पति के साथ मजदूरी करने गई महिला को प्रदेश में अपने से कम उम्र के युवक के साथ हुआ इश्क.. तीन बच्चों को छोड़ हुई फरार

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के परसोंबीघा मोहल्ला से प्रेम प्रसंग का एक बेहद ही अनोखा मामला सामने आया है.दरअसल तीन बच्चों की मां एक महिला शेखपुरा कोर्ट से शपथ पत्र बनाया और घर में रखकर अपने प्रेमी के पास चली गई. मामले के बाद पहले तो पति को लगा की पत्नी गायब हो गई है.लेकिन जब सच्चाई का पता चला तो उसके पैरों तले जमीन की खिसक गई. पत्नी के फरार होने के बाद तीनों बच्चों को लेकर पति रुदल चौधरी न्याय के लिए दर दर की ठोकर खा रहा है.

पीड़ित ने बताया कि मई 2023 में वह अपने बच्चों और पत्नी के साथ गुजरात मजदूरी करने के लिए गया था.वही उसकी पत्नी को उत्तर प्रदेश के रहने वाले उम्र में महिला से 10 वर्ष छोटा धर्मेंद्र सिंह से प्यार हो गया. पति को भनक लगा तो पत्नी और बच्चों को जबरदस्ती लेकर वापस बरबीघा गया.बरबीघा पहुंचने के बाद भी पत्नी धर्मेंद्र सिंह से फोन पर लगातार बातचीत करती रही. इसके बाद अगस्त 2023 में भी महिला अपने प्रेमी के पास चली गई थी.

लेकिन महिला के पति रुदल चौधरी पुनः उसे अक्टूबर 2023 में समझा बुझाकर वापस ले आया.लेकिन तीन बच्चों की मां के सिर से इश्क का भूत नहीं उतरा.वह लगातार धर्मेंद्र सिंह से फोन पर बातचीत करती रही. आखिरकार एक फिर से आठ दिन पहले शेखपुरा कोर्ट से शपथ पत्र बनवाकर महिला अपने प्रेमी के पास चली गई है.पति रुदल चौधरी ने बताया कि घर में रखा हुआ 45000 नगद और सोने चांदी की जेवरात भी लेकर भागी है.

महिला ने शपथ पत्र में लिखा है कि अगर मैं धर्मेंद्र सिंह के पास नहीं गई तो मैं पागल होकर आत्महत्या कर लूंगी.इस मामले में मेरे पति को किसी भी रूप से तंग नहीं किया जाए.उधर रुदल चौधरी को महिला की मां के द्वारा लगातार जेल भेजने की धमकी दी जा रही है.इस मामले में रुदल चौधरी जयरामपुर थाने भी पहुंचा लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो सकी. पीड़ित रुदल चौधरी तीनों बच्चों को लेकर न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा है.

Please Share On

बिजली पानी की समस्या को लेकर लोगों ने किया सड़क जाम..गांव में नल जल योजना हुआ फेल ठाकुरबाड़ी के चापाकल से पानी पी रहे लोग

Please Share On

Barbigha:-बिजली और पानी की समस्या को लेकर बरबीघा-वारसलीगंज मुख्य सड़क मार्ग को खेतलपुरा गांव के पास जाम कर दिया गया.सड़क मार्ग पर ग्रामीण बांस बल्ली रखकर जनप्रतिनिधि और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है. काफी संख्या में सड़क पर उतरकर गांव की महिला और पुरुषों ने करीब चार घंटे से अधिक समय से सड़क मार्ग को जाम रखा है.निकटवर्ती नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत मुर्गियां चक पंचायत में पड़ने वाला खेतलपुरा गांव इन दोनों पेयजल की समस्या से गंभीर रूप से जूझ रहा है.

गांव की एक बड़ी आबादी ठाकुरबाड़ी में स्थित चापाकल से अपनी प्यास बुझाने को मजबूर है. बिजली के अभाव के कारण सरकार के महत्वकांछि योजना हर घर नल का जल लगभग फेल हो चुका है. ग्रामीण छोटे सिंह प्रवीण सिंह,चंदन सिंह सच्चिदानंद सिंह आदि ने बताया कि बिजली के लिए गांव में ट्रांसफार्मर लगाया जाता है. लेकिन हर दूसरे तीसरे दिन ही ट्रांसफार्मर जल जाता है. ट्रांसफार्मर जलने के बाद बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर और एसडीओ को ग्रामीण फोन करके थक जाते हैं. दोनों में से कोई ग्रामीण का फोन उठाना जरूरी नहीं समझते हैं. बिजली की कीमत होने के कारण पूरे गांव में नल जल योजना भी ठप पड़

जाता है. यह समस्या पिछले एक साल से चली आ रही है. समस्या से जब स्थाई निजात ग्रामीणों को नहीं मिला तब शनिवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. सभी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे.मौके पर बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर और एसडीओ ने ग्रामीणों को समझने लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े रहे.

सड़क जाम के कारण दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारे भी लगी रही.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के इस गांव की हालत के बारे में सुनकर हर कोई अचंभित है.

Please Share On

श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र पटना द्वारा RAN पब्लिक स्कूल में विज्ञान पखवाड़ा का किया गया आयोजन

Please Share On

Barbigha:-संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की पटना इकाई श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र द्वारा बरबीघा शहर के माउर गेट के पास स्थित RAN RESIDENTIAL PUBLIC SCHOOL में विज्ञान पखवाड़ा के अन्तर्गत चलंत विज्ञान प्रदर्शनी , 3D विज्ञान शो तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमे मुख्य रूप से विज्ञान केंद्र पटना के शैक्षणिक पदाधिकारी मुकेश कुमार, तकनीक पदाधिकारी अभिषेक कुमार तथा साइंस फॉर सोसाइटी शेखपुरा के शिवम् राज शामिल हुए.

कार्यक्रम से पूर्व सभी लोगों का स्वागत विद्यालय के निदेशक अरविंद कुमार द्वारा किया गया.इस विज्ञान पखवाड़े में बच्चों को चलंत बस (जिसका विषय खाद्य पदार्थ एवं संतुलित आहार था) में बच्चों को अलग अलग गतिविधि के माध्यम से बच्चों को संतुलित आहार आदि की जानकारी दी गई. बच्चों को 3D विज्ञान शो में सौर परिवार से संबंधित फिल्म भी दिखया गया.अंत में बच्चों के बीच में सामान्य विज्ञान का क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

जिसमें विद्यालय के छात्र लालमोहन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. द्वितीय स्थान पर विद्यालय का छात्र शक्तिमान कुमार रहा जबकि तृतीय स्थान अभिषेक कुमार ने प्राप्त किया.मौक़े पर मुकेश कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें किसी भी विषय की पढ़ाई आधुनिक एवं पूरी तरह से समझकर करनी चाहिए.हम अगर किसी काम को करके कोई चीज़ सीखते है तो हमे लंबे समय तक यह याद रहता है.

प्रैक्टिकल करने से हमने क्या पढ़ा है इस बात को जीवन भर याद रहने की पूरी संभावना रहती है.जिसका लाभ हमे प्रतियोगी परीक्षा में काम देता है.क्योंकि प्रतियोगी परीक्षा में कम समय में अधिक और सही प्रश्न बनाने होते है.

Please Share On

लगातार दूसरी बार आइडियाज कौशल विकास केंद्र आया प्रथम..जिला स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिखेरा जलवा

Please Share On

Barbigha:- एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित आइडियाज कौशल विकास केंद्र ने जिला स्थापना दिवस 2024 में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में लगातार दूसरे साल भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है.पिछले साल जहां संस्था ने “बाल यौन शौषण” विषय पर थीम डांस में प्रथम स्थान प्राप्ति किया था वही इस बर्ष संस्था द्वारा वृद्धाश्रम में रह रहे

“बृद्धो की दर्द’ थीम पर शानदार प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया.संस्था की इस शानदार प्रस्तुति की जिलाधिकारी जे. प्रियदर्शनी एसपी बलीराम चौधरी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा काफी सराहा गया.संस्था के कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने खुशी व्यक्त करते हुए कहां की यह सफलता पूरी टीम के संगठित प्रयास और कठिन मेहनत का नतीजा

है.टीम में अदिति, कुमकुम, पल्लवी, जूही, मीमांसा, मुस्कान, प्रतिभा, आस्था, श्रृष्टि, प्रिंसी और दिव्यांका श्री की मेहनत के बदौलत ये जीत हासिल हुई है.इसके अलावा जिला स्थापना दिवस के अवसर पर आइडियाज कौशल विकास केंद्र बरबीघा के पांच जिला टॉपर्स केवाईपी छात्राए क्रमश सायना

फलक(99%), आशिका रानी रानी(99%), सेजल सेठ(97%) इफरा तहसीन(95%) और जिया(94%) को डीएम जे. प्रियदर्शनी, एसपी बलीराम चौधरी, शेखपुरा विधायक माननीय विजय सम्राट द्वारा प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया गया.

Please Share On

SKR कॉलेज को नया आयाम देने वाले प्राचार्य हुए सेवानिवृत..25 वर्षों तक सेवा देने के बाद विदाई समारोह में हुए भावुक

Please Share On

Barbigha-एसकेआर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ नवल प्रसाद बुधवार को सेवानिवृत हो गए.इस अवसर पर कॉलेज में डॉ नवल प्रसाद के सम्मान में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता पाली के विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र पांडे ने किया.इस कार्यक्रम में एसकेआर कॉलेज बरबीघा के अलावा आर डी कॉलेज शेखपुरा सहित अन्य कॉलेज के कई वरिष्ठ प्रोफेसर भी विदाई समारोह में पहुंचे थे.

सभी लोगों ने बारी बारी से डॉक्टर नवल प्रसाद को पुष्प माला पहनाकर और उपहार देकर उन्हें भावभीनी विदाई दी. डॉ नवल प्रसाद बर्ष 1998 में एसकेआर कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष के रूप में पद स्थापित हुए थे. वर्ष 2019 में उन्हें कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया गया था. लगभग 5 वर्षों तक प्रभारी प्राचार्य का पद संभालने वाले डॉ नवल प्रसाद ने कॉलेज के विकास के लिए कई सारे बेहतरीन कार्य किये.उनके पहल पर ही कई वर्षों के बाद महाविद्यालय में एनसीसी और पीजी की पढ़ाई शुरू हो पाई.

तकनीकी रूप से विद्यार्थियों को शिक्षित करने के लिए कॉलेज में बीसीए की पढ़ाई की व्यवस्था भी उन्ही के द्वारा शुरू की गई थी.समारोह में पहुंचे आर डी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ नवलता ने कहां कि डॉ नवल प्रसाद एक अच्छे प्रोफेसर होने के साथ-साथ कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन की प्रतिमूर्ति बने रहे.शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार ने डॉक्टर नवल प्रसाद के कार्यकाल को महाविद्यालय का स्वर्णिम काल बताया.

डॉक्टर नवल प्रसाद को विदाई देते अन्य प्रोफेसर

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे आर डी कॉलेज शेखपुरा के प्राचार्य डॉक्टर दिवाकर प्रसाद ने कहा कि एक शिक्षाविद, कुशल प्रशासक तथा बेहतरीन इंसान के रूप में डॉक्टर प्रसाद के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके द्वारा किया गया कार्य आने वाले प्राचार्य के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनी रहेगी. इस अवसर पर कॉलेज के नवनियुक्त प्राचार्य डॉक्टर राज मनोहर कुमार ने कहा कि महाविद्यालय को हमेशा डॉक्टर प्रसाद की जरूरत रहेगी.वे उनके अधूरे कार्य को पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ पूरा करते

नए प्राचार्य डॉ राज मनोहर को पदभार सौपते डॉ नवल प्रसाद

रहेंगे.इस विदाई समारोह में पूरा कॉलेज परिवार भावुक हो उठा. अपने अंतिम संबोधन में डॉ नवल प्रसाद ने कहा कि उन्होंने हमेशा कॉलेज को सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया था.कॉलेज के सभी लोगों ने इन 25 वर्षों में जो प्यार और सम्मान दिया वह आगे भी मुझे एक नई ऊर्जा प्रदान करती रहेगी. विदाई समारोह के बाद बेहद ही भारी मन से वे अपने घर की ओर निकल पड़े

Please Share On

ECG मशीन के लिए उपलब्ध कराया गया फंड..सरकारी अस्पताल बरबीघा में होगा हृदय रोगों की निःशुल्क जांच

Please Share On

Barbigha:-बिहार सरकार के मंत्री तथा बरबीघा विधानसभा के पूर्व विधायक रहे डॉ अशोक चौधरी के द्वारा महावीर फाऊंडेशन की तरफ से रेफरल अस्पताल बरबीघा में ईसीजी मशीन की खरीद हेतु फंड उपलब्ध करवाया गया है.मंत्री की अनुपस्थिति में बरबीघा के समाज सेवी तथा परिवहन सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के मालिक अरविंद कुमार सिंह और पूर्व नगर अध्यक्ष अजय कुमार द्वारा बुधवार को अस्पताल प्रबंधन को 113000 रुपया नगद राशि उपलब्ध करवाया गया.

इस संबंध में अरविंद कुमार ने बताया कि कुछ महीने पहले मंत्री अशोक चौधरी अस्पताल का दौरा किए थे.उस समय अस्पताल प्रबंधन द्वारा हृदय रोगी मरीजों के लिए ईसीजी मशीन की कमी का मुद्दा उठाया गया था.मंत्री जी ने उस समय सहयोग की बात कही थी.बहुत जल्द अपने वादे पर कायम रहते हुए उन्होंने मशीन की खरीदारी करने हेतु फंड की राशि उपलब्ध करा दी है.वही इस संबंध में अस्पताल के मैनेजर त्रिलोकी नाथ पांडे ने बताया कि जल्द से जल्द मशीन की खरीददारी कर अस्पताल में ही हृदय संबंधी जांचों की सेवा जाएगी कर दी जाएगी.

उन्होंने बताया कि इससे पहले हृदय संबंधी जांच( ईसीजी) के लिए मरीज को प्राइवेट जांच केंद्र में 1500 से लेकर ₹2000 तक की राशि का भुगतान करना पड़ता था.खासकर गरीब परिवार के मरीजों को इतनी राशि की भुगतान करने में काफी दिक्कत होती थी.लेकिन मंत्री अशोक चौधरी की इस पहल की वजह से ऐसे सैकड़ो मरीजों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा.

बताते चलें कि मंत्री अशोक चौधरी के पिता महावीर चौधरी लगभग दो दशक से अधिक समय तक बरबीघा के विधायक रहे थे. अपने पिता की पुण्य स्मृति में ही महावीर फाऊंडेशन की स्थापना कर मंत्री अशोक चौधरी लगातार सामाजिक कार्यों को अंजाम दे रहे हैं.

Please Share On

गड्ढे में भरे पानी में डू/बने से एक साथ दो सहोदर मासूम भाइयों की हुई मौ/त..परिवार में पसरा माता

Please Share On

Sheikhpura:-सोचिए अचानक एक ही परिवार के दो बच्चों की एक साथ मौत हो जाए तो उस परिवार के ऊपर क्या गुजरेगी.जी हां ऐसा ही एक घटना रविवार को शेखपुरा जिला के गुन्हेसा गाँव मे घटित हुई है. घटना में गड्ढे में भरे पानी में नहाने के दौरान दो मासूम सहोदर भाईयों की जान चली गई. घटना से जहां पूरे परिवार में मातम पसर गया वही गांव भी गमगीन हो उठा है. घटना के बाद जब दोनों बच्चों का शव पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया तब वहां परिजनों की दहाड़ सुनकर सभी लोगों की आंखें भी नम हो उठी.

दरअसल एक भाई गड्ढे में नहाने के दौरान डूब रहा था. डुब रहे रहे भाई को बचाने के क्रम में दूसरा भाई भी डूब गया. घटना के बाद दोनों को गड्ढे से निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.दोनों आपस में सहोदर भाई थे.घटना शेखपुरा जिले के सिरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गगरी पंचायत के गुन्हेसा गांव में घटित हुई.घटना की जानकारी तीसरे चचेरे भाई हनी कुमार ने गांव पहुंच कर दी. घटना के बाद आनन फानन में सभी घटना स्थल पर पहुंचे.

गड्ढे से बच्चों को निकाल कर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.मृतकों बच्चेचो की पहचान गांव के हीं सोनेलाल कुमार सिंह के पुत्र शिवकुमार और गुलफुल कुमार के रूप में की गई है.शिवकुमार गांव के ही स्कूल में पांचवी कक्षा में जबकि गुलफुल कुमार तीसरी कक्षा का छात्र था. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए चाचा राजेश कुमार ने बताया कि मृतकों के पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करते हैं.

गाँव मे मनरेगा के तहत छठ घाट पर गड्ढा किया गया था उसी में बरसात का पानी जमा था. बच्चे बिना घर में बताएं गड्ढे में भर पानी में नहाने गए और डूबने से उसकी मौत हो गई.घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे मृतक बच्चों के चचेरे दादा बादो सिंह सदर अस्पताल में ही फूट-फूट कर रोने लगे. उन्होंने कहा उनका कोई नहीं था.वे दोनों बच्चों का लालन-पालन करते थे. जो भी कमाते थे उन्ही बच्चों पर खर्च करते थे. ऐसे में उनके बुढ़ापे का सहारा छीन गया है.

Please Share On

दर्जनों मा/मलों का मुख्य आ/रोपी आखिरकार चढ़ा पुलिस के हत्थे..ह/त्या शराब तस्करी सहित कई मामले दर्ज

Please Share On

Sheikhpura:-गोली मार कर हत्या, शराब तस्करी लूटपाट,मारपीट, जानलेवा हमला सहित तीन दर्जन से अधिक मामलों का मुख्य आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जिले की कोरमा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को उसके घर से ही धर दबोचा है.गिरफ्तार आरोपी की पहचान कारू राम के पुत्र घनश्याम राम के रूप में किया गया है.

छापेमारी का नेतृत्व कोरमा थाना अध्यक्ष आयुष कुमार तथा एएसआई मधुकांत मिश्रा और उनकी  टीम ने किया. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार घनश्याम राम जिले का सबसे बड़ा शराब कारोबारी माना जाता है. उसके घर से दो बार भारी मात्रा में विदेशी शराब की बारामदगी भी हो चुकी है.हालांकि छापेमारी के दौरान हर बार हुआ पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो जाता था.

कोरमा थाना अध्यक्ष आयुष कुमार ने बताया कि अकेले कोरमा थाना में उसके विरुद्ध शराब तस्करी सहित अलग अलग प्रकार के 26 मामले दर्ज है. इसके अलावा बरबीघा थाना, टाउन थाना शेखपुरा और उत्पाद थाने में भी अलग-अलग मामले दर्ज है. कोरमा थाना में अंकित दो मामलों में वह पिछले कई महीनो से फरहाद चल रहा था. आखिरकार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे घर से ही धर दबोचा है.

उधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2014 में मुरारपुर गाँव मे संतोष कुमार नामक युवक की गोली मार कर हुई हत्या मामले में भी घनश्याम राम आरोपी बनाया गया था. हत्या के अलावा घनश्याम राम के ऊपर आर्म्स एक्ट के 18 सहित चोरी और पुलिस टीम के ऊपर हमला करने का कई मामला भी दर्ज है. पुलिस घनश्याम राम को पिछले कई वर्षों से खोज रही थी. आखिरकार गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर के उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

 

Please Share On

अनियंत्रित हाईवा ने सड़क किनारे बैठे किसान को रौं/दा इलाज के क्रम में मौ/त

Please Share On

Sheikhpura अनियंत्रित हाईवा ने सड़क किनारे बैठे किसान को रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद आनन फानन में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। घटना शेखपुरा जिले के महुली थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहान गांव में घटित हुई। बुजुर्ग मृतक की पहचान 65 वर्षीय केशो राम के रूप में की

गई है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि वे गांव के एक पेड़ के समीप बैठे हुए थे। इसी दौरान वहां से गुजर रही एक हैवानियत ने दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में अपना नियंत्रण खो दिया और उन्हें रौंदते हुए गड्ढे में पलट गया। घटना में उनका पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची महुली थाने की पुलिस ने उन्हें अपने वाहन से इलाज के लिए शेखपुरा सदर

अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के क्रम में उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने हाइवा चालक को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौत की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची महुली थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह भेजा है। घटना के बाद अस्पताल में परिजनों की भीड़ लग गई।

Please Share On

पेयजल संकट से परेशान महादेव नगर मोहल्ले के लोगों ने सड़क किया जा/म

Please Share On

Sheikhpura:- पेयजल संकट से परेशान शेखपुरा नगर क्षेत्र के महादेव नगर मोहल्ले के लोगों ने शेखपुरा घाट कुसुम्भा मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया। इस कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सड़क जाम के बाद अधिकारी को सूचना मिलने के बाद तो पहुंचे लेकिन ग्रामीणों की नाराजगी को देख बैरंग लौट गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय

लोगों में सोनिया देवी, चिंता देवी, उर्मिला देवी, पुतुल देवी, लखनिया देवी, मंगली देवी, सुनीता देवी सहित अन्य आक्रोशित महिलाओं ने कहा मिश्री धाम, महादेव नगर और महादलित टोला में काफी समय से पेयजल संकट बरकरार है। अधिकारियों को इसकी जानकारी दी तो जाती है पर वे सिर्फ खाना पूर्ति करते हैं। करीब 2 साल से यहां के 500 घरों के लोगों को पानी की समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है।

पिछले 10 दिन से ज्यादा समय हो गया है मोहल्ले में नगर परिषद का टैंकर आना भी बंद हो गया है। मजबूरी में थक हार कर लोगों ने सड़क जाम कर दिया। इस दौरान तसला, बाल्टी, डिब्बा, टब लेकर सड़क पर उतरी महिलाओं ने नगर प्रशासन के खिलाफ जमकर नाराजगी जहर की। मोहल्ले में नल जल योजना के नाम पर सिर्फ पैसों की बंदरबाट हुई। वही पुराने सप्लाई पानी से लोगों के घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है।

हाल फिलहाल में ही नल जल योजना के तहत एक मोटर और एक टंकी लगाई गई परंतु एक सप्ताह के अंदर वह भी खराब हो गई। अधिकारी से लेकर कर्मी सिर्फ आश्वासन देते हैं। काम कोई नहीं करता अगर जल्द पेयजल समस्या को दूर नहीं किया गया तो मोहल्ले के लोग उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।

Please Share On