भागवत कथा सुनने से नष्ट होते है पाप:-वेदांश जी महाराज..नरसिंहपुर में हो रहा भागवत कथा

Please Share On

Barbigha:-जैसे आग सब कुछ को जला कर राख कर देती है वैसे ही भागवत कथा के श्रवण मात्र से समस्त पाप नाश होकर मोक्ष की प्राप्ति होती है. जन्म-जन्मांतर के पुण्य का उदय होने पर भागवत कथा सुनने को मिलती है जिससे अर्थ, धर्म, काम, मोक्ष की प्राप्ति होती है.उक्त बातें बरबीघा प्रखंड के नरसिंहपुर गांव में चल रहे सात दिवसीय भागवत कथा के दौरान वृंदावन से चलकर पधारे कथावाचक वेदांश जी महाराज ने लोगों को बताई.

गुरुवार को संध्या में आयोजित कथा के दौरान उपस्थित हजार लोगों की भीड़ को उन्होंने बताया कि भागवत कथा भगवान का शब्द स्वरूप है. इसमें मनुष्य के सभी समस्याओं का समाधान भी निहित है. भागवत कथा सुनने से लोगों के अंदर सत्कर्म करने की भावना जागृत होती है. उन्होंने कहा कि वेदों का सार युगो युगो से मानव जाति तक पहुंचता रहा है. भागवत कथा भी उसी सनातन ज्ञान के सरिता है, जो वेदों से प्रवाहित होती चली आई. इसीलिए तो भागवत महापुराण को वेदों का सार भी कहा गया है.

उन्होंने बताया की भागवत कथा का आयोजन करवाने वालों को भी जन्म-जननांतर का पुण्य फल की प्राप्ति होती है.जहां पुण्य का उदय होता है वहां इस तरह का आयोजन होता है. कथा के दौरान उन्होंने कहा कि इस कलयुग में नश्वर शरीर के द्वारा भगवत प्राप्त करना ही मानव जीवन की सार्थकता है.

कथा सुनते ग्रामीण

लोगों को सांसारिक मोह माया से अलग हटकर प्रत्येक दिन प्रभु को याद करना चाहिए. उन्होंने भागवत कथा के दौरान कई सारी प्रेरक कहानियां और मन को विभोर करने वाली भजनों के जरिए लोगों को सत्कर्म करने के लिए प्रेरित किया.इस आयोजन में सभी ग्राम वासियों का काफी सहयोग मिल रहा है.

Please Share On

सांसद चंदन सिंह के पहल पर नवादा में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का रास्ता साफ..एक और वादा हुआ पूरा

Please Share On

Navada:-नवादा के सांसद चंदन सिंह लगातार अपने जनता से किए गए वादों को पूरा करने में जी जान से लगे हुए हैं.अब उन्हीं के पहल पर नवादा रेलवे स्टेशन के समीप नवादा जमुई मुख्य सड़क मार्ग पर रेलवे गुमटी के नंबर- 3 पर ओवर ब्रिज बनाने का रास्ता साफ हो गया है.

लोकसभा में उनके द्वारा उठाए गए प्रश्न के आलोक में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओवर ब्रिज बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. लोकसभा में उन्होंने आवाज उठाते हुए कहा था कि ओवर ब्रिज नहीं रहने से आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. उन्होंने जिक्र किया था कि वे खुद जाम में कई बार बुरी तरह से फंसे हैं. जिस वजह से उनका फ्लाइट तक छूट गया है.कार्यक्रमो में निर्धारित समय पर नहीं पहुंच पाते थे.

अब ओवर ब्रिज बनने का रास्ता साफ होने के बाद हजारों लोगों को सहूलियत मिलने की आस जाग गई है. खुशी व्यक्त करते हुए सांसद चंदन सिंह ने कहा कि जनता से किया गया वादा पूरा करने पर काफी आत्मसंतुष्टि मिलती है.

मैं हमेशा जाति-धर्म, पक्ष-विपक्ष से परे उठकर सिर्फ लोकहीत में कार्य करने का प्रयास किया है.इसी तरह आगे भी मैं लोगों के लिए कार्यकर्ता रहूंगा. बताते चले कि संसद के द्वारा बड़े-बड़े कार्यो के अलावा जनता के हर छोटे से छोटे कार्यों को भी पूरी तत्परता के साथ किया जा रहा है.उनके कार्य करने की शैली लोगों को खूब पसंद आ रही है.

Please Share On

भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के कार्यकर्ता सम्मेलन का होगा आयोजन..हजारों की संख्या में जुटेंगे लोग

Please Share On

Barbigha:-भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के बैनर तले कार्यकर्ता सम्मेलन का शुक्रवार को आयोजन किया जाएगा.नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के बैंक आफ इंडिया के पास स्थित एक निजी सभागार में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार शामिल होंगे.

इस संबंध में कार्यक्रम के संयोजक सह राजपा नेता गौतम कुमार ने बताया कि सम्मेलन में हजारों लोगों की शामिल होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सवर्णो को राजनीतिक रूप से एक होने के लिए प्रेरित करना है.उन्होंने कहा कि देशभर की तमाम पार्टियों ने सवर्ण को राजनीतिक रूप से हासिये पर रखने का प्रयास किया है. राजनीति में सवर्णो की भागीदारी को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है.

वही संगठन के सदस्य सिकंदर सिंह उर्फ सीको ने बताया कि भूमिहार-ब्राह्मण आज अपने अहंकार के कारण राजनीतिक रूप से पिछड़ रहे हैं. खासकर दलित पिछड़ों कि आरक्षण नीति के कारण सवर्ण समाज पूरी तरह से पिछड़ चुका है. हम लोगों के समाज ने हमेशा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का काम किया है.

लेकिन वर्तमान में हम लोगों की हालत ही राजनीतिक और शैक्षणिक रूप से खस्ता हो चुकी है. ऐसे में अब हम लोगों को संगठित होने की आवश्यकता है.संगठित होंगे तभी सरकार भी हमारी आवाज सुनेगी और हमें हमारा हक मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि संगठित करने के उद्देश्य से ही कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन बिहार भर में किया जा रहा है.

Please Share On

नवादा सांसद चंदन सिंह जो कहते हैं सो करते हैं..अब नवादा में होगा इस लंबी रूट की ट्रेन का भी ठहराव

Please Share On

Barbigha:-नवादा लोकसभा के विकास के प्रति हमेशा समर्पित रहने वाले सांसद चंदन सिंह का एक और प्रयास सफल हो गया है. उनके इस प्रयास से नवादा लोकसभा क्षेत्र के हजारों लोगों को काफी सहूलियत मिलने वाली है. दरअसल पिछले साल क्षेत्रीय लोगों के मांग पर सांसद चंदन सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पुणे-जसीडीह एक्सप्रेस का नवादा में ठहराब को लेकर एक मांग पत्र सोपा था.

सांसद चंदन सिंह की पहल पर रेल मंत्री ने अब उक्त ट्रेन का ठहराब नवादा रेलवे स्टेशन पर करने को लेकर स्वीकृति दे दिया है.स्वीकृति मिलने के बाद रेलवे यात्रा करने वाले लोगों के बीच काफी खुशी देखी जा रही है.वही सांसद चंदन सिंह ने कहा की नवादा लोकसभा में विकास कार्यों को गति देने के साथ-साथ लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखने के लिए वह पूरी तरह प्रतिबद्ध है.मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि जनता के बीच जो वादा किया जाय उसे हर हाल में पूरा किसी भी तरह करवाया जाए.

उन्होंने बताया कि नवादा लोकसभा के लगभग गांव में विकास की योजनाओं को पहुंचाने का कार्य किया गया है.अगर कहीं विकास कार्य नहीं हो पाया है तो अगले टर्म में प्राथमिकता के आधार पर ऐसे गांव में विकास किया जाएगा.

इसके अलावा विरोधियों पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग जनता के बीच मेरे प्रति भ्रम भी पैदा किया जा रहा है. लेकिन जनता मालिक है, वह सब जानती है कि कहां क्या हुआ है.मैं ऐसे लोगो की परवाह किए बगैर आम जनता की सेवा में इसी तरह लगा रहूंगा.

सांसद के पहल पर ही दो जघन्य हत्याकांड का भी हुआ था खुलासा

सांसद चंदन सिंह विकास कार्यों को प्राथमिकता देने के साथ-साथ अपराध नियंत्रण की दिशा में भी हमेशा पहल करते रहते हैं. बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद बरबीघा के वार्ड नंबर 18 बलवापर गाँव में एक नाबालिक युवती के साथ दुष्कर्म कर हुई हत्या की घटना का उजागर भी पुलिस ने उन्हें के दबाव में आकर जल्द से जल्द किया था.पीड़ित परिवार से मिलने के दौरान उन्होंने sp को 72 घंटे के अंदर अपराधी को पकड़ने का आदेश दिया था. इसके बाद जिला पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान तरीके से महज 48 घंटे के अंदर ही अपराधी को गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेज दिया था.

वही नगर क्षेत्र के ही सरैया गाँव में कुछ महीना पहले हुई एक युवक की हत्याकांड का भी उन्हीं के प्रयास पर उद्वेदन हुआ था. आज अपराधी सलाखों के पीछे हैं. दरअसल युवक को गोपाल बाद से गांव लौट के दौरान अज्ञात अपराधियों ने सिर में गोली मार कर हत्या कर दी थी. पीड़ित परिवार से मिलने के दौरान शेखपुरा और नालंदा एसपी से बात कर सांसद ने अपराधियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. जिस पर नालंदा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को कुछ घंटे में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

 

Please Share On

माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई संपन्न..बच्चों ने दिखाए अपनी प्रतिभा का जलवा

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के दौरान बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला.उत्कृष्ट और रोमांचित करने वाले इस अद्वितीय क्षण में मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमैन अंजनी कुमार शामिल हुए.जबकि विशेष अतिथि के रूप में डॉ. एस कुमार ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

प्राचार्या मिसेस पिंकी रॉय ने सम्पूर्ण कार्यक्रम का नेतृत्व किया.समृद्धि से कार्य करने वाले समन्वयक श्री अभिषेक सिंह ने समिति के सफल संचालन के लिए अपनी अदम्य प्रयासों से योगदान दिया।. खेल के शिक्षक, गोलोक मंडल, सहित सभी शिक्षकों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

इस उत्सव में सभी छात्र-छात्राओ ने उत्साह भरे दिल से भाग लिया.इस दौरान कई प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जिसमें शामिल होने के लिए विद्यार्थियों के पास एक सुनहरा अवसर था. प्रतियोगिता में स्पून मार्बल रेस, स्प्रिंट 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, रिले रेस, सैक रेस, लॉन्ग जंप, हाई जंप, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट आदि खेलों का आयोजन किया गया. शिक्षकों के लिए बैक रेस और तीन पैरों वाली रेस जैसे खेल भी हुए.

इस दिन का हाइलाइट था ‘रेड हाउस’, जो सम्पूर्ण प्रतियोगिता में उत्कृष्टता का प्रतीक बना.इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से, माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल बरबीघा छात्रों के समृद्धि और सामाजिक उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

Please Share On

संजय गांधी महिला कॉलेज में राजो बाबू की प्रतिमा का होगा अनावरण

Please Share On

Sheikhpura:-जिला मुख्यालय स्थित संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय के प्रांगण में संस्थापक सदस्य पूर्व सांसद और विधायक रहे स्वर्गीय राजो बाबू की प्रतिमा लगाया जाएगा. मंगलवार को प्रतिमा का अनावरन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले शेखपुरा के राजद विधायक विजय कुमार के द्वारा किया जाएगा. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुजफ्फरपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ कुमारेश प्रसाद सिंह शामिल होंगे. कॉलेज के शासी निकाय के अध्यक्ष अंजेश कुमार की अध्यक्षता में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रतिमा अनावरन के बाद कॉलेज में जर्जर भवन के जिर्णोद्धर की आधारशिला भी रखी जाएगी.

इस संबंध में अंजेश कुमार ने बताया कि जिले की बेटियों को शिक्षित कर समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए स्व. राजो सिंह के द्वारा संजय गांधी स्मारक महिला कॉलेज की स्थापना की गई थी. इस कॉलेज से शिक्षा ग्रहण कर हजारों बेटियां अपना जीवन सवार चुकी है. आज उसी कॉलेज में स्वर्गीय राजो बाबू ( राजनीति के अपराजय योद्धा) का प्रतिमा का अनावरण कर कॉलेज परिवार खुद को गौरवान्वित महसूस करेगा.

उन्होंने आगे कहां की राजो बाबु का शेखपुरा के निर्माण में दिए गए योगदान को कभी भी बुलाया नहीं जा सकता है. जिले के चौमुखी विकास के लिए उनका किया गया हर काम आज भी प्रशंसनीय है. उन्होंने समारोह में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने के लिए आग्रह भी किया

Please Share On

जब कुदाल लेकर नाली साफ करने लगे मुखिया..लोगों का भी मिलने लगा सहयोग.. प्रयास की हुई सराहना

Please Share On

Barbigha:-कुदाल लेकर नाली साफ करते एक मुखिया का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.बरबीघा प्रखंड के केवटी पंचायत के मुखिया डॉ दीपक कुमार की इस पहल की खूब चर्चा हो रही है.दरअसल पंचायत के वार्ड नंबर 10 में पिछले एक वर्षों से टूटी हुई नालियों के कारण पानी का निकास नहीं हो पा रहा था. ठेकेदार द्वारा कमजोर नाली बनाने के कारण समय से पहले नाली पूरी तरह टूट चुकी थी.

जल जमाव के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. मुखिया डॉक्टर दीपक कुमार ने पहले कुछ ग्रामीणों से नाली साफ करने के लिए सहयोग मांगा. लेकिन जब एक भी ग्रामीण आगे नहीं आए तब सोमवार को मुखिया कुदाल लेकर खूद नाली साफ करने लग गए.मुखिया जी को नाली साफ करता देख आसपास के ग्रामीणों को भी शर्मिंदगी महसूस होने लगी. इसके बाद कई लोग खुद लेकर नाली साफ करने के लिए उतर गए.

देखते ही देखते आपसी सहयोग से लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुका टूटा हुआ नाला और जल जमाव से लोगों को मुक्ति मिल गई. इस संबंध में डॉ दीपक कुमार ने बताया कि सबसे बड़ा उपदेश वो होता है, जो अपनी वाणी से नहीं बल्कि आचरण से दिया जाता है. लोगों ने उन्हें इसलिए चुना ताकि उनका हर दुख दर्द बांटा जा सके. उन्होंने बताया कि वार्ड में सफाई कर्मियों की बहाली भी है, लेकिन उनका काम सिर्फ कचरा उठाना है.

पहले लोगों ने सहयोग नहीं किया लेकिन जब वह खुद नाली साफ करने के लिए उतर गए तब काफी लोगों का सहयोग मिला और देखते ही देखते जल जमाव से लोगों को मुक्ति मिल गई. उन्होंने कहा कि आपसी श्रमदान से बड़े से बड़े कार्यो को भी अंजाम दिया जा सकता है.श्रणदान देने वाले ग्रामीणों का उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सब का सहयोग और विश्वास से ही पंचायत का विकास संभव है.

Please Share On

बीपीएससी में सफल पूर्ववर्ती छात्रों ने विद्यार्थियों को बताया सफलता पाने का मंत्र

Please Share On

Sheikhpura:-बरबीघा के प्रतिष्ठित सीबीएसई विद्यालय डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में बोर्ड परीक्षा में सम्मिलत होने वाले दसवीं एवम बारहवीं के छात्र-छात्राओं के लिए फेयरवेल-सह-मोटिवेशनल सेशन आयोजित किया गया.जिसमें शिक्षकों के साथ-साथ इसी वर्ष 67वीं बीपीएससी संयुक्त परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र चंदन कुमार ने भी छात्रों को अभिप्रेरित किया.कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यालय के दो सौ से अधिक छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया.

कार्यक्रम में उपस्थित हुए विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र चंदन कुमार जिन्होंने इसी वर्ष बीपीएससी की 67वीं संयुक्त परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अनुमंडल पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी बनने का अवसर प्राप्त किया है., ने विद्यालय में बिताए अपने बहुमूल्य समय को याद किया एवम बच्चों को बताया कि डिवाइन लाइट की पच्चीस वर्षीय सफल यात्रा अपने आप में सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है.

उन्होंने छात्रों को परीक्षा में प्रश्नों के सटीक उत्तर लिखने की युक्ति समझाई और जीवन मे सफल होने के लिए अच्छी संगति एवम अनुशासित जीवन शैली का महत्व भी समझाया.उक्त अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा चंदन कुमार को सम्मानित भी किया गया.कार्यक्रम में प्राचार्य सुधांशु शेखर ने बच्चों को परीक्षा के तनाव को दूर करने के उपाय बताए एवम मार्किंग स्कीम के अनुसार उत्तरों को लिखने का विस्तृत निर्देश भी दिया. कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों द्वारा बच्चों को बोर्ड एग्जाम के लिए शुभकामनाएं दी गई.

Please Share On

लोन दिलाने के नाम पर सैकड़ो महिलाओं से करोड़ों की ठगी कर चिटफंड कंपनी हुआ फरार..कुकर टीवी फ्रिज के चक्कर में फस गई महिलाएं

Please Share On

Sheikhoura:- जिले में चिटफंड कंपनी बेरोकटोक लोगों को अपना ठगी का शिकार बना रहे हैं। रोजाना अलग-अलग प्रलोभन देखकर खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं और लाखों करोड़ों रुपए लेकर संपत हो जा रहे हैं। ऐसा ही नया मामला पटेल चौक भोजडीह रोड में सामने आया, जब सैकड़ो महिलाओं से ठगी कर सताक्षी माइक्रो क्रेडिट फाउंडेशन चिटफंड कंपनी फरार हो गया। इसके बाद महिलाओं ने कार्यालय के समक्ष पहुँचकर जमकर बवाल काटा। करीब एक दर्जन से ज्यादा गांव के सैकड़ो महिलाओं को चिटफंड कंपनी के कर्मियों ने ठगी का शिकार बनाया और करोड़ों लेकर फरार हो गए।

ठगी का शिकार हुई महिलाओं में बरबीघा के नसीबचक, बरबीघा, करकी, धानोल सहित दर्जन भर गांव की बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने पटेल चौक भोजडीह रोड स्थित चिटफंड कंपनी के मुख्य कार्यालय के समक्ष जमकर बवाल किया। महिलाओं में खुशबू देवी, पुनीता देवी, कविता देवी, आशा देवी, सारों देवी सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि कंपनी के कर्मी गांव पहुंचे और महिलाओं को रोजगार के लिए 40 हजार लोन देने की बात कही। इस लोन के बदले 5 हजार की राशि जमा करने को कहा गया।

इसके साथ ही 5 हजार की राशि में से 2 हजार की राशि उनके खाते पर भेजने और 3 हजार की राशि के बदले पंखा, कूलर, मिक्सर, ग्राइंडर सहित अन्य सामान कुरियर के माध्यम से उनके घरों तक भेजने की बात कही गई। यही नहीं एक बार काम करने के तरीके को समझने के लिए कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। इस क्रियाकलाप के बाद महिलाओं को भरोसा हो गया कि यह कंपनी फ्रॉड नहीं करेगी। विसवास में लेकर कंपनी के कर्मियों ने पैसों की मांग की । इसके बाद महिलाओं ने पांच-पांच हजार रुपए कर्मियों को दे दिया। करीब एक महीने तक उनके खाते पर ना तो पैसा आया न हीं उनके घरों के पास सामान आया।

इसके बाद महिलाओं को शक हुआ कार्यालय पहुंचने पर ताला लगा पाया गया। साथ ही फोन भी बंद बताया गया। इसके बाद महिलाओं को ठग लिए जाने का एहसास हुआ। उसके बाद महिलाओं ने कार्यालय के समक्ष जमकर बवाल काटा.इस पूरे मामले में चिटफंड कंपनी के 6 कर्मियों ने ठगी की घटना को अंजाम दिया अलग-अलग कर्मियों को अलग-अलग कार्य सोपा गया था। जहां दो कर्मी चिन्हित गांव में जाकर महिलाओं को योजनाओं की जानकारी देते थे, जिसके बाद उन महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने और मीटिंग में शामिल होने को कहा जाता था।

पीड़ित महिलाएं

जहां मीटिंग में कुछ अन्य कर्मी अपने आप को बड़ा बाबू बताकर महिलाओं को पूरे प्लान की जानकारी देते थे और पैसे जमा कर योजना का लाभ लेने को कहा जाता था। जिसके बाद महिलाएं झांसा में आकर पैसे दे देती थी।इस पूरे मामले में एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम लोगों से ऐसे ठगी करने वाले लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी। साथ ही ऐसे लोगों के गांव पहुंचने पर पुलिस को सूचना देने को कहा है। ताकि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।

Please Share On

सरकारी अस्पताल के गार्ड ने बच्ची के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास

Please Share On

Sheikhpura:- जिले से शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आ रही है, जहां अस्पताल में तैनात एक सुरक्षा कर्मी ने 3 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया है। इस घटना के बाद मामला महिला थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखूपुरसराय में तैनात सुरक्षा कर्मी ने 3 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया है। महिला थाने की पुलिस ने बच्ची को अपने कब्जे में लेकर मेडिकल जांच के लिए उसे शेखपुरा सदर अस्पताल लाया है। घटना के बाद से पीएचसी में तैनात सुरक्षाकर्मी फरार है।

इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित पिता ने बताया कि यह घटना 2 फरवरी को ही घटित हुई थी। घटना के बाद इस पूरे मामले को दबाने का भरपूर प्रयास किया गया, परंतु महिला थाना अध्यक्ष और पिता के लगातार विरोध करने के बाद इस मामले को थाने में दर्ज किया गया। जानकारी देते हुए पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी पत्नी को लेबर पेन हुआ था जिसके बाद उन्होंने पीएचसी शेखोपुरसराय में पत्नी को भर्ती कराया था। जिसके बाद अपनी बच्ची के साथ वे अस्पताल पहुंचे और अपनी पत्नी से मुलाकात कर रहे थे। तभी वहां कार्यरत सुरक्षाकर्मी शेखूपुर डीह के रहने वाले उपेंद्र सिंह ने बच्ची को बिस्किट देने के बहाने अपने पास बुलाया और लेकर दुकान की ओर चला गया।

इसके बाद बच्ची के पिता अपनी पत्नी से मिलने लेबर रूम में गया। 10 मिनट बाद जब लौटा तो बच्ची वही खेल रही थी। इसी बीच उसकी पत्नी को तेज लेबर पेन हुआ और फिर पिता करीब आधा घंटे तक उसी में व्यस्त हो गया । इसी बीच मौके का फायदा उठाकर सुरक्षाकर्मी बच्ची को अपने वार्ड में ले गया और गलत हरकत करने लगा। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पिता आया तो बच्ची को अर्धनग्न अवस्था में पाया और बच्ची अपने प्राइवेट पार्ट को पकड़ कर रो रही थी। जिसके बाद पिता ने सुरक्षा कर्मी को गाली गलोज करना शुरू कर दिया। इस दौरान अन्य कर्मियों की भीड़ लग गई। मौके का फायदा उठाकर सुरक्षाकर्मी अस्पताल से फरार हो गया।

पीड़ित पिता को आरोपी के झूठे अपहरण में फसाने की हुई कोशिश

इस पूरे मामले में पीड़ित पिता को आरोपी के अपहरण किए जाने को लेकर झूठे मामले में फंसने की कोशिश हुई है। पीड़ित पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि शेखोपुरसराय थाने की पुलिस ने पिता को पकड़ने उसके गांव पहुंचे, पिता के नहीं रहने पर उसकी बच्ची और उसकी दादी को पुलिस अपने साथ खाने ले आई। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद पिता गांव से थाने पहुंचे इसके बाद बच्ची और उसके दादी को छोड़ दिया गया और पीड़ित पिता को करीब11 बजे रात्रि तक बैठा कर रखा गया। इसके बाद पीड़ित पिता ने पूरे घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद उन्हें वहां से मुक्त किया गया।

आरोपी सुरक्षा कर्मी गांव छोड़कर हुआ फरार

बड़ी मशक्कत के बाद महिला थाने में प्राथमिक की दर्ज हुई। जिसके बाद महिला थाना अध्यक्ष अनामिका कुमारी ने बच्ची को अपने संरक्षण में लेकर मेडिकल जांच के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया। साथ ही एक टीम को छापेमारी करने के लिए गांव भेजा परंतु, आरोपी सुरक्षा कर्मी गांव छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। महिला थाना अध्यक्ष ने कहा आरोपी गलत किस्म का व्यक्ति है। उसके इन्हीं हरकतों के कारण उसकी बहू और बेटे घर छोड़कर दूसरी जगह रहते हैं। महिला थाना अध्यक्ष ने कहा आरोपी को जल्द पुलिस पकड़ लेगी।

अस्पताल से लेकर पुलिस तक ने मामले को दबाने का किया प्रयास

पीड़ित पिता ने जानकारी देते हुए कहा कि इस पूरे मामले में अस्पताल प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने मामले को दबाने का भर्षक प्रयास किया है। अस्पताल प्रशासन ने बदनामी के डर से किसी को भी इस घटना की जानकारी नहीं देने का पीड़ित पिता पर दबाव बनाया। जब की स्थानीय थाने की पुलिस भी उसे आरोपी के अपहरण के मामले में पकड़ कर दबाव बनाने की कोशिश कर रही थी। इस बीच शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी के हस्तक्षेप के बाद महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा सकी है।

मेडिकल जांच के बाद ही हो सकेगा दुष्कर्म की पुष्टि

इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए महिला थाना अध्यक्ष अनामिका कुमारी ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी। मेडिकल के लिए जरूरी कार्य किया जा रहे है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस चिन्हित स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

Please Share On