योजनाओं में हेरफेर के खिलाफ वार्ड पार्षदों का आनिश्चित कालीन धरना शुरू।

Please Share On

शेखपुरा। योजनाओं में हेरफेर के खिलाफ वार्ड पार्षदों का आनिश्चित कालीन धरना शुरू।। योजनाओं में हेर फेर के खिलाफ शेखपुरा नगर क्षेत्र के 10 से ज्यादा वार्ड पार्षदों का अनिश्चित कालीन धरना शुरू हो गया। सोमवार को नगर परिषद कार्यालय में वार्ड पार्षदों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया।

नगर परिषद के मुख्य द्वार पर पार्षदों ने धरना दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए धरने पर बैठे वार्ड पार्षदों में शाहबाज खान, आनंदी यादव, सुनील कुमार सहित अन्य वार्ड पार्षदों ने बताया कि नगर परिषद कार्यालय द्वारा योजना में लगातार हेर फेर किया जा रहा है। मनमानी करते हुए योजनाओं को पारित किया जा रहा है। योजनाओं में छेड़छाड़ के खिलाफ अनिश्चितकालिन धरना शुरू किया है। नगर परिषद शेखपुरा के 10 से ज्यादा वार्ड पार्षदों ने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गई।

इस मौके पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी एवं सभापति पति पर योजनाओं के हेरफेर का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जो योजना बैठक में पारित होती है उसमे हेराफेर कर बदल दिया जाता है। साथ ही उन योजनाओं को दूसरे वार्ड में दे दिया जाता है जिससे उनका वार्ड योजनाओं से वंचित हो रहा है। सभापति अपने दुलरू वार्ड पार्षदों को बड़ी योजनाएं दे रहे हैं जबकि विरोध करने वाले वार्ड को कुछ नहीं मिल रहा, जिस कारण उनके वार्ड में विकास की गति पूरी तरह से रुक गई है. इसी के खिलाफ सभी आक्रोशित हैं। इस मामले में जिलाधिकारी के हस्तक्षेप करने की मांग की गई है।

Please Share On

अनियंत्रित बोलेरो विद्युत खंभे से टकराई बाल बाल बचे लोग

Please Share On

शेखपुरा:- रविवार की सुबह नगर क्षेत्र के खंडपर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो विद्युत खंभे से जा टकराई। इस घटना में सड़क किनारे खड़े लोग बाल बाल बच गए। वहीं कुछ लोगों ने नाले के ऊपर कूद कर अपनी जान बचाई। 

बोलेरो दल्लू चौक से चांदनी चौक की तरफ तेज गति से आ रही थी। इसी दौरान खंडपर स्थित विद्युत पोल से सीधे टकरा गई। वाहन टकराने के बाद गाड़ी विपरीत दिशा में आकर घूम गई। घटना में गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में सड़क किनारे खड़ी दो बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।घटना में चालक जख्मी हो गया। इस मौके पर आक्रोशित लोगों ने चालक की पिटाई भी कर दी।जिसके बाद इसकी सूचना टाउन थाने को दी गई। मौके पर पहुंची टाउन थाने की पुलिस ने क्रेन के माध्यम से गाड़ी को कब्जे में ले लिया।

घटना में जख्मी वाहन चालक की पहचान नहीं हो सकी। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी तेज रफ्तार से आ रही थी, इसी दौरान घुमावदार मोड़ पर संतुलित होकर खंभे से टकराकर रुक गई। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी की स्थिति कायम हो गई। वहीं जदयू नेता भुवनेश्वर प्रसाद के यहां काम करने वाले कर्मी मामूली रूप से जख्मी हो गए।

Please Share On

महामानव की स्मृति में सुंदरकांड का किया गया पाठ और गरीबों के बीच बांटा गया कंबल

Please Share On

Barbigha:-भाजपा प्रवक्ता इंजिनियर सचिन सौरभ एवं भदोसी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह जी के संयुक्त नेतृत्व में “हमारा अखंड भारत सोसायटी फाउंडेशन” के बैनर तले सनातन संस्कृति के अग्रणीय योद्धा ,अनन्य हनुमान भक्त एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य श्री किशोर कुणाल जी की स्मृति में सैकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति में भदौस महावीर मंदिर परिसर में सस्वर सुंदरकांड पाठ एवं असहायों एवं जरूरतमंदों के बीच 151 कंबल का वितरण किया गया.

इस कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम 21 ब्राह्मणों की टीम के द्वारा वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ महामानव को श्रद्धांजलि देते हुए की गई.सभी लोगों ने एक एक करके उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए.वहीं उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सचिन सौरव ने कहा कि एक प्रशासनिक अधिकारी रहते हुए भी आचार्य किशोर कुणाल जी ने जिस तनमय्यता के साथ सामाजिक जीवन में लोगों का बढ़-चढ़कर सहयोग किया, वह अनुकरणीय है.महावीर कैंसर संस्थान, महावीर नेत्रालय जैसे अनेक चिकित्सीय संस्थाओं के माध्यम से उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में भी एक अद्भुत सहयोग बिहार जैसे पिछड़े राज्य के लिए किया.

धर्म शास्त्रों के प्रकांड विद्वान रहे आचार्य किशोर कुणाल साहब ने सामाजिक समरसता में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. दलित भाइयों को भी महावीर मंदिर में पुरोहित के रूप में सम्मिलित कराकर उन्होंने एक सर्व समावेशी हिंदू समाज की पहल की है.विश्व का सबसे बड़ा मंदिर श्री विराट रामायण मंदिर भी आचार्य किशोर कुणाल जी के सानिध्य में बन रहा था.इनका असमय चला जाना, हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है.वही पैक्स अध्यक्ष राजेश सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा उनका जीवन अपने आप में एक सभ्यता है.

इस सभ्यता का अनुकरण हम सभी को करना चाहिए,साथ ही उनके पदचिन्हों पर चलकर यथासंभव समाज में जरूरतमंद लोगों के बीच मदद करने के लिए आगे आना चाहिए.इसके साथ ही वर्तमान भौतिक युग में कैसे लोगों को सनातनी धार्मिक आस्था से लगाव रखना है, यह हम सभी को आचार्य श्री किशोर कुणाल जी से सीखना चाहिए.इस मौके पर हमारा अखंड भारत सोसायटी फाउंडेशन के सलाहकार भूपेश सिंह जी ,आराध्या ऑटो पार्ट्स के राजू मालवीय जी,शिव पाठक जी,सुबीन सिंह जी,मुकुंद आनंद जी ,दयाशंकर जी,केशव कुमार,हरेराम कुमार,विकास पांडे जी एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

Please Share On

चूल्हा जलाने के दौरान तीन दलित के घर मे लगी आ*ग..लाखो का हुआ नुकसान

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा प्रखंड के जयरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीबीघा गांव के मुसहरी टोले में चूल्हा जलाने के दौरान आग लगने की घटना घटित हो गई. इस घटना में टोले के तीन घर जलकर राख हो गए. जिस वजह से घर में रखा सभी जरूरी सामान, अनाज, पैसे जलकर राख हो गए.घटना के बाद पीड़ितों ने जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.

जानकारी के अनुसार चूल्हा जलाने के दौरान यह हादसा हो गया, जिसमें गांव के वीरेंद्र मांझी, उपेंद्र मांझी और श्रीचंद मांझी के घर में देखते ही देखते आग लग गई और झोपड़ी पूरी तरह जल कर राख हो गया. घटना के बाद तीनों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई.घटना के बाद ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका, परंतु जब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था.

स्थानीय लोगों ने फिलहाल तीनों की खाने-पीने में मदद की है.इस घटना के बाद सभी के सामने खाने और रहने की बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है.पीड़ितों ने खास तौर पर जिला पदाधिकारी को इस मामले में हस्ताक्षर कर मुआवजा देने की मांग की है.

Please Share On

डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में जयंती पर याद किए गए स्वामी विवेकानंद

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा के प्रतिष्ठित डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई.शिक्षकों एवं बच्चों ने स्वामी जी को अनूठे अंदाज़ में श्रद्धांजलि दी.बच्चों ने फूल की पंखुड़ियों से स्वामी विवेकानंद जी की जीवंत तस्वीर जमीन पर उकेरी और उन्हें श्रद्धा पुष्प अर्पित किए.इस अवसर पर इंटर हाउस स्पीच कॉन्टेस्ट भी

आयोजित किया गया. जिसमें बच्चों द्वारा ‘राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका’ विषय पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए. अपने उद्बोधन के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने युवाओं से राष्ट्र को मजबूत करने वाली सोच विकसित करने एवं सर्वधर्मसमभाव की भारतीय परंपरा को मजबूत कर राष्ट्र की गौरवपूर्ण वैश्विक छवि निर्मित करने का आह्वान किया.

किशोरों से आभासी दुनिया के मायाजाल से निकलकर वास्तविकता में प्रवेश करने एवं ज्ञान-कौशल हासिल करने का आह्वान किया. कॉन्टेस्ट में अनंगपाल, जोया रजा, स्तुति एवं सुयशस्वी के उद्बोधन काफी उत्कृष्ट रहे.वही प्राचार्य सुधांशु शेखर सहित कई अन्य शिक्षकों ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे.

Please Share On

मॉडर्न इंस्टीट्यूट ने सेंटर बनाकर प्री-बोर्ड परीक्षा का किया आयोजन

Please Share On

Barbigha:- प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान मॉडर्न इंस्टीट्यूट बरबीघा के द्वारा रविवार को संस्थान में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित किया गया.बिहार बोर्ड के तर्ज पर ही परीक्षा आयोजित कर विद्यार्थियों से बायोलॉजी विषय की परीक्षा ली गई. संस्थान ने बोर्ड परीक्षा से पूर्व प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन संत मेरिस इंग्लिश स्कूल बरबीघा में किया.

बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों के द्वारा कोई गलती न हो सके इसलिए उसी के तर्ज पर परीक्षा आयोजित की गई थी. इस तरह के आयोजन से मॉडर्न इंस्टीट्यूट में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों में खुशी देखी गई.मॉडर्न इंस्टीट्यूट के निदेशक मोहम्मद शब्बीर हुसैन से पूछे जाने पर उन्होंने ने बताया कि ऐसी व्यवस्था इसलिए की गई ताकि छात्र-छात्रा आधुनिक युग की परीक्षा से अवगत हो.उनके मन से दूसरे स्थान पर जाकर परीक्षा देने का भय समाप्त हो.

उनमें आत्मविश्वास की भावना जागृत हो, दृढ़ इच्छा शक्ति, दृढ़ संकल्प एवं स्वाध्याय की भावना संचारित हो सके.ज्ञातव्य हो कि इन सभी गुणों के अभाव के कारण विद्यार्थी प्रश्नों के उत्तर जानते हुए भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के द्वारा आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा में अपनी उत्तर पुस्तिका पर नहीं लिख पाते हैं. जिसका परिणाम उसे खराब अंक यानी कम अंक परीक्षाफल के रूप में मिलता है.

जिसका पश्चाताप जीवन भर रहता है.यह संस्थान इन्हीं सारी कमियों को दूर करने के लिए यह प्रयास किया है. इस परीक्षा में संस्थान के सैकड़ो छात्र छात्राओं ने भाग लिया.

Please Share On

शिक्षकों के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन..जिले भर के स्कूल से जुटे लोग

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान संत मेरिस इंग्लिश स्कूल में एसोसिएशन ऑफ सीबीएसई शेखपुरा के द्वारा सीबीएसई के शिक्षकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया.यह आयोजन नालंदा सहोदया क्लस्टर के तत्वाधान में आयोजित किया गया. जिसमें नालंदा सहोदया क्लस्टर के कन्वेनर विपिन कुमार, डिप्टी डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर ऑफ कॉर्डिनेटर

सुधांशु शेखर, राहुल कुमार, सरला प्रसाद, संजय कुमार, श्रीकांत पांडे, प्रिंस पीजे, बिनोद कुमार आदि शामिल थे.कार्यशाला का आयोजन नई शिक्षा नीति 2020 के शीर्षक पर मंथन को लेकर किया गया. जिसके रिसोर्स पर्सन सह डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर ऑफ कॉर्डिनेटर बिनोद कुमार थे.

उन्होंने नई शिक्षा नीति 2020 के शीर्षक पर महत्वपूर्ण जानकारी सभी शिक्षकों को दी. इस कार्यशाला में बरबीघा के विभिन्न सीबीएसई स्कूल के लगभग 200 शिक्षक एवं शिक्षिकाओ ने भाग लिया.

Please Share On

रात के अंधेरे में सड़क पर निकल कर जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटने लगी लोजपा नेत्री सीमा सिंह

Please Share On

Barbigha:-भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री सह लोजपा (रा) की वरिष्ठ नेत्री सीमा सिंह के द्वारा मंगलवार की रात्रि बरबीघा शहर के विभिन्न चौक चौराहा पर रात के अंधेरे में जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटा गया. उनके साथ उनके पति तथा समाजसेवी सौरभ कुमार भी साथ रहे.

गौरतलब हो कि शहर के विभिन्न इलाकों में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए, समाजसेवी संगठनों और स्थानीय लोग गरीब और बेसहारा लोगों के बीच लगातार कंबल का वितरण कर रहे है. बीती रात, लोजपा नेत्री सीमा सिंह के द्वारा एक विशेष अभियान के तहत, फुटपाथों, बस स्टैंड, हॉस्पिटल और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर रह रहे जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए.

उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य समाज के उन वर्गों तक पहुंचना है, जिन्हें ठंड के मौसम में सबसे ज्यादा मदद की जरूरत होती है.उन्होंने कहा कि यह केवल एक शुरुआत है, और आगे भी ऐसी योजनाएं जारी रहेंगी.उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील की कि वे जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं.उनके द्वारा थाना चौक, हटिया मोड़, बस स्टैंड, होटल और ढावा का स्टाफ, सरकारी अस्पताल के कर्मचारी और मरीज सहित अन्य लोगो के बीच कम्बल बांटा गया.

Please Share On

शेखपुरा को रेलवे ओवरब्रिज की सौगात..सरकार ने मानी उपेन्द्र कुशवाहा की मांग, डीपीआर पर काम तेज

Please Share On

Sheikhpura:- रेलवे पर संसद की स्थाई समिति के सदस्य और राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा द्वारा शेखपुरा में ओवरब्रिज/अंडरब्रिज बनाने की मांग को सरकार ने मान लिया है.मांग को लेकर औपचारिक जवाब भी दिया गया है. रेलवे बोर्ड की तरफ से सांसद को भेजे गए जवाब में कहा गया है कि इस मामले में टेक्निकल फिजीबिलिटी रिपोर्ट/डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट का काम रेलवे ने शुरू कर दिया है.

राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा ने पिछले साल रेलवे पर संसद की स्थायी समिति में किऊल-गया सेक्शन पर स्थित शेखपुरा-काशीचक के बीच लेवल क्रॉसिंग नं 10 पर रेलवे ओवरब्रिज या अंडरब्रिज बनाने संबंधी सवाल किया था.इस संबंध में लोकसभा सचिवालय की ओर से रेलवे को ज्ञापन भेजा गया था.मंगलवार को रेलवे बोर्ड द्वारा कुशवाहा को इस संबंध में जवाब भेजा गया,जिसमें सूचना दी गई है कि रेलवे ने टीएफआर/डीपीआर बनाने का काम शुरू कर दिया है.रिपोर्ट पूरी हो जाने के बाद अगली कार्रवाई को जाएगी.

रेलवे ने अपने भेजे जवाब में बताया है कि किसी स्थान विशेष पर रेलवे ओवरब्रिज या अंडरब्रिज बनाने पर फैसला करते वक्त ट्रेनों के संचालन, आवाजाही, लोगों पर प्रभाव और उनकी व्यवहार्यता को संज्ञान में रखते हुए प्राथमिकता दी जाती है.किउल-गया रेलखंड पर शेखपुरा-काशीचक के बीच लेवल क्रॉसिंग नंबर 10 पर ओवरब्रिज या अंडरब्रिज की मांग लंबे समय से स्थानीय निवासियों द्वारा की जा रही थी.

उपेन्द्र कुशवाहा ने मजबूती से इस मांग को रेलवे कि स्थायी समिति में रखा जिसके बाद रेलवे ने शेखपुरा के लोगों की जरूरत को समझते हुए यह कदम उठाया है. यह क्रॉसिंग अरियरी प्रखंड सहित शेखपुरा को जमुई और नवादा जिला को जोड़ता है.माना जा रहा है कि डीपीआर तैयार होने के बाद परियोजना का क्रियान्वयन काफी तेजी से होगा और शेखपुरा के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो जाएगी.

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार ने बताया कि RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा शेखपुरा की आम जनता से किए वादों को पूरा करने को लगातार सक्रिय हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों शेखपुरा में पटेल चौक पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने शेखपुरा किउल रेलखंड पर रोड ओवर ब्रिज (ROB) सहित अन्य योजनाओं पर काम करने का वादा किया था. इसी सिलसिले में पिछले दिनों राहुल कुमार भी दिल्ली में सांसद उपेंद्र कुशवाहा से मिलकर अपनी बात रखी थी.

राहुल कुमार ने कहा कि हमारे नेता ने जो वादा किया उस पर उन्होंने प्रारंभिक काम के लिए सरकार से मंजूरी ले ली है और यह नए साल में शेखपुरा के लिए बड़ी सौगात है.

Please Share On

विधायक सुदर्शन कुमार की उम्मीदवारी को चुनौती देने वाली याचिका हाईकोर्ट में हुई खारिज

Please Share On

Barbigha:-लंबी और गहन सुनवाई के बाद आखिरकार बरबीघा के जदयू विधायक सुदर्शन कुमार की उम्मीदवारी को चुनौती देने वाली याचिका हाईकोर्ट में मंगलवार को खारिज हो गई.हाई कोर्ट के माननीय न्यायाधीश नवनीत कुमार पांडे की खंडपीठ में सुनवाई के बाद बरबीघा के पूर्व विधायक गजानंद शाही द्वारा जारी की गई याचिका को खारिज कर दिया गया. याचिका खारिज होने के साथ ही विधायक सुदर्शन कुमार की उम्मीदवारी पर मंडराने वाला खतरा टल गया

दरअसल 2020 के आम विधानसभा चुनाव में बरबीघा विधानसभा से जदयू उम्मीदवार सुदर्शन कुमार और कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में गजानंद शाही आमने-सामने थे.काफी कड़ा एवं कांटेदार मुकाबले में आखिरकार सुदर्शन कुमार ने 113 वोटो से जीत दर्ज किया था.गजानंद शाही ने सुदर्शन कुमार की जीत को अनैतिक एवं जिला प्रशाशन पर सरकार के दबाव में छलपूर्वक जीत दिलाने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

उनके द्वारा वर्ष 2020 में ही इलेक्शन पिटिशन संख्या 5/2020 दायर की गई थी.लेकिन आखिरकार मंगलवार को हुई आखिरी सुनवाई के बाद उन्हें वहां भी मुहकी खानी पड़ी.इस संबंध में जदयू विधायक के अधिवक्ता माधव राज ने बताया कि गजानंद शाही के द्वारा सुदर्शन कुमार के नॉमिनेशन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने के बावजूद सरकार के दबाव में रिटर्निग ऑफिसर द्वारा नॉमिनेशन स्वीकार करने का आरोप लगाया गया था.इसके अलावा वैलेट पेपर के काउंटिंग में हेरफेर के साथ-साथ बेईमानी करके सुदर्शन कुमार को 113 वोटो से जीत दिलाने का आरोप सहित कई अन्य प्रकार के आरोप लगाए गए थे.

लेकिन हाई कोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोपो को वेबुनियाद एवं निराधार मानते हुए याचिका को खारिज कर दिया. वही हाई कोर्ट से विधायक सुदर्शन कुमार के पक्ष में निर्णय आने के बाद कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखी जा रही है.विधायक ने खुद कहा कि यह लोकतंत्र और आम जनता की जीत है.

बताते चलें कि गजानंद शाही पहली बार बरबीघा विधानसभा से वर्ष 2010 में जदयू के टिकट से विधायक चुने गए थे.वही 2015 में टिकट नहीं मिला लेकिन पुनः 2020 में वे कांग्रेस से टिकट लेकर आए.लेकिन इस बार उन्हें जदयू के उम्मीदवार सुदर्शन कुमार से हार का सामना करना पड़ा.

Please Share On