होटल ब्लू स्टोन में नरेश प्रसाद सिंह ने फहराया तिरंगा झंडा..कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा जिले के टॉप होटल में शुमार हो चुके होटल ब्लू स्टोन में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी तिरंगा झंडा फहराया गया.तिरंगा झंडा समाजसेवी तथा पूर्व विधान सभा प्रत्याशी रहे मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब के पिता जी नरेश प्रसाद सिंह द्वारा फहराया गया. इस अवसर पर लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष इमाम गजाली, समाजसेवी शंभू यादव, पवन सिंह, रंजीत कुमार, संदीप भारती अमित प्रियदर्शी जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

झंडोतोलन के बाद होटल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर होटल के संचालन में बेहतरीन कार्य करने वाले मैनेजर कुमार साहेब सहित अन्य कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कर्मचारियों को सम्मानित करने का कार्य होटल के मालिक मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब उनके पिताजी नरेश प्रसाद सिंह, अंजनी कुमार संदीप भारती, अमित प्रियदर्शी सहित अन्य लोगों द्वारा किया गया.

इस अवसर पर मधुकर कुमार ने बताया कि लगभग 6 महीना पहले होटल खोला गया था. होटल के मैनेजर और कर्मचारियों के बेहतरीन मैनेजमेंट के दम पर यह होटल शेखपुरा जिले के साथ-साथ दूसरे जगह से आने वाले लोगों के लिए सबसे पसंदीदा होटल बन गया है. इसकी उच्च स्तरीय साफ सफाई की व्यवस्था, बेहतर गुणवत्तापूर्ण वाले भोजन के साथ कर्मचारियों का ग्राहकों के साथ दोस्ताना व्यवहार से इसे औरो से अलग बनाता है.

उन्होंने कहा कि अपनी बेहतरीन व्यवस्था के कारण जुलाई महीने में होटल रेवेन्यू के मामले में टॉप स्थान पर रहा. शादी, बर्थडे पार्टी, सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों का होने वाला मीटिंग सहित अन्य कार्यों के लिए होटल ब्लू स्टोन सबसे पसंदीदा जगह बन गया है. इसमें हमारे कर्मचारियों के साथ-साथ होटल के मैनेजिंग डायरेक्टर पुष्कर कुमार का काफी सराहनीय योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि होटल गूगल पर भी 5 पॉइंट रेटिंग के साथ टॉप पर ट्रेंड कर रहा है. सरकारी अधिकारियों का भी यह सबसे पसंदीदा होटल बन चुका है.

उन्होंने कहा कि होटल ब्लू स्टोर शेखपुरा के लिए एक पहचान के समान हो गया है. आगे भी उन्होंने कर्मचारियों को किसी ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक कार्य करते हुए ग्राहकों की सेवा में तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया.

 

Please Share On

साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित हुआ सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रम

Please Share On

Barbigha:-जिले के प्रतिष्ठित संस्थान साई ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस (ओनामा) में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. आजादी के इस पावन वेला में हर साल की तरह इस बार भी संस्थान के अध्यक्ष अंजेश कुमार ने तिरंगा फहरा कर तिरंगे को सलामी दिया.संस्थान के अध्यक्ष ने अपने संदेश में सभी छात्र-छात्राओं एवं नोनिहाल बच्चों को पूरी निष्ठा के साथ ईमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए देश सेवा करने का मंत्र दिया.

झंडोत्तोलन के पश्चात साई पब्लिक स्कूल के बच्चों ने परेड प्रस्तुत किया तथा विभिन्न प्रकार के पिरामिड बनाकर देशभक्ति का पैगाम दिया. इस अवसर पर अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के अध्यक्ष अंजेश कुमार ने स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए किया. तत्पश्चात तनु ,मानसी, अंबिका, अनुपम ,तथा सोनाक्षी के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया.कार्यक्रम में संस्थान के सभी संकायों के बच्चों ने अपनी कला की शानदार प्रस्तुति दी.

बीएड संकाय से द्वितीय वर्ष के छात्र राजकुमार ने शानदार देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया.साई पब्लिक स्कूल से संगीत शिक्षक रामबालक कुमार के निर्देशन में छात्र अभय प्रताप, आशुतोष, काजल, वंदना, एवं जया द्वारा लघु नाटक *वृद्ध देवो भव* प्रस्तुत किया.वही अर्चित,ओमेंस, ऋषभ, अमन, ऋतुराज, अभिनव गोपाल एवं विक्की के द्वारा *दहेज प्रथा* नामक लघु नाटक का जीवंत मंचन किया गया.कक्षा नर्सरी ,कक्षा एलकेजी आदि वर्गों के विद्यार्थियों ने अपनी कला की शानदार प्रस्तुति दी.

छोटे बच्चों ने देशभक्ति गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर आगंतुकों का मन मोह लिया.इस अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष रमेश कुमार , एचओडी बलदेव प्रसाद, बीएड संकाय से सहायक प्राध्यापक सर्वेश कुमार राय,मु. हसीन फार्मेसी संकाय से अमित कुमार, सौरदीप सरकार, सांभा सरकार के अलावा साई पब्लिक स्कूल के शिक्षक निलेश कुमार ,

बच्चों के साथ संस्थान के अध्यक्ष अंजेश कुमार

जितेंद्र कुमार ,उदय कुमार, श्वेता कुमारी,सोनी कुमारी, गुड़िया कुमारी, सौरभ कुमार,गुलशन कुमार, प्रिंस कुमार, विशाल कुमार आदि उपस्थित रहे.वही गैर शैक्षणिक कर्मचारीयो में आसित अमन, राजाराम, रघुवीर शंकर, कुमार हर्षवर्धन आदि की उपस्थिति रही.

Please Share On

सीबीएसई स्कूलों के द्वारा ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन..प्रतियोगिता में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बना विजेता

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिले में सीबीएसई स्कूलों के द्वारा नालंदा सहोदया के बैनर तले जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में ऐतिहासिक ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ एक सांस्कृतिक प्रतियोगिता के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम में शेखपुरा जिले के संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा, ऊषा पब्लिक स्कूल शेखपुरा, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बरबीघा, संत मैरी पब्लिक स्कूल बरबीघा, विकास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बरबीघा, SADN पब्लिक स्कूल शेखपुरा, साई पब्लिक स्कूल ओनामा एवम शेखपुरा जवाहर नवोदय विद्यालय शेखपुरा के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी.

बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों विशेष विशेष तौर पर देशभक्ति नृत्य एवम गायन की एक-से-बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर शेखपुरा के माननीय डीडीसी, शेखपुरा एवम जिला नियोजन पदाधिकारी एवम रामाधीन कॉलेज शेखपुरा के पूर्व प्राचार्य प्रो रमाकांत सिंह, आमंत्रित थे.नालंदा सहोदया क्लस्टर के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सचिव आशिष रंजन एवम सीबीएसई की रिसोर्स पर्सन सुषमा पांडेय की उपस्थिति एवम दिशा-निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता में

नृत्य के इवेंट में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल, बरबीघा की टीम प्रथम, विकास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, बरबीघा की टीम द्वीतीय एवम संस्कार पब्लिक स्कूल, शेखपुरा की टीम तृतीय स्थान के लिए चयनित हुई. जबकि गायन इवेंट में जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम ने प्रथम एवम तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया और डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल, बरबीघा की टीम दूसरे स्थान पर रही.

प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को नालंदा सहोदया की ओर से पुरस्कृत किया गया.कार्यक्रम में उपस्थित जिले के सीबीएसई विद्यालयों के प्राचार्यों को भी सहोदया द्वारा सम्मानित किया गया.इससे पूर्व जवाहर नवोदय विद्यालय, शेखपुरा के प्राचार्य विनय कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया. एवम संस्कार पब्लिक स्कूल, शेखपुरा के प्राचार्य बिनोद कुमार ने कार्यक्रम के उपरांत धन्यवाद ज्ञापित किया.

Please Share On

उग्रवादियों तक से लोहा लेने वाले शेखपुरा के Dsp अरविंद कुमार सिन्हा को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार..लोग दे रहे बधाई

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा के तेतर्रार डीएसपी अरविंद कुमार सिंह को इस बार राष्ट्रपति पुरस्कार देने की घोषणा हुई है.वे 1990 बैच के सीधे नियुक्त पुलिस अवर निरीक्षक हैं.जिन्हें हजारीबाग में ट्रेनिंग के बाद उग्रवाद प्रभावित गिरिडीह जिला में पदस्थापित किया गया था.गिरिडीह जिला में थानाध्यक्ष के पद पर इनकी पहली पोस्टिंग उग्रवाद की जननी पीरटाॅड़ (चिरकी ,मधुवन)में हुई.

ये यहीं से थानाध्यक्ष के रूप में अपनी सफर को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाते हुए गिरिडीह जिला के अन्य उग्रवाद प्रभावित थाना यथा निमियाघाट, बगोदर,गांडेय, मुफस्सिल, उग्रवाद प्रभावित पलामू जिला के हुसैनाबाद, गोड्डा जिला के सुन्दरपहाड़ी, गोड्डा टाउन आदि थाना में थानाध्यक्ष के रूप में रहते हुए कई दुर्दांत एवं खतरनाक उग्रवादियों को बहादुरी का परचम लहराते हुए गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का काम किया था.

बर्ष 2004 में कैडर बंटबारा के तहत ये बिहार आ गए.बिहार में पटना जिला के गोपालपुर ,अगमकुऑ,ट्रैफिक आदि थाना में थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहते हुए बर्ष 2012 में इन्हे पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर तथा बर्ष 2019 में डीएसपी के पद पर प्रोन्नत किया गया था. लगातार बेहतर कार्य करते रहने के कारण 3-4 माह पूर्व इन्हे वरीय पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया गया है. वर्तमान में ये पीछले करीब एक-देढ़ बर्षो से शेखपुरा जिला में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर पदस्थाखपित हैं.

अपनी कर्तव्य के प्रति सदा सजग रहने वो मिलनसार तथा अपनी मधुर वाणी को लेकर ये शेखपुरा जिला में वरीय पदाधिकारी के रूप में अपना अलग पहचान बनाए हुए हैं.आज इन्हे इनकी सराहनीय सेवा के लिए देश के महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करने की घोषणा की गई है. जिससे जिला के आम नागरिक के साथ-साथ शेखपुरा पुलिस अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही है.

Please Share On

अगर आप भी है मगही कलाकार तो अपनी प्रतिभा को धार देने के लिए हो जाइए तैयार..गया में होगा दो दिवसीय मगही कला उत्सव का आयोजन..कल तक होगा रजिस्ट्रेशन

Please Share On

Sheikhpura:-मगही कला और संस्कृति को बढ़ावा देने को लेकर शेखपुरा नगर क्षेत्र के लालबाग मोहल्ला स्थित एक निजी सभागार में रविवार को संस्कार भारती की बैठक आयोजित की गयी.बैठक में संस्कार भारती के संगठन मंत्री वेद प्रकाश ने बताया कि आगामी 7 और 8 सितंबर को गया शहर में दो दिवसीय मगही कला उत्सव का आयोजन किया जाएगा.

जिसमें मगध प्रमंडल के लगभग एक हजार कलाकार शामिल होंगे.इस आयोजन का उद्देश्य लुप्त होती मगही कला और संस्कृति को पुनर्जीवित करना है.उत्सव के प्रमुख विषयों में सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य, स्वदेशी जीवन शैली और समृद्धि के आधार पर परिवार शामिल है. उत्सव के दौरान विभिन्न कलाओं के कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा.

मगही कला उत्सव की तैयारी जोरों पर है.विभिन्न कलाओं के कलाकारों से संपर्क किया जा रहा है. प्रांत मंत्री रंजय अग्रहरि तथा दक्षिण बिहार प्रांतीय सदस्य विकास मिश्रा ने बताया कि यह उत्सव गया के चांदचौरा स्थित सिजुआर भवन में आयोजित किया जाएगा.यह मगध क्षेत्र में पहली बार होगा कि इस प्रकार का भव्य आयोजन हो रहा है.

उन्होंने बताया कि इस उत्सव में भाग लेने के लिए कलाकारों को 1 अगस्त से 15 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा.जिला संयोजक ब्रजेश कुमार
‘ सुमन ‘ ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन मगध क्षेत्र की संस्कृति और कला को नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है, जो क्षेत्र के कलाकारों और कला प्रेमियों के लिए एक अनूठा अवसर होगा. शेखपुरा से भी बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे. बैठक में  उपेन्द्र प्रेमी,लखैरा लाल कुशवाहा, कृष्ण,चंदन कुमार, जिला प्रचारक अनिकेत सहित कई अन्य शामिल थे.

Please Share On

शेखपुरा के लाल ने किया कमाल..शिवम को गोल्ड और मनीष को मिला ब्रॉन्ज मेडल

Please Share On

Sheikhpura:-बिहार राज्य योग संघ तथा सारण जिला योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में 11वीं बिहार राज्य जूनियर/सीनियर योगासन प्रतियोगिता का आयोजन छपरा जिला के सेंट्रल पब्लिक स्कूल परिसर में किया गया. इसकी जानकारी देते हुए शेखपुरा जिला योग संघ के जिला सचिव आशीष आर्या ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 38 जिला से लगभग 400 छात्र/छात्राएं योग प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग लिया.

जिसमें अपने जिले शेखपुरा के शिवम कुमार(आयु वर्ग 18-21) में गोल्ड मेडल तथा मनीष कुमार(आयु वर्ग 14-16) में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर नेशनल योगा टीम के लिए बिहार योगा टीम में अपना स्थान पक्का किया.नेशनल योग प्रतियोगिता के लिए शिवम केरल(सीनियर योग टीम के साथ) और मनीष हिमाचल प्रदेश(जूनियर योग टीम के साथ) जायेंगे.इसके आगे आर्यावर्त योग अकादमी शेखपुरा के निदेशक/संस्थापक आशीष आर्या ने बताया कि शेखपुरा जिला योग टीम के सात सदस्यों वाले टीम में पांच योग प्रतिभागी योगासन प्रतियोगिता में भाग लिए थे.

जिसमें शिवम कुमार, विक्की कुमार, संतोष कुमार, मनीष कुमार,दीपांशु कुमार, तथा टीम मैनेजर रितेश कुमार के साथ खुद जिला सचिव आशीष आर्या टीम की अगुआई कर रहे थें. इसके आगे आशीष आर्या ने बताया कि शेखपुरा जिला योग टीम के सचिव आशीष आर्या और टीम मैनेजर को रेफरी की उत्कृष्ट भूमिका के लिए मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.इसके आगे आशीष आर्या ने बताया कि जिला योग टीम को आर्यावर्त योग अकादमी शेखपुरा ने स्पॉन्सर किया था.

Please Share On

परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों के बारे में दी गई जानकारी

Please Share On

Sheikhpura:-जिला स्वास्थय समिति शेखपुरा के सभागार में सिविल सर्जन के अध्यक्षता में FPLIMS (Family Planning Logistics Information Management System) का एक दिवसीय उन्मुखीकरण किया गया.इस कार्यक्रम में परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत उपयोग में आने वाले अस्थाई साधनों के बेहतर प्रबंधन हेतु जानकारी दिया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार द्वारा किया गया.

इस दौरान परिवार नियोजन के नोडल अफसर डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया की शेखपुरा में सदर अस्पताल से लेकर आशा स्तर तक इस एप्प का उपयोग किया जा रहा है.इस दौरान डी पी एम डॉ दयाशंकर निधि ने FPLIMS से होने वाले फायदे, समय प्रबंधन आदि बातों को बताया.

इस कार्यक्रम में सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी , प्रखंड स्वस्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड मूल्याङ्कन & अनुश्रवण सहायक, भंडारपाल सहित सभी सहयोगी संस्थाओं के जिला प्रतिनिधि मौजूद थे.

Please Share On

दो बाइक के बीच हुई आमने-सामने टक्कर में एक युवा गं/भीर रूप से घा/यल

Please Share On

Barbigha:- दो बाइक के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.बरबीघा सरमेरा मुख्य सड़क मार्ग डीह गांव के पास घटित इस घटना में सरमेरा थाना क्षेत्र के बढ़िया गांव निवासी जोधन मांझी का पुत्र राजू मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया.घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.

जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया.इस सड़क दुर्घटना में राजू मांझी के सिर में गंभीर चोट लगी जबकि एक पैर भी टूट गया. परिजनों ने बताया कि वह बाइक लेकर बरबीघा किसी काम से जा रहा था.डीह गांव के पास सामने से आ रहे एक अन्य अनियंत्रित बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया.

इस घटना में दूसरे बाइक पर सवार युवक बाल बाल बच गया. घटना के बाद दूसरा युवक बाइक लेकर फरार हो गया जबकि राजू मांझी को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.हालांकि राजू मांझी की जान खतरे से बाहर बताई गई है.

Please Share On

नमक लाने गए बुजुर्ग के साथ हुए मारपीट मामले में प्राथमिक की दर्ज

Please Share On

Barbigha:-दो दिन पूर्व बरबीघा थाना क्षेत्र के कुटौत गांव में एक बुजुर्ग के साथ हुई मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई. प्राथमिक की दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.घटना के संबंध में बताया गया कि गांव के के किसान आनंदी प्रसाद सिंह किराना दुकान से नमक लाने के लिए गए हुए थे. नमक लेकर लौटने के दौरान गांव के ही दुखी सिंह के पुत्र पंकज सिंह उर्फ हठ्ठी बाबा ने उन्हें रास्ते में घेर लिया और उनसे पांच लाख रुपया रंगदारी मांगने लगा.

जब आनंदी प्रसाद सिंह ने विरोध किया तब पंकज सिंह ने उनके ऊपर कमर से पिस्तौल निकाल कर तान दिया. रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी गई. बात आगे बढ़ा तो पंकज सिंह ने खंती से प्रहार करके आनंदी सिंह को गंभीर रूप से घायल कर दिया.घटना में उनका एक पैर और दाहिना हाथ एक जगह से बुरी तरह से फट गया. यही नहीं पति को छुड़ाने पहुंचे आनंदी प्रसाद सिंह के पत्नी के साथ भी मारपीट किया गया. जब आनंदी प्रसाद सिंह का छोटा भाई वहां पहुंचा तब पंकज सिंह वहां से भाग निकला.

घटना के बाद आनंदी प्रसाद सिंह को रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया. घायल किसान के पुत्र आशिक कुमार ने बताया कि पंकज कुमार सिंह गांव में पहले भी कई लोगों के साथ रंगदारी मांगने के नाम पर मारपीट कर चुका है. उसके डर से गांव के लोग भी भयभीत रहते हैं.

कुछ दिन पहले भी उसके पिता और चाचा कमलेश सिंह के अलावा एक महिला के साथ मारपीट किया गया था.यही नही पंकज सिंह के खिलाफ बरबीघा थाना में पहले से भी चार मुकदमा दर्ज है. घटना को लेकर थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है

Please Share On

जनप्रतिनिधि के प्रयास से नहर में बढ़ी पानी की धार..करीब चार साल बाद किसानों को अच्छी पैदावार की उम्मीद

Please Share On

Barbigha:-पिछले चार वर्षों से सुखा रहने वाला पौरा से मौरा नहर में इस बार पानी की तेज धार देखकर क्षेत्र के किसानों में काफी खुशी देखने को मिल रही है.मुंगेर प्रक्षेत्र के एमएलसी अजय सिंह के सार्थक प्रयास का नतीजा अब धरातल पर दिखने लगा है.किसानों को इस बार धान की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद बन गई है.क्षेत्र के किसानों के हर खेत तक पानी पहुंचे इसके लिए एमएलसी अजय सिंह के प्रतिनिधि सतीश सिंह क्षेत्र में घूम-घूम कर नहर की स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

जरूरत पड़ने पर नालंदा और शेखपुरा जिले के सिंचाई विभाग के इंजीनियर और एसडीओ को आवश्यक दिशा निर्देश देकर कार्य करवाया जा रहा है. मंगलवार को भी एमएलसी अजय सिंह के प्रतिनिधि सतीश सिंह खलील मलिल चौक से लेकर बरबीघा एसकेआर कॉलेज तक नहर की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान माननीय ने जो वादा किया था उसे निभाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.अब तक मालदह सर्वा,सामस खुर्द, सामस बुजुर्ग, खोजागाछी आदि पंचायत के सभी गांव में पानी पहुंच चुका है.

वही बरबीघा नगर क्षेत्र और शहर को पार करके पाक, तेउस , जगदीशपुर केवटी, कुटौत पिंजड़ी, आदि पंचायत तक पानी पहुंचाने में थोड़ी परेशानी हो रही है. इसको लेकर लगातार विभाग के अधिकारी से संपर्क बनाकर टूटे हुए तटबंधों की मरम्मत करके और अतिक्रमणों को हटाकर खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. मंगलवार को नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में भी एसकेआर कॉलेज से लेकर परसोंबीघा मोहल्ला तक अतिक्रमण के कारण जाम हो चुके नहर की उड़ाही का कार्य शुरू हो गया है.एक से दो दिन के अंदर बाकी बचे क्षेत्र में भी पानी पहुंचनी शुरू हो जाएगी.

वही एमएलसी अजय सिंह के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए क्षेत्र के किसान सुधीर सिंह, रुस्तम कुमार सिंह, रंजीत कुमार, विपिन महतो,शम्भू प्रसाद, आदि ने कहा कि इस बार अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है. पिछले तीन-चार वर्षो से किसान धान रोपते थे,लेकिन पानी के अभाव के कारण फसल बर्बाद हो जाती थी.नहर में मात्र 2-4 दिनों के लिए पानी आता था जिस वजह से किसाने की खेतों तक पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच पाती थी.

Please Share On