विधायक ने भंडारा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया उद्घाटन

Please Share On

Barbigha:-जिले के कन्हौली गांव के रविदास टोला में आयोजित भंडारा सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रविदास जयंती के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार ने फीता काटकर की.इस अवसर पर विधायक के द्वारा संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सुदर्शन कुमार ने कहा कि संत रविदास ने समाज में फैली कुरीतियों और छुआछूत के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया.वे मानवतावादी विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए जीवन भर जाति प्रथा का विरोध करते रहे.

उन्होंने कहा कि समाज व देश के समुचित विकास के लिए महान संत व दलितों के मसीहा संत रविदास के विचारधारा पर चलना होगा. एनडीए की सरकार संत शिरोमणि रविदास की विचारधारा से ही प्रभावित होकर सबका साथ और सबका विकास की बात करती है.सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जाति प्रथा पर अंकुश लगाते हुए दलितो और वंचितों को भी मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है.समाज से छुआछूत का भेदभाव लगभग खत्म हो चुका है.

वहीं समाजसेवी संतोष कुमार शंकु ने कहा कि संत रविदास एक महान संत होने के साथ-साथ समाज सुधारक भी थे.उनके बताए रास्ते पर चलने से ही जगत का कल्याण संभव है. इस अवसर पर अन्य वक्ताओं के द्वारा भी रविदास जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया. इससे पहले गांव पहुंचते ही लोगों के द्वारा विधायक का फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया गया. कार्यक्रम के मुख्य योजक अमित कुमार के द्वारा मुख्य अतिथि के साथ-साथ अन्य लोगों का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया.

अमित कुमार ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में पटना के मशहूर गायक शंकर कुमार के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जाएगी.तीन दिनों तक चलने वाले धार्मिक अनुष्ठान के तहत अंतिम दिन संत रविदास का भव्य जुलूस निकालकर मूर्ति विसर्जन किया जाएगा. इस अवसर पर जनार्दन रविदास,महेश दास, कौशल कुमार, कैलाश दास, सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग भी प उपस्थित रहे

Please Share On

सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

Please Share On

Barbigha:-सोशल मीडिया के माध्यम से नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के फैजाबाद मोहल्ला में सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. यह प्राथमिकी बरबीघा के अंचल अधिकारी गौरव कुमार के आवेदन पर मिशन थाना में दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में नालंदा के रहने वाले सोशल मीडिया एक्टिविस्ट माधव लाल कश्यप के साथ अन्य अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है.

इस संबंध में मिशन थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि बीते सोमवार को नगर क्षेत्र के फैजाबाद मोहल्ला स्थित देवी स्थान मंदिर के सीढ़ियों पर आपत्तिजनक सामग्री फेंक देने का हवाला देकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया था.मामले में एक मंच से जुड़े माधव लाल कश्यप नामक युवा के द्वारा फेसबुक पर आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट कर लोगों को भड़काने का प्रयास किया गया.

मामले पर मिशन थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी और बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने त्वरित संज्ञान लिया और मंदिर के पास पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया.जांच में यह बात सामने आई आपत्तिजनक सामान सीढ़ियों पर फेंकने की बात महज अफवाह है. आपत्तिजनक सामान किसी जानवर यह पक्षी के द्वारा लाने की बात सामने आई.इस बीच मंगलवार की संध्या 4:00 बजे मंदिर में भव्य आरती करने के बहाने सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास भी किया जाने लगा.

इसके बाद प्रशासन के द्वारा वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई.खुद शेखपुरा के अनुमंडल अधिकारी राहुल कुमार को वहां मोर्चा संभालना पड़ा.देर शाम तक अंचल अधिकारी गौरव कुमार थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी सहित भारी संख्या में पुलिस बल वहां गश्त करते रहे.प्रशासन की सक्रियता की वजह सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश करने वाले लोगों के मंसूबों पर पानी फिर गया. वहीं मंगलवार की रात्रि इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है

Please Share On

पैदल जा रहे व्यक्ति को बाइक सवार ने मारी टक्कर हालत गंभीर

Please Share On

Barbigha-शेखपुरा-बरबीघा रोड में माउर गांव के पास पैदल जा रहे एक व्यक्ति को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर यातायात पुलिस के द्वारा तुरंत घायल को रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अव्यवस्था में हायर सेंटर रेफर किया गया.

घायल व्यक्ति की पहचान नालंदा जिला के सरमेंरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जहांगीरपुर गांव निवासी छोटेलाल प्रसाद के 53 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार के रूप में किया गया है. जानकारी के मुताबिक वे अपने ग्रामीण के साथ बोरिंग गाड़ने का काम करते हैं.गुरुवार की संध्या वह माउर गांव से काम निपटाकर गांव जाने हेतु गाड़ी पकड़ने के लिए पैदल बरबीघा बाजार की तरफ जा रहे थे.उसी समय बरबीघा की तरफ से शेखपुरा की ओर जा रहा तेज रफ्तार बाइक चालक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया.

घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बाइक सहित भागने में सफल रहा. इलाज करने वाले डॉक्टर आनंद कुमार ने बताया कि सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से घायल की हालत काफी चिंताजनक है.

Please Share On

प्रोफेसर शेखर तीसरी बार शिक्षक प्रतिनिधि हुए निर्वाचित.प्राचार्य सहित अन्य ने दी बधाई

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा जिला अंतर्गत सुंदर सिंह महाविद्यालय मेहुस में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया.चुनाव में प्रो. शेखर पुनः शिक्षक प्रतिनिधि पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए.उन्होंने लगातार तीसरी बार शिक्षक प्रतिनिधि के पद पर कब्जा जमाया है.उनका शिक्षक प्रतिनिधि पद पर काबिज होने पर महाविद्यालय में खुशी का माहौल है.

प्रो.शेखर की जीत पर महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ.राम प्रकाश सिंह, महाविद्यालय शासी निकाय अध्यक्ष कृष्ण मुरारी, शिक्षाविद सदस्य कंचन कुमार, प्रधानाचार्य डॉ. शिव कुमार प्रसाद सिंह, प्राध्यापक डॉ.रामविलास चौधरी, डॉ.अरुण कुमार शर्मा, डॉ.सुधांशु शेखर, प्रो. उमेश प्रसाद सिंह, प्रो.अनिल प्रसाद सिंह, प्रो.रामकुमार, प्रो.राजीव कुमार एवं महाविद्यालय के अन्य कर्मियों ने बधाई दी है.

प्राचार्य डॉक्टर शिवकुमार प्रसाद सिंह ने कहा की मैं उम्मीद करता हूं कि प्रोफेसर शहर पूर्व की भाॅंति ही कॉलेज हित में सकारात्मक कार्य करते रहेंगे. प्रोफेसर शहर के निर्दोष निर्वाचित होने पर लोगों ने उन्हें फूल माला पहनकर बधाई भी दिया.

Please Share On

शेखपुरा कृषि विभाग में घोटाले पर लगी आंशिक मोहर..भाजपा नेता पवन किशोर के आवेदन पर हो रहा जांच पड़ताल

Please Share On

Barbigha:-कृषि विभाग द्वारा संचालित आत्मा योजना के तहत किसानों के हित मे चलाएं जा रही विभिन्न योजनाओं में लाखों के घोटाला की बात पर आंशिक मोहर लग गई है.भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सह पिंजड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया पवन किशोर के द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए आवेदन के बाद हुए जांच में कई राज खुलकर सामने आ रहे हैं.पवन किशोर ने बीते दिसंबर माह में जिलाधिकारी आरिफ अहसन से मिलकर लिखित आवेदन देते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की थी.उन्होंने घोटाला करने का आरोप आत्मा योजना के जिला स्तरीय लेखापाल संजीव कुमार सिन्हा के ऊपर लगाया था.

आवेदन के साथ-साथ सबूत के तौर पर उन्होंने जिलाधिकारी को कुछ तस्वीर भी उपलब्ध कराया था.दिए गए आवेदन के अनुसार संजीव कुमार सिन्हा के ऊपर किसानों के हित में चलाया जा रहे योजनाओं के सफल संचालन कराए बिना ही राशि निकालने का गंभीर आरोप लगाया है.आवेदन के अनुसार कृषि विभाग के किसी भी योजना में किसानों की पूरी सहभागिता सुनिश्चित नहीं हो पाती है. सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाए जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिले के किसानों को सही तरीके से नहीं मिल रहा है.जबकि योजना से संबंधित राशि की निकासी कागजों पर खुलेआम की जा रही है.उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों के अंदर ही लाखों रुपए की राशि का घोटाला किया गया है.

दरअसल भाजपा नेता ने डीएम को आवेदन के माध्यम से बताया था कि 30 जनवरी 2024 को उद्यान विभाग के कार्यक्रम में आत्मा का बैनर लगाकर पैसे की निकासी कर ली गई थी.दरअसल योजना के तहत 50 किसानों को एक दल को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण देने हेतु नवादा जिला के मायाबीघा गांव में स्थित अमित मशरूम सेंटर भेजा गया था.डीएम के आदेश पर जिला कृषि पदाधिकारी सुजाता कुमारी द्वारा किसानों को प्रशिक्षण देने संबंधी बात की जांच करवाई थी. जिला कृषि कार्यालय शेखपुरा से 27 जनवरी 2025 को अमित मशरूम सेंटर के पास लिखित रूप से चिट्ठी भेज कर इस संबंध में जवाब मांगा गया था.

जिसके आलोक में केंद्र के संचालक अमित कुमार सिन्हा के द्वारा जबाब प्रेषित करते हुए बताया गया कि 30 जनवरी 2024 को हमारे यहां 50 किसानों का मशरूम उत्पादन से संबंधित प्रशिक्षण लेने की बात बिल्कुल निराधार और गलत है.उस दिन हमारे सेंटर पर किसी प्रकार का कोई प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं हुआ था. अमित मशरूम सेंटर के द्वारा दिए गए जवाब के बाद शेखपुरा कृषि विभाग में हुए घोटाले की बात पर आंशिक रूप से मोहर लग गई है.

अमित मशरूम केंद्र द्वारा जारी किया गया चिट्ठी

उधर विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमित मशरूम केंद्र द्वारा लिखित रूप से जिला कृषि कार्यालय को जवाब प्रेषित करने के बाद डीएम के स्तर से घोटालेबाज लेखपाल संजीव कुमार सिन्हा के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को उचित कार्रवाई का निर्देश भी दिया है. लेकिन कार्रवाई के नाम पर जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा लेखपाल संजीव कुमार सिन्हा को मुख्यालय से हटाकर घाट कुसुंभा में प्रतिनियुक्ति कर दिया गया है.

फर्जी तस्वीर जिसे लगाकर निकल गया पैसा

भाजपा नेता पवन किशोर ने आरोप लगाया कि घोटाले की बात लगभग सत्य प्रतीत होने के बाद भी लेखापाल संजीव कुमार सिन्हा को कई बड़े अधिकारी बचाने में जुटे हुए हैं. पैसों के दम पर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिला कृषि पदाधिकारी की गतिविधि भी इस मामले में काफी संदिग्ध प्रतीत हो रही है.हालांकि उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वह सबूत के साथ कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे. उन्होंने कहा कि यह घोटाला तो महज झांकी है इसके अलावा भी उनके पास कोई अन्य घोटालों के सबूत है

Please Share On

लड़की का वीडियो बनाने पर मामला हुआ दर्ज..पुलिस कर रही जांच

Please Share On

Barbigha:-लड़की के मर्जी के खिलाफ उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना एक युवक और उसके परिवार को काफी महंगा पड़ा.यही नही लड़की के परिवार वालों ने जब विरोध दर्ज कराया तो लड़के के परिवार वालों ने लड़की के परिजनों को मारपीट कर घायल भी कर दिया.

मामले को लेकर बरबीघा के केवटी थाना में लड़की के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जानकारी के मुताबिक लड़की गांव के ही मील पर चूड़ा कुटाने के लिए गई हुई थी. इसी दौरान गांव के ही सुजीत यादव नामक युवक के द्वारा उसका जबरन वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर लगा दिया गया. वीडियो वायरल होने के बाद लड़की के परिजन इस बात का विरोध दर्ज करवाने सुजीत यादव के घर पर पहुंचे.इस बात से नाराज होकर सुजीत यादव के दो भाई रंजीत यादव एवं अजीत यादव ने लड़की के परिजनों को मारपीट कर घायल कर दिया.

वही स्थानीय थाना में मामला दर्ज होने के बाद दबंग लड़की के परिजनों को केस उठाने की धमकी दे रहे हैं.पीड़ित परिवार के द्वारा इस मामले में मंगलवार को शेखपुरा के पुलिस अधीक्षक बलीराम चौधरी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई गई है. वही मामले को लेकर केवटी थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को वीडियो वायरल करने संबंधी कोई साक्ष्य अभी तक नहीं मिल पाया है.हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Please Share On

शेखपुरा की दो बेटियों ने उत्तराखंड में किया शानदार प्रदर्शन अब इस खेल में जिले का नाम हुआ रौशन

Please Share On

Barbigha:- विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले शेखपुरा की दो बेटियों ने इस बार पेंटाथलॉन खेल में भी शानदार प्रदर्शन किया है.जिले के रजौरा गाँव की शिवानी और डोवाडीह गाव की प्रतिभा भारती का चयन उत्तराखंड में हो रहे नेशनल गेम्स के लिए हुआ था.मॉडर्न पेंटाथलॉन के नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभा भारती ने तृतीय स्थान जबकि शिवानी कुमारी लेजर रण में चौथे स्थान पर रही.मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के शेखपुरा जिला अध्यक्ष यशपाल ने बताया कि प्रतिभा भारती और शिवानी कुमारी बचपन से ही खेल के क्षेत्र में परचम लहराना

चाहती थी.लेकिन सही गाइडलाइन नहीं मिलने के कारण काफी संघर्ष करती रही.आखिरकार कोच बबलू कुमार के निर्देश पर दोनों ने काफी जुनून के साथ मॉडल पेंटाथलॉन गेम्स को अपनी पहली पसंद बनाकर लगातार मेहनत करती रही.घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद पूरे बिहार में भी दोनों का जलवा देखने को मिला था.प्रतिभा और शिवानी ने नाशिक में चल रहे नेशनल गेम्स क्वालीफाई के ट्रायल में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाकर वहां के प्रशिक्षकों एवं चयन करता को नेशनल गेम्स हेतु चयन करने के लिए बाध्य

कर दिया. उत्तराखंड के हल्द्वानी में 8 से 13 फरवरी तक चलने वाले नेशनल प्रतियोगिता में दोनों ने शानदार प्रदर्शन कर इस खेल के प्रति अन्य खिलाड़ियों का ध्यान भी आकृष्ट किया है.मॉडर्न पेंटाथलॉन के सचिव बबलू कुमार ने बताया कि  मॉडर्न पेंटाथलॉन में 5 अलग-अलग इवेंट हैं: जिनमें तैराकी, तलवारबाज़ी, घुड़सवारी, पिस्टल शूटिंग और रनिंग शामिल हैं.पिछली दो इवेंट को ओलंपिक खेल में भी हिस्सा बनाया गया है.जिसे लेजर रन के रूप में जाना जाता है.जिला खेल पदाधिकारी धर्मराज कुमार , बिहार हैंडबॉल के

उपाध्यक्ष एवं मॉडर्न पेंटाथलॉन के चेयरमैन आचार्य गोपाल, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार , संयुक्त सचिव सौरव कुमार, शारीरिक शिक्षक राकेश कुमार, राजनंदन शर्मा, सुधांशु शेखर, विनोद कुमार, संजीव कुमार, प्रिंस पीजे इत्यादि ने प्रशिक्षक और खिलाड़ियों को इस सफलता के लिए बधाई दी.

Please Share On

भंडारे के साथ संपन्न हुआ श्री राम कथा यज्ञ सह साई महोत्सव.लोगों के बीच पहुंचे विधायक सुदर्शन कुमार ने परोसी खिचड़ी

Please Share On

Barbigha:-तेउस गाँव मे चल रहे श्री राम कथा यज्ञ सह साई महोत्सव का मंगलवार को भंडारे के साथ संपन्न हो गया. कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार पहुंचे.गांव पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने फूलमाला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया.गांव पहुंचकर विधायक में सबसे पहले सूर्य मंदिर और ठाकुरबाड़ी में जाकर भगवान से आशीर्वाद दिया.मौके पर मुखिया सिंकू कुमारी, समाजसेवी गोपाल कुमार, रुपेश कुमार राजू आदि के द्वारा अंग वस्त्र और गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया.

विधायक सुदर्शन कुमार के द्वारा भंडारे में पहुंचे लोगों के बीच प्रसाद के रूप में बनाए गए खिचड़ी का वितरण भी किया गया. मौके पर विधायक सुदर्शन कुमार ने कहा कि आज बरबीघा के प्रथम विधायक रहे कृष्ण मोहन प्यारे सिंह रूप लाला बाबू की धरती पर आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.

यह धरती ना केवल राजनीतिक बल्कि सांस्कृतिक और धार्मिक रूप से भी काफी समृद्ध रही है.यहां प्रत्येक साल आयोजित होने वाला साई महोत्सव लोगों के लिए एक प्रमुख धार्मिक उत्सव बन चुका है. उन्होंने लोगों को धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से जागृत करने के लिए समस्त ग्रामीणों को साधुवाद भी दिया.

वहीं मुखिया प्रतिनिधि गोपाल कुमार ने कहा कि दो फरवरी को कलश यात्रा से शुरू हुआ यह धार्मिक अनुष्ठान मंगलवार को भंडारे के साथ सम्पन हो गया. अंतिम दिन दस हज़ार से अधिक लोगों ने प्रसाद के रूप में खिचड़ी ग्रहण किया. आसपास के गांव के अलावा दूर दराज के दर्जनों गांव से लोग प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे थे. सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ भंडारा शाम 6:00 बजे तक चलता रहा.इस दौरान गांव में मेले जैसे माहौल देखने को मिला.

इस अवसर पर समाजसेवी संतोष कुमार शंकु,सुरेश प्रसाद सिंह, देवेंद्र ठाकुर, धीरज कुमार, सुभाष कुमार, शेखपुरा पूर्वी के जिला परिषद सदस्य रघुनंदन सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

Please Share On

भाजपा की जीत पर शेखपुरा में भी मनाया गया जश्न..डॉक्टर पूनम शर्मा भी हुई शामिल

Please Share On

Barbigha:-देश की राजधानी दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद रविवार को शेखपुरा में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया गया.पार्टी के जिला अध्यक्ष रेशमा भारती के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नगर क्षेत्र के चांदनी चौक पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर,अबीर गुलाल लगाकर एवं पटाखे छोड़कर खुशी जाहिर की.इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के समर्थन में नारे लगाए.

मौके पर उपस्थित भाजपा की प्रदेश नेत्री डॉ पूनम शर्मा ने कहा ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनकी नीतियों पर जनता के विश्वास का प्रमाण है.दिल्ली की जनता ने आप पार्टी के शीशमहल को पूरी तरह चकनाचूर कर दिया है. भाजपा की जीत ने यह साबित कर दिया है कि दिल्ली की सभी वर्गों के लोगों ने नरेंद्र मोदी जी के विकास मॉडल को प्राथमिकता दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए सभा 225 से अधिक सीट जीत कर इतिहास रचेगी.

वही पार्टी के जिला अध्यक्ष रेशमा भारती ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में भाजपा की जीत ने यह स्पष्ट कर दिया कि लोग भाजपा के सबका साथ और सबका विकास मॉडल के साथ हैं.आने वाले समय में दिल्ली देसी नहीं बल्कि विश्व के सबसे विकसित राजधानी की श्रेणी में खड़ा होगा.वहीजिला प्रवक्ता ई.सचिन सौरभ ने कहा यह जीत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के कुशल नेतृत्व में,अमित शाह जी की कुशल स्ट्रेटजी,भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है.

आगे ही इसी तरह से जनता जनार्दन का प्रचंड आशीर्वाद बिहार में भी एनडीए गठबंधन को मिलेगा.
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष नवल पासवान एवं राजीव सिन्हा,जिला प्रवक्ता विभूति कुमार सिंह,बरबीघा ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष महेश सिंह,बरबीघा नगर के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष सतीश विद्यार्थी,शेखपुरा नगर मंडल अध्यक्ष रंजन चौहान,महामंत्री रवि वर्मा,पूर्व नगर अध्यक्ष गोपाल गोयल,ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष पवन कुमार, युवा मोर्चा के महामंत्री शैलेश बिंद एवं श्री कृष्ण मुरारी,अरविंद हरिओम,मुकेश सिंह एवं अन्य पदाधिकारी समेत कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

Please Share On

झारखंड के दंपति सहित दस लोगो ने गौशाला में किया तुलादान

Please Share On

Barbigha:-श्री कृष्ण गौशाला बरबीघा में गुरुवार की देर संध्या तुलादान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में झारखंड से पहुंचे व्यवसायी दंपति सहित कुल 10 लोगों का तुलादान किया गया.इस संबंध में गौशाला समिति के उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया झारखंड के जमशेदपुर में स्थापित एयरवेज लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर राजेश कुमार और उनकी पत्नी जुली कुमारी के द्वारा अपने कंपनी के सीएसआर फंड से 35 लाख रुपया

गौशाला को दिया गया है. राशि से गौशाला में गायों के लिए अत्यधुनिक शेड का निर्माण किया जा रहा है.दोनों पति-पत्नी ने गौशाला में तुलादान करने की इच्छा जाहिर की थी. इसी के तहत विशेष तुलादान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. तुलादान कार्यक्रम में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रोहित सिंह के पुत्र आदित्य कुमार और पौत्र एकांश कुमार, स्कूल के प्राचार्य सुधांशु शेखर तथा उनके दो पुत्र आस्तिक और स्वास्तिक के अलावा कुल 10 लोगों का तुलादान किया

गया.तुलादान कार्यक्रम के तहत तराजू के एक पलड़े पर व्यक्ति को जबकि दूसरे पलड़े पर व्यक्ति के बजन जितना ही गायों को खिलाई जाने वाले ,चोकर, गुड़, चना, आदि रखा जाता है.गौशाला में तुलादान करने से लोगों को कष्टो से मुक्ति मिलने के साथ साथ गौशाला में रहने वाली गायों के लिए चारे का प्रबंध भी हो जाता है.मनीष कुमार ने बताया कि गौ सेवा के प्रति लोगों की समर्पित भावना के कारण बरबीघा का श्री कृष्ण गौशाला लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है.

बरबीघा के सनातन प्रेमी अपने अधिकांश शुभ कार्यो में गौशाला को भी साक्षी बना रहे है.गौशाला में लोग अब बढ़चढ़ कर दान दे रहे हैं. वहीं गौशाला के कोषाध्यक्ष ने बताया कि तुला दान एक सकारात्मक कर्म है, जिसे धार्मिक, मानसिक और भौतिक रूप से लाभकारी माना जाता है.यह व्यक्ति को न केवल पुण्य अर्जित करने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि उसकी आत्मा को शांति और संतोष भी प्रदान करता है.

इस अवसर पर आदर्श विद्या भारती के प्राचार्य संजीव कुमार, समाजसेवी संतोष कुमार शंकु, डॉ आनंद कुमार, राजीव कुमार,अमित डोकानिया, रामसागर प्रसाद, शंकर साव, अंजू गुप्ता आदि लोगो उपस्थित रहे.

Please Share On