एक्सिस बैंक से ह/थियार के दम पर 28 लाख की लू/ट..हथि/यारबंद अप/राधियों ने घटना को दिया अंजाम..पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के श्री कृष्ण सिंह चौक के समीप संचालित एक्सिस बैंक की शाखा में हथियारबंद अपराधियों द्वारा लूट की घटना कौन जान दिया गया. घटना के बाद पूरे जिले में सनसनी मच गई है. अपराधियों ने हथियार के दम पर कुल 28 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है.घटना को अंजाम देने के बाद सभी कर्मियों को लॉकर रूम में बंद करके अपराधी बाइक पर सवार होकर आराम से बिहार शरीफ की तरफ़ भाग निकले.

बीस मिनट के अंदर हुए 28 लाख की लूट कांड का सारा घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. घटना के बाद बैंक कर्मियों की सूचना पर सबसे पहले बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार दलबल के साथ पहुंचे.थोड़ी देर बाद ही शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी और एसडीपीओ अरविंद सिन्हा के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल और कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई.घटना के उद्वेदन के लिए पुलिस चारों दिशाओं में लगातार छापेमारी कर रही है. सुबह-सुबह बैंक खुलते ही घटित हुई इस घटना के बाद एसपी ने स्पेशल टीम गठित की दी है.उन्होंने जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की बात कही है.

तीन से चार की संख्या में आए बदमाशो घटना को दिया अंजाम

बैंक खुलते ही 11 बजे सबसे पहले एक बदमाश बैंक के अंदर दाखिल हुआ. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार वह चेहरे पर मास्क लगाने के अलावा और अपने पीठ पर एक बैग रख रखे हुए.बैंक के अंदर से ही वह लगातार फोन करके अंदर की गतिविधियों की जानकारी दूर सड़क पर खड़े साथी को दे रहा था.थोड़ी देर में ही एक और लड़का बैंक में प्रवेश किया.बैंक कर्मी जब तक कुछ समझ पाते तब तक दोनों ने रिवाल्वर निकाली और बैंक कर्मियों के ऊपर तान दिया. कहां जा रहा है की इसके अलावा अपराधी के एक या दो अन्य साथी बाहर की गतिविधि पर नजर रख रहे थे.एक अपराधी ने बैंक मैनेजर के सिर पर बंदूक रखकर लॉकर खुलवाया और करीब 28 लख रुपए लेकर साथियों के साथ भाग निकला

स्पेशल एसआईटी टीम की गठित

घटना की जानकारी मिलता ही एसपी बलिराम कुमार चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे.उन्होंने प्रत्येक बैंक कर्मियों से खुद बातचीत कर मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि तीन से चार की संख्या में आये बदमाशों ने घटना कौन जान दिया है. बैंक के अलावा आसपास के क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. घटना के तुरंत विभेदन के लिए बरबीघा थाना अध्यक्ष की अगुवाई में एसआईटी गठित कर दी गई है.जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने के लिए थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है. मामले की उद्वेदन के लिए टेक्निकल टीम की भी सहायता ली जा रही है.

लॉकर में बंद बैंक कर्मियों की हो जाती मौत

दिनदहाड़े एक्सिस बैंक में हुई लूट कांड के बाद सभी बैंक अकादमी और सिक्योरिटी गार्ड मौत के मुंह में जाने से बाल बाल बच गए.दरअसल लूटकांड को अंजाम देते पहले अपराधियों ने सभी को बंदूक की नोक पर लेकर लॉकर रूम में बंद कर दिया था. बैंक कर्मियों ने बताया कि अपराधी वहां से निकलते वक्त सभी को रूम में ही बंद करके बाहर से कुंडी लगा दिया था. अंदर में ऑक्सीजन की पूरी कमी हो गई थी.हालांकि घटना के दौरान देवदूत की तरह एक व्यक्ति बैंक में किसी काम से पहुंच गए.स्थिति की जानकारी मिलते ही सबसे पहले उन्होंने लॉकर रूम खोला. इस दौरान एक गार्ड लगभग बेहोशी की अवस्था में पहुंच चुका था.बैंक कर्मियों ने बताया कि अगर थोड़ी देर और होती तो सभी के सभी ऑक्सीजन के अभाव में लाकर रूम में ही दम तोड़ देते.

पहले भी हो चुकी ही बैंक में लूट

बताते चलें कि बरबीघा में एक्सिस बैंक में सोमवार को हुई लूट कांड से लगभग छः महीना पहले भी थोड़ी दूर पर स्थित आशीर्वाद माइक्रोफाइनेंस बैंक से दिन के उजाले में ही अपराधियों ने दो करोड़ का सोना लूट लिया था. हालांकि उस समय जिले के पुलिस कप्तान रहे कार्तिकेय शर्मा ने 24 घंटे के अंदर ही मामले का पर्दाफाश करते हुए कांड में शामिल सहायक शाखा प्रबंधक सहित कई लोगों को गिरफ्तार करते हुए सोना बरामद कर लिया था. उस समय उनके काम की खूब प्रशंसा हुई थी.अब नए पुलिस कप्तान बलीराम चौधरी के समक्ष इस लूट कांड का खुलासा करने की कड़ी चुनौती होगी.

Please Share On

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के विरुद्ध निकाली जागरूकता रैली

Please Share On

Sheikhpura:-शहर के स्टेशन रोड, राजोपुरम कॉलोनी स्थित प्रकाश पुंज जिला नशा विमुक्ति केंद्र से नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. इस रैली को मनकी मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव डॉ राम प्रकाश सिंह ने हरी झंडा दिखाकर रवाना किया.

इसमें शामिल लोग नशा भगाओ- देश बचाओ, पढ़े लिखे की यही पहचान -नशा मुक्त स्वस्थ इंसान, जन जन का यही संदेश- नशा मुक्त हो अपना देश , नशा का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे. यह रैली राजोपुरम कॉलोनी से निकलकर स्टेशन रोड, दल्लू चौक, सदर अस्पताल, चांदनी चौक, कटरा चौक, माहुरी टोला, गिरिहिंडा चौक होते हुए पुनः वापस लौटा.

इस जन जागरूकता रैली में जिला नशा विमुक्ति केन्द्र के प्रवंधक राहुल रंजन, परामर्श दात्री नाजुक कुमारी , एएनएम अन्नू कुमारी , प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर फुल कुमारी, सोशल बर्गर रोहित कुमार के अलावा अन्य कर्मचारी शामिल थे. कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के सचिव डॉ राम प्रकाश सिंह ने बताया कि नशा करने वाले व्यक्ति के साथ इसका दुष्प्रभाव पूरे समाज पर पड़ता है.

इस अभियान के दौरान लोगों को नशा छुड़ाने के साथ युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि यह रैली शेखपुरा नगर के सभी वार्डों में भ्रमण कर नशीली दवाओ एवं अन्य मादक पदार्थों से बचाव हेतु बैनर तले प्रचार-प्रसार के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

Please Share On

बीच बाजार दिनदहाड़े बंदूक के नोक पर बैंक कर्मी से लूट कांड का अब तक नहीं हो पाया खुलासा

Please Share On

Barbigha-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के बीच बाजार में दिनदहाड़े बंदूक के नोक पर बंधन बैंक के कर्मचारी से ₹80000 के हुई लूट कांड का अबतक पर्दाफाश नही हो पाया है.पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल पर से पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज आधार पर अपराधियों की पहचान भी कर ली गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी भी की गई.

लेकिन अभी तक अपराधी पकड़ा नहीं जा सका है. हालांकि अपराधी के बारे में अभी पुलिस कुछ भी खुलकर बताने से परहेज कर रही है. घटना के अगले दिन ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करते हुए लोगों से अपराधियों की पहचान की अपील की थी. बरबीघा पुलिस के इस अनुसंधान में शेखपुरा जिला के टेक्निकल टीम भी काफी सहयोग कर रही. सूत्रों के मुताबिक अपराधियों की पहचान लगभग कर ली गई है.

बताते चले की कुछ दिन पूर्व मुख्य बाजार क्षेत्र के माहुरी मंडल पंचायत भवन से कुछ ही दूरी पर बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्तौल के दम पर बंधन बैंक के कर्मचारी से ₹80000 लूट लिया था. घटना के बाद बरबीघा और मिशन थाना के पुलिस ने सक्रिय होकर अपराधियों को पकड़ने के लिए तुरंत कई जगह छापेमारी अभियान चलाया था.

इस दौरान पुलिस को बैंक के कर्मचारी से छिना गया बैग जयरामपुर थाना से थोड़ी दूर आगे सड़क के किनारे फेंका हुआ पाया गया था. थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

Please Share On

शराबी दामाद को छुड़ाने के लिए लोगों ने किया पुलिस टीम पर हमला पांच हुए गिरफ्तार

Please Share On

Barbigha:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के गंजपर( विश्वकर्मा नगर) में पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया.पुलिस टीम पर हमला उस समय किया गया जब मिशन थाना पुलिस तीन शराबी को पड़कर थाने ला रही थी.बीती देर संध्या घटित इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए जबकि पुलिस वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया.

घटना के बाद रात्रि में ही कई थाने की पुलिस की मदद से मोहल्ले में छापेमारी अभियान चला कर पुलिस टीम पर हमला करने वाले कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.गिरफ्तार किए गए लोगों में से इंद्रदेव शर्मा का पुत्र राकेश कुमार, चरितर शर्मा का पुत्र धर्मेंद्र कुमार,लल्लू साहनी, और स्वर्गीय सीताराम साहनी का पुत्र महेंद्र साहनी शामिल है. घटना के संबंध में मिशन थाना अध्यक्ष बालमुकुंद राय ने बताया कि थाना के सहायक अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार पुलिस बल

के साथ संध्या गश्ती पर क्षेत्र में घूम रहे थे.विश्वकर्मा नगर में गस्ती के दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोग पुलिस को देख कर भागने लगे और सड़क के किनारे बाइक सहित गिर पड़े. पुलिस बल की सहायता से पकड़े गए तीनों व्यक्ति शराब के नशे में धुत थे. पुलिस तीनों को जांच करने के लिए वाहन में बैठाकर थाने लौट रही थी. अचानक 10-15 की संख्या में स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर लाठी डंडे और इट पत्थरों से हमला कर दिया.हमला करके तीनों को पुलिस के चंगूल से छुड़ा लिया गया.इस घटना में सहायक अवर

निरीक्षक अभिषेक कुमार के साथ-साथ सिपाही दीपक कुमार और मृत्युंजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस टीम पर हमले के बाद कई थाने की पुलिस के साथ मिशन थाना अध्यक्ष बालमुकुंद राय ने पुनः रात्रि में घेराबंदी करके पुलिस टीम पर हमला करने वाले कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.वहीं पुलिस को चकमा देकर कुछ आरोपी भागने में भी सफल रहे हैं. थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में कल दस लोगों के विरुद्ध नामजद जबकि आधा दर्जन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुआ

उनमें से इंद्रदेव शर्मा और उसके दो पुत्र मुकेश कुमार और राकेश कुमार, इंद्रदेव शर्मा का दामाद छोटू कुमार, स्वर्गीय बालगोविंद मिस्त्री के पुत्र पप्पू शर्मा, चरित्र शर्मा का पुत्र धर्मेंद्र कुमार,लल्लू साहनी,धीरज साहनी, विकास कुमार और महेंद्र साहनी शामिल है. इनमें से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है

Please Share On

फर्जी आदेश लेकर स्कूल और शमशान घाट के जमीन से जबरन मिट्टी निकालने पहुंच गए ठेकेदार.. जमकर हुआ हंगामा

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर गांव में कुछ मिट्टी माफियाओं के द्वारा जबरन सरकारी जमीन से मिट्टी निकाल कर रेलवे को बेचा जा रहा था. ग्रामीणों को झूठा सरकारी आदेश होने का झांसा देकर दिन के उजाले में ही गांव के हाई स्कूल के मैदान और शमशान घाट की खुदाई की जा रही थी. हालांकि ग्रामीणों के कड़ा विरोध दर्ज कराने के बाद जयरामपुर थाना पुलिस की मदद से तत्काल अवैध मिट्टी की खुदाई पर रोक लगा दिया गया.

यही नहीं ग्रामीणों ने फिलहाल मिट्टी की खुदाई करने पहुंचे दो जेसीबी को भी अपने कब्जे में ले लिया है. मामले को लेकर मंगलवार को बरबीघा की अंचलाधिकारी गौरव कुमार को आवेदन देखकर इस संबंध में कार्यवाई की मांग भी की गई है. इस संबंध में ग्रामीण जोगी तांती, पवन पासवान, सुधीर प्रसाद सिंह,रविंद्र प्रसाद, कुलदीप दास सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पूरब दिशा में हाई स्कूल जगदीशपुर का बहुत बड़ा खेल का मैदान है. उसी प्लाट में से कुछ हिस्से में गांव वालों का शमशान घाट भी है.सोमवार की दोपहर अचानक कुछ लोग

पोकलेन,जेसीबी और दर्जनों हायवा गाड़ी लेकर के मिट्टी खुदाई करने के लिए फील्ड में पहुंच गए.कुछ ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो मिट्टी बेचने वाले माफियाओं ने कहा कि रेलवे के बड़े अधिकारियों और ठेकेदारों के आदेश पर सरकारी काम के लिए मिट्टी निकाला जा रहा है.काम में खलल डालने पर ग्रामीणों को जेल भेजने तक की धमकी भी दी गई. इसके बाद ग्रामीणों ने जब विभागीय स्तर से इसका जांच पड़ताल किया तो सरकारी आदेश होने का बाद बात बिल्कुल निराधार पाया गया. इसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण हाई स्कूल के मैदान में इकट्ठा हो गए.

इसकी सूचना जयरामपुर थाना और बरबीघा के अंचल अधिकारी को भी फोन के माध्यम से दी गई. मौके पर पहुंचकर जयरामपुर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने खुद इस मामले का जांच पड़ताल किया.पुलिस के जांच में भी सरकारी आदेश होने की बात बिल्कुल झूठ पाई गई. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों के कहने पर तत्काल काम पर रोक लगा दिया.

ग्रामीण बताया कि दौरान फील्ड के एक हिस्से में 10 से 12 फीट गहरा और कई फीट चौड़ा गड्ढा करके मिट्टी निकाल लिया गया. मामले को लेकर बरबीघा के अंचलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि अवैध तरीके से सरकारी जमीन से मिट्टी निकलना गैरकानूनी है.इस संबंध में जांच पड़ताल करते हुए संबंधित लोगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी जमकर हुआ

Please Share On

भारी बारिश के दौरान आम के बगीचे में खड़े व्यापारी की वज्रपात से हुई मौत..बुझ गया घर का चिराग

Please Share On

Barbigha:-बुधवार के दोपहर बरबीघा तथा उसके आसपास के क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के दौरान वज्रपात होने से एक आम के व्यापारी की मौके पर मौत हो गई. यह घटना बरबीघा के बगल में स्थित नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत गिलानी गांव के बगीचे में घटित हुआ. घटना में बिहार शरीफ के छज्जू मोहल्ला निवासी मोहम्मद आजाद के 36 वर्षीय मोहम्मद इरशाद की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक मोहम्मद आजाद के द्वारा गिलानी गांव में आम का बगीचा खरीदा गया था.इस बगीचे में अपने पुत्र मोहम्मद इरशाद के साथ वह आम तुड़वाने के लिए पहुंचा हुआ था. अचानक गरज के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए दोनों पिता पुत्र आम के बगीचे में बने छोटी सी झोपड़ी में छुप गए.

थोड़ी देर के बाद अचानक पेड़ पर वज्रपात हुआ और मोहम्मद इरशाद बेहोश होकर गिर पड़ा. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए तुरंत रेफरल अस्पताल बरबीघा लाया गया. जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक ने देखते के साथ ही मोहम्मद इरशाद को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद अस्पताल में ही परिजन रोने लग गए. परिजनों ने बताया कि मोहम्मद इरशाद अपने पिता का एकलौता पुत्र था.

 

Please Share On

लगभग 50 लाख की लागत से निर्मित दो अलग अलग कंप्यूटर लैब का भाजपा प्रदेश नेत्र ने किया उद्घाटन

Please Share On

Barbigha:-भाजपा की प्रदेश मंत्री एवं एनएफएल की स्वतंत्रता निर्देशिका डॉ पूनम शर्मा के द्वारा बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के सामस गांव स्थित मध्य विद्यालय सामस में नवनिर्मित अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब का उद्घाटन फीता काट करकिया गया. नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड के सीएसआर फंड से बनाए गए इस कंप्यूटर लैब को कुल 21 कंप्यूटर, प्रिंटर, इनवर्टर तथा एसी तथा विभिन्न प्रकार के संसाधनों से सुजज्जित किया गया है. इस मौके पर सामस बुजुर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिंह , बरबीघा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र राय, प्रखंड संसाधन केंद्र के लेखपाल दीनदयाल के अलावे अन्य गणमान्य लोग

उपस्थित थे.इससे पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने पुष्प गुच्छ एवं फूल माला पहनाकर किया. इस नेक कार्य के लिए विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों के द्वारा डॉ पूनम शर्मा को भूरी भूरी प्रशंसा की गई. इसी तरह गवय पंचायत अंतर्गत लोदीपुर गांव के मध्य विद्यालय में भी कंप्यूटर लैब का फीता काटकर उद्घाटन किया गया.जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा की प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा, गबय पंचायत की मुखिया सोनाली राय के पति मुन्ना यादव, पूर्व जिला परिषद चंदन सिंह, समाज सेवी राजीव कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग

उपस्थित थे.यहां भी 21 कंप्यूटर , एक इनवर्टर , एक ऐसी , प्रिंटर आदि लगाए गए. इसके पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापक निरंजन कुमार ने फूल माला, पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर उन्हें मान सम्मान के साथ सम्मानित किया. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गान से शुरू किया गया. मंच का संचालन प्रधानाध्यापक निरंजन कुमार ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन रवि रंजन कुमार ने किया. इस मौके पर भाजपा नेत्री डॉ पूनम शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल कंप्यूटर लैब के

माध्यम से विद्यालय में पढ़ने वाले लड़कियों को तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने एवं सीखने का मौका मिलेगा.जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक हो गया है. इसलिए केंद्र सरकार तथा बिहार सरकार विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से शिक्षित करने के लिए अपने स्तर से हर तरह का प्रयास करते रहती है. अकेले बरबीघा के लगभग आधा दर्जन विद्यालय में अब तक एनएफएल के सीएसआर फंड से कंप्यूटर लैब बनाया गया है. इसी तरह बिहार सरकार भी कुशल युवा कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से शिक्षित करने का लगातार प्रयास कर रही है.

Please Share On

बाल विवाह, बाल मजदूरी और बाल तस्करी करने वाले की अब खैर नहीं जिले में चलेगा व्यापक अभियान

Please Share On

Barbigha:- शेखपुरा जिले में बाल विवाह, बाल तस्करी और बाल मजदूरी पर रोक लगाने को लेकर एक बार फिर से अभियान शुरू किया जाएगा.अभियान कि सफलता को लेकर लेकर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन नई दिल्ली यूस की शेखपुरा जिला में सहयोगी संस्था एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर पल्लवी कुमारी, संस्था के कोषाध्यक्ष दीपक कुमार एवं संस्था प्रमुख डॉ विनोद कुमार ने जिलाधिकारी जे प्रियदर्शिनी, पुलिस अधीक्षक बलीराम चौधरी सहित कई वरीय पदाधिकारी से मुलाकात कर सहयोग मांगा.

डॉ विनोद कुमार ने बताया कि बाल विवाह, बाल तस्करी और बाल श्रम पर रोक लगाने हेतु पूरे एक महीने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा. यह अभियान सिर्फ शेखपुरा में नहीं बल्कि पूरे बिहार में शुरू होने जा रहा है. अभियान के तहत संस्था से जुड़े सदस्य गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों को बाल विवाह नहीं करने को लेकर प्रेरित करने का काम करेंगे. इसके अलावा बाल तस्करी और बाल मजदूरी के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह अभियान तभी पूर्ण रूप से सफल हो पाएगा जब जिला बाल संरक्षण इकाई और बड़े पदाधिकारी का संस्था को पूरा सहयोग मिलेगा.

उन्होंने कहा कि बाल विवाह, बाल तस्करी और बाल मजदूरी एक बहुत बड़ा सामाजिक अभिशाप है. हमारी संस्था लगातार इसके खिलाफ लोगों में जन जागरूकता अभियान चला रही है. संस्था के द्वारा अब तक कई बच्चों को विभिन्न जगहों से रेस्क्यू करके उन्हें मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.हमारे संस्था के सक्रियता का नतीजा रहा कि पिछले वर्ष एक भी बाल विवाह का मामला सामने नहीं आ पाया. उन्होंने कहा कि सामाजिक जागरूकता के बाद ही इस कुप्रथा का अंत किया जा सकता है.

Please Share On

छत पर सो रही 8 वर्षीय मासूम बच्ची की कनपटी में अपराधियों ने मारी गोली मौके पर मौत

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिले से इस समय एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है.जहां रात्रि में छत पर सोई 8 बर्षीय बच्ची की कनपटी में गोली मार कर हत्या कर दी गई है.घटना शेखपुरा सदर प्रखंड के कुसुम्भा थाना क्षेत्र के बगैया गाँव मे घटी है. घटना को अंजाम पुरानी मर्डर को लेकर दो पक्षों में चल रही दुश्मनी में देने की बात कही जा रही है.मृतक बच्ची की पहचान गांव के

ही रामाशीष यादव की पुत्री सुधा कुमारी के रूप में किया गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने फिलहाल बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है. बच्ची के रिश्ते में चाचा लगने वाले दीपू यादव ने बताया कि घटना को अंजाम गांव के ही कुंदन यादव,चंदो यादव, आदि द्वारा दिया गया है.

दीपू यादव ने बताया कि मृतक बच्ची के पिता रामाशीष यादव हत्या के पुराने मामले में फिलहाल एक वर्षों से शेखपुरा जेल में बंद है. सूत्रों के मुताबिक एक वर्ष पहले गाँव के ही सुलो यादव के भाई की हत्या कर दी गई थी.सुलो यादव ने रामाशीष यादव और उसके अन्य परिवार पर हत्या करने का आरोप लगाया था. मामले मे रामाशीष यादव अभी जेल में बंद है. जानकारी के मुताबिक इसी पुरानी दुश्मनी में देर रात्रि छत पर सो रहे रामाशीष यादव के पुत्र की हत्या करने के आदेश से अपराधी आए थे. लेकिन अंधेरे में उसने एक बच्ची के

कनपटी में गोली मार दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय थाना अध्यक्ष अमरेश कुमार पुलिस बल के साथ गांव में कैंप कर रहे हैं. घटना के बाद एक बार फिर से दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त हो गया है

Please Share On

बीच बाजार में ट्रैक्टर ने कई लोगों को रौंदा.. मौके पर एक 12 बर्षीय बच्चे की हो गई मौत

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के अति व्यस्ततम थाना चौक के पास रेफरल अस्पताल के सामने शनिवार की दोपहर एक ट्रैक्टर ने कई लोगों को रौंद दिया जिसमें एक 12 वर्ष से बच्चे की मौके पर मौत हो गई. इस घटना में तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया है.

मृतक बच्ची की पहचान नगर क्षेत्र के ही फैजाबाद मोहल्ला निवासी बबलू शाह की पुत्री बॉबी परवीन के रूप में की गई है. घटना के बाद गुस्सा आए लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है. वही परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना को लेकर प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि बच्ची एक बाइक पर अपने पिता के साथ बैठकर श्री बाबू चौक की तरफ जा रही थी.

उसी समय सामने से आ रहे एक अन्य मोटरसाइकिल चालक ने टक्कर मार दिया. दो मोटरसाइकिल के बीच में टक्कर के बाद बच्ची बाइक पर से गिर गई. ठीक उसी समय बालू लदा हुआ ट्रैक्टर तेज गति से थाना चौक की तरफ बढ़ रहा था.बाइक पर से गिरने के बाद बच्ची ट्रैक्टर के नीचे आ गई.बच्ची को बचाने के लिए ट्रैक्टर चालक ने गाड़ी इधर-उधर मोड़ना चाहा जिसके कारण तीन अन्य लोग भी ट्रैक्टर की चपेट में आ गए.

इस घटना में बच्ची के पैर और सीने पर ट्रैक्टर का चक्का चढ़ जाने के कारण उसकी मौके पर मौत हो गई जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद स्थानीय लोग बच्ची को रेफरल अस्पताल बरबीघा लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने देखते के साथ ही मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस लोगों को समझाकर जाम तुड़वाने में लगी हुई है.

Please Share On