हैंडबॉल का ट्रायल हुआ संपन्न..बालक और बालिका टीम का हुआ कि चयन

Please Share On

Barbigha:-मोतिहारी जिला के बंजरिया में आगामी 24 से 26 अगस्त तक चलने वाले 6वीं राज्य स्तरीय मिनी बालक-बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शेखपुरा जिला के टीम का चयन हेतु रविवार को ट्रायल सम्पन्न हो गया.बरबीघा के स्थानीय एसकेआर कॉलेज के हैंडबॉल ग्राउंड में संपन्न कराया गया.इस अवसर पर हैंडबॉल के

सचिव आचार्य गोपाल जी हैंडबॉल के उपाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद सिंह हैंडबॉल के प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष धीरज कुमार संयुक्त सचिव यशपाल, संयुक्त कोषाध्यक्ष राहुल कुमार नेशनल रेफरी बबलू कुमार वरीय खिलाड़ी रोहित कुमार,सत्यम कुमार अमन कुमार इत्यादि के साथ-साथ कई अभिभावक भी उपस्थित रहे. बालक और बालिका टीम के लिए 10 –10 खिलाड़ियों के अलावा दो-दो अतिरिक्त खिलाड़ियों का

चयन किया है.हैंडबॉल के सचिव आचार्य गोपाल ने बताया ट्रायल हेतु संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा, ऊषा पब्लिक स्कूल शेखपुरा, प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बरबीघा, राज राजेश्वरी उच्च विद्यालय बरबीघा इत्यादि विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया.बालिका टीम किस प्रकार है.प्रिया हर्षिता प्रियल राज अमृता कुमारी क्रिस्टी रानी

अंशिका कुमारी रोशनी रानी नंदनी राज राशि कुमारी तथा अतिरिक्त में वैष्णवी प्रिया और आरोही सिंह शामिल है.बालक वर्ग में अभिनव कुमार, कन्हैया कुमार, सुशांत कुमार, गोलू कुमार, कन्हैया कुमार, फरहान आलम, इमरान राज, सूर्य कुमार जबकि अतिरिक्त खिलाड़ी में अमन कुमार और प्रिंस कुमार शामिल है.

Please Share On

डिवाइन लाइट के सफल बच्चे किए गए सम्मानित..जिले में प्राप्त किया था प्रथम स्थान

Please Share On

Barbigha:-सीबीएसई स्कूलों की संयुक्त संस्था नालंदा सहोदया क्लस्टर द्वारा शेखपुरा में आयोजित जिला स्तरीय डांस एवम सॉन्ग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन पर बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में बच्चों को पुरस्कृत एवम सम्मानित किया गया. नालंदा सहोदया के अध्यक्ष-सह- सीबीएसई के सिटी

कोऑर्डिनेटर अरविन्द कुमार सिंह, सचिव आशिष रंजन, रिसोर्स पर्सन सुषमा पाण्डेय एवम बिनोद कुमार सहित जिले के सभी सीबीएसई स्कूलों के प्रबंधकों के निर्देशन में यह ऐतिहासिक प्रतियोगिता स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शेखपुरा के नवोदय विद्यालय प्रांगण में आयोजित हुई थी.जिसमें शेखपुरा जिले के डीडीसी संजय कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय,

पूर्व प्राध्यापक डॉ रमाकांत सिंह, जेएनवी के प्राचार्य विनय कुमार, समाजसेवी ब्रजेश कुमार एवम कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही.डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुधांशु कुमार ने बताया कि सीबीएसई स्कूलों के बीच पहली बार आयोजित इस जिला-स्तरीय प्रतियोगिता में डिवाइन लाइट की बच्चियों ने डांस कंपीटिशन में प्रथम एवम सॉन्ग कम्पटीशन में दूसरा स्थान प्राप्त किया था.

जिससे पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है. विजेता विद्यालयी टीम की छात्राओं पलक, अंशिका, शगुन, आस्था, अक्षरा, नैना, पलक, सुहानी, मुस्कान, आन्वि, शिवानी, तनिष्का, शिखा, सुयशस्वी एवम सुमैया शहजाद को विद्यालय द्वारा

सफल बच्चों के साथ प्राचार्य सुधांशु शेखर

पुरस्कृत किया गया.कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर मणिमाला कुमारी एवम डांस टीचर- कोरियोग्राफर कुमार ऋतिक को भी सम्मानित किया गया.समूचे विद्यालय परिवार द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई दी गई.

Please Share On

स्प्रे छिड़क कर अज्ञात चोरों ने घरवालों को बे/होश कर 5 लाख रुपये की कर ली चो/री

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिले के गवय पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सारिका गांव में स्प्रे छिड़क कर घर में सो रहे परिजनों को बेहोश कर लगभग 5 लाख रुपये के सामग्रियों की लूट की घटना को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया.चोरी की घटना के बाद चोर आराम से चोरी कर चलते बने.चोरी कि घटना के बाद हथियामा थाने की पुलिस को सूचना दी गई.

जानकारी के अनुसार सरिका गांव के स्थानीय निवासी दामोदर यादव के घर में चोरी की घटना घटित हुई. घटना 14 अगस्त की देर रात्रि घटित हुई.उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात चोर बेहोशी का केमिकल छिड़क कर सभी को बेहोश किया और घर में घुसकर आराम से कई कमरों का दरवाजा का ताला तोड़कर सामान लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. यही नहीं भागने के क्रम में खेत में सामानों को फेंक कर जरूरी सामान लेकर चलता बने.

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बेटियों की शादी के लिए करीब डेढ़ लाख रुपए नगद घर में रखा था. वह लेकर चलते बने.इसके अलावा सोने के कान की बाली, बेसर, मंगलसूत्र सहित चांदी के कई आभूषण भी चोरों ले गए, जिनकी कीमत लगभग दो से ढाई लाख बताई जाती है. इसके अलावा घर में रखे कई अन्य कीमती सामान भी लेते गए.घटना के बाद उन्होंने आज्ञात के विरुद्ध हथियामा थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई है. गांव मैं हुई इस चोरी की घटना ने लोगों के कान खड़े कर दिए.

इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए दामोदर यादव ने कहा घटना की जानकारी थाने के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ-साथ मुखिया को भी दी गई थी. मुखिया की तरफ से कोई भी सहायता नहीं मिली. सूचना मिलने के बाद मुखिया मिलने तक नहीं पहुंची. जिस कारण परिजन मायूस दिखे. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया 15 साल से जमे मुखिया को हटाकर नए मुखिया चुना ताकि वह बुरे समय में उनके साथ खड़े रहेंगे परंतु वह भी उनके साथ खड़े नहीं रहे.

Please Share On

विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति का 29वां  स्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया 

Please Share On

Sheikhpura:-विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति का 29वां स्थापना दिवस समारोह शहर के खाण्ड पर स्थित निजी सभागार में मनाया गया.जिसकी अध्यक्षता संगठन के संरक्षक डॉ रविशंकर प्रसाद शर्मा उर्फ नवल बाबू ने किया. इस मौके पर केक काटकर लोगों ने संगठन के 29 बर्ष पूरा किये जाने पर हर्ष व्यक्त किया.

इस मौके पर संगठन के कोषाध्यक्ष महेश शर्मा,अमित कुमार, मिडिया प्रभारी सत्येंद्र कुमार, विजय कुमार शर्मा, विनोद कुमार शर्मा,कमलेश शर्मा, सनोज शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे.इस अवसर पर संगठन के संरक्षक ने कहा कि एकता में ही बल है. समाज के सभी लोग संगठित रहें और बच्चों को उच्च शिक्षा के लिये प्रेरित करें.

Please Share On

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर फैशल के खिलाफ स्वास्थ्य कर्मियों ने खोला मोर्चा,काला बिल्ला लगाकर करेंगे प्रदर्शन

Please Share On

Barbigha:-रेफरल अस्पताल बरबीघा में बिहार चिकित्सा सह जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले 10 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रही महिला एनएचएम कर्मियों के साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर फैशल अरशद के द्वारा किये गए दुर्व्यवहार के खिलाफ संगठन के जिला मंत्री अनिल कुमार के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया

,जिसमें मौजूद सभी संगठन के प्राधिकारियों और एनएचएम कर्मियों ने महिला एनएचएम कर्मियों के साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने पर नाराजगी की प्रकट किया,और प्रभारी चिकित्सा पर अधिकारी से अपने व्यवहार को लेकर महिला एनएचएम कर्मियों से माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा गलती स्वीकार नहीं किया जाता है,तो 21 अगस्त

तक सभी स्वास्थ्य कर्मी काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे और एनएचएमकर्मी काला बिल्ला लगाकर कार्य का बहिष्कार करते रहेंगे ।उन्होंने कहा कि 21 तारीख के बाद अगर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा गलती नहीं स्वीकार किया जाता है तो संगठन आगे निर्णय लेने पर विवस होगी।

Please Share On

41वीं राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे शेखपुरा के 3 खिलाड़ी

Please Share On

Sheikhpura:-41वीं जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता-2024-25 का आयोजन दिनांक 18 से 20 अगस्त 2024 तक डिविजनल स्पोर्ट कंपलेक्स संभाजी नगर औरंगाबाद महाराष्ट्र राज्य में किया जा रहा है.ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर के खिलाडी जूनियर वर्ग में हिस्सा लेंगे.

इस बात की जानकारी साझा करते हुए शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव- सह -अंतर्राष्ट्रीय कोच विश्वाजीत कुमार ने बताया कि बिहार की ओर से शेखपुरा के 2 बालक और 1 बालिका खिलाड़ी समेत कुल 3 खिलाडी बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए कर रहे हैं. विश्वाजीत कुमार आगे बताते हैं कि , राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में जूनियर बालक वर्ग में अंडर-73 से 78 किग्रा. भार में अभिजीत आनंद ,

ओवर 78 किग्रा भार में अभिनव राज तथा बालिका वर्ग में अंडर-44 से 46 किग्रा भार में ख़ुशी कुमारी भाग ले रहे हैं .बता दे की बिहार ताइक्वांडो टीम में कुल 20 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पटना से आज होंगे रवाना इनमे ही शेखपुरा के तीन खिलाड़ी भी बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.इन 3 होनहार खिलाड़ियों से काफी उम्मीद है की 41 वीं रास्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे बिहार को मेंडल देने मे सफल होंगे, साथ ही शेखपुरा जिलों को गौरांवित

करने का कार्य करेंगे. खिलाड़ियों को बनाने में प्रशिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान होता है, इस छोटे-छोटे बच्चों को जिला स्तरीय से लेकर राज्य, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए तैयार करने के लिए प्रशिक्षकों को बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह अंतर्राष्ट्रीय कोच विश्वाजीत कुमार, अध्यक्ष एडवोकेट मनीषा कुमारी, कोषाध्यक्ष रमाशंकर कुमार,

बरिये उप-समाहर्ता सह- जिला खेल पदाधिकारी डॉ धर्मराज , शेखपुरा जिला ताइक्वांडो के राष्ट्रीय प्रशिक्षक :- कुंदन कुमार, अमर कुमार, बरिये खिलाड़ी , शेखर सुमन,खुशबू कुमारी, रोहित कुमार, बंटी कुमार, सहित शेखपुरा ताइक्वांडो संघ के सभी सदस्य एवं उपस्थित अभिभावक गण ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु अपनी शुभकामना देकर शेखपुरा से रवाना किए.

Please Share On

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र में हुआ अलौकिक रक्षाबंधन महोत्सव

Please Share On

Sheikhpura:- शहर के पराग होटल पर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र में अलौकिक रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची बिहार शरीफ की राजयोगिनी अनुपम दीदी ने सभी भाई-बहनों के बीच मुरली का पाठ का संदेश पढ़कर सुनाया तथा शिव बाबा को याद कर प्रसाद का भोग लगाया। कार्यक्रम के दौरान शिव बाबा पर के गीतो के धुन पर आधारित ‘आओ बांधे पावन बंधन’, और ‘ज्ञान के सागर मंथन करके बहना राखी लाई है’

आदि गीतों पर मेडिटेशन के दौरान ध्यान लगाया. इस दौरान सेवा केंद्र की संचालिका बीके राधीका बहन ने उपस्थित सभी भाई – बहनों को ज्ञान स्मृति का तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधकर मुंह मीठा करा उन्हें ईश्वरीय सौगात दी।इस मौके पर राजयोगिनी अनुपम दीदी ने रक्षासूत्र के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्षासूत्र या बंधन हमें यही याद दिलाता है कि अगर हम स्वयं की रक्षा स्वयं करना चाहते है तो हम दृढ़

प्रतिज्ञाओ के बंधन में बने, मर्यादाओं के बंधन में बने, प्रेम के बंधन में बनें तो जीवन असुरक्षा के वातावरण में भगवान की छत्रछाया में सुरक्षित रहेगा। इसी अलौकिक संकल्पों के साथ रक्षा बंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी. वही सदर अस्पताल के डॉ रामाकांत प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि रक्षाबंधन का धागा अपने मन में बांध ले तो काम, क्रोध, मोह, त्याग कर इस संसार के संकल्प के रास्ते पर चलकर हम

अपने जीवन को आध्यात्मिक मूल्यों से अलंकृत कर व्यवहार में स्नेह, सहानुभूति, दिव्यता, मधुरता आदि दिव्या गुणों को धारण करें और संसार परिवर्तन के श्रेष्ठ कर में सतत रूप से सहयोगी बने और परमधाम की ओर चले। इस मौके पर डॉ रामाश्रय प्रसाद सिंह, सुरेश प्रसाद, भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री बलराम कुमार आनंद भाई बहन बबीता, आदि भाई -बहनों को राखी बांधा गया।

Please Share On

तालाब में डूब रही तीन बच्चियों को बचाने वाले वीर बच्चे को भाजपा प्रवक्ता ने किया सम्मानित

Please Share On

Barbigha:-भाजपा प्रवक्ता इंजीनियर सचिन सौरभ ने शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड के बेलाव पंचायत के राजस्व ग्राम किशनपुर के 10 वर्षीय बहादुर बच्चा , सौरभ कुमार से मुलाकात कर उन्हें अंगवस्त्र एवम तिरंगा से सम्मानित किया.उपहार स्वरूप चॉकलेट का डब्बा दिया.बताते चलूं कि विगत सप्ताह 8 अगस्त को सौरव ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए स्कूल से लौट रही बच्चियों जो तालाब में नहाने गई थी, को डूबने से बचाया था.

उन तीन बच्चियों मुस्कान कुमारी, मैहर कुमारी और प्रीति कुमारी, जो लगभग डूब चुकी थी.जब वे सभी जान बचाने के लिए चीख रही थी ,चिल्ला रही थी बचाओ बचाओ,ऐसे विकट परिस्थिति में यह मात्र 10 वर्षीय बच्चा अपने जान की परवाह के बिना तालाब में कूद गया और उन सभी की जान बचा ली. सचिन सौरभ ने महिला एवम बाल विकास मंत्रालय अन्नुपूर्णा देवी को पत्र लिखकर इस वीर बालक के लिए” प्रधानमंत्री बाल वीरता पुरस्कार “की अनुसंशा करने की बात कही है.

इसके साथ ही नमो एप पर “मन की बात ” कार्यक्रम के सुझाव में सौरभ के वीरता की उल्लेख करने की बात का अनुरोध प्रधानमंत्री जी से किया है.जिससे सौरभ के उत्साहवर्धन के साथ साथ देश के अन्य बच्चे भी इससे प्रेरित होंगे. जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी से मिलकर बहादुर सौरभ एवम उसके परिवार को यथासंभव सरकारी लाभ दिलाने का आग्रह किया है.

उपस्थित प्रेस के साथियों को यह बताया गया कि भाजपा प्रवक्ता सचिन सौरभ के नेतृत्व में एक पेड़ मां के नाम के अभियान के तहत शेखपुरा पहाड़ की तराई वाले क्षेत्र में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर एक सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा,जिसके मुख्य अतिथि बहादुर बच्चा सौरभ को बनाया जायेगा.

Please Share On

बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई भि/वत्स.. घ/टना को लेकर डॉक्टर आनंद की अगुवाई में निकाला गया कैंडल मार्च..डॉक्टरो, महिला स्वास्थ्य कर्मी समाजसेवी और लोजपा नेत्री हुई शामिल

Please Share On

Barbigha:-पश्चिम बंगाल में बीते 8 अगस्त को आर जी कार अस्पताल मे ड्यूटी पर तैनात एक महिला चिकित्सक के साथ गैंगरेप के बाद हुई हत्या के मामले में पूरे देश में जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इस मामले में बरबीघा में भी शनिवार की देर संध्या कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया.बरबीघा नगर क्षेत्र के थाना चौक से लेकर श्री कृष्ण चौक तक निकाली गई कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में डॉक्टर, महिला स्वास्थ्य कर्मी, समाजसेवी के साथ आम जनता शामिल हुए.

हाथों में तख्ती लिए ये लोग पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग करते दिखे.श्री कृष्ण चौक पर पहुंचकर लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर मृतक डॉक्टर की आत्मा के लिए भगवान से प्रार्थना भी किया.इस अवसर पर कैंडल मार्च की अगुआई कर रहे डॉ आनंद कुमार ने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक स्तर पर पहल होनी चाहिए.

वही डॉ रितु कुमारी ने कहा कि घटना के बाद देश भर के महिला डॉक्टर के अंदर असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है.खुद को असुरक्षित महसूस करने वाले महिला डॉक्टर कभी भी सही तरीके से ड्यूटी नहीं कर पाएगी. मौके पर मौजूद डॉक्टर गौरव कुमार, डॉ हर्ष, डॉक्टर रुपेश कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ मुकेश कुमार, डॉ शिवम् सोनाली आदि लोगों द्वारा भी इस घटना की कड़ी निंदा की गई. इस कैंडल मार्च में शामिल हुई लोजपा रामविलास की प्रदेश युवा महासचिव सीमा सिंह ने कहा की महिला डॉक्टर के साथ जघन्य अपराध हुई है. दोषियों को फांसी से कम की सजा कभी नहीं होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि देश में जब भी कभी किसी महिला के साथ रेप की घटना हो तो आरोपी को सिर्फ और सिर्फ फांसी की सजा होनी चाहिए. बताते चलें कि बीते 9 अगस्त की रात को महिला चिकित्सक मौमिता देवनाथ के साथ आरजी कर अस्पताल में गैंगरेप के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. घटना की जांच सीबीआई कर रही है. लेकिन देशभर के चिकित्सा जांच से अभी तक का संतुष्ट नही हैं.

शनिवार को देशभर में सुबह 6:00 से लेकर रविवार सुबह 6:00 बजे तक ओपीडी बाधित रखने का भी ऐलान किया गया था. ओपीडी बंद रहने से शनिवार को दिन भर सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मरीज इलाइज के लिए परेशान होते रहे. इस अवसर पर समाजसेवी मुकेश कुमार उर्फ चिंटू सिंह, दीपू कुमार, सुमन कुमारी, जयशंकर भदानी, अरुण सेठ,सीएचओ काजल कुमारी, सहित काफी संख्या में लोगों का सहयोग रहा.

Please Share On

ट्रांसफार्मर से बिजली काटने गए मजदूर की करंट लगने से मौ/त.. स/ड़क जाम

Please Share On

Sheikhpura:- घर में लाइन नहीं आने के कारण ट्रांसफार्मर से बिजली काटने गए एक मजदूर की करंट लगने से मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शेखपुरा – बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग को थोथिया पहाड़ के समीप जाम कर दिया. घटना के बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

खास तौर पर ऑफिस के काम से आने जाने वाले यात्रियों को खूब परेशानियों का सामना करना पड़ा. मृतक की पहचान कारे गांव के रहने वाले राधे चौधरी के 28 वर्ष के पुत्र महेंद्र चौधरी के रूप में की गई है. राधे चौधरी का पहला बेटा 2016 में बीमारी के कारण गुजर गया आज दूसरे बेटे की भी मौत हो चुकी है.

मृतक के चार बच्चे हैं. घटना के बाद ग्रामीणों ने मुख्य सड़क मार्ग पर शव रख कर जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टाउन थाने की पुलिस ने लोगों को समझा बूझकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Please Share On