निबंधन विभाग में जमीन का पेपरलेस होगा काम, बिहार दस्तावेज नवीस संघ ने किया विरोध…

Please Share On

 

रिपोर्ट:-धीरज सिन्हा

Sheikhpura:-जिले के बिहार दस्तावेज नवीस संघ द्वारा जमीन निबंधन का काम पेपरलेस होने का संगठन ने विरोध दर्ज कराया है. इस दौरान संगठन के अध्यक्ष दीनानाथ सिन्हा ने बताया है की अगर निबंधन विभाग में बिना कागज़ का काम शुरू हो गया तो कई लोग बेरोजगार हो जायेंगे यही नही कागज नही होने पर लोगों को भी फ़जीहत का सामना करना पड़ेगा. दीनानाथ सिन्हा ने कहां है की सरकार सभी जगहों पर पेपरलेस काम कर रही है सिर्फ जमीन का काम ही ऐसा है जो बिना पेपर के होने पर मुसीबत आ जायगी ऐसे में संगठन के अध्यक्ष ने कहा है

की अभी तो सिर्फ काला बिल्ला लगाकर सरकार के इस फैसले का विरोध किया जा रहा है आने वाले मे समय में संगठन के वरीय अधिकारी के आहान पर आंदोलन को और बड़ा रूप दिया जायगा अगर सरकार हमारी बात नही मानती है तो राज्य स्तर पर भी बिहार दस्तावेज नवीस संघ विरोध दर्ज करायगा. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है की अगर कागज़ के बिना काम शुरू हुआ तो क्या सच में मुसीबत और बढ़ेगी क्या लोग बेरोजगार हो जायेंगे.

बहरहाल आज के इस नए दौर में पेपरलेस प्रक्रिया का कितना समर्थन और कितना विरोध होता है देखना लाजमी होगा. क्या इस आंदोलन के बाद सरकार संगठन की बात को सुनकर अपना फैसला वापस लेगी बड़ा सवाल है.

Please Share On

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मेडिकल विंग सेवा भारती ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

Please Share On

Barbigha:-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मेडिकल विंग “सेवा भारती” के द्वारा नव वर्ष की शुरुआत पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. सेवा भारती विंग के जिला अध्यक्ष सह बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर आनंद कुमार के द्वारा यह शिविर लगाया गया.शिविर का आयोजन बरबीघा नगर क्षेत्र के गंगटी और शेखपुरा सदर प्रखंड के मनीऔरी गांव में किया गया.

शिविर में पहुंचने वाले मरीजों का नि:शुल्क शुगर, बीपी, ब्लड प्रेशर इत्यादि की जांच करते हुए दवाई दी गई. इस दौरान डॉ आनंद कुमार ने लोगों को ठंड के मौसम में खुद को सुरक्षित रखने के लिए उपाय भी बताएं.उन्होंने लोगों से ठंड के मौसम में बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया.उन्होंने कहा कि सेहत ठीक रखना सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए.आप स्वस्थ हैं तो आपका जीवन खुशहाल है अन्यथा सब बेकार है.बीमारी के प्रति जागरूक नहीं होने से छोटी बीमारियां भी बड़ा रूप ले लेती हैं.

लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए लोगों को भी जागरूक करें.शिविर के दौरान गंगटी गाँव में 100 और मनीऔरी गाँव में 150 मरीज का नि:शुल्क इलाज किया गया.शिविर के दौरान मनिऔरी गांव में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शमशाद के द्वारा सेवा भारती के जिला अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार को अंग वस्त्र देखकर स्वागत भी किया गया.

Please Share On

बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल के आकस्मिक निधन से बिहार में दौड़ी शोक की लहर

Please Share On

Barbigha:-बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष तथा राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य रहे आचार्य किशोर कुणाल का रविवार की सुबह आकस्मिक निधन से पूरे बिहार में शोक की लहर दौड़ गई. आचार्य किशोर कुणाल को रविवार की अहले सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नही जा सका.

उनके आकस्मिक निधन पूरा बिहार मर्माहत है. आईपीएस अधिकारी रह चुके आचार्य किशोर कुणाल को न केवल प्रशासनिक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए बल्कि धार्मिक क्षेत्र में भी अतुलनीय योगदान के लिए सदैव याद रखा जाएगा. बता दें कि, किशोर कुणाल का जन्म 10 अगस्त 1950 को एक भूमिहार ब्राह्मण परिवार में हुआ था.उनकी स्कूली शिक्षा मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज गाँव में हुई.

फिर उन्होंने पटना विश्वविद्यालय में इतिहास और संस्कृत का अध्ययन किया.1970 में स्नातक की उपाधि प्राप्त की.बाद में अपने करियर के मध्य में उन्होंने मास्टर डिग्री के लिए भी अध्ययन कियाजिसे उन्होंने 1983 में प्राप्त किया.उनके शिक्षकों में इतिहासकार आरएस शर्मा और डीएन झा शामिल थे. पिछले साल बिहार सरकार के मंत्री डॉ अशोक चौधरी की पुत्री समस्तीपुर के सांसद शांभवी चौधरी से उनके पुत्र सायन कुणाल का विवाह हुआ था.

आचार्य किशोर कुणाल के मौत पर बरबीघा में भी विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं और समाजसेवी ने गहरा दुख प्रकट किया है.पूर्व नगर अध्यक्ष अजय सिंह समाजसेवी अरविंद सिंह, संतोष कुमार शंकु,  मनोज यादव, हरिशंकर कुमार,  प्रिंस कुमार, पवन सिंह, शिक्षक नेता राजीव कुमार उर्फ पप्पू सिंह सहित अन्य लोगों ने उनके निधन को बिहार के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. बिहार के लोगों के लिए किए गए उनके योगदान को पूरा बिहार हमेशा याद रखेगा.

Please Share On

पूर्व प्रधानमंत्री को दी गई श्रद्धांजलि. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यकाल को किया याद

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के श्री कृष्ण सिंह आश्रम (प्रखंड कांग्रेस कार्यालय ) बरबीघा में पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के उपरांत शोक सभा का आयोजन किया गया. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शंभू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में काफी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए.लोगों ने स्वर्गीय डॉ मनमोहन सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित

किया.इस अवसर पर शंभू सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को आर्थिक सुधार के महानायक के तौर पर जाना जाता है.वही पूर्व नगर अध्यक्ष तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा डॉ. मनमोहन सिंह को उनकी आर्थिक सुधारवादी सोच और कल्याणकारी नीतियों के लिए जाना जाता है. उनके नेतृत्व में देश ने कई ऐसे कानून और नीतियां अपनाईं, जिन्होंने लाखों नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाया.शिक्षा का अधिकार कानून, सूचना का अधिकार (आरटीआई), राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून, भूमि

अधिग्रहण कानून, और गरीब मजदूरों के लिए शुरू की गई मनरेगा योजना आज भी आम लोगों के लिए किसी वरदान से काम नहीं है. देश के विकास और आम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए किए गए उनके प्रयास को सदैव याद रखा जाएगा.अंत में 2 मिनट का मौन रखकर पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि भी दी गयी.इस शोक सभा मे अजय कुमार, गोबर्धन सिंह, दयानद मालाकार ,हरि शंकर ,मनोज यादव, सतेंद्र सिंह,गुलाम रब्बानी इत्यादि लोग उपस्थित रहे.

Please Share On

सांसद की पहल पर एसकेआर कॉलेज का होगा विकास..पांच करोड़ की राशि हुई स्वीकृत

Please Share On

Barbigha:-बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री के नाम से स्थापित महाविद्यालय को प्रधानमंत्री उच्चत्तर शिक्षा अभियान योजना से सांसद विवेक ठाकुर के प्रयास से 5 करोड़ रूपए की राशि प्राप्त हुई है. इस संबंध में नवादा के बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर ने बताया कि यह राशि प्रधानमंत्री उच्चत्तर शिक्षा अभियान योजना द्वारा प्राथमिकता के आधार पर वैसे जिले अथवा महाविद्यालय को उपलब्ध कराए जाते हैं, जहाँ बाढ़ प्रभावित अथवा नीति आयोग द्वारा प्राथमिकता के आधार पर चयनित जिले शामिल किए जाते हैं.

यहां यह बताते चलें कि बिहार के 15 जिलों केे 15 महाविद्यालय का चयन किया गया, जिसमेें प्रत्येक काॅलेज को 5-5 करोड़ रूपए की राशि आवंटित की गई है.इस राशि से कॉलेज के वर्ग कक्ष एवं मल्टीपरपस हाॅल, पुस्तकालय का निर्माण होगा, जिसमें 3 करोड़ 50 लाख रुपए का खर्च आएगा.साथ ही साथ 25 लाख की लागत से एक स्मार्ट क्लास एवं 1 करोड़ 25 लाख की लागत से आई.सी.टी. लैब कुर्सी, टेबल, कम्प्यूटर का क्रय किया जाना है.साथ ही साथ आगे भी अन्य कार्यों हेतु महाविद्यालय से मांग प्राप्त होने पर अन्य कार्य भी कराये जा सकेंगे.

सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के इस सहयोग से कॉलेज के व्यवस्थित और सुदृढ़ होने में काफी सहायक होगा. सांसद ने कहा कि मैं इसके लिए बरबीघा की समस्त जनता की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोटि-कोटि आभार एवं अभिनंदन करता हूँ. इस शानदार पहल के लिए सांसद विवेक ठाकुर का भाजपा नेता राजीव सिंह, संजीत प्रभाकर, गौतम कुमार, विपिन मंडल, जिला परिषद प्रतिनिधि चंदन सिंह सहित अन्य लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए उनका आभार प्रकट किया.

Please Share On

गोड्ड़ी गांव ने नवादा सांसद विवेक ठाकुर का किया गया अभिनंदन..NDA नेताओ का हुआ जुटान

Please Share On

Barbigha:-नवादा के भाजपा सांसद विवेक ठाकुर  चुनाव जीतने के बाद पहली बार बरबीघा प्रखंड अंतर्गत गोडी गांव पहुंचे.गाँव पहुंचने पर मुख्य स्वागतकर्ता डॉक्टर आलोक कुमार की अगुवाई में एनडीए नेताओं ने उनका जमकर स्वागत किया.डॉ आलोक कुमार और डॉक्टर आनंद कुमार ने सांसद विवेक ठाकुर को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया.

इससे पहले सांसद विवेक ठाकुर ने नगर क्षेत्र के तेतारपुर गांव निवासी अमित कुमार उर्फ चिंटू सिंह के आकस्मिक देहांत हो जाने पर उनके परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त की.वही मिर्जापुर गांव में एक दलित की हुई हत्या के मामले का भी गांव पहुंचकर जानकारी लिया.उन्होंने जिला प्रशासन को इस मामले में जल्द से जल्द अज्ञात अपराधियो को गिरफ्तार करने का निर्देश भी दिया.वही सर्वा में बन रहे खेल मैदान का भी उनके द्वारा जायजा लिया गया.

उसके बाद स्वागत समारोह में शामिल होने गोडीह पहुंचे, जहां सांसद विवेक ठाकुर के स्वागत का कार्यक्रम रखा गया.कार्यक्रम में बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बरबीघा के निदेशक डॉक्टर आनंद कुमार, आदर्श विद्या भारती के निदेशक संजीव कुमार, विलास यादव, जदयू नेेेता अंजनी कुमार, पवन किशोर, गौतम कुमार, मुकेश कुमार चिंटू, विनय कुमार आदि मौजूद रहे.

इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे अंजनी कुमार, प्रमोद चंद्रवंशी भाजपा नेता गौतम कुमार, पवन किशोर,डॉ आनंद कुमार आदि ने एक सुर में कहा कि हम लोग विवेक ठाकुर जैसा सांसद पाकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.उम्मीद है उनके कार्यकाल के दौरान बरबीघा के विकास को नई गति मिलेगी. कार्यकर्ताओं के द्वारा बरबीघा के विभिन्न समस्याओं और उसके निदान को लेकर विवेक ठाकुर से संवाद भी किया गया.

सांसद विवेक ठाकुर का स्वागत करते डॉ आलोक कुमार

वही सांसद विवेक ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि  जल्द ही बरबीघा में एक पार्क का निर्माण कराया जायगा. इसके लिए भी डीएम से बात हुई है. बरबीघा वाशियों को पार्क बनने से मॉर्निंग वाक करने में काफी अच्छा लगेगा. इसके अलावे निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जिले के मटोखर और गंगटी में जल्द ही 333/11 किलोवाट का पावर सब स्टेसन का निर्माण कार्य जायेगा. इसके लिए स्थल का चयन कर लिया गया है.वही बरबीघा से होकर गुजरने वाली प्रस्तावित रेल योजना भी जून 2025 तक हर हाल में चालू करवाने का पहल किया जा रहा है.

 

 

Please Share On

वाहन सीखने के दौरान चालक ने किशोर को रौंदा..बच्चे की मौत के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त

Please Share On

Sheikhpura:- अनियंत्रित वाहन चालक ने मैदान में खेल रहे किशोर को कुचल दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना शुक्रवार की संध्या शेखपुरा समाहरणालय के परेड ग्राउंड में घटित हुई. मृतक किशोर की पहचान नगर क्षेत्र के वीआईपी रोड निवासी संतोष साव के 13 वर्षीय पुत्र सक्षम कुमार के रूप में की गई है.

परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि सक्षम कुमार अपने अन्य दोस्तों के साथ परेड ग्राउंड में खेलने गया हुआ था. खेलने के दौरान एक स्कार्पियो चालक वाहन सीख रहा था.इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो गया और किशोर को कुचल डाला.जिस कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.आनन-फनन में इलाइज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.घटना की सूचना मिलने के बाद टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच में जुट गए हैं.घटना को अंजाम देने के बाद स्कार्पियो चालक मौके से बाहर लेकर फरार हो गया.वहीं घटना के बाद आसपास के रहने वाले लोगों में डर का माहौल है.

बताते चले की परेड ग्राउंड में संध्या को आसपास के बड़ी संख्या में रहने वाले आबादी के बच्चे खेलने पहुंचते हैं.ऐसे में वाहन सिखने वाले लगातार वाहन घूमाते रहते हैं.जिस कारण इस तरीके की घटना घटित होने का भय बना रहता है.स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से उक्त वाहन चालक पर कड़ी कार्रवाई करते हुए परेड ग्राउंड में वाहन सीखने पर पाबंदी लगाने की मांग की है.साथ ही कहां के घर हम लोगों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो हम लोग आंदोलन करेंगे

Please Share On

अंतर स्कूल खेल प्रतियोगिता के लिए जी. आ. ई पी. की टीम हुई रवाना

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा के शिक्षण संस्थान जी.आई. पी पब्लिक स्कूल के बच्चे अंतर स्कूल खेल प्रतियोगिता के लिए आज रवाना हुए जिसको प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया. प्राचार्य ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए यह कहा कि खेल में अपना शत प्रतिशत देना है बाकी परिणाम की चिंता कतई नहीं करनी है.

विदित हो कि यह विद्यालय प्रत्येक वर्ष खेल प्रतियोगिता के लिए बच्चों को बाहर भेजता रहा है.इस संदर्भ में प्राचार्य कहते हैं कि खेल से बच्चों में जिम्मेदारी और बोध के साथ लीडरशिप क्वालिटी भी विकसित होती है. खिलाड़ी विभिन्न खेलों में वहां हिस्सा लेंगे जैसे कबड्डी, खो खो, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, रेस इत्यादि. इस वर्ष खेल का आयोजन पकरीबरमा शाखा में होना है. जहां बरबीघा के अलावा पावापुरी मुख्य शाखा के बच्चे भी भाग लेने जाएंगे.

खेल प्रतियोगिता को लेकर बच्चे काफी उत्साहित रहते हैं.जिसकी तैयारी लगभग वह सालों भर करते हैं.उन्हें इसका इंतजार रहता है. ताकि पढ़ाई के साथ-साथ वह अपना खेल प्रतिभा को भी निखार सके और समय आने पर दिखा सकें.इस खेल प्रतियोगिता के लेकर अभिभावकों में भी उत्साह देखा जाता है.

Please Share On

इंदिरा वृद्धाश्रम में कंबल बांटने पहुंचे डॉक्टर ऋषभ ने कहा बुजुर्गों की सेवा ईश्वर की सेवा के समान

Please Share On

Barbigha:-बुजुर्गों की सेवा ईश्वर की सेवा करने के समान माना गया है. घर के माता-पिता हो या समाज का कोई भी बुजुर्ग उनकी सेवा करने से लोगों को आयु, विद्या और यश में वृद्धि होती है.उक्त बातें हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ तथा समाजसेवी डॉ ऋषभ कुमार ने गुरुवार को इंदिरा वृद्धा आश्रम में कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान कही.उनके द्वारा बरबीघा नगर क्षेत्र के सामाचक मोहल्ला में संचालित इंदिरा वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया गया.

इस अवसर पर उनके साथ डॉ आनंद कुमार, समाजसेवी मुकेश कुमार उर्फ चिंटू सिंह, विलास यादव, दीपू कुमार, धर्मराज कुमार, बंटी कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए डॉ ऋषभ कुमार ने कहा कि
बुज़ुर्गों की सेवा करने से परमात्मा की कृपा बनी रहती हैं.बुज़ुर्गों की सेवा करना मानव जीवन का सबसे बड़ा धर्म और कर्म है.इनके पास अच्छे और बुरे अनुभव होते हैं, जो युवा पीढ़ी के लिए बहुत मूल्यवान होते हैं.

उन्होंने वृद्धा आश्रम चलाने वाले समाजसेवी डॉ विनोद कुमार प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें साक्षात ईश्वर की सेवा करने का मौका मिला है.इस नेक काम के लिए भी धन्यवाद के पात्र हैं.वही डॉ आनंद ने कहा कि बुज़ुर्गों का होना घर में सबसे बड़ी बात और खुशी होती है.बुज़ुर्गों की सेवा करने से भगवान भी खुश होते हैं.

दोनों युवा डॉक्टर ने एक सुर में कहा कि वृद्ध आश्रम में रहने वाले सभी वृद्धजनों का हमेशा मुफ्त में समुचित इलाज करते रहेंगे.दोनों डॉक्टरों की इस घोषणा के बाद मौके पर उपस्थित लोगों ने ताली बजाकर खूब प्रशंसा किया.

Please Share On

शेखपुरा के वीर बालक को मिलेगा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय वाल वीरता पुरस्कार..मौ*त के मुंह से खींचकर तीन बच्चियों की बचाई थी जान..सबसे पहले हमने दिखाई थी स्टोरी

Please Share On

Sheikhpura:-तालाब में डूब रही तीन छोटी-छोटी बच्चियों को जान पर खेल कर बचाने वाले शेखपुरा जिले के वीर बालक सौरभ कुमार को आखिरकार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार के लिए चुन लिया गया है.जिले के शेखपुरसराय प्रखंड अंतर्गत बेलाव पंचायत के किशनपुर गांव के निवासी सौरभ कुमार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय वीर बालक पुरस्कार के लिए चयन किया गया है.

यह पुरस्कार उन्हें  दिनांक 26 दिसंबर 2024 को प्रगति मैदान नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में वीर बालक दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रदान किया जाएगा.सौरभ कुमार शेखोपुरसराय प्रखंड स्थित बेलाव पंचायत के किशनपुर गांव के निवासी हैं. जिन्होंने इसी वर्ष अपने गांव के तालाब में डूब‌ रहे तीन बच्चों की जान बचाई थी.इस कार्य हेतु उन्हें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय वीर बाल पुरस्कार से सम्मान प्रदान किया जा रहा है.

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सौरभ कुमार से संवाद भी करेंगे साथ ही वीर बाल दिवस पर देश के बच्चों को संबोधित भी करेंगे.नई दिल्ली रवाना होने से पूर्व जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा सौरभ कुमार एवं उनके परिजन से मिलकर उनकी बहादुरी की प्रशंसा करते हुए उन्हें अग्रिम बधाई दी गई किया. उन्होंने इस अवसर पर उनके इस उपलब्धि को जिला के लिए एक बड़ी उपलब्धि और जिलवासियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताया.

बताते चले कि पिछले वर्ष 2023 में जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ,शेखपुरा के द्वारा शेखपुरा जिला के 03 प्रखंडों में ” सुरक्षित तैराकी ” कार्यक्रम के तहत शेखपुरा ,घाटकुसुंभा एवं शेखोपुरसराय प्रखंड में 06 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के 300- 300 बच्चो तैराकी का प्रशिक्षण करवाया गया था , जिसमें सौरभ कुमार ने भी तैराकी का प्रशिक्षण प्राप्त किया था.

बाल संरक्षण इकाई में सम्मानित होता सौरभ

सौरभ कुमार ने इसी वर्ष 8 अगस्त को गांव के तालाब में घोंघा चुनके  के दौरान डूब रही तीन बच्चियों को अपनी जान पर खेल कर बचाया था.सौरभ की बहादुरी की कहानी सबसे पहले शेखपुरा लाइव ने लोगों के सामने प्रस्तुत किया था. शेखपुरा लाइव के पत्रकार उमेश कुमार ने सौरव की बहादुरी की चर्चा बाल संरक्षण इकाई शेखपुरा के सामाजिक कार्यकर्ता निवास कुमार से भी की थी. निवास कुमार ने ही सौरव को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय वीर पुरस्कार दिलवाले के लिए पहल किया था.

सौरभ की वीरता की कहानी अखबारों ने भी काफी प्रमुखता से छापी थी. प्रभात खबर के संवाददाता चतुरानंद मिश्रा की सौरभ को लेकर बनाई गई रिपोर्ट आल बिहार एडिशन में भी छापी गई थी. पूर्व जिला अधिकारी जे० प्रियदर्शनी के द्वारा 15 अगस्त पर सौरभ को जिला में भी सम्मानित किया गया था. इसके बाद सौरभ रातों-रात वायरल हुआ था. आखिरकार सौरभ को अब प्रधानमंत्री सम्मानित करेंगे. वीर बालक सौरभ कुमार तीसरी कक्षा का छात्र है. प्रधानमंत्री द्वारा सम्मान मिलने की खबर से ही उनके गांव में काफी खुशी देखी जा रही है. शेखपुरा लाइव की टीम एक बार पुंसः  सौरभ से आपको रूबरू करवाएगी

Please Share On