साइबर क्राइमर होने के शक में युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया..पूछताछ के बाद यूपी पुलिस ने युवक को छोड़ा

Please Share On

Barbigha:- 74 लाख रुपए ठगी के मामले में साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए उत्तर प्रदेश से बरबीघा पहुंची पुलिस की टीम द्वारा नगर क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला से एक युवक को हिरासत में लिया गया.हालांकि पूछताछ के बाद साक्ष्य के अभाव में युवक को कुछ घंटे के बाद ही यूपी पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया.

इस संबंध में साइबर क्राइम थाना प्रयागराज के थाना अध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि एक रिटायर्ड दरोगा द्वारा अपने खाते से नौ लाख की ठगी करने के अलावा सिविल कोर्ट के डीपीओ के द्वारा खाते से 65 लाख रुपए की तैयारी करने का मामला स्थानीय साइबर क्राइम थाना में दर्ज कराया गया. साइबर अपराधियों ने दोनों से ट्रेजरी ऑफिसर बनकर पेंशन मिलने में हो रही त्रुटियों को दूर करने की बात का कह ठगी कर लिया था.

पुलिस ने बताया कि लोकेशन के आधार पर साइबर अपराधी का बरबीघा का बताया जा रहा था.शुक्रवार की रात्रि उत्तर प्रदेश से बरबीघा पहुंची पुलिस ने नारायणपुर मोहल्ला से गजाधर प्रसाद के पुत्र राकेश कुमार को हिरासत में लिया था. लेकिन कुछ घंटे की पूछताछ के बाद भी जब कोई साक्ष्य नहीं मिला तब अप पुलिस के द्वारा शनिवार की अहले सुबह ही उसे छोड़ दिया गया.

Please Share On

पंचबदन स्थान शिव मंदिर कमिटी के अध्यक्ष और सचिव पद के लिए दो घुट हुए आमने-सामने..पदाधिकारी तक पहुंचा मामला

Please Share On

Barbigha:-जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिर बाबा पंचबदन स्थान कुसेढ़ी मंदिर समिति के अध्यक्ष व सचिव पद पर कब्जा करने को लेकर दो गुट आमने-सामने हो गए हैं.बात इतनी बढ़ गई कि अब जिले के वरीय पदाधिकारी को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ रहा है. दरअसल गांव में कुछ दिन पहले एक आम सभा का बैठक करके मंदिर समिति के नए अध्यक्ष के रूप में विनोद कुमार जबकि सचिव के रूप में शंकर कुमार को चुना गया था.

लेकिन वर्तमान में मंदिर समिति के अध्यक्ष के कार्यानंद सिंह और सचिव अशोक कुमार नई कमेटी को मानने के लिए तैयार नहीं है.ग्रामीणों ने वर्तमान अध्यक्ष व सचिव के ऊपर मंदिर को हर साल होने वाले लाखों की आय में हेरा फेरी करने का भी आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान अध्यक्ष कार्यानंद सिंह और सचिव अशोक कुमार से मंदिर समिति को होने वाले आय व्यय के बारे में जब जानकारी मांगी गई तो हिसाब नहीं दिया गया.लोगों ने बताया कि बिना आम सभा करवाए ही अपने मन से ये दोनों अध्यक्ष और सचिव पद पर बने हुए हैं.

इसलिए इस बार गांव में आमसभा का आयोजन कर नए अध्यक्ष के रूप में अशोक कुमार और सचिव के रूप में शंकर कुमार को चुना गया है.नई कमेटी के बारे में अंचलाधिकारी और बरबीघा थाना अध्यक्ष को भी सूचित किया गया है.वहीं वर्तमान अध्यक्ष कार्यानंद सिंह का कहना है कि गांव में 20 लोगों ने बैठकर नई कमेटी बनाई है जो बिल्कुल अवैध है. कुछ लोग मंदिर समिति पर कब्जा करने की लालसा लेकर इस तरह का हथकंडा अपना रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक दोनों पक्ष शनिवार को अनुमंडल अधिकारी के पास भी अपनी-अपनी बातों को लेकर पहुंचे थे.अनुमंडल अधिकारी ने दोनों पक्षों को आश्वासन दिया है की पूरी जांच पड़ताल कर वैध कमेटी को मान्यता प्रदान की जाएगी. तब तक दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है.

Please Share On

मैट्रिक के परीक्षार्थियों को दी गई विदाई..मुख्य अतिथि डॉ आनंद कुमार ने विद्यार्थियों को परीक्षा में बेहतर अंक लाने का दिया टिप्स

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के माहुरी मंडल के पास संचालित प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर में इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया.इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बरबीघा के जाने-माने चिकित्सक डॉ आनंद कुमार शामिल हुए.कोचिंग के संचालक मोहन कुमार के द्वारा मुख्य अतिथि को मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया.वही परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षार्थियों के लिए कोचिंग में आयोजित विशेष टेस्ट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया.

मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ आनंद कुमार ने बताया कि परीक्षा के दौरान बिल्कुल भी तनाव में ना रहे. खासकर परीक्षा हॉल में शांत मन से प्रश्नों का बिंदु बार उत्तर दें. परीक्षा हॉल में तनाव लेने से विद्यार्थी याद रहने वाले उत्तर भी भूला जाते हैं.तनाव के कारण सटीक उत्तर नहीं लिख पाने से अच्छे अंक प्राप्त नहीं हो पाते हैं.विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहां की किसी भी परीक्षा में बहुत अधिक अंक प्राप्त करना सफलता का पैमाना नहीं माना जाता है.कई ऐसे विद्यार्थी होते हैं जो चिटपुर्जे से चोरी करके परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त करते हैं, लेकिन भविष्य में वे अच्छा नहीं कर पाते हैं.

इसलिए विद्यार्थियों को अपने ज्ञान का उपयोग करके ही परीक्षा में अंक अर्जित करना चाहिए.इस मौके पर एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव दीपक गुप्ता, शिक्षिका सोनी कुमारी, शिक्षक राकेश रौशन,अभिषेक कुमार ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

Please Share On

उपमुख्यमंत्री का साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में हुआ भव्य स्वागत..लोगों ने श्री बाबू को भारत रत्न दिलाने की उठाई मांग

Please Share On

Barbigha:- शेखपुरा जिले के उत्कृष्ट संस्थान साई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का शुक्रवार के दिन संध्या में भव्य स्वागत किया गया.उपमुख्यमंत्री बनने के बाद बरबीघा की धरती पर पहली बार उनका आगमन हुआ था.बरबीघा पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने श्री बाबु चौक स्थित बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ कृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण नमन किया.

इसके बाद वे साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन पहुंचे जहां संस्थान के अध्यक्ष अंजेश कुमार तथा उपाध्यक्ष रमेश कुमार ने सह्रदय उनका अभिनंदन किया. तदुपरांत उन्होंने साधुवाद संदेश में संस्थान के अध्यक्ष अंजेश कुमार को संस्थान की प्रोन्नति और सामाजिक कार्य करते रहने की शुभकामनाएं भी दी. मौके पर संस्थान के अध्यक्ष अंजेश कुमार के द्वारा बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह को भारत रत्न देने की मांग उठायी गई. जिसके लिए उपमुख्यमंत्री के द्वारा आश्वासन दिया गया कि इस मांग को आगे तक ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि श्री बाबू भारत रत्न के सच्चे हकदार हैं. जमींदारी प्रथा का उन्मूलन और दलितों का मंदिर में प्रवेश कराकर उन्होंने समाज में सामाजिक समरसता स्थापित करने का काम किया था.

उनके मुख्यमंत्री रहते हुए जितना बिहार का विकास हुआ उतना कभी भी नहीं हो पाया है.वे पूरे देश में इकलौते ऐसे राजनेता रहे जिन्होंने कभी भी जनता के बीच जाकर वोट नहीं मांगा. ऐसे महान विभूति को भारत रत्न दिलाने के लिए उनके तरफ से हर संभव प्रयास किया जाएगा.मौके पर बरबीघा के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अजय कुमार ,सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रभूषण कुशवाहा , कंचन कुमार, रामानुज सिंह ,पूर्व मुखिया चितरंजन कुमार के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Please Share On

पीड़ित परिवार से मिले सांसद चंदन सिंह..दुष्कर्म करने वाले लोगों को फांसी की सजा देने का किया मांग

Please Share On

Barbigh:-एक सप्ताह पूर्व बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 बलवापर गांव में एक युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या की घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए रविवार को नवादा के सांसद चंदन सिंह भी पहुंचे.घटना पर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए कम होगी.घटना यह दर्शाता है कि समाज में मानवीय मूल्यों का पतन हो चुका है.मौके पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक से बात करते हुए जल्द से जल्द इस मामले में अनुसंधान पूरा कर दोषियों को गिरफ्तार कर स्पीड ट्रायल के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

वही उनके साथ मौजूद लोजपा नेता मधुकर कुमार ने कहा कि घटना सुनकर मन काफी व्यथित हैं. बरबीघा में इस तरह की घटना पहले कभी भी सुनने या देखने को नहीं मिली थी. यह घटना सिर्फ गांव के लिए नहीं बल्कि पूरे समाज के उपर कलंक है. उन्होंने ग्रामीणों से भी पुलिस की कार्रवाई में सहयोग कर जल्द से जल्द दोषियों को पकड़वाने में सहयोग करने का आग्रह किया.

बताते चलें कि 30 जनवरी को संध्या चार बजे युवती घर से बथुआ का साग तोड़ने के लिए बधार में गई थी. देर शाम तक जब नहीं लौटी तो पिता ने खोज भी शुरू किया था. खोजबीन के दौरान उसकी अरहर खेत में नग्न अवस्था में लाश पाई गई थी. युवती का हत्या उसी के दुपट्टे से गला घोट कर कर दिया गया था.इस घटना ने पूरे जिले में सनसनी मचा दिया था.तब से लेकर पुलिस के सामने भी इस घटना का उद्भेदन करने करने में पसीने छूट रहे है.

Please Share On

सम्मान समारोह के बाद किसानों का धरना हुआ खत्म..सांसद और विधायक का आभार जताते हुए किया गया सम्मान

Please Share On

Barbigha:-रेलवे द्वारा अधिग्रहित जमीन के उचित मुआवजे को लेकर पिछले डेढ़ महीने से बरबीघा के नारायणपुर मौजा में चल रहे किसानों का धरना रविवार को खत्म हो गया.धरना खत्म करने से पहले किसानों द्वारा धरना स्थल पर पूजा अर्चना भी किया गया.इस अवसर पर किसानों का समर्थन देने वाले विधायक सुदर्शन कुमार और सांसद चंदन सिंह सहित अन्य लोगों के लिए सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया. किसान रंजीत कुमार और भोला प्रसाद के द्वारा सांसद चंदन सिंह विधायक सुदर्शन कुमार, लोजपा नेता तथा समाजसेवी मधुकर कुमार उर्फ डॉ साहब,आप पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मउदय कुमार जदयू नेता संतोष कुमार शंकु मीडिया कर्मी उमेश कुमार, धर्मवीर कुमार और रितेश सेठ को अंग वस्त्र और गुकदस्ता देकर सम्मान करते हुए समर्थन देने के लिए आभार जताया गया.

वहीं सांसद और विधायक के द्वारा भी किसानों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए सांसद चंदन सिंह ने कहा कि यह जीत आप लोगों के सकारात्मक प्रयास का नतीजा है.मैं सौभाग्यशाली रहा कि आपका आंदोलनन का हिस्सा बन किसानों का काम आ सका.मैं हमेशा जाति-धर्म से परे और राजनीतिक भावना से ऊपर उठकर घर की सदस्य की भांति लोगों के समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया हूं और आगे भी करता रहूंगा.वही रेलवे द्वारा रौंदे गए फसल के बदले उचित मुआवजा और प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाने के लिए संसद में आवाज उठाने की बात भी कही.

वही सुदर्शन कुमार ने कहा कि किसाने की यह जीत उनके संगठित प्रयास का नतीजा है.मैं आगे भी हर मोर्चे पर किसानों के साथ-साथ अन्य लोगों के लिए भी इसी तरह आवाज बुलंद करता रहूंगा.लोजपा नेता मधुकर कुमार ने कहा कि बरबीघा के किसानों ने गांधीवादी तरीके से धरना देकर जीत हासिल करते हुए बता दिया कि बरबीघा के लोग किसी भी मोर्चे पर झुकने वाले नहीं है.बरबीघा के लोग लड़कर भी अधिकार लेना जानते हैं. उन्होंने किसानों से कहा कि इसी तरह बरबीघा के विकास के लिए भी संगठित होकर सकारात्मक प्रयास करते रहना है.

अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संतोष कुमार शंकु ने कहा कि किसानों के समर्थन में जितने भी लोगों ने अपना सहयोग दिया सभी धन्यवाद के पात्र हैं.उम्मीद करते हैं इसी तरह बरबीघा वासियो के सुख-दुख में सभी जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों का सहयोग मिलता रहेगा.इस मौके पर विष्णु देव प्रसाद आर्य, राम प्रसाद, अविनाश कुमार, शेखपुरा पूर्वी के जिला परिषद सदस्य रघुनंदन, देवेंद्र ठाकुर, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

बताते चले की शेखपुरा से बरबीघा होते हुए बिहारशरीफ के रास्ते पटना के नेउरा तक जाने वाली रेल लाइन के निर्माण के लिए नारायणपुर मौज में 288 किसानों का 44 एकड़ भूमि अधिग्रहित किया गया था. भूमि को कृषि मानकर किसानों को भुगतान किया जा रहा था. जिसकी आलोक में किसानों ने हाई कोर्ट तक लड़ाई लड़ी थी. हाईकोर्ट के निर्देश पर पिछले कुछ महीने से मुंगेर के लारा कोर्ट में विशेष सुनवाई चल रही थी.सुनवाई पूरी होने से पहले जिला प्रशासन द्वारा पुलिस पुल की तैनाती कर मिट्टी भराई का कार्य शुरू किया गया था. इसके विरोध में किसान पिछले डेढ़ महीने से धरना दे रहे थे.आखिरकार लंबी लड़ाई के बाद बीते 31 जनवरी को लारा कोर्ट ने भी किसानों की जमीन को व्यावसायिक और आवासीय मानते हुए रेलवे को भुगतान करने का आदेश दिया है.

Please Share On

एक तरफा मुकाबले में मोकामा को हराकर बरबीघा बना विजेता..मां महेश्वरी क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ सफल समापन

Please Share On

Barbigha:- शेखपुरा सदर प्रखंड के मेंहुस गांव में आयोजित 24वां मां महेश्वरी क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को सफल समापन हो गया.रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मोकामा और बरबीघा की टीम के बीच खेला गया. फाइनल में बरबीघा की टीम ने एक तरफा मुकाबले में मोकामा को 116 रनों के बड़े अंतर से हराकर तीसरी बार टूर्नामेंट का विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया.मोकामा की टीम ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया था. बल्लेबाजी करने के लिए उतरु बरबीघा की टीम ने पवन यादव के 43 गेंद पर खेली गई 100 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 268 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

बरबीघा की टीम की तरफ से निर्भय कुमार रुचु ने भी 19 गेंद में 43 रनों की जबकि बिट्टू कुमार ने 18 गेंद में 39 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.269 रनो के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोकामा की टीम को पहले ओवर में ही बरबीघा के तेज गेंदबाज सनी यादव ने दो झटके देकर मैच का रुख ही बदल दिया. मोकामा की तरफ से एक भी बल्लेबाज टीक कर नही खेल पाए. रही सही कसर गेंदबाज आयुष राज ने पूरा कर दिया. जिसका नतीजा हुआ कि पूरी टीम में 19.1 ओवर में ही महज 152 रनों पर सिमट गई. इस तरह से टूर्नामेंट के 24वें संस्करण में मोकामा को 116 रनों से हराकर बरबीघा ने ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया.फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का किताब बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए पवन यादव को दिया गया.

वही मैन ऑफ द सीरीज का किताब बिहार शरीफ के टीम के खब्बू बल्लेबाज विकास पांडेय उर्फ बाबा को दिया गया. विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 51000 नगद जबकि विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ ₹25000 नगद पुरस्कार देकर मुख्य अतिथि बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार द्वारा सम्मानित किया गया.टूर्नामेंट का आयोजन मेहुस पंचायत के मुखिया जयराम सिंह के द्वारा जबकि सफल संचालन गोपाल कुमार उर्फ फाटो द्वारा किया गया. टूर्नामेंट की समाप्ति पर आयोजक के द्वारा मुख्य अतिथि के साथ-साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में शेखपुरा जिला पूर्वी से जिला परिषद सदस्य रघुनंदन, डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा, राजीव कुमार उर्फ़ पोषण सिंह, उदयशंकर कुमार,अवध सिंह,सीएनबी कॉलेज के बड़ा बाबु संजय कुमार, मुखिया संजय पासवान,मुकेश कुमार सहित अन्य लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर विधायक सुदर्शन कुमार ने कहा कि टूर्नामेंट के सफल आयोजन करने हेतु मुखिया जयराम सिंह धन्यवाद के पात्र हैं. उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया.वही उपविजेता टीम को अपनी कमियों से सीख लेते हुए भविष्य में और बेहतर करने की शुभकामनाएं भी दिया.उपविजेता मोकामा टीम के कप्तान गगन कुमार ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी के साथ-साथ क्षेत्ररक्षण सभी मौके पर निम्न स्तर का प्रदर्शन किया जिस वजह से हम यह फाइनल मुकाबला हार गए. वही गोपाल कुमार उर्फ फाटो ने कहा कि अगले साल से यह मुकाबला का इनामी राशि 51000 से बढ़ाकर 151000 कर दी जाएगी. धन्यवाद ज्ञापन मुखिया जयराम सिंह ने किया.

Please Share On

परीक्षा देने बरबीघा पहुंचा इंटर का छात्र हुआ लापता..जांच में जुटी पुलिस

Please Share On

Barbigha:- इंटर का परीक्षा देने के लिए बरबीघा पहुंचा एक छात्र शुक्रवार की संध्या से ही लापता है.मामले को लेकर बरबीघा थाना में गायब छात्र के पिता के द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. गायब छात्र की पहचान शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत देवपुरी गांव निवासी संजय दास के पुत्र संजीत कुमार के रूप में किया गया है.

मामले को लेकर पिता ने बताया कि एक फरवरी से शुरू होने वाले इंटर की परीक्षा देने के लिए वह बरबीघा पहुंचा था.नगर क्षेत्र के ही नर्सरी मोहल्ला स्थित रामचंद्र भवन में वह एक कमरा लेकर रह रहा था. वहीं से वह प्रत्येक दिन परीक्षा देने के लिए नगर क्षेत्र स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा आता जाता था. शुक्रवार को दूसरे दिन परीक्षा देने के बाद वह कमरे पर पहुंचा.

उसके बाद संध्या में हुआ बाहर निकाला और फिर वापस लौटकर नहीं आया. पिता ने बताया कि उसके पुत्र के गायब होने की जानकारी उसी के साथ रहने वाले एक अन्य छात्र के द्वारा शुक्रवार देर संध्या 9:00 बजे दिया गया. वितरण सपरिवार बरबीघा पहुंचे और अपने पुत्र का खोजबीन करने लगे.काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं अता-पता नहीं चल रहा है.थकहार कर बरबीघा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा गायब पुत्र को खोजने में पुलिस से मदद की गुहार लगाई गई है.

मामले को लेकर बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टि आई यह प्रेम प्रसंग का मामला भी हो सकता है. फिर भी पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल कर गायब छात्र को बरामद करने में जुट गई है.

Please Share On

उधारी का पैसा मांगने पर बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटा.बेटी के लिए दबंगों ने लिया था बुढ़िया से कर्ज

Please Share On

Barbigha-उधारी का पैसा वापस मांगने पर कर्जदारों ने एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.मारपीट की यह घटना शनिवार को बरबीघा प्रखंड के कुटौत पंचायत अंतर्गत गोड्डी गांव में घाटी. इस घटना में स्वर्गीय जद्दू यादव की पत्नी सामो देवी गंभीर रूप से घायल हो गई.

घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया.घटना के संबंध में उसकी बहू जवाहर यादव की पत्नी कंचन देवी ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले झूलो यादव ने 8 वर्ष पूर्व उसकी सास से बेटी की शादी के दौरान ₹50000 कर्ज लिया था. पैसा वापस मांगने पर वह लगातार टालमटोल कर रहा था.

कंचन देवी ने बताया उसका पति बाहर में रहकर मजदूरी करता है.घर पर वह अपनी सास और बच्चों के साथ रहती है.इसी का फायदा उठाकर शनिवार को झूलो यादव ने पैसा देने के बहाने बुजुर्ग महिला को अपने घर पर बुलाया और मारपीट कर घायल कर दिया. मारपीट के दौरान महिला के मुंह से खून भी आने लगा था. मारपीट का आरोप झुलु यादव के साथ उसी के एक साथ ही रविंद्र यादव पर भी लगाया गया है.

यही नहीं मारपीट के दौरान बुजुर्ग महिला के नाक और कान से सोने की जेवरात भी छीन लेने का आरोप लगाया गया है. मामले को लेकर केवटी ओपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल का उचित कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

आधी रात को घर के आगे खड़ी बोलेरो की हुई चोरी.. प्राथमिकी कराया गया दर्ज

Please Share On

Barbigha:- जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मालदह गाँव से घर के आगे खड़ी बोलोरो गाड़ी को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया. मामले को लेकर वाहन मालिक के द्वारा बरबीघा थाना में अज्ञात के विरुद्ध चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

घटना के संबंध में पीड़ित वाहन मालिक शशि भूषण कुमार ने बताया कि एक फरवरी को संध्या में घर के आगे गाड़ी खड़ी कर दी गई.दो फरवरी को सुबह जब जागा तो देखा गाड़ी वहां से गायब है. पिछले दो दिनों तक लगातार खोजबीन करने के बाद भी जब गाड़ी का पता नहीं चल पाया

तब शनिवार को अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर दिया गया. मामले को लेकर बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.

Please Share On