संदिग्ध अवस्था में थानेदार की मौत से मचा हड़कंप..अपने ही कमरे में मृत पाए गए

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा जिला के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मिशन थाना क्षेत्र के थानेदार बालमुकुंद राय की शुक्रवार की देर रात्रि संदिगध परिस्थितियों में मौत हो गई. बरबीघा थाना में के एक कमरे में उनका मृत शरीर पाया गया. 50 वर्षीय बालमुकुंद राय की मौत के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कप्तान बलीराम चौधरी, डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा, मुख्यालय डीएसपी सहित जिले भर के थाने की पुलिस और पदाधिकारी रेफरल अस्पताल बरबीघा पहुंच गए.

बालमुकुंद राय मिशन थाना में पदस्थापित थे. शुक्रवार को दिन में ही उनका जयरामपुर थाना स्थानांतरण किया गया था.मिशन थाना में पदस्थापित होने के बावजूद जगह के अभाव के कारण वे बरबीघा थाना परिसर में ही रह रहे थे. जानकारी के मुताबिक संध्या 6:00 के आसपास बरबीघा थाना पहुंचकर अपने साथी पुलिस कर्मियों से बातचीत करने के बाद अपने कमरे में चले गए थे.उधर विशेष काम से पटना गए बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार रात्रि 10:00 बजे पटना से लौटने के बाद आदतन बालमुकुंद राय को आवाज देकर उठाने का प्रयास किया.

कई बार आवाज देने के बाद भी जब बालमुकुंद राय ने कोई उत्तर नहीं दिया तो वैभव कुमार उनके कमरे में चले गए.बालमुकुंद राय मुंह के बल अपने बिस्तर पर लेटे हुए पैये गए.उनके मुंह से झाग भी निकल रहा था. वैभव कुमार ने आनन फानन में तुरंत अन्य पुलिसकर्मियों की सहायता से इलाज के लिए उन्हें रेफरल अस्पताल बरबीघा ले गए.जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आनंद कुमार ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया.बालमुकुंद राय मूल रूप से भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर गांव के रहने वाले थे.

मृत घोषित करने के साथ ही पूरे पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया.बालमुकुंद राय का चेहरा और हाथ का नाखून नीला पड़ चुका था. डॉक्टर मौत के कर्म का अभी तक कोई स्पष्ट अनुमान नहीं लगा पाए हैं. कुछ लोग हार्ट अटैक तो कुछ लोग विषपान करने या किसी जहरीले जीव के काटने की वजह से मौत का आशंका जाता रहे हैं.हालांकि अब पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. बाहर हाल इस घटना के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है.

 

Please Share On

एससी एसटी मामले में फरार आरोपी को भेजा गया जेल..होली के दिन बीच सड़क पर द/लित महिला महिला के साथ किया था छे/ड़खानी

Please Share On

Barbigha:-बीते मार्च महीने में दलित महिलाओं के साथ मारपीट और छेड़छाड़ करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को बरबीघा पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नर्सरी मोहल्ला निवासी अनिल यादव के पुत्र कुंदन यादव उर्फ कुंडी यादव के रूप में किया गया है. हुआ पिछले कई महीनो से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.बुधवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर कुंडली यादव को पुलिस ने उसके घर से ही

धर दबोचा. छापेमारी का नेतृत्व बरबीघा के थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने किया.दरअसल होली के दिन बरबीघा नगर क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी.मामले में पहले पक्ष से गौतम कुमार द्वारा जबकि दूसरे पक्ष से नारायणपुर मोहल्ला निवासी कैलाश चौधरी की पत्नी मुन्नी देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराया था.मुन्नी देवी द्वारा प्राथमिकी में कुल सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.

महिला ने आरोप लगाया कि होली के दिन शाम में वह मोहल्ले के गुमटी से कुछ सामान खरीद कर वापस घर लौट रही थी.उसी समय बाइक पर सवार कुछ युवक उधर से गुजर रहे थे.युवको ने रंग लगाने के बहाने महिला को जबरदस्ती रोका और उसका ब्लाउज फाड़ दिया. इसके बाद महिला ने जब चिल्लाना शुरू किया तो कुछ लोग नारायणपुर की तरफ से दौड़े जिसके बाद दोनों ओर से जमकर कर मारपीट हो गई.

मारपीट की इस घटना में नर्सरी मोहल्ला निवासी गौतम कुमार का नाक भी टूट गया था. घटना में पहले गौतम कुमार के द्वारा ही प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. महिला के साथ मारपीट, छेड़छाड़ और एससी एसटी मामले में कुंडी यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

Please Share On

निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन..आधा दर्जन स्पेशलिस्ट डॉक्टर की टीम मरीजों का करेगी इलाज

Please Share On

Barbigha:- बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के महादेवगंज मोहल्ला में स्थित सदानंद मैरिज हॉल में निशुल्क मेगा मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा.इस शिविर में पटना के विख्यात आधा दर्जन से अधिक स्पेशलिस्ट डॉक्टर की टीम मौजूद रहेगी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष तथा गरीबों के मसीहा के नाम से प्रचलित डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर प्रणय कुमार शामिल

होंगे. इसके अलावा हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ऋषभ कुमार, हृदय एवं चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद कुमार, सर्जन एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव मिश्रा, स्त्री एवं प्रस्तुति तथा बांझपन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर खुशबू, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कृष्ण केशव, और नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं नेत्र सर्जन डॉक्टर तबरेज भी मरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे. सिविल का आयोजन 11 अगस्त को सुबह 9:00 बजे से लेकर संध्या 3:00 बजे तक किया जाएगा.इस संबंध में डॉक्टर ऋषभ कुमार ने

बताया कि शिविर में कई प्रकार के जांच और विभिन्न रोगों का इलाज करने के साथ साथ दवाई भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारा सदैव प्रयास रहा है कि बरबीघा के लोगों को अधिक से अधिक चिकित्सीय सुविधा का लाभ मिल सके.वही डॉक्टर आनंद कुमार ने बताया कि जून महीने भी में डॉ ऋषभ कुमार के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था.शिविर के माध्यम से चयनित दर्जनों लोगों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी

करवाया गया था.हमारी टीम का प्रयास सदैव लोगों तक कम खर्चे पर बेहतर चिकित्सा प्रणाली को पहुंचना है.उन्होंने बताया कि इस शिविर में पटना के कई ऐसे डॉक्टर शामिल होंगे जिनके पास दिखाने के लिए मरीज को महीनो अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है. बरबीघा में ऐसे कई स्पेशलिस्ट डॉक्टर 11 अगस्त को सुबह 9:00 बजे से 3:00 बजे तक निशुल्क सेवा प्रदान करेंगे. इस सिविल में शुगर बीपी, विटामिन डी की कमी सहित कई प्रकार की निःशुल्क जांच भी की जाएगी.इस आयोजन को सफल बनाने में समाजसेवी मुकेश कुमार चिंटू भी लगातार प्रयासरत है.

Please Share On

दो पति के चक्कर में पड़कर महिला ने कर ली आ/त्महत्या..फंदे से झूल गई पूर्व मंत्री की बहू

Please Share On

Barbigha:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला में गुरुवार की संध्या एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. मृतक महिला की पहचान सूरज चौधरी की पत्नी रिंकी देवी के रूप में किया गया है.रिंकी देवी बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय प्रयाग चौधरी के पोते सूरज चौधरी की पत्नी बताई जा रही है. शुरुआती जानकारी के अनुसार महिला ने पारिवारिक कलह से तंग आकर आत्महत्या किया है.जानकारी के मुताबिक संध्या 4:00 बजे के

आसपास घर का एक बच्चा महिला को खोजते खोजते उसके कमरे में गया था.लेकिन कमरे का दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण खिड़की से झांककर देखा तो महिला फंदे से झूली हुई थी. इसके बाद घर के अन्य सदस्यों ने किबाड़ तोड़कर फंदा काटकर महिला को नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला पूर्व में भी एक शादी कर चुकी थी. महिला ने सूरज चौधरी से दूसरी शादी रचाई थी. महिला को एक आठ माह का बच्चा भी है.

इधर कुछ दिनों से महिला पुनः अपने पहले पति के पास जाने का जिद कर रही थी.इसी बात को लेकर परिवार में रूठने मनाने का दौर चल रहा था. आखिरकार महिला ने गुरुवार के संध्या फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.घटना की जानकारी मिलते ही बरबीघा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है.

घटना को लेकर थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि मृतक महिला के मायके वालों को सूचित किया गया है.पोस्टमार्टम  रिपोर्ट और मृतक महिला के मायके वालो द्वारा दिये जाने वाले आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल उचित कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

विवादों के बीच नए प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्यभार संभाला..कार्यकर्ताओं का भी मिला समर्थन

Please Share On

Barbigha:-प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर चल रहे विवादों के बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नियुक्त नए बरबीघा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शंभू प्रसाद सिंह ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया.पार्टी के दर्जनों वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कांग्रेस आश्रम का ताला खोला गया.सर्वप्रथम शम्भू प्रसाद सिंह ने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्णा सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया.

इसके बाद कार्यकर्ताओं द्वारा नए प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत किया गया.इस अवसर पर शंभू प्रसाद सिंह ने कहा कि पार्टी से विमुख हो चुके सक्रिय कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को साथ लेकर बरबीघा में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा.उन्होंने कहा कि बरबीघा हमेशा से कांग्रेस का गढ़ रहा है.लेकिन गलत हाथों में पार्टी का कमाल जाने की वजह से काफी बिखराव देखने को मिला था.

वही मौके पर मौजूद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोवर्धन प्रसाद सिंह ने कहा कि नए कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी.वहीं पूर्व प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मनोरंजन कुमार के साथ नियुक्ति को लेकर चल रहे विवादों पर पूर्व नगर अध्यक्ष व कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा कि शंभू प्रसाद सिंह की नियुक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह द्वारा किया गया है. शंभू प्रसाद सिंह के नेतृत्व में ही हम लोग भविष्य की नीतियों पर काम करेंगे.

वही पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सिर्फ पार्टी को तोड़ने का काम किया गया था.कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने में यह पूरी तरह से नाकाम साबित हुए थे. बताते चलें कि कुछ महीने पहले पूर्व प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मनोरंजन कुमार के रंगदारी के मामले में जेल जाने के बाद जून महीने में ही शंभू प्रसाद सिंह की नई प्रखंड अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति कर दी गई थी.उधर जेल से निकलने के बाद मनोरंजन कुमार इस नियुक्ति को अवैध बताते रहे.

नियुक्ति पत्र दिखाते शंभू प्रसाद सिंह

यहां तक के कांग्रेस आश्रम में स्थित ऑफिस का चाभी भी नहींदिया जा रहा था.आखिरकार दर्जनों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में प्रशासनिक रूप से सभी को सूचित करते हुए ताला तोड़कर शम्भू प्रसाद सिंह को कार्यभार दिलाने का काम किया गया. इस अवसर पर हरिशंकर कुमार छोटी, बीरेंद्र सिंह, गोपाल कुमार मनोज यादव, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Please Share On

ब/च्चे की ह/त्या से मची स/नसनी..बुझ गया घर का इकलौता चिराग..अस्पताल में दहाड़ मारकर रो/ती रही बहन

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के मिशन थाना के ठीक बगल में स्थित सहनी मोहल्ला में बुधवार की देर संध्या एक घर में 12 वर्षीय बच्चे का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया.घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. मृतक बच्चे की पहचान नालंदा जिला के अस्थावां थाना क्षेत्र अंतर्गत जीयर गांव निवासी राजेश कुमार मंगलम के 12 वर्षीय पुत्र अविनाश राज के रूप में किया गया.मृतक पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था. वह बरबीघा के एक निजी विद्यालय में छठी क्लास का छात्र था. मृतक बच्चे के पिता राजेश कुमार मंगलम अपने ही सहोदर भाई राजेश कुमार मंगलम पर बच्चे की हत्या कर शव को फंदे से लटका देने का आरोप लगा रहे हैं.

पीड़ित पिता ने बताया कि काफी मन्नत मांगने के बाद चार बेटी के बाद उसे एक बेटा हुआ था. बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है. अन्य तीन बेटी और बेटा बरबीघा स्थित मकान में रहकर पढ़ाई लिखाई कर रहा था. खुद राजेश कुमार मंगलम अपने गांव में ही रह रहे थे. जिस मकान में उसके बच्चे रह रहे थे उसी के बगल के मकान में राजेश कुमार मंगलम का अपना भाई राकेश कुमार मंगल और उसकी पत्नी भी रह रही थी.राजेश कुमार मंगलम ने बताया कि उसका सहोदर भाई उसके बेटे की अक्सर हत्या कर देने की धमकी देता रहता था. बुधवार की देर संध्या उन्हें फोन पर सूचना दिया गया कि उसका बच्चा फंदे से लटका हुआ है.

जब बरबीघा स्थित अपने मकान पर पहुंचे तो देखा कि उसके बेटे का शव फंदे से लटका हुआ है जबकि एक बेटी अचेत अवस्था जमीन पर गिरी हुई है. तुरंत दोनों को बरबीघा रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां बच्चे को देखते के साथ चिकित्सक ने मृत घिषित कर दिया.वहीं गंभीर अवस्था में एक बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.

उधर भाई की मौत की खबर सुनते ही मृतक की एक बहन कौशिकी बेजार होकर अस्पताल परिसर में ही रोने लगी है.उसका करुण क्रंदन सुनकर अस्पताल कर्मियों के साथ-साथ पुलिस कर्मियों की आंखें भी नाम हो गई. वह बेजान पड़े अपने भाई की कभी पैर का तलवा सहलाती कभी माथे को चुमकर कहती उठ जा भाई रक्षाबंधन में किसको राखी बांधूंगी.अचानक डॉक्टर से लिपटकर कहने लगती सर हमारे भाई को जगा दीजिए ना. वह पिता बच्चे की मौत की खबर सुकर एकदम से सदमे में चले गए है.पिता लगातार कह रहे थे भाई ने दुश्मनी में हमें निर्वंश कर दिया.

उधर घटना की जानकारी मिलते ही बरबीघा और मिशन थाना के थाना अध्यक्ष अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं.बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल की जांच करने के साथ-साथ परिवार के सभी सदस्यों से पूछताछ कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चे की मौत के सही कारण पता चल सकेगा. पुलिस मामले में उचित जांच पड़ताल कर कार्रवाई करेगी करवाई

Please Share On

नहर के जीर्णोद्धार में जमकर हुआ भ्रष्टाचार..रात अंधेरे में अधिकारियों ने बेच लिया मिट्टी..कमजोर तटबंध के टूटने से खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा पानी.

Please Share On

Barbigha:-सकरी सिंचाई प्रणाली के तहत आने वाले नहरों के जीर्णोद्धार में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होने की बात उठ रही है.सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर जीर्णोद्धार के दौरान नहर से निकलने वाली मिट्टी को नहर के दोनों और तटबंधों पर देने की बजाय रात के अंधेरे में बेच लेने का आरोप लगाया जा रहा है.हाल के दिनों में नहर में पानी आने के बाद जहां-तहा से टूटे कमजोर तटबंध इस बात को और बल रहे हैं.इस संबंध में नहर बचाओ अभियान समिति के सदस्य सह वरिष्ठ अधिवक्ता रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि किसानों के अथक प्रयास के बाद नवादा और नालंदा के सांसद तथा विधायकों के अलावा मंत्री अशोक चौधरी के पहल पर सकरी सिंचाई प्रणाली का जीर्णोद्धार, उन्नयन और मजबूतीकरण का अनुशंशा प्राप्त हुआ था.

लेकिन इसी वर्ष मई माह में जीर्णोद्धार के दौरान अधिकारियों की मिली भगत से ठेकेदार ने नहर के समूचे बर्म और नहर के सतह से निकले मिट्टी को तटबंधों पर देने की बजाय ढाई सौ रुपए टेलर की दर से रात के अंधेरे में बेच दिया गया.नतीजा तटबंध पूरी तरह से कमजोर पड़ चुका है. नहर में आने वाले पानी के वेग के कारण तटबंध जहां-जहां से टूट रहे हैं.हद तो तब हो गई जब उस टूटे तटबंध की मरम्मत के लिए विभाग के एसडीओ साहब अब लोकल आदमी से ऊंचे दाम पर वही मिट्टी खरीद रहे हैं.

खासकर बिहार डिविजन के अंतर्गत आने वाले पौरा से लेकर बाजितपुर तक 19 किलोमीटर लंबे नहर के जीर्णोद्धार में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है.इस भाग के कार्यपालक अभियंता और एसडीओ बिहार शरीफ डिवीजन ऑफिस में ही बैठते हैं.इन दोनों के भाग के बीच से लगभग 5000 से अधिक टेलर मिट्टी बेच ली गई है. रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि मई 2024 में काम होने के दौरान विभाग के एसडीओ को मिट्टी बेचने संबंधी शिकायत भी की गई थी. लेकिन चुनावी ड्यूटी में होने का बहाना बनाकर उस समय किसी प्रकार का कोई कार्रवाई नहीं किया गया.

मिट्टी बेच देने के कारण ही नहर में स्लोप का निर्माण नही हो सका.यहां तक की तटबंधों को मजबूती देने वाला बर्म को भी काटकर समाप्त कर दिया गया. रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि अपनी कमियों को छुपाने के लिए विभाग के जूनियर इंजीनियर और एसडीओ क्षेत्र के किसानों पर उल्टा तटबंध को काट देने का भी बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पौरा से 5 फीट पानी छोड़ने के बाद नहर जहां-तहा से टूट रहा है. जिस वजह से मात्र 2 फीट ही पानी छोड़ा जा रहा है.पौरा से कम पानी छोड़ने के कारण बरबीघा तक तो दूर की बात है, बाजितपुर तक भी ठीक से पानी नहीं पहुंच पा रहा है.

कोचगाव के पास टूटा तटबंध

यही स्थिति अगर बरकरार रही तो बरबीघा और उसके आसपास के  सैकड़ो गांव की धान की फसल पानी के अभाव में पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी. उन्होंने कहा कि नहर के जिर्णोउद्धार में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सीएमओ को मेल करके जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गई है. जरूरत पड़े तो कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे.उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव हर बार पौरा से लेकर मौरा तक नहर के जीर्णोद्धार की चर्चा एक बार जरूर से होती है. रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों से बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार, नवादा के वर्तमान सांसद विवेक ठाकुर, नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार अस्थावां के विधायक जितेंद्र कुमार के अलावा अन्य लोगों को सूचित किया गया है.

सावन में सुखी नहर

लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई ठोस पहल किसानों के हित में जनप्रतिनिधियों की ओर से होता नहीं दिख रहा है. जनप्रतिनिधियों का किसान के प्रति यह उदासीन रवैया बताता है कि चुनाव में सिर्फ किसानों का वोट लेने के लिए ये लोग जुमले का इस्तेमाल करते हैं.जबकि हकीकत यह है कि किसानों के वास्तविक दर्द से इन लोगों को कुछ भी लेना देना नहीं है. अगर यह सभी उचित तरीके से पहल करे तो किसानों के हर खेत तक पानी आसानी से पहुंच जाएगा

Please Share On

ऑनलाइन पेमेंट लेते समय रहे सावधान!.. फर्जी पेमेंट दिखा दुकानदार को ठग रहे लोग

Please Share On

Sheikhpura:-जिले में साइबर ठग अब अलग-अलग तरीके अपना कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। इसके लिए लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है। ताजा मामला शेखपुरा के गोला रोड से आया है, जहां मिठाई का ठेला लगाकर मिठाई बेचने वाले दुकानदार सुजीत कुमार के यहां एक युवक 2 किलो पेड़ा खरीदने पहुंचा.

पेड़ा खरीदने के बाद उसने 630 रुपये का फोन-पे ऑनलाइन पेमेंट कर देने का झूठ पेमेंट दिखाकर चलता बना.जब दुकानदार सुजीत कुमार ने अपना बैलेंस चेक किया तो पैसे नहीं पहुंचे.तब उन्हें खुद को ठग लिए जाने का एहसास हुआ.

हालांकि दुकान के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में उक्त आरोपी का चेहरा कैद हो गया है. ऐसे में जिले वासियों को इस तरीके के फर्जी पेमेंट को रोकने के लिए पहले अपना बैलेंस चेक करना काफी जरूरी है, ताकि वह इस तरीके की ठगी का शिकार न बन सके.

Please Share On

बस ने बाइक सवार को मारी जोरदार ट/क्कर.. दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा-गोपालबाद रोड में सरैया गांव के पास शनिवार की दोपहर अनियंत्रित बस चालक ने बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दिया. इस घटना में बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर

कर दिया गया.घायल की पहचान सरैया गांव निवासी मसूदन पासवान के 50 वर्षीय पुत्र टेनी पासवान और टेनी पासवान की समधी का बेटा नालंदा जिला के महिमाचक गांव निवासी 20 वर्षीय सोनू कुमार के रूप में किया गया है.जानकारी के मुताबिक दोनों पल्सर 220 बाइक पर सवार होकर गोपाल बाद गैस सिलेंडर लाने के लिए जा रहे थे. गांव से निकलकर जैसे ही

गोपालबाद की तरफ आगे बढ़े सामने से आ रहे एक बस ने जोरदार टक्कर मार दिया. इस घटना में टेनी पासवान का दोनों पर जबकि सोनू कुमार का एक पर बुरी तरह से टूट गया. वह घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक बस लेकर भागने में सफल रहा. घटना के बाद कुछ देर के लिए गांव के लोगों ने सड़क मार्ग को जाम कर दिया. हालांकि मौके पर पहुंची जयरामपुर थाना पुलिस ने लोगों को समझा बूझकर थोड़ी

देर में ही यातायात को सुचारू रूप से चालू करवा दिया.थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन देने के बाद संबंधित बस चालक के खिलाफ जांच पड़ताल का रचित कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

पैन में मजदूर का श/व मिलने से मची स/नसनी.. ह/त्या की आशंका जता लोगों ने किया सड़क जा/म

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुतुबचक गांव निवासी 51 वर्षीय मजदूर बैसाखी मांझी की रविवार को एक पाइन में शव मिलने से सनसनी मच गई.मजदूर का शव दोपहर तीन बजे के आसपास ग्रामीणों के द्वारा गांव से थोड़ी दूर आगे स्थित एक बीएड कॉलेज के बगल से बरामद किया गया है. घटना के बाद परिजन हत्या की आशंका जाता रहे

मृतक के पुत्र आनो मांझी ने बताया कि रविवार की सुबह उसके पिता शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के ओनामा गाँव निवासी पंकज कुमार के साथ धान का बिचड़ा उखाड़ने के लिए उक्त गांव गए हुए थे. दोपहर बाद भी जब वे घर नहीं लौटे तो परिजन ओनामा गांव पहुंचकर उसकी खोजबीन करने लगे.पंकज कुमार से भी परिजनों ने गायब पिता के बारे में पूछताछ किया लेकिन उसने भी कोई ठोस जवाब नहीं दिया.

इसके बाद परिजन उसकी आसपास के क्षेत्र में खोजबीन करने लगे. तभी B.Ed कॉलेज के पीछे एक पाइन में झुलसी हुई अवस्था में मृतक बैसाखी मांझी का शव पाया गया. इसके बाद यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखे काफी संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए. हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों और ग्रामीणों ने बरबीघा-शेखोपुरसराय मुख्य सड़क मार्ग को कुतुबचक गांव के पास शव रख कर जाम कर दिया.

इधर घटना की सूचना मिलते ही बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा कि किसी हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से मृतक की मौत हुई होगी. कार्रवाई से डर से किसी ने उसके शव को लाकर पाइन में फेंक दिया होगा. करीब 3 घंटे तक न्याय की मांग को लेकर ग्रामीण सड़क जाम किये रहे. इस दौरान कई थानों के पुलिस और वरीय पदाधिकारी को भी मौके पर पहुंचना पड़ गया.

बरबीघा थाना अध्यक्ष द्वारा काफी समझाने के बाद और उचित कार्रवाई का भरोसा देने के बाद परिजनों ने जाम तोड़ा. जाम टूटने के बाद मृतक बैसाखी मांझी के शव को पुलिस ने जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया. थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल के सभी बिंदुओं की गहनता से जांच कर रही है.आवेदन मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On