चुनावी चंदे के फंदे में सब है मौसेरे भाई..बीजेपी को मिला 6000 करोड़ तो विपक्ष को मिला 14000 करोड़ का चंदा..देखिए पूरी लिस्ट

Please Share On

Desk:-भारतीय निर्वाचन आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा डेटा जारी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 12 मार्च को चुनाव आयोग से इलेक्टोरल बॉन्ड संबंधी डेटा उपलब्ध कराया था। चुनाव आयोग की ओर से डेटा जारी करने के बाद हर कोई ये जानना चाहता है कि किस पार्टी को सबसे ज्यादा चुनावी चंदा मिला, वहीं दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन है।

इस डेटा के मुताबिक, बीजेपी सबसे ज्यादा चुनावी चंदा हासिल करने वाली पार्टी बनी है। बीजेपी को 60 अरब से ज्यादा का चंदा मिला। हालांकि, दूसरे नंबर देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस नहीं है। अब आप ये जानना चाहते होंगे कि दूसरे नंबर पर कौन सी पार्टी है।बीजेपी चुनावी बॉन्ड पाने वाली सबसे बड़ी पार्टी है। उसे 12 अप्रैल, 2019 से 24 जनवरी, 2024 तक 6,060 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। ये भुनाए गए कुल बॉन्ड का 47.5 फीसदी है।

दूसरे नंबर पर ममता बनर्जी की पार्टी ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (TMC) रही। टीएमसी ने चुनावी चंदे के तहत 1,609 करोड़ रुपये प्राप्त किए। उसके बाद कांग्रेस का नंबर रहा, जिसे 1,421 करोड़ रुपये मिले। इस लिस्ट में अगला नंबर भारत राष्ट्र समिति है। उन्हें 1214 करोड़ रुपये चुनावी बॉन्ड के तौर पर मिले। इसके बीजू जनता दल है, जिन्हें 775 करोड़ रुपये मिले। बीजेडी के बाद द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) है, जिसे 639 करोड़ रुपये चुनावी चंदे में मिला।

चंदे के फंदे मे सब मौसेरे भाई हैँ…. जो ज्यादा चिल्ला रहे हैँ वे भी इसमें भागीदारी है… 303 सांसदों वाली भाजपा को मिले हैँ 6000 करोड़ तो 246 सांसदों वाली विपक्ष को मिले हैँ 14000 करोड़… ममता बनर्जी की पार्टी को डेढ़ हजार करोड़… कांग्रेस को उस से थोड़ा ही कम… बिहार मे 0 सांसद वाली राजद को 72 करोड़ तो जदयू को मात्र 14 करोड़… कुछ पार्टी ऐसी भी है जिसे पार्टी के नाम पर नहीं उसके अध्यक्ष के नाम पर मलाई मिली है…

 

Please Share On

जाबिद और साबिद नाम के दो अप-राधियों ने घर में घुसकर दो मासूम की गला रे-त कर कर दी निर्मम ह-त्या

Please Share On

Desk:-उत्तर प्रदेश राज्य के बदायूं जिले के सिविल लाइंस इलाके में एक घर में घुसकर दो मासूमों की गला रेतकर हत्याकर दी गई. दोनों बच्चे सगे भाई थे. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. एक बच्चे की उम्र 11 और दूसरे की उम्र 6 साल थी. इन बच्चों का एक भाई भी हमले में घायल हुआ है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के अनुसार सिविल लाइंस की बाबा कालोनी निवासी विनोद ठाकुर जल जीवन मिशन में ठेकेदारी करते हैं. जिस समय घटना हुई, घर में उनकी मां मुन्नी देवी, पत्नी संगीता और तीन बच्चे आयुष (12), पियूष(11) और आहार (6) घर पर थे. बच्चे तीसरी मंजिल पर खेल रहे थे. जबकि पत्नी घर का काम निपटा रही थी. विनोद के घर के सामने ही जाबिद और साजिद का सैलून है. शाम लगभग 5 बजे दोनों ने दुकान बंद की और विनोद के घर पहुंच गए.

बजाया जा रहा है कि साजिद ने पहले संगीता से चाय मांगी और इसी बीच मौका पाकर तीसरी मंजिल पर पहुंच गया. वहां उसने पियूष और आहान का गला रेत दिया. किसी तरह लहुलुहान पियूष नीचे भागा और हमला करने की जानकारी दी. को जैसे ही हत्याकांड का पता चला मौके पर हंगामा होगा. दूसरे समुदाय के युवक द्वारा हत्या करने की सूचना मिलने से लोग आक्राशित हो उठे. मौके पर पहुंची पुलिस को बच्चों का शव उठाने नहीं दिया और आरोपियों को पकड़ने की मांग करने लगे.

उधर आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के सैलून में आग लगा दी. पुलिस ने किसी तरह से लोगों को काबू में किया. एसएसपी बदायूं आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को जानकारी मिली की आरोपी भाग निकला है. पुलिस ने कुछ घंटों आरोपी जावेद को ढूंढ़ निकाला. जब उसे पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. जवाबी फायरिंग में वो मारा गया.

एसएसपी ने बताया के अभी मर्डर के कारणों का पता नहीं चला है. आरोपी के भाई साजिद ने बच्चों के पिता से 5 हजार रुपये उधार मांगे थे. रुपये उसे मिल भी गए थे. लेकिन बाद में हत्या क्यों कर दी गई, इसका पता नहीं चला है.

Please Share On

फेफड़ों के लिए नि:शुल्क जांच का हुआ आयोजन..लगातार दूसरे महीने आयोजित हुए शिविर में सैकड़ो लोगों ने उठाया लाभ

Please Share On

Barbigha-श्री बालाजी सुपर मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल बरबीघा में गुरुवार को फेफड़ों की जांच के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया.एक निजी दवा सिपला कंपनी के सहयोग से आयोजित शिविर में करीब 200 से अधिक मरीजों ने सांस व फेफड़ों से संबंधित रोगों की निःशुल्क जांच कराई. इससे पहले अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर आनंद कुमार के द्वारा शिविर का फीता काट कर उद्घाटन किया गया.

शिविर में कंपनी के तरफ से उपस्थित फेफड़ा जांचने के विशेषज्ञ जितेंद्र कुमार तथा डॉ आनंद कुमार ने मरीजों को सांस फूलने, दमा, एलर्जी व खर्राटे की बीमारियों से निजात पाने के उपाय एवं उपचार की जानकारी दी.अस्पताल के प्रबंधक निदेशक डॉ आनंद कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ने के कारण हवा में धूलकण की मात्रा काफी बढ़ गई.युवा पीढ़ियों में धूम्रपान की लत तेजी से फैल रही है.ऐसे में सांस के मरीजों में सांस फूलने, अस्थमा-दमा के बिगड़ने और एलर्जी की समस्या हो रही है.

अगर समस्या को गंभीर होने से पहले जांच कर तुरंत इलाज शुरू करवाया जाए तो बहुत हद तक बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है.खासकर युवाओं में फेफड़े संबंधी रोगों की ठीक होने की संभावना लगभग शत प्रतिशत होती है.वहीं गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों को अगर सही दवा दी जाए और सावधानी बढ़ती जाए तो भी ऐसे मरीज लंबा जीवन जी सकते हैं. फेफड़े संबंधी रोगों से बचाव को लेकर डॉक्टर आनंद कुमार ने बताया कि युवाओं को धूम्रपान की लत त्यागनी होगी.

खासकर धूल भरे माहौल में, चूल्हा पर खाना बनाने वाली महिलाओं, सिगरेट, बीड़ी, गांजा पीने वाले लोगों को समय-समय पर फेफड़ों की जांच करवाते रहना चाहिए.गौरतलब हो कि गुरुवार को आयोजित निशुल्क शिविर के जरिए सांस संबंधी बीमारियों, एलर्जी, खर्राटे, फेफड़ा रोग और दमा रोग के मरीजों का निशुल्क चेकअप किया. वही डॉक्टर आनंद कुमार द्वारा सभी की जांच के बाद इलाज करते हुए बचाव को लेकर उचित परामर्श भी दिया गया. इस शिविर में गुड्डू कुमार बबलू कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.,

Please Share On

बरबीघा के माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में बिना ऐडमिशन फीस के फ्री में हो रहा नामांकन जान लीजिए पूरी प्रक्रिया

Please Share On

Barbigha-अगर आप भी अपने बच्चों का नामांकन बरबीघा के माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में करवाना चाहते हैं तो आपके लिए विद्यालय ने एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है.दरअसल माउंट लिट्रा जी स्कूल, बरबीघा की ओर से लिट्रा स्कॉलरशिप टेस्ट दिनांक 27 मार्च और 28 मार्च 2024 को आयोजित किया जा रहा है.अच्छी एवं आधुनिक शिक्षा की चाह रखने वाले अभिभावक इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.

जो Zee के उत्कृष्ट नाम और एडवांस शिक्षा पद्धति से जुड़ना चाहते हैं, जिन के मार्ग में आर्थिक समस्या अवरोध बन रही है, वो अपने सुनहरे भविष्य के लिए इस स्कॉलरशिप टेस्ट में सम्मिलित हो सकते हैं.मांउट लिट्रा ज़ी स्कूल बरबीघा में है, देश के कोने कोने से आए कुशल शिक्षकों की उपस्थिति, साथ साथ 100% स्मार्टक्लासेज, और विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध है.

स्कॉलरशिप टेस्ट के बारे में विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को 100% तक का छूट एडमिशन फ़ीस पर उपलब्ध कराया जाएगा.अधिक जानकारी के लिए 9153982451/52/53/55 दिए गए नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं.

Please Share On

केवटी थाना की बड़ी करवाई.. होली से पहले शराब की बड़ी खेप किया बरामद..कारोबारियो में मचा हड़कंप

Please Share On

Barbigha:- जिले के केवटी थाना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए होली से एक सप्ताह पहले ही शराब की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता पाई है. हालांकि पुलिस को चकमा देकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए शराब कारोबारी भागने में सफल रहे. लेकिन पुलिस ने एक इनोवा कार के साथ-साथ भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है.

मामले को लेकर थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को बुधवार की देर संध्या गुप्त सूचना मिली की एक इनोवा कारपर भारी मात्रा में विदेशी शराब लोड कर शराब कारोबारी मोकामा की तरफ लेकर जाने वाले हैं. सूचना की आलोक में पुलिस टीम गठित करके गंगटी मोड़ के पास जांच अभियान चलाया गया.

जांच के दौरान करीब रात्रि 1:00 बजे के आसपास एक उजाला रंग का इनोवा पुलिस की चेकिंग देखकर तेज गति से भागने का प्रयास करने लगा. इसके बाद पुलिस की गाड़ी ने भी उसका पीछा करना शुरू किया. बरबीघा मोकामा रोड में बभनिमा गांव के पास शराब कारोबारी ने नियंत्रण खो दिया और इनोवा सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई.

जब तक पुलिस वहां पहुंचते तब तक शराब कारोबारी गाड़ी से निकलकर अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों की तरफ भाग निकले.वही पुलिस ने वाहन को जप्त कर थाने पर लाया और जांच किया तो उसमें सैकड़ो बोतल विदेशी शराब रखा हुआ पाया गया.

थाना अध्यक्ष ने बताया कि शराब की कहां डिलीवरी देनी थी और इस नेटवर्क में कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं इसकी पूरी तहकीकात की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मामले में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.

Please Share On

डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के बच्चों का रिकॉर्ड प्रदर्शन..साइंस ओलंपियाड में पूरे बिहार जोन में मिला तीसरा व बारहवां रैंक

Please Share On

Barbigha:-दुनिया के सबसे बड़े ओलिंपियाड में बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के पंचम वर्ग के छात्र आदित्य राज ने ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है.आदित्य ने साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलिंपियाड के फाइनल राउंड में बिहार ज़ोन में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. आदित्य को साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन की ओर से ज़ोनल अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस के साथ-साथ तय पुरस्कार राशि भीप्रदान किया जाएगा.

आदित्य डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के गोलापर ब्रांच का छात्र है.इसी विद्यालय के मेन ब्रांच की आठवीं वर्ग की छात्रा आयुषी प्रिया ने भी नेशनल साइंस ओलिंपियाड में बारहवां जोनल रैंक हासिल किया है. आठवीं वर्ग के ही अनुराग अनु ने इंटरनेशनल इंग्लिश ओलिंपियाड में 44वां जोनल रैंक प्राप्त किया है. इसके अतिरिक्त आदित्य राज ने 34वां,अस्तित्व लोहानी ने 39वां, तथा नमन कुमार ने इंटरनेशनल मैथेमेटिक्स ओलिंपियाड में 97वां जोनल रैंक हासिल किया है.

विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित दुनिया के सबसे मुश्किल कहे जाने वाले ओलिंपियाड में जहाँ देश-दुनिया के हजारों प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्रों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होती है, में हमारे छात्र द्वारा बिहार ज़ोन में तीसरा रैंक लाना ऐतिहासिक उपलब्धि है.ओलिंपियाड में आयुषी प्रिया के बारहवां स्थान प्राप्त किए जाने को भी उन्होंने काफी गौरवपूर्ण कहा है.विद्यालय की अकादमिक को-ऑर्डिनेटर

भारती शाही, वरिष्ठ शिक्षक अरविंद मानव, आदित्य सिंह, मो शकील एवम अन्य शिक्षकों ने बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी एवम उन्हें स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दीं.आदित्य, आयुषी, अनुराग अनु व अन्य बच्चों के इस शानदार उपलब्धि पर समूचे विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है. इंग्लिश, साइंस व मैथेमेटिक्स ओलिंपियाड में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया है. वही सफल बच्चों ने कहा कि अगली बार इंटरनेशनल लेवल पर सफलता का परचम लहराएंगे.

Please Share On

भोजपुरी अभीनेत्री सीमा सिंह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज.जाने क्या है मामला

Please Share On

Barbigha-लोजपा (राम) की प्रदेश युवा महासचिव तथा भोजपुरी की जानी-मानी अभिनेत्री सीमा सिंह के खिलाफ बरबीघा के मिशन थाना में आदर्श संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है.दरअसल सीमा सिंह के द्वारा जिले में आदर्श आचार संहिता और धारा 144 लागू होने के बावजूद 17 मार्च को बड़े पैमाने पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह का आयोजन लोजपा नेत्र ने अपने रामपुर सिंडाय गांव में किया था.इस समारोह में हजारों की संख्या में लोग शामिल होने पहुंचे थे.

समारोह का फोटो और वीडियो सामने आने के बाद मिशन थाना में सीमा सिंह और उनके पति सौरभ कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष दिनकर कुमार ने बताया कि लोजपा नेत्री ने जिला प्रशासन से अनुमति लिए बगैर होली मिलन समारोह का विशाल आयोजन किया था. यह मामला आदर्श आचार संहिता और डीएम से पूरा के द्वारा जिले में लगाई गई धारा 144 के निषेधाज्ञा का उल्लंघन है. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

इस मामले मे केस का अनुसंधान करता थाना के ही एएसआई मनोहर सिंह को बनाया गया. वही मिशन थाना में आदर्श आचार संहिता का पहला मामला दर्ज होने के बाद जिले में इस तरह का आयोजन करने की मंशा पाले लोगों में हड़कंप मच गया है. गौरतलबों की बरबीघा नवादा लोकसभा क्षेत्र में आता है. चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए तारीखों के हिसाब से पहले चरण में ही नवादा लोकसभा में चुनाव होना है. जिसको लेकर आदर्श आचार संहिता लागू किया गया है

Please Share On

मुंगेर से ललन सिंह को टक्कर देने से पहले कु-ख्यात अशोक महतो ने रचाई शादी

Please Share On

Sheikhpura:-मुंगेर लोकसभा सीट से वर्तमान जदयू सांसद ललन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने से ठीक पहले अशोक महतो ने रातों-रात शादी रचा लिया है. अशोक महतो द्वारा शादी करने की बात सोशल मीडिया पर जमकर चल रही है. माना जा रहा है कि ललन सिंह के खिलाफ अशोक महतो अपनी पत्नी को मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ायगेदरअसल काफी दिनों से मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से ललन सिंह के खिलाफ महागठबंधन की उम्मीदवार के तौर पर अशोक महतो का नाम सामने आ रहा है.

राजनीतिक सूत्रों के अनुसार अशोक महतो पर पूर्व में कई सारे आपराधिक मुकदमों में नाम रहने के कारण राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें शादी करने की सलाह दी थी, ताकि उनकी पत्नी को टिकट दिया जा सके.हालांकि अशोक महतो की शादी की चर्चा भी पिछले कई महीनो से हो रही थी.बताते चले कि शेखपुरा के तत्कालीन एसपी तथा आईपीएस ऑफिसर अमित लोढ़ा के उपन्यास “खाकी” द बिहार चैप्टर में अशोक महतो को एक कुख्यात अपराधी के रूप में दिखाया गया था.इस वेब सीरीज के रिलीज होने के बाद रातों-रात नई पीढ़ी के बीच अशोक महतो काफी चर्चित हो गया था.

इसके बात मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से अशोक महतो के चुनाव लड़ने की चर्चा ने राजनीति को पूरी तरह से गर्म कर दिया है.जानकारी के मुताबिक अशोक महतो ने पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करौता गांव के माता जगदंबा स्थान मंदिर में मंगलवार की रात्रि शादी रचाई है. जिस लड़की से अशोक महतो ने शादी किया वह मुंगेर के बरियारपुर गांव की रहने वाली बताई जा रही है.अब देखना दिलचस्प होगा कि कभी अशोक महतो की पत्नी पर महागठबंधन दांव लगाती है या नहीं.गौरतलब हो कि अशोक महतो मूल रूप से नवादा जिला के पकरीवर्मा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोंननपुर पंचायत के बढ़ौना गांव के रहने वाले हैं. आपराधिक मामलों में अशोक महतो 17 साल तक जेल काट चुके हैं.हालांकि बाद में उन्हें सबूत के अभाव में कोर्ट ने रिहा कर दिया था.

कुछ दिन पहले उन्होंने एक सोशल मीडिया पर इंटरव्यू में कहा था कि हमारी लड़ाई पहले भी भूमिहार से चलती थी और आगे भी चलती रहेगी.हालांकि इस बयान के बाद उनकी जमकर किरकिरी भी हुई थी. माना जा रहा कि उनके इस बयान से एक बार फिर में समाज में जातीय उन्माद फैल सकती है.अब उनके द्वारा नीतीश के करीबी और भूमिहार नेता ललन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा से ही राजनीति गर्म हो गई है.हालांकि ललन सिंह से मुंगेर लोकसभा में टक्कर लेना कोई छोटी-मोटी बात नहीं है.

Please Share On

शेखपुरा में बाइक लुटेरा गिरोह के तीन सदस्य ह-थियारों के साथ हुए गिरफ्तार.

Please Share On

Sheikhpura:-जिले में अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में शेखपुरा पुलिस लगातार बड़ी-बड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी में कड़ी में अब अंतर जिला गिरोह के तीन बाइक लुटेरा गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है.पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से बहुत सारे हथियार और जिंदा कारतूस के अलावा नगदी रुपया भी बरामद किया है.

मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जिले के पुलिस कप्तान बलीराम चौधरी ने बताया कि पुलिस को मंगलवार की अहले सुबह गुप्त सूचना प्राप्त हुई की चेवाड़ा प्रखंड के पिंडशरीफ के तरफ से एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति अंदौली गांव की ओर जा रहे है. तीनों व्यक्ति के पास हथियार और जिंदा कारतूस होने की भी सूचना प्राप्त हुई. सूचना के आलोक में स्थानीय थाना और विशेष टेक्निकल टीम के द्वारा वाहन जांच अभियान शुरू किया गया.

जांच के दौरान बाइक पर सवार तीन युवक अचानक पुलिस को देखकर भागने लगे. जिसे पुलिस और टेक्निकल टीम की सहायता से के कर पकड़ लिया गया. तलाशी लेने के दौरान सभी के पास से हथियार बरामद किया गया.पकड़े गए अपराधियों की पहचान चेवाड़ा थाना क्षेत्र के अंदौली गांव निवासी नवीन सिंह के पुत्र छोटू कुमार, पप्पू सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार उर्फ ज्वाला और गोरेलाल सिंह के पुत्र ऋषि कुमार उर्फ निशि के रूप में किया गया है.

सभी की तलाशी के दौरान एक लोडेड पिस्तौल सहित 2 पिस्तौल ,एक पिस्तौल का बैरल, तीन एंड्राइड मोबाइल भी बरामद किया. इसके अलावा 11300 रुपए नकद बरामद हुआ. अपराधियों ने बताया कि वे लोग हथियारों की तस्करी किया करते थे. बाहर से हथियार लाकर अलग-अलग जगह बेचा जाता था. घटना के बाद पुलिस हथियार तस्करी के नेटवर्क को खंगलने में जुड़ गई है. फिलहाल तीनों को कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है.

Please Share On

शेखपुरा में साइबर अपराधियों पर कहर बनकर टूट रहे SP बलीराम चौधरी आधा दर्जन फिर हुए गिरफ्तार

Please Share On

Barbigha:-जिले के नए पुलिस कप्तान बलीराम चौधरी जिले भर के साइबर अपराधियों पर लगातार कहर बनकर टूट रहे है.पिछले कुछ दिनों के अंदर ही दर्जनों अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.एक बार फिर से 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में अच्छे अंकों से पास करवाने सहित अन्य तरह का प्रलोभन देकर ठगी करने वाला 6 साइबर फ्रॉड गिरफ्तार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस ने साइबर अपराधियों के पास से 11 एंड्राइड और 9 की-पैड मोबाइल ,लैपटॉप सहित अन्य अपत्तिजनक सामग्री भी जब्त किया है.

प्रेस कांफ्रेंस करके बलीराम चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी लोगों को सोशल मीडिया और फोन  के माध्यम से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं के परीक्षा में अधिक नंबर दिलवाने ,पुराने सिक्का के बदले अधिक रुपया देने और के साथ-साथ जन औषधि परियोजना के लुभावने विज्ञापन देकर ठगी करने का काम कर रहे थे.गुप्त सूचना पर सभी को जिले के कुसुंभा थाना अंतर्गत जियनबीघा गांव से गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार साइबर अपराधियों में से जियनबीघा गांव के मिथिलेश प्रसाद के पुत्र रजनीश कुमार ,सुधीर राय के पुत्र राहुल कुमार भूषण प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार, दयानंद प्रसाद के पुत्र पंकज कुमार, सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र प्रिंस कुमार और मनोज साव के पुत्र धीरज कुमार शामिल हैं. पुलिस ने साइबर अपराधियों के पास से लंबी चौड़ी लिस्ट भी बरामद किया जिसमें लोगों का नाम और पता लिखा हुआ है.

इस संबंध में एसपी बलीराम चौधरी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सभी लोग गांव के एक बगीचे में बैठकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम जाम दे रहे हैं. सूचना मिलते ही कुसुंभा थाना अध्यक्ष अमरेश कुमार ने टेक्निकल टीम के साथ छापेमारी कर आधा दर्जन युवको को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के क्रम में लोगों ने बताया कि मैं विभिन्न तरीके से लोगों को ठगने का काम किया करते हैं. ठगे जाने के बाद जब लोग पैसा वापस मांगने लगते हैं तब वे अपना मोबाइल बंद कर लेते हैं.

 

 

Please Share On