बस कंडक्टर ने छात्र को चलती बस से दिया ध/क्का..गं/भीर रूप से हुआ घायल

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के मिशन चौक से शेखोपुरसराय की तरफ जाने वाली यात्री बस पर सवार एक छात्र को कंडक्टर द्वारा चलती बस से धक्का देने का मामला सामने आया.धक्का देने के कारण बस का पिछला चक्का छात्र के पैर के ऊपर चढ़ गया.

घटना के बाद गंभीर रूप से घायल छात्र को मिशन थाना पुलिस के द्वारा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छात्र को हायर सेंटर रेफर किया गया. घायल छात्र की पहचान शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र के अस्थन्ना गांव निवासी कौशलेंद्र प्रसाद के पुत्र कुलदीप कुमार के रूप में किया गया है.घायल छात्र ने बताया कि वह मिशन चौक पर स्थित राजराजेश्वर उच्च विद्यालय में

दसवीं कक्षा का छात्र है.स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह अपना गांव जाने के लिए बस पर सवार हो रहा था. बस खुलने के दौरान गेट पर खड़े छात्र को कंडक्टर के द्वारा धक्का देकर नीचे उतारने का प्रयास किया गया.लेकिन छात्र नीचे गिर पड़ा और बस का पिछला चक्का उसके पैरों पर चढ़ गया.हालांकि छात्र की जान खतरे से बाहर

बताई गई है.वही एक बस के संचालक ने बताया कि प्रत्येक दिन छुट्टी होने के बाद सैकड़ो छात्र गांव जाने के लिए बस पर जबरन सवार हो जाते हैं.भाड़ा नहीं देने के कारण अक्सर छात्र और कंडक्टर के बीच धक्का मुक्की हो जाती है.

Please Share On

बारातियों से भरी गाड़ी पलटने से आधा दर्जन लोग हुए घा/यल..गं/भीर व्यवस्था में दो लोगों को हायर सेंटर किया गया रे/फर

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा सरमेरा मुख्य सड़क मार्ग पर डीह गांव के निकट बारातियों से भरी एक टेंपो पलटने से उस पर सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.सभी लोग मेहुस थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव से बारात में शामिल होने के बाद वापस टेंपो पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे. घटना के बाद केवटी थाना पुलिस के द्वारा सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.

जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में दो लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर संध्या पटना जिला के भदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत मसोमा गाँव से स्व० रामदेव पासवान के पुत्र जीतू पासवान की बारात समस्तीपुर गांव गई थी. शादी संपन्न होने के बाद लड़के का दो बहनोई और एक 10 वर्षीय बच्चे सहित कुल छः लोग टेंपो पर सवार होकर वापस लौट रहे थे.डीह गांव के पास अचानक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और टेंपो सड़क के किनारे पलट गई. घटना के बाद वहां चीख पुकार

मच गई. घटना में घायल होने वालों में पटना जिला के पंडारक गांव निवासी रामप्रवेश पासवान का पुत्र नवीन कुमार, मसोमा गाँव निवासी सुखदेव पासवान, मोर गाँव निवासी प्रमोद पासवान और उसका 10 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार, तथा इसी गांव के दशरथ पासवान, के अलावा पटना के ही मसौढ़ी गांव निवासी रोहित कुमार शामिल है. घायलों में रोहित कुमार और दशरथ पासवान को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

डॉक्टर ने बताया कि दोनों के सिर में गंभीर चोट लगी थी.इस घटना में नवीन कुमार का बाया पैर और सुखदेव पासवान का दाया हाथ भी टूट गया. समान रूप से घायलों का इलाज बरबीघा रेफरल अस्पताल बरबीघा में किया जा रहा है

Please Share On

बारात में डीजे की धुन पर नाच रही महिला के सिर में मारी गो/ली.. मौके पर हो गई मौ/त

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के पथला पर गांव में घर से बारात निकलते समय एक महिला के ऊपर गोली चला दिया गया जिससे महिला की मौत हो गई. मृतक महिला 35 वर्षीय धनवंती देवी गांव के ही गंगल यादव की पत्नी तथा रिश्ते में दूल्हे की चाची बताई जा रही है. घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब गुरुवार की रात्रि गांव से डीजे के धुन पर बारात निकल रही थी. महिला अपने भतीजे की शादी की खुशी में डीजे की धुन पर नाच रही थी तभी किसी ने महिला के सिर में गोली मार दिया.

गोली लगने के बाद महिला को शेखपुरा सदर अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. घटना का कारण बरसों से दो गुटों के बीच चली आ रही वर्चस्व की लड़ाई को बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों से 2 साल के अंदर अब तक तीन लोगों की हत्याएं हो चुकी है. घटना के संबंध में दूल्हे के पिता मनोज यादव ने बताया कि उसके बेटे अखिलेश कुमार की शादी थी. घर से खुशी-खुशी बारात निकाल कर बरबीघा थाना क्षेत्र के बलवा पर गांव जाने की तैयारी चल रही थी. घर से बारात निकलने पर घर की कुछ महिलाएं डीजे की धुन पर नाच रही थी.

उसी दौरान किसी ने गोली चलाई और उसके छोटे भाई की पत्नी धनवंती देवी की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने का आरोप गांव के ही नंदन यादव,सोनी यादव, कौशल यादव सहित अन्य के ऊपर लगाया गया है. मनोज यादव ने बताया कि इन सभी ने मिलकर पिछले साल उसके मंझले भाई फुदन यादव की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी.फुदन यादव को दिनदहाड़े शेखपुरा जिला के हसनगंज रेलवे गुमटी के पास घात लगाए अपराधियों ने गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था.

पूर्व की घटना में आरोपित रहे अवधेश यादव जेल में बंद है जबकि नंदन यादव सहित अन्य लोग अभी भी फरार चल रहे हैं.वहीं ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्चस्व की इस लड़ाई में दूसरे पक्ष से प्रभु यादव की भी 2 साल पहले गोली मार कर दी हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद से ही दोनों पक्षों में अब तक 2 साल के अंदर तीन हत्याएं हो चुकी है. गुरुवार को हुए इस हत्याकांड के बाद शादी की खुशियां माटीम में बदल गई है. टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार घटना पर कड़ी नजर रखे हुए हैं

Please Share On

वज्रपात में घा/यल एक बच्चे की हुई मौ/त..जिस घर में बजनी थी शहनाई वहां पसर गया मातम

Please Share On

Barbigha:-गुरुवार की दोपहर बरबीघा थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में हल्की बारिश के बीच हुई वज्रपात की चपेट में घायल हुए कुल आठ लोगों में से एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई.मृतक बच्चे की पहचान गांव के ही अरुण महतो के नाती 10 वर्षीय सनी कुमार के रूप में किया गया है.वह मूल रूप से नालंदा जिला के ससौर गांव का रहने वाला था.

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार अरुण महतो की पोती की शादी शुक्रवार को ही होनी थी.दूर दूर सगे संबंधी घर पहुंचे हुए थे.सनी कुमार भी अपने परिवार के साथ नाना के घर आया हुआ था.गुरुवार के दिन गांव के बगल में स्थित महारानी स्थान के पास एक बगीचे में सनी कुमार कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था. तभी अचानक हल्की बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए गांव के बच्चे और दो बुजुर्ग एक पेड़ के

नीचे छुप गए थे.तभी अचानक वज्रपात हो गया और सभी के सभी उसकी चपेट में आ गए.इस घटना में ग्रामीण स्वर्गीय नंदू महतो के 55 वर्ष से पुत्र उमेश महतो, प्रमोद महतो के 9 वर्ष से पुत्र अमर कुमार, अशोक महतो के 11 बर्षीय पुत्र नवलेश कुमार, ससौर कुमोद महतो के 12 बर्षीय पुत्र सनी कुमार, 45 वर्षीय राजेश महतो और उसका 12 वर्षीय पुत्र श्याम घायल हो गया था. इसमें से अमन कुमार और सनी कुमार को बरबीघा रेफरल अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया

गया था. लेकिन पावापुरी में इलाज के दौरान सनी कुमार की मौत हो गई. शुक्रवार की सुबह जब सनी कुमार का शव जाफरपुर गांव पहुंचा तो पूरे गांव में मातम पसर गया.घर में शादी की की खुशियां मातम में बदल गई है.गांव वालों ने बताया कि सनी कुमार के पिता की भी एक दुर्घटना में पहले ही मौत हो चुकी है.

Please Share On

बाइक रोककर सड़क किनारे पेशाब कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने बु/री तरह से रौं/दा.. हालत गं/भीर

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के मिशन चौक पर बुधवार की देर संध्या अज्ञात वाहन ने एक युवक को रौंद दिया. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए तुरंत उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया. घायल युवक की पहचान नवादा जिला के

वारसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कोचगांव निवासी अवध राम के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में किया गया है.जानकारी के अनुसार युवक बाइक से कहीं बारात जा रहा था. मिशन चौक के पास बाइक रोककर वह सड़क के किनारे पेशाब करने लगा.

उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे बुरी तरीके से रौंद दिया. घटना में उसका सिर गंभीर रूप से फट गया.वही घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा. घटना में घायल युवक की हालत गंभीर बताई गई है.

Please Share On

मोहर्रम को लेकर थाने में हुई बैठक.. कई प्रकार के गाइडलाइन किए गए जारी

Please Share On

Barbigha:- आगामी 17 जुलाई को मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला प्रसिद्ध मुहर्रम त्यौहार को लेकर बरबीघा थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता मिशन थाना अध्यक्ष बालमकुंद राय ने किया.इस बैठक में बरबीघा के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र से काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि शामिल हुए.उपस्थित लोगों से थाना अध्यक्ष बालमुकुंद राय ने कहा कि मोहर्रम के दौरान जुलूस में डीजे बजाने पर

पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.ताजिया जुलूस निकालने के लिए संबंधित लोगों को सबसे पहले स्थानीय थाना से लाइसेंस लेना होगा. जुलूस के दौरान हुड़दंग करने या सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की प्रयास करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने कहा कि ताजिया जुलूस निकालने के लिए लोगों को रूट चार्ट भी पुलिस को उपलब्ध कराना होगा. उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी.पुलिस कर्मियों

को हुडदंगियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा गया है.वही बैठक में शामिल बरबीघा थाना के एसआई मोहम्मद अफजालुल हक ने कहा कि मोहर्रम भाईचारे को प्रदर्शित करने वाला त्यौहार है. इसलिए मुहर्रम त्यौहार को आप लोग आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए. बैठक में शामिल भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर ने कहा कि बरबीघा में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही समुदाय द्वारा मनाया जाने वाले त्योहारों में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना आज तक नहीं हुई है.दोनों ही समुदाय एक दूसरे के त्यौहार का सम्मान और आदर करते हैं.

मुझे उम्मीद है आगे भी यह भाईचारा इसी तरह निरंतर चलता रहेगा.इस बैठक में मो सवा इमाम, महफूज आलम, उमेश पासवान, सलमान अंसारी, विपिन चौधरी, संजीत प्रभारकर ,विष्णुदेव प्रसाद आर्य सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए.

Please Share On

ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी चोरों की सक्रियता..फिर एक घर में हुई चोरी

Please Share On

Barbigha:-ग्रामीण क्षेत्रों में हाल के दिनों में चोरों की बढ़ी सक्रियता ने लोगों की रात की नींद हराम कर दी है. लगातार घटित हो रही चोरी की घटनाओं के बीच बरबीघा थाना क्षेत्र के कुतुबचक गांव में भी चोरी की घटना घटित होने का मामला सामने आया है. चोरों सुनसान घर का ताला तोड़कर लगभग ₹20000 नगद और सोने की जेवरात सहित कीमती बर्तन व कपड़े की चोरी कर ली है. मामले को लेकर पीड़ित शशि भूषण प्रसाद के पुत्र गोपाल गौरव के द्वारा बरबीघा थाना में

अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. गोपाल गौरव ने बताया कि उसका पूरा परिवार मध्य प्रदेश में रहता है.इसी बात का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह घर में चोरी होने की बात ग्रामीणों के द्वारा बताई गई थी.किसी तरह गुरुवार की सुबह जब घर पहुंचे तो देखा घर का सारा समान बिखरा पड़ा है. गोदरेज और बक्से को तोड़ दिया गया है. गोदरेज में रखा हुआ नगद और सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी कर ली गई है.

बताते चलें कि पिछले एक सप्ताह के अलग-अलग गांव में आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी है.चोर खासकर वैसे घर को निशाना बना रहे हैं, जिनका पूरा परिवार प्रदेशों में रह रहा है.चोरी की लगातार बढ़ती घटना से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के बीच भय का माहौल देखा जा रहा है.

वही मामले को लेकर थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने कहा चोरी की घटना पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की रात्रि गश्ती को तेज कर दिया गया है. पुलिस चोर के गिरोह के बारे में भी पता लगाने में जुट गई है.जल्द ही इस मामले में करवाई की जाएगी.

Please Share On

चार बच्चों सहित आधा दर्जन लोगों पर हुआ वज्रपात..गं/भीर अवस्था में दो लोगों को हायर सेंटर किया गया रे/फर

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत जाफरपुर गांव में गुरुवार की दोपहर वज्रपात होने से चार बच्चे सहित कुल आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के बाहर देवी मंदिर के पास एक छोटा सा बगीचा है.उस बगीचे में कुछ बच्चे खेल रह थे.

अचानक बारिश शुरू हुई तो बच्चों के साथ गांव के दो लोग एक पेड़ के नीचे छुप गए.तभी भयंकर वज्रपात हुई और सभी वहीं बेहोश होकर गिर पड़े.घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई. ग्रामीणों की मदद से सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.घायलों में गांव के ही स्वर्गीय नंदू महतो के 55 वर्ष से पुत्र उमेश महतो, प्रमोद महतो के 9 वर्ष से पुत्र अमर कुमार, अशोक महतो के 11 बर्षीय पुत्र नवलेश कुमार, कुमोद महतो के 12 बर्षीय पुत्र सनी कुमार, 45 वर्षीय राजेश महतो और उसका 12 वर्षीय पुत्र श्याम कुमार शामिल है.

घायलों में से नवलेश कुमार और सनी कुमार को गंभीर अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.वही अन्य सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल बरबीघा में ही किया जा रहा है.उधर घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह भी घायलों का हाल-चाल जानने के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा पहुंचे. सुधीर सिंह ने कहा कि यह ग्रामीणों के ऊपर विपदा की घड़ी है. मैं भगवान से सभी घायलों के सकुशल ठीक होने की कामना करता हूं.

Please Share On

द/बंग युवक ने कंपाउंडर सहित कई लोगों पी/टा..एक कि हालात गंभीर..रं/गदारी मांगने का लगा आरोप

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के नर्सरी मोहल्ला और थाना चौक के पास गुरुवार की सुबह एक दबंग युवक के द्वारा कई लोगों को बेवजह बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया गया.घटना में चार लोग घायल हुए जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है.मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल हुए कोयरीबीघा मोहल्ला निवासी राकेश कुमार ने बताया कि वह निजी अस्पताल में कंपाउंडर का काम करते हैं.सुबह घर से खाना खाकर नर्सरी मोहल्ला होते हुए क्लीनिक जा रहे थे.उसी समय मनोज यादव के पुत्र

आयुष कुमार के द्वारा पहले बेल्ट से मारपीट किया गया.राकेश कुमार ने जब इसका विरोध किया तब गुस्से में आकर आयुष कुमार ने इट से उसका स्कूटी गाड़ी चूर दिया और पिस्तौल निकाल कर कनपटी में सटा दिया. यही नहीं पिस्टल के बट से राकेश कुमार के सिर पर कई बार प्रहार किया गया. जब कुछ स्थानीय लोग उस तरफ दौड़े तब वह भाग खड़ा हुआ. स्थानीय लोगों ने ही राकेश कुमार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया जहा से प्राथमिक उपचार के बाद राकेश कुमार को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

इस घटना के थोड़ी देर बाद ही आयुष कुमार ने थाना चौक पर अपने घर के आगे बैठे कौशलेश कुमार के पुत्र शिवम कुमार की भी बेरहमी से पिटाई कर दी.इसके अलावा स्थानीय दो तीन दुकानदारों को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया है. घायल राकेश कुमार और शिवम कुमार के द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. घायल शिवम कुमार ने आयुष कुमार के ऊपर पिस्तौल दिखाकर ₹200000 रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया

है.रुपया नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है.वही घटना में घायल दुकानदार डर के मारे आयुष कुमार के खिलाफ मुंह खोलने से भी बचते दिखे.हालांकि पुलिस के जांच के बाद मामले का पूरा खुलासा हो पाएगा.वही मामले को लेकर थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपी आयुष कुमार को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया जाएगा.

Please Share On

जिसने अपनी दुकान जितनी भव्य सजायी वो ही उतना बड़ा “परमेश्वर” हो गया.. धर्म के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रहे फर्जी बाबा

Please Share On

Desk:-दो दिन पहले फेसबुक पेज पर एक बड़ा ही सुंदर आलेख देखने को मिला जिसे आप लोगों के समक्ष साझा कर रहा हूं.इस लेख में यह बताया गया है कि किस तरह से फर्जी बाबा लोगों को बेवकूफ बनाकर सनातन पर प्रहार कर रहे हैं.

लाख रूपये दीजिये तो
“राधे माँ” (जसबिंदर कौर) आपको गोद में बैठाकर आशीर्वाद देंगी और पन्द्रह लाख रूपये दीजिये तो आप राधे माँ को किसी फाइव स्टार होटल में डिनर के साथ “आशीर्वाद” ले सकते हैं.”निर्मल बाबा” जो लाल चटनी और पानी पूरी में भगवान की कृपा दे रहा है.”रामपाल” जो कबीर को पूर्ण परब्रह्म परमात्मा मानते हैं, और अपने नहाए हुए पानी को अपने भक्तों को पिला कर कृतार्थ करता है।

“ब्रह्मकुमारी” वाले हैं जो दादा लेखराज के वचनों को सच्ची गीता बताते हैं और परमात्मा को बिन्दुरुप बताते हैं।”राम-रहीम” वाले घर पर माता-पिता की सेवा करें ना करें, अपनी बहू-बेटी-पत्नी को डेरे में सेवा करने भेज देते है, (जिसका हाल हम सभी देख चुके है) लेकिन वो अब भी अपने भक्तों का “पापा” (पिता) है।”राधास्वामी” वाले अपने गुरु को ही मालिक, परमेश्वर, भगवान, ईश्वर मानते हैं, वो साक्षात ईश्वर का अवतार है।”निरंकारी” है जो खुद भक्तों का उद्धार करने वाला ही करोड़ो की गाड़ी में 350 की स्पीड पर भयंकर दुर्घटना में हत हो जाता है औरों का तो पता नही पर अपना मिलन परमात्मा से करवा लेता है।

कोई विदेशी इसका जिम्मेदार नहीं है.जिसने अपनी दुकान जितनी भव्य सजायी वो ही उतना बड़ा “परमेश्वर” हो गया।(बाबा जी को किसी भगवान पर विश्वास नहीं होता, बाबा जी Z+ सिक्योरिटी में बैठकर कहते हैं कि “जीवन-मरण पृकति के हाथ में है”. अंधभक्त श्रद्धा से सुनते तो हैं पर सोचते नहीं हैं।बाबा जी हवाई जह़ाज में उड़ते हैं। सोने से लदे होते हैं, दौलत के ढेर पर बैठकर बोलते हैं कि “मोह-माया मिथ्या है, ये सब त्याग दो”।अंधभक्त श्रद्धा से सुनते हैं पर सोचते नहीं हैं। भक्तों को लगता है कि उनके सारे मसले बाबा जी हल करते हैं।

लेकिन जब बाबा जी मसलों में फंसते हैं, तब बाबा जी बड़े वकीलों की मदद लेते हैं।अंधभक्त बाबा जी के लिये दुखी होते हैं लेकिन सोचते नहीं हैं।भक्त बीमार होते हैं तो डॉक्टर से दवा लेते हैं, लेकिन जब ठीक हो जाते हैं तो कहते हैं कि “बाबा जी ने बचा लिया” पर जब बाबा जी बीमार होते हैं, तो बड़े डॉक्टरों से महंगे अस्पतालों में इलाज़ करवाते हैं।अंधभक्त उनके ठीक होने की दुआ करते हैं लेकिन सोचते नहीं हैं।अंधभक्त अपने बाबा को भगवान समझते हैं।उनके चमत्कारों की सौ-सौ कहानियां सुनाते हैं।

(जब बाबा जी किसी अपराध में जेल जाते हैं, तब वे कोई चमत्कार नहीं दिखाते)तब अंधभक्त बाबा के लिये लड़ते-मरते हैं, लेकिन वे कुछ सोचते नहीं हैं।इन्सान आंखों से अंधा हो तो उसकी बाकी ज्ञान इन्द्रियाँ ज़्यादा काम करने लगती हैं, लेकिन अक्ल के अंधों की कोई भी ज्ञान इंद्री काम नहीं करती।अतः जागृत बनें,तार्किक बनें.

 

साभार देवेंद्र जी फेसबुक वाल से

Please Share On