पति की मौ/त से डि/प्रेशन में जी रही महिला ने की आ/त्महत्या

Please Share On

Sheikhpura:-पति की मौत से डिप्रेशन में जी रही एक महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

घटना शेखपुरा जिले के शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमी गांव में घटित हुई.मृतिका की पहचान गांव के अभय शंकर कुमार की 21 वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी के रूप में की गई है।.परिजनों ने बताया कि एक महीने पहले मृतका के पति की मौत हो गई थी.वे डाक विभाग में कार्यरत थे.

उस घटना के बाद से कोमल लगातार डिप्रेशन में थी. घर वालों से बहुत कम ही बात करती थी। घटना के बाद से वह मायके में ही रह रही थी। तभी अचानक गुरुवार की सुबह उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

Please Share On

शराब की टोह में पहुंची उत्पाद विभाग के टीम पर हुआ ह/मला.. होमगार्ड सहित तीन घाय/ल.. एक आरोपी गि/रफ्तार

Please Share On

Barbigha:-गुप्त सूचना के आधार पर शराब कारोबारी को पकड़ने के लिए नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के सामाचक मोहल्ला पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर अचानक शराब कारोबार के द्वारा हमला कर दिया गया. घटना में उत्पाद विभाग का दो होमगार्ड और एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. घटना में घायल होमगार्ड और मजदूर की हालत खतरे से बाहर बताई गई है.

घटना को लेकर उत्पाद अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि शराब कारोबारी की पहचान के लिए तीनों को सबसे पहले सिविल ड्रेस में उक्त मोहल्ले में भेजा गया था.भनक लगते ही शराब कारोबारी ने तीनों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने लगे. हालांकि उत्पाद विभाग के अन्य अधिकारी तुरंत पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी को शराब कारोबारी के चरणों से छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया.

इस दौरान एक शराब कारोबारी चंदन पासवान के पुत्र राजमणि पासवान को 13 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. वही इस हमले का मुख्य आरोपी नरेश पासवान का पुत्र सोनू पासवान उत्पाद विभाग की टीम को चकमा देकर भागने में सफल रहा. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि हमला करने के मामले में सोनू पासवान और राजमणि पासवान को नामजद सहित कई अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

गौरतलब हो कर उत्पाद विभाग की टीम पर इससे पहले भी जिले में कई बार शराब कारोबारी हमला कर चुके हैं. स्थानीय पुलिस की सुस्ती के कारण उत्पाद विभाग की टीम शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लगातार जिले भर में छापेमारी अभियान चलाते रहती है. इस दौरान कई जगह दबंग शराब कारोबारी उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर देते हैं

Please Share On

इस सावन महादेव पर गंगा जल चढ़ाने की मनोकामना होगी पूरी..बरबीघा डाकघर उपलब्ध करा रहा गंगोत्री का गंगाजल

Please Share On

Barbigha:-सावन के पवित्र महीने में हर कोई महादेव का जलाभिषेक गंगाजल से करने की लालसा रखता है. लोगों कि इस लालसा को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद बरबीघा में शुद्ध गंगाजल आसानी से उपलब्ध कराया जा रहा है.बरबीघा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से ऐसा संभव हो रहा है. दरअसल गंगोत्री से लाया हुआ पवित्र गंगाजल बोतल में भरकर लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है.

हालांकि इसके लिए शिव भक्तों को एक बोतल के लिए ₹30 की कीमत चुकानी पड़ेगी.बरबीघा पोस्ट ऑफिस में पटना जीपीओ ऑफिस से इसकी गंगाजल की सप्लाई हो रही है.पोस्ट ऑफिस में जो गंगाजल यहां आ रहा वह गंगोत्री का है. श्रावण मास में गंगा जल की मांग काफी बढ़ जाती है. ऐसे में बरबीघा में गंगाजल सिर्फ 30 रुपये में मिलना शुरू हो गया है.प्लास्टिक के बोतल की पैकिंग में इसकी बिक्री की जा रही है.

बरबीघा पोस्ट ऑफिस में कार्यरत डाक कर्मी अरुण कुमार ने बताया कि अभी सैकड़ों पीस स्टॉक में गंगाजल की बोतलें उपलब्ध है. मांग के अनुसार आपूर्ति बढ़ाई जाएगी.उन्होंने बताया कि लोग यहां से बोतल में पैक गंगाजल घर में पू़जा-अर्चना के लिए भी खरीदते हैं. सावन के दिनों में शुद्ध गंगाजल की डिमांड बढ़ जाती है. पोस्ट ऑफिस में इसके खरीददारों की भीड़ लगी रहती है.

शुद्ध गंगाजल की बिक्री करने के लिए पोस्ट ऑफिस में एक अलग से काउंटर भी खोला गया है. यहां शुद्ध गंगाजल की बिक्री सालों भर होती है. हालांकि सावन और शिवरात्रि के दिनों में भारी मात्रा में गंगाजल लोग खरीदने को आते हैं. शुद्ध गंगाजल लोगों तक आसानी से पहुंचाने के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा बड़ी योजना तैयार की गई है. इसके तहत सरकार पोस्ट ऑफिस के माध्यम से शुद्ध गंगाजल की बिक्री करवा रही है.

Please Share On

80 वर्ष के दूल्हा ने 25 वर्ष की दुल्हन से रचाई शादी..बिहार भर में बन गया चर्चा का विषय

Please Share On

Desk:-“जब मियां बीबी राजी तो क्या करेगा काजी” इस कहावत को बिहार के गया जिले में एक 80 वर्ष के दूल्हे ने बखूबी चरितार्थ करके दिखाया है. समाज की परवाह किए बगैर उसने 80 वर्ष की उम्र में 25 वर्ष की एक लड़की से शादी रचा ली है. 2 दिन पूर्व गया जिले में हुई यह शादी बिहार भर में चर्चा का विषय बना हुआ है.एक तरफ जहां कुंवारे लड़कों को लड़की ढूंढना मुश्किल हो जाता है, तो इस बीच बूढ़ों की मौज लगी हुई है.

बिहार गया जिले में हुई इस शादी के बाद कुंवारे लड़के भी काफी हैरानी में पड़ गए हैं.दरसअल बिहार के गया जिले के शेरघाटी आमस प्रखंड के हमजापुर गाँव में 80 साल के बुजुर्ग ने 25 साल की युवती से विवाह रचा लिया है. बुजुर्ग ने पत्रकारों के सामने भी अपनी शादी को लेकर खुलकर बातचीत करते हुए कहा कि मुझे इस उम्र में शादी करने की बहुत जरूरत आन पड़ी थी.

80 साल के बुजुर्ग दूल्हे का नाम मो. अली मुल्लाह नूरानी और 25 बर्षीय दुल्हन का नाम रेशमा परवीन है.दुल्हन भी प्रखंड के हमजापुर वार्ड नंबर-11 के इस्लामनगर की ही रहने वाली है.वही दूल्हा बना मोहम्मद अली मूलाह नूरानी एक किसान है.वह वेदा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

शादी को लेकर 80 वर्ष के दूल्हा ने बताया कि पत्नी की मौत के बाद वे अकेले पड़ गए थे.दूल्हा बने बुजुर्ग के दो बेटों की भी शादी हो चुकी है.दोनों बाहर काम करते हैं. 80 वर्षीय नूरानी का कहना है कि उनको काफी समस्या थी, घर में काम करने वाला कोई नहीं था, इसलिए मैंने शादी की है.दुल्हन भी शादी से खुश है. आप इस शादी को लेकर क्या सोचते हैं अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें

Please Share On

बरसात के मौसम में गंभीर बीमारियों से खुद को रखे सुरक्षित:-डॉ आनंद.. डेंगू और चिकनगुनिया होने का अधिक खतरा

Please Share On

Barbigha:-बरसात का मौसम शुरू हो चुका है.बारिश का मौसम जहां लोगों को सुहाना लगता है,वही इस मौसम में कई सारे कीटाणु जनित गंभीर बीमारियां होने का खतरा भी बढ़ जाता है. बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों के बारे में रेफरल अस्पताल बरबीघा के चिकित्सा पदाधिकारी सह बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर आनंद बताते हैं कि इस समय के टेंपरेचर और ह्यूमिडिटी में कीटाणु अधिक सक्रिय हो जाते हैं.इस मौसम में विभिन्न प्रकार के संक्रमण होने की संभावना भी बढ़ जाती है.

बरसात में होने वाली बीमारियों में स्किन एलर्जी, डेंगू फीवर, मलेरिया, चिकनगुनिया और वायरल फ्लू इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है. इस मौसम कुछ जरूरी एहतियात बरत कर और हाइजीन रूटीन को फॉलो करके खुद को स्वस्थ रख सकते है.उन्होंने आगे बताया कि मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया मॉनसून के मौसम में मच्छरों के काटने से फैलने वाली खतरनाक बीमारियां हैं.चुकी इस मौसम में जगह जगह पर पानी जमा हो जाता है. इसके साथ ही गंदगी भी बढ़ती है, जिस वजह से मच्छरों की आबादी में वृद्धि देखने को मिलता है.

मादा एनोफिलीज प्रजाति के मच्छरों के काटने से मलेरिया फैलता है.इसमें आमतौर पर बुखार, शरीर में दर्द, ठंड लगना और पसीना आने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.वही एडीज एजिप्ट प्रजाति के मच्छरों के काटने से डेंगू फैलता है. इसमें बुखार, रैशेज, सिरदर्द और प्लेटलेट काउंट में कमी होने जैसे लक्षण नजर आते हैं. लापरवाही व्रत में पर डेंगू के दौरान मरीजों की मौत भी हो सकती है.इसी मौसम में टाइगर एडीज एल्बोपिक्टस नामक प्रजाति के मच्छरों के काटने से चुकनगुनिया फैलती है.इसमें जोड़ों में दर्द, थकान, ठंड लगना और बुखार आम लक्षण होते हैं.

लापरवाही बरतने में पर यह तीनों बीमारी मरीज के लिए जानलेवा भी साबित हो सकते हैं. इसलिए लक्षण दखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.इसके अलावा मानसून के मौसम में सर्दी, फ्लू, इन्फ्लूएंजा, बुखार, गले में खराश,जॉन्डिस, हेपेटाइटिस-ए,निमोनिया, और अन्य एयरबोर्न इनफेक्शनस के होने की संभावना बनी रहती है. ऐसी समस्याएं एयरबोर्न बैक्टीरिया द्वारा फैलती हैं.जो एक व्यक्ति में होने के बाद दूसरे व्यक्ति में भी फैलने की संभावना बनी रहती

अपने अस्पताल में मरीज का इलाज करते डॉक्टर आनंद कुमार

सेहत के प्रति थोड़ी सी भी लापरवाही व्यक्ति को बुरी तरह बीमार कर सकती है.इनसे बचने के लिए
पोषक तत्वों से युक्त सुपरफूड्स का सेवन करना,
पूरे शरीर को ढंकने बाला कपड़े पहनना, आसपास की जगह में पानी का जमाव नहीं होने देना, मॉनसून में उबला हुआ और साफ-सुथरा पानी पीने की कोशिश करना, आदि प्रमुख उपाय अपनाना चाहिए.

Please Share On

नीतीश को लेकर मिमिक्री करना राजद MLC को पड़ा महंगा..ना घर के रहे ना घाट के

Please Share On

Desk:-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर विधान परिषद में मिमिक्री करना राजद के एमएलसी सुनील कुमार सिंह को काफी महंगा पड़ा..शुक्रवार को राजद विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की सदस्यता रद्द कर दी गयी है.शुक्रवार को आचार समिति के प्रतिवेदन के आधार पर राजद के सदस्य सुनील कुमार सिंह की सदस्यता खत्म की गयी. सदन के आचार समिति की रिपोर्ट पर सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कार्रवाई का आदेश दिया है. सुनील सिंह सभा के दौरान महोदय महोदय चिल्लाते रहे लेकिन अवधेश नारायण सिंह ने एक नहीं सुनी और उनकी सदस्यता रद्द करने का फरमान सुना दिया.

इसी मामले में दूसरे राजद सदस्य कारी साहेब का (अगले सत्र के लिए) दो दिन का निलंबन हुआ है. कारी साहब ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सदन में माफी मांग ली थी. इसलिए उनकी सदस्यता रद्द नहीं हुई बल्कि दो दिन के लिए उनका निलंबन किया गया.बताते चले कि सुनील कुमार सिंह पर सीएम नीतीश कुमार को लेकर मिमिक्री करने का आरोप था. इसी मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर सुनील सिंह और कारी सोहेब को दोषी पाया गया.

सुनील की सदस्यता रद्द कर दी गयी और कारी सोहेब को अगले सत्र तक निलंबित कर दिया गया है. दरअसल बीते 13 फरवरी 2024 को सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सुनील सिंह द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की गई. कहा गया कि आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री की और उनका मजाक उड़ाया.

बता दें कि सुनील सिंह लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं. राबड़ी देवी का मुहबोला भाई भी हैं. राबड़ी देवी के अपने भाई साधु यादव और सुभाष यादव के साथ मनमुटाव होने के बाद सुनील सिंह से अच्छे रिश्ते हैं.सुनील कुमार सिंह वर्तमान में राजद के कोषाध्यक्ष भी है.उधर एक दिन पूर्व केंद्र सरकार ने पत्र जारी करके बिस्कोमॉन के अध्यक्ष पद से भी सुनील सिंह को हटा दिया था.

चूंकि बिहार राज्य सहकारी विपणन संघ (बिस्कोमान) की चुनाव प्रक्रिया को सहकारी चुनाव प्राधिकरण द्वारा आदेश संख्या सीईए- 12011/ 36/ 2024 दिनांक 22 जुलाई 2024 (संलग्न) के तहत रद्द कर दिया गया है. चुनाव होने तक केंद्र सरकार ने 2010 बैच के रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर कन्हैया कुमार श्रीवास्तव को प्रशासक के रूप में नियुक्त किया है. कन्हैया कुमार श्रीवास्तव के नियुक्ति के साथ ही बिस्कोमान के अध्यक्ष पद से भी सुनील कुमार सिंह की छुट्टी हुई है.

 

 

Please Share On

कारगिल विजय दिवस पर निकाला गया मसाल जुलूस

Please Share On

Barbigha:-कारगिल विजय दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बरबीघा में मसाल जुलूस निकाला गया. इस मसाज जुलूस में भाजपा के जिला अध्यक्ष सुधीर बिंद, पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकास कुमार त्यागी सहित अन्य लोग शामिल हुए. सबसे पहले पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर के कार्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया.सभा मे कारगिल युद्ध में शहीद हुए सभी सैनिकों को अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि दी गई.

इस सभा की अध्यक्षता जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष विकास कुमार त्यागी ने किया.इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रभारी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष सोनू कुमार मौजूद रहे.मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय प्रभारी वरुण राज सिंह शामिल हुए.इस सभा में जिला महामंत्री संजय सिंह उरग कारू सिंह,जिला प्रवक्ता सचिन सौरव, बरबीघा ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष महेश सिंह इत्यादि वक्ताओं ने कारगिल विजय दिवस की गाथा को सबके समक्ष रखा.धन्यवाद ज्ञापन का काम युवा मोर्चा के जिला महामंत्री शैलेश कुमार बिंद ने किया.

सभा की समाप्ति के उपरांत बरबीघा प्लस टू उच्च विद्यालय में स्थापित रामधारी सिंह दिनकर जी की प्रतिमा के समक्ष से मसाल जुलूस निकाला गया.जुलूस में भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि के जय घोष से पूरा वातावरण देश भक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत हो उठा.जुलूस डॉ श्री कृष्ण बाबू के प्रतिमा तक निकाली गई.इसके उपरांत बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया गया एवं उपस्थित लोगों के बीच में कारगिल विजय दिवस का जश्न मनाया गया.

इस अवसर पर प्रवक्ता सचिन सौरव ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए पहला 1965, दूसरा 1971 और तीसरा 1999 में तीनों युद्ध में विजय हासिल किया था. लेकिन सबसे भयानक और लंबा चलने वाला युद्ध था कारगिल युद्ध जो 1999 में हुआ था. भारत ने पाक के खिलाफ तीनों युद्ध जीते हैं.लेकिन कारगिल विजय दिवस कारगिल युद्ध में भारत की जीत,भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि

और उनकी वीरता को नमन करने के लिए मनाया जाता है.भारतीय सेनाओं ने अद्वितीय साहस का परिचय देते हुए कारगिल पर विजय तिरंगा लहराकर विश्व को नए भारत की ताकत का एहसास कराया था.

Please Share On

कारगिल विजय दिवस पर निकाला गया मसाल जुलूस

Please Share On

Barbigha:-कारगिल विजय दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बरबीघा में मसाल जुलूस निकाला गया. इस मसाज जुलूस में भाजपा के जिला अध्यक्ष सुधीर बिंद, पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकास कुमार त्यागी सहित अन्य लोग शामिल हुए. सबसे पहले पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर के कार्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया.सभा मे कारगिल युद्ध में शहीद हुए सभी

सैनिकों को अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि दी गई.इस सभा की अध्यक्षता जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष विकास कुमार त्यागी ने किया.इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रभारी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष सोनू कुमार मौजूद रहे.मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय प्रभारी वरुण राज सिंह शामिल हुए.इस सभा में जिला महामंत्री संजय सिंह उरग कारू सिंह,जिला प्रवक्ता सचिन सौरव, बरबीघा ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष महेश सिंह इत्यादि वक्ताओं ने कारगिल

विजय दिवस की गाथा को सबके समक्ष रखा.धन्यवाद ज्ञापन का काम युवा मोर्चा के जिला महामंत्री शैलेश कुमार बिंद ने किया.सभा की समाप्ति के उपरांत बरबीघा प्लस टू उच्च विद्यालय में स्थापित रामधारी सिंह दिनकर जी की प्रतिमा के समक्ष से मसाल जुलूस निकाला गया.जुलूस में भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि के जय घोष से पूरा वातावरण देश भक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत हो उठा.जुलूस डॉ श्री कृष्ण बाबू के प्रतिमा तक निकाली गई.इसके उपरांत बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह की मूर्ति पर

माल्यार्पण भी किया गया एवं उपस्थित लोगों के बीच में कारगिल विजय दिवस का जश्न मनाया गया. इस अवसर पर प्रवक्ता सचिन सौरव ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए पहला 1965, दूसरा 1971 और तीसरा 1999 में तीनों युद्ध में विजय हासिल किया था. लेकिन सबसे भयानक और लंबा चलने वाला युद्ध था कारगिल युद्ध जो 1999 में हुआ था. भारत ने पाक के खिलाफ तीनों युद्ध जीते हैं.

लेकिन कारगिल विजय दिवस कारगिल युद्ध में भारत की जीत,भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि और उनकी वीरता को नमन करने के लिए मनाया जाता है.भारतीय सेनाओं ने अद्वितीय साहस का परिचय देते हुए कारगिल पर विजय तिरंगा लहराकर विश्व को नए भारत की ताकत का एहसास कराया था.

Please Share On

भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो त/स्कर हुआ गिरफ्तार..झारखंड से लाई जा रही थी शराब

Please Share On

Shekhopur:-शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के भेड़िया पूल के पास शुक्रवार की अहले सुबह वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को पकड़ने में सफ़लता हासिल किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली थीं की झारखंड के तरफ़ से नवादा सीमा को पार कर शेखपुरा सीमा के अन्दर भारी मात्रा में विदेशी शराब लाया जा रहा हैं.

सूचना के आलोक में नवादा व शेखपुरा सीमा पर स्थित भेड़िया पूल पर संघन वाहन जांच अभियान शुरू किया गया.जांच के दौरान एक चार पहिया वाहन पर सवार दो लोग पुलिस को देखकर गाड़ी घुमा कर भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने किसी तरह सभी को घेर कर पकड़ लिया. वाहन का जांच पड़ताल किया तो गाड़ी के अंदर भारी मात्रा में विदेशी शराब रखा हुआ पाया गया.पुलिस ने तुरंत गाड़ी को जप्त कर लिया और उसपर सवार दोनों शराब तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया.बोलेरो गाड़ी से 118 लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ़्तार किया गया हैं.

उन्होंने बताया की गिरफ़्तार हुए तस्कर गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के सुरजू बिगहा गांव निवासी स्वर्गीय सत्येंद्र प्रसाद का 27 वर्षीय पूत्र सूरज कुमार तथा झारखंड के राँची जिला खेलगांव थाना क्षेत्र के सूर्यनगर गांव निवासी संतोष कुमार शर्मा के 28 वर्षीय पूत्र सौरव कुमार है. उन्होंने बताया की नागपंचमी पर्व को लेकर दोनों शराबी तस्कर किसी चिन्हित जगहों पर डिलेवरी देने बाला था.

Please Share On

एथलेटिक्स में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल का बजा डंका..रजत पदक पर किया कब्जा

Please Share On

Barbigha:- पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कैंपस में तीन दिनों तक चले राज्य स्तरीय जूनियर एंड सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल की 12 वर्षीय छात्रा दिव्या सिंह ने जूनियर वर्ग में ट्राईएंथ्लोन के तीन अलग-अलग इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन कर पूरे राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर सभी को चौका दिया.दिव्या को रजत पदक मिला है.उसका बिहार स्टेट की ओर से नेशनल

के लिए चयन लगभग तय माना जा रहा है.शेखपुरा एवं लखीसराय जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि एथलेटिक्स के इस सबसे बड़े राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बिहार के 36 जिलों से चयनित प्रतिभागी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इतनी कड़ी प्रतिस्पर्धा में एक 12 बरस की छोटी सी बच्ची का रजत प्राप्त करना सभी को आश्चर्यचकित करने वाला रहा.

दिव्या की इस शानदार सफलता पर डिवाइन लाइट विद्यालय परिवार ने खुशी व्यक्त करते हुए उसे सम्मानित भी किया है. प्राचार्य सुधांशु शेखर, विपुल कुमार, आदित्य सिंह एवम विद्यालय के खेल कोच रोहित कुमार, स्पर्श भास्कर, पवन कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने दिव्या को बधाई एवम भविष्य की

छात्रा को मिठाई खिलाते प्राचार्य सुधांशु शेखर

 

प्रतिस्पर्धाओं में सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.दिव्या सिंह बरबीघा प्रखंड के सर्वा ग्राम के राकेश कुमार एवम गुड़िया कुमारी की पुत्री है.

Please Share On