440 वोल्ट करंट के चपेट में आने से मजदूर की मौ/त..लोगों ने किया सड़क जा/म

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा नगर थाना क्षेत्र के टोठिया पहाड़ के पास रहने वाले मजदूर जीवन बिंद की करंट लगने से मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को बीच सड़क पर रखकर शेखपुरा-बरबीघा मुख्य सड़क को जाम कर दिया.घटना के बारे में मृतक के पुत्र ने बताया कि जीवन बिंद खेतों की तरफ पानी की बोतल भरने गए थे. वहां एक बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था,जिसकी चपेट में आने से उन्हें करंट लग गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

गुस्साए ग्रामीणों ने शव को बीच सड़क पर रखकर शेखपुरा-बरबीघा मुख्य सड़क पर जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है.घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने-बुझाकर सड़क जाम हटवाया.

हालांकि ग्रामीण काफी देर तक चेतावनी देते रहे कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे सड़क जाम नहीं हटाएंगे. इस घटना से स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के प्रति भारी आक्रोश है, और वे विभाग की लापरवाही को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. बताते चले की जर्जर तार की चपेट में आकर करंट लगने से मरने वालों की संख्या जिले में लगातार बढ़ती जा रही है.

Please Share On

शेखपुरा के लाल “झारखण्ड गौरव “सम्मान से सम्मानित..जिले का नाम किया रौशन

Please Share On

Sheikhpura:- जिले के लाल सदर प्रखंड के चाड़े गांव निवासी देवनंदन शर्मा आनंद उर्फ डी एन एस आनंद को झारखण्ड का प्रमुख दैनिक हिंदी समाचार पत्र प्रभात खबर ने  30 अगस्त 2024 को एक भव्य समारोह में झारखण्ड गौरव सम्मान से सम्मानित किया है. झारखण्ड की राजधानी रांची में आयोजित “झारखंड गौरव सम्मान समारोह” में डी एन एस आनंद को यह सम्मान झारखण्ड के राज्यपाल संतोष गंगवार के हाथों मिला है. झारखण्ड राज्य में लोगों के बीच

वैज्ञानिक चेतना जगाने के कार्य को लेकर उन्हें यह सम्मान दिया गया है. डीएनएस आनंद  साइंस फॉर सोसायटी,‌ झारखंड संस्था के महासचिव हैं तथा वैज्ञानिक चेतना साइंस वेब पोर्टल के सम्पादक हैं. जमशेदपुर, झारखंड के सबसे पुराने दैनिक हिंदी अखबार में 1980 से 2013 तक उपसम्पादक के रूप में कार्य करते हुए सेवानिवृत होकर बच्चों के साथ ही

समाज में वैज्ञानिक चेतना जागृत करने का कार्य कर रहें हैं. देवनंदन शर्मा आनंद चाड़े गांव निवासी स्व राम प्रसाद शर्मा के पुत्र हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा 1971 में डी एम हायर सेकंडरी स्कूल, शेखपुरा से तथा उच्च शिक्षा, एम ए (त्रय) एवं एल एल बी, रांची यूनिवर्सिटी से पूरी की।

Please Share On

सड़क दु/र्घटना में घाय/ल सब्जी विक्रेता को B.D.O. ने अस्पताल पहुंचाया

Please Share On

Sheikhpura:- नगर थाना क्षेत्र के मेहुस मोड़ के निवासी शंकर राम, जो किराए के मकान में रहकर सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे, सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के समय शंकर राम अपनी बाइक से चेवाड़ा की ओर जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना में सब्जी विक्रेता सड़क पर तड़प रहा था तभी चेवाड़ा के B.D.O. की नजर घायल शंकर राम पड़ी.उन्होंने तत्काल अपने वाहन से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए. अस्पताल में शंकर राम का इलाज चल रहा है.उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है.

वहीं सड़क पर तड़प रहे घायल को अस्पताल पहुंचाने की पहल को लेकर बीडियो साहब की लोगों ने खूब प्रशंसा की है.

 

Please Share On

अंबेडकर छात्रावास में खाना बनाने के दौरान गर्म कड़ाही गिरी दो रसोईया ज/ख्मी

Please Share On

Sheikhpura:- स्टेशन रोड स्थित अभ्यास मध्य विद्यालय के समीप संचालित अंबेडकर छात्रावास में  खाना बनाने के दौरान गरम कढ़ाई गिर जाने से अफरा तफ़री मच गई.इस घटना में दो रसोईया जख्मी हो गई, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें एक रसोईया के पैर पर गरम सब्जी गिरने के कारण उनका पैर जल गया, वहीं भागने के क्रम में चाकू से एक रसोईया का पैर कट गया.

घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल महिला रसोइया की पहचान बिहटा के रहने वाले अरविंद चौधरी की पत्नी कविता देवी और बाजितपुर के रहने वाले विनोद चौधरी के पत्नी शर्मिला देवी के रूप में की गई है. कविता देवी खाना बनाकर रसोई से कढ़ाई लेकर निकल रही थी इसी दौरान कढ़ाई गर्म होने के कारण उनके हाथ से छूट गया.

और गरम सब्जी उनके पैरों पर गिर गया जिससे उनका पैर जल गया। इस दौरान भागने के क्रम में शर्मिला देवी का पैर चाकू पर आ गया जिससे उनका पैर काटकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. फिलहाल दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।

Please Share On

छत पर प्लास्टिक बोतल फेक जाने से नाराज द/बंगों ने मां बेटी को बे/रहमी से पी/टा

Please Share On

Sheikhpura:- छत पर प्लास्टिक बोतल फेके जाने से नाराज दबंगों ने मां बेटी को बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया.घटना के बाद घयलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया. घटना शेखपुरा जिले के पैन गांव में घटित हुई है. घयलों की पहचान अनिल सिंह की पत्नी कुमोद देवी और उनकी पुत्री छोटी कुमारी के रूप में की गई है.

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कुमोद देवी ने बताया की उन्ही के घर के एक बच्चे ने पानी का खाली बोतल पड़ोस के एक व्यक्ति के छत पर फेंक दिया. जिसके बाद विवाद बढ़ गया और दबंगों ने उन्हें लाठी डंडों और लोहे की रॉड से मारपीट कर जख्मी कर दिया.घटना में जख्मी महिला कुमोद देवी के शरीर में कई जगह जख्म के निशान पाए गए. फिलहाल उनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.उन्होंने स्थानीय महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है.

मामूली विवाद में मारपीट दो पक्षों में चार लोग जख्मी

Sheikhpura:- मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना में चार लोग जख्मी हो गए.घटना के बाद घयलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक पक्ष से शत्रुघन कुमार और उसकी मां नुनुवती देवी जबकि दूसरे पक्ष से मिट्ठू सहनी और उसका भाई सुजीत कुमार जख्मी हो गए.दोनों ने एक दूसरे पर गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद दोनों पक्षों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Please Share On

प्रमंडल स्तर पर चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन को लेकर डॉ अशोक हुए सम्मानित

Please Share On

Sheikhpura:- मुंगेर प्रमंडल स्तर पर चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर शेखपुरा के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार सिंह को सम्मानित किया गया है. मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त ने प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया.
जानकारी के अनुसार कॉविड-19 के दौरान रोगियों को बेहतर सेवा देने को लेकर रेड क्रॉस रोटरी क्लब का चिल्ड्रन वेलफेयर द्वारा सम्मानित किए जाने के अलावा अधीक्षक के रूप में सदर अस्पताल के कायाकल्प कार्यक्रम 2023- 24 में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने ,शेखपुरा में मॉडल प्रसब केंद्र का निर्माण करने, एसएनसीयू के बगल में यात्री सेड का निर्माण के साथ-साथ वर्ष 2022 -23में 272 पुरुष नसबंदी के साथ-साथ

930 महिलाओं का बंध्याकरण करने को लेकर दिया प्रशस्ति पत्र दिया गया है.डॉ अशोक कुमार सिंह लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करते रहे हैं. जिसका दूरगामी परिणाम भी देखने को मिला है. कोविड जैसे बड़े बुरे दौर में भी सदर अस्पताल में बेहतर सुविधा के कारण जिले में मृत्यु दर काफी कम रही.अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को चिकित्सा क्षेत्र में उनके उपलब्धि पर आयुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र

दिए जाने पर शेखपुरा सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार के अलावे सदर अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार, ब्लड बैंक के रणवीर कुमार सिंह , उपाधीक्षक नौशाद आलम, सभी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी पीएचसी ,शेखपुरा के अस्पताल प्रबंधक धर्मवीर चौधरी, बीसीएम प्रभास कुमार पांडे समेत सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है.

Please Share On

युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर डालने को लेकर वि/वाद..मा/रपीट में चार लोग घा/यल

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा जिले के जयरामपुर थाना क्षेत्र के मदारीचक गांव में सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने को लेकर एक गंभीर विवाद का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक युवती का वीडियो एक युवक द्वारा फेसबुक पर रील बनाकर शेयर किया जा रहा था.जब युवती की मां को इस घटना की जानकारी मिली, तो वह अपने पति के साथ मिलकर युवक से पूछताछ कि वह उनकी बेटी का वीडियो क्यों शेयर कर रहा है.

यह पूछताछ युवक को नागवार गुजरी और उसने बिना किसी देरी के अपने परिजनों को बुला लिया।और देखते ही देखते, युवक के परिवार वाले—फूलचंद चौधरी,रामजी चौधरी,नरेश चौधरी,रोहित कुमार, सोहिल कुमार, और शंकर कुमार—अपने घरों से लाठी-डंडे लेकर निकल आए और संतोष चौधरी, पिंकी देवी, चाचा अनोज चौधरी, और दादा सीताराम चौधरी पर हमला कर दिया। इस हमले में चारों लोग बुरी तरह घायल हो गए.

घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बरबीघा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें शेखपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में भर्ती घायल पिंकी देवी और अन्य परिजनों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.इस बीच, पीड़ित परिवार ने इस पूरी घटना के लिए जिम्मेदार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.पिंकी देवी ने जयरामपुर थाना में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है.

वहीं जयरामपुर थाना अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह का कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.अगर पीड़ित के द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त होता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।इस घटना ने एक बार फिर समाज में बढ़ते सोशल मीडिया के दुरुपयोग और इसके परिणामस्वरूप होने वाली घटनाओं पर चिंता जताई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से न केवल परिवारों में विवाद बढ़ता है, बल्कि समाज में शांति और सौहार्द भी भंग होता है.

Please Share On

ताला तोड़कर गोदाम में घुसे चोरों ने की 70 हजार रुपए की चो/री

Please Share On

Sheikhpura:- नगर क्षेत्र के हसनगंज रेलवे फाटक के समीप एक अनाज गोदाम में घुसकर अज्ञात चोरों ने 70 हजार नगद सहित अन्य सामग्रियों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी अनाज गोदाम के व्यवसाय को सुबह हुई जब वह गोदाम खोलने पहुंचे तब अंदर सारा सामान बिखरा पाया। घटना की जानकारी टाउन थाने को दी गई। मौके पर पहुंची टाउन थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उक्त गोदाम नगर क्षेत्र के भिट्ठापर मोहल्ले के

रहने वाले उपेंद्र प्रसाद उर्फ नाटू जी का बताया जाता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उनके पुत्र नवीन कुमार ने बताया कि रात्रि में गोदाम बंद करके अपने घर चले गए थे। सुबह आया तो चोरी की घटना की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि रात्रि में अज्ञात चोरों ने छत पर फान कर ऊपर का दरवाजा तोड़ा और नीचे आकर गल्ला से 70 हजार नगद, चेक बुक, सहित अन्य सामग्री की चोरी कर ली। यही नहीं अनाज को भी बिखेर दिया। उन्होंने स्थानीय थाने को सूचना दिया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताते चलें कि इससे पहले भी उक्त गोदाम में दो बार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। इसके साथ ही एक गोदाम के आसपास के कई घरों में चोरी की घटना घटित होती रही है। स्थानीय लोगो ने पुलिस के पेट्रोलिंग पर सवाल खड़ा किया है।

Please Share On

वाहन जांच के दौरान चो?री की बाइक के साथ तीन लोग गि/रफ्तार

Please Share On

Sheikhpura:-वाहन जांच में टाउन थाने की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि टाउन थाना पुलिस द्वारा बायपास रोड स्थित श्याम सरोवर पार्क के पास वाहन जांच किया जा रहा था। इसी दौरान एक हीरो की स्प्लेंडर बाइक पर तीन युवक आ रहे थे।

पुलिस ने बाइक रोक कर कागज दिखाने को कहा तो सभी लोग बहाना बनाने लगे। इसके बाद पुलिस को शक हुआ। वाहन जांच के क्रम में चेचिस नंबर भी मिटाया हुआ पाया गया, जिसके बाद पुलिस कर्मी तीनों को थाने ले आयी। पूछताछ के क्रम में तीनों ने चोरी की बात स्वीकार ली। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान पटना जिले के जनकपुर गांव के रहने वाले रमाकांत दाढ़ी के पुत्र कन्हैया कुमार, उसी गांव के लल्लन तांती के पुत्र गोपाल जी और शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के मुड़वारिया गांव के रहने वाले पदारथ राम के पुत्र रवि कुमार के रूप में की गई है।

उनके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल हीरो की स्प्लेंडर भी बरामद की गई है। जिसका नंबर बीआर 08 डी 5856 है। जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना को लेकर टाउन थाने के पुलिस पूरी तरह सक्रिय है। लगातार अलग-अलग जगह पर वाहन जांच की जा रही है। कागज नहीं दिखाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

Please Share On

राज्य स्तरीय टीम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण..विभिन्न विभाग के कार्यों की हुई समीक्षा

Please Share On

Barbigha:- सदर अस्पताल शेखपुरा में लक्ष्य असेसमेंट के लिए राज्य स्तरीय टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया. टीम में मुख्य रूप से डॉक्टर तुषार कांत उपाध्याय और मांज इक़बाल टीम से यहां पहुंचे। जहां सदर अस्पताल के एसीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार सिंह, डी एस डॉक्टर नौशाद आलम, सदर अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार के साथ-साथ अन्य चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी का बुके देकर स्वागत किया. राज्य स्तरीय टीम के सदस्यों ने खास तौर पर ऑपरेशन रूम एवं लेबर रूम का निरीक्षण किया

निरीक्षण के क्रम में स्टाफ नर्स एवं डॉक्टर के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। सभी लोग मानक के अनुसार काम कर रहे हैं या नहीं इसकी समीक्षा की गई। इसके साथ ही टीम के सदस्यों ने अन्य बातों का निरीक्षण किया और मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। इसके बाद सिविल सर्जन सभागार में चिकित्सा पदाधिकारी एवं सदर अस्पताल के प्रबंधक चिकित्सा पदाधिकारी नर्सिंग स्टाफ के साथ बैठक की गयी.

बैठक में राज्य स्तरीय टीम के सदस्यों ने अस्पताल में मिलने वाले सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। इस मौके पर डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ने कहा सदर अस्पताल में मिलने वाली सुविधा और बेहतर हो इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। सदर अस्पताल से कोई मरीज खाली नहीं लौटे उन्हें समुचित इलाज मिल जाए इसके लिए सदर अस्पताल प्रशासन के संकल्पित है। आने वाले समय में सदर अस्पताल में बाकी सभी कर्मियों को दूर कर लिया जाएगा.

Please Share On