शेखपुरा-नई दिल्ली समर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन की शुरुआत..जिले के लोगों में खुशी

Please Share On

Sheikhpura:- वर्षों से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन की राह देख रहे शेखपुरा वासियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया है। रेलवे ने पहली बार शेखपुरा से नई दिल्ली के लिए समर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन सेवा शुरू कर दी है। यह ट्रेन आज, 6 मई से नियमित रूप से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 7 बजे शेखपुरा जंक्शन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 3.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

रेलवे द्वारा जारी ग्रीष्मकालीन विशेष सेवा सीमित अवधि यानी 11 जुलाई 2025 तक संचालित की जाएगी। ट्रेन संख्या 04063 शेखपुरा से रवाना होकर नवादा, तिलैया, गया, डेहरी ऑनसोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज जं. और गोविंदपुरी जं. होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04064 प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को सुबह 9.30 बजे नई दिल्ली से खुलेगी और अगले दिन सुबह 5 बजे शेखपुरा पहुंचेगी।

गौरतलब है कि अब तक शेखपुरा से दिल्ली के लिए कोई डायरेक्ट ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं थी। गया तक सीमित इस ट्रेन को अब यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए शेखपुरा तक विस्तारित किया गया है। लंबे समय से स्थानीय लोग शेखपुरा से लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन की मांग कर रहे थे।

Please Share On

उम्मीद चाइल्ड डेवलपमेंट केंद्र का हुआ उद्घाटन..मंदबुद्धि और मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए साबित होगा वरदान

Please Share On

Barbigha:-मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के सफल इलाज करके उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने हेतु बिहार शरीफ में एक उच्च स्तरीय पहल की शुरुआत की गई है. बिहार शरीफ के खंदकमोड पर *उम्मीद चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर* नामक अस्पताल का उद्घाटन किया गया. अस्पताल का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर मनोज कुमार के द्वारा फीता काट कर किया गया.इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर जदयू नेता संतोष कुमार शंकु, बिहार शरीफ के जाने-माने

सर्जन डॉक्टर मनीष नारायण, बच्चा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्याम बिहारी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ममता रानी, डॉ राजीव कुमार, डॉक्टर स्नेहा, डॉ रितु कुमारी, डॉ आनंद कुमार, प्रमोद चंद्रवंशी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ मनोज कुमार ने कहा कि समाज की कई ऐसे बच्चे जो मानसिक रूप से कमजोर होते हैं, जिनके अंदर सामाजिक चीजों की समझ नहीं होती, उन्हें मुख्य धारा से अलग रखा जाता है.

लेकिन विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है कि ऐसे बच्चों को भी विभिन्न थेरेपी के माध्यम से सामान्य स्थिति में लाया जा सकता है. निश्चित तौर पर यह सेंटर ऐसे बच्चों के लिए वरदान साबित होगा. वही बच्चा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्याम बिहारी ने सात या आठ माह में जन्म लेने वाले बच्चों के अंदर मानसिक विकृति की गुंजाइश ज्यादा होती है. ऐसे बच्चे सामान्य बच्चों की तरह जिंदगी नहीं जी पाते हैं. ऐसे बच्चों के माता-पिता भी ईश्वर का आशीर्वाद समझकर उनके लिए कुछ नहीं करते हैं. लेकिन अब वर्तमान समय में ऐसे बच्चों

के लिए भी विभिन्न माध्यमों से थेरेपी देकर उन्हें सामान्य बच्चों की तरह लाया जा सकता है, या कम से कम उन्हें समाज में जीने के लायक बनाया जा सकता है. बिहारशरीफ में इस तरह के बच्चों के लिए पहल करने हेतु उन्होंने डॉक्टर आनंद कुमार, डॉक्टर रितु कुमारी और डॉक्टर मनीष नारायण का सराहना भी किया.वही डॉक्टर आनंद कुमार ने बताया की बहुत ही कम खर्चे पर ऐसे बच्चों को अलग अलग थेरेपी के माध्यम से उनकी मानसिक विकृति को दूर कर उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने लायक बनाया जाएगा.

ऐसे बच्चों के माता-पिता विशेष जानकारी के लिए अस्पताल में आकर संपर्क कर सकते हैं.उन्होंने बताया कि मानसिक रूप से कमजोर बच्चों (Intellectually Disabled Children) का इलाज पूरी तरह से “इलाज” न होकर एक समग्र देखभाल और सहायता प्रणाली होती है, जिसका उद्देश्य उनके विकास, आत्मनिर्भरता और जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाना होता है.इसके तहत उनके मानसिक स्तर के अनुसार विशेष पाठ्यक्रम तैयार किए जाते हैं.प्रशिक्षित विशेष शिक्षक उनकी सीखने की क्षमता के अनुसार शिक्षा देते हैं.

बच्चों के व्यवहार में सुधार लाने के लिए सकारात्मक तरीकों से प्रशिक्षण दिया जाता है.रोजमर्रा की गतिविधियों जैसे खाना खाना, कपड़े पहनना आदि सिखाई जाती हैं.यदि बच्चे को मिर्गी, ध्यान की कमी, या चिंता जैसी अन्य समस्याएं हैं, तो डॉक्टर दवाएं भी देते है.ऐसे बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ मिलाने के प्रयास किए जाते हैं ताकि उनमें आत्मविश्वास बढ़े.

Please Share On

दर्जी के दुकान का दीवार तोड़कर कपड़ा चु/रा ले गए चो/र

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव के चौक पर स्थित एक दुकान का दिवाल तोड़कर चोरी की घटना कौ अंजाम दिया गया. चोरों ने दर्जी की दुकान को निशाना बनाते हुए दुकान में रखा नगदी, ग्राहकों का शर्ट पैंट सहित कपड़ा पर हाथ साफ कर दिया. इस घटना में दुकानदार को लगभग ₹30000 का नुकसान हुआ. मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार सर्वा गांव निवासी महताब अंसारी के द्वारा

अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बरबीघा थाना में आवेदन दिया गया है.पीड़ित ने बताया कि फरवरी माह में भी उनके दुकान में इसी तरह चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.पीड़ित ने कहा कि हम लोगों का परिवार बेहद गरीब है.कपड़े की सिलाई करके ही परिवार का भरण पोषण होता है.इस चोरी की घटना के बाद ग्राहकों को कर्ज लेकर कपड़े के बदले पैसे लौटाने होंगे जिसको लेकर काफी चिंता है.

पीड़ित ने बात की दुकान के पीछे का दीवार तोड़कर चोरी की घटना की गई है.वही बरबीघा थाना अध्यक्ष गौरव कुमार ने कहा की पुलिस इस मामले में पूरी जांच पड़ताल करने के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई करेगी.

Please Share On

11 बर्षो से फरार दो वा/रंटी को पुलिस ने किया गि/रफ्तार

Please Share On

Barbigha:-गुप्त सूचना के आधार पर बरबीघा पुलिस द्वारा मारपीट के एक मामले में फरार चल रहे दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी का नेतृत्व बरबीघा थाना के एएसआई गौतम कुमार ने किया. मंगलवार की रात्रि की गई इस कार्रवाई में सामस खुर्द गांव निवासी अजय रविदास और सफिन्द्र रविदास को

गिरफ्तार किया गया. एएसआई गौतम कुमार ने बताया कि दोनों के ऊपर वर्ष 2014 में पड़ोसियों के साथ मारपीट करने का एक मामला दर्ज हुआ था. मामले में शेखपुरा न्यायालय के द्वारा दोनों को हाजिर होने के लिए कई बार नोटिस जारी किया गया. नोटिस जारी करने के बाद भी दोनों न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे थे. इसके बाद कोर्ट के द्वारा दोनों के खिलाफ

गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया. कोर्ट के आदेश के अनुसार ही मंगलवार की रात्रि दोनों को छापेमारी कर घर से ही गिरफ्तार किया गया. कानूनी प्रक्रिया के बाद बुधवार को दोनों को जेल भेज दिया गया.

Please Share On

मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गवय गाँव मे निकाली गई भव्य कलश यात्रा

Please Share On

Barbigha:- सदर प्रखंड के गवय गांव में नवनिर्मित मंदिर में परमेश्वरी मां भगवती की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार से कार्यक्रम शुरू हो गए.नौ दिवसीय अनुष्ठान के पहले दिन गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में भारी संख्या में महिलाओं के साथ-साथ बच्चे बुजुर्ग और ग्रामीण शामिल हुए.गाजा-बाजा और ढोल नगाड़ा के साथ निकाली गई कलश यात्रा में लोग काफी उत्साहित दिखे.

इस दौरान लोग जय माता दी और जय श्री राम के नारे लगाते रहे.कलश शोभा यात्रा के साथ ही मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत हो गई.इस कलश शोभायात्रा में 1001 कन्या और महिलाएं शामिल हुए. यह शोभायात्रा गांव के यज्ञ स्थल से निकलकर गांव का भ्रमण करते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर आकर समाप्त हो गया. इस शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला सिंह शामिल हुए. कलश शोभायात्रा के बाद गुरुवार से 9 दिवसीय भागवत कथा का आयोजन शुरू हो जाएगा. प्रतिष्ठान के अंतिम दिन माता की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा.

इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर लिया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन कर्ताओं ने बताया कि परा अंबा मां जगदंबा की असीम कृपा से नवनिर्मित मंदिर में परमेश्वरी मां भगवती जी की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है.इस मंदिर में मां भगवती के अलावे मां लक्ष्मी, मां सरस्वती, मां गायत्री, अर्धनरेश्वर, राधा कृष्ण और राम दरबार की भी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. बनारस से पधारे विद्वान पंडितों के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ वैदिक मंत्र उच्चारण कर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाई जाएगी. इस दौरान शतचंडी यज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा.

संध्या में प्रत्येक दिन लोगों को भगवान कथा का श्रवण करने को मिलेगा. 9 में तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान में काशी से चलकर यज्ञ पधारे आचार्य डॉक्टर पंकज शास्त्री की देखरेख में सभी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे.जबकि भागवत कथा कथावाचक अनुराग शास्त्री के द्वारा सुनाई जाएगी. इस दौरान गांव में मिले जैसा माहौल रहेगा. अनुष्ठान में यज्ञ, रामलीला, रासलीला और देवी कथा का आयोजन किया जा रहा है.

Please Share On

भाजपा जिला अध्यक्ष ने यूट्यूबर पत्रकार को दी खुले आम ध/मकी..दुबारा कार्यालय चढ़ा तो भुगतने होंगे गं/भीर परिणाम..SP साहब के पास पहुंचा मामला

Please Share On

शेखपुरा:-बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के प्रोग्राम में शेखपुरा के भाजपा जिला अध्यक्ष को तरजीह नहीं देना एक यूट्यूबर पत्रकार को काफी महंगा पड़ रहा है. भाजपा जिला अध्यक्ष रेशमा भारती ने इस मामले में पत्रकार को खुलेआम धमकी देते हुए दुबारा भाजपा कार्यालय घुसने पर गंभीर परिणाम भुगतने की बात कह रहे हैं. भाजपा जिला अध्यक्ष रेशमा भारती और उसके पति मनोज कुमार द्वारा यूट्यूबर पत्रकार चंदन कुमार को फोन पर धमकी दी गई है.बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है.

मामले को लेकर पत्रकार चंदन कुमार ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर इस मामले में सुरक्षा की गुहार भी लगाई है. दरअसल मंगलवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा जिले में आयोजित परशुराम जयंती समारोह में भाग लेने के उपरांत कार्यकर्ताओं से मिलने भाजपा कार्यालय पहुंचे थे.जहां जिला अध्यक्ष के अलावा बरिष्ठ भाजपा नेता विपिन मंडल के साथ एक दर्जन से अधिक भाजपा नेता उपमुख्यमंत्री की अगुवाई के लिए कार्यालय में जमा हुए थे. पत्रकार चंदन कुमार भी उपमुख्यमंत्री का खबर का कवरेज करने के लिए कार्यालय पहुंचे हुए थे. चंदन कुमार के अनुसार उसने सिर्फ कवरेज के दौरान सिर्फ उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का बाईट लिया. इसी बात से जिला अध्यक्ष नाराज हो गई और कार्यालय में ही पत्रकार से तू तू मैं मैं हो गई.

उस समय अन्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत कर दिया गया. लेकिन उसी दिन रात्रि में दस बजे पत्रकार चंदन कुमार के मोबाइल पर जिला अध्यक्ष रेशमा भारती ने फोन करके धमकाना शुरू कर दिया.वायरल ऑडियो के अनुसार भाजपा जिला अध्यक्ष के अलावा उसके पति के द्वारा भी पत्रकार को देख लेने की धमकी दी गई है. इस घटना के बाद पत्रकार काफी डरा सहमा हुआ है. पत्रकार चंदन कुमार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोन से उसने पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप से आवेदन देकर खुद की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

पत्रकार ने कहां की भविष्य में अगर मेरे साथ किसी प्रकार का कोई अनहोनी होता है तो इसके लिए सीधे तौर पर भाजपा के वर्तमान जिला अध्यक्ष रेशमा भारतीय और उसके प्रति मनोज कुमार जिम्मेदार होंगे. दूसरी तरफ भाजपा के जिला अध्यक्ष रेशमा भारती ने अपने ऊपर लगाए गए तमाम आरोपों को निराधार बताते हुए इसे बदनाम करने की साजिश करार दिया. उनका कहना है कि कुछ लोगों को उनका कार्य शैली अच्छी नहीं लग रही है इसलिए इस तरह के हथकंडे अपना कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

Please Share On

एक महीने के अंदर बरबीघा में चौथी मोटरसाइकिल की हुई चोरी..हाथ पर हाथ धरे हुए हैं पुलिस

Please Share On

Barbigha:- नगर परिषद बरबीघा और उसके आसपास के क्षेत्र में बढ़ती मोटरसाइकिल की चोरी की घटना ने एक बार फिर से लोगों की रात की नींद उड़ा दी है. एक महीने के अंदर ही बरबीघा में मोटर साइकिल चोरी की चौथी घटना घटित हो गई. इस बार अज्ञात चोरों ने बरबीघा नगर क्षेत्र के खलीलचक गांव में घर के आगे खड़ी एक बाइक को निशाना बनाते हुए उसे गायब कर दिया.

मामले को लेकर बरबीघा थाना में गांव के रहने वाले स्वर्गीय प्रमोद सिंह के पुत्र विभूति भूषण के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है.पीड़ित ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात्रि वे अपना प्लैटिना बाइक घर के आगे खड़ी करके सो गए थे.वे बरसों से ही घर के आगे गाड़ी लगाया करते थे. शनिवार की सुबह जब नींद खुली तो देखा की गाड़ी घर के आगे से गायब है.काफी खोजबीन करने के बाद भी मोटरसाइकिल का कुछ पता नहीं चल सका.

थक हार कर बरबीघा थाने पहुंचा जहां जांच के नाम पर दो दिनों के बाद प्राथमिकी दर्ज किया गया.इससे पहले बरबीघा के भदरथी गाँव निवासी बुनेल पासवान के पुत्र ललित विजय की गाड़ी भी बरबीघा थाना गेट के सामने से चोरी करी गई थी.वही 2 अप्रैल को भी बरबीघा थाने में बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया गया था. बाइक चोरी किया घटना बरबीघा नगर क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ला में बीते 31 मार्च को घटित हुई थी.पीड़ित नवादा जिला के रूनीपुर गांव के रहने वाला दिनेश शर्मा का 29 वर्षीय पुत्र मनोज शर्मा है.

जबकि नगर क्षेत्र के ही कोयरीबीघा मोहल्ला से बीते 13 अप्रैल को भी एक बाइक की चोरी की घटना घटित हो चुकी है.हालांकि कोयरीबीघा मोहल्ला में घटित बाइक चोरी के मामले में दो दिन बाद ही एक संदिग्ध को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था. लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर थाने से भाग निकला और आज तक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है.इस मामले में पूछे जाने पर पुलिस आज तक गोल मटोल जवाब ही देती रही है.

हालांकि पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में एक एएसआई और एक चौकीदार को सस्पेंड भी किया गया है.बहरहाल जो भी हो बाइक चोरी की बढ़ती घटना ने जहां लोगों की रात की नींद हराम कर दी है वहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं.

Please Share On

मकान पर क/ब्जे को लेकर दो गु/टों में हुई जमकर मा/रपीट..दोनों तरफ से प्राथमि/की हुआ दर्ज जांच में जुटी पुलिस

Please Share On

Barbigha:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ला में बीते रविवार की संध्या एक मकान पर कब्जे को लेकर खूब हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ.एक दावेदार ने मकान में जबरन घुसने का प्रयास किया जिसको लेकर मारपीट की घटना भी हुई. मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से अब बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है.घटना को लेकर एक पक्ष से राजेश कुमार उर्फ चुनचुन सिंह की पुत्री सोनाली कुमारी के द्वारा घर में घुसकर लूटपाट, मारपीट करते हुए जबरन मकान खाली करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिक की दर्ज करवाया है.

जबरन मकान खाली करवाने का आरोप मुंगेर जिला के फरदा गांव निवासी तथा आर्मी में कार्यरत प्रशांत कुमार, उसकी पत्नी मनीषा देवी सहित 15-20 अज्ञात लोगों पर लगाया गया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सोनाली कुमारी और उसका पूरा परिवार संध्या में घर में बैठा हुआ था.उसी समय कुछ लोग आए और घर का मुख्य दरवाजा जोर-जोर से पीटने लगे. दरवाजा खोलते ही सभी लोग अंदर घुस गए और घर के अंदर रखा सामान उठाकर इधर-उधर फेंकने लगे. यही नहीं सोनाली कुमारी और उसके पिता के साथ-साथ अन्य परिवार के सदस्यों को मारपीट के जबरन घर से बाहर कर दिया गया.

उधर सूचना मिलते ही बरबीघा थाना के पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पीड़ितों को पुनः घर के अंदर प्रवेश करवाया गया. दूसरी तरफ मनीषा कुमारी नामक महिला का कहना है कि उसने राजेश कुमार उर्फ चूनचून सिंह से एक वर्ष पूर्व उनका मकान जमीन सहित लाखो रुपए में खरीदा है. मकान की रजिस्ट्री से पहले ही पैसों का पूरा भुगतान किया जा चुका है. इसके बावजूद चुनचुन सिंह के द्वारा मकान खाली नहीं किया जा रहा है. कुछ दिन पहले भी चुनचुन सिंह के द्वारा 20 अप्रैल को मकान खाली करने की आखिरी तारीख तय की गई थी.

लेकिन तय तारीख पर भी मकान खाली नहीं किया गया. इसी बात का पूछताछ करने के लिए मैं अपने पति प्रशांत कुमार और अन्य लोगों के साथ उनके मकान पर पहुंची थी. हम लोगों को देखते ही चुनचुन सिंह और उनका परिवार आग बबूला हो गया और गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया.चुनचुन सिंह का कहना है कि ना पैसा वापस करेंगे और ना मकान खाली करेंगे.

उधर पूरे मामले को लेकर बरबीघा थाना अध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.

Please Share On

आपकी शहर आपकी बात” कार्यक्रम में जनस/मस्याओं पर खुलकर हुई चर्चा..वार्ड पार्षद ने विकास योजनाओं पर अनदेखी का लगाया आ/रोप

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 बभनबीघा मोहल्ला में मंगलवार को आपकी शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन के निर्देश पर बरबीघा नगर के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय वार्ड पार्षद किरण देवी के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद बरबीघा के विभिन्न विभागों से संबंधित कर्मचारी और जिला योजना पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को मंच प्रदान किया गया, जहाँ उन्होंने खुले रूप से अपनी समस्याएं, सुझाव और अपेक्षाएं साझा कीं. इस दौरान अधिकारियों ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से बारी-बारी स्थानीय समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई.इसके अलावा सरकार द्वारा लोगों के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं लोगों तक पहुंच रही या नही, इस बात की भी जानकारी प्राप्त की गई.

कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम वैसे क्षेत्र में आयोजित किया जा रहे जो हाल ही में नगर परिषद में शामिल हुए हैं.कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल समस्याओं की पहचान करना, बल्कि नागरिकों को नीति-निर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदार बनाना भी है. इस दौरान सबसे ज्यादा समस्या साफ सफाई, पेयजल इंदिरा आवास आदि को लेकर देखने को मिला. मौके पर मौजूद वार्ड पार्षद किरण देवी ने कार्यपालक पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव को नगर में शामिल हुए 2 साल से अधिक समय बीत चुका है.

इस दौरान उन्होंने कई सारी योजनाएं पास करने के लिए बोर्ड के बैठक में रखी.लेकिन आज तक एक भी योजना को पास करके धरातल पर उतारा नही गया है. पदाधिकारी का रवैया बताता है कि वह नगर परिषद में शामिल नए क्षेत्रों में विकास के प्रति प्रतिबद्ध नहीं हैं.अब जब इस वर्ष चुनाव होना है तो इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करके सरकार और जिला प्रशासन भोली भाली जनता को ठगने का काम कर रही है.

हालांकि जवाब में कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि जल्द ही समस्याओं को चिन्हित करके उसे पर काम शुरू कर किया जाएगा. नगर परिषद क्षेत्र के समुचित विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

Please Share On

धर्मियों के लिए राम, विधर्मियों के लिए परशुराम बनने की आवश्यकता : आशुतोष कुमार..भगवान परशुराम जयंती समझ में डिप्टी सीएम भी हुए शामिल

Please Share On

Barbigha:- शेखपुरा जिला स्थित सुंदर सिंह महाविद्यालय, मेहुस में भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के बैनर तले भगवान परशुराम जयंती का भव्य आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में परशुराम भक्तों की भागीदारी रही. आयोजन में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार, चतरा सांसद कालिचरण सिंह, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह, , समाजसेवी डॉक्टर ऋषभ कुमार, कांग्रेस नेता तथा बरबीघा के पूर्व नगर अध्यक्ष अजय सिंह समाजसेवी अरविंद सिंह, युवा नेता हरिशंकर कुमार, क्षेत्रीय शिक्षाविद अंजेश कुमार, शंभू यादव समेत कई प्रमुख नेता एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे.

भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “अब समय त्याग का नहीं, प्रहार का है. हमें अपने अधिकारों के लिए जागरूक और सशक्त होना होगा.” उन्होंने आगे कहा कि “धर्मियों के लिए हमें राम बनना है, लेकिन विधर्मियों के लिए परशुराम बनना आवश्यक है.” आशुतोष कुमार ने केंद्र सरकार से राष्ट्रवादी नागरिकों को आत्मरक्षा हेतु हथियार रखने की इजराइल जैसे देशों की तर्ज पर अनुमति देने की मांग की.

उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “राष्ट्र की सुरक्षा के लिए केवल शास्त्र नहीं, शस्त्र की भी पूजा होनी चाहिए.” उन्होंने युवाओं से लोकतंत्र में वोट की ताकत को समझने और अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट रहने का आह्वान किया.वही समारोह को संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि भगवान परशुराम के आदर्श आज भी समाज को संगठित करने और अन्याय के खिलाफ संघर्ष की प्रेरणा देते हैं.

उन्होंने रामधारी सिंह दिनकर द्वारा लिखित परशुराम की प्रतीक्षा नामक कविता का पाठ करके लोगों को भगवान परशुराम के व्यक्तित्व से परिचय भी करवाया.उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम एक असाधारण व्यक्तित्व के धनी थे, जो ब्राह्मण कुल में जन्म लेने के बावजूद एक क्षत्रिय की तरह साहसी और शक्तिशाली थे. वे क्रोधित और उग्र स्वभाव के थे, लेकिन साथ ही, उनमें त्याग, तपस्या, धर्मनिष्ठा और न्यायप्रियता जैसे महान गुण भी थे.

चतरा सांसद काली चरण सिंह ने सभा में जोर देते हुए कहा कि हमारे समाज को राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर अपनी ताकत का अहसास कराना होगा.वहीं सारठ विधायक उदय शंकर सिंह ने कहा कि यदि हम भगवान परशुराम के मार्गदर्शन का पालन करें, तो समाज को सशक्त और समृद्ध बनाया जा सकता है.कार्यक्रम के संयोजक एवं संगठन के राष्ट्रीय महासचिव गौतम कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि भगवान परशुराम के आदर्शों पर चलकर ही अन्याय और अत्याचार का मुकाबला किया जा सकता है.इससे पहले शेखपुरा के श्री कृष्ण सिंह चौक, बरबीघा से निकली भव्य शोभायात्रा ने पूरे क्षेत्र का ध्यान आकर्षित किया,

जो गंगटी मोड़, कुटौत, कुसेढ़ी होते हुए महाविद्यालय परिसर में विशाल जनसभा में तब्दील हो गई. शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु, संगठन कार्यकर्ता और परशुराम अनुयायी शामिल हुए.कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष नित्यानंद सिंह, मनोज सिंह, गौरव सिंह, रितेश कुमार, अंशु कुमार, अभिषेक, दीपू समेत कई कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही. इस अवसर पर लोकगायक शिवेश मिश्रा, भाजपा नेता राहुल यादव (नोएडा), किशलय किशोर, और मुखिया रवि रंजन कुमार जैसे कई युवा चेहरों की उपस्थिति से माहौल और भी ऊर्जावान रहा.

Please Share On