Barbigha:-श्री बालाजी सुपर मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल बरबीघा में गुरुवार को फेफड़ों की जांच के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया.एक निजी दवा सिपला कंपनी के सहयोग से आयोजित शिविर में करीब 150 से अधिक मरीजों ने सांस व फेफड़ों से संबंधित रोगों की जांच कराई.इस दौरान कंपनी के तरफ से उपस्थित फेफड़ा जांचने के विशेषज्ञ जितेंद्र कुमार तथा डॉ आनंद कुमार ने मरीजों को सांस फूलने, दमा, एलर्जी व खर्राटे की बीमारियों से निजात पाने के उपाय एवं उपचार की जानकारी दी.
अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ आनंद कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ने के कारण हवा में धूलकण की मात्रा काफी बढ़ गई.युवा पीढ़ियों में धूम्रपान की लत तेजी से फैल रही है.ऐसे में सांस के मरीजों में सांस फूलने, अस्थमा-दमा के बिगड़ने और एलर्जी की समस्या हो रही है.अगर समस्या को गंभीर होने से पहले जांच कर तुरंत इलाज शुरू करवाया जाए तो बहुत हद तक बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है.खासकर युवाओं में फेफड़े संबंधी रोगों की ठीक होने की संभावना लगभग शत प्रतिशत होती है.
वहीं गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों को अगर सही दवा दी जाए और सावधानी बढ़ती जाए तो भी ऐसे मरीज लंबा जीवन जी सकते हैं. फेफड़े संबंधी रोगों से बचाव को लेकर डॉक्टर आनंद कुमार ने बताया कि युवाओं को धूम्रपान की लत त्यागनी होगी. खासकर धूल भरे माहौल में, चूल्हा पर खाना बनाने वाली महिलाओं, सिगरेट, बीड़ी, गांजा पीने वाले लोगों को समय-समय पर फेफड़ों की जांच करवाते रहना चाहिए.
गौरतलब हो कि गुरुवार को आयोजित निशुल्क शिविर के जरिए सांस संबंधी बीमारियों, एलर्जी, खर्राटे, फेफड़ा रोग और दमा रोग के मरीजों का निशुल्क चेकअप किया. वही डॉक्टर आनंद कुमार द्वारा सभी की जांच के बाद इलाज करते हुए बचाव को लेकर उचित परामर्श भी दिया गया.