरुआत..जिले के लोगों में खुशी

Please Share On

Sheikhpura:- वर्षों से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन की राह देख रहे शेखपुरा वासियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया है। रेलवे ने पहली बार शेखपुरा से नई दिल्ली के लिए समर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन सेवा शुरू कर दी है। यह ट्रेन आज, 6 मई से नियमित रूप से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 7 बजे शेखपुरा जंक्शन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 3.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

रेलवे द्वारा जारी ग्रीष्मकालीन विशेष सेवा सीमित अवधि यानी 11 जुलाई 2025 तक संचालित की जाएगी। ट्रेन संख्या 04063 शेखपुरा से रवाना होकर नवादा, तिलैया, गया, डेहरी ऑनसोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज जं. और गोविंदपुरी जं. होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04064 प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को सुबह 9.30 बजे नई दिल्ली से खुलेगी और अगले दिन सुबह 5 बजे शेखपुरा पहुंचेगी।

गौरतलब है कि अब तक शेखपुरा से दिल्ली के लिए कोई डायरेक्ट ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं थी। गया तक सीमित इस ट्रेन को अब यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए शेखपुरा तक विस्तारित किया गया है। लंबे समय से स्थानीय लोग शेखपुरा से लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन की मांग कर रहे थे।

Please Share On

उम्मीद चाइल्ड डेवलपमेंट केंद्र का हुआ उद्घाटन..मंदबुद्धि और मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए साबित होगा वरदान

Please Share On

Barbigha:-मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के सफल इलाज करके उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने हेतु बिहार शरीफ में एक उच्च स्तरीय पहल की शुरुआत की गई है. बिहार शरीफ के खंदकमोड पर *उम्मीद चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर* नामक अस्पताल का उद्घाटन किया गया. अस्पताल का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर मनोज कुमार के द्वारा फीता काट कर किया गया.इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर जदयू नेता संतोष कुमार शंकु, बिहार शरीफ के जाने-माने

सर्जन डॉक्टर मनीष नारायण, बच्चा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्याम बिहारी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ममता रानी, डॉ राजीव कुमार, डॉक्टर स्नेहा, डॉ रितु कुमारी, डॉ आनंद कुमार, प्रमोद चंद्रवंशी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ मनोज कुमार ने कहा कि समाज की कई ऐसे बच्चे जो मानसिक रूप से कमजोर होते हैं, जिनके अंदर सामाजिक चीजों की समझ नहीं होती, उन्हें मुख्य धारा से अलग रखा जाता है.

लेकिन विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है कि ऐसे बच्चों को भी विभिन्न थेरेपी के माध्यम से सामान्य स्थिति में लाया जा सकता है. निश्चित तौर पर यह सेंटर ऐसे बच्चों के लिए वरदान साबित होगा. वही बच्चा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्याम बिहारी ने सात या आठ माह में जन्म लेने वाले बच्चों के अंदर मानसिक विकृति की गुंजाइश ज्यादा होती है. ऐसे बच्चे सामान्य बच्चों की तरह जिंदगी नहीं जी पाते हैं. ऐसे बच्चों के माता-पिता भी ईश्वर का आशीर्वाद समझकर उनके लिए कुछ नहीं करते हैं. लेकिन अब वर्तमान समय में ऐसे बच्चों

के लिए भी विभिन्न माध्यमों से थेरेपी देकर उन्हें सामान्य बच्चों की तरह लाया जा सकता है, या कम से कम उन्हें समाज में जीने के लायक बनाया जा सकता है. बिहारशरीफ में इस तरह के बच्चों के लिए पहल करने हेतु उन्होंने डॉक्टर आनंद कुमार, डॉक्टर रितु कुमारी और डॉक्टर मनीष नारायण का सराहना भी किया.वही डॉक्टर आनंद कुमार ने बताया की बहुत ही कम खर्चे पर ऐसे बच्चों को अलग अलग थेरेपी के माध्यम से उनकी मानसिक विकृति को दूर कर उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने लायक बनाया जाएगा.

ऐसे बच्चों के माता-पिता विशेष जानकारी के लिए अस्पताल में आकर संपर्क कर सकते हैं.उन्होंने बताया कि मानसिक रूप से कमजोर बच्चों (Intellectually Disabled Children) का इलाज पूरी तरह से “इलाज” न होकर एक समग्र देखभाल और सहायता प्रणाली होती है, जिसका उद्देश्य उनके विकास, आत्मनिर्भरता और जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाना होता है.इसके तहत उनके मानसिक स्तर के अनुसार विशेष पाठ्यक्रम तैयार किए जाते हैं.प्रशिक्षित विशेष शिक्षक उनकी सीखने की क्षमता के अनुसार शिक्षा देते हैं.

बच्चों के व्यवहार में सुधार लाने के लिए सकारात्मक तरीकों से प्रशिक्षण दिया जाता है.रोजमर्रा की गतिविधियों जैसे खाना खाना, कपड़े पहनना आदि सिखाई जाती हैं.यदि बच्चे को मिर्गी, ध्यान की कमी, या चिंता जैसी अन्य समस्याएं हैं, तो डॉक्टर दवाएं भी देते है.ऐसे बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ मिलाने के प्रयास किए जाते हैं ताकि उनमें आत्मविश्वास बढ़े.

Please Share On

दर्जी के दुकान का दीवार तोड़कर कपड़ा चु/रा ले गए चो/र

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव के चौक पर स्थित एक दुकान का दिवाल तोड़कर चोरी की घटना कौ अंजाम दिया गया. चोरों ने दर्जी की दुकान को निशाना बनाते हुए दुकान में रखा नगदी, ग्राहकों का शर्ट पैंट सहित कपड़ा पर हाथ साफ कर दिया. इस घटना में दुकानदार को लगभग ₹30000 का नुकसान हुआ. मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार सर्वा गांव निवासी महताब अंसारी के द्वारा

अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बरबीघा थाना में आवेदन दिया गया है.पीड़ित ने बताया कि फरवरी माह में भी उनके दुकान में इसी तरह चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.पीड़ित ने कहा कि हम लोगों का परिवार बेहद गरीब है.कपड़े की सिलाई करके ही परिवार का भरण पोषण होता है.इस चोरी की घटना के बाद ग्राहकों को कर्ज लेकर कपड़े के बदले पैसे लौटाने होंगे जिसको लेकर काफी चिंता है.

पीड़ित ने बात की दुकान के पीछे का दीवार तोड़कर चोरी की घटना की गई है.वही बरबीघा थाना अध्यक्ष गौरव कुमार ने कहा की पुलिस इस मामले में पूरी जांच पड़ताल करने के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई करेगी.

Please Share On

11 बर्षो से फरार दो वा/रंटी को पुलिस ने किया गि/रफ्तार

Please Share On

Barbigha:-गुप्त सूचना के आधार पर बरबीघा पुलिस द्वारा मारपीट के एक मामले में फरार चल रहे दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी का नेतृत्व बरबीघा थाना के एएसआई गौतम कुमार ने किया. मंगलवार की रात्रि की गई इस कार्रवाई में सामस खुर्द गांव निवासी अजय रविदास और सफिन्द्र रविदास को

गिरफ्तार किया गया. एएसआई गौतम कुमार ने बताया कि दोनों के ऊपर वर्ष 2014 में पड़ोसियों के साथ मारपीट करने का एक मामला दर्ज हुआ था. मामले में शेखपुरा न्यायालय के द्वारा दोनों को हाजिर होने के लिए कई बार नोटिस जारी किया गया. नोटिस जारी करने के बाद भी दोनों न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे थे. इसके बाद कोर्ट के द्वारा दोनों के खिलाफ

गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया. कोर्ट के आदेश के अनुसार ही मंगलवार की रात्रि दोनों को छापेमारी कर घर से ही गिरफ्तार किया गया. कानूनी प्रक्रिया के बाद बुधवार को दोनों को जेल भेज दिया गया.

Please Share On