पुलिस कर्मियों को दिलाई गई कर्तव्य निष्ठा की शपथ

Please Share On

Barbigha:- जिले के बरबीघा थाना परिसर में थाना अध्यक्ष वैभव कुमार के द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई. थाना अध्यक्ष ने सभी पुलिसकर्मियों को पूरी ईमानदारी और मेहनत से कार्यों को करने के लिए प्रेरित भी किया. सभी पुलिसकर्मियों ने पंक्तिबद्ध होकर कहा कि

“मैं शपथ लेता हूँ तथा सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं भारत और विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति श्रद्धा और सच्ची निष्ठा रखूंगा और मैं भारत की प्रभुता और अखंडता को अक्षुण्ण रखूंगा तथा अपने पद के कर्तव्य का राष्ट्रभक्ति इमानदारी और निष्पक्षता से पालन करूंगा. ईमानदारी पूर्वक कार्यों को करने में ईश्वर मेरी सहायता करें”

शपथ के उपरांत थाना अध्यक्ष ने कहा कि भारत का संविधान अनेकता में एकता वाला संविधान है. पुलिस कर्मियों को हमेशा जाति और धर्म से ऊपर उठकर संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों के पक्षपाती रवैया के कारण संविधान और लोकतंत्र खतरे में पड़ जाता है.सामाजिक और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए ही पुलिसकर्मियों को कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की शपथ दिलाई जाती है.

बरबीघा थाना में पुलिस पीपल फ्रेंडली माहौल भी बनाया जाएगा ताकि पीड़ित पक्ष यहां वेझिझक आकर अपनी बातों को रख सके.शपथ समारोह में एसआई शुभम और कैलाश पासवान, अंचल निरीक्षक ब्रजेश कुमार,एएसआई अनिल सिंह, नागेंद्र राय रीडर रविश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हुए.

Please Share On

करोड़ों की लागत से बनने वाले सरकारी पंचायत भवन का हुआ शिलान्यास..विधायक सुदर्शन कुमार और मुखिया ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन कर रखी आधारशिला

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पाक पंचायत में दो करोड़ अड़तालीस लाख की लागत से बनने वाले सरकारी पंचायत भवन का शिलान्यास किया गया.समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पधारे बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार और पंचायत के मुखिया संगीता कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से पिता काटकर और नारियल फोड़ कर निर्माण की आधारशिला रखी गई.इससे पहले मुखिया प्रतिनिधि रिंकू महतो के द्वारा सभी मुख्य अतिथियों का अंग वस्त्र और गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया.

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि योजना एवं विकास विभाग द्वारा 2 करोड़ 48 लाख की लागत से निर्माण होने वाले सरकारी पंचायत भवन बनने के बाद पंचायत के लोगों को कई तरह की सुविधा सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी.सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पंचायत को विकसित करने का लिया गया संकल्प अब धरातल उतारना शुरू हो गया है.लोगों को अब किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने या सरकारी कार्यों के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नही लगाना पड़ेगा.

इससे जनता का कीमती समय बचने के साथ-साथ प्रखंड मुख्यालय पर भी अनावश्यक बोझ कम होगा.इस कार्य के लिए मैं बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सह पंचायती राज के मंत्री सम्राट चौधरी के प्रति आभार प्रकट करता हूँ.
हमारी सरकार व्यवस्था परिवर्तन के मूल मंत्र के साथ काम कर रही है.सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुँचे एवं समस्याओं का त्वरित समाधान हो, यही हमारा लक्ष्य है.

पूजा करते विधायक और मुखिया

इस अवसर पर जदयू नेता संतोष कुमार शंकु, मनीष कुमार,ब्रजेश कुमार उर्फ नागी सिंह,पैक्स अध्यक्ष उदय शंकर सिंह, शेखपुरा जिला पूर्वी सदस्य रघुनंदन गौतम कुमार सियाराम सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

Please Share On

एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सर्वे में हुआ खुलासा..हजारों परिवार सरकारी योजनाओं से वंचित

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा जिला में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन की सहयोगी संस्था एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव विनोद कुमार ने बताया कि जिले में हजारों परिवार सरकारी योजनाओं से वंचित पाए गए.गौरतलब हो कि संस्था के द्वारा जिले के चार प्रखंड के पचास गांव में मई से दिसंबर 2023 तक बाल विवाह मुक्त गाँव बनाने का कार्य पूरा कर लिया गया है.वही इस वर्ष जनवरी से अपने सामाजिक कार्यकर्ता के माध्यम से स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों, ड्रॉप आउट बच्चों एवं वंचित परिवार, दलित एवं महादलित परिवार को सरकारी योजना से जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान एवं सर्वे का कार्य चला रही है.

इसकी पहली कड़ी में “लेट्स मार्च टू स्कूल” के तहत वैसे बच्चों को चिन्हित किया जा रहा जो स्कूल पढ़ने नहीं जा रहे है.इस सर्वे में संस्था ने पाया कि जिले के चार प्रखंड बरबीघा, शेखपुरा, चेवाड़ा और अरियरी के पचास गांव में तकरीबन 115 छात्र ऐसे हैं जो स्कूल में पढ़ने नहीं जा रहे हैं.दूसरी कड़ी में वैसे परिवार को चिनिह्त किया जा रहा जिन्हें अभी तक किसी प्रकार का सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.केवल बरबीघा प्रखंड के ही दो पंचायत कुटौत और सामस बुजुर्ग पंचायत में तीन सौ परिवारों को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा.

वहीं चेवाड़ा प्रखंड के पांच पंचायत छठियारा, लोहान, लहना, एकरामा और चकंदरा पंचायत में लगभग पांच सौ परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा.इसी तरह शेखपुरा और अरियरी में भी कमोवेश यही हाल है.संस्था के सचिव ने बताया कि इन सभी बिंदुओं को लेकर लगातार पत्र के माध्यम से जिले के वरीय अधिकारी को जानकारी दी जा रही है.वही अधिकारियों का कहना है कि 29 फरवरी को फाइनल रिपोर्ट साझा करने के बाद वंचित परिवार को लाभ लाने का पहला शुरू किया जाएगा.

बताते चले कि सर्वे में कुल बारह बिंदुओं के जांच पड़ताल की गई जिसमें से परिवार का हेल्थ इंश्योरेंश, आयुष्मान भारत का कार्ड,अंत्योदय अन्न योजना, उज्जवला स्कीम, वृद्धा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना इत्यादि का जांच शामिल है.सोसाइटी के सचिव विनोद कुमार ने कहा की हमारी संस्था वंचित परिवारों को लाभ दिलाने के साथ-साथ जिले में बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी जैसी कुरीतियो को जड़ से उखाड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Please Share On

सरकारी क्वार्टर में नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म करने वाला फरार चल रहा डीएसपी ने किया सरेंडर..भेजा गया जेल

Please Share On

Desk:-सरकारी क्वार्टर में नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे निलंबित तत्कालीन गया जिला के मुख्यालय डीएसपी कमलाकांत प्रसाद ने कोर्ट में आखिरकार सरेंडर कर दिया. दुष्कर्म के बाद फरार चल रहे कमलाकांत पर तत्कालीन एसपी हरप्रीत कौर ने ₹5000 का इनाम भी तय कर रखा था. सरेंडर करने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच न्याय किरासत में उसे गया सेंट्रल जेल भेज दिया गया.

दरअसल कमलाकांत मुख्यालय डीएसपी के पद पर गया जिला में वर्ष 2021 में प्रदस्थापित थे. इस दौरान अपने सरकारी क्वार्टर में एक नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का उनके ऊपर आरोप लगाया गया था. कुछ दिन तो पीड़ित का परिवार चुप रहा लेकिन जैसे ही उनका गया जिला से तबादला हुआ पूरा मामला मीडिया के सामने आ गया. खुद पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए डीएसपी कमलाकांत की पत्नी ही सामने आ गई थी. आखिरकार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गया जिला के महिला थाने में वर्ष 2021 में  कांड संख्या 18/21 दर्ज किया गया.

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद नाबालिक बच्ची को न्याय दिलाने के लिए आरोपी डीएसपी कमलाकांत की पत्नी पीड़िता का भाई और भाभी तथा तत्कालीन महिला थाना अध्यक्ष मीरा कुमारी सहित कई लोगों का गया कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया था. पिछले वर्ष जनवरी में डीएसपी के खिलाफ सीआईडी के इंस्पेक्टर ने गया कोर्ट में आरोप पत्र भी दाखिल किया था.

इससे पहले गया कोर्ट ने डीएसपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के साथ-साथ उनके घर में कुर्की जब्ती भी करवाई थी. लेकिन इसके बावजूद वह हाजिर नहीं हो रहे थे. इसके बाद उनके ऊपर ₹5000 का इनाम भी घोषित कर दिया गया था. आखिरकार उनके द्वारा मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया गया. गौरतलाब ही कि उस समय घटित हुई इस घटना ने पूरे गया जिले में पुलिस महकमा को बदनाम करके रख दिया था

Please Share On

नप बरबीघा के सैरातो की हुई बंदोबस्ती..प्राइवेट बस स्टैंड की लगी 44 लाख की बोली..जानिए सबकुछ

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा के सैरातो की बंदोबस्ती हेतु मंगलवार को सशक्त स्थाई समिति की बैठक नप सभापति सोनू कुमार की अध्यक्षता में आयोजीत किया गया.इस बैठक में प्राइवेट बस स्टैंड, टैक्सी मैक्सी स्टैंड, सब्जी मार्केट सहित अन्य सैरातो की बोली लगाने के लिए काफी संख्या में लोग बैठक में शामिल होने पहुंचे थे.

बैठक में प्राइवेट बस स्टैंड के लिए रामपुर सिंडाय निवासी घनश्याम सिंह द्वारा सर्वाधिक 44 लाख 71000 की बोली लगाई गई.वही प्राइवेट टैक्सी मैक्सी स्टैंड एवं टेंपो स्टैंड के लिए पुनेसरा गांव निवासी राजीव कुमार (पिंटू सिंह) के द्वारा 34 लाख 29 हजार रुपए की अधिकतम बोली लगाई गई. गोपालबाद स्टैंड के लिए पुनेसरा निवासी गुड्डू कुमार के द्वारा 456500 तथा गौशाला स्टैंड के लिए धरसेनी गाँव नई निवासी शंभू कुमार द्वारा 524000 की अधिकतम बोली लगाई गई.

फल सब्जी विक्रेता एवं गुमतिधारियो से दैनिक वसूली,टीन टिकट बिक्री एवं शहर में होल्डिंग्स लगाने से होने वाली वसूली के लिए सिरारी गाँव निवासी सुमन कुमार नामक व्यक्ति के द्वारा अधिकतम 18 लाख 21 हजार रुपए की बोली लगाई गई. हाई स्कूल बरबीघा, फैजाबाद रोड, पोस्ट ऑफिस के पास और परसोंबीघा मोड़ के निकट संचालित सार्वजनिक शौचालय के लिए खेतलपुरा गाँव निवासी विकास सिंह के द्वारा 2 लाख 11000 रुपए की अधिकतम बोली लगाई गई.

जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस बार कुल सैरातो की बंदोबस्ती में 14% की वृद्धि हुई है. इस बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी के अलावा नगर सभापति सोनू कुमार उपसभापति निधि कुमारी के साथ-साथ सभी वार्डों के वार्ड सदस्य और नगर कर्मी भी उपस्थित हुए.

Please Share On

रोटरी क्लब शेखपुरा द्वारा लगाया जाएगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Please Share On

Barbigha:- रोटरी क्लब का शेखपुरा सेंट्रल द्वारा 29 फरवरी को बरबीघा प्रखंड के काशीबीघा गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस शिविर में कई विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के साथ-साथ रोटरी क्लब से जुड़े लोग उपस्थित रहेंगे.

इस संबंध में जानकारी देते हुए रोटरी क्लब आफ शेखपुरा सेंट्रल के अध्यक्ष तथा आदर्श विद्या भारती स्कूल के प्राचार्य संजीव कुमार ने बताया कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से संस्था के तरफ से लगातार जगह-जगह निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर,खून जांच सहित अन्य प्रकार का जांच पड़ताल कर निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाएगी.

वही कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन तथा डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के निर्देशक रोहित प्रसाद ने बताया कि भागम भाग वाले जिंदगी में लोग अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. ऐसे में संस्था लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने तथा उन्हें स्वस्थ रखने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है.उन्होंने इस निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में अधिक से अधिक संख्या में लोगों से पहुंचने का आग्रह किया है.

Please Share On

दिल्ली से शराब ला रहे दोस्त को लिफ्ट देना स्कार्पियो चालक को बड़ा महंगा सभी पहुंच गए जेल

Please Share On

Barbigha:-गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल टीम और बरबीघा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार बोतल विदेशी शराब के चार युवको को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.सभी एक स्कॉर्पियो पर सवार होकर बरबीघा होते हुए शेखपुरा की तरफ जा रहे थे. गिरफ्तार युवको की पहचान शेखपुरा नगर क्षेत्र के बाजितपुर मोहल्ला निवासी मोहम्मद इमरान, मोहम्मद मिराज और मोहम्मद शेर-ऐ- आजाद के रूप में किया गया है.वही स्कार्पियो चालक की पहचान लखीसराय जिला निवासी राजेश कुमार के रूप में किया गया.

जानकारी के मुताबिक बाजितपुर मोहल्ला निवासी मोहम्मद शेर-ए-आज़ाद ड्राइवर राजेश कुमार के साथ अपनी पत्नी को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती करने के लिए पहुंचा था. वहां ऑपरेशन की बात आने पर वह वापस ड्राइवर के साथ पैसा लेने के लिए घर लौट रहा था.घर लौटते समय अचानक दिल्ली से आ रहे उसके दो दोस्त मोहम्मद इमरान और मोहम्मद मिराज ने फोन किया कि वह पटना रेलवे स्टेशन पर है.

मोहम्मद शेर-ए-आज़ाद ने दोनों दोस्तो को भी सामान सहित अपनी गाड़ी में बैठा लिया.उधर दिल्ली से लौट रहे मोहम्मद इमरान और मोहम्मद मिराज ने अपने अपने बैग में चार बोतल विदेशी शराब छुपा लिया था. युवको द्वारा बैग में छुपा कर शराब लाने की सूचना पुलिस को पहले ही लग गई थी. इसके बाद लोकेशन ट्रेस करके बरबीघा-शेखपुरा रोड में गायत्री पेट्रोल पंप के पास सभी को पकड़ लिया गया. थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है.

Please Share On

ससुराल वालों ने दहेज के लिए विवाहिता को बुरी तरह पी/टा.. इलाज के दौरान हुई मौ/त

Please Share On

Barbigha:- ससुराल वालों द्वारा दहेज की खातिर विवाहिता की बेरहमी से पिटाई करने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.मृतिका की पहचान जिले के बरबीघा नगर क्षेत्र अंतर्गत महल्लापर मोहल्ला के रहने वाले दुकानदार राजेश्वर प्रसाद की पुत्री अंजलि कुमारी के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक शनिवार को विवाहिता के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. उस समय किसी तरह जान बचाकर मृतिका अंजली कुमारी अपने मायके बरबीघा आ गई थी.

पिता द्वारा रेफरल अस्पताल बरबीघा में इलाज भी करवाया गया था. लेकिन मंगलवार की हेल सुबह उसकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई.परिजन पुनः रेफरल अस्पताल बरबीघा लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने देखते के साथ उसे मृत घोषित कर दिया.इसके बाद परिजन दहाड़ मार कर अस्पताल परिसर में ही रोने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही मिशन थाना अध्यक्ष बालमुकुंद राय भी मौके पर पहुंचे. कागजी कार्रवाई कर पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया.

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतिका अंजली कुमारी के पिता राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि उनकी पुत्री की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ 2021 में लखीसराय जिले के कवैया थाना अंतर्गत लखीसराय जिला के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत कवैया चौक के रहने वाले स्वर्गीय विश्वनाथ साव के पुत्र गौतम कुमार के साथ हुई थी. शादी के कुछ महीने बाद ही बिजनेस करने के नाम पर पति द्वारा मायके से तीन लाख रुपया मांगने के लिए अंजली कुमारी पर दबाव बनाए जाने लगा.मामले में दोनों पक्षो के परिजनों ने कई बार आपसी समझौता भी किया था.

लेकिन इसी बीच 23 फरवरी को उनकी पुत्री के साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने बुरी तरह मारपीट किया.घटना के बाद उनकी पुत्री घायल अवस्था में 24 फरवरी को अपने मायके आ गई. मायके में ही इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गईमृतिका महिला के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री सांवली थी. जिस कारण से उसका पति उसे नापसंद करता था. सावली लड़की को रखने के नाम पर ही दहेज के तौर पर रुपये मांगे जा रहे थे. इस मामले में दोनों परिवारों ने आपस में बैठकर सहमति से मामले को सुलझा लिया लेकिन फिर स्थिति जस की तस हो गई.

उधर घटना को लेकर मिशन थाना अध्यक्ष बालमुकुंद राय ने बताया कि पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु लखीसराय जिला के कवैया थाना को प्रतिवेदित कर दिया है.संबंधित थाने में आवेदन देने के बाद संयुक्त रूप से उचित कार्रवाई की जाएगी. उधर परिजन लगातार मिशन थाना में ही प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार पुलिस से लगा रहे हैं.

Please Share On

अभी-अभी तेज रफ्तार ने एक बाइक सवार युवक की ले ली जान..मिर्जापुर गांव के पास घटी घटना

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा शेखपुरा रोड में अभी-अभी तेज रफ्तार बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में जान चली गई. युवक की पहचान कथित तौर पर शेखपुरा जिला के बंगाली पर मोहल्ला निवासी सनी कुमार के रूप में किया जा रहा है. वह केटीएम बाइक पर सवार होकर वापस शेखपुरा लौट रहा था.

मिर्जापुर गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने केटीएम बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची बरबीघा थाने की पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

प्राथमिक जानकारी के अनुसार मृतक युवक अपने अन्य दोस्त के साथ बरबीघा किसी सीबीएसई परीक्षार्थी को छोड़ने के लिए आया हुआ था. परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी को छोड़कर अपने दोस्त के साथ वह वापस लौट रहा था.तभी यह हादसा शेखपुरा बरबीघा रोड में मिर्जापुर गांव के पास घटित हो गया.फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक चला रहा युवक काफी तेज गति से शेखपुरा की तरफ जा रहा था. सामने से आ रहे स्कार्पियो चालक ने भी बाइक सवार को देखते ही अपना नियंत्रण खो दिया और दोनों में जोरदार टक्कर हो गई. वह घटना कौन जान देने के बाद स्कार्पियो चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा है.

Please Share On

लगातार 40 वर्षों से आयोजित हो रहा सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया उद्घाटन

Please Share On

Barbigha:-जदयू नेता तथा समाजसेवी संतोष कुमार शंकु के द्वारा बरबीघा प्रखण्ड अंतर्गत तेउस ग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.वे गांव में संतोषी माता पूजा समिति द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. उद्घाटन से पहले संतोष कुमार शंकु का पूजा समिति के सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र और फूल माला पहनकर स्वागत किया गया.

इस अवसर पर संतोष कुमार शंकु ने कहा संतोषी माता सनातन धर्म में एक देवी हैं जो भगवान शंकर तथा देवी पार्वती की पौत्री मानी जाती है.महादेव के पुत्र भगवान गणेश और गणेश जी की पत्नी ऋद्धि , सिद्धि की पुत्री कहलाती है.संतोषी माता को संतोष की देवी भी कहा जाता है. उन्होंने कहा कि संतोषी माता की पूजा अर्चना करने से लोगों के मन से लोभ और तृष्ना की भावना खत्म हो संतोष की भावना जागृत होती है.जानकर अच्छा लगा कि गांव में पिछले चालीस वर्षों से उनकी विशेष पूजा अर्चना होती जा रही है.

ग्रामीण रामचन्द्र बाबू के द्वारा यह पूजा पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ निरंतर चालीस वर्षो से की जा रही है. आज इस जागरण में शामिल होकर मैं भी खुद को सौभाग्यशाली समझ रहा हूं. उन्होंने मां संतोषी की पूजा अर्चना कर समस्त बरबीघा वीडियो के लिए सुख समृद्धि की भी कामना किया. इस अवसर पर गोपाल कुमार गोलू कुमार सदानंद सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे

Please Share On