Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ला से एक नाबालिक लड़की के अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है.मामले को लेकर लड़की की माँ के द्वारा अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया गया है.
गायब नाबालिक लड़की की मां नालंदा जिला के गोपालबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत कोतरा गांव की रहने वाली सुगिया विभा कुमारी ने बताया वह पिछले कुछ वर्षों से पटेल नगर मोहल्ला में एक किराए के मकान में अपनी बेटी के साथ रह रही है.शनिवार को तबीयत खराब होने पर अपनी बेटी को मकान में ही छोड़कर बिहार शरीफ एक डॉक्टर के पास दिखाने के लिए गई थी.
रविवार को वापस लौटने के बाद मकान में ताला लगा हुआ पाया. इसके बाद लड़की का खोजना शुरू किया लेकिन उसका कुछ भी आता पता नहीं चल रहा है. महिला ने गलत इरादे से नाबालिक पुत्री की अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा उचित जांच पड़ताल की जा रही है.
Barbigha:-सीबीएसई से सम्बद्ध बरबीघा के प्रमुख शिक्षण संस्थान डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में विद्यालय का 26वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों की एक-से-बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया.कार्यक्रम का आयोजन सकलदेव नगर स्थित विद्यालय की मुख्य शाखा में हुआ जहाँ हजारों की संख्या में उपस्थित बच्चों, अभिभावकों एवम आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने नृत्य एवं अभिनय कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी को सम्मोहित कर लिया.
कार्यक्रम में विभिन्न प्रांतीय नृत्य शैलियों, चंद्रयान की सफलता, जय जवान-जय किसान, गाँधी जी के भजन, फैशन शो, पारिवारिक संबंधों, मोटिवेशन से संबंधित विषयों पर कई आकर्षक प्रस्तुतियों का भव्य प्रदर्शन बच्चों द्वारा किया गया.इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडलाधिकारी सतीश रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह, जवाहर नवोदय विद्यालय, शेखपुरा के प्राचार्य विनय कुमार, पूर्व सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, रामाधीन कॉलेज, शेखपुरा के पूर्व प्राचार्य प्रो रमाकांत सिंह, एस के आर कॉलेज के प्राचार्य प्रो नवल प्रसाद, उषा पब्लिक स्कूल, शेखपुरा के निदेशक राहुल कुमार, जीआईपी स्कूल,
बरबीघा के प्राचार्य संजीत कुमार, प्रभात खबर के जिला रिपोर्टर रंजीत कुमार एवम विद्यालय की चेयरपर्सन किरण सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में सीबीएसई नालंदा सहोदया के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, संस्कार पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार, पूर्व सिविल सर्जन डॉ मृगेंद्र प्रसाद सिंह व डॉ के पुरुषोत्तम एवम सरमेरा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार भी उपस्थित हुए. प्राचार्य सुधांशु शेखर, वरिष्ठ शिक्षक अरविंद मानव एवम निदेशक रोहित प्रसाद सिंह द्वारा अतिथियों का अभिनंदन व सम्मान किया गया.
अतिथियों द्वारा बोर्ड परीक्षा के टॉपर छात्र-छात्राओं एवं राज्य एवम राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने वाले विद्यालय के छात्रों को भी सम्मानित किया गया. विद्यालय के कई पूर्व छात्र-छात्राओं के बीपीएससी, नीट, सीजीएल एवम आईआईटी में उपलब्धि पर भी उन्हें एवम उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया.अनुमंडलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहोदया अध्यक्ष सहित अन्य अतिथियों ने अपने सम्बोधन में बच्चों के शानदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ की
एवम अभिभावकों को बच्चों की गतिविधियों पर नज़र रखने एवम मोबाइल जैसी बुरी आदतों से वचाने की सलाह दी एवम बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं.बच्चों के शानदार व आकर्षक प्रदर्शन में विशिष्ट योगदान देने वाले विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवम डांस ट्रेनर एवम कोरियोग्राफर को सम्मानित भी किया गया.
Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के बुल्लाचक मोहल्ला में संचालित नमकीन फैक्ट्री में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई.इस घटना में लगभग पांच लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. घटना के दौरान नमकीन फैक्ट्री के ऊपर रहने वाले मकान मालिक का परिवार काफी देर तक अंदर ही फंसा रहा.हालांकि स्थानीय लोगों की तत्परता की वजह से दमकल पहुंचने से पहले थोड़ा बहुत आग पर काबू पाते हुए किसी तरह मकान मालिक और उसके परिवार को बाहर निकल गया.
इस संबंध में नमकीन फैक्ट्री के मालिक बबलू स्वर्णकार ने बताया कि दुकान खोलने के बाद शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई.जब तक फैक्ट्री में काम करने वाले स्टाफ को समझ पाते तब तक आग की लपटें चारों तरफ फैल गई. इसके बाद नमकीन फैक्ट्री का मालिक और मजदूर किसी तरह पहले वहां से जान बचाकर भागे.सूचना मिलते ही मौके पर कई थाने की दमकल की छोटी गाड़ियां पहुंची.एक घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका.
जिसके पास जिला मुख्यालय से बड़ी दमकल की गाड़ी मंगाई गई और आग पर काबू पाया जा सका.इस दौरान दमकल के कर्मियों ने बहादुरी का परिचय देते हुए तेज आग की लपटों में अपना परवाह किए बगैर तत्परता से आज पर काबू पाने में जुटे रहे.इस दौरान आसपास के कई घरों से लोगों ने भी अपना-अपना मोटर चालू करके आग पर काबू पाने में पूर्ण सहयोग दिया. गौरतलब ही कि पिछले साल भी इसी नमकीन फैक्ट्री में आग लगने की वजह से लाखों का नुकसान हुआ था.
Sheikhpura:-गुप्त सूचना के आधार पर बरबीघा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जंगीपुर गांव के समीप चार लोगों को चार देसी कट्टा और बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।इसकी जानकारी एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। चुनाव से पहले इस बड़ी कार्रवाई को काफी अहम माना जा रहा है। इस छापेमारी का नेतृत्व बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार के द्वारा किया गया.
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हथियार की डील होने वाली है। इसके बाद बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने बरबीघा मेहुस मुख्य सड़क मार्ग के जंगीपुर गांव के मोड़ के समीप जांच अभियान चलाया। जहां चार लोगों को एक झोला लेकर आते देखा गया। पुलिस को देखकर चारों भागने लगे। इसके बाद उन्हें खदेड़ कर पकड़ा गया पड़ा। अपराधियों की जांच के क्रम में उनके पास से चार देसी कट्टा, .315 एमएम की तीन पैकेट में डेढ़ सौ जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
यह सभी अपराधी अंतर जिला गिरोह के सदस्य थे.माना जा रहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर कोई अप्रिय घटना को अंजाम देने की कोशिश में जुटे हुए थे। जिसे पुलिस ने समय रहते धर दबोचा। इस मामले में एक आरोपी अनिल चौहान आर्म्स एक्ट के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस इनके अपराधीक इतिहास का पता लगाने में जुटी हुई है। साथ ही गोलियां और हथियार कहां बेचने वाले थे इसकी भी जानकारी को लेकर जांच कर रही है.
इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत इसुआ गांव के रहने वाले अनिल चौहान और मुरारी चौहान को पकड़ा गया. जबकि पटना जिले के सालिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकछितु गांव के सोनू कुमार और अजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इस छापेमारी अभियान में बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार मिशन थाना अध्यक्ष बालमुकुंद राय, एएसआई शंकर कुमार ,शुभम सिन्हा साथ अन्य पुलिस बल मौजूद रहे.
Sheikhpura:-शेखपुरा में तीन बच्चों की मां रेखा कुमारी पर इश्क का ऐसा परवान चढ़ा की अपने पति और बच्चों को छोड़कर अपने चचेरा जीजा के साथ ही फरार हो गई है. जीजा के साथ दिल्ली भाग जाने के बाद महिला का पति छोटन चौधरी न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है. छोटन चौधरी के आवेदन पर ना तो स्थानीय पुलिस और ना ही महिला हेल्पलाइन किसी प्रकार की मदद करने को तैयार है. उधर जीजा के साथ मौज उड़ा रही महिला ने अपने पति का अब फोन भी उठाना बंद कर दिया है.
जीजा के साथ तीन बच्चों की मां का फरार होने का यह मामला शेखपुरा जिले के कुसुंभा थाना के क्षेत्र के देवले गांव से जुड़ा हुआ है. मामले को लेकर पीड़ित छोटन चौधरी ने बताया कि रेखा कुमारी से उसकी शादी 23 फरवरी 2014 में हुई थी. रेखा कुमारी 27 दिसंबर 2023 को ही अपना नैहर जमुई जिला के चंद्रदीप गांव जाने के लिए अपने ससुराल से निकली थी.नैहर से ही महिला अपने जीजा के साथ दिल्ली भाग गई. यही नहीं महिला अपने तीनों बच्चों को भी साथ लेकर भागी है.
शुरुआत में छोटन चौधरी ने जब पत्नी को फोन किया तो पत्नी वापस आने का झूठा दिलासा देती रही. लेकिन इधर कुछ दिनों से अब रेखा कुमारी ने छोटन चौधरी का फोन भी उठाना बंद कर दिया है. छोटन चौधरी ने अपने चचेरे साढू पर रेखा को प्यार के जाल में फंसा कर दिल्ली में गंदे काम में धकेलना की आशंका भी जताई है. रेखा कुमारी का चचेरा जीजा मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.
घटना के बाद छोटन चौधरी प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए जमुई जिला के चंद्रदीप थाना और शेखपुरा जिला के कुसुंबा थाना भी गया मगर पुलिस ने पारिवारिक मामला बात कर प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया है. इस मामले में महिला हेल्पलाइन का सलाह लेने के लिए भी छोटू छोटन चौधरी पहुंचा लेकिन वहां भी सभी ने हाथ खड़े कर दिए.
Sheikhpura:-शेखपुरा सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुसुंभा पंचायत के कुसुंभा गांव में भूमि पूजन के साथ भव्य सूर्य मंदिर के निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया। ढोल नगाड़े के साथ भूमि पूजन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुखिया संजय पासवान के अलावा रविंद्र रावत, रविंद्र साव पंचायत समिति सदस्य, उप मुखिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस मंदिर का निर्माण गांव के तालाब के बीचो-बीच कराया जा रहा है।
जहां जल भरने के बाद पाए पर इस मंदिर का निर्माण किया जाएगा। मंदिर के निर्माण के बाद ऊपर के तल पर कमल का फूल के डिजाइन का आकर्षक रूप दिया जाएगा। मंदिर जल्द ही पूरा बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद उसमें प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके साथ ही तालाब खुदाई के दौरान मिले अति प्राचीन प्रतिमाओं को भी मंदिर में स्थान दिया जाएगा, ताकि वे सभी प्रतिमाएं संरक्षित रखी जा सके।
इस मंदिर के बन जाने के बाद गांव में पूजा अर्चना करने वाले लोगों की संख्या में काफी वृद्धि होगी साथ ही छठ के दौरान यह आकर्षण का केंद्र भी रहेगा इस दौरान ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा गया
Sheikhpura:-नेहरू युवा केंद्र के जिला सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में शैलेश कुमार बिन्द को नामित किया गया है। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा सामाजिक सेवा, युवा, कार्य शिक्षा और संस्कृत के क्षेत्र में प्रतिष्ठित व्यक्तिगत के श्रेणी में बेहतर कार्य करने को लेकर नेहरू युवा केंद्र संगठन के संदर्भित युवा कार्यक्रम पर जिला सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में उन्हें नामित किया गया है।
शेखपुरा जिले के कारे गांव के रहने वाले शैलेश कुमार बिंद भाजपा युवा कार्यकर्ता कर रूप में शामिल रह चुके हैं और लगातार युवाओं के लिए बेहतर काम करते आए हैं। इस मौके पर जानकारी देते हुए शैलेश कुमार बिंद ने कहा युवा विकास के संबंधित महत्वपूर्ण मामलों
पर मार्गदर्शन, सलाह और नए दृष्टिकोण प्रदान करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने कहा युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए वे हर संभव प्रयास करते रहेंगे। इस मौके पर कई समाजसेवियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
Sheikhpura:-जिले के गगरी पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पिंड शरीफ गांव में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले उर्स मेला की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है । इस बार 121 वें उर्स मेला कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम एक दो और तीन मार्च को आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक वर्ष यह 13 , 14 और 15 मार्च को किया जाता था, परंतु इस बार रमजान माह की शुरुआत होने वाली है और साथ ही लोकसभा चुनाव का आयोजन भी होना है,
जिसको लेकर तिथि में बदलाव किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए पिंड शरीफ के पांचवें गद्दीनसी सैयद शाह फैजान उल हुदा ने बताया इस कार्यक्रम में बिहार, झारखंड बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, केरल एवं अन्य राज्यों के बड़ी संख्या में जायरीन शामिल होते हैं। जिसको लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। उनके रहने और खाने-पीने का भी इंतजाम कर लिया गया है । एक बड़े से ग्राउंड में बावर्ची खाना भी बनाया जा रहा है।
इस बार 50 हजार से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है। इस कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी, उन्होंने जिला प्रशासन से पेयजल की उचित व्यवस्था करने, चलंत शौचालय व्यवस्था करने और सुरक्षा व्यवस्था महिया करने की मांग की है।
Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला में पुरानी रंजिश में दबंग युवकों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद घायल व्यक्ति को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.
मामले को लेकर घायल की पत्नी के द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. घायल की पहचान 50 वर्षीय बलिंदर पासवान के रूप में किया गया है. घटना के संबंध पीड़ित ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले सोनू कुमार नामक युवक से कुछ महीने पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी.
उसी पुरानी रंजिश में सोनू कुमार के साथ उसका बड़ा भाई रुदल पासवान, उसका दोस्त कैलाश चौधरी एवं मंटू कुमार के द्वारा बुधवार की सुबह घर से निकलते ही रास्ते में घेरकर मारपीट की घटना कौन जान दिया गया.मामले को लेकर थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी.
Barbigha:-जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेउस गांव में शुरू हुए बाबा शिम्भनाथ क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पंचायत के मुखिया सिंकु कुमारी एवं राजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल कुमार द्वारा पिता काटकर किया गया.इस अवसर पर आयोजक गोलू कुमार के द्वारा मुखिया तथा गोपाल कुमार कुमार का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया.
टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग ले रही है.उद्घाटन मुकाबला तोयगढ़ और मीरबीघा क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. 14-14 ओवर के इस मुकाबले में टॉस जीत कर तोयगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और महज़ 10 ओवर में ही 116 रन बनाकर आल आउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीरबीघा की टीम ने 9 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर उद्घाटन मुकाबला जीत लिया.
मीरबीघा क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विक्रम कुमार ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए पहले गेंदबाजी में दो विकेट लिया और बाद में उन्होंने महज 9 गेंद पर 37 रन बनाकर अपने टीम को जिताने में महत्वपूर्ण निभाई. विक्रम कुमार के इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 मार्च को खेला जाएगा.