लद्दाख के बर्फ में दबकर हुई थी सेना जवान हुआ था शहीद, दी गई श्रद्धांजलि

Please Share On

रिपोर्ट:-धीरज सिन्हा

SHEIKHPURA :-आज चेवारा प्रखंड के ग्राम एकाढा में देश की रक्षा करते हुए सेना जवान अंकित राज वर्फ में दबकर 5 जनवरी 2018 को वीरगति को प्राप्त हो गए थे. उनके शहादत को सम्मान, के समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस कार्यक्रम के मुख्य लोजपा रामबिलास के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली भी शामिल हुए. बताते चलें की शहीद अंकित राज की श्रद्धांजलि सभा बहुत ही धूमधाम से शहिद के बड़े भाई प्रोफेसर गौरव कुमार सिंह ने समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन कराया.

गौरतलब हो की इस शहादत को सम्मान समारोह की अध्यक्षता लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला अध्यक्ष श्री इमाम गजाली जी ने की. इमाम गजाली ने कहा है की मैं हमेशा शहीद परिवारों के साथ था , हूं , और रहूंगा. इस कार्यक्रम में इमाम गजाली के साथ-साथ लखीसराय के टीचर पीयूष झा ने अपने मीठी वाणी से पूरे समारोह में चार चांद लगा दिया.

समारोह में चेवाड़ा थाना के थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, अनिल यादव, मुन्ना खान, बादशाह खान, राजकुमार उर्फ पुतुल, शंभू बाबू पूर्व मुखिया और सैकड़ो सम्मानित अतिथि शामिल हुए. इस दौरान शहीद के सम्मान में सबों ने बारी-बारी से शहीद के आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया.

Please Share On

बंद कमरे में जलाया अलाव एक महिला समेत दो बच्चीयां बेहोस, दरवाजा तोड़कर बचाई गई जान…

Please Share On

(रिपोर्ट:-धीरज सिन्हा):-जिले के सिरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मनीअंडा गांव में एक ही परिवार के तीन लोग देर रात घर में सोये थे और सोये-सोये तीन लोग बेहोस हो गए. इससे पहले की कुछ बड़ा हादसा हो जाता परिजनों की सूझ-बुझ से एक महिला और दो बच्चियों की जान बचाई गई. परिजनों ने बताया है की बढ़ते ठंड के कारण तीनो घर में सोये थे और सोये अवस्था में ही तीनो बेहोस हो गए. जिसे बेहोस महिला के देवर पारस मिस्त्री ने दरबाजा तोड़कर बाहर निकाला है.

घटना का कारण बताया जा रहा है की ठंड से बचने के लिए दरबाजा बंद कर घर के अंदर आग जलाया गया था जिसका गैस बाहर नही निकल पाया और तीनो बेहोस हो गए पारस मिस्त्री ने कहा है की तीनो को आनन-फानन में शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है. इस घटना में बीरेंद्र मिस्त्री की पत्नी 50 वर्षीय उमन देवी और 16 वर्षीय पुत्री गुंजन कुमारी इसके अलावे चीकू मिस्त्री की 10 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी अचेतावस्था में मिली जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

वहीं चिकित्स्कों ने तीनो को अब खतरे से बाहर बताया है. गौरतलब हो की एक तरफ ठंड कहर वरपा रही है लोग इससे बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहें है और यही अलाव उनके जीवन के लिए काल बन जा रहा है. जरूरत है की अलाव कभी भी बंद कमरे में न जलाएं इससे आपकी जान भी जा सकती है. ठंड में सावधानी वरते.

Please Share On

बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष रहे आचार्य किशोर कुणाल साहब के लिए श्रद्धांजलि सभा का होगा आयोजन

Please Share On

Barbigha:- बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष रहे आचार्य किशोर कुणाल साहब के लिए रविवार की दोपहर बरबीघा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा. बरबीघा के होटल ग्रैंड के सभागार भवन में दोपहर 12:00 बजे आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि सभा में काफी संख्या में क्षेत्र के बुद्धिजीवी और समाज सेवी लोग उपस्थित रहेंगे.

जानकारी देते हुए बरबीघा नगर परिषद के पूर्व नगर अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि आचार्य किशोर कुणाल जी, एक विद्वान, धर्मशास्त्रों के गहन ज्ञाता, और बिहार के समाज सुधारकों में से एक, अपनी असाधारण विद्वता और समाज सेवा के लिए स्मरणीय हैं.वे भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईपीएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी और पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे. उनके योगदान ने न केवल धार्मिक क्षेत्र में बल्कि समाज के वंचित वर्गों के उत्थान में भी गहरी छाप छोड़ी है.

उनकी विद्वता और प्रयासों के माध्यम से महावीर मंदिर ट्रस्ट ने स्वास्थ्य, शिक्षा, और धार्मिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए.आचार्य किशोर कुणाल जी के निधन से भारतीय समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. यह क्षति न केवल धर्म और अध्यात्म के क्षेत्र में बल्कि सामाजिक सुधार और मानवीय सेवा के क्षेत्र में भी महसूस की जाएगी.

उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हम प्रार्थना करेंगे कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. श्रद्धांजलि के माध्यम से उनके द्वारा समाज को दिए गए बहुमूल्य योगदान की चर्चा की जाएगी ताकि उनके विचारों एवं कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी प्रेरित रहें.

Please Share On

जयंती पर याद किए गए बरबीघा के दधीचि कहे जाने वाले लाल बाबू

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा के दधीचि कहे जाने वाले कृष्ण मोहन प्यारे सिंह उर्फ लाला बाबू की जयंती शनिवार को धूमधाम से बनाई गई. उनके द्वारा स्थापित की गई एसकेआर कॉलेज में जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिले के एसपी डॉक्टर राकेश कुमार जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी नेता शिवकुमार, प्रोफेसर रामविलास सिंह, प्रोफेसर सुधीर मोहन शर्मा, डॉ मुनेश्वर बाबू सहित अन्य लोग शामिल हुए.

कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ राज मनोहर कुमार के द्वारा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को पुष्प कुछ और अंगवस्त्र देखकर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज में स्थित लाला बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत दीप प्रज्वलित करके किया गया. कार्यक्रम में शामिल अन्य लोगों के द्वारा भी लाला बाबू की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी शिवकुमार के द्वारा लाला बाबू के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया. उन्होंने कहा कि लाला बाबू लोकतंत्र में विश्वास ही नहीं रखते थे, बल्कि लोकतांत्रिक तरीके से जीते भी

थे.कभी भी किसी प्रकार के गलती होने पर अपने से छोटे उम्र के व्यक्ति से भी माफी मांगने में उन्हें कोई शर्म नहीं आती थी. उनकी यही प्रवृत्ति उन्हें लोगों से अलग और महान बनाती थी.वही मुख्यातिथि डॉ राकेश कुमार ने कहा कि मुझे जानकर खुशी हुई कि लाला बाबू के द्वारा यह कॉलेज बनाई गई थी. निश्चित तौर पर जिस समय कॉलेज बना होगा,उस समय लोगों के लिए किसी मंदिर से कम नहीं होगा. लेकिन आज कॉलेज की जर्जर स्थिति देखकर मुझे अंदर सेबहुत तकलीफ हुई है.उन्होंने सभी लोगों के समक्ष एक कमेटी बनाकर कॉलेज की जर्जर स्थिति को बदलने के लिए आर्थिक और शारीरिक रूप से पहल करने का आग्रह भी किया.

उन्होंने इस पहल में हर संभव सहयोग का भी भरोसा दिया.उनके घोषणा पर हॉल में उपस्थित सैकड़ो बच्चों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया. वही लाला बाबू के भतीजे कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ सुधीर मोहन शर्मा ने कहा कि लाला बाबू बरबीघा के दधीचि कहे जाते थे. अंग्रेजों से लड़ने में वह सबसे आगे रहने वाले थे. उन्होंने दर्जनों शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना की. समाज सेवा को प्रथम कर्तव्य माना.बरबीघा के तेउस गांव में जन्मे लाला बाबू गांधी जी के आह्वान पर पढ़ाई छोड़ आजादी की लड़ाई में शामिल हुए थे.

बरबीघा के पहले विधायक लाला बाबू चुने गए थे. उन्होंने कई शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना की, जिसमें आरडी कॉलेज शेखपुरा, केकेएस कॉलेज जमुई , केकेएस कॉलेज लखीसराय ,बरबीघा उच्च विद्यालय ,उच्च विद्यालय कटारी, उच्च विद्यालय मालदह, उच्च विद्यालय बबनबिगहा आदि प्रमुख हैं. समाज के लिए दिए गए उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा. इस मौके पर डॉक्टर उपेंद्र प्रकाश दास, डॉक्टर बीपी मौर्य ,संतोष कुमार ,अरुण कुमार,चंद्रमौली,सत्येंद्र नारायण सिंह आदि शैक्षणिक कर्मी भी उपस्थित है.

कार्यक्रम के अंत में सुमित्रा-सुरमा सदन नामक संस्था के द्वारा विभिन्न संकाय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया गया. छात्रवृत्ति देने का काम संस्था के संचालक सत्येंद्र सिंह के द्वारा किया गया .कार्यक्रम के संयोजक के रूप में कुंदन लाल ने महती भूमिका निभाई. मंच संचालन का काम कॉलेज के ही प्रोफेसर वीरेंद्र पांडे ने किया. अंत में संतोष कुमार के द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता निभाने के लिए लोगों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया गया.

Please Share On

दो पक्ष में हुई भयंकर मारपीट आधा दर्जन लोग घायल..दोनों तरफ से प्राथमिकी हुई दर्ज

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा थाना क्षेत्र के राजौरा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में भयंकर मारपीट की घटना हो गई. इस घटना में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसमें एक पक्ष से पीड़ित पप्पू पासवान ने बताया कि गांव के ही ओमप्रकाश पासवान और उसके परिवार से जमीन विवाद चल रहा है.

विवाद को लेकर ही गुरुवार की संध्या ओमप्रकाश पासवान, रवि कुमार रजनीश कुमार आदि ने गाली गलोज करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर सभी लोग लाठी डंडा लेकर पप्पू पासवान के घर पर चढ़ गए.इसके बाद दोनों तरफ से जमकर लाठियां चलने लगी. मारपीट की इस घटना में एक पक्ष से पप्पू पासवान, उसकी पत्नी रिंकी देवी, चाचा राम नगीना पासवान आदि घायल हो गए. जबकि दूसरे तरफ से भी ओमप्रकाश पासवान सहित तीन लोग घायल हुए.

ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद झगड़ा को शांत कराया गया. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा ले जाया गया. उपचार के बाद दोनों पक्षों की ओर से बरबीघा थाना में गली गलौज और मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. दोषी पक्ष के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

नौ दिवसीय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ..पहले दिन निकाली गई महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ला में शुक्रवार से 9 दिवसीय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन शुरू हो गया. इस आयोजन की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया.कलश यात्रा में महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर सिर पर कलश लेकर शामिल हुईं, जिससे धार्मिक वातावरण और भी पावन हो गया.यज्ञ स्थल से कलश यात्रा निकलकर सकलदेव नगर मोहल्ला होते हुए थाना चौक के रास्ते वापस यह स्थल पर आकर ही समाप्त हुआ.

इस दौरान कलश यात्रा में शामिल महिलाएं जय श्री राम का नारा लगाती रही.इस संबंध में आयोजक विकाश कुमार, चंदन कुमार, पिंटू कुमार आदि ने बताया कि चित्रकूट धाम से पधारे संत मनमोहन शरण दास जी महाराज के द्वारा लोगों को राम कथा का श्रवण कराया जाएगा. कथा का आयोजन प्रत्येक दिन संध्या 3:00 बजे से लेकर 7:00 तक किया जाएगा.कथा के दौरान ही सीता राम विवाह महोत्सव का भी भव्य झांकी प्रस्तुत की जाएगी.कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं को कथावाचक के द्वारा

श्रीमद्भागवत कथा के महत्व और श्री राम कथा के आध्यात्मिक संदेश के बारे में विस्तार से बताया गया. उन्होंने भगवान श्रीराम के जीवन और उनके आदर्शों को समझाते हुए कहा कि ये कथाएं हमें धर्म, सत्य, और कर्तव्य पालन का मार्ग दिखाती हैं.कथा वाचन के दौरान भजन और कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा. जिससे भक्तिमय माहौल बना रहा.

वही आयोजक सतीश कुमार ने कहा इस प्रकार के आयोजन सामाजिक और आध्यात्मिक एकता को बढ़ावा देने के साथ साथ लोगों को अपने जीवन में धार्मिक मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देते हैं.

Please Share On

बरबीघा में मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का होगा आयोजन..खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता करेंगे मुकाबला का उद्घाटन

Please Share On

Barbigha:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के एसकेआर कॉलेज के खेल मैदान में रविवार को एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता उपस्थित होंगे.क्रिकेट मैच का आयोजन आईजीआईएमएस के हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषभ कुमार के द्वारा किया जा रहा है. मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शकों के जुड़ने की उम्मीद है.आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए डॉ

ऋषभ कुमार ने बताया कि प्रशासन एकादश वर्सेस नागरिक एकादश के बीच क्रिकेट मैच की का आयोजन किया जाएगा. जिसका मुख्य उद्देश्य आम लोगों और प्रशासन के बीच बेहतर संबंध को स्थापित करना है.खेल के माध्यम से लोगों के बीच भाईचारे का विकास होता है.उस पर भी प्रशासनिक महकमा और आम जनता एक ही जगह पर जुड़ जाए तो यह एक बहुत बड़ा सामाजिक संदेश माना जाता है.इस आयोजन में प्रखंड के बीडियो अमित कुमार, अंचल अधिकारी गौरव कुमार, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आनंद कुमार , सहित क्षेत्र के बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी लोग अपनी सहभागिता निभाएंगे.

मैच का आयोजन नव वर्ष के आगमन के उपलक्ष में किया जा रहा है.बताते चले की डॉक्टर ऋषभ कुमार के द्वारा सामाजिक स्तर पर विभिन्न तरह के आयोजन लगातार किए जा रहे हैं. दर्जनों में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन करने के बाद मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. आयोजन को सफल बनाने में डॉक्टर आनंद कुमार भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

Please Share On

पैदल घर जा रहे कराटे शिक्षक के भाई को स्कूटी और फिर ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत

Please Share On

 

रिपोर्ट:-धीरज सिन्हा

SHEIKHPURA: सड़क हादसे में कराटे शिक्षक शैलेन्द्र पांडेय के भाई का निधन, बेटे के लिए लड़की देख कर रहे थे तभी कोसुम्भा रेलवे गुमटी के समीप स्कूटी ने पहले टक्कर मर दिया, जिसके बाद बुजुर्ग गिर गए और फिर ट्रक ने सर पर ही चक्का चढ़ा दिया जिसमे उनकी दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान अरियरी प्रखंड के भोजडीह गांव निवासी स्व बालेश्वर पांडेय के पुत्र रविन्द्र पांडेय के रूप में की गई है. घटना के बाद स्कूटी और ट्रक मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

बाइट:-शैलेन्द्र पांडेय–मृतक के भाई

 

Please Share On

गगौर गांव में द*बंगो ने घर में घुसकर किसान को मारी गो*ली..मौके पर हुई मौ*त

Please Share On

Sheikhpura:- गागौर गांव में दबंगों ने किसान की गोली मारकर हत्या कर दी.घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना कोरमा थाना क्षेत्र के गगौर गांव में घटित हुई है। मृतक की पहचान बांके यादव के 50 वर्षीय पुत्र नंदन यादव के रूप में की गई है। घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां आज के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद कोरमा और टाउन थाने की पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंची जहां परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली और छापामारी में जुट गई है.मौत की खबर परिजनों को मिलते ही सदर अस्पताल में भीड़ लग गई.परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक नंदन यादव की पत्नी ने बताया कि कुछ माह

पहले गांव के ही मन्नू यादव के चचेरे भाई लोरिक यादव की उनके पति ने आपसी रजामंदी से लखीसराय के लाखोंचक गांव में विवाह कर दिया था. इसके बाद कोर्ट मैरिज भी कराया गया था. इस शादी से मन्नू यादव नाराज चल रहा था.मनु यादव की नजर अपने चचेरे भाई लोरीक यादव की संपत्ति पर थी.लोरिक यादव मानसिक रूप से कमजोर बताया जाता है.

मनु यादव उसकी शादी होने नहीं दे रहा था. जिसके बाद नंदन यादव ने उसकी शादी कर दी, जिससे नाराज मन्नू यादव और अपने समर्थकों के साथ नंदन यादव के घर पर चढ़ गया और मारपीट करते हुए उसके पेट में गोली मार दी.

Please Share On

साल के पहले शुक्रवार को लगा डीएम का जनता दरबार

Please Share On

रिपोर्ट:-धीरज सिन्हा 

SHEIKHPURA-साल के पहले शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. शेखपुरा समाहरणालय के मंथन सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से फरियादी एडीएम से मिलकर अपनी समस्या को सुनाया है.

जनता दरबार को लेकर जिले के तमाम वरीय अधिकारी जनता दरबार में मौजूद रहे और लोगों की समस्या को सुना. वर्ष के पहले शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार और ठंड के कारण फरियादियों की भीड़ कुछ काम देखी गई.

बताते चलें की आज की जनता दरबार में जमीनी विवाद, घरेलू विवाद समेत अन्य कई मामले आये थे जिसपर संज्ञान लेते हुए अधिकारियो से फीडबैक लेकर एडीएम सियाराम सिंह ने संबंधित अधिकारीयों को दिशा निर्देश दिया है. एडीएम ने सभी संबंधित अधिकारी को विवाद निपटाने के लिए आदेश दिया है. साथ ही अधिकारीयों ने पुराने मामले का भी फीडबैक लिया और उसे अबिलम्ब निष्पदित करने का निर्देश दिया है.

Please Share On