नौ दिवसीय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ..पहले दिन निकाली गई महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ला में शुक्रवार से 9 दिवसीय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन शुरू हो गया. इस आयोजन की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया.कलश यात्रा में महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर सिर पर कलश लेकर शामिल हुईं, जिससे धार्मिक वातावरण और भी पावन हो गया.यज्ञ स्थल से कलश यात्रा निकलकर सकलदेव नगर मोहल्ला होते हुए थाना चौक के रास्ते वापस यह स्थल पर आकर ही समाप्त हुआ.

इस दौरान कलश यात्रा में शामिल महिलाएं जय श्री राम का नारा लगाती रही.इस संबंध में आयोजक विकाश कुमार, चंदन कुमार, पिंटू कुमार आदि ने बताया कि चित्रकूट धाम से पधारे संत मनमोहन शरण दास जी महाराज के द्वारा लोगों को राम कथा का श्रवण कराया जाएगा. कथा का आयोजन प्रत्येक दिन संध्या 3:00 बजे से लेकर 7:00 तक किया जाएगा.कथा के दौरान ही सीता राम विवाह महोत्सव का भी भव्य झांकी प्रस्तुत की जाएगी.कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं को कथावाचक के द्वारा

श्रीमद्भागवत कथा के महत्व और श्री राम कथा के आध्यात्मिक संदेश के बारे में विस्तार से बताया गया. उन्होंने भगवान श्रीराम के जीवन और उनके आदर्शों को समझाते हुए कहा कि ये कथाएं हमें धर्म, सत्य, और कर्तव्य पालन का मार्ग दिखाती हैं.कथा वाचन के दौरान भजन और कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा. जिससे भक्तिमय माहौल बना रहा.

वही आयोजक सतीश कुमार ने कहा इस प्रकार के आयोजन सामाजिक और आध्यात्मिक एकता को बढ़ावा देने के साथ साथ लोगों को अपने जीवन में धार्मिक मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देते हैं.

Please Share On

बरबीघा में मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का होगा आयोजन..खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता करेंगे मुकाबला का उद्घाटन

Please Share On

Barbigha:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के एसकेआर कॉलेज के खेल मैदान में रविवार को एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता उपस्थित होंगे.क्रिकेट मैच का आयोजन आईजीआईएमएस के हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषभ कुमार के द्वारा किया जा रहा है. मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शकों के जुड़ने की उम्मीद है.आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए डॉ

ऋषभ कुमार ने बताया कि प्रशासन एकादश वर्सेस नागरिक एकादश के बीच क्रिकेट मैच की का आयोजन किया जाएगा. जिसका मुख्य उद्देश्य आम लोगों और प्रशासन के बीच बेहतर संबंध को स्थापित करना है.खेल के माध्यम से लोगों के बीच भाईचारे का विकास होता है.उस पर भी प्रशासनिक महकमा और आम जनता एक ही जगह पर जुड़ जाए तो यह एक बहुत बड़ा सामाजिक संदेश माना जाता है.इस आयोजन में प्रखंड के बीडियो अमित कुमार, अंचल अधिकारी गौरव कुमार, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आनंद कुमार , सहित क्षेत्र के बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी लोग अपनी सहभागिता निभाएंगे.

मैच का आयोजन नव वर्ष के आगमन के उपलक्ष में किया जा रहा है.बताते चले की डॉक्टर ऋषभ कुमार के द्वारा सामाजिक स्तर पर विभिन्न तरह के आयोजन लगातार किए जा रहे हैं. दर्जनों में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन करने के बाद मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. आयोजन को सफल बनाने में डॉक्टर आनंद कुमार भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

Please Share On

पैदल घर जा रहे कराटे शिक्षक के भाई को स्कूटी और फिर ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत

Please Share On

 

रिपोर्ट:-धीरज सिन्हा

SHEIKHPURA: सड़क हादसे में कराटे शिक्षक शैलेन्द्र पांडेय के भाई का निधन, बेटे के लिए लड़की देख कर रहे थे तभी कोसुम्भा रेलवे गुमटी के समीप स्कूटी ने पहले टक्कर मर दिया, जिसके बाद बुजुर्ग गिर गए और फिर ट्रक ने सर पर ही चक्का चढ़ा दिया जिसमे उनकी दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान अरियरी प्रखंड के भोजडीह गांव निवासी स्व बालेश्वर पांडेय के पुत्र रविन्द्र पांडेय के रूप में की गई है. घटना के बाद स्कूटी और ट्रक मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

बाइट:-शैलेन्द्र पांडेय–मृतक के भाई

 

Please Share On

गगौर गांव में द*बंगो ने घर में घुसकर किसान को मारी गो*ली..मौके पर हुई मौ*त

Please Share On

Sheikhpura:- गागौर गांव में दबंगों ने किसान की गोली मारकर हत्या कर दी.घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना कोरमा थाना क्षेत्र के गगौर गांव में घटित हुई है। मृतक की पहचान बांके यादव के 50 वर्षीय पुत्र नंदन यादव के रूप में की गई है। घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां आज के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद कोरमा और टाउन थाने की पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंची जहां परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली और छापामारी में जुट गई है.मौत की खबर परिजनों को मिलते ही सदर अस्पताल में भीड़ लग गई.परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक नंदन यादव की पत्नी ने बताया कि कुछ माह

पहले गांव के ही मन्नू यादव के चचेरे भाई लोरिक यादव की उनके पति ने आपसी रजामंदी से लखीसराय के लाखोंचक गांव में विवाह कर दिया था. इसके बाद कोर्ट मैरिज भी कराया गया था. इस शादी से मन्नू यादव नाराज चल रहा था.मनु यादव की नजर अपने चचेरे भाई लोरीक यादव की संपत्ति पर थी.लोरिक यादव मानसिक रूप से कमजोर बताया जाता है.

मनु यादव उसकी शादी होने नहीं दे रहा था. जिसके बाद नंदन यादव ने उसकी शादी कर दी, जिससे नाराज मन्नू यादव और अपने समर्थकों के साथ नंदन यादव के घर पर चढ़ गया और मारपीट करते हुए उसके पेट में गोली मार दी.

Please Share On

साल के पहले शुक्रवार को लगा डीएम का जनता दरबार

Please Share On

रिपोर्ट:-धीरज सिन्हा 

SHEIKHPURA-साल के पहले शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. शेखपुरा समाहरणालय के मंथन सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से फरियादी एडीएम से मिलकर अपनी समस्या को सुनाया है.

जनता दरबार को लेकर जिले के तमाम वरीय अधिकारी जनता दरबार में मौजूद रहे और लोगों की समस्या को सुना. वर्ष के पहले शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार और ठंड के कारण फरियादियों की भीड़ कुछ काम देखी गई.

बताते चलें की आज की जनता दरबार में जमीनी विवाद, घरेलू विवाद समेत अन्य कई मामले आये थे जिसपर संज्ञान लेते हुए अधिकारियो से फीडबैक लेकर एडीएम सियाराम सिंह ने संबंधित अधिकारीयों को दिशा निर्देश दिया है. एडीएम ने सभी संबंधित अधिकारी को विवाद निपटाने के लिए आदेश दिया है. साथ ही अधिकारीयों ने पुराने मामले का भी फीडबैक लिया और उसे अबिलम्ब निष्पदित करने का निर्देश दिया है.

Please Share On

निबंधन विभाग में जमीन का पेपरलेस होगा काम, बिहार दस्तावेज नवीस संघ ने किया विरोध…

Please Share On

 

रिपोर्ट:-धीरज सिन्हा

Sheikhpura:-जिले के बिहार दस्तावेज नवीस संघ द्वारा जमीन निबंधन का काम पेपरलेस होने का संगठन ने विरोध दर्ज कराया है. इस दौरान संगठन के अध्यक्ष दीनानाथ सिन्हा ने बताया है की अगर निबंधन विभाग में बिना कागज़ का काम शुरू हो गया तो कई लोग बेरोजगार हो जायेंगे यही नही कागज नही होने पर लोगों को भी फ़जीहत का सामना करना पड़ेगा. दीनानाथ सिन्हा ने कहां है की सरकार सभी जगहों पर पेपरलेस काम कर रही है सिर्फ जमीन का काम ही ऐसा है जो बिना पेपर के होने पर मुसीबत आ जायगी ऐसे में संगठन के अध्यक्ष ने कहा है

की अभी तो सिर्फ काला बिल्ला लगाकर सरकार के इस फैसले का विरोध किया जा रहा है आने वाले मे समय में संगठन के वरीय अधिकारी के आहान पर आंदोलन को और बड़ा रूप दिया जायगा अगर सरकार हमारी बात नही मानती है तो राज्य स्तर पर भी बिहार दस्तावेज नवीस संघ विरोध दर्ज करायगा. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है की अगर कागज़ के बिना काम शुरू हुआ तो क्या सच में मुसीबत और बढ़ेगी क्या लोग बेरोजगार हो जायेंगे.

बहरहाल आज के इस नए दौर में पेपरलेस प्रक्रिया का कितना समर्थन और कितना विरोध होता है देखना लाजमी होगा. क्या इस आंदोलन के बाद सरकार संगठन की बात को सुनकर अपना फैसला वापस लेगी बड़ा सवाल है.

Please Share On

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मेडिकल विंग सेवा भारती ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

Please Share On

Barbigha:-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मेडिकल विंग “सेवा भारती” के द्वारा नव वर्ष की शुरुआत पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. सेवा भारती विंग के जिला अध्यक्ष सह बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर आनंद कुमार के द्वारा यह शिविर लगाया गया.शिविर का आयोजन बरबीघा नगर क्षेत्र के गंगटी और शेखपुरा सदर प्रखंड के मनीऔरी गांव में किया गया.

शिविर में पहुंचने वाले मरीजों का नि:शुल्क शुगर, बीपी, ब्लड प्रेशर इत्यादि की जांच करते हुए दवाई दी गई. इस दौरान डॉ आनंद कुमार ने लोगों को ठंड के मौसम में खुद को सुरक्षित रखने के लिए उपाय भी बताएं.उन्होंने लोगों से ठंड के मौसम में बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया.उन्होंने कहा कि सेहत ठीक रखना सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए.आप स्वस्थ हैं तो आपका जीवन खुशहाल है अन्यथा सब बेकार है.बीमारी के प्रति जागरूक नहीं होने से छोटी बीमारियां भी बड़ा रूप ले लेती हैं.

लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए लोगों को भी जागरूक करें.शिविर के दौरान गंगटी गाँव में 100 और मनीऔरी गाँव में 150 मरीज का नि:शुल्क इलाज किया गया.शिविर के दौरान मनिऔरी गांव में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शमशाद के द्वारा सेवा भारती के जिला अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार को अंग वस्त्र देखकर स्वागत भी किया गया.

Please Share On

बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल के आकस्मिक निधन से बिहार में दौड़ी शोक की लहर

Please Share On

Barbigha:-बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष तथा राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य रहे आचार्य किशोर कुणाल का रविवार की सुबह आकस्मिक निधन से पूरे बिहार में शोक की लहर दौड़ गई. आचार्य किशोर कुणाल को रविवार की अहले सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नही जा सका.

उनके आकस्मिक निधन पूरा बिहार मर्माहत है. आईपीएस अधिकारी रह चुके आचार्य किशोर कुणाल को न केवल प्रशासनिक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए बल्कि धार्मिक क्षेत्र में भी अतुलनीय योगदान के लिए सदैव याद रखा जाएगा. बता दें कि, किशोर कुणाल का जन्म 10 अगस्त 1950 को एक भूमिहार ब्राह्मण परिवार में हुआ था.उनकी स्कूली शिक्षा मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज गाँव में हुई.

फिर उन्होंने पटना विश्वविद्यालय में इतिहास और संस्कृत का अध्ययन किया.1970 में स्नातक की उपाधि प्राप्त की.बाद में अपने करियर के मध्य में उन्होंने मास्टर डिग्री के लिए भी अध्ययन कियाजिसे उन्होंने 1983 में प्राप्त किया.उनके शिक्षकों में इतिहासकार आरएस शर्मा और डीएन झा शामिल थे. पिछले साल बिहार सरकार के मंत्री डॉ अशोक चौधरी की पुत्री समस्तीपुर के सांसद शांभवी चौधरी से उनके पुत्र सायन कुणाल का विवाह हुआ था.

आचार्य किशोर कुणाल के मौत पर बरबीघा में भी विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं और समाजसेवी ने गहरा दुख प्रकट किया है.पूर्व नगर अध्यक्ष अजय सिंह समाजसेवी अरविंद सिंह, संतोष कुमार शंकु,  मनोज यादव, हरिशंकर कुमार,  प्रिंस कुमार, पवन सिंह, शिक्षक नेता राजीव कुमार उर्फ पप्पू सिंह सहित अन्य लोगों ने उनके निधन को बिहार के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. बिहार के लोगों के लिए किए गए उनके योगदान को पूरा बिहार हमेशा याद रखेगा.

Please Share On

पूर्व प्रधानमंत्री को दी गई श्रद्धांजलि. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यकाल को किया याद

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के श्री कृष्ण सिंह आश्रम (प्रखंड कांग्रेस कार्यालय ) बरबीघा में पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के उपरांत शोक सभा का आयोजन किया गया. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शंभू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में काफी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए.लोगों ने स्वर्गीय डॉ मनमोहन सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित

किया.इस अवसर पर शंभू सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को आर्थिक सुधार के महानायक के तौर पर जाना जाता है.वही पूर्व नगर अध्यक्ष तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा डॉ. मनमोहन सिंह को उनकी आर्थिक सुधारवादी सोच और कल्याणकारी नीतियों के लिए जाना जाता है. उनके नेतृत्व में देश ने कई ऐसे कानून और नीतियां अपनाईं, जिन्होंने लाखों नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाया.शिक्षा का अधिकार कानून, सूचना का अधिकार (आरटीआई), राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून, भूमि

अधिग्रहण कानून, और गरीब मजदूरों के लिए शुरू की गई मनरेगा योजना आज भी आम लोगों के लिए किसी वरदान से काम नहीं है. देश के विकास और आम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए किए गए उनके प्रयास को सदैव याद रखा जाएगा.अंत में 2 मिनट का मौन रखकर पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि भी दी गयी.इस शोक सभा मे अजय कुमार, गोबर्धन सिंह, दयानद मालाकार ,हरि शंकर ,मनोज यादव, सतेंद्र सिंह,गुलाम रब्बानी इत्यादि लोग उपस्थित रहे.

Please Share On

सांसद की पहल पर एसकेआर कॉलेज का होगा विकास..पांच करोड़ की राशि हुई स्वीकृत

Please Share On

Barbigha:-बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री के नाम से स्थापित महाविद्यालय को प्रधानमंत्री उच्चत्तर शिक्षा अभियान योजना से सांसद विवेक ठाकुर के प्रयास से 5 करोड़ रूपए की राशि प्राप्त हुई है. इस संबंध में नवादा के बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर ने बताया कि यह राशि प्रधानमंत्री उच्चत्तर शिक्षा अभियान योजना द्वारा प्राथमिकता के आधार पर वैसे जिले अथवा महाविद्यालय को उपलब्ध कराए जाते हैं, जहाँ बाढ़ प्रभावित अथवा नीति आयोग द्वारा प्राथमिकता के आधार पर चयनित जिले शामिल किए जाते हैं.

यहां यह बताते चलें कि बिहार के 15 जिलों केे 15 महाविद्यालय का चयन किया गया, जिसमेें प्रत्येक काॅलेज को 5-5 करोड़ रूपए की राशि आवंटित की गई है.इस राशि से कॉलेज के वर्ग कक्ष एवं मल्टीपरपस हाॅल, पुस्तकालय का निर्माण होगा, जिसमें 3 करोड़ 50 लाख रुपए का खर्च आएगा.साथ ही साथ 25 लाख की लागत से एक स्मार्ट क्लास एवं 1 करोड़ 25 लाख की लागत से आई.सी.टी. लैब कुर्सी, टेबल, कम्प्यूटर का क्रय किया जाना है.साथ ही साथ आगे भी अन्य कार्यों हेतु महाविद्यालय से मांग प्राप्त होने पर अन्य कार्य भी कराये जा सकेंगे.

सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के इस सहयोग से कॉलेज के व्यवस्थित और सुदृढ़ होने में काफी सहायक होगा. सांसद ने कहा कि मैं इसके लिए बरबीघा की समस्त जनता की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोटि-कोटि आभार एवं अभिनंदन करता हूँ. इस शानदार पहल के लिए सांसद विवेक ठाकुर का भाजपा नेता राजीव सिंह, संजीत प्रभाकर, गौतम कुमार, विपिन मंडल, जिला परिषद प्रतिनिधि चंदन सिंह सहित अन्य लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए उनका आभार प्रकट किया.

Please Share On