Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के शेरपर गांव में रविवार से सात दिवसीय भागवत महाकथा का शुभारंभ हो गया. कार्यक्रम के पहले दिन गांव में स्थित महारानी मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में 501 महिलाओं और कुमारी कन्याओं ने हिस्सा लिया. मंदिर से निकलकर कलश यात्रा सबसे पहले तेतारपुर स्थित मालती पोखर घाट पर पहुंचा. वहां से जल भरकर महिलाओं ने अपने माथे पर कलश रखा और पूरे नगर का भ्रमण किया.
इस दौरान श्री कृष्ण गौशाला बरबीघा, सामाचक, झंडाचौक, थाना चौक आदि जगहों से होते हुए कलश यात्रा वापस मंदिर परिसर पहुंचा. इस दौरान जय श्री राम के नारों से पूरा शहर गूंजायमान हो उठा.वही ढोल नगाड़े और पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ-साथ डीजे पर बज रहे गानों के धुन पर लोग थिरकते रहे. इस संबंध में कार्यक्रम के संचालक मीना देवी, नवीन कुमार, संतोष कुमार शंकु इत्यादि ने बताया कि कार्यक्रम में अयोध्या से पधारे महान संत उपेंद्र कृष्ण परामर्श जी महाराज के मुखारविंद से भागवत महाकथा सुनाई जाएगी.
प्रत्येक दिन संध्या 7:00 बजे से लेकर 10:00 बजे रात्रि तक कथा का आयोजन किया जाएगा.कथा सुनने वाले लोगों के लिए भव्य कथा स्थल भी बनाई गई है.वही कार्यक्रम के अंतिम दिन 5 अप्रैल को दिन में विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा. जबकि रात्रि में मां दुर्गा का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना और महा आरती के बाद जागरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
जागरण में इस बार लोग गायिका निशा उपाध्याय भक्ति गीतों पर लोगों को झुमाएगी. इस आयोजन को सफल बनाने में ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार, अजय सिंह, विजय कुमार, गोल्डन सिंह, रामकरण कुमार, गौतम कुमार, अशोक कुमार सहित समस्त ग्रामीण का काफी सहयोग रहा है.