पुलिस के सामने गवाही देने पर द/बंगो ने पूरे परिवार को दौड़ा दौड़ा कर पी/टा

Please Share On

Barbigha:-पुलिस के सामने अपने दोस्त के लिए गवाही देना एक परिवार को काफी महंगा पड़ गया.दबंगों ने पूरे परिवार को पुलिस के सामने ही दौड़ा-दौड़ा कर लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना में एक 14 वर्षीय लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई.मामले को लेकर बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.घटना को लेकर बरबीघा थाना क्षेत्र के मलिकचक गांव निवासी रामशरण राम के पुत्र बंटी राम ने बताया कि दो

वर्ष पूर्व उसने अपने ग्रामीण मित्र माही यादव के पुत्र झुंना यादव से ₹50000 बहन की शादी में कर्ज लिया था. बीते पांच जून को उसने अपने दोस्त का कर्ज लौटा दिया था.झुंना यादव जब पैसा लेकर अपने घर लौट रहा था तभी गांव के दबंग युवक शंकर पासवान, जनार्दन पासवान, अरविंद पासवान आदि ने मिलकर रास्ते में घेरकर झुंना यादव से पैसा छीन लिया था.

घटना को लेकर झुंना यादव के द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था.उसी मामले में सोमवार को बरबीघा पुलिस जांच पड़ताल करने के लिए गांव पहुंची थी. पुलिस ने जांच के दौरान बंटी राम को भी पूछताछ के लिए बुलाया था. बंटी राम ने जैसे ही पुलिस को पैसा देने की बात बताई सभी दबंग युवक आग बबूला हो गए. इसके बाद पुलिस के सामने ही बंटी यादव की बेरहमी से पिटाई करने. बीच बचाव करने आई बंटी यादव की पत्नी और उसकी 14 वर्षीय बेटी

को भी मारपीट कर घायल कर दिया. वह घटना को लेकर बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामला सत्य पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी.वही मारपीट की घटना के बाद बंटी राम और झुंना यादव का परिवार काफी डरा हुआ है.झुंना यादव ने बताया कि आरोपियों ने झूठ एससी एसटी एक्ट में फसाने की भी धमकी दी है. हालांकि पुलिस के जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

Please Share On

घायल की मदद करने अस्पताल पहुंची लोजपा नेत्री सीमा सिंह

Please Share On

Barbigha:-बीते शनिवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को देखने के लिए लोजपा रामविलास के प्रदेश युवा महासचिव सीमा सिंह भी पहुंची.घायल का इलाज फिलहाल बिहार शरीफ के निजी अस्पताल में चल रहा है. सीमा सिंह ने मौके पर पहुंचकर डॉक्टर से मरीज का हाल-चाल लिया.उसके बाद घायल मरीज के पुत्र से मिलकर आर्थिक मदद भी उनके द्वारा किया गया. दरअसल शनिवार को बरबीघा

सरमेरा रोड में दयालीबीघा गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर केवटी गांव निवासी पारो चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना के दिन सबसे पहले चिराग पासवान ने अपना काफिला रोककर आर्थिक मदद करते हुए उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती करवाया था. स्थिति गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया था.फिलहाल परिजन के द्वारा उसका इलाज निजी

अस्पताल में करवाया जा रहा है.आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिजन के बारे में जैसे ही सीमा सिंह को पता चला मंगलवार को वे भी मरीज से मिलने पहुंच गए.सीमा सिंह ने न केवल आर्थिक मदद किया बल्कि आगे भी हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है.इस अवसर पर सीमा सिंह ने कहा कि सामाजिक व्यक्ति को हमेशा गरीबों और असहाय व्यक्ति की मदद के लिए आगे रहना चाहिए.समाज में आज भी ऐसे लोग भरे पड़े हैं, जो विपरीत परिस्थिति में एक-एक रुपए के लिए

मोहताज हो जाते हैं.सच कहूं तो ऐसे लोगों की मदद करके काफी आत्म संतुष्टि प्राप्त होती है. इस मौके पर उनके साथ उनके पति तथा समाजसेवी सौरभ कुमार, दीपू कुमार, सुमन कुमारी, टंटन कुमार, सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे.

Please Share On

शेखपुरा के एक खेत में मिली महिला की ला/श इलाके में मची स/नसनी.. जांच में जुटी पुलिस

Please Share On

Barbigha:-मंगलवार की सुबह-सुबह शेखपुरा जिला के मेंहुस थाना क्षेत्र अंतर्गत माफो गांव के खंधा में एक 38 वर्षीय महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है. महिला का लाश गांव के ही नरकटिया के खेत में पाया गया है. सुबह जब कुछ लोगों की नजर महिला की लाश पर पड़ी तो इलाके में यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई.

घटना के तुरंत बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला माफो गांव की ही रहने वाली है. महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है. महिला की हत्या की करने की आशंका उसी के पति के ऊपर की जा रही है.

इस संबंध में डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से चप्पल और गमछी भी बरामद किया है. स्वान दस्ते की टीम को बुलाकर पुलिस तत्काल पूरी जांच पड़ताल करने में लगी हुई है. उन्होंने बताया कि इस मामले का जल्द से जल्द विभेदन होगा और हत्यारे सलाखों के पीछे होंगे. जानकारी के मुताबिक महिला का अपने पति से अक्सर झगड़ा होते रहता था.

Please Share On

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मरीज को खू/न देकर बचाई जिंदगी

Please Share On

Sheikhpura:-बजरंग दल शेखपुरा के कार्यकर्ताओं ने मानवीय पहल करते हुए सदर अस्पताल शेखपुरा में एक जरूरतमंद मरीज को खून देकर उसकी जान बचाने में एक बार फिर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. लगातार विभिन्न सामाजिक कार्यों को अंजाम देने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ता सूचना मिलते ही खून देने के लिए सदस्य अस्पताल पहुंच गए थे.

इस संबंध में मनोहर कुमार सोनी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि नगर परिषद शेखपुरा के कमिश्नरी बाजार के रहने वाले स्वर्गीय विजय पासवान की पुत्री वर्षा कुमारी को AB+ खून की आवश्यकता है. मौके पर बजरंग दल के प्रमुख निखिल कुमार के द्वारा एक यूनिट ब्लड का दान किया गया.

मनोहर कुमार सोनी ने बताया कि हमारा संगठन लगातार जरूरतमंदों को विभिन्न माध्यम से मदद करता रहता है.इससे पहले भी कई बार रक्तदान करके बजरंग दल के कार्यकर्ता कई मरीजों की जान बचा चुके हैं. उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है. व्यक्ति के छोटे से प्रयास से सामने वाले को नई जिंदगी मिल जाती है. वही खून प्रकार मरीज के परिजन के द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया.

बताते चले की वर्षा कुमारी के पिता विजय पासवान का 4 दिन पहले ही देहांत हो गया था.ऐसे में जब वर्षा कुमारी के ऊपर संकट आया तो पूरा परिवार बुरी तरह से टूट चुका था. लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपना पूरा समर्पण भाव दिखाते हुए वर्षा कुमारी की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.मौके पर राहुल जी, मनीष जी, आयुष जी, दीपक जी, दीपक जी २, पाटला जी (मरीज के चचीरे भाई) मौजूद रहे

Please Share On

अंजान बाइक चालक से लिफ्ट मांगना महिला को पड़ा म/हंगा..जिंदगी और मौ/त से जूझ रही महिला

Please Share On

Barbigha:- जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कन्हौली मध्य विद्यालय के पास शनिवार की दोपहर बाइक से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

घायल महिला की पहचान नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी केनार गांव निवासी देवनंदन यादव की पत्नी 50 बर्षीय मंजू देवी के रूप में किया गया है.घायल महिला के परिजनों ने बताया कि दोपहर में महिला गांव से पैदल ही बरबीघा बाजार के लिए निकली थी.रास्ते में किसी अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने महिला को बैठा लिया था.

कन्हौली मध्य विद्यालय के पास बाइक चालक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे जा गिरा.इस घटना में बाइक चालक तो बाल बाल बच गया लेकिन महिला के सिर में गंभीर चोट लग गई.घटना के बाद बाइक चालक ने अमानवीय व्यवहार करते हुए महिला को सड़क के किनारे ही तड़पता हुआ छोड़कर बाइक लेकर फरार हो गया. थोड़ी देर बाद उधर से गुजर रहे

एक लड़के की नजर जब महिला पर पड़ी तो आसपास के लोगों को बुला लिया.लोगो ने निजी वाहन से महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना में घायल महिला की स्थिति गंभीर बताई गई है.

Please Share On

घर में ताला लगाकर बाहर रहने वाले हो जाएं सावधान..आधा दर्जन घरों में एक साथ हुई चो/री..सोना चांदी सहित नगदी और कपड़ा तक ले भागे चोर

Please Share On

Barbigha-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में बैंक डकैती का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने लोगों की रात की नींद हराम कर दी है. शुक्रवार की रात्रि भी बरबीघा थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव में एक साथ आधा दर्जन घर और दुकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.

मामले को लेकर पीड़ितों के द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. चोरी की पहली वारदात सपरिवार दिल्ली में रहने वाले ग्रामीण वीरेंद्र प्रसाद के घर में घटी.चोरो ने उनके घर के पेटी, बक्सा, गोदरेज आदि को तोड़कर दो भर सोना, आधा किलो चांदी कांसा और पीतल का बर्तन सहित 1900 रुपया नगद चोरी कर लिया.इसी तरह कुणाल कुमार के घर से 100 ग्राम चांदी 2 ग्राम सोना और ₹4000 नगद चोरी कर लिया.

घटना को लेकर कुणाल कुमार की पत्नी पूजा देवी ने बताया कि वह दो बच्चों के साथ घर में अकेली रहती है.घटना के वक्त गांव में घनघोर बारिश हो रही थी. बिजली नहीं होने से पूरे गांव में अंधेरा छाया हुआ था. इसी का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इसके अलावा गांव के ही पप्पू ठाकुर के घर में, शैलेश कुमार के परचूनिया की दुकान में, रविंद्र पासवान और रामप्रवेश राम के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.

इसमें से अधिकांश वैसे घरों को चोरों ने निशाना बनाया जिनके यहां य तो महिला अकेली रहती थी या पूरा परिवार घर से बाहर रहता था.घटना के बाद पूरे गांव में डर का माहौल देखा जा रहा है.वही मामले को लेकर बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल करते हुए पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

अपने 10 सूत्री मांगों को लेकर जीत पर अड़े कॉलेज कर्मी.. ह/ड़ताल करने की दी चे/तावनी

Please Share On

Barbigha:-बिहार राज्य महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के मुंगेर प्रक्षेत्र के आह्वाहन पर दस सूत्री मांगों को लेकर प्रारंभ आंदोलन के दूसरे चरण में शनिवार को एसकेआर कॉलेज बरबीघा के सभी शिक्षकेत्तर कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया.साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन के तानाशाही रवैया के प्रति छोभ और रोष भी व्यक्त किया.

आंदोलन के तीसरे चरण के रूप में सोमवार को कलम बंद हड़ताल तथा मंगलवार और बुधवार को दो दिवसीय सामूहिक अवकाश का कार्यक्रम है. इस संबंध में कॉलेज के शिक्षकोत्तर कर्मी संतोष कुमार ने बताया कि यदि इसके बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन सुस्त रहा तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन आंदोलन पर जाने को बाध्य हो जायेंगे.कर्मचारियों की मांगों के प्रति महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर नवल प्रसाद ने भी अपनी सहानभूति व्यक्त की है.

शिक्षकोत्तर कर्मियों के कुछ प्रमुख मांगो में से सीनेट चुनाव की विस्तारित तिथि जुलाई माह में करने, अनुकंपा की नियुक्ति शत प्रतिशत अविलंब लागू करने, विभिन्न कॉलेजों में कार्यरत कर्मियों के साथ कुल सचिव द्वारा किए जाने वाले और अमर्यादित भाषा का प्रयोग बंद करने, संविदा कर्मियों को भी राज्य कर्मियों की तरह सुविधा प्रदान करने, कॉलेज में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों का लंबित भुगतान अभिलंब करने सहित अन्य मांग शामिल है.

इस कार्यक्रम में संतोष कुमार ,जितेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, मिथिला देवी, चंद्रमौली अरुण मलिक इत्यादि लोगों ने भाग लिया.

Please Share On

खेत में मवेशी चरा रहे बुजुर्ग के ऊपर हुई व/ज्रपात.. मौके पर हो गई मौ/त

Please Share On

Sheikhpura:-शनिवार के दोपहर खेत में मवेशी चरा रहे एक बुजुर्ग किसान के ऊपर वज्रपात होने से उसकी मौके पर मौत हो गई.मृतक बुजुर्ग किसान की पहचान जिले के कसार थाना क्षेत्र अंतर्गत कसार गांव निवासी गरीब पासवान के रूप में किया गया है.जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर गरीब पासवान अपना पशु लेकर खेतों की तरफ गया हुआ था.तभी अचानक तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई.बारिश के दौरान ही गरीब पासवान के ऊपर वज्रपात हो गया और उसकी मौके पर मौत हो.

इसके संबंध में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि दोपहर में तेज बारिश शुरू हो गया, उसी वक्त बुजुर्ग किसान गांव के सेवक स्थान खंधा में मवेशी चरा रहे थे. इसी दौरान बारिश में फंस गए. घर लौटने के क्रम में पास में ही बज्रपात हुई, जिसकी चपेट में आ गए. जिससे उनकी मौत हो गई.मृतक के एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं. वे किसानी और मजदूरी करके घर का भरण पोषण करते थे. घटना के बाद परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

घटना के बाद गांव के पंचायत समिति सदस्य रोहित राज और सरपंच प्रतिनिधि पंकज कुमार कुशवाहा भी परिजनों से मिलने पहुंचे.इसके अलावे वही एक वज्रपात के अन्य घटना में शेखपुरा जिले के करीहो गांव में दुधारू मवेशी की मौत हो गई. मवेशी के मालिक गांव के ही रिंकू यादव ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

Please Share On

चिराग पासवान की मानवीय पहल.. सड़क पर त/ड़प रहे व्यक्ति को पहुंचवाया अस्पताल किया आर्थिक मदद

Please Share On

Barbigha:-लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मानवता का परिचय देते हुए अपना काफिला रोककर सड़क पर तड़प रहे एक घायल को अस्पताल पहुंचने में मदद किया.चिराग पासवान के इस मदद की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.दरअसल चिराग पासवान सड़क मार्ग के जरिए पटना से बरबीघा होते हुए जमुई जा रहे थे. जब उनका काफिला बरबीघा के केवटी थाना से थोड़ा आगे बढ़ा तो उनकी नजर सड़क पर तड़पते एक घायल पर पड़ गई.

उन्होंने तुरंत अपना काफिले को रोका और खुद गाड़ी से उतरकर घायल के पास पहुंच गए.इसके बाद एक यात्री टेंपो को रुकवा कर सहयोगियों के साथ चिराग पासवान ने घायल को उसमें बैठाया और रेफरल अस्पताल बरबीघा भेज दिया. यही नहीं चिराग पासवान ने घायल को तुरंत इलाज के लिए ₹5000 का आर्थिक मदद भी किया. घायल व्यक्ति की पहचान केवटी गांव के रहने वाले जुगल चौधरी के 45 बर्षीय से पुत्र पारो चौधरी के रूप में किया गया है.

घायल के परिजनों ने बताया कि वह पैदल ही बरबीघा की ओर जा रहे थे.आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर पारो चौधरी गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए थे. ठीक उसी समय उधर से गुजर रहे चिराग पासवान की नजर उस पर पड़ गई.उनकी मदद से उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पर पिज्जा में भर्ती कराया गया.

पारो चौधरी को रेफरल अस्पताल बरबीघा से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि उसके सिर में और पैर में गंभीर चोटे आई थी. वह चिराग पासवान कैसे मानवीय पहल की खूब वाह वाही हो रही है

Please Share On

महज 2000 रुपये के लिए परिवार को झांसे में लेकर ममता ने गर्भवती महिला की करानी चाही डिलीवरी.. लापरवाही में हो गई मौ/त

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा सदर अस्पताल में प्रसव के लिये भर्ती करायी गयी एक मरीज को नार्मल डिलीवरी का भरोसा उसके पति को देकर सदर अस्पताल में कार्यरत एक ममता रात को महिला मरीज को लेकर वापस घर चली गयी. रात में नार्मल डिलीवरी कराने के दौरान उस महिला की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर मृतका के पिता ने शेखपुरा के सिविल सर्जन को आवेदन देकर सारा हाल बयां करते हुए इस संबंध में करवाई की मांग की है.

इस संबंध में बरबीघा के केवटी थाना क्षेत्र के मुसापुर गांव निवासी शिवशंकर यादव ने सिविल सर्जन को आवेदन देकर सारी कहानी बताई है .जिसमें कहा गया कि मेरी 29 बर्षीय पुत्री कल्पना कुमारी, को बड़ी मुसापुर गाँव की ही आशा के द्वारा बरबीघा रेफरल अस्पताल में गर्भवती का चेकअप करवाने ले जाया गया था. चेक करने के बाद डॉक्टर ने मरीज को सीवियर एनेमिक तथा ट्रांसबर्ष बेबी कि जानकारी दी और साथ ही मरीज को शेखपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

बीते 01 जुलाई को बड़ी मुसापुर कि आशा के द्वारा उनकी पुत्री कल्पना कुमारी को सदर अस्पताल शेखपुरा में एम्बुलेंस के द्वारा लाया गया और खुन जांच भी करवाया गया. इसी दौरान मरीज के पति मुकेश कुमार जो सदर प्रखंड के बिहटा गांव निवासी है.उसने बिहटा गांव के ही एक ममता को बुलाया जो सदर अस्पताल शेखपुरा में कार्यरत है. सदर अस्पताल कि इस ममता ने मुकेश कुमार से कहा कि ट्रांसबर्ष बेबी को नॉर्मल डिलीवरी दो हजार रुपया में करवा देंगे.

ममता के कहने पर सदर अस्पताल में भर्ती मरीज को लेकर वह रात 11 .30 बजे प्रसव के लिये मरीज को लेकर बिहटा चली गयी. दो जुलाई की रात नॉर्मल डिलीवरी कराने के दौरान मरीज की मृत्यु हो गयी .इस सम्बन्ध में शिवशंकर यादव ने कारवाई की गुहार लगाई है.

Please Share On