दो बच्चों के बाप ने shaadi.com पर बीएसएफ महिला से बनाया संपर्क..फिर झांसे में लेकर बनाया संबंध और ठग के लिए 14 लाख

Please Share On

Barbigha:-देश के लोगों की सुरक्षा के लिए सीमा पर तैनात एक बीएसएफ महिला की जवान मंगलवार को जब शेखपुरा टाउन थाना पहुंचकर इंसाफ मांगने लगी तो पुलिस महकमा भी हक्का-बक्का रह गया. उसने शेखपुरा के एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और 14 लाख रुपए ठग लेने का गंभीर आरोप लगा दिया. मामले को लेकर पीड़ित  महिला बीएसएफ जवान के द्वारा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाया गया है.

जानकारी के अनुसार महिला झारखंड के रांची के एक गांव की रहने वाली है.2020 में सोशल साइट शादी डॉट कॉम के जरिए महिला शेखपुरा नगर क्षेत्र के अहियापुर मोहल्ला निवासी उमेश प्रसाद के पुत्र आयुष कुमार गौतम के संपर्क में आई थी. साइट पर बातचीत के दौरान ही वर्ष 2021 में महिला का चयन बीएसएफ में हो गया. महिला ट्रेनिंग पर जाती उससे पहले ही आयुष ने शातिर खेल खेलते हुए मिलने के बहाने उसे शेखपुरा बुला लिया.

महिला बीएसएफ जवान का आरोप है कि शेखपुरा बुलाने के बाद भरोसे में लेकर आयुष कुमार उसे अपने घर लेकर चला गया.फिर ट्रेनिंग खत्म होते ही शादी कर लेने का झांसा देकर अपने घर पर ही शारीरिक संबंध भी बनाया. यही नहीं महिला को आयुष पर इतना विश्वास हो गया कि उसने अपने एसबीआई बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर तक आयुष को दे दिया. महिला ने बताया कि इसके बाद वह ट्रेनिंग पर चली गई. इधर खाते से लिंक मोबाइल नंबर के जरिए फोन-पे बनाकर आरोपी ने ट्रेनिंग के बाद उसके खाते में जमा राशि ₹400000 निकाल लिया.

यही आरोपी ने  महिला जवान को विश्वास में लेने के लिए बीच-बीच में 2 हजार और 3 हजार रुपए महिला जवान के खाते में भी भेजता रहा.इस दौरान  महिला से मिलने के क्रम में आरोपी ने कई बार उसने शारीरिक संबंध बनाया और पैसे की ठगी की घटना को अंजाम दिया.पीड़ित महिला जवान ने बताया कि ट्रेनिंग से छुट्टी मिलने के बाद आरोपी आयुष कुमार गौतम ने उसे मिलने के लिए फिर से एक बार शेखपुरा बुलाया.

जिसके बाद महिला जवान 4 अक्टूबर 2022 को शेखपुरा आकर उक्त आरोपी से मिली.इसके बाद उसने फिर से शारीरिक संबंध बनाया। फिर अगले दिन उक्त जवान अपने घर रांची जिले के एक गांव चली गई। इस दौरान आयुष कुमार के द्वारा बैंक खाते से असीमित लेनदेन के कारण महिला जवान का खाता होल्ड कर दिया गया, तब उन्होंने अपने खाते को पुनः चालू करने के लिए सिम मांगा जिसे आरोपी ने भारतीय डाक के माध्यम से 2022 में भेज दिया।

इसके कुछ दिन बाद व्यवसाय करने के लिए दो माह में वापस कर देने की बात कह कर 10 लख रुपए की मांग की। इसके बाद महिला जवान ने पर्सनल लोन लिया और 1 जून 2022 को अपने खाते से 4 चेक के माध्यम से बिना, नाम और राशि व दिनांक भरे आयुष कुमार गौतम को दे दिया। जिसे आयुष ने अलग-अलग व्यक्तियों के नाम से चारों चेक से 10 लख रुपए की निकासी कर ली। पैसे की निकासी के बाद आरोपी आयुष कुमार गौतम अपने असली रंग दिखाने लगा।

आरोपी का फ़ाइल फ़ोटो

आयुष कुमार गौतम महिला जवान से दूर होने लगा और कम बात करने लगा। इसके बाद उक्त जवान को संदेह हुआ तो वह उसके पते पर शेखपुरा पहुंची तब महिला को पता चला कि उक्त आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। उसने सारी बात छुपा कर कई सालों तक उसके साथ यौन शोषण किया और उसके साथ 14 लख रुपए ठग लिए. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने छापामारी शुरू कर दिया.टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा महिला जवान के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

Please Share On

पुलिस की मौजूदगी में साइबर सुरक्षा को लेकर नाटक हुआ आयोजित..

Please Share On

Barbigha:-बिहार पुलिस सप्ताह के तहत आखिरी दिन बरबीघा और श्री कृष्ण सिंह चौक पर पर साइबर सुरक्षा को लेकर नाटक प्रस्तुत किया गया. नाटक की प्रस्तुति एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित आइडियाज कौशल विकास केंद्र गोलापर ब्रांच के छात्राओं द्वारा दी गई. नाटक के माध्यम से बैंक के नाम पर आने वाले फर्जी कॉल, डिजिटल अरेस्ट, केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगी, लिंक भेज कर मोबाइल हैक करना, हनी ट्रैप, फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर पैसे मांगना,

अनचाहे कॉल, मुद्रा लोन देने के नाम पर ठगी, आदि साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.टीम में शामिल अदिति माथुर, उमा भारती, मीमांसा राज, कुमकुम, स्मृति, लाली शर्मा,आस्था और सिमरन ने अपनी भूमिका निभाई. नाटक समाप्ति के उपरांत बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि साइबर अपराधियों से बचने के लिए लोगों को जागरूक होना अति आवश्यक है. सोशल मीडिया पर दिखने वाला बहुत सारा चीज असली नहीं होता है. फर्जी वेबसाइट आदि के चक्र में पड़कर लोग अक्सर ठगी का शिकार हो जाते हैं.

उन्होंने कहा कि अनजान नंबरों से वीडियो कॉल करके लोगों को हनी ट्रैप का शिकार बनाया जा रहा है. फर्जी आईएएस, आईपीएस और सीबीआई अधिकारी बनकर साइबर अपराधी झूठे मुकदमे में सगे संबंधियों को गिरफ्तार कर लोगों से पैसा ऐठने का काम भी कर रहे हैं. उन्होंने उपस्थित लोगों को कहा कि कभी भी ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं करें. सत्यता की जांच करने के लिए स्थानीय थाना को सूचित करें. आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल पर आने वाला ओटीपी अनजान आदमी के साथ शेयर ना करें. ऐसा करने से आपकी जीवन भर की जमा पूंजी पल भर में खाते से खाली हो सकता है.

आजकल बिजली विभाग का डिजिटल मीटर रिचार्ज करने के नाम पर भी ठगी की जा रही है. साइबर अपराधी विभिन्न माध्यमों से लोगों को झांसी में लेकर ठगने का काम कर रहे हैं.ऐसे में लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. इस मौके पर सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार, बलराम कुमार, संस्थान के कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

Please Share On

एमएलसी अजय सिंह के भागीरथी प्रयास से किसानों में खुशी की लहर..195 करोड़ की लागत से छोट- बड़े नहरों का होगा जीर्णोद्धार

Please Share On

Barbigha-मुंगेर प्रक्षेत्र के राजद एमएलसी अजय कुमार सिंह के भागीरथी प्रयास के कारण लाखो किसानों को बहुत बड़ी खुशी मिली है. बहुप्रतीक्षित सकरी सिंचाई योजना प्रणाली के तहत छोटे-बड़े नहरों के जीर्णोद्धार का रास्ता साफ हो गया है.नहरों के जीर्णोद्धार की स्वीकृति कैबिनेट से पारित हो गई है.कुल 195.07 करोड़ की लागत से नहरों का पुनर्स्थापना और लाइनिंग का कार्य किया जाएगा.इसमें से मिरजैन नहर प्रणाली के तहत बाजितपुर से बरबीघा प्रखंड के पाक गांव तक जाने वाली कुल 28.20 किलोमीटर लंबी नहर भी शामिल है.

इसके अलावा वरगैंन वितरणी नहर 11.50 किलोमीटर, मीरजैन वितरणी के तहत तेउसाईन ब्रांच कैनाल 8.00 किलोमीटर,एवं वरगैंन वितरणी के तहत ओनमाँ गाँव तक जाने वाली 12 किलोमीटर लंबी सड़क व नहर भी शामिल है. सभी नहरों के पुनर्स्थापना एवं लाइनिंग कार्य के लिए 195.07 करोड रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई है. इस संबंध में एमएलसी अजय सिंह के निजी सहायक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. टेंडर की प्रक्रिया खत्म होने के बाद जल्द ही धरातल पर काम शुरू हो जाएगा.

उन्होंने बताया कि सकरी नहर प्रणाली के माध्यम से पहले 1900 हेक्टर भूमि की सिंचाई हो रही थी. वहीं लाइनिंग का कार्य पूरा होने के बाद सिंचाई क्षमता 3000 हेक्टेयर तक बढ़ जाएगी. इससे न केवल किसानों अच्छी पैदावार होगी बल्कि आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगा.नहरों का लाइनिंग एवं पुनर्स्थापना कार्य होने से नालंदा, नवादा एवं शेखपुरा जिले के लाखों किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. गौरतलब हो कि शेखपुरा जिला में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रगति यात्रा होने से पूर्व राजद के एमएलसी अजय कुमार सिंह ने जल संसाधन विभाग के मंत्री को चिट्ठी लिखकर नहरों की स्थिति से अवगत कराया था.

बिहार सरकार ने चिट्ठी पर संज्ञान लिया और प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा नहरों के जिर्णोउद्धार करवाने की घोषणा की गई थी.एक महीने के अंदर ही कार्य शुरू करने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि बरबीघा नगर क्षेत्र से होकर गुजरने वाली नहरों का हिस्सा का पक्कीकरण करके उसके ऊपर मजबूत प्लेट की ढलाई भी की जाएगी.

इससे क्षेत्र के सभी गांव तक पानी आसानी से पहुंच जाएगा.एमएलसी अजय सिंह के इस प्रयास के लिए पूर्व नगर अध्यक्ष अजय सिंह, अरविंद कुमार, हरिशंकर कुमार, वीरेंद्र सिंह, रुस्तम सिंह, एडवोकेट रणजीत सिंह, मनोज यादव, सहित क्षेत्र के सैकड़ो किसानों ने खूब खूब प्रशंसा किया. लोगों कहा कि अगर प्रतिनिधि आम जन की समस्या पर ध्यान देने लगे तो बिहार की आधी समस्या तो यूं ही खत्म हो जाएगी.

वही एमएलसी के इस प्रयास किस रहना करते हुए नगर परिषद बरबीघा के पूर्व नगर अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि किसानों के लिए जीवन दायिनी इन सभी नहरो का जिर्णोउद्धार होने से क्षेत्र में खुशीहाली आएगी. एमएलसी इसके लिए बधाई के पात्र हैं.वे काफी समय से इस प्रयास में लगे हुए थे. सही मायने में जनप्रतिनिधि ऐसा ही होना चाहिए जो बिना लाइन लाइट में आए हुए जनता का बड़ा से बड़ा काम करते रहे.

*इन नहरों की बदलेगी सूरत*

1.मीरजैन लिंक चैनल- वाजिदपुर से क्षेमा गाँव तक-7.2 किमी

2.ओनामा वितरणी
12.00 किमी

3. तेउसायीन ब्रांच कैनाल वाजिदपुर से तेउस गाँव तक 8.00 किमी

4. राजौरा गाँव तक पैन 6.00 किमी

5. मीर पैन -1.00 किमी

6. बभनबीधा पैन – 4.00 किमी
7. इटहरा पैन-1.5 किमी
8. गडुआ नहर 4.75 किमि

Please Share On

रेफरल अस्पताल बरबीघा से निकाली गई भव्य शिव बारात..काफी संख्या में लोग हुए शामिल

Please Share On

Barbigha-बुधवार के देर संध्या महाशिवरात्रि को लेकर रेफरल अस्पताल बरबीघा स्थित शिव मंदिर से भव्य बारात निकाली गई.बारात में स्थानीय लोगों के साथ-साथ भूत-प्रेत, नाग, औघड़, साधु आदि का रूप धरकर शिव के गणों की तरह कई लोग नाचते-गाते चल रहे थे.बारात में हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषभ कुमार भी शामिल हुए.अस्पताल से निकलकर शिव बारात पुरानी शहर होते हुए फैजाबाद के रास्ते पुराना ब्लॉक परिसर पहुंचा, जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार के द्वारा शिव बारातियों का भव्य स्वागत किया गया.

इस दौरान डीजे पर बज रहे भगवान भोलेनाथ के गानों पर लोगों ने जमकर ठुमका भी लगाया.वही डॉ आनंद कुमार और उनकी पत्नी डॉक्टर रितु कुमारी के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ शिव विवाह संपन्न करवाया गया. इस अवसर पर डॉक्टर ऋषभ कुमार ने कहा कि शिव बारात केवल एक धार्मिक झांकी नहीं, बल्कि यह भगवान शिव के तांडव, विरक्ति और उनकी अनूठी बारात को दर्शाने का माध्यम है.यह झांकी यह बताता है कि शिव सबको अपनाने वाले देवता है,चाहे वे देव हों, दानव हों, या भूत-प्रेत.

उन्होंने भगवान भोलेनाथ से समस्त क्षेत्र वासियों के लिए सुख समृद्धि और निरोग काया के लिए प्रार्थना भी किया.बताते चलें कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अनेक स्थानों से भव्य शिव बारात निकाली गई. इसमें प्रमुख रूप से शेरपर गांव स्थित श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी, शिवपुरी और बुल्लाचक मोहल्ला आदि के जगहों से भव्य शिव बारात निकाली गई थी.

कुल मिलाकर आधी रात तक शिव की भक्ति में रंगे भक्तों का अनोखा संगम देखने को मिला.शिव बारात में पुरुषों के साथ-साथ भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई.

Please Share On

पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा सामास विष्णु धाम..पर्यटन विभाग ने 15 करोड़ की राशि की दी मंजूरी

Please Share On

Barbigha:-उत्तर भारत के तिरुपति के रूप में विख्यात हो रहे सामस विष्णु धाम मंदिर को पर्यटन के रूप में विकसित करने की मंजूरी मिल गई है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणा के बाद पर्यटन विभाग ने 15 करोड़ की राशि की स्वीकृति भी दे दी है. दरअसल 6 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब प्रगति यात्रा के दौरान गगौर गांव पहुंचे थे.

इस दौरान उन्होंने 29 करोड रुपए की लागत से विष्णु धाम मंदिर के समग्र विकास करने की घोषणा की थी. जिसके आलोक में विभाग के द्वारा एक महीने के अंदर लगभग 15 करोड रुपए की राशि विकास कार्य के लिए आवंटित कर दी गई है. इस राशि से मंदिर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में कई सारे विकास कार्य भी किए जाएंगे.सामस विष्णु धाम को पर्यटन के रूप में विकसित करने हेतु बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी और मुंगेर प्रक्षेत्र के एमएलसी अजय सिंह का बहुत बड़ा योगदान माना जा रहा है.

इस संबंध में मंत्री अशोक चौधरी के करीबी तथा बरबीघा के पूर्व नगर अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि आवंटित राशि से अतिथि ग्रह का निर्माण, खुले मैदान में मेला स्थल का सौंदर्य करण पार्किंग, सड़क और तालाब की सफाई, पुजारी के लिए विश्राम गृह, प्रसाद बेचने के लिए दुकान का निर्माण, मंच और पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.

आवंटित राशि में से 5 करोड रुपए वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही खर्च किए जाएंगे. मंत्री अशोक चौधरी के इस पहल से क्षेत्र के भक्तों में काफी खुशी देखी जा रही है.

Please Share On

बॉलीबॉल एवं खो-खो खेल प्रतियोगिता आयोजित..पुलिस सप्ताह के तहत संत मेरिस स्कूल में हुआ आयोजन

Please Share On

Barbigha:-पुलिस सप्ताह समारोह के तत्वाधान में बुधवार को संत मेरिस इंग्लिश स्कूल के खेल मैदान में पुलिस और स्कूल टीम के विद्यार्थियों के बीच बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.इस दौरान प्रथम मैच पुलिस ‘ए’ टीम का मुकाबला संत मेरिस स्कूल के विद्यार्थी ए टीम के बीच हुआ.जिसमें संत मेरिस स्कूल के विद्यार्थी ए टीम विजेता बनी.द्वितीय मैच पुलिस बी टीम और संत मेरिस स्कूल के विद्यार्थी बी टीम के बीच हुआ.जिसमें संत मेरिस स्कूल के विद्यार्थी बी टीम विजेता बने.

फाइनल विजेता बनने के लिए संत मेरिस स्कूल के विद्यार्थी ए टीम एवं विद्यार्थी बी टीम के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला.जिसमें विद्यार्थी ‘बी’ टीम ने ए टीम को 2-1 के अंतर से फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया. वहीं खो-खो प्रतियोगियों में संत मेरिस स्कूल के टीम ए एवं टीम बी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. जिसमें ए टीम विजेता बनी.

इस मौके पर थाना अध्यक्ष वैभव कुमार, अवर निरीक्षक गौतम कुमार, राजेश कुमार राजू, संत मेरिस इंग्लिश स्कूल के प्राचार्य प्रिंस पीजे, खेल शिक्षक शरद कुमार एवं संस्थान के कई शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद थी.मौके पर थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने कहा कि यह एक दोस्ताना मैच था. यहां ना तो कोई जीता और ना ही कोई हारा है. उन्होंने कहा कि पुलिस सप्ताह के तहत जन विश्वास संकल्प हमारा थीम के आधार पर पिछले पांच दिनों से लगातार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है

.इस आयोजन को सफल बनाने में सेंट मेरिस इंग्लिश स्कूल का काफी सराहनीय योगदान रहा.नाटक के जरिए सामाजिक बुराई का संदेश देना हो या रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करना पुलिस ने हर एक मोर्चे पर लोगों से जुड़ने का काम किया है

Please Share On

सर्वा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बने बरबीघा के प्रखंड जदयू अध्यक्ष..लोगों ने दी बधाई

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा के जदयू जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी के द्वारा मंगलवार को बरबीघा प्रखंड अध्यक्ष का मनोयन कर दिया गया.उन्होंने सर्वा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह को बरबीघा प्रखंड जदयू अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है. मंगलवार को इसकी सूचना पत्र के माध्यम से विनोद कुमार को भी दे दी गई है.

विनोद कुमार सिंह के जदयू प्रखंड अध्यक्ष बनने के बाद उनके समर्थकों में काफी खुशी देखी जा रही है. लोग सोशल मीडिया पर मनोयन से संबंधित पत्र पोस्ट करके उन्हें बधाई दे रहे हैं.गौरतलब हो कि विनोद कुमार सिंह की पत्नी मुन्नी कुमारी पंचायत की मुखिया भी है. विनोद कुमार सिंह पिछले कई वर्षों से जदयू से सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे.

वह बरबीघा प्रखंड जदयू अध्यक्ष बनने के बाद खुशी व्यक्त करते हुए विनोद कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह इसका बखूबी पालन करेंगे.पार्टी में अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का काम किया जाएगा.वही प्रखंड अध्यक्ष बनाने के लिए उन्होंने जदयू जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी, मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट किया.

Please Share On

जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष बने मुंगेर जिला संगठन प्रभारी

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा जिला जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष सह जदयू के प्रदेश महासचिव अंजनी कुमार को मुंगेर जिला का संगठन प्रभारी नियुक्त किया गया है.मंगलवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बिहार के सभी 38 जिलों के लिए जिला संगठन प्रभारी की सूची जारी की है.

इसमें अंजनी कुमार को भी पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौपी है.अंजनी कुमार पिछले दो दशक से अधिक समय से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं.वे मुंगेर लोकसभा के सांसद ललन सिंह के बेहद खास माने जाते हैं.पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंजनी कुमार को मुंगेर जिला का संगठन प्रभारी बनाए जाने में राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की काफी बड़ी भूमिका है.

बताते चलें कि इसी वर्ष बिहार में विधानसभा का चुनाव भी होना है.ऐसे में पार्टी ने जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए जिला संगठन प्रभारी की सूची जारी कर दी है. अंजनी कुमार के अलावा शेखपुरा के रहने वाले ललन महतो को भी नालंदा और बिहार शरीफ नगर का संगठन प्रभारी बनाया गया है. वही खुशी जाहिर करते हुए अंजनी कुमार ने बताया कि पार्टी ने इस बार उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है.

वे जिम्मेदारी को निभाने के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर पूरी तरह से तैयार है.पार्टी को बूथ स्तर पर संगठित करके अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम किया जाएगा. इस बार पार्टी पूरे बिहार में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी. अंजनी कुमार और ललन महतो को जिला संगठन प्रभारी बनाए जाने पर अरविंद कुमार, प्रमोद चंद्रवंशी, शेखपुरा के पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी, शंभू यादव, साकेत बिहारी,राजीव कुमार उर्फ पप्पू सिंह, प्रिंस सिंह, सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है.

Please Share On

पुलिस सप्ताह के तहत डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में विभिन्न तरह के कार्यक्रम हुए आयोजित

Please Share On

Barbigha:-बिहार पुलिस के तहत बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत बरबीघा के प्रतिष्ठित डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में शेखपुरा जिला साइबर थाना एवं मिशन थाना, बरबीघा द्वारा जन विश्वास संकल्प के रूप में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित हुए. कार्यक्रम के अंतर्गत साइबर जागरूकता, नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर बच्चों के बीच वाद-विवाद सह भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई.

कार्यक्रम में बच्चों ने इन विषयों पर एक से बढ़कर एक आकर्षक पोस्टर बनाए एवं वाद विवाद और भाषण के माध्यम से बेहद आकर्षक ढंग से जागरूकता फैलाने का प्रयास किया. जन विश्वास संकल्प के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में साइबर थाना शेखपुरा के पुलिस निरीक्षक संदीप सौरभ, उप निरीक्षक अनित लाल यादव, बरबीघा थाना के थाना अध्यक्ष वैभव कुमार, मिशन थाना के थाना अध्यक्ष विवेक कुमार सहित पुलिस विभाग के कई पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया एवं बच्चों को उनके प्रदर्शन के लिए सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया.

पेंटिंग कॉन्टेस्ट में जागृति, भव्या भारती, प्रिय रंजन, शुभम राज, गरिमा जबकि स्पीच सह वाद-विवाद प्रतियोगिता में खुशी भदानी, जया रजा, कनक राज, अनंगपाल जी, प्रिंस राज, स्तुति कुमारी, दीपा कुमारी एवं अनामिका कुमारी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुलिस पदाधिकारियों द्वारा प्रोत्साहित किया गया.
इससे पूर्व अतिथि के रूप में पधारे पुलिस पदाधिकारियों का प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा स्वागत किया गया एवं उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

Please Share On

पुलिस सप्ताह के तहत संत मैरी स्कूल में कार्यक्रम हुआ आयोजित..साइबर सुरक्षा को लेकर हुई पेंटिंग प्रतियोगिता

Please Share On

Barbigha:-जिला प्रशासन शेखपुरा के तत्वाधान में आयोजित बिहार पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है.इसके तहत सोमबार को संत मेरिस इंग्लिश स्कूल बरबीघा के ऑडिटोरियम में पेंटिंग एवं वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमें बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार, मिशन ओपी थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी, बरबीघा थाना के सब-इन्स्पेक्टर गौतम कुमार, रणधीर कुमार, हरिशंकर कुमार आदि शामिल हुए.

इन सभी अतिथियों का स्वागत संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पीजे एवं निदेशिका दीप्ति के एस ने बुके, शाल एवं मोमेंटों देकर सम्मानित करने का काम किया.इस मौके पर थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने कहा की पुलिस के लिए वर्तमान समय में साइबर क्राइम बहुत बड़ी समस्या बन गया है.इससे निपटने के लिए आप सभी लोग को जागरूक होना होगा. वाद- विवाद प्रतियोगिता के शीर्षक “साइबर क्राइम”, “रोड सैफ्टी”, “नारी सशक्तिकरण”, एवं “नशा मुक्ति” में संस्थान के कई छात्र छात्राओं ने भाग लिया और विचारों को प्रकट किया.

जिसमें विजेता एवं उपविजेता को बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने सम्मानित किया. वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में स्वप्निल शर्मा को प्रथम, देवगंगा को द्वितीय, मोहम्मद शब्बीर को तृतीय, सुशांत कुमार को चतुर्थ एवं रिशव राज को पंचम पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर प्राचार्य प्रिंस पीजे ने पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा इस तरह के आयोजन से लोगों को पुलिस से सीधे तौर पर जुड़ने का मौका मिलता है. विद्यालय परिवार उसके लिए जिला पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करता है.

Please Share On