नवादा में खेला करने के मूड में आए गुंजन सिंह..कहां हर हाल में लड़ेंगे नवादा का चुनाव

Please Share On

Barbigha:-नवादा लोकसभा सीट को लेकर चल रही खींचतान के बीच भोजपुरी व मगही के मशहूर गायक गुंजन सिंह ने अभी-अभी साफ कर दिया कि वह नवादा से हर हाल में चुनाव लड़ेंगे.हालांकि किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे यह अभी तक क्लियर नहीं हो पाया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से गुंजन सिंह लगातार चिराग पासवान के संपर्क में बने हुए हैं.गुंजन सिंह के अलावा चिराग पासवान के संपर्क में डॉक्टर सहजानंद सिंह, अनुज सिंह और नवादा लोकसभा के पूर्व सांसद अरुण सिंह की भी चर्चा हो रही है. लोग अपने-अपने हिसाब से चढ़ावा चढ़ाने के लिए भी तैयार बैठे हुए हैं.

इन सब खींचतान के बीच गुंजन सिंह के करीबियों की माने जाए तो गुंजन सिंह ने टिकट मिलने अथवा न मिलने दोनों ही परिस्थितियों में नवादा लोकसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा करके राजनीतिक पारा को और गरमा दिया है.गुंजन सिंह ने साफ-साफ कहां की नवादा लोकसभा में जानता का भरपूर प्यार मिलता है. इसलिए वे जनता को निराश नहीं करके चुनावी मैदान में जरूर उतरेंगे.

दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भले ही तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है.लेकिन निर्वतमान सांसद चंदन सिंह भी इस रेस में अभी बने हुए हैं. चंदन सिंह ने भी पूर्व में कहा था कि भले ही सिंबल बदल जाए लेकिन वह नवादा से ही चुनाव लड़ेंगे. नवादा लोकसभा सीट पर खुद नीतीश कुमार भी नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में यहां के लिए सभी प्रत्याशियों के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है.

Please Share On

बाल विवाह उन्मूलन के लिए युवाओं को शिक्षित करना जरूरी:-डॉ विनोद

Please Share On

Barbigha:-अठारह वर्ष की उम्र तक सभी बच्चों को अनिवार्य और मुफ्त शिक्षा नीति अपनाकर वर्ष 2030 तक देश से बाल विवाह के खात्मे में निर्णायक भूमिका निभाई जा सकती है.18 वर्ष से पहले पढ़ाई छोड़ने और बाल विवाह में एक सीधा और स्पष्ट अंतरसंबंध है. देश में बाल विवाह के खिलाफ जारी लड़ाई में परिवर्तनकारी साबित हो सकने वाला यह अहम निष्कर्ष देश में 2030 तक बाल विवाह के खात्मे के लिए अभियान चला रहे 160 गैरसरकारी संगठनों के

गठबंधन बाल विवाह मुक्त भारत अभियान द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जारी एक शोधपत्र “एक्सप्लोरिंग लिंकेजेज एंड रोल्स ऑफ एजुकेशन इन एलिवेटिंग एट मैरेज फॉर गर्ल्स इन इंडिया” में उजागर हुआ है.उक्त बातें एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव डॉक्टर विनोद कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया कर्मियों को बताई.उन्होंने बताया कि शोधपत्र के अनुसार भारत देश बाल विवाह उन्मूलन को लेकर निर्णायक मोड़ पर खड़ा है.

निर्णायक मोड़ वह बिंदु होता है जहां से छोटे बदलावों और घटनाओं की श्रृंखला इतनी बड़ी हो जाती है जो एक बड़ा और आमूल परिवर्तन कर सकें. ऐसे में यदि 18 वर्ष की उम्र तक मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा एक वास्तविकता बन जाए तो बाल विवाह के अपराध को जड़मूल से समाप्त करने की इस लड़ाई को एक नई धार और दिशा मिल जाएगी.

Please Share On

पुलिस ने आधा दर्जन साइबर अपराधियों किया गिरफ्तार..धनी बैंक से लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी..स्कॉर्पियो और दो मोटरसाइकिल ATM सहित हजारों रुपया जप्त

Please Share On

Barbigha:- गुप्त सूचना के आधार पर बरबीघा पुलिस ने जाल बिछाते हुए नगर क्षेत्र से आधा दर्जन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.गिरफ्तार साइबर अपराधियों में से पांच नवादा जबकि एक शेखपुरा जिला का शामिल है. पुलिस ने सभी को उस समय धर दबोचा जब वे लोग नगर क्षेत्र के रेफरल अस्पताल बरबीघा के ठीक सामने स्थित एचडीएफसी एटीएम से रुपया निकासी कर रहे थे.साइबर अपराधियों के साथ-साथ पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी दो मोटरसाइकिल, सात एंड्रॉयड मोबाइल के अलावा 92300 रुपया नगदी भी जप्त किया है. पुलिस द्वारा इस कार्रवाई को रविवार की दोपहर अंजाम दिया गया गया.

सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जिला के पुलिस कप्तान बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी बरबीघा में एटीएम से अवैध निकासी करने के लिए पहुंचे हुए हैं. बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार की अगुवाई में टीम गठित करके विभिन्न एटीएम में जांच पड़ताल शुरू किया गया. पुलिस की टीम जांच के दौरान जैसे ही एचडीएफसी एटीएम के पास पहुंची तो कुछ युवक स्कॉर्पियो और बाइक पर सवार होकर भागने लगे. इसके बाद सभी को पुलिस बल की सहायता से पकड़कर बरबीघा थाने लाया गया.

पूछताछ के क्रम में सभी ने स्वीकार किया की धनी बैंक के नाम पर लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने का काम करते हैं. साइबर अपराधियों ने बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश में फर्जी कॉल सेंटर चलाने की बात भी स्वीकार किया. सभी साइबर अपराधी लोन दिलाने और फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से विभिन्न प्रकार के भ्रामक और फर्जी विज्ञापन दिखाकर लोगों से पैसा ठगने का काम किया करते हैं.ठगी के उपरांत स्कॉर्पियो और दोनों बाइक का उपयोग करके बिहार के विभिन्न हिस्सों में स्थिति अलग-अलग बैंक के एटीएम से पैसा निकासी किया करते थे.

लेकिन बरबीघा में गुप्त सूचना के आधार पर पैसा निकालने के क्रम में ही सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधियों में से नवादा जिला के वारसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत झौर गांव निवासी महेश प्रसाद के पुत्र गौरव कुमार, नकुल प्रसाद का पुत्र मंटू कुमार तथा राम प्रवेश प्रसाद का पुत्र राकेश कुमार जबकि, खीरभोजना गांव निवास मनोज प्रसाद के पुत्र कुंदन कुमार और मिथिलेश प्रसाद का पुत्र विकास कुमार के अलावा शेखपुरा जिला के बरबीघा प्रखंड के केवटी गांव निवास ए अंशु धीरज का पुत्र कारू कुमार के रूप में किया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी के मोबाइल से कई प्रकार के डेटाबेस में बरामद किया गया है.पुलिस डेटाबेस का बारीकी से अवलोकन करके नेटवर्क को खंगलने का प्रयास कर रही है.

Please Share On

नाली का पानी गिराने के विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट..दोनों पक्षो से प्राथमिकी दर्ज दो लोग हुए गिरफ्तार

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर गांव में रविवार की संध्या नाली का पानी गिराने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हो गई. इस घटना में दोनों तरफ से कई लोग घायल हो गए. घटना के बाद सभी कोई इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.

मामले को लेकर जयरामपुर थाना में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. इस घटना में एक पक्ष से मिथुन तांती जबकि दूसरे पक्ष से पिंटू तांती तथा प्रजा तांती गंभीर रूप से घायल हो गया. थानाध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भी भेज दिया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि एक पक्ष के द्वारा नाली का पानी गिराने जबकि दूसरे पक्ष के द्वारा घर की महिला को डायन कहने और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.

पुलिस ने धारा 307 तथा डायन अधिनियम के तहत अलग-अलग मुकदमा दर्ज किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक पक्ष से मिथुन तांती जबकि दूसरे पक्ष से प्रजा तांती को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. कोई ग्रामीण सूत्रों से मुझे जानकारी के अनुसार मारपीट के दौरान एक पक्ष द्वारा गोलीबारी करने की बात भी बताई गई है.हालांकि पुलिस ने गोलीबारी की घटना से इनकार किया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Please Share On

लापता पत्नी को ढूंढने के लिए दर-दर भटक रहा युवके..पुलिस ने भी पति होने का मांगा सबूत..

Please Share On

Sheikhpura:-प्रेम विवाह के 8 महीने के बाद युवक ने कभी सोचा नहीं था कि लापता हुई पत्नी के लिए उसे कानून के सामने पति होने का सबूत देना पड़ेगा. यह मामला शेखपुरा जिला के अरियरी थाना क्षेत्र के तेलडीह गांव से जुड़ा हुआ है.दरअसल उमेश यादव का पुत्र बबलू यादव को पड़ोस के सनैया गांव की एक युवती से प्यार हो गया था. दोनों ने 8 महीना पहले भाग कर मंदिर में शादी रचा लिया था प्रेमिका पूर्व से शादीशुदा थी और एक बच्चे की मां भी थी.

महिला शेखपुरा शहर में ही रहकर ब्यूटी पार्लर चला रही थी. युवक ने बताया कि कुछ दिन पहले महिला को उसके मायके से बुलाया गया था. मायके जाने के बाद उस दिन शाम में फोन पर बात भी हुई लेकिन अचानक फिर उसका फोन बंद हो गया.इसके बाद युवक ने सनैया गांव पहुंचकर पत्नी के बारे में जानकारी लेना चाहा लेकिन लड़की के मायके वालों ने किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी.

युवक ने बताया कि प्रेम विवाह करने के 8 महीने के बाद अचानक उसकी पत्नी का गायब होने से वह पूरी तरह घबरा गया है. घटना को लेकर हुआ पहले शिकायत करने हेतु एसपी आवास पहुंचा था जहां से उसे शेखपुरा टाउन थाना भेज दिया गया. लेकिन शेखपुरा टाउन थाना में पुलिस कर्मियों के द्वारा उनसे महिला का पति होने का सबूत मांगा जा रहा है.

युवक ने बताया कि मंदिर में शादी के दौरान ली गई तस्वीरों के अलावा उसके पास कोई और सबूत नहीं है. उधर मामले को लेकर टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि लिखित आवेदन मिलने के बाद पुलिस द्वारा उचित सहयोग किया जाएगा. युवक ने इस मामले में सपा से भी हस्तक्षेप कर न्याय की गुहार लगाई.

 

Please Share On

शेखपुरा में दुकान चलाने वाली महिला से सिगरेट मांगने के बहाने गैंगरे-प कर वीडियो किया वायरल..पीड़िता ने SP लगाई गुहार

Please Share On

Sheikhpura:- शेखपुरा जिले में क्राइम का पैराग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. नया मामला जिला के चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है. हिंदी दैनिक खबर के मुताबिक गांव में दो युवकों के द्वारा एक महिला से गैं-गरेप करके उसका वीडियो वायरल कर दिया गया है. यही नहीं रसूखदार परिवार से होने के कारण लोगों ने पंचायत करके मामले को दबाने का भी प्रयास किया.

इस मामले में महिला के द्वारा चेवाड़ा स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई.हालांकि थाना द्वारा गैंगरेप की घटना का संबंधी धारा नहीं लगाने से नाराज महिला ने एसपी को आवेदन देकर उचित धारा लगाते हुए अनुसंधान कर न्याय देने का आग्रह किया है. एसपी को दिए गए आवेदन के अनुसार महिला गांव में ही छोटा-मोटा किराना का दुकान चलती है. महिला का पति काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहता है

बीते 1 मार्च को दोपहर 11:00 बजे जब महिला दुकान पर बैठी हुई थी तब उसी समय गांव के ही दो युवक रौशन कुमार और अमित कुमार सिगरेट मांगने के लिए पहुंचा. महिला जैसे ही सिगरेट लाने के लिए दुकान के अंदर गई दोनों युवकों ने शटर गिराकर महिला को अंदर ही पकड़ लिया.जब महिला चिल्लाने का कोशिश किया तो रौशन कुमार ने मुंह बंद कर दिया और घसीटते हुए दूर कमरे में ले गए.महिला का कहना है कि दोनों ने बारी बारी से उनके साथ गैंगरेप किया

यही नहीं गैंगरेप के दौरान अश्लील वीडियो भी बना लिया गया. इसके बाद दोनों युगों ने धमकी दिया कि मुकदमा करने पर वीडियो को वायरल करने के साथ-साथ पति की भी हत्या कर दी जाएगी.मामला बढ़ा तो सामाजिक स्तर पर पहले समझौता करने का प्रयास किया गया लेकिन जब महिला नहीं मानी तो वीडियो को वायरल कर दिया गया. महिला ने थाने पर भी मिली भगत करने का आरोप लगाते हुए रेप की धारा नहीं जोड़ने की बात बताई.

उधर बलीराम चौधरी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. अगर मामला सत्य है तो पूरी निष्पक्षता के साथ आरोपियों के खिलाफ चार्ज सीट दाखिल कर सजा दिलाने का काम किया जाएगा.फिलहाल घटना के बाद दोनों अभियुक्त गांव से फरार बताए जा रहे हैं. वही इस घटना के बाद एक बार फिर से महिला सुरक्षा को लेकर बहस होनी शुरू हो गई है.

Please Share On

पूर्व मंत्री के नाती का सरकारी स्कूल में फंदे से लटका मिला श-व..इलाके में मची सनसनी पुलिस जांच में जुटी

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के अर्जुन टॉकीज सिनेमा हॉल के बगल में संचालित श्रद्धानंद स्मारक मध्य विद्यालय में शनिवार की दोपहर फंदे से एक युवक का शव लटका हुआ पाया गया. घटना के बाद इलाके में सनसनी मचा हुआ है. मृतक युवक बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्रयाग चौधरी का नाती बताया जा रहा है..

जानकारी के मुताबिक दोपहर 12:30 तक का स्कूल में पठन-पाठन का कार्य चल रहा था. बच्चों की छुट्टी होने के बाद प्राचार्य विद्यालय में ताला लगाकर घर चले गए थे. अचानक 4:00 बजे के आसपास कुछ लोग जब विद्यालय की तरफ गए तो टूटा हुआ खिड़की देखकर कुछ अंदेशा हुआ.अंदर झांक कर देखा तो युवक का शव फंदे से झूलता हुआ पाया गया.

इसके बाद यह खबर जंगल में आज की तरह फैल गई. मृतक युवक मूल रूप से बरबीघा प्रखंड के ही पिंजड़ी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. वह पिछले 20 वर्षों से नगर क्षेत्र के ही नारायणपुर मोहल्ला निवासी अपने नाना प्रयाग चौधरी के यहां रह रहा था. घटना के बाद बरबीघा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुड़ गई है. कुछ लोग घटना को लेकर हत्या की आशंका भी जाता रहे हैं. थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल के बाद कुछ भी कहा जा सकता है.

Please Share On

फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रही महिला शिक्षिका के विरुद्ध एफआईआर

Please Share On

Ariyari:-शेखपुरा जिले में फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षकों का भंडाफोड़ शुरू हो गया है. ताजा मामला अरियरी प्रखंड के मध्य विद्यालय विमान में पदस्थापित शिक्षिका नीतू कुमारी सामने आया है. नीतू कुमारी नवादा जिले के अकबरपुर गांव की रहने वाली है.शिक्षिका वर्ष 2015 से फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल होकर ड्यूटी कर रही थी.

इस बात की जानकारी देते हुए अरियरी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने ने बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रवि मिश्रा के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर यह प्राथमिक की दर्ज की गई है. फर्जी शिक्षिका के विरुद्ध एफआईआर होने से हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. मामला सच पाए जाने पर फर्जी शिक्षिका को गिरफ्तार भी किया जाएगा.गौरतलब हो कि शिक्षा विभाग में लंबे समय से चल रहे शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच में एक के बाद एक फर्जी मामला सामने आने लगा है. विभागीय सूत्रों की माने तो इस जांच के घेरे में और भी शिक्षक है जांच पूरी करने के बाद दोषी शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर दी जाएगी

Please Share On

बैंक से लोन लेकर नहीं चुकाने वालों पर कार्रवाई शुरू.. लगातार हो रही गिरफ्तारी

Please Share On

Sheikhopur:-शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से लोन लेकर चैन से सो रहे उपभोक्ताओं के विरुद्ध बैंक कर्मी द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ जीप ड्राइव करते हुए शादिकपुर, पन्हेषा, योधनबीगा आदि गांव घुमकर ऋण वसूली अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बैंक कर्मीयों ने ऋणधारियों से बैक का पैसा चुकता करने के लिए अपील किया है.

बुधवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के डीसीओ जाफर आलम के नेतृत्व में ऋणवसुली अधिकारी भानु कुमार, और सर्टिफिकेट ऑफिसर घनश्याम कुमार ने ऋणधारियों से ऋण चुकता करने को लेकर सताइस लोगों को सूचना दिया है.वही तीस लोगों के ऊपर वारंटी भी जारी कर दिया गया.

जबकि वर्ष 2013 में ही बैंक से ऋण लेने वाले पन्हेशा गांव निवासी सुनिल कुमार पिता भगवान सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. सुनील सिंह ने बैंक से दो लाख छह हज़ार रूपए लोन लिया था जिसे कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी वापस नहीं किया गया.डीसीओ जाफर आलम ने बताया की कर्जदारों को यह सूचित किया गया की नौ मार्च तक लोक अदालत में पहुंच कर बैक ऋण सम्बन्धित समझौता अवश्य कर लें नही तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा.

Please Share On

कैंसर से हो गई मां की मौ-त फिर भी नहीं मानी हार..सफल लड़की नेहा और नीतू की कहानी

Please Share On

Barbigha:-यह कहानी बिहार पुलिस में सफल होने वाली नेहा कुमारी की है.छः बहनों में सबसे छोटी नेहा कुमारी बरबीघा प्रखंड के देलहवा गांव निवासी चर्चिल सिंह की पुत्री है.नेहा को कोई भाई नहीं है.उसके पिता ने बेटियों को ही बेटा मानकर पढ़ाना लिखाना शुरू किया था.वर्ष 2013 में मां की  कैंसर के कारण आकस्मिक मृत्यु से पूरा परिवार बिखर गया था.लेकिन नेहा ने हार मानने की बजाय परिस्थितियों से लड़ना जारी रखा.

सबसे पहले नेहा ने एथलेटिक्स में करियर बनाकर सफलता अर्जित करना चाहा.इस दौरान उनकी मुलाकात कई बेटियों को सफलता की राह पर पहुंचा चुके खेल प्रशिक्षक प्रमोद सर से हुई. 1500 और 3000 मीटर के दौड़ में अपना कैरियर बनाना चाहा लेकिन वहां सफलता नहीं मिल सकी. जब सफलता नहीं मिली तब जनरल कंपटीशन की तैयारी में जुट गई. घर के सभी कार्यों को करते हुए अपना पढ़ाई जारी रखा और आखिरकार नेहा ने वर्ष 2021 में बिहार पुलिस में सफलता अर्जित कर अपने पिता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया.

आज वह गांव की लड़कियों के लिए आइकॉन बनी हुई है.नेहा बताती है कि इस दौरान उन्हें बहुत सारे मानसिक और सामाजिक दबाव का सामना करना पड़ा. उसके पिता चंचल सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आज उन्हें नेहा कुमारी जैसी बेटी का पिता होने पर गर्व है.नेहा ने साबित कर दिया कि एक पिता को बेटी भी सारी खुशियां दे सकती है.

मजदूर बाप की बेटी ने भी सफलता किया अर्जित

आठ भाई बहनों में तीसरे नंबर पर नीतू कुमारी की यह कहानी आपको काफी प्रेरित करेगी. वर्ष 2022 में बिहार पुलिस में सफल होने वाली नीतू कुमारी के माता-पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं. बचपन  काभी अभाव में गुजारा लेकिन हार नहीं मानी. नीतू कुमारी ने भी पहले एथलेटिक्स के माध्यम से अपना कैरियर बनाना चाहा लेकिन सफल नहीं हो पाई. रोज सुबह जब वह कॉलेज दौड़ने के लिए निकलती तो लोग उस पर हंसते.

माता-पिता को भी काफी समाजिक ताना बाना का सामना करना पड़ा. लेकिन नीतू कुमारी इससे घबराए बगैर सफलता के लिए निरंतर प्रयास करती रही. आखिरकार जनरल कंपटीशन के माध्यम से वर्ष 2022 में उसने बिहार पुलिस में सफल होकर सफलता के झंडा गाड़ दिए. वर्तमान में वह बक्सर के डुमरांव में पदस्थापित है

Please Share On