Sheikhpura:-सिविर लगाकर 160 मरीज का मुफ्त में आंख जांच किया गया. नगर परिषद शेखपुरा क्षेत्र के कॉलेज मोड़ के समीप संचालित कृष्णा आंख अस्पताल में मुक्त आंख जांच के लिए कैंप का आयोजन किया गया.इस जांच कैंप में शेखपुरा के डीहा, राजोरा, एकरमा, पाली, घाटकुसुम्भा, मोकामा, डीह कुसुम्भा सहित कई गांव के मरीज पहुंचे.
इस शिविर में डॉक्टर एम कुमार के द्वारा आंख जांच किया गया. इस मौके पर उनके साथ डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिन्हा और डॉक्टर जयंत कुमार भी मौजूद रहे. इस दौरान 40 से ज्यादा मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए.
जिन्हें ऑपरेशन कराया जाने की सलाह दी गई है. डॉक्टर एम कुमार ने कहा आने वाले दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मुफ्त जांच कैंप का आयोजन किया जाता रहेगा.उन्होंने कहा कि हमारे यहां बहुत कम लागत पर आंखों का सफल ऑपरेशन भी किया जाता है.
Sheikhpura: शेखपुरा जिले के अस्थावा गांव में बुधवार की दोपहर एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड की जांच करने पहुंचे युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.मृतक युवक की पहचान नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत झमटा गांव निवासी अदालत पासवान के 28 बर्षीय पुत्र कौशलेंद्र कुमार के रूप में किया गया है.
जानकारी के अनुसार युवक एसबीआई बैंक में क्रेडिट क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने वाले लोगों का वेरीफिकेशन करने का काम किया करता था. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक बुधवार को गांव के ही किराना व्यवसाई सनाउल्लाह के यहां जांच करने के लिए गया हुआ था.बैंक द्वारा निजी एक्सपर्ट इन्वेस्टिगेशन कंपनी के द्वारा जांच रिपोर्ट देने के बाद ही क्रेडिट कार्ड निर्गत किया जाता है.
जांच करने के दौरान ही गांव के एक अन्य युवक गुलाम सरवर से उसकी बहस हो गई. स्थानीय लोगों ने बीच बचाव करके उस समय मामले को शांत कर दिया. इसके बाद मृतक यूब सनाउल्लाह के दुकान के आगे बैठकर अपना कार्य निपटा रहा था. ठीक उसी समय गुलाम सरवर हाथ में बांस का टोना लिए हुए पहुंचा और उसके सिर पर पीछे से प्रहार कर दिया.
इस घटना में कौशलेंद्र कुमार का सिर फट गया और वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा. हालांकि स्थानीय दुकानदार सनाउल्लाह ने तुरंत उन्हें गांव के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन अत्यधिक खून अधिक बह जाने के कारण उसकी स्थिति बिगड़ती चली गई. इसी दौरान गांव वालों ने डायल 112 पर पुलिस को घटना की जानकारी दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए शेखपुरा सदस्य अस्पताल में भर्ती कराना चाहा लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई.
उधर घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार और डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा ने गांव पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जिस बांस से युवक के सिर पर प्रहार किया गया था उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है.
Barbigha:-शादी के बाद लड़की को ससुराल से विदा कराने लड़की के ससुराल पहुंचे लड़की के भाई और उसके जीजा की गांव के कुछ दबंग लड़कों ने जमकर धुनाई कर दी.इस घटना में लड़की के भाई और जीजा का सिर फट गया. शुक्रवार की संध्या घटित इस घटना में लड़की के भाई और जीजा को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें
हायर सेंटर पावापुरी रेगर किया गया. मारपीट की यह घटना जिले के हथियावां थाना क्षेत्र अंतर्गत राजोपुर गांव से आगे मुख्य सड़क पर घटित हुई. घटना को लेकर लड़का के बड़ा भाई बलवीर कुमार द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जानकारी के मुताबिक राजोपुर गांव निवासी स्व० रामरतन पासवान के पुत्र अमरजीत कुमार की शादी पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अटनामा गांव निवासी राम लखन पासवान की पुत्री से हुई थी.
14 जुलाई को जब बारात लड़की के गांव पहुंची थी तो डीजे पर नाचने के दौरान लड़का और लड़की पक्ष में मारपीट हो गई थी.उस समय मामला किसी तरह शांत हो गया था.शादी के बाद शुक्रवार को लड़की के भाई राहुल कुमार और उसके जीजा बिरंची कुमार लड़की को विदा कराने राजोपुर गांव पहुंचे थे. लड़की को लेकर जैसे ही दोनों गांव से बरबीघा की तरफ आगे बढ़े गाँव के ही कुछ लड़कों ने उन्हें घेर लिया.
दोनों को गाड़ी से उतार कर लाठी डंडे से पिटाई कर दी गई. इस घटना में लड़की के भाई राहुल कुमार और जीजा गंभीर रूप से घायल हो गए. मारपीट करने का आरोप गांव के ही अविनाश कुमार, सनम कुमार, कुणाल कुमार, भोला कुमार और प्रिंस कुमार के ऊपर लगाया गया है. मामले को लेकर बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है
Barbigha:-बीते 11 जुलाई को नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ला स्थित अपने जीजा के घर से लापता हुई लड़की को आखिरकार बरबीघा पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है.लड़की को पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहारीचक गांव से बरामद किया गया है.मौके से पुलिस ने एक आरोपी लड़के को भी हिरासत में लिया.हालांकि लड़की द्वारा कोर्ट में सहेलियों के साथ घूमने जाने की बात कहने के बाद आरोपी लड़के को बाद में छोड़ दिया गया.
दरअसल लड़की के गायब होने संबंधी मामले को लेकर लड़की के चचेरे भाई के द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराया गया था.प्राथमिकी के अनुसार पटना जिला के पंडारक थाना क्षेत्र अंतर्गत सरहन गांव की रहने वाली एक लड़की बरबीघा नगर क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ला स्थित अपने जीजा के घर से 11 जुलाई को अकेले ही अपने गांव वापस जाने के लिए निकली थी. लेकिन वह अपने घर नहीं पहुंच पाई
लड़की के भाई ने अज्ञात लड़के पर बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था.थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल के दौरान लड़की को बिहारीचक गांव से शकुशल बरामद करने में सफलता पाई. लड़की को जब कोर्ट में प्रस्तुत किया गया तो वह कोर्ट के समक्ष सहेलियों के साथ घूमने की बात स्वीकार की जिसके बाद शुक्रवार को आरोपी लड़के को छोड़ दिया गया.
Sheikhpura:-नदी के गड्ढे में जामे पानी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहरा मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बरबीघा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है.
मृतक की पहचान बरबीघा थाना क्षेत्र के पनयपुर गांव निवासी नवल यादव के पुत्र प्रेम कुमार के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि टाटी नदी को पार करने के लिए कई वर्षों से यहां पुल का निर्माण नहीं हुआ है. जिस कारण बांस की चाली का पुल बना हुआ है.
शनिवार की सुबह उसी को पार करने के दौरान उनका बच्चा अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गया होगा. जब तक लोगों को कुछ समझ में आता और बच्चे को खोज पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
Sheikhpura:-शेखपुरा से गंगा स्नान करने गई दो चचेरी बहनो की पटना जिला के बाढ़ स्थित उमानाथ घाट पर डूबने से मौत की खबर आ रही है.हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नही हो पाई है.ये लोग शेखपुरा नगर क्षेत्र के बंगालीपर मोहल्ले के रहने वाले है.घर के बुजुर्ग बलराम साह का दशकर्म दो दिन पूर्व ही संपन्न हुआ है.दशकर्म संपन्न होने के बाद बुधवार को परिवार के सभी लोग गंगा स्नान करने बाढ़ गए थे.
वहां गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान मृतक बलराम साह की दो पौत्री अन्नू कुमारी तथा माही कुमारी गंगा नदी में डूब गई. अन्नू मनोहर साह तथा माही रामायण साह की पुत्री हैं. दोनों बच्चियों की आयु 7 से 8 वर्ष के बीच बताई गई है. बाढ़ से पीड़ित परिवार ने अपने पड़ोसी को फोन पर हादसे की सूचना दी है. जानकारी के मुताबिक कुल चार बच्चिया शुरू में डूबी थी. लेकिन दो को तुरंत किसी तरह बचा लिया गया था.
जिसके बाद यहां से कई लोग बाढ़ रवाना हो गए हैं. पीड़ित परिवार के घर पर ताला बंद है.गंगा में डूबी दोनों बच्चियों को खोजने के लिए बाढ़ के स्थानीय प्रशासन ने गोताखोर लगाए हैं. समाचार लिखे जाने तक डूबी दोनों बच्चियों के पता नहीं चला है.मृतक बसलराम साह अपने बेटों के साथ दिल्ली में रहते थे.उनका निधन भी वहीं हुआ था,मगर बेटों ने क्रियाकर्म पैतृक घर शेखपुरा में किया था.
Barbigha:-सड़क दुर्घटना में घायल युवक के इलाज के क्रम में मौत हो गई है. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. मृतक की पहचान बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत नसरतपुर गाँव के रहने वाले किसान माहेश्वरी यादव के 23 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप में की गई है.
परिजनों ने बताया कि घटना बीते 11 जुलाई को ही बरबीघा थाना गेट पर रात्रि करीब 9:00 बजे बाजार से घर लौटने की क्रम में एक अज्ञात वाहन के चकमा देने से युवक आयंत्रित होकर सीधे डिवाइडर से टकरा गया था. घटना के बाद उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल भेजा गया था.सदर अस्पताल से उसे पावापुरी भेजा गया. फिर पावापुरी से पीएमसीएच भेजा गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.
युवक शादीशुदा है और उसकी एक बच्ची भी है. साथ ही उसकी पत्नी गर्भवती भी है.घटना के बाद परिजनों में कोहरा मच गया
Sheikhpura:-जिले के बीएसएनएल मोबाइल धारको को वीडियो फिल्म या अन्य बड़े बड़े मोबाइल क्लीप को डाउनलोड करने का इंतजार नहीं करना होगा. शेखपुरा में बीएसएनल का 4जी काम करना शुरू कर दिया है. पलक झपकते ही बीएसएनएल मोबाइल धारक लंबी-लंबी फाइल और फोटो का आदान-प्रदान करना शुरू कर दिया है.
अब लोगों को मोबाइल धारकों को 40 एनपीएस स्पीड से डाटा मिलना शुरू हो गया है.इसका सिग्नल तीन किलोमीटर की परिधि में सक्रिय होने की क्षमता भी है. बीएसएनएल द्वारा जिले के सभी क्षेत्रों को 4जी से अच्छादित कर देने का लक्ष्य रखा गया है.इस संबंध में जानकारी देते हुए बीएसएनएल के स्थानीय हेड अभियंता रवीन्द्र प्रसाद ने बताया कि बीएसएनएल का पहला 4जी बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध देवस्थल पंच बदन स्थान कुशेढी में लगाया गया है.
नगर क्षेत्र शेखपुरा में बीएसएनल का यह दूसरा 4जी है. सदर प्रखंड क्षेत्र के मेहुस में यह सेवा शुरू करने का काम प्रक्रियाधीन है.सरकार के योजना के तहत जिले के सभी 21 3G बीटीएस को चरणबद्ध तरीके से 4जी में बदलने का काम किया जा रहा है.साल के अंत तक पूरे जिले को 4जी से कवर कर दिया जायेगा.उत्क्रमित करने की सभी सामग्री यहां लगातार पहुंच रही है. उन्होंने बताया कि बीएसएनएल मोबाइल के नगर क्षेत्र में शुरुआत के बाद बड़ी संख्या में दूसरे मोबाइल नेटवर्क के उपभोक्ता अपना नंबर बीएसएनएल में बदल रहे हैं.
स्थानीय स्तर पर यहां मुख्य टेलीफोन एक्सचेंज में नये उपभोक्ताओं को तुरंत बीएसएनएल का सीम देने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.बीएसएनएल में नंबर स्वीच कराने वाले के लिए कर्मीयों की तैनाती की गई है. उन्होंने बीएसएनएल मोबाइल का उपयोग करने वाले सभी लोगों से सहयोग देने की अपील की है. उपभोक्ताओं के सभी समस्याओं को तुरंत दूर करने में पूरी मुस्तैदी से कार्यरत है.
Sheikhpura:-मोहर्रम पर्व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. शेखपुरा एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में शेखपुरा टाउन थाना परिसर से बड़ी संख्या में पुलिस वालों ने पुलिस वाहनों के लंबे काफिले के साथ शहर भर में फ्लैग मार्च किया.
खास तौर पर संवेदनशील जगहों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है.यह फ्लैग मार्च शेखपुरा टाउन थाना से निकलकर पटेल चौक, खण्डपर, सब्जी मंडी, कटरा चौक, वीआईपी रोड होते हुए कामासी बिचली गली, बड़ी दरगाह गिरीहिंडा सहित दर्जन भर से ज्यादा जगहों पर पहुंचा. इस दौरान एसडीपीओ ने लोगों से आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की.
साथ ही माहौल खराब करने वालों को कड़ी चेतावनी दी गई. सबसे आगे डायल 112 की बाइक पेट्रोलिंग टीम उसके बाद थाना के कई वाहन शामिल हुए.इस मौके पर टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी में विक्रम कुमार, पंकज कुमार, बृजमोहन सिंह के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान इस फ्लैग मार्च में शामिल हुए.
Barbigha:-बिहार के समस्तीपुर से लोजपा (रा) पार्टी से सांसद तथा पार्टी की लखीसराय और शेखपुरा जिला प्रभारी शांभवी चौधरी का बरबीघा में मंगलवार की संध्या सैकड़ो लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. शांभवी चौधरी शेखपुरा में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के उपरांत बरबीघा के रास्ते पटना जा रही थी.बरबीघा की सीमा में प्रवेश करते ही उन्होंने सबसे पहले कुसेढ़ी गांव में स्थित बाबा पंचबदन शिव
मंदिर में अपने पति शायन कुणाल के साथ पूजा अर्चना और रुद्राभिषेक किया.मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष के द्वारा भगवान शिव का प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया.
इसके बाद श्री कृष्ण चौक पर पहुंचते ही लोगो द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. शांभवी चौधरी और सायन कुणाल द्वारा बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया कर आशीर्वाद लिया गया.इसके बाद परिवहन सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर आयोजित प्रेस वार्ता में शांभवी चौधरी ने कई सारे मुद्दों पर बेबाकी से जवाब देकर सभी लोगों का दिल जीत लिया.सबसे पहले उन्होंने कहा कि बरबीघा उनके पिता डॉ अशोक चौधरी और दादा स्व० महावीर चौधरी जी की कर्मभूमि रही है.
बचपन से यहां के लोगों से एक बेटी की भांति हमें प्यार मिलता रहा है.सभी लोगों का आशीर्वाद और प्यार का नतीजा है कि मैं आज संसद तक पहुंच सकी हूं.मैं भले ही समस्तीपुर की सांसद हूं, लेकिन बरबीघा मेरे दिल में है.जब भी मौका मिलेगा एक बेटी की तरह फर्ज निभाने से कभी पीछे नहीं हटूंगी.केंद्र से बिहार के लिए विशेष राज्य की दर्जा की मांग करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने के लिए विशेष राज्य का दर्जा और विशेष आर्थिक सहायता की आवश्यकता है.
बिहार के बेहतर भविष्य के लिए सदन में इस मुद्दे पर लगातार आवाज बुलंद करती रहूंगी.VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी के पिता की गोली मारकर हत्या किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह वेहद निंदनीय घटना है.मेरी पूरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है. घटना में शामिल दो लोगों को तत्काल गिरफ्तार किया गया है.घटना में शामिल सभी लोग जल्द से जल्द सलाखों के पीछे होंगे.
आगामी विधानसभा चुनाव में जन स्वराज प्रमुख प्रशांत किशोर के बिहार में सभी पार्टियों का सुपड़ा साफ करने के सवाल पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी विपक्ष ने यह सपना देखा था लेकिन परिणाम सबके सामने है.पूरा बिहार नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, जितन राम मांझी, चिराग पासवान आदि जैसे लोगों के विचारधाराओं के साथ चलने को तैयार है.
पति शायन कुणाल के बरबीघा विधानसभा चुनाव लड़ने संबंधी सवालों पर कहा इस तरह की कोई बात अभी तय नहीं हुई है.बरबीघा से कोई भी लड़े कोई भी जीते, बस इसका विकास होते रहना चाहिए. बरबीघा हम लोगों के लिए हमेशा प्राथमिकता में था और रहेगा.फिर भी अगर भविष्य में कोई ऐसा राजनीतिक समीकरण बनता है तो निश्चित तौर पर मैं चाहूंगी कि जिस तरह से मेरे दादाजी और पिताजी ने बरबीघा का सेवा किया,उसी तरह आगे हम भी इसकी सेवा करू.
शेखपुरा जिले में पार्टी के सांगठनिक मजबूती को लेकर भी उन्होंने कहा कि सभी जाति धर्म के लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ने का काम किया जाएगा.हमारी पार्टी युवाओं और महिलाओं को आगे बढ़ाने का भी काम कर रही है.पार्टी की युवा सोच बिहार को नई दिशा देगी. इससे पहले नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार व समाजसेवी अरविंद कुमार के द्वारा शाम्भवी चौधरी और श्यान कुणाल का गुलदस्ता और अंगवस्त्र लेकर स्वागत किया गया.
शांभवी चौधरी ने खुद उपस्थित सभी लोगों से बारी बारी से मिलते हुए उनका आशीर्वाद लिया. इस मौके पर प्रिंस कुमार, राजीव कुमार,विनोद कुमार, पिंटू सिंह, पूर्व मुखिया पवन किशोर चुन्नू सहित काफी संख्या में लोगों को उपस्थित रहे