हथियारबंद अपराधियों ने डकैती की घटना को दिया अंजाम..गन पॉइंट पर लेकर नगदी और जेवरात लूटे

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत वेलाव गांव में शुक्रवार की रात्रि हथियारबंद अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया.परिवार के सभी सदस्यों को बंदूक के नोक पर रखकर लगभग एक लाख नगद और ढाई लाख रूपए मूल्य के सोने के जेवरात लूट लिए.मामले को लेकर पीड़ित के द्वारा बरबीघा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराया गया है.

घटना के संबंध में पीड़ित राकेश कुमार ने बताया कि वह परिवार के साथ पटना में रहकर किराने की दुकान चलाते हैं.गांव पर सारा खेत बटाईदारो को दे दिया गया है. दो दिन पूर्व बटाईदारों के द्वारा ही धान देने के लिए उन्हें बुलाया गया था. बटाईदारों से मिले धान को बेचकर नगदी रुपया घर में रखा हुआ था.रात्रि करीब 11:30 के आसपास तीन की संख्या में दीवार फांदकर अपराधी उनके घर में घुस आए.राकेश कुमार के साथ उसकी पत्नी और मां को बंदूक के नोक पर लिया और नगदी के साथ-साथ महिलाओं का जेवर भी लूट लिया.

घटना के दौरान विरोध करने पर राकेश कुमार के साथ मारपीट भी किया गया. राकेश कुमार को इलाज के लिए पुलिस के द्वारा ही रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है. जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है.

Please Share On

एमएलसी अजय सिंह ने जिले भर में कुल 82 सड़के बनवाने के लिए सरकार को बेजा अनुशंसा पत्र

Please Share On

Barbigha:-मुंगेर प्रक्षेत्र के राजद एमएलसी अजय कुमार सिंह के द्वारा बरबीघा में भी लगातार विकास कार्यों को गति देने का काम किया जा रहा है. पिछले वर्ष जहां कई छोटे-मोटे नहर और पइन का पुनरुद्धार कराया गया वहीं अब लगभग एक दर्जन सड़क के निर्माण के लिए सरकार के पास अनुशंसा पत्र भेजा गया है.

जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बरबीघा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरबीघा प्रखंड में पाक मिडिल स्कूल से काजीफत्तूचक गाव तक, अहियापुर गांव मोहनपाल मोड़ से अहियापुर मिडिल स्कूल तक, जाफरपुर गांव में पीडब्लूडी रोड से जाफरपुर गांव तक, जंगीपुर गांव में जंगीपुर से पिंजारी पोखर तक, जगदीशपुर गांव से तेउस गांव के रोड तक, माउर गांव में बरबीघा सरमेरा रोड से राघव भवन माउर तक, बरबीघा सरमेरा रोड से ही ढेलवा गाँव तक, बरबीघा शेखपुरा रोड में मिर्जापुर मोड़ से मिर्जापुर गांव तक तथा मकनपुर गांव से चैनपुर मोड़ तक सड़क निर्माण करे के लिए अनुशंसा किया गया है.

पूरे जिले में उनके द्वारा कुल 82 सड़कों के निर्माण के लिए अनुशंसा सरकार के पास भेजा गया है.इसमें से कुछ जर्जर सड़क का पुनर्निर्माण तथा कुछ नई सड़कों का निर्माण शामिल है.वही एमएलसी अजय सिंह के इस प्रयास कि सराहना करते हुए बरबीघा के पूर्व नगर अध्यक्ष अजय कुमार समाजसेवी अरविंद कुमार, हरिशंकर कुमार राजीव कुमार उर्फ पप्पू सिंह इत्यादि ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि अगर सभी प्रतिनिधि के चाहने से ही क्षेत्र का पूर्ण विकास संभव है.

उन्होंने कहा कि अजय सिंह के द्वारा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है. किसानों के पठान की समस्या को देखते हुए नहरे के उत्थान करने के साथ-साथ जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए भी पहल किया जाना काफी सराहनी है.इसके अलावा उनके द्वारा क्षेत्र में सैकड़ो जरूरतमंदों के बीच चापाकल भी दिया गया है.

Please Share On

सात दिवसीय भागवत कथा का हुआ आयोजन..गांव की महिलाओं ने निकाला भव्य कलश यात्रा

Please Share On

Barbigha:- जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेउस गांव में शनिवार से सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन शुरू हो गया. कथा शुरू होने से पूर्व सुबह में ग्रामीण महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा भी निकली गई. महिलाओं ने गाँव के सूर्य मंदिर के पास स्थित तालाब से जल भरकर माथे पर कलश रखते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया.

इस दौरान लोग जय श्री राम के नारे भी लगाते रहे. जानकारी देते हुए ग्रामीण गोपाल कुमार ने बताया कि वृंदावन से पधारे कथावाचक रणधीर जी महाराज और वैदिक प्रवीण जी महाराज के द्वारा सात दिनों तक लोगों को भागवत कथा का श्रवण कराया जाएगा.भागवत कथा का आयोजन गांव के ही सूर्य मंदिर के पास स्थित मैदान में किया जाएगा.प्रत्येक दिन संध्या 6:00 से 10:00 बजे आयोजित होने वाले भागवत कथा में हजारों लोगों को बैठने के लिए व्यवस्था भी की गई है.

गोपाल कुमार ने बताया कि बार साई महोत्सव से ठीक पहले भागवत कथा का आयोजन किया गया है.दो फरवरी से सात फरवरी तक चलने वाले भागवत कथा के उपरांत आतज फरवरी को साई महोत्सव की शुरुआत करते हुए उसी दिन साईं शोभायात्रा भी निकाली जाएगी.कुल मिलाकर गांव में 10 दिनों तक भक्ति का माहौल देखने को मिलेगा.वही इस आयोजन की सराहना करते हुए गांव के पूर्व वरिष्ठ शिक्षक अमर सिंह ने बताया कि

इस तरह के आयोजन से लोगों को भगवान श्री हरि से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त होता है. भागम भाग वाली जिंदगी में लोगों ने भगवान को याद करना छोड़ दिया है.ऐसे में यह आयोजन एक सप्ताह तक लोगों को भगवान से जोड़ने का काम करेगा.बताते चले की अमर सिंह के द्वारा पिछले कई वर्षों से सूर्य मंदिर में प्रत्येक दिन रामायण और गीता का पाठ भी किया जाता रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में चतुरानंद सिंह, हरि ओम कृष्ण, रूपेश कुमार राजू, मनोज कुमार,सदानंद सिंह, राजेश कुमार, संकट मोचन, गोलू कुमार सहित अन्य लोगों की भी काफी सराहनीय भूमिका निभा रहे है.

Please Share On

रालोजद के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार का अंतरिम बजट का किया सराहना..जानिए क्या कहा?

Please Share On

Sheikhpura:-केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया अंतरिम बजट का विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने काफी शरण किया है. रालोजद के प्रदेश प्रवक्ता ने भी इसकी सराहना करते हुए कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा संसद में प्रस्तुत अंतरिम बजट अत्यंत ही सराहनीय है.इसमें गरीब, महिला, युवा और किसानों के हित का खास ख्याल रखा गया है.

आशा, आंगनबाड़ी आदि कार्यकर्ताओं को आष्युमान भारत योजना के दायरे में लाने का निर्णय भी काफी सराहनीय है. मुद्रा लोन से युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मिला है. साथ ही, रक्षा बजट में 3.4 फीसदी का बढ़ना देश की सुरक्षा के प्रति गंभीरता दर्शाता है.

बजट में 2 करोड़ गरीबों को घर देने का लक्ष्य रखा गया है। देश में 1 करोड़ परिवारों को सोलर ऊर्जा से जोड़ने का भी लक्ष्य गरीबों के लिए वरदान साबित होगा। तीन नए रेल कारीडोर और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर भी है. कुल मिलाकर केंद्र ने हर क्षेत्र में विकास को गति देने में बजट का पूरा ध्यान रखा है.

Please Share On

इस वजह से बरबीघा प्रखंड उप प्रमुख ने दिया इस्तीफा..फिर से होगा उप प्रमुख का चुनाव

Please Share On

Barbigha:- बरबीघा प्रखंड प्रमुख विनोद कुमार की कुर्सी को गिराने को लेकर हुई राजनीतिक उठा पटक के बाद उप प्रमुख धीरज कुमार ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. धीरज कुमार ने अपना इस्तीफा प्रखंड प्रमुख विनोद राम को सोपा है.इस संबंध में धीरज कुमार ने बताया कि वह बिना किसी राजनीतिक दबाव के निजी कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं.

प्रखंड उप प्रमुख धीरज कुमार द्वारा इस्तीफा देने के बाद एक बार फिर से पर बरबीघा की राजनीति में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.गौरतलब हो की प्रखंड प्रमुख विनोद राम के खिलाफ कुछ दिन पहले उप प्रमुख के द्वारा ही अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. कुर्सी जाने के डर से विनोद राम ने भी अपना इस्तीफा अनुमंडल पदाधिकारी को सौंप दिया था.हालांकि बाद में प्रखंड प्रमुख इस्तीफा वापस ले लिया था और उसकी कुर्सी भी बच गई थी.

कुर्सी बचाने में उप प्रमुख का बहुत बड़ा योगदान माना जा रहा था. लेकिन अब उप प्रमुख द्वारा ही अपने पद से इस्तीफा देने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. हालांकि धीरज कुमार का कहना है कि वे इस पद पर पिछले 8 वर्षों से बने हुए थे. पद से इस्तीफा देने को किसी भी राजनीतिक घटनाक्रम से बिल्कुल भी जोड़कर नहीं देखा जाए. वह इस्तीफा देने के बाद जल्द ही नए उप प्रमुख के लिए पंचायत समिति सदस्यों द्वारा चुनाव भी कराया जाने की संभावना है.

Please Share On

बरबीघा सभी पंचायत में बिजली विभाग किसानों को देगा मुक्त कनेक्शन..जानिए कब लगेगा शिविर

Please Share On

Barbigha:- मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना फेस दो के तहत बिजली विभाग द्वारा हर एक पंचायत में शिविर लगाकर किसानों को मुफ्त कृषि कनेक्शन दिया जाएगा. इस संबंध में बरबीघा के जूनियर इंजीनियर रवि रंजन कुमार और शेखोपुरसराय के जूनियर इंजीनियर निसार अहमद ने बताया कि बरबीघा प्रखंड के सभी पंचायत में 2 फरवरी से लेकर 7 फरवरी तक शिविर का आयोजन किया जाएगा.

कनेक्शन लेने के लिए इच्छुक किसान अपना आधार, कार्ड पासपोर्ट साइज का फोटो और जमीन का कागजात लेकर शिविर में पहुंच सकते हैं. जूनियर इंजीनियर रवि रंजन कुमार ने बताया कि दो फरवरी को बरबीघा प्रखंड के तेउस और सर्वा, तीन फरवरी को जगदीशपुर और सामस खुर्द, पांच फरवरी को पाक और सामस बुजुर्ग, छः फरवरी को मालदह और केवटी तथा सात फरवरी को पिंजड़ी पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि सिविल लगाने का उद्देश्य अधिक से अधिक किसानों को बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही किसानों के हित में कल्याणकारी योजना को पहुंचना है. उन्होंने बताया कि कनेक्शन लेकर किसान अपने खेतों का पटवन बेहद ही न्यूनतम बिजली दर पर कर सकते हैं.

Please Share On

दुष्कर्म कर ह-त्या मामले पर आशुतोष कुमार ने जताया या दु-ख..पीड़ित परिवार से मिलकर किया आर्थिक मदद..अपराधियों के लिए किया फांसी की मांग

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर-18 बलवापुर गांव में तीन दिन पूर्व एक लड़की की रेप कर हुई हत्याकांड की घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए गुरुवार को भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार पहुंचे.मृतका के पिता से मिलकर उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहां की यह घटना समाज के ऊपर एक कलंक है.महज तेरह साल की युवती का रेप के बाद गला घोट कर हत्या की घटना ने पूरे बिहार को झकझोर कर रख दिया है.

मैं जिला प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों की जल्द से जल्द पहचान कर स्पीडी ट्रायल के तहत फांसी देने की मांग करता हूं. उन्होंने कहा कि परिवार बेहद गरीब है.गरीबी के कारण परिवार कोर्ट कचहरी तक जाने में भी असक्षम है. परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सोशल मीडिया पर उनकी मदद के लिए मुहिम भी चलाई जाएगी. आशुतोष कुमार द्वारा खुद तत्काल ₹5000 की आर्थिक सहायता भी परिवार को की गई.

वहीं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और बिहार सरकार पर निशाना चाहते हुए उन्होंने कहा कि यही घटना अगर किसी रसूखदार की बेटी के साथ होती तो पूरे बिहार में हाय तौबा मच जाती. बड़े-बड़े चैनल वाले दिन रात खबर को दिखाते रहते. लेकिन एक गरीब की बेटी के साथ हुई इस भिवत्स घटना पर सभी लोगों ने मौन साध लिया है. घटना पर किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं देना या दर्शाता है कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, मंत्री के साथ-साथ बिहार सरकार की संवेदना मर चुकी है.जाति की राजनीति करने वाले नेता भी अभी तक गरीबों के दरवाजे पर नहीं पहुंचे हैं. महागठबंधन के सरकार में यह घटना होती है तो जंगल राज का हावाला दिया जाता, लेकिन एनडीए गठबंधन में घटित हुई इस घटना पर सभी राजनेता चुप्पी साधे हुए हैं.

उन्होंने खुले मन से ऐलान किया कि परिवार को न्याय दिलाने के लिए आर्थिक सहायता के साथ-साथ कानूनी सहायता भी प्रदान की जाएगी.परिवार के लिए मुफ्त में वकील की सुविधा भी प्रदान की जाएगी.जरूरत पड़ी तो सड़क पर उतरकर पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन भी किया जाएगा.घटना में केवल बेटी का परिवार ही नहीं बल्कि पूरा बिहार का कलंकित है. इस मौके पर राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार टुना पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल कुमार राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अंकित चंद्रयान, सिकंदर सिंह,गौतम कुमार, चुन्नू सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

Please Share On

बच गई शेखोपुर सराय प्रखंड प्रमुख की कुर्सी..समर्थकों में खुशी..फूलमाला पहनकर किया स्वागत

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा के बाद शेखोपुर सराय के प्रखंड प्रमुख के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव भी खारिज हो गया. पंचायत समिति सदस्य तथा प्रखंड प्रमुख रिहाई पासवान की पत्नी सोनी कुमारी के खिलाफ लाया गया विश्वास प्रस्ताव वोटिंग नहीं होने के कारण खारिज हो गया.बताते चले कि कुल 6 में से 2 पंचायत समिति सदस्यों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंप कर अविश्वास प्रस्ताव लाने की लिए बैठक आयोजित करवाने का आग्रह किया था.

प्रखंड प्रमुख पर समय पर बैठक आयोजित नहीं करने के कारण विकास कार्य में बाधा पहुंचाने, विभिन्न मद से खर्च की गई राशि का लेखा अन्य पंचायत समिति सदस्यों को उपयोग नहीं करवाने, प्रखंड कार्यालय नियमित रूप से नहीं आने संबंधी अन्य आरोप लगाए गए थे.तय समय पर वोटिंग के लिए बुलाए गए बैठक में केवल तीन पंचायत समिति सदस्य ही पहुंच सके. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड प्रमुख की कुर्सी गिराने के लिए विपक्ष में चार वोट होना आवश्यक था.

लेकिन बैठक में केवल तीन विपक्षी सदस्यों के पहुंचने के कारण ही प्रखंड प्रमुख की कुर्सी बच गई. प्रखंड प्रमुख की कुर्सी बचाने के बाद समर्थकों में काफी खुशी भी देखी गई. इस संबंध में मुखिया अभिमन्यु सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार, गौतम कुमार इत्यादि ने बताया कि यह जीत आम जनता के विश्वास की जीत है.

Please Share On

विदेशी शराब की तस्करी..झाड़ी में फेका मिला विदेशी शराब का टेट्रा पैक

Please Share On

Barbigha:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के नीरपुर मोहल्ला में बुधवार की दोपहर एक घर के पीछे झाड़ी में भारी मात्रा में विदेशी शराब फेंका हुआ पाया गया. विदेशी शराब एक बोरी में बंद करके फेंका गया था.मोहल्ले वासियों द्वारा बरबीघा थाना को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जप्त कर लिया.

इस संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष शुभम कुमारी ने बताया बोरा में चार कार्टून बंद में बंद 48 पैक टेट्रा पैक रखा हुआ पाया गया है.बरबीघा थाने में अज्ञात के विरुद्ध के इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज किया गया है. शराब किसने फेंका और कहां से आया इस बात की पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

Please Share On

बरबीघा थाना अध्यक्ष सहित विभिन्न पदाधिकारी को दी गई भावुक विदाई

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा थाना अध्यक्ष सहित विभिन्न पुलिस पदाधिकारी का दूसरे जिले में ट्रांसफर होने के बाद बुधवार को उनके सम्मान में बरबीघा थाना में विदाई समारोह आयोजित किया गया था. इस समारोह में बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त के साथ-साथ इंस्पेक्टर नवीन कुमार, शेखोपुर थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार, मिशन ओपी थाना प्रभारी निक्की रानी, सब इंस्पेक्टर अजय कुमार, ऋषभ यादव, नवीन कुमार, आमिर हमजा खान, राजेश कुमार,

मोहम्मद रहमान, शिम्पी कुमारी, मनोज कुमार , उपेंद्र प्रसाद सहित अन्य लोगों को माला पहनकर भाववीनी विदाई दी गई.अपने कार्यकाल को याद करते हुए सुनील दत्त ने कहा कि बरबीघा के लोगों का कानून का राज्य स्थापित करने में काफी सहयोग मिला. समाज से भी हो या मीडिया कर्मी सभी ने पुलिस का भरपूर सहयोग किया.बरबीघा में लोगों द्वारा दिया गया प्यार और पुलिस कर्मियों का सहयोग उन्हें सदा नई उर्जा देता रहेगा.

वहीं तेज तर्रार इंस्पेक्टर नवीन कुमार के द्वारा जिले भर में किए गए कार्यों के लिए उनकी खूब सराहना भी की गई.लोगों ने कहा कि आम लोगों की संवेदनाओं का ध्यान रखते हुए उनके हित में कार्य करने वाले पुलिसकर्मी बहुत कम देखने को मिलते हैं.

सभी लोगों ने पुलिस पीपल फ्रेंडली तरीके से जनता के हित निष्पक्ष होकर काम किया. इस मौके पर बरबीघा थाना के मुंशी अनिल कुमार, रवीश कुमार, हरिशंकर कुमार, समाजसेवी विलास यादव, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

Please Share On