माँ को हो गया था फोर्थ स्टेज का कैंसर..फिर भी हार नहीं मानी शांभवी.. अब दरोगा बन लड़कियों के लिए बन गई प्रेरणा स्रोत

Please Share On

Barbigha:- प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान मॉडर्न इंस्टीच्युत में पूर्ववर्ती छात्रा शामभवी का बिहार सब-इन्स्पेक्टर में चुने जाने पर स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.संस्थान के निदेशक मोहम्मद शब्बीर हुसैन ने अपने पूर्ववर्ती छात्रा शामभवी को पुष्प गुछ एवं मोमेंटों देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कोचिंग के बच्चों को सम्बोधन करने के क्रम में शामभवी ने कही की आप जिस जगह बैठकर पढ़ रहे है वैसे ही कुछ समय पहले हम भी इसी संस्थान में पढ़ा करती थी.

मेरा सपना था मेडिकल में जाना और मैं इसी संस्थान से पढ़ाई कर नीट की परीक्षा पास की लेकिन कुछ कम रैंक रहने की वजह से मुझे डेंटल कोर्स एवं एमबीबीएस के लिए सेमी गवर्मेंट कॉलेज अलॉटमेंट हुए लेकिन कुछ आर्थिक और व्यक्तिगत कारणों से नामांकन नहीं ले पाई. इसी बीच मैं आईसीआईसीआई बैंक में जॉब की और उसी समय से बिहार प्रशासनिक विभाग के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. इसी बीच बिहार सब-इन्स्पेक्टर की परीक्षा दी और पास भी कर गई.अब बारी थी मेंस परीक्षा लिखने की उसी बीच मुझे पता चला की हमारी माँ को फोर्थ स्टेज का कैंसर हो चुका है.

यह सुनते ही मुझे लगा की शायद अब मैं हार जाऊँगी क्योंकि पिता का साया तो बचपन में ही छिन चुका था. इसी बीच में मेरे मन में एक विचार आया की यदि मैं हार मान लेती हूँ तो सिर्फ मैं हार जाऊँगी ऐसा नहीं है मेरे हारने से मेरा परिवार हार जाएगा.मेरे जूनियर हार जाएंगे, मेरे शिक्षक हार जाएंगें. इसी बातों से प्रेरणा लेते हुए हमने मेंस परीक्षा के साथ फिज़िकल एवं मेडिकल परीक्षा सभी में सफलता मिलती गई और अंत में मेरिट लिस्ट में सब-इन्स्पेक्टर के रूप में काम करने के लिए चुना गया.

इसलिए आप लोग के जीवन में लाख चुनौतियाँ हो लेकिन मन से हार नहीं मानना.जीवन में सिर्फ एमबीबीएस ही नहीं मेडिकल के और कई क्षेत्र है. जैसे बी एस सी नर्सींग, ऐग्रिकल्चर, पारा मेडिकल की विभिन्न कोर्स जैसे जी एन एम, ओ टी असिस्टन्स आदि में अपना कैरियर बना सकते है.इस मौके पर संस्थान के निदेशक मोहम्मद शब्बीर हुसैन ने कहा की जीवन में उतार-चढ़ाऊ आना ही ज़िंदगी है.

आप एल्क्ट्रोकार्डियोग्राम को देखें होंगें उसमें जब तक रेखा ऊपर नीचे हो रही है तब तक उसे डॉक्टर जीवित बताते है.लेकिन जैसे ही रेखा सीधी हो जाती है उसे मृत घोषित कर दी जाती है. इस मौके पर शामभवी की बड़ी बहन शिल्पी कुमारी एवं इसी संस्थान की पूर्वर्ती छात्रा काजल कुमारी एवं संस्थान की सभी छात्र छात्रा शामिल थे।

Please Share On

बाइक पर सवार होकर बाजार जा रहे व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में हो गई मौ/त

Please Share On

Barbigha:- जिले के बरबीघा सरमेरा मुख्य सड़क मार्ग पर दयालीबीघा गांव के पास दो बाइक के बीच हुई भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. मृतक व्यक्ति की पहचान नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र के तोड़ा गांव निवासी 75 वर्षीय शिवनंदन पासवान के रूप में किया गया है.

घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि वह गांव के ही चुन्नू यादव के साथ बाइक पर सवार होकर बरबीघा बाजार जा रहे थे. दयालीबीघा गांव के पास सामने से आ रहे एक अन्य अज्ञात बाइक चालक ने चुन्नू यादव के बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. इस घटना में बाइक चला रहा चुन्नू यादव को जहां गंभीर चोट लगी वह बाइक के पीछे बैठे शिवनंदन पासवान के सिर में चोट लगने की वजह से मौके पर मौत हो गई.

घटना में शामिल दूसरा बाइक सवार घटना के बाद बाइक सहित भागने में सफल रहा. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंचकर दहाड़ मार कर रोने लगे. घटना के बाद काफी संख्या में तोड़ा गांव से घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया.उधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे केवटी थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार द्वारा लगभग एक घंटे के बाद लोगों को समझा बूझकर जाम

तुड़वाया गया. घायल चुन्नू यादव को जहां इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया वह पुलिस ने मृतक के लाश को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों के द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

मोटे अनाज के उत्पादन का ज्याजा लेने पहुंचे कृषि सचिव..मोटे अनाज के उत्पादन और उद्यान लगाने के प्रति किसानों को किया प्रेरित

Please Share On

Barbigha:- मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग लगातार किसानों को प्रोत्साहित कर रहा है. स्थानीय स्तर पर कृषि कर्मियों के साथ-साथ कृषि विभाग के बड़े पदाधिकारी भी इस कार्य में लगे हुए हैं. गुरुवार को इसी कड़ी में कृषि विभाग के मुख्य सचिव संजय अग्रवाल मोटे आनाज के उत्पादन का जायजा लेने के लिए बरबीघा प्रखंड के केवटी पंचायत अंतर्गत दयालीबीघा गांव पहुंचे.

इस गांव में एक साथ एक जगह पर कई एकड़ में किसानों के द्वारा मोटे अनाज के तहत आने वाले मक्के का उत्पादन (मक्का क्लस्टर) हेतु फसल लगाई गई है. मौके पर मौजूद किसान दिनेश प्रसाद, दीपक कुमार अजय प्रसाद,गोरेलाल, परमेश्वर प्रसाद सहित अन्य किसानों से खेत में पहुंचकर कृषि सचिव ने हाल-चाल लिया.उन्होंने मौके पर मौजूद बरबीघा प्रखंड के कृषि कर्मियों को मक्का की फसल के उत्पादन में लगे किसानों को हर संभव सहायता प्रदान करते रहने का निर्देश भी दिया. इसके बाद वे भदरथी गांव पहुंचे

जहां पिछले कई सालों से बैर का उत्पादन करके प्रत्येक बर्ष लाखों कमा रहे किसान अमित कुमार से मिले. अमित कुमार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अन्य किसानों को भी इनसे सीख लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि धान गेहूं सहित अन्य रेगुलर फसल का उत्पादन करने वाले किसान उद्यान(बगीचा) लगाकर भी प्रत्येक वर्ष लाखों रुपए की आमदनी कर सकते हैं. कृषि के क्षेत्र में कई ऐसे किसान है जो वैकल्पिक खेती करके अच्छी खासी आमदनी

कर रहे हैं. ऐसे किसान खेती से विमुख होते जा रहे अन्य किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत के समान है. इस अवसर पर एसडीएम राहुल सिन्हा, बरबीघा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार जिला कृषि पदाधिकारी सुजाता कुमारी, बरबीघा प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार मिश्र, सहित कृषि कर्मी अभिनास कुमार, कृषि समन्वयक संजय कुमार, किसान सलाहकार महेश मल्लिक आदि लोग उपस्थित रहे

Please Share On

विष्णु धाम में डाकघर के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल ने किया पूजा अर्चना

Please Share On

Barbigha:-भारतीय डाक विभाग बिहार सर्किल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार सिंह गुरुवार को जिले के प्रसिद्ध सामस विष्णु धाम में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे.मंदिर के प्रांगण में पहुंचते ही मंदिर समिति के सदस्यों के द्वारा उनको अंग वस्त्र और भगवान विष्णु का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया.इसके बाद मंदिर के पुजारी बृजभूषण पांडे के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना कराई गई.

इस अवसर पर अनिल कुमार सिंह ने कहा कि काफी दिनों से मंदिर आने की चाहत मन में बनी हुई थी. लेकिन जब तक भगवान का बुलावा नहीं आता तब तक कोई भी व्यक्ति उनके दर पर नहीं पहुंच पाता है.आज मैं खुद को सौभाग्यशाली समझ रहा हूं कि मुझे भी इस प्रसिद्ध विष्णु धाम मंदिर में आकर भगवान का आशीर्वाद लेने का अवसर प्राप्त हुआ है.

इसके बाद उन्होंने गांव के लोगों से निर्माणधीन मंदिर और मूर्ति के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया.गांव के लोगों ने जब बताया कि मंदिर में स्थापित भगवान विष्णु की मूर्ति लगभग 1000 साल पुराने  पुरानी पालकालीन है, तो अनिल कुमार सिंह भी आश्चर्यचकित रह गए. उन्होंने कहा ऐसे ऐतिहासिक धरोहर के ऊपर राज्य सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है.

विशालकाय मंदिर के निर्माण होने के बाद निश्चित तौर पर यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलना चाहिए.इस अवसर पर नवादा के डाक अधीक्षक कुंदन कुमार, सहायक डाक अधीक्षक केशवलाल, सुभानपुर गांव के शाखा डाकपाल अरुण कुमार सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.

Please Share On

शराब पीकर गा/ली गलौ/ज कर रहे युवक को पुलिस ने गि/रफ्तार कर भेजा जेल

Please Share On

Barbigha:-शराब के नशे में धूत होकर गाली गलौज कर रहे एक युवक को मिशन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक की पहचान नगर क्षेत्र के ही मिशन चौक मोहल्ला निवासी बाल्मिकी सिंह का पुत्र गोपाल सिंह के रूप में किया गया है. गोपाल सिंह को इस बार पुलिस ने तीसरी दफा शराब के नशे में गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

इस संबंध में मिशन थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि गोपाल सिंह शराब पीकर मोहल्ले में रोड और नाली का निर्माण कर रहे ठेकेदार के साथ गाली गलौज कर रहा था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.थाने में लाकर जांच करने पर शराब के नशे में धुत होने की पुष्टि हो गई.

कानूनी कार्रवाई के बाद युवक को शेखपुरा जेल भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक पहली बार शराब के मामले में पकड़े जाने पर जुर्माना देकर जबकि दूसरी बात जमानत पर बाहर आया था.

Please Share On

यात्रियों से भरी एक ई-रिक्शा पलटी एक की मौ/त अन्य जख्मी

Please Share On

Sheikhpura:-यात्रियों से भरी एक ई रिक्शा वाहन पलट गई। इस घटना में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही मृत व्यक्ति के शव को टाउन थाने के पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मृतक की पहचान जिले के गोसाई मढ़ी गांव के रहने वाले स्वर्गीय इंद्रदेव राम के पुत्र पप्पू राम के रूप में की गई है.परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि माटोखर गांव में आयोजित उर्स मेला में गांव से ही ई-रिक्शा रिजर्व करके सभी लोग मेला देखने गए थे. लौटने के क्रम में शेखपुरा – मटोखर मुख्य सड़क मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.

इस घटना में पप्पू राम की मौत हो गई, जबकि चालक सहित अन्य लोग जख्मी हुए। जिन्हें अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। मृतक पप्पू राम मजदूरी का काम करता था। उसी से पूरे परिवार का भरण पोषण होता था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

Please Share On

विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता का आयोजन. प्लस टू उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

Please Share On

Barbigha:-प्रखंड स्तर पर विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता 2024 का आयोजन बुधवार को बरबीघा के बीआरसी भवन में किया गया.इस प्रतियोगिता में बरबीघा प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.जूनियर वर्ग में छठी और सातवीं जबकि सीनियर वर्ग में आठवीं से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दर्ज कराई.प्रखंड स्तर के चयनित विद्यार्थी 31 अगस्त को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग

लेंगे. उसके बाद जिला स्तर के सफल प्रतिभागी राजा स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.बुधवार को बरबीघा के बीआरसी भवन में संपन्न हुए विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप में प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा के अंकुश कुमार ने प्रथम जबकि छात्रा आस्था कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. तृतीय स्थान पर उच्च विद्यालय मालदह के आयुष राज रहे. जूनियर ग्रुप में मध्य विद्यालय डीह निजामत के राहुल कुमार ने

प्रथम, मध्य विद्यालय उखदी के शरणजीत कुमार द्वितीय तथा मध्य विद्यालय मालदह के स्वाति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सफल विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार, शिक्षक राजीव कुमार, सुखेंदु कुमार, गोपाल जी, प्रभात कुमार, अमरेंद्र प्रसाद, लवली कुमारी, प्रवीण कुमार, सुधांशु कुमार इत्यादि ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दिया और जिला में उनकी जीत की कामना की.

Please Share On

नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बाल वैज्ञानिक रवाना

Please Share On

Barbigha:-भारत सरकार द्वारा संचालित, इंडियन स्पेस फाउंडेशन एवम स्पेस किड्ज इंडिया के द्वारा आयोजित यंग साइंटिस्ट इंडिया चैंपियनशिप के दसवे सेशन में भाग लेने के लिए बिहार से कुल चार बालको का चयन किया गया है.नेशनल लेवल प्रतियोगिता का आयोजन 22 एवं 23 अगस्त को चेन्नई स्थित राज्य भवन एवम कलीवनर अंगलम चेन्नई में किया जाएगा.चार बाल वैज्ञानिकों में से एक बाल वैज्ञानिक शेखपुरा जिला के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल का

छात्र अनंगपाल भी शामिल है. आनंगपाल ट्रांसफार्मर फायर फॉल्ट नामक शीर्षक पर अपनी प्रस्तुति पेश करेगा.अनंगपाल प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा के शिक्षक साइंस फॉर सोसाइटी के जिला समन्वयक आचार्य गोपाल के पुत्र है.आचार्य गोपाल ने बताता की यंग साइंटिस्ट इंडिया, स्कूल के छात्रों के बीच विज्ञान जागरूकता को बढ़ावा देने, विज्ञान के बारे में उनकी समझ बढ़ाने और उन्हें वैज्ञानिक करियर में आकर्षित करने और तराशने के लिए एक नवाचार प्रतियोगिता है

इसमें पूरे देश के सभी प्रतिभागियों में 50 श्रेष्ठ प्रतिभागी को चुना जाएगा. फिर उसमें से 15 सरकारी विद्यालयों के श्रेष्ठ प्रतिभागियों और 15 निजी विद्यालयों के श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. इसके पहले अनंगपाल जी बाल विज्ञान कांग्रेस में दो बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता बेगूसराय और मधेपुरा में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं.विज्ञान प्रदर्शनी में भी उन्होंने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया था.

वह बर्ष 2022 में गणित ओलंपियाड में भी पूरे बिहार में जूनियर वर्ग में टॉप टेन में जगह बना चुका है. चेन्नई में भाग लेने के लिए अनंगपाल स्काउट शिक्षक के रूप में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के शिक्षक रोहित कुमार के साथ चेन्नई के लिए रवाना हुआ है.इस अवसर पर डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुधांशु कुमार, निर्देशक रोहित कुमार आदि ने अनंगपाल को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी है

Please Share On

इंटर की छात्रा का अ/पहरण प्राथ/मिकी दर्ज.. प्रेम प्रसंग में भागने की भी हो रही चर्चा

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा के मिशन थाना में बुधवार को इंटर के छात्रा का अपहरण कर लिए जाने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.यह प्राथमिकी की 17 वर्षीय छात्रा की मां ने दर्ज कराई है.मामले में नगर क्षेत्र के ही कटपीस गली मोहल्ला निवासी श्यामदेव प्रसाद के पुत्र शुभम कुमार को नामदेव युक्त बनाया गया है.

जानकारी के मुताबिक 20 अगस्त को सुबह छात्रा घर से पढ़ने के लिए निकली थी. देर शाम तक जब नहीं लौटी तो परिवार वालों ने खोजबीन शुरू किया. खोजबीन के दौरान ही परिजनों को पता चला कि शुभम कुमार के द्वारा छात्रा का बहला फुसला कर अपहरण कर लिया गया है. इस बात की शिकायत लेकर गायब छात्रा के परिजन जब शुभम कुमार के

घर पर पहुंचे तो उल्टे शुभम कुमार के परिवार ने गाली गलौज करके सभी लोगों को वहां से भगा दिया.घटना के बाद से शुभम कुमार भी गायब है.उसका भी मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बता रहा है. इसके बाद गायब छात्रा की मां के द्वारा शुभम कुमार और उसके परिवार के तीन अन्य सदस्यों के ऊपर अपहरण, मारपीट और गाली गलौज करने संबंधी प्राथमिकी

दर्ज कराई गई. मामले को लेकर मिशन थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज करके अनुसंधान शुरू कर दिया है. जल्द से जल्द लड़की को सकुशल बरामत कर लिया जाएगा.

Please Share On

पुलिस ने वि/क्षिप्त महिला को परिवार से मिलाया..परिवार वालो ने कहा Thanks

Please Share On

Barbigha:-पिछले 15 दिनों से बरबीघा में भटक रही एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को बरबीघा पुलिस ने मानवीय पहल करते हुए बुधवार को सकुशल उसे उसके परिवार से मिला दिया.महिला की पहचान नवादा जिला के काशीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत चंडीनवाँ गांव निवासी बुलबुल सिंह की पत्नी सुषमा देवी के रूप में किया गया है.

बरबीघा थाना पहुंचे महिला के परिजन रामानंद सिंह ने बताया कि सुषमा देवी मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर है.15 दिन पहले वह घर से भटक कर बरबीघा की तरफ आ गई थी. 17 अगस्त को वह बरबीघा थाना क्षेत्र के मालदह गांव में होने की सूचना मिली थी. लेकिन जब तक परिजन उक्त गांव पहुंचे तब तक महिला वहां से भी कहीं निकल चुकी थी.

इसके बाद परिजनो ने बरबीघा थाना पहुंचकर महिला को खोजने की गुहार लगाई थी. थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने मामले में मानवीय पहल करते हुए आसपास के थाने के सभी चौकीदारों से संपर्क साध कर महिला को खोजने का प्रयास शुरू किया.

आखिरकार बुधवार को महिला शेखपुरा रोड में भटकती हुई पाई गई जिसे सकुशल बरबीघा थाना लाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.महिला को वापस पाकर परिजन काफी खुश हुए और इस मानवीय पाल के लिए बरबीघा थाना का उन्होंने आभार व्यक्त किया.

Please Share On