तेजस्वी का माई बहिन योजना की घोषणा सत्ता में आने की बौखलाहट.. तेजस्वी यादव पर फिर बरसे उपेंद्र कुशवाहा

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा पहुंचे राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिला संवाद यात्रा पर लालू यादव के दिए गए बयान को काफी शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया.उन्होंने कहा नीतीश कुमार जी प्रत्येक वर्ष अलग-अलग जिलों में यात्रा करते हुए केंद्र और राज्य की योजनाओं का जायजा लेते रहते हैं.महिलाओं के बीच जाना और योजनाओं की समीक्षा

करना उनका कर्तव्य है.यात्रा की तिथि में बदलाव को लेकर उन्होंने कहा ईसके कई अन्य कारण भी हैं. इसी को लेकर महिला संवाद यात्रा की तारीखों में बदलाव किया गया है. वही तेजस्वी यादव के 2000 यूनिट बिजली फ्री करने और महिलाओं को  ₹2500 राशि देने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सत्ता में आने के लिए उनकी बौखलाहट को दिखा रहा है. नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए बड़े पैमाने पर कार्य किया है.

किसी और राज्य में जितना काम नहीं हुआ उतना बिहार में महिलाओं के लिए काम किया गया है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी उनकी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं थी.किसी भी चुनाव में महिलाओं का कोई भागीदारी नहीं रहता था.लेकिन नीतीश के राज में आज महिलाएं शिक्षाका, पुलिस अफसर, विधायक, जिला परिषद के अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष सहित मुखिया बन रही हैं.एनडीए कार्यकर्ता अभी से ही विधानसभा चुनाव की पूरी तरह से चुनाव की तैयारी में जुड़ गए हैं.

15 जनवरी से पूरे बिहार में एनडीए का जिला सम्मेलन होगा.पश्चिम चंपारण से संभवत इसकी शुरुआत किए जाने की बात कही.वहीं उन्होंने एक देश एक चुनाव की भी तारीफ की उन्होंने कहा इससे समय बचेगा और पैसे के भी बचत होगी.शेखपुरा के पटेल चौक के समीप कैपिटल होटल पहुंचने पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जिला अध्यक्ष पप्पू राज मंगल गुरु मुखिया सहित अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया.

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ के साथ उपेंद्र कुशवाहा

जिसके बाद में वहां चाय पीकर शेखपुरा नगर के जमालपुर पहुंचे जहां सामाजिक कार्यकर्ता राकेश रंजन पिंकू महतो सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं संग भोजन की और पार्टी को मजबूत करने की रणनीति बनाई. वह उपेंद्र कुशवाहा की शेखपुरा में लगातार हो रही दौरा और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग में एक नया राजनीतिक राग छेेड़ दिया.लोगों ने दबी जुबान यह कहना शुरू कर दिया है कि उपेंद्र कुशवाहा की टीम शेखपुरा से चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर चुकी है.

Please Share On

विवाद सुलझाने गई पुलिस से ब*दमाशो ने की हा*थापाई..घटना में दारोगा की अंगुली टूटी

Please Share On

Sheikhpura:-अरियरी थाना क्षेत्र के बेलछी गांव में जमीन विवाद की सुचना पर समझाने गयी पुलिस से बदमाशो ने हाथापाई की. घटना सोमवार की सुबह घटित हुई. इस घटना में अरियरी थाने में तैनात दारोगा की अंगुली टूट गयी. जानकारी के अनुसार जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस से ही उपद्रवियों की हाथापाई हो गई. इस घटना में थाना में तैनात दारोगा राजेंद्र पासवान की एक हाथ का अंगुठा टूट गया.

पुलिस से हुई हाथापाई का वीडियो भी वायरल हो गया. वायरल वीडियों में दारोगा को लोग खींचकर खेतों की ओर ले जाते दिख रहे है. बाद में एक सिपाही के राइफल ताने जाने के बाद हंगामा कर रहे लोग दारोगा को छोड़कर भागे. हंगामें में कुछ महिला भी शामिल थी जिसे पुलिस ने लाठी दिखाकर खदेड़ दिया. घायल दारोगा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी ने बताया कि

घायल दारोगा के फर्द वयान पर बेलछी के शुभम कुमार, गौरव कुमार, मृत्युजंय कुमार सहित सात नामजद और सात अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गये. एफ़आईआर में तीन महिलाओ का नाम भी शामिल है. घटना के बाद पुलिस की निगरानी में विवादित कृषि भूमि पर धान काटा गया. दरअसल इस जमीन विवाद के पीछे घर से भाग कर शादी रचाने वाली पुत्री का जमीन में हिस्सा

लेने की जिद है. गांव मे राजेंद्र सिंह ने करीब सात बीघा कृषि भूमि में धान लगाई. पुत्री जमीन में हिस्सा लेना चाहती है. इसी को लेकर विवाद हो रहा है. तीन दिन पहले जब राजेंद्र सिंह धान कटाने गये थे तो आरापियों ने हार्वेस्टर को भगा दिया था. जिसके बाद किसान ने थाना में आवेदन दिया. सोमवार की सुबह भी किसान मजदूर से धान कटाने गये तो फिर विवाद होने लगा इसके बाद पुलिस आई तो आरोपी पुलिस से भी हाथापाई करने लगे. घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस बल की निगरानी में धान कटाई गई.

Please Share On

शराबियों और शराब कारोबारियो से रुपया ऐंठने के मामले में होमगार्ड का जवान गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura:-गिरफ्तार शराब कारोबारी को कानूनी मदद दिलवाने सहित विभिन्न प्रकार से पैसा वसूलने के मामले में शेखपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शेखपुरा पुलिस ने अपने ही विभाग के एक होमगार्ड को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार होमगार्ड का जवान कृष्णानंद रजक को शराब के मामले में गिरफ्तार आरोपियो को थाना से जेल ले जाने के क्रम में कानूनी मदद के नाम पर रुपया वसूलना काफी महंगा पड़ा.

इस बात की भनक जैसे ही टाउन थाना अध्यक्ष को लगी उन्होंने तुरंत होमगार्ड के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज की और उसे गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक होमगार्ड का जवान शराब कारोबारी या शराबियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के दौरान ₹3000 से लेकर ₹5000 तक की वसूली करता था. दरअसल पुलिस ने यह कार्रवाई एक शराबी मोहन राम के बयान के आधार पर किया है.

जानकारी के मुताबिक मोहन राम के साथ-साथ कई अन्य लोगों को पुलिस ने शराब के नशे में धुत रहने के कारण गिरफ्तार किया था.उन सभी को मुक्त करने के लिए होमगार्ड के जवान कृष्णनंदन रजक ने सभी से तीन ₹3000 की डिमांड की थी. मोहन राम की शिकायत पर ही शेखपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कृष्ण नंदन रजक को हिरासत में लिया और फिर प्राथमिक की दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Please Share On

कामता में कबड्डी टूर्नामेंट के 5वें सीजन का हुआ शुभारंभ..विधायक ने किया उद्घाटन

Please Share On

Barbigha:-सदर प्रखंड के कामता गांव में पिछले पांच वर्षों से आयोजित हो रहे कबड्डी टूर्नामेंट के पांचवें सीजन का शनिवार को शुभारंभ हो गया. इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार शमिल हुए. वह विशिष्ट अतिथि के रूप में शेखपुरा पूर्वी के जिला परिषद सदस्य रघुनंदन, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सत्यजीत कुमार, हथियावां पैक्स अध्यक्ष सियाराम सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित हुए.मुख्य अतिथि के द्वारा फीता काटकर और दीप जलाकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया.

आयोजक मंडल के द्वारा विधायक के साथ-साथ सभी विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्र और गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला भागलपुर और बोकारो के बीच खेला गया. उद्घाटन मुकाबले में भागलपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 45-36 के अंतर से पहली जीत दर्ज कर ली. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम में भाग ले रही है. विजेता टीम को 51000 जबकि उपविजेता टीम को 31000 का नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा.

इस टूर्नामेंट को देखने के लिए दूर दराज से हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं.दो दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट में सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इंतजाम किया जाता है. इस अफसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक सुदर्शन कुमार ने कहा कि कबड्डी खेलते समय खिलाड़ियों का शरीर और मन दोनों सक्रिय रहते हैं.जिससे मानसिक मजबूती और निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती है.यह खेल शरीर के स्टैमिना, शारीरिक संतुलन और फुर्ती को बढ़ाता है.

कबड्डी खेलने से हार्ट हेल्थ और मांसपेशियों की मजबूती भी होती है, जिससे संपूर्ण स्वास्थ्य को लाभ पहुंचता है. उन्होंने आयोजन मंडल को भारत के पारंपरिक खेल को जीवंत बनाए रखने के लिए धन्यवाद भी दिया.इस अवसर पर लोदीपुर पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उर्फ जोगी महतो, बरबीघा पूर्व उप प्रमुख सह पुनेसरा पैक्स अध्यक्ष धीरज कुमार, कैथामा पैक्स अध्यक्ष हिमांशु शेखर, शेखपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव राकेश कुमार, शिक्षक गौरव कुमार, रौशन कुमार, नीरज कुमार इत्यादि उपस्थित रहे

Please Share On

तमाम जागरूकता और चेतावनी के बावजूद खेतों में खुलेआम किसान जला रहे पराली

Please Share On

Barbigha:-तमाम जागरूकता और चेतावनी के बावजूद भी शेखपुरा जिले के कई जगह से लगातार खेतों में पराली जलाने की खबरें सामने आती रहती है.गुरुवार को बरबीघा प्रखंड के पाक गांव के खन्धे में भी इसकी वानगी देखने को मिली. जहां कई एकड़ खेतों में फैले पराली को किसान खुलेआम जला रहे थे.ये अलग बात है कि कृषि विभाग ने पराली जलाने की बढ़ती समस्या को गंभीरता से लेते हुए सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है.

अब ऐसे किसान जो अपने खेतों में पराली जलाते है, उन्हें किसान सम्मान निधि से वंचित किया जाएगा.यह निर्णय न केवल किसानों के लिए एक चेतावनी बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है.हर साल फसल कटाई के बाद किसान अपने खेतों में बचे हुए फसल अवशेषों को जलाते हैं.इससे प्रदूषण और स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न होती हैं. जिससे वायु गुणवत्ता में गिरावट आती है.इन सभी बिंदुओं को देखते हुए प्रत्येक साल जिला प्रशासन समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के माध्यम से किसानों को खेत में पराली ना जलाने की चेतावनी जारी करती है.

लेकिन कुछ किसान इसका अनुपालन नहीं करते और खेतों में खुलेआम पराली जलाते है.मामले को लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि अब तक अलग-अलग गांव से खेतों में पराली जलाने वाले पांच किसानों को चिन्हित किया जा चुका है. जिनका रिपोर्ट तैयार कर जिला भेजा जा रहा है.ऐसे सभी किसानो का पंजीकरण रद्द करके उन्हें भविष्य में मिलने वाले सभी सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जाएगा.वही पाक गाँव में पराली जलाने की बात पर उन्होंने कहा कि इसकी तुरंत जांच करवाई जाएगी.

हालांकि उन्होंने कहा कि किसान इस भ्रम में ना रहे कि पराली जलाने के बाद वे बच जाएंगे.सेटेलाइट के माध्यम से जिले भर के किसानों के ऊपर नजर रखी जा रही है.कहीं भी किसान अगर खेतों में पराली जलते हैं तो तुरंत उन्हें सेटेलाइट के माध्यम से चिन्हित करके कार्रवाई की जाती है.उन्होंने बताया कि कई सालों से किसानों को पराली प्रबंधन पर जागरूक किया जा रहा है. साथ ही साथ इसको लेकर कृषि कर्मियों के द्वारा क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर किसानों को जागरुक भी किया जा रहा है.बावजूद इसके किसान खेतों में पराली जला रहे हैं.

इससे खेतों की मृदा को काफी नुकसान पहुंच रहा है.इसका असर फसल के उत्पादकता पर भी पड़ रही है.यह नहीं क्षेत्र में वायु प्रदूषण भी उच्च स्तर पर होता है. उन्होंने किसानों से पुनः खेतों में पराली ना जलाने की आग्रह भी किया.

Please Share On

मधेपुरा के लिए शेखपुरा महिला हैंडबॉल टीम हुई रवाना

Please Share On

Barbigha:-12वीं बिहार राज्य स्तरीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शेखपुरा जिला की टीम गुरुवार को रवाना हो गई. प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा से मधेपुरा के लिए टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

प्रतियोगिता 13 से 15 दिसम्बर तक मधेपुरा जिला के कामेश्वर मध्य विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित की जाएगी.टीम को हरि झंडी दिखाकर शेखपुरा जिला हैंडबॉल के जिला सचिव सह बिहार हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष आचार्य गोपाल और प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा के प्राचार्य संजय कुमार ने रवाना किया.इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक प्रभात कुमार, प्रवीण कुमार, सुधांशु कुमार, नेशनल रेफरी बबलू कुमार इत्यादि मौजूद रहे.

टीम का कोच अमन कुमार एवं टीम के मैनेजर की जिम्मेदारी मोहन और नीतीश कुमार को दी गई है.
टीम में शामिल खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं:
छोटी कुमारी ( कप्तान ) खुश्बू कुमारी(उपकप्तान) राधिका, सोनम, सुप्रिया, तनु, प्रियंका, अदिति राज, स्वर्ण राधिका, राशी कुमारी तथा हर्षिता शामिल है.
टीम के मुख्य प्रशिक्षक सह नेशनल रेफरी बबलू कुमार ने कहा टीम अच्छी स्थिति में है.खिलाड़ियों के मेहनत के दम पर टीम पदक जीतने में कामयाब होगी.

वही हैंडबॉल के संयुक्त सचिव यशपाल ने बताया विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में हैंडबॉल के अंडर-19 बालक वर्ग में भी शेखपुरा जिला ने इसी महीने तीसरा स्थान प्राप्त किया था.टीम इसी वर्ष जूनियर वर्ग में भी तीसरा स्थान प्राप्त कर चुकी है.इस बार भी टीम पदक की प्रबल दावेदार है.

Please Share On

बिहार में घूस लेते पकड़े गए BDO साहब..निगरानी विभाग ने रंगे हाथ पकड़ा

Please Share On

Desk:-बिहार में एक बीडियो साहब को घूस लेना काफी महंगा पड़ा. निगरानी विभाग ने वीडियो साहब को ₹70000 लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया.निगरानी निभाग ने 70 हजार रुपए रिश्वते लेते हुए फतेहपुर के बीडीओ को गिरफ्तार किया है.दरअसल, गया के फतेहपुर BDO राहुल रंजन उप प्रमुख से योजना के नाम पर पैसे की डिमांड कर रहा था.

फतेहपुर प्रखंड के उपप्रमुख रणधीर प्रसाद उर्फ रणधीर यादव से लगभग 80 हजार रुपए की मांग कर रहा था लेकिन 70 हजार रुपए पर डील फाइनल हो गई थी। BDO के लगातार दबाव बनाने के बाद फतेहपुर के उपप्रमुख ने पटना पहुंचकर इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी।जांच के बाद निगरानी ने उपप्रमुख के आरोप को सही पाया और घूसखोर बीडीओ को रंगेहाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया।

बुधवार को निगरानी विभाग की टीम पटना से गया पहुंची और घूसखोर बीडीओ को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया। फतेहपुर का बीडीओ राहुल रंजन जब एसडीओ ऑफिस के पास 70 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था, तभी निगरानी विभाग की टीम ने धावा बोल दिया।निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते हुए बीडिओ को रंगेहाथ धर दबोचा।

निगरानी की इस एक्शन से हड़कंप मच गया। निगरानी की टीम आरोपी बीडियो से पूछताछ करने के बाद उसे अपने साथ पटना ले गई, जहां उसे निगरानी की स्पेशल कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।

Please Share On

बिहार में घूस लेते पकड़े गए BDO साहब..निगरानी विभाग ने रंगे हाथ पकड़ा

Please Share On

Desk:-बिहार में एक बीडियो साहब को घूस लेना काफी महंगा पड़ा. निगरानी विभाग ने वीडियो साहब को ₹70000 लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया.निगरानी निभाग ने 70 हजार रुपए रिश्वते लेते हुए फतेहपुर के बीडीओ को गिरफ्तार किया है.दरअसल, गया के फतेहपुर BDO राहुल रंजन उप प्रमुख से योजना के नाम पर पैसे की डिमांड कर रहा था.

फतेहपुर प्रखंड के उपप्रमुख रणधीर प्रसाद उर्फ रणधीर यादव से लगभग 80 हजार रुपए की मांग कर रहा था लेकिन 70 हजार रुपए पर डील फाइनल हो गई थी। BDO के लगातार दबाव बनाने के बाद फतेहपुर के उपप्रमुख ने पटना पहुंचकर इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी।जांच के बाद निगरानी ने उपप्रमुख के आरोप को सही पाया और घूसखोर बीडीओ को रंगेहाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया।

बुधवार को निगरानी विभाग की टीम पटना से गया पहुंची और घूसखोर बीडीओ को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया। फतेहपुर का बीडीओ राहुल रंजन जब एसडीओ ऑफिस के पास 70 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था, तभी निगरानी विभाग की टीम ने धावा बोल दिया।निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते हुए बीडिओ को रंगेहाथ धर दबोचा।

निगरानी की इस एक्शन से हड़कंप मच गया। निगरानी की टीम आरोपी बीडियो से पूछताछ करने के बाद उसे अपने साथ पटना ले गई, जहां उसे निगरानी की स्पेशल कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।

Please Share On

सदर अस्पताल में 24 घंटे सीटी स्कैन की मिलने वाली सेवा पर उठ रहा सवाल..परेशान मरीजो ने लगाया आ*रोप

Please Share On

Sheikhpura:-मरीजों की समस्याओं को दूर करने के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में लगाया गया सीटी स्कैन सेंटर की सेवा पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं.मरीजो को सदर अस्पताल में 24 घंटे सेवा देने का बड़ा बड़ा पोस्टर तो सीटी स्कैन सेंटर द्वारा लगवा दिया गया लेकिन दिन ढलते ही यहां के कर्मी ताला लगाकर गायब हो जाते हैं.बीते सोमवार को इस तरह का मामला सामने आया था.जहाँ संध्या को सड़क दुर्घटना में घायल दो बच्चों के सीटी स्कैन के लिए अस्पताल लाया गया.

परंतु काफी देर तक अस्पताल का चक्कर लगाने के बावजूद सिटी स्कैन सेंटर नहीं खुल सका. दिए गए नंबर पर कॉल करने के बावजूद लोगों को कोई रिस्पांस नहीं मिला. इलाज के आभाव में बच्चों के परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर चले गए. सदर अस्पताल में सिटी स्कैन बंद रहने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार ताला लगे रहने के कारण मरीजों को परेशानी हुई है.

कई मरीज घंटों इंतजार करने के बाद निजी सेंटर में जाने को मजबूर हो जाते हैं.जहां निजी सेंटर के मालिक मरीज से मोटे पैसे की कमाई करते हैं.इस संबंध में जानकारी देते हुए गोला रोड निवासी सुजीत कुमार, विक्रम कुमार, रोशन कुमार, नेहा देवी सहित अन्य लोगों ने बताया कि सड़क पार करने के दौरान बच्ची को एक कार ने टक्कर मार दी.

जिसमें गंभीर रूप से जख्मी हो गई.घटना के बाद अस्पताल आया जहां इलाज के बाद उसके सीटी स्कैन करवा कर रेफर किया जा रहा था.परंतु काफी देर तक सीटी स्कैन का चक्कर लगाते रहे लेकिन कोई कर्मी वहां नहीं पहुंचा जिसके बाद वे लोग थकहार कर बच्चों को निजी अस्पताल लेकर चले गए सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने का नाम नहीं ले रही.

Please Share On

प्रधान शिक्षक के लिए डीआरसीसी कार्यालय में 236 शिक्षकों की हुई काउंसलिंग

Please Share On

Sheikhpura:-जिले के डीआरसीसी कार्यालय में सोमवार को प्रधान शिक्षकों के सर्टिफिकेट का सत्यापन और काउंसलिंग का कार्य किया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच पहले दिन 245 शिक्षकों की काउंसलिंग होनी थी. परंतु 236 शिक्षको की काउंसलिंग ही हो सकी. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि 245 में 236 शिक्षकों की ही काउंसलिंग हो सकी.

4 शिक्षक अनुपस्थित पाए गये, जिसमें तीन शिक्षकों का आधार कार्ड का ओटीपी नहीं आ सका तो वही एक शिक्षक की डॉक्यूमेंट में कुछ गड़बड़ी पाई गई तो वहीं एक शिक्षक एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट नहीं दे पाए. अलग-अलग कारणों से कुल 9 शिक्षकों का काउंसलिंग नहीं हो पाया.

प्रधान शिक्षकों के काउंसलिंग के लिए डीआरसीसी कार्यालय में पांच स्टॉल और चार काउंटर बनाए गए थे. बताते चलें कि जिले के विभिन्न प्राइमरी और मिडिल स्कूल में प्रधान शिक्षक की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग कराई जा रही है.

Please Share On