अंबुजा सीमेंट के मार्केटिंग ऑफिसर ने राजमिस्त्री और ठेकेदार के साथ किया बैठक..गुणवत्ता को लेकर हुई चर्चा

Please Share On

Barbigha:-हम लोग जब भी मकान बनाते हैं या किसी प्रकार का कोई निर्माण करते हैं तो सबसे पहले ख्याल आता है कि कौन सा सीमेंट प्रयोग करें कि मकान मजबूत बन सके.आज आपको ऐसे ही एक सीमेंट अंबुजा सीमेंट के बारे में जानकारी दे रहे हैं. अंबुजा सीमेंट के गुणवत्ता की जानकारी देने को लेकर बरबीघा के गोलापर स्थित जय माता दी एजेंसी के मालिक राजीव कुमार के घर पर मार्केटिंग ऑफिसर ठेकेदार और राजमिस्त्री का एक बैठक भी किया गया.

उपस्थित लोगों को मार्केटिंग ऑफिसर नितेश कुमार और टेक्निकल इंजीनियर निशांत कुमार ने बताया कि अंबुजा सीमेंट एक अनूठा उत्पाद है जो निरंतर गुणवत्ता सुनिश्चित करता है. देश भर के घर बनाने वालों द्वारा भरोसा किया जाने वाला यह उत्पाद वास्तव में बेजोड़ ताकत और विश्वसनीयता का प्रतीक है.भारत में एक स्थापित ब्रांड, अंबुजा सीमेंट अपनी उच्च शक्ति, उच्च प्रदर्शन वाले साधारण पोर्टलैंड सीमेंट (OPC) और पॉज़ोलाना पोर्टलैंड सीमेंट (PPC) के लिए जाना जाता है.

OPC और PPC दोनों ही उच्च गुणवत्ता वाले सक्रिय हाइड्रोलिक बाइंडर हैं और सभी निर्माण अनुप्रयोगों के लिए बाजार में पसंदीदा ब्रांड हैं.वही फरवरी 2017 में, अंबुजा पोर्टलैंड कम्पोजिट सीमेंट (PCC) लॉन्च करने वाली भारत की पहली सीमेंट कंपनी बनी थी.इस उत्पाद की खासियत इसका फॉर्मूला था जिसमें फ्लाई ऐश और स्लैग का बेहतरीन मिश्रण था जिसमे प्राकृतिक सामग्रियों का इस्तेमाल संभव हो पाया था.

दो प्रकार के साधारण पोर्टलैंड सीमेंट (OPC) और पॉज़ोलाना पोर्टलैंड सीमेंट (PPC) घर बनाने वालों द्वारा अपनी बेहतरीन ताकत और टिकाऊपन के लिए पसंद किए जाने वाले लोकप्रिय विकल्प हैं.जबकि OPC भारी भार को झेलने के लिए जाना जाता है, यह सुनिश्चित करता है कि आपकी इमारत आने वाले वर्षों तक ठोस और सुरक्षित बनी रहे.

PPC अपनी उत्कृष्ट कार्यशीलता और उत्कृष्ट फिनिश के लिए जाना जाता है, जो इसे आंतरिक सतहों पर प्लास्टर करने के लिए आदर्श बनाता है. ये प्रकार गुणवत्ता, स्थिरता और काम में आसानी का सही मिश्रण दर्शाते हैं.बरबीघा में अंबुजा सीमेंट के अधिकृत विक्रेता जय माता दी एजेंसी है.जो नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के समाचक मोहल्ला में गौशाला के पास संचालित है. वही एजेंसी के मालिक राजीव कुमार उर्फ (रजनू) जी ने बताया कि अंबुजा सीमेंट अगर कोई एक बार उपयोग कर ले तो फिर दूसरे सीमेंट के उपयोग करने का वह आदमी सोच भी नहीं सकता है.हमारे यहां  सभी प्रकार के उत्पाद उपलब्ध है.

 

 

Please Share On

इस्लामिया उच्च विद्यालय में शिक्षकों के साथ मा/रपीट के मामले में एक गिरफ्तार..सचिव सहित तीन पर दर्ज हुआ है मुकदमा

Please Share On

Sheikhpura:-इस्लामीया हाई स्कूल में दो शिक्षकों के साथ बुरी तरह मारपीट की घटना के बाद टाउन थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सैयद मेराजुल हसन उर्फ शेरू के रूप में की गई है. इस मारपीट के मामले में टाउन थाने में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी.जिसमें विद्यालय के सचिव शाम्बिल हैदर, प्रधानाचार्य मोहम्मद मुख्तार सईद और सैयद मेराजुल हसन उर्फ शेरू के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई गई थी.

जिसमें सैयद मेराजुल हसन उर्फ शेरू को टाउन थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.दो लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताते चले कि एक दिन पहले विद्यालय में विवाद के बाद दो शिक्षकों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया था. जहां विज्ञान विषय के शिक्षक मोहम्मद राजा विक्रम और कंप्यूटर विषय के शिक्षक मोहम्मद जुनून खान के साथ बेरहमी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था

इस घटना में गंभीर रूप से घायल मोहम्मद विक्रम राजा खान को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था.टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा जल्द ही दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार का जेल भेजा जाएगा.

Please Share On

पानी के अभाव में घंटो घर में पड़ा रहा श/व..नप बरबीघा के फैजाबाद मोहल्ला में पानी के लिए मचा हाहाकार

Please Share On

Barbigha:-सरकार नल जल योजना के तहत घर-घर तक पानी पहुंचाने का दावा करती रहती है.लेकिन सही तरीके से संचालन नहीं होने के कारण अधिकांश समय यह शोभा की वस्तु ही बनी रहती है. जिला प्रशासन के सख्त निर्देशों के बावजूद स्थानीय स्तर पर ठोस पहल नहीं होने के कारण पानी के लिए हाहाकार मचा रहता है. सोमवार को तो बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के फैजाबाद मोहल्ला में हद ही हो गया.

पिछले तीन दिनों से पानी की किल्लत झेल रहे मोहल्ले में 45 वर्षीय कारु टेलर की मौत होने के बाद पानी के अभाव में घंटो उनका शव घर में ही पड़ा रहा.मृतक के पुत्र मो. फैज, मोहल्लले वासी मोहम्मद राजु मोहम्मद हबीद, वसीमा खातून आदी ने बताया कि पिछले तीन दिनों से वार्ड नंबर 15 के फैजाबाद मोहल्ला में नल जल योजना ठप पड़ा हुआ है. लोग वार्ड नंबर 14 से सुबह शाम माथे पर पानी ढोने के लिए विवश हो चुके हैं.खाना बनाना हो, बाथरूम जाना हो या नहाना हो हर बार वार्ड नंबर 14 से पानी लाना पड़ता है.

इसी बीच मोहल्ले के रहने वाले कारू टेलर की मौत हो गई. धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार मृत शरीर को शुद्ध पानी से नहलाकर उसे दफन करने के लिए ले जान था.सुबह 10:00 बजे ही उनकी मौत हुई लेकिन पानी नहीं होने की वजह से घंटो उनका मृत शरीर घर में ही पड़ा रहा. यहां तक के सामुदायिक भवन में लगा हुआ मोटर भी खराब पड़ा था.नगर कार्यालय में सूचना देने पर दोपहर करीब चार घंटे बाद दोपहर 2:00 बजे के बाद पानी का एक टैंकर मोहल्ले में भेजा गया.

ईधर मोहल्ले के लोगों ने प्राइवेट से मिस्त्री बुलाकर सामुदायिक भवन का मोटर बनवाया और फिर उसके पवित्र पानी से कारू टेलर के मृत शरीर को नहलाकर दफन के लिए ले गए.पानी के किल्लत के कारण मोहल्ले वासियों का दैनिक जीवन काफी परेशानियों में बीत रहा है. मोहल्ले में एक भी सार्वजनिक सरकारी चापाकल नहीं है. उधर इस मामले पर नगर परिषद कार्यलय से बताया कि मोहल्ले से आवेदन मिलने के बाद मिस्त्री को भेज कर नल जल योजना का मोटर का जांच करवाया गया है. मंगलवार तक हर हाल में नल जल योजना चालू हो जाएगी.

Please Share On

बे/होश होने के बाद भी लड़की को पी/टते रहे शराब कारोबारी..मां बेटी पर लगाया पुलिस का मुखबिरी करने का आरोप

Please Share On

Barbigha:-देसी शराब कारोबार का मिनी फैक्ट्री कहे जाने वाला बरबीघा नगर क्षेत्र का नारायणपुर मोहल्ला एक बार फिर से चर्चा में है. कुछ शराब कारोबारी ने पुलिस का मुखबिरी करने का आरोप लगाकर मां और बेटी को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया.मारपीट के दौरान लड़की बेहोश हो गई लेकिन शराब कारोबारी उसे पीटते रहे.बेटी को बचाने के लिए माँ लोगों से गुहार लगाती रही लेकिन दबंग शराब कारोबारी के डर से किसी ने उसकी सहायता नहीं की.

कुछ देर के बाद थाना चौक पर सब्जी बेचने वाले पिता ने घर पहुंच कर अपनी पत्नी और बेटी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बबर्बीघा में भर्ती कराया. घायल की पहचान राजू पासवान की पत्नी चंपा देवी और उसकी पुत्री निशा कुमारी के रूप में किया गया है.चंपा देवी ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर में पुलिस शराब को लेकर मोहल्ले में छापेमारी करने के लिए पहुंची थी. पुलिस के जाने के बाद रेलवे लाइन के बगल में शराब का कारोबार करने वाले केदार पासवान, मुन्नू पासवान, रामेश्वर पासवान, संटू पासवान आदि घर पर चढ़

गए.सभी पुलिस को सूचना देने का आरोप लगाकर माँ बेटी को गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर लाठी डंडे और लात घुसो से मां और बेटी को बेरहमी से पीट दिया. इस दौरान निशा कुमारी बेहोश हो गई उसके बावजूद सभी लोग उसे पीटते रहे. चंपा देवी ने बताया कि शराब कारोबारी ने उसके पति को भी मारने पीटने की धमकी दी है. घटना के बाद घायल मां बेटी का इलाज रेफरल अस्पताल बरबीघा में चल रहा है. राजू पासवान ने बताया कि मामले को लेकर बरबीघा थाना में आवेदन दिया गया है.

वही थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. बताते चले कि नारायणपुर मोहल्ला में हर महीने अनगिनत बार स्थानीय पुलिस के साथ-साथ उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करती है. शराब कारोबार के मामले में अब कई लोगो को जेल भेजा गया है. इसके बावजूद देसी शराब के कारोबार पर नारायणपुर मोहल्ला में आज तक लगाम नही लग पाया है. जेल से छूटने के बाद ही शराब कारोबार एक फिर से शराब का धंधा शुरू कर देते हैं.

Please Share On

एक्सिस बैंक लूट कांड का हुआ उद्वेदन..पटना के बकरिया गैंग के गिरोह ने घटना को दिया था अंजाम..सिलसिले बार हो रहे बैंक डकैती की घटना का भी पर्दाफाश

Please Share On

Barbigha:-बीते एक जुलाई को बरबीघा नगर क्षेत्र के श्री कृष्ण चौक पर स्थित एक्सिस बैंक से दिनदहाड़े हुई लूट कांड का खुलासा हो गया है.घटना को अंजाम पटना जिला के बकरिया गैंग के द्वारा अंजाम दिया गया था.घटना के दिन चार की संख्या में नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने बैंक खुलते ही कर्मचारियों को बंदूक के लोग पर लेकर 25 लाख रूपया लूट लिया था. घटना के बाद पूरे जिले में सनसनी मच गई थी. मामले का उद्वेदन करने के लिए बरबीघा पुलिस ने पटना के नौबतपुर तक सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला था. हालांकि मामले का उद्घाटन तब हुआ जब बीते 5 अगस्त को पटना सिटी के दुलहिन बाजार में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 22 लाख रुपए की दिनदहाड़े लूट के बाद दो अपराधी पकड़े गए थे.

इस घटना का मुख्य सरगना बकरिया गैंग का मास्टरमाइंड तथा जमीन कारोबारी घनश्याम गिरि के साथ दो अन्य अपराधियों को पटना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. हालांकि मुख्य सरगना संतोष बकरियां अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जानकारी के मुताबिक पिछले एक डेढ़ महीने में इस गैंग ने चार बड़ी बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में दो अपराधियो के पास से 28 हज़ार रुपए नगद और घनश्याम गिरि के निशानदेही पर संतोष बकरियां के प्रेमिका के घर से दो लाख रुपया नगद बरामद किया भी कर लिया है.

डकैती में इस्तेमाल होने वाला टोपी और बैग भी संतोष वकरिया की प्रेमिका के घर से ही पुलिस ने बरामद किया है. फिलहाल मुख्य सरगना के प्रेमिका को भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि बैंक से लूटे गए पैसे से गैंग के सभी सदस्य जमीन की खरीद बिक्री का काम किया करते थे. बैंक लूटने के बाद सारा पैसा संतोष बकरियां अपनी प्रेमिका के पास रखता था. उसने पटना जिला के नौबतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टेलवा गांव में एक किराए का मकान भी ले रखा था. वहीं से बैंक लूट की प्लानिंग करके घटना को अंजाम देने का काम किया जाता था.

गैंग ने सबसे पहले 3 जून को पटना के बिहटा में स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से 14 लख रुपए लुटे थे. इसके बाद बिहटा थाना क्षेत्र के ही देवकली में स्थित एक्सिस बैंक से 15 जून को 17 लख रुपए लूट लिए. मनोबल बढ़ा तो 21 जून को पुनः पटना जिला के ही धनरूआ में स्थित एक्सिस बैंक को निशाना बनाते हुए वहां भी लूट कांड कौ अंजाम दिया गया.इसके बाद 1 जुलाई को पटना से निकल कर गैंग ने बरबीघा स्थित एक्सिस बैंक में 25 लाख रुपये की लूट कांड को अंजाम दिया. गैंग का सरगना यही नहीं रुका और दिनदहाड़े ही पटना के दुलहिन बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक से भी 22 लख रुपए लूट लिए. सिलसिले बार हो रहे बैंक डकैती के बाद पूरे बिहार के पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई थी.

पटना सिटी पुलिस ने सभी संबंधित थानों के पुलिस से डाटा उपलब्ध करके अनुसंधान शुरू किया.इस क्रम में सबसे पहले एक संदिग्ध मोबाइल नंबर को लेकर नालंदा से शत्रुघ्न नामक शख्स को उठाया गया. शत्रुघन कुमार की निशानदेही पर ही पहले घनश्याम गिरि और फिर दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम गैंग ने बरबीघा सहित सभी बैंकों में लूट कांड की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली है. बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि मुख्य संरचना की गिरफ्तार होने के बाद सभी अपराधियों को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

Please Share On

नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन..विभिन्न रोगों के स्पेशलिस्ट डॉ की टीम ने मरीज का किया इलाज

Please Share On

Barbigha:-बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के महादेवगंज मोहल्ला में स्थित सदानंद मैरिज हॉल में नि:शुल्क मेगा मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि तथा आईएमए के पूर्व अध्यक्ष सहजानंद प्रसाद सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में लोजपा नेत्री सह भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री सीमा सिंह, और समाजसेवी, सौरव कुमार, सुमन कुमारी चिंटू सिंह शामिल हुए.

उपस्थित लोगों और मरीजों को संबोधित करते हुए सहजानंद प्रसाद सिंह ने कहा की डॉक्टर मरीज के लिए भगवान का रूप होते हैं.उनका यह दायित्व बनता है कि वह गंभीर रूप से बीमार मरीजों के इलाज में कोई कोताही न बरतें. दुनिया में डॉक्टर के पेशे को बहुत सम्मान दिया जाता है. भारत में तो डॉक्टर को भगवान की तरह पूजा जाता है. वैसे तो इंसान इस काबिल नहीं है कि उसे भगवान का दर्जा मिले लेकिन डॉक्टर ने अपने काम के दम पर यह दर्जा हासिल किया है.चिकित्सकों को भी चाहिए कि वह इस पेशे को बदनाम होने से बचाए और मरीजों के नजरों में कभी ना गिरे.

वही सीमा सिंह ने कहा कि डॉक्टर को भगवान इसलिए कहते हैं कि जब दुनिया में हर कोई साथ छोड़ देता है तब भी डॉक्टर साथ नहीं छोड़ते हैं. उन्होंने मरीज के हित में निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए सभी चिकित्सकों को धन्यवाद भी दिया.शिविर के उद्घाटन के बाद पटना से पहुंचे डॉक्टर के द्वारा शाम तक मरीजों का इलाज करके मुफ्त दवाई भी दी गई.शिविर में हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ऋषभ कुमार, हृदय एवं चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद कुमार, सर्जन एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव मिश्रा,

स्त्री एवं प्रस्तुति तथा बांझपन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर खुशबू, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कृष्ण केशव, और नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं नेत्र सर्जन डॉक्टर तबरेज ने मिलकर एक हज़ार से अधिक लोगों का इलाज किया.सुबह 9:00 बजे से ही मरीज पहुंचने शुरू हो गए थे.शिविर में आने वाले मरीजों का शुगर बीपी सहित कई प्रकार का निशुल्क जांच भी किया गया. शिविर के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले डॉक्टर ऋषभ और डॉक्टर आनंद ने कहा कि हमारा सदैव प्रयास रहा

है कि बरबीघा के लोगों को अधिक से अधिक चिकित्सीय सुविधा का लाभ मिल सके.आम लोगों के हित में इस तरह का प्रयास आगे भी जारी रहेगा.शिविर को सफल बनाने में मुकेश कुमार चिंटू,गुड्डू कुमार, बबलू कुमार, सिकंदर सिंह, सहित अन्य लोगों का भी काफी सराहनीय योगदान रहा.

Please Share On

*हर घर तिरंगा अभियान की हुई शुरुआत..डाकघर की शाखा भी निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिका*

Please Share On

Barbigha:-देश की आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है.इस पर्व को 15 अगस्त 2024 तक मनाया जाएगा. इसकी शुरुआत 9 अगस्त से हो चुकी है. इस अभियान के तहत प्रत्येक नागरिक को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इस अभियान को सफल बनाने में बरबीघा मुख्य डाकघर के साथ-साथ डाकघर की ग्रामीण शाखा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.डाकघर की शाखा के माध्यम से जन-जन तक तिरंगा झंडा पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. इस संबंध में सुभानपुर गांव के शाखा डाकपाल अरुण कुमार ने बताया कि शहर से लेकर गांव तक के डाकघर में महज ₹25 में तिरंगा झंडा उपलब्ध है.

यही नहीं इस बार डाकघर से ऑनलाइन ऑर्डर करने के बाद भी लोगों तक तिरंगे झंडे पहुंचाए जा रहे हैं.हर घर तिरंगा अभियान से आम लोगों को जोड़ने के लिए डाक विभाग ने भी अभियान तेज कर दी है.बरबीघा डाकघर के प्रभारी शाखा डाकपाल महताब खान ने कहा कि तिरंगा झंडा महज तीन रंगों का एक टुकड़ा नहीं बल्कि समस्त हिंदुस्तानियों की भावना है. भारत में अलग-अलग सभ्यता संस्कृति जाति और धर्म के लोग रहते हैं.लेकिन उनका दिल सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तान की धड़कता है.

भारत माता के प्रति अपनी कृतज्ञता दिखाने के लिए ही हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई है.यह अभियान वर्तमान पीढ़ियों को देश के प्रति उनके कर्तव्यों को याद दिलाता है.उन्होंने आम लोगों से भी आग्रह किया कि 15 अगस्त के दिन अपने घर पर हर हाल में तिरंगा झंडा लगाए. बरबीघा डाकघर में बेहतर क्वालिटी का तिरंगा झंडा मात्र ₹25 में उपलब्ध है. आप इसे बरबीघा डाकघर के अलावा गांव के किसी भी शाखा से खरीद सकते हैं.

Please Share On

अवैध संचालन को लेकर ईंट भट्ठा पर प्रा/थमिकी हुआ दर्ज

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियाचक मौजा में संचालित मेसर्स शारदा ईंट उद्योग के खिलाफ अवैध रूप से भट्ठा संचालन करने को लेकर खान निरीक्षक के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.मामले में ईंट भट्ठा के मालिक मालदाह गांव निवासी विनय कुमार सिंह के पुत्र हरेराम कुमार को अभियुक्त बनाया गया है.

इस संबंध में जिला खान निरीक्षक कोमल कुमारी ने बताया कि भट्ठा के मालिक द्वारा सत्र 2023-24 में बिना समेकित स्वामित्व एवं अन्य राशि विभाग में जमा करवाए ही भट्ठा का संचालन किया जा रहा था.यही नही भट्ठा के मालिक ने राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद से एनओसी सर्टिफिकेट भी नहीं लिया था. चिमनी के मालिक द्वारा अवैध रूप से ईंट के लिए मिट्टी का उत्खनन और ईंट भट्ठा का संचालन करनेके कारण विभाग को राजस्व की क्षति हुई है.

इसलिए शारदा ईट उद्योग के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत बरबीघा थाने में प्रार्थना की दर्ज कराई गई है. उन्होंने बताया कि जिलेभर के ईंट भट्ठों की लगातार जांच पड़ताल की जाएगी.

Please Share On

शेखपुरा से बरबीघा तक निकाली गई बाइक रैली के साथ तिरंगा यात्रा

Please Share On

Barbigha:-रविबार को शेखपुरा के बाबा साहब अंबेडकर चौक से लेकर रामधारी सिंह दिनकर +2 उच्च विद्यालय बरबीघा तक भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विकास कुमार त्यागी जी के नेतृत्व में एक विशाल बाइक रैली निकाली गई. इस रैली में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री भारतेंदु मिश्रा एवं क्षेत्रीय प्रभारी वरुण कुमार सिंह मौजूद थे.

कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुई ,फिर कर्पूरी ठाकुर ,बिहार केसरी डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.उसके पश्चात एसकेआर कॉलेज बरबीघा में मुख्य अतिथि के द्वारा हैंडबॉल के प्रशिक्षक आचार्य गोपाल एवं हैंडबॉल के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लाकर जिले का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों को एक-एक कर सम्मानित किया गया.

राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तिरंगा यात्रा की समाप्ति की गई. इस तिरंगा यात्रा में भारत माता की जय एवम वंदे मातरम के जयघोष के साथ अपने अपने हाथ में तिरंगा लेकर लगभग 200 की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए.इस कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अजय सम्राट जी , कार्यक्रम समन्वयक के रूप में महामंत्री कृष्ण मुरारी कुमार एवं शैलेश बिंद मौजूद थे.

कार्यक्रम प्रबंधक के रूप में जिला प्रवक्ता ई.सचिन सौरभ ने अपना योगदान दिया. इस कार्यक्रम में महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री रेशमा भारती ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया.इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुधीर बिंद,पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीत प्रभाकर,जिला महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारू सिंह , डॉ मणिकांत एवम विनोद माथुर,जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह,

जिला प्रवक्ता मोहन सिंह, बरबीघा ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष महेश सिंह ,शेखपुरा पश्चिम के मंडल अध्यक्ष चंदन राज एवं शेखोपुरसराय के मंडल अध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह,जिला आईटी सेल के संयोजक प्रेमकुमार,ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष पवन कुमार ,महामंत्री रंजन कुमार,निरंजन कुमार, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमनकृति,पंकज गुप्ता,मंत्री आनंद कुमार,रजनी कांत ,कोषाध्यक्ष मोहित कुमार ,इत्यादि मौजूद थे.

Please Share On

तालाब में डूब रही तीन बच्चियों को बचाने वाला बहादुर बच्चा सौरभ हुआ सम्मानित गांव में उसके नाम पर खोला गया निशुल्क कोचिंग

Please Share On

Shekhopur:-शेखोपुरसराय प्रखंड के वेलाव पंचायत अन्तर्गत किशनपुर गांव में कुछ दिनों पुर्व एक मज़दूर के 10 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार ने तालाब में डूब रही तीन बच्चियों को अपने जान पर खेलकर बचाते हुए अदम्य साहस का परिचय दिया था. दस वर्ष के उम्र में सौरभ ने अपनी जान की बाज़ी लगा कर तलाब में डूबती हुई चार छात्रा में से तीन को मौत के मुंह से वापस खींच लाया था. इस करना में के बाद सौरव रातो रात वायरल हो गया.

10 वर्षीय सौरभ के साहस के बारे में सुनकर लता राज फाउंडेशन की संस्थापिका शबनम लता भी रविवार को गांव पहुंचकर बच्चे से मिली और उसे सम्मानित करने का काम किया. सौरभ के माता पिता के साथ साहसी बालक सौरभ से मिलकर उसकी वीरता और साहस की काफी प्रशंशा भी किया.इस घटना में अकाल मौत के गाल में समाई 10 वर्षीय मधु कुमारी के परिवार से मिलकर गहरी शोक संवेदना भी प्रकट किया.इस मौक़े पर शबनम लता ने कहा की सौरभ ने जिस बहादुरी का परिचय दिया वह काबिले तारीफ़ है.

खेलने कूदने की उम्र में सौरभ ने जिस साहस का परिचय दिया वह समाज के लिए एक मिसाल है.अबतक मैंने सिर्फ ऐसी साहसी बालक की कहानी सुनी थी.आज़ वास्तविक रूप से रूबरू होने का मौका मिल रहा है.मौके पर उन्होंने सौरव को सम्मानित करते हुए उनके सम्मान में गांव के बच्चों के लिए एक निशुल्क कोचिंग खोलने का ऐलान भी कर दिया.उन्होंने कहा कि इस पहल से गांव के अन्य बच्चों को सौरव की बहादुरी की कहानी याद आती रहेगी. उन्हें भी अपने जीवन में कुछ अच्छा करने का प्रेरणा मिलता रहेगा.

इस अवसर पर उन्होंने सौरभ को भविष्य में विशेष तैराकी की ट्रेनिंग दिलवाने का भी वादा किया. उन्होंने बिहार सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार से भी देश के ऐसे वीर बहादुर बच्चों को सम्मानित करने का आग्रह भी किया. बताते चलें कि जिला प्रशासन पहले ही 15 अगस्त को सौरव को सम्मानित करने की बात कह चुका है. इसके अलावा प्रधानमंत्री वीरता पुरस्कार के लिए भी उसका नाम का अनुसार जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा किया गया है.

Please Share On