गोड्ड़ी गांव ने नवादा सांसद विवेक ठाकुर का किया गया अभिनंदन..NDA नेताओ का हुआ जुटान

Please Share On

Barbigha:-नवादा के भाजपा सांसद विवेक ठाकुर  चुनाव जीतने के बाद पहली बार बरबीघा प्रखंड अंतर्गत गोडी गांव पहुंचे.गाँव पहुंचने पर मुख्य स्वागतकर्ता डॉक्टर आलोक कुमार की अगुवाई में एनडीए नेताओं ने उनका जमकर स्वागत किया.डॉ आलोक कुमार और डॉक्टर आनंद कुमार ने सांसद विवेक ठाकुर को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया.

इससे पहले सांसद विवेक ठाकुर ने नगर क्षेत्र के तेतारपुर गांव निवासी अमित कुमार उर्फ चिंटू सिंह के आकस्मिक देहांत हो जाने पर उनके परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त की.वही मिर्जापुर गांव में एक दलित की हुई हत्या के मामले का भी गांव पहुंचकर जानकारी लिया.उन्होंने जिला प्रशासन को इस मामले में जल्द से जल्द अज्ञात अपराधियो को गिरफ्तार करने का निर्देश भी दिया.वही सर्वा में बन रहे खेल मैदान का भी उनके द्वारा जायजा लिया गया.

उसके बाद स्वागत समारोह में शामिल होने गोडीह पहुंचे, जहां सांसद विवेक ठाकुर के स्वागत का कार्यक्रम रखा गया.कार्यक्रम में बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बरबीघा के निदेशक डॉक्टर आनंद कुमार, आदर्श विद्या भारती के निदेशक संजीव कुमार, विलास यादव, जदयू नेेेता अंजनी कुमार, पवन किशोर, गौतम कुमार, मुकेश कुमार चिंटू, विनय कुमार आदि मौजूद रहे.

इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे अंजनी कुमार, प्रमोद चंद्रवंशी भाजपा नेता गौतम कुमार, पवन किशोर,डॉ आनंद कुमार आदि ने एक सुर में कहा कि हम लोग विवेक ठाकुर जैसा सांसद पाकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.उम्मीद है उनके कार्यकाल के दौरान बरबीघा के विकास को नई गति मिलेगी. कार्यकर्ताओं के द्वारा बरबीघा के विभिन्न समस्याओं और उसके निदान को लेकर विवेक ठाकुर से संवाद भी किया गया.

सांसद विवेक ठाकुर का स्वागत करते डॉ आलोक कुमार

वही सांसद विवेक ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि  जल्द ही बरबीघा में एक पार्क का निर्माण कराया जायगा. इसके लिए भी डीएम से बात हुई है. बरबीघा वाशियों को पार्क बनने से मॉर्निंग वाक करने में काफी अच्छा लगेगा. इसके अलावे निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जिले के मटोखर और गंगटी में जल्द ही 333/11 किलोवाट का पावर सब स्टेसन का निर्माण कार्य जायेगा. इसके लिए स्थल का चयन कर लिया गया है.वही बरबीघा से होकर गुजरने वाली प्रस्तावित रेल योजना भी जून 2025 तक हर हाल में चालू करवाने का पहल किया जा रहा है.

 

 

Please Share On

वाहन सीखने के दौरान चालक ने किशोर को रौंदा..बच्चे की मौत के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त

Please Share On

Sheikhpura:- अनियंत्रित वाहन चालक ने मैदान में खेल रहे किशोर को कुचल दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना शुक्रवार की संध्या शेखपुरा समाहरणालय के परेड ग्राउंड में घटित हुई. मृतक किशोर की पहचान नगर क्षेत्र के वीआईपी रोड निवासी संतोष साव के 13 वर्षीय पुत्र सक्षम कुमार के रूप में की गई है.

परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि सक्षम कुमार अपने अन्य दोस्तों के साथ परेड ग्राउंड में खेलने गया हुआ था. खेलने के दौरान एक स्कार्पियो चालक वाहन सीख रहा था.इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो गया और किशोर को कुचल डाला.जिस कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.आनन-फनन में इलाइज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.घटना की सूचना मिलने के बाद टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच में जुट गए हैं.घटना को अंजाम देने के बाद स्कार्पियो चालक मौके से बाहर लेकर फरार हो गया.वहीं घटना के बाद आसपास के रहने वाले लोगों में डर का माहौल है.

बताते चले की परेड ग्राउंड में संध्या को आसपास के बड़ी संख्या में रहने वाले आबादी के बच्चे खेलने पहुंचते हैं.ऐसे में वाहन सिखने वाले लगातार वाहन घूमाते रहते हैं.जिस कारण इस तरीके की घटना घटित होने का भय बना रहता है.स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से उक्त वाहन चालक पर कड़ी कार्रवाई करते हुए परेड ग्राउंड में वाहन सीखने पर पाबंदी लगाने की मांग की है.साथ ही कहां के घर हम लोगों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो हम लोग आंदोलन करेंगे

Please Share On

अंतर स्कूल खेल प्रतियोगिता के लिए जी. आ. ई पी. की टीम हुई रवाना

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा के शिक्षण संस्थान जी.आई. पी पब्लिक स्कूल के बच्चे अंतर स्कूल खेल प्रतियोगिता के लिए आज रवाना हुए जिसको प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया. प्राचार्य ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए यह कहा कि खेल में अपना शत प्रतिशत देना है बाकी परिणाम की चिंता कतई नहीं करनी है.

विदित हो कि यह विद्यालय प्रत्येक वर्ष खेल प्रतियोगिता के लिए बच्चों को बाहर भेजता रहा है.इस संदर्भ में प्राचार्य कहते हैं कि खेल से बच्चों में जिम्मेदारी और बोध के साथ लीडरशिप क्वालिटी भी विकसित होती है. खिलाड़ी विभिन्न खेलों में वहां हिस्सा लेंगे जैसे कबड्डी, खो खो, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, रेस इत्यादि. इस वर्ष खेल का आयोजन पकरीबरमा शाखा में होना है. जहां बरबीघा के अलावा पावापुरी मुख्य शाखा के बच्चे भी भाग लेने जाएंगे.

खेल प्रतियोगिता को लेकर बच्चे काफी उत्साहित रहते हैं.जिसकी तैयारी लगभग वह सालों भर करते हैं.उन्हें इसका इंतजार रहता है. ताकि पढ़ाई के साथ-साथ वह अपना खेल प्रतिभा को भी निखार सके और समय आने पर दिखा सकें.इस खेल प्रतियोगिता के लेकर अभिभावकों में भी उत्साह देखा जाता है.

Please Share On

इंदिरा वृद्धाश्रम में कंबल बांटने पहुंचे डॉक्टर ऋषभ ने कहा बुजुर्गों की सेवा ईश्वर की सेवा के समान

Please Share On

Barbigha:-बुजुर्गों की सेवा ईश्वर की सेवा करने के समान माना गया है. घर के माता-पिता हो या समाज का कोई भी बुजुर्ग उनकी सेवा करने से लोगों को आयु, विद्या और यश में वृद्धि होती है.उक्त बातें हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ तथा समाजसेवी डॉ ऋषभ कुमार ने गुरुवार को इंदिरा वृद्धा आश्रम में कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान कही.उनके द्वारा बरबीघा नगर क्षेत्र के सामाचक मोहल्ला में संचालित इंदिरा वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया गया.

इस अवसर पर उनके साथ डॉ आनंद कुमार, समाजसेवी मुकेश कुमार उर्फ चिंटू सिंह, विलास यादव, दीपू कुमार, धर्मराज कुमार, बंटी कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए डॉ ऋषभ कुमार ने कहा कि
बुज़ुर्गों की सेवा करने से परमात्मा की कृपा बनी रहती हैं.बुज़ुर्गों की सेवा करना मानव जीवन का सबसे बड़ा धर्म और कर्म है.इनके पास अच्छे और बुरे अनुभव होते हैं, जो युवा पीढ़ी के लिए बहुत मूल्यवान होते हैं.

उन्होंने वृद्धा आश्रम चलाने वाले समाजसेवी डॉ विनोद कुमार प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें साक्षात ईश्वर की सेवा करने का मौका मिला है.इस नेक काम के लिए भी धन्यवाद के पात्र हैं.वही डॉ आनंद ने कहा कि बुज़ुर्गों का होना घर में सबसे बड़ी बात और खुशी होती है.बुज़ुर्गों की सेवा करने से भगवान भी खुश होते हैं.

दोनों युवा डॉक्टर ने एक सुर में कहा कि वृद्ध आश्रम में रहने वाले सभी वृद्धजनों का हमेशा मुफ्त में समुचित इलाज करते रहेंगे.दोनों डॉक्टरों की इस घोषणा के बाद मौके पर उपस्थित लोगों ने ताली बजाकर खूब प्रशंसा किया.

Please Share On

शेखपुरा के वीर बालक को मिलेगा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय वाल वीरता पुरस्कार..मौ*त के मुंह से खींचकर तीन बच्चियों की बचाई थी जान..सबसे पहले हमने दिखाई थी स्टोरी

Please Share On

Sheikhpura:-तालाब में डूब रही तीन छोटी-छोटी बच्चियों को जान पर खेल कर बचाने वाले शेखपुरा जिले के वीर बालक सौरभ कुमार को आखिरकार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार के लिए चुन लिया गया है.जिले के शेखपुरसराय प्रखंड अंतर्गत बेलाव पंचायत के किशनपुर गांव के निवासी सौरभ कुमार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय वीर बालक पुरस्कार के लिए चयन किया गया है.

यह पुरस्कार उन्हें  दिनांक 26 दिसंबर 2024 को प्रगति मैदान नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में वीर बालक दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रदान किया जाएगा.सौरभ कुमार शेखोपुरसराय प्रखंड स्थित बेलाव पंचायत के किशनपुर गांव के निवासी हैं. जिन्होंने इसी वर्ष अपने गांव के तालाब में डूब‌ रहे तीन बच्चों की जान बचाई थी.इस कार्य हेतु उन्हें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय वीर बाल पुरस्कार से सम्मान प्रदान किया जा रहा है.

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सौरभ कुमार से संवाद भी करेंगे साथ ही वीर बाल दिवस पर देश के बच्चों को संबोधित भी करेंगे.नई दिल्ली रवाना होने से पूर्व जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा सौरभ कुमार एवं उनके परिजन से मिलकर उनकी बहादुरी की प्रशंसा करते हुए उन्हें अग्रिम बधाई दी गई किया. उन्होंने इस अवसर पर उनके इस उपलब्धि को जिला के लिए एक बड़ी उपलब्धि और जिलवासियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताया.

बताते चले कि पिछले वर्ष 2023 में जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ,शेखपुरा के द्वारा शेखपुरा जिला के 03 प्रखंडों में ” सुरक्षित तैराकी ” कार्यक्रम के तहत शेखपुरा ,घाटकुसुंभा एवं शेखोपुरसराय प्रखंड में 06 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के 300- 300 बच्चो तैराकी का प्रशिक्षण करवाया गया था , जिसमें सौरभ कुमार ने भी तैराकी का प्रशिक्षण प्राप्त किया था.

बाल संरक्षण इकाई में सम्मानित होता सौरभ

सौरभ कुमार ने इसी वर्ष 8 अगस्त को गांव के तालाब में घोंघा चुनके  के दौरान डूब रही तीन बच्चियों को अपनी जान पर खेल कर बचाया था.सौरभ की बहादुरी की कहानी सबसे पहले शेखपुरा लाइव ने लोगों के सामने प्रस्तुत किया था. शेखपुरा लाइव के पत्रकार उमेश कुमार ने सौरव की बहादुरी की चर्चा बाल संरक्षण इकाई शेखपुरा के सामाजिक कार्यकर्ता निवास कुमार से भी की थी. निवास कुमार ने ही सौरव को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय वीर पुरस्कार दिलवाले के लिए पहल किया था.

सौरभ की वीरता की कहानी अखबारों ने भी काफी प्रमुखता से छापी थी. प्रभात खबर के संवाददाता चतुरानंद मिश्रा की सौरभ को लेकर बनाई गई रिपोर्ट आल बिहार एडिशन में भी छापी गई थी. पूर्व जिला अधिकारी जे० प्रियदर्शनी के द्वारा 15 अगस्त पर सौरभ को जिला में भी सम्मानित किया गया था. इसके बाद सौरभ रातों-रात वायरल हुआ था. आखिरकार सौरभ को अब प्रधानमंत्री सम्मानित करेंगे. वीर बालक सौरभ कुमार तीसरी कक्षा का छात्र है. प्रधानमंत्री द्वारा सम्मान मिलने की खबर से ही उनके गांव में काफी खुशी देखी जा रही है. शेखपुरा लाइव की टीम एक बार पुंसः  सौरभ से आपको रूबरू करवाएगी

Please Share On

भाजपा के नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का किया गया स्वागत..2025 के लिए मजबूत टीम का हो रहा गठन

Please Share On

Barbigha:-भाजपा के नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन करके स्वागत किया गया.पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर के कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में पूर्व मंडल अध्यक्ष सुबोध सिंह, पूर्व मंडल महामंत्री रविशंकर कुमार पूर्व जिला महामंत्री अशोक सिंह और नित्यंजय चरण पहाड़ी, शिशुपाल राय बरबीघा नगर के पूर्व मंडल अध्यक्ष संदीप वैश्यकियार सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

सभी लोगों ने बरबीघा नगर के नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष शशांक उर्फ अप्पू स्वर्णकार और बरबीघा दक्षिणी के मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार को फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया.इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर ने कहा कि जिले के सभी नगर परिषद और प्रखंडों में मंडल अध्यक्ष का नए सिरे से गठन किया गया है.पार्टी के जिला संगठन चुनाव पदाधिकारी नंद प्रसाद चौहान की देखरेख में संपन्न हुए चुनाव में सभी वर्ग के लोगों को जगह दी गई है.

बरबीघा में भी कई नए चेहरे को मंडल अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.सभी लोगों के सकारात्मक सहयोग की वजह से बरबीघा ही नहीं बल्कि जिला भर में पार्टी को पूरी मजबूती मिलेगी.संजीत प्रभाकर ने कहा कि जिला में भाजपा की सेना तैयार हो रही है.यह नई टीम पार्टी के कार्यों को मजबूती से आगे बढ़ाएगी और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करेगी.

जुझारू कार्यकर्ताओं के बल पर 2025 में सूबे में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. वही प्रदीप कुमार और शशांक उर्फ अप्पू स्वर्णकार ने कहा कि पार्टी द्वारा दी गई नई जिम्मेदारियो का बखूबी वहन करेंगे. सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर बीजेपी को और मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा.

Please Share On

बरबीघा में पुण्यतिथि पर याद किए गए संत गाडगे..लोगों ने किया चित्र पर पुष्प अर्पित

Please Share On

Barbigha:- गरीबों और मजलूमों के लिए हमेशा आवाज बुलंद करने वाले संत गाडगे की 68वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर बरबीघा नगर क्षेत्र के फैजाबाद में स्थित धोबीघाट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता धोबी समाज के जिला अध्यक्ष सनोज रजक ने किया.इस अवसर पर संत गोड़के के तैलीय चित्र पर सनोज रजक एवं समस्त समाज द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया.

सनोज रजक द्वारा बताया गया की संत गाडगे जी महाराज का जन्म 23 फरवरी 1876 में महाराष्ट्र के अमरावती जिले में बहुत ही निर्धन और गरीब परिवार में हुआ था.ये सामाजिक न्याय सुधार और स्वच्छता के महानायक थे.जिन्होंने गरीबों और दलितों के बीच अज्ञानता, अंधविश्वास और अस्वच्छता के उन्मूलन के लिए काम किया.गाडगे बाबा कहते हैं कि महान संत वह होता है जो गरीबों, कमजोरों, अनाथों और दिव्यांगों की सेवा करता है. संत गाडगे के द्वारा समाज में कई सारे आदर्श स्थापित किए गए.

उनका कहना था कि,भले ही तन पर कपड़ा कम पहनों,अगर थाली नहीं है तो हथेली पर खाओ, लेकिन अपने बच्चों को शिक्षित जरूर बनाए.मौके पर तारो रजक , राजेश रजक , अनुज रजक , अनिल रजक , शिव कुमार रजक , महेंद्र रजक , सूरज कुमार , सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे.

Please Share On

शपथ तोड़कर सरकारी बाबू ने जमकर किया शराब पार्टी फोटो हो गया वायरल..जांच की उठी मांग

Please Share On

Sheikhpura:-शराबबंदी वाले बिहार में सरकारी बाबुओं को शराब न पीने की शपथ दिलाई गई थी. शपथ दिलाते समय यह भी कहा गया था कि अगर शराब पीते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है.हालांकि कुछ सरकारी बाबुओं को इस बात का घंटा फर्क नहीं पड़ता है. इसकी वानगी बिहार के शेखपुरा जिला के कृषि विभाग के एक सरकारी बाबू के रूप में देखने को मिली.

दरअसल कृषि विभाग के तहत किसानों के हित में काम करने वाली “आत्मा” इकाई के जिला लेखपाल संजीव कुमार सिन्हा का इन दिनों हाथ में जाम लहराते एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पिछले दो दिनों के अंदर कई लोगों ने इसे फेसबुक पर पोस्ट किया है.पोस्ट करने वालों ने इस मामले में जिलाधिकारी से जांच कर कार्रवाई करने की भी मांग की है. लोगों ने तो यहां तक कहना शुरू कर दिया है कि आम लोगों का फोटो वायरल होने पर उत्पाद विभाग पूरी तह तक जांच करती है. लेकिन सरकारी बाबू का फोटो वायरल हुआ तो कोई कुछ नहीं बोल रहा है.

हालांकि भाजपा के एक नेताजी ने जिलाधिकारी को आत्मा विभाग के जिला स्तरीय लेखापाल का शराब पीते हुए फोटो देते हुए जांच करने की मांग उठाई है.भाजपा नेता पवन किशोर ने आरोप लगाया की बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. लेकिन ये जनाब खुलेआम दारू की पार्टी करते हैं.यही नहीं जिला प्रशासन और बिहार सरकार को चुनौती देते हुए शराब पीते हुए फोटो भी खुद अपने फेसबुक आईडी से पोस्ट करते हैं.उन्होंने बताया कि हर साल शराबबंदी को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए कर्मचारियों को शराब न पीने की शपथ भी दिलाई जाती है.

बावजूद इसके शराब पीते हुए उनके द्वारा खुलेआम फोटो फेसबुक पर लगाया गया है.उनका यह फोटो नीतीश और एनडीए सरकार को खुली चुनौती है. बिहार में कानून सबके लिए बराबर है.उन्होंने पूरे मामले पर जिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच की मांग की है.वही लेखापाल संजीव कुमार सिंह के शराब पीते फोटो वायरल होने की बात पर उत्पाद अधीक्षक प्रकाश कुमार ने कहा कि उनके विभाग के वरीय पदाधिकारी के आदेश पर या किसी व्यक्ति के आवेदन पर आरोपी का ब्लड सैंपल लेकर जांच किया जा सकता है.

फिलहाल उत्पाद विभाग को सिर्फ ब्रेथ एनालाइजर से किसी शराबी की जांच करने का अधिकार है.फिर भी विभाग से फोटो की जांच अपने स्तर से करवाई जाएगी.दूसरी तरफ वायरल फोटो को लेकर संजीव कुमार सिन्हा से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि वे कुछ दिन पहले एक शादी पार्टी में झारखंड गए हुए थे. शराब पीने की बात उन्होंने भी स्वीकार की और कहा कि उनके मोबाइल से किसी दूसरे ने फोटो खींचकर अपलोड कर दी थी.उनके इस कबूलनामे से स्पष्ट है कि सरकारी बाबु शपथ लेने के बाद भी शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि मामले में कोई कार्रवाई हो पाती है या नहीं.

Please Share On

बीजेपी के बड़का नेताजी का गंभीर आरोप शेखपुरा के कृषि विभाग में हो रहा बहुत बड़ा घोटाला..DM को जांच हेतु दिया आवेदन

Please Share On

Barbigha:-कृषि विभाग द्वारा संचालित आत्मा योजना के तहत किसानों के हित मे चलाएं जा रही विभिन्न योजनाओं में लाखों का घोटाला करने का गंभीर आरोप लगाया गया है. भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व मुखिया पवन किशोर के द्वारा लगाए गए इस गंभीर आरोप के बाद जिले में मामला गर्मा गया है.पवन किशोर ने इस मामले में जिलाधिकारी आरिफ अहसन से मिलकर लिखित आवेदन देते हुए निष्पक्ष जांच की मांग भी की है.

उन्होंने घोटाला करने का आरोप आत्मा योजना के जिला स्तरीय लेखापाल संजीव कुमार सिन्हा के ऊपर लगाया है.आवेदन के साथ-साथ सबूत के तौर पर उन्होंने जिलाधिकारी को कुछ तस्वीर भी उपलब्ध कराया है.दिए गए आवेदन के अनुसार संजीव कुमार सिन्हा के ऊपर किसानों के हित में चलाया जा रहे योजनाओं के सफल संचालन कराए बिना ही राशि निकालने का गंभीर आरोप है.उन्होंने कहा कि लेखपाल के “दबंगई और मनमानी भरा रवैया” की वजह से किसी भी योजना में किसानों की पूरी सहभागिता सुनिश्चित नहीं हो पाती है.

सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाए जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिले के किसानों को सही तरीके से नहीं मिल पा रहा है.जबकि योजना से संबंधित राशि की निकासी कागजों पर खुलेआम की जा रही है.उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों के अंदर ही लाखों रुपए की राशि का घोटाला किया गया है.यही नहीं लेखापाल संजीव कुमार सिन्हा पिछले 15 वर्षों से एक ही विभाग में जमे हुए हैं.जिस वजह से विभाग में भारी पैमाने पर अनियमितता व भ्रष्टाचार फैला है.

भाजपा नेता ने कहा कि जब इस भ्रष्टाचार को लेकर संजीव कुमार सिन्हा से बातचीत किया गया तो उन्होंने कहा कि जहां जाना है जाइए मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा.उन्होंने एक योजना का जिक्र करते हुए बताया कि इसी साल 30 जनवरी 2024 को उद्यान विभाग से मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिलवाने के लिए किसानों के एक दल को नवादा के अमित मशरूम सेंटर भेजा गया था.उसी किसानों के दल में शामिल कुछ अन्य किसानों को इधर-उधर करके एक दूसरी तस्वीर खींची गई.

डीएम को उपलब्ध करवाई गई घोटाले से संबंधित तस्वीर

उस तस्वीर को “आत्मा” (कृषि विभाग की संबंध इकाई) से मशरूम का प्रशिक्षण देने की बात कह राशि निकाल गई. सवाल यह है किसानों का एक ही दल दो अलग-अलग विभाग से एक ही तिथि में एक साथ प्रशिक्षण कैसे ले सकता है.इस तरह की अनगिनत योजनाओं में लाखों की धांधली अब तक किया जा चुका है. नेताजी के इस आरोप को कई दैनिक अखबारों ने भी प्रमुखता से छापा है. जानकारी के मुताबिक डीएम को फर्जी भुगतान से संबंधित कुछ डाटा भी उपलब्ध कराया गया है.

वही जल्द ही कृषि विभाग के खिलाफ हजारों किसानों के साथ धरना देने की तैयारी चल रही है.हालांकि नेताजी के दागों में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही सामने आ पाएगा.लेकिन अगर सचमुच इस तरह का घोटाला किया जा रहा है तो यह किसानों के साथ बहुत बड़ा अन्याय माना जाएगा.सही तरीके से जांच हो इसके लिए जिले भर के किसानों को अपनी एकजुटता दिखानी होगी.

Please Share On

आठ साल से फरार चल रहे आरोपी को मिशन थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

Please Share On

Barbigha:-मिशन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आठ वर्षों से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामपुर सिंडाय गांव निवास ए सुरेश प्रसाद सिंह के पुत्र संतु कुमार उर्फ रवि वर्मा के रूप में किया गया है. इस संबंध में मिशन थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि वर्ष 2016 में रवि वर्मा के ऊपर

गांव के ही रहने वाले दिलीप कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया था.प्राथमिकी में रवि वर्मा तथा उसके भाई चंदन कुमार के ऊपर घर में तेल छिड़क कर आग लगाने का आरोप लगाया गया था. पीड़ित दिलीप कुमार के अनुसार घटना के दिन उसके परिवार के लोग आग लगी की घटना में बाल बाल बच गए थे.

घटना के बाद जमानत पर बाहर चल रहे रवि वर्मा पिछले कई बार से तारीखों पर कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे.जिसके बाद कोर्ट के द्वारा रवि वर्मा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. जिसकी आलोक में रवि वर्मा को गाँव से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

Please Share On