मध्य विद्यालय स्कूल में ताला तोड़कर 25 बोरा चावल की चो/री

Please Share On

Barbigha –रविवार की रात्रि चेवाड़ा प्रखंड के मध्य विद्यालय कपासी में अज्ञात चोरों के द्वारा रूम का ताला तोड़कर 25 बोरा चावल की चोरी कर ली गई. सुबह जब कुछ ग्रामीण टहलने के लिए निकले तो रास्ते पर चावल गिरा हुआ था.इसकी सूचना विद्यालय प्रभारी को दी गई तब जाकर लोग जान पाए कि विद्यालय में चावल की चोरी हुई है.

इस बाबत विद्यालय प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि विद्यालय में लगभग 25 बोरा मध्यान भोजन के लिए चावल रखा था. मालूम हो कि मध्य विद्यालय कपासी में रात्रि प्रहरी भी तैनात है.रात्रि प्रहरी के तौर पर विद्यालय में अमित कुमार नियुक्त हैं. लेकिन रात्रि प्रहरी रहने के बाद भी विद्यालय का ताला तोड़कर 25 बोरा मध्यान भोजन के चावल चोरी कर लेना यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

ग्रामीण की माने तो दबी जुबान से यह चर्चा है की रात्रि प्रहरी के पत्नी को ही विद्यालय प्रभारी विद्यालय का सचिव बनाए हुए हैं. इस वजह से रात्रि प्रहरी रात में ड्यूटी नहीं करता है.विद्यालय प्रभारी अपने हित के लिए रात्रि प्रहरी की पत्नी को विद्यालय का सचिव बनाए हैं.इसका लाभ रात्रि प्रहरी उठा रहा है.

उसके ड्यूटी नहीं करने की वजह से चोर को चोरी करना और आसान हो गया.चोर के द्वारा मध्यान भोजन के लिए रखे गए चावल के सूती के बोरा को काट कर और दूसरे बोरे में चावल पलट कर ले जाया गया है.चोरी का मामला चाहे जो भी हो लेकिन ग्रामीणों के द्वारा की चर्चा जोर-जोर से की जा रही है.

Please Share On

जीजा के घर आई साली हुई लापता..पुलिस से लगाई खोजने की गुहार

Please Share On

Barbigha-दस दिन पूर्व अपने जीजा के घर आई साली वापस अपने घर लौटने के दौरान लापता हो गई है. मामले को लेकर लड़की के चचेरे भाई के द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराया गया है.प्राथमिकी के अनुसार पटना जिला के पंडारक थाना क्षेत्र अंतर्गत सरहन गांव की रहने वाली एक लड़की 10 दिन पूर्व नवादा जिला के गंभीरपुर गांव अपने जीजा

सुमित कुमार के यहां गई थी. लड़की का जीजा वर्तमान में बरबीघा नगर क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ला में किराए के मकान में रहता है. कुछ दिन पहले लड़की भी अपने जीजा और उनके परिवार के साथ रहने के लिए शिवपुरी मोहल्ला ही आ गई थी. बीते 11 जुलाई को वह अकेले ही अपने गांव वापस जाने के लिए बरबीघा से निकली थी. लेकिन आज तक अपने घर नहीं पहुंच पाई है. लड़की के भाई ने अज्ञात लड़के पर बहला

फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर लड़की को बरामद करने में जुट गई है

Please Share On

पत्रकार और वकीलों की सुरक्षा के साथ-साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर नुक्कड़ सभा का हुआ आयोजन

Please Share On

Barbigha:-पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सह आवाज–ए–सिरीश शांडिल्य के बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट मृत्युंजय कुमार द्वारा सोमबार को “आवाज–ए–सिरीश शांडिल्य” के बैनर तले राष्ट्रहित व लोकहित से जुड़े कई प्रमुख व ज्वलंत माँगों को लेकर थाना चौक के समीप लोक क्रांति नुक्कड़ सभा आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन प्रमुख शिरीष शांडिल्य खुद उपस्थित हुए. “लोक क्रांति नुक्कड़ सभा” को मुख्य रूप से संबोधित करते हुए “आवाज–ए–सिरीश शांडिल्य” के संस्थापक सह अध्यक्ष एडवोकेट सिरीश कुमार शांडिल्य ने कहा कि आज का यह “लोक क्रांति नुक्कड़ सभा” सभी धर्म और जाति के आर्थिक पिछड़ों,

शोषितों व वंचितों के हित व अधिकार से संबंधित माँग के साथ–साथ अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम व पत्रकार सुरक्षा अधिनियम बनाने, शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार गारंटी कानून बनाने, समान शिक्षा एवं समान स्वास्थ्य प्रणाली को लागू करने, पूँजी सुधार अधिनियम बनाने, OPS (पुरानी पेंशन योजना) को लागू करने, स्कूल एवं कॉलेज के पाठ्यक्रम में नैतिक शिक्षा एवं सैन्य शिक्षा को शामिल करने, हिन्दी एवं स्थानीय भाषा को न्यायपालिका व राजकाज की भाषा बनाने, ब्रिटिश शासनकाल में बनाए गए सभी कानूनों का भारतीयकरण करने, SC/ST एक्ट की भाँति ही OBC/General एक्ट बनाने, चुनाव में उम्मीदवारों की

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के तौर पर स्नातक डिग्री को अनिवार्य करने, कृषि को उद्योग का दर्जा देने, किसान सुरक्षा अधिनियम बनाने, पर्यावरण–प्रदूषण के साथ–साथ बढ़ती हुई बेरोजगारी/गरीबी/मँहगाई को रोकने हेतु जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने तथा बिहार में लागू अदूरदर्शी शराबबंदी कानून को निरस्त करने की माँग को लेकर आयोजित की गई है. संबोधन के दौरान शिरीष शांडिल्य ने शराबबंदी कानून को लेकर कहा कि इस कानून में सिर्फ गरीबों को जेल भेजने का काम किया जा रहा है. अमीर लोग आज भी अपने घर में

बैठकर आराम से दारु पी रहे हैं. यहां तक की बिहार के पुलिसकर्मी से लेकर बड़े-बड़े नेता तक भी शराब पीते हैं. आज तक ऐसे किसी भी पावरफुल लोगों को शराबबंदी कानून में जेल भेजा नहीं जा सका है. शराबबंदी के नाम पर सिर्फ गरीबों के ऊपर अत्याचार किया जा रहा है.एडवोकेट मृत्युंजय कुमार ने बताया कि लोक क्रांति नुक्कड़ सभा को संबोधित करने के पूर्व

एडवोकेट सिरीश कुमार शांडिल्य ने श्रीकृष्ण सिंह चौक पर बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ० श्रीकृष्ण सिंह के प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया.लोक क्रांति नुक्कड़ सभा में बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के कई ग्राम के सैकड़ों लोग शामिल हुए.

Please Share On

मैच देखने में मशगूल रहे गुमटी संचालक के आंख के आगे से गायब हो गया बाइक..चौबीस घंटे के अंदर दूसरी मोटरसाइकिल की हुई चो/री..

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. 24 घंटे के अंदर अलग अलग जगह से दो मोटरसाइकिल की हुई चोरी की घटनाओं ने मोटरसाइकिल चालकों में एक बार फिर से हड़कंप पैदा कर दिया है.मामले को लेकर बरबीघा थाना और मिशन थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.चोरी की पहली घटना शनिवार की दोपहर हटिया मोड़ के पास स्थित एक दुकान के पास घटी थी.

घटना में खोजागाछी गांव निवासी राहुल कुमार की बाइक चोरी कर ली गई थी. पहली घटना की बरबीघा पुलिस तहकीकात कर ही रही थी कि शनिवार की देर संध्या 9:00 बजे के आसपास सिमरन होटल के आगे से दूसरी बाइक की चोरी कर ली गई. चोरी की गई बात बाइक शेरपर गांव निवासी मानस राज उर्फ गुड्डू की बताई गई है. गुड्डू कुमार ने बताया कि बाइक चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए उनके गुमटी के आगे

खड़ी बाइक की चोरी कर ली है.जिस समय बाइक चुराई गई उस समय गुड्डू कुमार मोबाइल में मैच देखने में व्यस्त है.होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक चोरी की घटना कैद हो गई है.पलक झपकते ही बाइक चोरी कि यह घटना बरबीघा में चर्चा का विषय बना हुआ है.

मामले को लेकर सोमवार को पीड़ित के द्वारा मिशन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Please Share On

मॉडर्न इंस्टीच्यूट के बच्चों ने पारा मेडिकल परीक्षा में फिर लहराया परचम..कई बच्चे हुए सफल

Please Share On

Barbigha:- शहर के महुआतल स्तिथ प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान मॉडर्न इंस्टीच्यूट के बच्चों ने बिहार पारा मेडिकल इन्टर स्तरीय एवं मैट्रिक स्तरीय प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा मे उत्कृष्ट रैंक प्राप्त किया है. पारा मेडिकल इन्टर स्तरीय प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा मे उत्कृष्ट रैंक प्राप्त करने वालों में प्रियांशी कुमारी FE.EWS केटेगरी में 346वां रैंक, खुशी कुमारी FE.EWS केटेगरी में 544वां रैंक, ब्यूटी कुमारी FE.SC केटेगरी में 645वां रैंक, काजल कुमारी FE.BC केटेगरी में 651वां रैंक, मधु कुमारी FE.EWS

केटेगरी में 681वां रैंक, अंजली कुमारी FE.EWS केटेगरी में 994वां रैंक, संध्या कुमारी FE.EBC केटेगरी में 1743वां रैंक, मनीष कुमार SC केटेगरी में 1811वां रैंक वही सिमरन कुमारी FE.EWS केटेगरी में 2300वां रैंक का नाम शामिल है.वही पारा मेडिकल मैट्रिक स्तरीय प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा मे उत्कृष्ट रैंक प्राप्त करने वालों में मनीष कुमार SC केटेगरी में 53वां रैंक, नेहा कुमारी RCG केटेगरी में 82वां रैंक, काजल

कुमारी RCG केटेगरी में 311वां रैंक, सिमरन कुमारी EWS केटेगरी में 455वां रैंक, खुशी कुमारी EWS केटेगरी में 580वां रैंक, अंजली कुमारी EWS केटेगरी में 583वां वही मधु कुमारी EWS केटेगरी में 858वां रैंक का नाम शामिल है। संस्थान के निदेशक मोहम्मद शब्बीर हुसैन ने बताया की इस तरह की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हमारे संस्थानं में बिहार बोर्ड के बाहरवीं बोर्ड परीक्षा के समाप्ति के अगले ही दिन अर्थात 10 फ़रवरी से शुरू कर दी जाती है.

पारा मेडिकल में इस प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से मेडिकल के क्षेत्र में कॅरियर बनाने का बहुत ही अच्छा विकल्प है। रिजल्ट आने के बाद अब ऑनलाइन कॉउनसेलिंग की प्रक्रिया की जाएगी उसके बाद पारा मेडिकल के अलग अलग कोर्स के लिए बोर्ड द्वारा कॉलेज/स्कूल अलॉटमेंट कर दिया जाएगा। आपको मालूम हो इस कोर्स को प्राइवेट कॉलेज से करने पर लगभग 3 से 4 लाख रुपए खर्च होते है जबकि इस प्रतियोगिता के माध्यम से सफल बच्चे निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करेंगे।

Please Share On

मां वैष्णवी आँख अस्पताल बरबीघा में जरूरतमंदों को मिलेगी नौकरी

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा में हटिया मोड़ आदित्या विज़न के पश्चिम संचालित शेखपुरा ज़िला के मशहूर आंख अस्पताल मां वैष्णवी आँख अस्पताल के संचालक ने एक साथ कई पदों के लिए भर्तियां निकाली है. इस संबंध मे जानकारी देते हुऐ अस्पताल संचालक सौरव कुमार ने बताया की अस्पताल में एएनएम, जेएनएम, रेसिपेशन, फील्ड वर्कर, मैनेजर सहित मेडिकल दूकान काउंटर और चश्मा घर के लिए यूवा और युवतियों की शख्त जरूरत है.

इच्छुक अभ्यर्थी इस नम्बर पर 9508890595 सम्पर्क कर अपना रिज्यूम जल्द से अस्पताल में दें। और इस सुनहरे मौक़े का फायदा उठाएं।

उन्होंने ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी कम से कम इन्टर और उच्च शिक्षा वाले हीं अपना रिज्यूम दे सकेंगे। उनकी योग्यता के अनुसार उनकी सैलरी भी फिक्स की जायेगी। वोही रिज्यूम देने की आखरी तिथि 15/ 07/2024 से 25/07/2024 तक हीं है।

Please Share On

मूसलाधार बारिश ने नगर परिषद की खोली पोल..दो घंटे की बारिश में शहर के अधिकांश हिस्सों में भर गया पानी

Please Share On

Barbigha:-बरसात से पूर्व नगर परिषद बरबीघा द्वारा नालियों की पूर्ण साफ सफाई के दावे उस समय फेल साबित हुए जब शनिवार को दो घंटे की मूसलाधार बारिश में शहर के अधिकांश हिस्सों में पानी भर गया.बरबीघा नगर क्षेत्र के धर्मशाला रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, गोलापर बाजार, तैलिक ठाकुरबारी पंचायत भवन रोड आदि हिस्से में अत्यधिक जल जमाव देखने को मिला.

बारिश के दौरान इन हिस्सों में घुटने भर से अधिक पानी का जमाव हो गया. बारिश छूटने के बाद भी लोग गंदे नाली के पानी से होकर आने जाने को भी विवश दिखे.नाराज लोग नगर परिषद के साफ सफाई व्यवस्था को लगातार कोस रहे थे.गोलापर मोहल्ला निवासी राजीव कुमार, वार्ड पार्षद सुजीत कुमार, संजय कुमार आदि कहते है कि नगर परिषद बरबीघा हर साल बरसात से पूर्व पानी की निकासी के लिए बड़े पैमाने पर व्यवस्था करने का दावा करती है.लेकिन बारिश के

मौसम में ये दावे जमीन पर कहीं भी दिखाई नहीं पड़ते हैं.शहर में थोड़ी सी भी तेज बारिश होने पर भी स्थिति नारकीय हो जाती है.ऐसा नहीं है कि नगर परिषद शहर में नालियों की निर्माण नहीं करती है? नगर परिषद द्वारा बनाए जाने वाली नालियां रखरखाव के अभाव में समय से पहले दम तोड़ देती है.जिसका खामियाजा जल जमाव के रूप में शहरवासियों को भुगतना पड़ता है.बारिश के बाद कई घंटे तक घर से निकलना भी

मुश्किल हो जाता है.गौरतलब हो की बरबीघा नगर के लोग बीते एक सप्ताह से उमस भरी गर्मी से काफी परेशान थे. लेकिन शनिवार को दोपहर बाद दो घंटे तक लगातार हुई तेज मूसलाधार बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं पूरा शहर भी जलमग्न हो गया. शहर के कुछ वार्डो में लोगों के घरों में भी नाली का गंदा पानी घुस गया.

Please Share On

रुपौली की रण में धराशाई हो गया एनडीए और महागठबंधन समीकरण.. निर्दलीय ने मारी बाजी.. बिहार में राजनीति का बदलता समीकरण

Please Share On

Desk:- बिहार में राजनीतिक परिवेश बहुत तेजी से बदल रहा है.झूठ विकास के दावे और जात-पात की राजनीति को भी अब धीरे-धीरे मुंहकी खानी पड़ रही है. इसका सबसे ताजा उदाहरण बिहार के रुपौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव परिणाम को माना जा रहा है. इस सीट पर एनडीए और महागठबंधन दोनों ही बड़ी पार्टियों के समीकरण धराशाई हो गए.बिहार के पूर्णिया जिले के रुपौली सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह चुनाव जीत दर्ज किया है.

रुपौली विधानसभा उपचुनाव के फाइनल राउंड यानी 12 वें राउंड की मतगणना के बाद निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह 8211 वोटों से चुनाव जीत गए. निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को कुल मिलाकर 67779 वोट मिला. वहीं दूसरे नंबर पर जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को 59568 वोट और तीसरे नंबर पर राजद प्रत्याशी बीमा भारती को मिला 30108 वोट प्राप्त हुए हैं.

बता दें कि यहां कुल 11 प्रत्याशी अपने-अपने भाग्य को आजमा रहे थे.चुनावी मुकाबले में तीन बाकी विधायक अपना-अपना किस्मत आजमा में रहे थे.यहां जदयू छोड़कर राजद में शामिल हुईं पूर्व विधायक बीमा भारती, लोजपा से पूर्व विधायक शंकर सिंह, निर्दलीय एवं राजद से जदयू में आए कलाधर मंडल मौजूद मुख्य रूप से आमने सामने थे. बता दें कि रुपौली विधानसभा में 10 जुलाई को चुनाव संपन्न हुआ था. इसका परिणाम शनिवार (13 जुलाई) को आया. यह सीट पहले यहां की पूर्व जदयू विधायक बीमा भारती के त्यागपत्र देने के कारण खाली हो गई थी.

पप्पू यादव के बाद शंकर सिंह ने सबको चौंकाया

रूपौली उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया दिया है. कुछ महीना पहले सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में भी यहां यही हाल हुआ था जब निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने सबको दंग करके रख दिया था.दोनों चुनाव में एक समानता यह रही कि राजद की प्रत्याशी बीमा भारती दोनों ही चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार से पीछे चलती रहीं.

जानिए कौन हैं निर्दलीय विजेता शंकर सिंह?

शंकर सिंह ने वर्ष 2000 में राजनीति में एंट्री  किया था. सबसे पहले शंकर सिंह ने वर्ष 2005 में लोजपा से टिकट हासिल करके पहली बार रूपौली का विधायक बनने का गौरव प्राप्त किया था. लेकिन उस समय सूबे में हुई सियासी उठापटक के कारण शंकर सिंह महज कुछ ही दिनों तक विधायक रह सके थे.वहीं 2010,2015 और 2020 के चुनाव में शंकर सिंह यहां हमेशा दूसरे नंबर पर रहे.उपचुनाव में जब एनडीए में सीट जदयू के पास गयी तो शंकर सिंह ने लोजपा (रामविलास) से इस्तीफा देकर निर्दलीय प्रत्याशी बनकर मैदान में कूद पड़े थे.

 

Please Share On

बरबीघा से फिर हुई बाइक की चो/री..सीसीटीवी में कैद हुआ बाइक चो/र

Please Share On

Barbigha:- बरबीघा में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने का नाम नहीं ले रहा है.एक बार फिर दिनदहाड़े नगर परिषद क्षेत्र के हटिया मोड़ के पास स्थित एक दुकान के पीछे से बाइक चोरी का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया गया है.घटना को लेकर पीड़ित खोजागाछी गांव निवासी तरुण सिंह के पुत्र राहुल कुमार ने बताया कि वह अपने ससुर का बाइक( BR21L 5078) लेकर

दुकान पर आया था.दुकान के पीछे खाली स्थान पर बाइक को लगा दी गई थी.शाम में वापस घर जाने के लिए गाड़ी लेने गया तो देखा वहां से गायब था.आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पाया गया कि एक लड़का बाइक लेकर भाग रहा है.बाइक चोरी होने के बाद काफी देर तक इधर-उधर खोजने का प्रयास किया गया लेकिन बाइक चोर का कहीं पता नहीं चल सका.

राहुल कुमार ने बताया कि बरबीघा थाना में आवेदन देने के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करा दी गई है. अब देखना होगा कि कानून के लंबे हाथ बाइक चोर तक पहुंच पाते हैं या नहीं.गौरतलब हों की बरबीघा में कुछ दिनों के अंतराल पर लगातार अलग-अलग मोहल्ले से बाइक की चोरी हो रही है. कुछ मामलों में तो बाइक के मालिक खुद से बाइक चोरों का पता लगाकर अपना बाइक वापस बरामद कर चुके हैं.

Please Share On

पंचायत के संपूर्ण विकास के लिए BDO के साथ जनप्रतिनिधियों ने किया बैठक.

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा प्रखंड कार्यालय के सूचना एवं प्रौद्योगिकी भवन में प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख विनोद राम ने किया. बैठक का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, प्रखंड प्रमुख विनोद राम, उप प्रमुख मिंटू कुमार, प्रखंड पंचायती राज अधिकारी अमित कुमार आदि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. बैठक में बरबीघा के ग्रामीण क्षेत्र के संपूर्ण विकास को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.बैठक में समस्याओं को

रखते हुए प्रखंड उपप्रमुख मिंटू कुमार ने पेयजल संकट को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े सरकारी चापाकलो को अभिलंब वनवाने तथा सरकारी फंड से लगाए गए सोलर लाइट का सही ढंग से संचालन किया जाने का प्रस्ताव रखा. मिंटू कुमार ने राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं के निपटारा में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की दिलचस्पी नहीं दिखाने को लेकर भी कड़ा विरोध दर्ज कराया. इसके अलावा उन्होंने प्रखंड विकास प्राधिकारी से कार्यालय में उप प्रमुख का अलग ऑफिस खोलने की भी मांग की.

बैठक के दौरान षष्टम वित्त आयोग से विभिन्न योजनाओं को खोलकर विकास कार्यों में गति देने को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक में आंगनवाड़ी, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान, समाज कल्याण एवं बाल विकास विभाग योजना, कृषि एवं शिक्षा सहित अन्य योजनाओं को लेकर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया

.इस बैठक में केवटी पंचायत के मुखिया डॉ दीपक कुमार, कुटौत पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह,तेउस की मुखिया सिंकू कुमारी, जगदीशपुर पंचायत के मुखिया हरेंद्र राउत, पाक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रिक्कू महतो, पिंजड़ी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजीत कुमार छोटू,सामस बुजुर्ग पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पिंटू पासवान, पंचायत समिति सदस्य भूषण पासवान सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे

Please Share On