मटोखर में शुरू हुआ 653वां उर्स मेला.. दूर-दूर से पहुंच रहे लोग

Please Share On

Barbigha:- मटोखर गांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी 653 वां उर्स मेला का आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस उर्स मेला में कई राज्यों के श्रद्धालु चादरपोशी करने पहुंचते हैं। शेख ख्वाजा इसहाक मगरवी रहमतुल्लाह अलेह कि यह दरगाह बहुत पुरानीहै। यहां मुस्लिम धर्म लंबियों से ज्यादा हिंदू समाज के लोग पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं।

यहां जो भी मन्नत मांगी जाती है वह लगभग पूरी हो जाती हैं। जिस कारण से लोगों में इस दरगाह की काफी खास अहमियत बन गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन कर्ता मोहम्मद असगर हुसैन, मोहम्मद गाजीसलाउद्दीन, मोहम्मद सईद आलम, मोहम्मद सलाम, मोहम्मद शाकिर सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि दो दिवसीय इस उर्स मेला में झारखंड,

बंगाल, मुंबई, रांची, कोलकाता सहित कई राज्यों के जायरीन पहुंचते हैं। कमेटी की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्था की जाती है। बड़े से पंडाल में सभी के लिए भोजन का प्रबंध किया जाता है।प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी रहती हैं। दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी भी चप्पे चप्पे पर तैनात रहते हैं। इस मेले की तैयारी काफी दिन पहले ही शुरू

कर दी जाती है। वहीं इसकी सजावट और बगल में माटोखर दाह आकर्षण का केंद्र बना रहता है। इस मेले के अलावे भी प्रत्येक शुक्रवार को मन्नत पूरी होने के बाद लोग बलि देने यहां पहुंचते हैं। इस दरगाह की सबसे खास बात यह है कि यहां मुस्लिम समाज से ज्यादा हिंदू समाज के लोग पहुंचते हैं।

Please Share On

ट्रांसफार्मर से बिजली काटने गए मजदूर की करंट लगने से मौ/त.. स/ड़क जाम

Please Share On

Sheikhpura:- घर में लाइन नहीं आने के कारण ट्रांसफार्मर से बिजली काटने गए एक मजदूर की करंट लगने से मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शेखपुरा – बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग को थोथिया पहाड़ के समीप जाम कर दिया. घटना के बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

खास तौर पर ऑफिस के काम से आने जाने वाले यात्रियों को खूब परेशानियों का सामना करना पड़ा. मृतक की पहचान कारे गांव के रहने वाले राधे चौधरी के 28 वर्ष के पुत्र महेंद्र चौधरी के रूप में की गई है. राधे चौधरी का पहला बेटा 2016 में बीमारी के कारण गुजर गया आज दूसरे बेटे की भी मौत हो चुकी है.

मृतक के चार बच्चे हैं. घटना के बाद ग्रामीणों ने मुख्य सड़क मार्ग पर शव रख कर जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टाउन थाने की पुलिस ने लोगों को समझा बूझकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Please Share On

सीबीएसई स्कूलों के द्वारा ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन..प्रतियोगिता में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बना विजेता

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिले में सीबीएसई स्कूलों के द्वारा नालंदा सहोदया के बैनर तले जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में ऐतिहासिक ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ एक सांस्कृतिक प्रतियोगिता के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम में शेखपुरा जिले के संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा, ऊषा पब्लिक स्कूल शेखपुरा, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बरबीघा, संत मैरी पब्लिक स्कूल बरबीघा, विकास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बरबीघा, SADN पब्लिक स्कूल शेखपुरा, साई पब्लिक स्कूल ओनामा एवम शेखपुरा जवाहर नवोदय विद्यालय शेखपुरा के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी.

बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों विशेष विशेष तौर पर देशभक्ति नृत्य एवम गायन की एक-से-बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर शेखपुरा के माननीय डीडीसी, शेखपुरा एवम जिला नियोजन पदाधिकारी एवम रामाधीन कॉलेज शेखपुरा के पूर्व प्राचार्य प्रो रमाकांत सिंह, आमंत्रित थे.नालंदा सहोदया क्लस्टर के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सचिव आशिष रंजन एवम सीबीएसई की रिसोर्स पर्सन सुषमा पांडेय की उपस्थिति एवम दिशा-निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता में

नृत्य के इवेंट में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल, बरबीघा की टीम प्रथम, विकास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, बरबीघा की टीम द्वीतीय एवम संस्कार पब्लिक स्कूल, शेखपुरा की टीम तृतीय स्थान के लिए चयनित हुई. जबकि गायन इवेंट में जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम ने प्रथम एवम तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया और डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल, बरबीघा की टीम दूसरे स्थान पर रही.

प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को नालंदा सहोदया की ओर से पुरस्कृत किया गया.कार्यक्रम में उपस्थित जिले के सीबीएसई विद्यालयों के प्राचार्यों को भी सहोदया द्वारा सम्मानित किया गया.इससे पूर्व जवाहर नवोदय विद्यालय, शेखपुरा के प्राचार्य विनय कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया. एवम संस्कार पब्लिक स्कूल, शेखपुरा के प्राचार्य बिनोद कुमार ने कार्यक्रम के उपरांत धन्यवाद ज्ञापित किया.

Please Share On

अगर आप भी है मगही कलाकार तो अपनी प्रतिभा को धार देने के लिए हो जाइए तैयार..गया में होगा दो दिवसीय मगही कला उत्सव का आयोजन..कल तक होगा रजिस्ट्रेशन

Please Share On

Sheikhpura:-मगही कला और संस्कृति को बढ़ावा देने को लेकर शेखपुरा नगर क्षेत्र के लालबाग मोहल्ला स्थित एक निजी सभागार में रविवार को संस्कार भारती की बैठक आयोजित की गयी.बैठक में संस्कार भारती के संगठन मंत्री वेद प्रकाश ने बताया कि आगामी 7 और 8 सितंबर को गया शहर में दो दिवसीय मगही कला उत्सव का आयोजन किया जाएगा.

जिसमें मगध प्रमंडल के लगभग एक हजार कलाकार शामिल होंगे.इस आयोजन का उद्देश्य लुप्त होती मगही कला और संस्कृति को पुनर्जीवित करना है.उत्सव के प्रमुख विषयों में सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य, स्वदेशी जीवन शैली और समृद्धि के आधार पर परिवार शामिल है. उत्सव के दौरान विभिन्न कलाओं के कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा.

मगही कला उत्सव की तैयारी जोरों पर है.विभिन्न कलाओं के कलाकारों से संपर्क किया जा रहा है. प्रांत मंत्री रंजय अग्रहरि तथा दक्षिण बिहार प्रांतीय सदस्य विकास मिश्रा ने बताया कि यह उत्सव गया के चांदचौरा स्थित सिजुआर भवन में आयोजित किया जाएगा.यह मगध क्षेत्र में पहली बार होगा कि इस प्रकार का भव्य आयोजन हो रहा है.

उन्होंने बताया कि इस उत्सव में भाग लेने के लिए कलाकारों को 1 अगस्त से 15 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा.जिला संयोजक ब्रजेश कुमार
‘ सुमन ‘ ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन मगध क्षेत्र की संस्कृति और कला को नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है, जो क्षेत्र के कलाकारों और कला प्रेमियों के लिए एक अनूठा अवसर होगा. शेखपुरा से भी बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे. बैठक में  उपेन्द्र प्रेमी,लखैरा लाल कुशवाहा, कृष्ण,चंदन कुमार, जिला प्रचारक अनिकेत सहित कई अन्य शामिल थे.

Please Share On

परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों के बारे में दी गई जानकारी

Please Share On

Sheikhpura:-जिला स्वास्थय समिति शेखपुरा के सभागार में सिविल सर्जन के अध्यक्षता में FPLIMS (Family Planning Logistics Information Management System) का एक दिवसीय उन्मुखीकरण किया गया.इस कार्यक्रम में परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत उपयोग में आने वाले अस्थाई साधनों के बेहतर प्रबंधन हेतु जानकारी दिया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार द्वारा किया गया.

इस दौरान परिवार नियोजन के नोडल अफसर डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया की शेखपुरा में सदर अस्पताल से लेकर आशा स्तर तक इस एप्प का उपयोग किया जा रहा है.इस दौरान डी पी एम डॉ दयाशंकर निधि ने FPLIMS से होने वाले फायदे, समय प्रबंधन आदि बातों को बताया.

इस कार्यक्रम में सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी , प्रखंड स्वस्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड मूल्याङ्कन & अनुश्रवण सहायक, भंडारपाल सहित सभी सहयोगी संस्थाओं के जिला प्रतिनिधि मौजूद थे.

Please Share On

इस्लामिया उच्च विद्यालय में शिक्षकों के साथ मा/रपीट के मामले में एक गिरफ्तार..सचिव सहित तीन पर दर्ज हुआ है मुकदमा

Please Share On

Sheikhpura:-इस्लामीया हाई स्कूल में दो शिक्षकों के साथ बुरी तरह मारपीट की घटना के बाद टाउन थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सैयद मेराजुल हसन उर्फ शेरू के रूप में की गई है. इस मारपीट के मामले में टाउन थाने में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी.जिसमें विद्यालय के सचिव शाम्बिल हैदर, प्रधानाचार्य मोहम्मद मुख्तार सईद और सैयद मेराजुल हसन उर्फ शेरू के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई गई थी.

जिसमें सैयद मेराजुल हसन उर्फ शेरू को टाउन थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.दो लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताते चले कि एक दिन पहले विद्यालय में विवाद के बाद दो शिक्षकों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया था. जहां विज्ञान विषय के शिक्षक मोहम्मद राजा विक्रम और कंप्यूटर विषय के शिक्षक मोहम्मद जुनून खान के साथ बेरहमी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था

इस घटना में गंभीर रूप से घायल मोहम्मद विक्रम राजा खान को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था.टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा जल्द ही दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार का जेल भेजा जाएगा.

Please Share On

ऑनलाइन पेमेंट लेते समय रहे सावधान!.. फर्जी पेमेंट दिखा दुकानदार को ठग रहे लोग

Please Share On

Sheikhpura:-जिले में साइबर ठग अब अलग-अलग तरीके अपना कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। इसके लिए लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है। ताजा मामला शेखपुरा के गोला रोड से आया है, जहां मिठाई का ठेला लगाकर मिठाई बेचने वाले दुकानदार सुजीत कुमार के यहां एक युवक 2 किलो पेड़ा खरीदने पहुंचा.

पेड़ा खरीदने के बाद उसने 630 रुपये का फोन-पे ऑनलाइन पेमेंट कर देने का झूठ पेमेंट दिखाकर चलता बना.जब दुकानदार सुजीत कुमार ने अपना बैलेंस चेक किया तो पैसे नहीं पहुंचे.तब उन्हें खुद को ठग लिए जाने का एहसास हुआ.

हालांकि दुकान के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में उक्त आरोपी का चेहरा कैद हो गया है. ऐसे में जिले वासियों को इस तरीके के फर्जी पेमेंट को रोकने के लिए पहले अपना बैलेंस चेक करना काफी जरूरी है, ताकि वह इस तरीके की ठगी का शिकार न बन सके.

Please Share On

पैन में मजदूर का श/व मिलने से मची स/नसनी.. ह/त्या की आशंका जता लोगों ने किया सड़क जा/म

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुतुबचक गांव निवासी 51 वर्षीय मजदूर बैसाखी मांझी की रविवार को एक पाइन में शव मिलने से सनसनी मच गई.मजदूर का शव दोपहर तीन बजे के आसपास ग्रामीणों के द्वारा गांव से थोड़ी दूर आगे स्थित एक बीएड कॉलेज के बगल से बरामद किया गया है. घटना के बाद परिजन हत्या की आशंका जाता रहे

मृतक के पुत्र आनो मांझी ने बताया कि रविवार की सुबह उसके पिता शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के ओनामा गाँव निवासी पंकज कुमार के साथ धान का बिचड़ा उखाड़ने के लिए उक्त गांव गए हुए थे. दोपहर बाद भी जब वे घर नहीं लौटे तो परिजन ओनामा गांव पहुंचकर उसकी खोजबीन करने लगे.पंकज कुमार से भी परिजनों ने गायब पिता के बारे में पूछताछ किया लेकिन उसने भी कोई ठोस जवाब नहीं दिया.

इसके बाद परिजन उसकी आसपास के क्षेत्र में खोजबीन करने लगे. तभी B.Ed कॉलेज के पीछे एक पाइन में झुलसी हुई अवस्था में मृतक बैसाखी मांझी का शव पाया गया. इसके बाद यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखे काफी संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए. हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों और ग्रामीणों ने बरबीघा-शेखोपुरसराय मुख्य सड़क मार्ग को कुतुबचक गांव के पास शव रख कर जाम कर दिया.

इधर घटना की सूचना मिलते ही बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा कि किसी हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से मृतक की मौत हुई होगी. कार्रवाई से डर से किसी ने उसके शव को लाकर पाइन में फेंक दिया होगा. करीब 3 घंटे तक न्याय की मांग को लेकर ग्रामीण सड़क जाम किये रहे. इस दौरान कई थानों के पुलिस और वरीय पदाधिकारी को भी मौके पर पहुंचना पड़ गया.

बरबीघा थाना अध्यक्ष द्वारा काफी समझाने के बाद और उचित कार्रवाई का भरोसा देने के बाद परिजनों ने जाम तोड़ा. जाम टूटने के बाद मृतक बैसाखी मांझी के शव को पुलिस ने जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया. थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल के सभी बिंदुओं की गहनता से जांच कर रही है.आवेदन मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

गड्ढे में भरे पानी में डू/बने से एक साथ दो सहोदर मासूम भाइयों की हुई मौ/त..परिवार में पसरा माता

Please Share On

Sheikhpura:-सोचिए अचानक एक ही परिवार के दो बच्चों की एक साथ मौत हो जाए तो उस परिवार के ऊपर क्या गुजरेगी.जी हां ऐसा ही एक घटना रविवार को शेखपुरा जिला के गुन्हेसा गाँव मे घटित हुई है. घटना में गड्ढे में भरे पानी में नहाने के दौरान दो मासूम सहोदर भाईयों की जान चली गई. घटना से जहां पूरे परिवार में मातम पसर गया वही गांव भी गमगीन हो उठा है. घटना के बाद जब दोनों बच्चों का शव पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया तब वहां परिजनों की दहाड़ सुनकर सभी लोगों की आंखें भी नम हो उठी.

दरअसल एक भाई गड्ढे में नहाने के दौरान डूब रहा था. डुब रहे रहे भाई को बचाने के क्रम में दूसरा भाई भी डूब गया. घटना के बाद दोनों को गड्ढे से निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.दोनों आपस में सहोदर भाई थे.घटना शेखपुरा जिले के सिरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गगरी पंचायत के गुन्हेसा गांव में घटित हुई.घटना की जानकारी तीसरे चचेरे भाई हनी कुमार ने गांव पहुंच कर दी. घटना के बाद आनन फानन में सभी घटना स्थल पर पहुंचे.

गड्ढे से बच्चों को निकाल कर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.मृतकों बच्चेचो की पहचान गांव के हीं सोनेलाल कुमार सिंह के पुत्र शिवकुमार और गुलफुल कुमार के रूप में की गई है.शिवकुमार गांव के ही स्कूल में पांचवी कक्षा में जबकि गुलफुल कुमार तीसरी कक्षा का छात्र था. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए चाचा राजेश कुमार ने बताया कि मृतकों के पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करते हैं.

गाँव मे मनरेगा के तहत छठ घाट पर गड्ढा किया गया था उसी में बरसात का पानी जमा था. बच्चे बिना घर में बताएं गड्ढे में भर पानी में नहाने गए और डूबने से उसकी मौत हो गई.घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे मृतक बच्चों के चचेरे दादा बादो सिंह सदर अस्पताल में ही फूट-फूट कर रोने लगे. उन्होंने कहा उनका कोई नहीं था.वे दोनों बच्चों का लालन-पालन करते थे. जो भी कमाते थे उन्ही बच्चों पर खर्च करते थे. ऐसे में उनके बुढ़ापे का सहारा छीन गया है.

Please Share On

बारात में डीजे की धुन पर नाच रही महिला के सिर में मारी गो/ली.. मौके पर हो गई मौ/त

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के पथला पर गांव में घर से बारात निकलते समय एक महिला के ऊपर गोली चला दिया गया जिससे महिला की मौत हो गई. मृतक महिला 35 वर्षीय धनवंती देवी गांव के ही गंगल यादव की पत्नी तथा रिश्ते में दूल्हे की चाची बताई जा रही है. घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब गुरुवार की रात्रि गांव से डीजे के धुन पर बारात निकल रही थी. महिला अपने भतीजे की शादी की खुशी में डीजे की धुन पर नाच रही थी तभी किसी ने महिला के सिर में गोली मार दिया.

गोली लगने के बाद महिला को शेखपुरा सदर अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. घटना का कारण बरसों से दो गुटों के बीच चली आ रही वर्चस्व की लड़ाई को बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों से 2 साल के अंदर अब तक तीन लोगों की हत्याएं हो चुकी है. घटना के संबंध में दूल्हे के पिता मनोज यादव ने बताया कि उसके बेटे अखिलेश कुमार की शादी थी. घर से खुशी-खुशी बारात निकाल कर बरबीघा थाना क्षेत्र के बलवा पर गांव जाने की तैयारी चल रही थी. घर से बारात निकलने पर घर की कुछ महिलाएं डीजे की धुन पर नाच रही थी.

उसी दौरान किसी ने गोली चलाई और उसके छोटे भाई की पत्नी धनवंती देवी की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने का आरोप गांव के ही नंदन यादव,सोनी यादव, कौशल यादव सहित अन्य के ऊपर लगाया गया है. मनोज यादव ने बताया कि इन सभी ने मिलकर पिछले साल उसके मंझले भाई फुदन यादव की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी.फुदन यादव को दिनदहाड़े शेखपुरा जिला के हसनगंज रेलवे गुमटी के पास घात लगाए अपराधियों ने गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था.

पूर्व की घटना में आरोपित रहे अवधेश यादव जेल में बंद है जबकि नंदन यादव सहित अन्य लोग अभी भी फरार चल रहे हैं.वहीं ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्चस्व की इस लड़ाई में दूसरे पक्ष से प्रभु यादव की भी 2 साल पहले गोली मार कर दी हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद से ही दोनों पक्षों में अब तक 2 साल के अंदर तीन हत्याएं हो चुकी है. गुरुवार को हुए इस हत्याकांड के बाद शादी की खुशियां माटीम में बदल गई है. टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार घटना पर कड़ी नजर रखे हुए हैं

Please Share On